Instagram Share: The wedding procession's 'car' was decorated with packets of chips, not flowers...! watch videoInstagram Share
Spread the love

नई दिल्ली, 04 अप्रैल। Instagram Share : आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आते हैं। इसी क्रम में जब हम इंटरनेट पर साझा किये गए एक वीडियो को देखते हैं तो कहा यही जाएगा कि असाधारणता और अनोखेपन के बिना भारतीय शादियां लगभग अधूरी हैं।  

सतपाल यादव नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में दूल्हा एक ऐसी कार में बैठकर आया जिसमें आलू के चिप्स के पैकेट टंगे हैं। दिलचस्प ये कि वीडियो को 1.7 मिलियन से अधिक लाइक मिले हैं।

एक दूल्हे द्वारा अपनी ही बारात में इस तरह के असाधारण प्रवेश ने इंटरनेट को हैरत में डाल दिया। वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां आ रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स जहां एक तरफ इसे एक यूनीक आईडिया मान रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि आखिर कोई दूल्हा अपनी ही बारात में इस तरह का कारनामा कैसे कर सकता है।

वायरल वीडियो को देखें तो वीडियो में भीड़ को चिप्स के पैकेटों से सजी सफेद कार के लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाया गया है। जैसे-जैसे कार आगे बढ़ती है, कार पर अलग-अलग फ्लेवर और ब्रांड वाले चिप्स की कई चेन देखी जा सकती हैं।

ध्यान रहे कि अपनी शादी को यादगार और यूनीक बनाने के लिए तमाम लोग अलग-अलग तरह के जतन करते हैं लेकिन जिस तरह इस वीडियो में दूल्हा अपनी कार में। चिप्स लाया उसने इंटरनेट को एक नयी तरह की बहस में पड़ने का मौका दे दिया है।

कोई कुछ कहे, लेकिन इस आउट-ऑफ-द-बॉक्स सजावट (Instagram Share) को लेकर कहा यही जाएगा कि इस तरह की कार को देखकर शादी में आए बच्चे जरूर खुश हो गए होंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *