April 2024

Surat Lok Sabha Elections 2024: Good News for BJP...! These candidates won unopposed...8 candidates also withdrew their names...see here
Uncategorised

Surat Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी के लिए Good News…! ये कैंडिडेट निर्विरोध जीते…8 उम्मीदवारों ने लिया अपना नाम वापस…देखिए यहां

अहमदाबाद, 22 अप्रैल। Surat Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात से अच्छी खबर आई है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया है। यहां से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल हैं। दरअसल, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था। बीजेपी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस का अपहरण  वहीं कांग्रेस ने नामांकन खारिज का आरोप सरकार पर मढ़ (Surat Lok Sabha Elections 2024) दिया है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं। कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने कहा हमारे तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हुआ है, चुनाव अधिकारी को अभी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं, इसकी नहीं बल्कि अपहरण की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टेली किए बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत उसकी जांच के बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है। प्रस्तावकों ने दिया हलफनामा- हमारे हस्ताक्षर नहीं वहीं निलेश कुम्भानी के प्रस्तावक में उनके बहनोई, भांजे और भागीदार के हस्ताक्षर होने का दावा किया गया था लेकिन तीनों प्रस्तावकों ने चुनाव अधिकारी के सामने कल एफिडेविट कर कहा था कि निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके हस्ताक्षर नहीं है, जिसके बाद से तीनों प्रस्तावक गायब हो गए। चुनाव अधिकारी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के प्रस्तावक उनके बहनोई जगदीश सावलिया, उनके भांजे ध्रुविन धामेलिया और भागीदार रमेश पोलरा के निवेदन का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया था। प्रस्तावकों के दावे के बाद चुनाव अधिकारी ने जवाब देने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुम्भानी को एक दिन का वक्त दिया था। कांग्रेस के कैंडिडेट (Surat Lok Sabha Elections 2024) निलेश कुम्भानी अपने एडवोकेट के साथ चुनाव अधिकारी को जवाब देने पहुंचे थे, लेकिन तीन में से एक भी प्रस्तावक मौजूद नहीं रहे। बता दें कि, देश के पूर्व पीएम मोरारजी देसाई 5 बार गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सांसद रहे थे, लेकिन साल 1989 से सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है।

Janjgir Lok Sabha Election 2024: Internal discord in Congress again evident...! Made prediction against own leader on FB post...see post
Uncategorised

Janjgir Lok Sabha Chunav 2024 : कांग्रेस में अंदरूनी कलह फिर जाहिर…! FB पोस्ट पर किया अपने ही नेता के खिलाफ पूर्वानुमान…देखें Post

चांजगीर-चांपा, 22 अप्रैल। Janjgir Lok Sabha Chunav 2024 : कांग्रेस में अंदरूनी कलह किसी से छिपी नहीं है। 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 3 चरणों की वोटिंग होनी है। इससे पहले कांग्रेस के भीतर की फूट दिखने लगी है। जांजगीर में जिला अध्यक्ष के पति ने एक पोस्ट किया है जिससे खलबली मच गई है। यशवंत चंद्रा के फेसबुक पोस्ट में साफ कांग्रेस की फूट नजर आ रही है। इसके बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी है। फेसबुक पोस्ट से खलबली यशवंत चंद्रा ने फेसबुक में एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा ‘मुझे लगता है लोकसभा जांजगीर 2 लाख से अधिक वोटो से डहरियाजी पीछे रहेंगे। आप का क्या अनुमान है।’ कांग्रेसी नेता के इस पोस्ट से पार्टी में खलबली मचा दी है। अब उनके इस पोस्ट के बाद स्वाभाविक तौर पर प्रदेश सहित जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की राजनीति गरमाती नजर आ रही है। वहीं, मौजूदा कांग्रेस नेता ने बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। आपको बता दें कि जांजगीर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब 4 जून को देखना है कि जीत का ताज किसके पल्ले जाएगा। हाई कमान से शिकायत इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रमेश पैगवार का बयान सामने आया है। रमेश पैगवार ने इस पोस्ट को पार्टी विरुद्ध बताते हुए गलत ठराया है। वही पार्टी के खिलाफ पोस्ट करने वाले नेता के खिलाफ हाई कमान तक शिकायत करने की बात कही है। विधायक ने कही दो टूक जांजगीर विधायक (Janjgir Lok Sabha Chunav 2024) व्यास कश्यप का भी बयान सामने आया है। जांजगीर विधायक ने इसे पार्टी के प्रति अनुशासन हीनता बताया है। विधायक ने कड़े शब्दों में कहा ‘पार्टी में रहना है तो अनुशासन से रहो। वरना सब जा रहे है चले जाए कोई फर्क नहीं पड़ता। विधायक का कहना है इस प्रकार के पोस्ट से हमारे प्रत्याशी की जीत में कोई फर्क नहीं पड़ता। विधायक का यह भी कहना है कि पार्टी को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इसमें कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में चुनाव होंगे।

Nomination Cancelled: Congress candidate could not gather even one proposer…! Election officer canceled the nomination…see where..?
Uncategorised

Nomination Cancelled : एक प्रस्तावक तक नहीं जुटा पाए कांग्रेस उम्मीदवार…! चुनाव अधिकारी ने रद्द किया नामांकन…देखें कहा..?

अहमदाबाद, 21 अप्रैल। Nomination Canceled : सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया। बीजेपी के दिनेश जोधानी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे। अपने साथ प्रस्तावकों को न रख पाने पर कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुम्भानी ने कहा, मेरी सुबह प्रस्तावकों से बात हुई थी, उन्होंने कहा था कि 9 बजे तक कलेक्टर ऑफिस आ जाएंगे, हमें उम्मीद थी वो आएंगे लेकिन अब सभी के फोन बंद है। उन्होंने कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं। कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने कहा हमारे तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हुआ है। चुनाव अधिकारी को अभी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं, इसकी नहीं बल्कि अपहरण की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टेली किए बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है। प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत उसकी जांच के बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है।कांग्रेस बोली- कोर्ट जाएंगे एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने कहा, प्रस्तावकों के अपहरण होने की हमने शिकायत दर्ज की है लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई। हम हाई कमांड से बात कर हाईकोर्ट का रूख करेंगे। वहीं कांग्रेस के नेता असलम सायकलवाला ने कहा, ‘निलेश कुम्भानी को कैंडिडेट बनाना कांग्रेस की गलती थी। निलेश कुम्भानी ने टिकट का सौदा किया और वो बिक चुके हैं।’ अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं – नेताओं ने कहा प्रस्तावक में बहनोई, भांजा और भागीदार था और अब वही मौजूद नहीं हो रहे हैं तो मतलब ये है कि निलेश कुम्भानी खुद शंका के दायरे में हैं और उन्होंने बीजेपी से सौदेबाजी कर ली है। बीजेपी ने उठाए थे हस्ताक्षर पर सवाल वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप खारिज करते हुए कहा कि खुद की गलती छिपाने के लिए कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस को इसका जवाब जनता गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर बीजेपी को 5 लाख से ज्यादा लीड से विजयी बनाकर देगी। आपको बता दें कि, बीजेपी के दिनेश जोधानी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के नामांकन पत्र को लेकर कल सवाल उठाए थे। कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के तीनों प्रस्तावक के हस्ताक्षर को लेकर चुनाव अधिकारी से बीजेपी के दिनेश जोधानी ने शिकायत की थी। प्रस्तावकों ने दिया हलफनामा- हमारे हस्ताक्षर नहीं वहीं निलेश कुम्भानी के प्रस्तावक में उनके बहनोई, भांजे और भागीदार के हस्ताक्षर होने का दावा किया गया था लेकिन तीनों प्रस्तावकों ने चुनाव अधिकारी के सामने कल एफिडेविट कर कहा था कि निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके हस्ताक्षर नहीं है, जिसके बाद से तीनों प्रस्तावक गायब है। चुनाव अधिकारी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के प्रस्तावक उनके बहनोई जगदीश सावलिया, उनके भांजे ध्रुविन धामेलिया और भागीदार रमेश पोलरा के निवेदन का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया था। प्रस्तावकों के दावे के बाद चुनाव अधिकारी ने जवाब देने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुम्भानी को एक दिन का वक्त दिया था। कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी अपने एडवोकेट के साथ चुनाव अधिकारी को जवाब देने पहुंचे थे, लेकिन तीन में से एक भी प्रस्तावक मौजूद नहीं रहे. बता दें कि, देश के पूर्व पीएम मोरारजी देसाई 5 बार गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सांसद रहे थे, लेकिन साल 1989 से सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है।

Sensational Incident: Sensational incident in Naveen Market…! When the showroom owner scolded, the boy stabbed him 11 times with a knife.
Uncategorised

Sensational Incident : नवीन मार्केट में सनसनीखेज वारदात…! शोरूम मालिक ने डांटा तो लड़के ने चाकू से किए 11 वार

कानपुर, 21 अप्रैल। Sensational Incident : यूपी के कानपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दुकान के मालिक ने काम न करने पर नाबालिग लड़के को डांट दिया। इसके बाद डांट का बदला लेने के लिए नाबालिग ने 11 बार चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर के नवीन मार्केट की है। यहां जूते का शोरूम चलाने वाले राजू हरगुनानी शुक्रवार रात 9 बजे दुकान बंद करने जा रहे थे। उसी समय उनकी दुकान पर काम करने वाला 14 साल का लड़का वहां आ गया। उसने पहले राजू से कुछ बहस की, इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। राजू को तुरंत शहर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, लेकिन हालत में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ। राजू अभी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद लखनऊ भाग गया था नाबालिग इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़के ने दुकानदार के डांटने पर उनकी दुकान में आकर चाकू से हमला किया। आरोपी को पकड़ लिया गया है. मालिक पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी लड़का लखनऊ भाग गया था, जहां शनिवार रात पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। राजू के भतीजे सुनील का कहना है कि मेरे चाचा की दो बेटियां हैं। उनके बेटा नहीं है। हमला करने वाले लड़के को चाचा ने दुकान पर कुछ दिनों पहले काम पर रखा था, लेकिन वह काम नहीं करता था। इस वजह से उसे डांटकर दुकान से हटा दिया था। इस पर वह धमकी देकर गया था कि मैं देख लूंगा। 14 वर्षीय आरोपी लड़का चमनगंज में रहता है। इस घटना के बाद नवीन मार्केट के शोरूम मालिकों में दहशत है। लोगों का कहना है कि काम बढ़ने पर हम लड़कों को रख लेते हैं, लेकिन सिर्फ डांटने पर कोई इस तरह हमला कर देगा तो कैसे चलेगा।

Death Video: Watch live video of death…! Wall collapses, 4 people including a girl die after being crushed
Uncategorised

Death Video : देखें मौत का लाइव VIDEO…! भरभराकर गिरी दीवार…दबकर एक बच्ची समेत 4 की मौत

गुरुग्राम, 21 अप्रैल। Death Video : हरियाणा के गुरुग्राम में एक दीवार के गिरने से बड़ा हादसा हादसा हो गया। दीवार में 2 बच्चों समेत 6 लोग नीचे दब गए. आनन-फानन में दबे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दीवार के नीचे दबे लोगों में एक बच्ची समेत 4 की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। पूरे हादसा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे वाले गेट की दीवार के पास कुछ लोग चाय की टपरी पर बैठे थे, तभी अचानक से दीवार गिर गई। इससे पहले कि कोई समझ पाता वहां मौजूद कुछ बुजुर्ग और 2 बच्चियां दीवार के नीचे दब गई। हादसे की सूचना के बाद तुरंत मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सभी को बाहर निकाला गया। वहीं प्रशासन को भी इस हादसे की सूचना दी गई। एक बच्ची समेत 4 की मौत दीवार गिरने के दौरान वहां पर 4 बुजुर्ग और दो बच्चियां मौजूद थीं। यह सभी 6 लोग दीवार के नीचे दब गए। सभी को मलबे में से निकाल कर नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने एक बच्ची खुशबू समेत 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एक अन्य बुजुर्ग का इलाज भी किया जा रहा है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहले मौके पर पहुंचे और सभी को वहां से निकाला गया। पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दीवार गिरने के पीछे के कारणों को खंगाला जा रहा है। श्मशान घाट में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है जिसमें यह पूरा वाकया दर्ज हो गया।

Lok Sabha Candidate: Big breaking...! BJP candidate passed away...voting was held yesterday
Uncategorised

Lok Sabha Candidate : बिग ब्रेकिंग…! बीजेपी कैंडिडेट का निधन…कल हुआ था मतदान

मुरादाबाद, 20 अप्रैल। Lok Sabha Candidate : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। बता दें कि इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी। पेशे से बिजनेसमैन कुंवर सर्वेश कुमार को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक माना जाता था। सर्वेश कुमार ठाकुर जाति से आते हैं। सांसद बनने से पहले वह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे। सर्वेश कुमार के बेटे कुंवर सुशांत सिंह मुरादाबाद लोकसभा में ही आने वाली बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2014 में कांठ विधानसभा क्षेत्र में हुए लाउडस्पीकर विवाद के दौरान भी सर्वेश कुमार (Lok Sabha Candidate) काफी चर्चा में रहे थे।

CG Congress: Another big Congress official left the party...wrote a letter with serious allegations...see here
Uncategorised

Children Dead Bodies : बंद घर के अंदर मिली 2 बच्चों की लाश…मां गंभीर घायल पिता फरार

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। Children Dead Bodies : दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 2 बच्चों की लाश और गंभीर रूप से घायल महिला मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कमरे में मृत पड़े मिले बेटा-बेटी जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 2 बजे थाना पांडव नगर में एक कॉल आई, जिसमें बताया कि शशी गार्डन के रहने वाले 42 साल के श्याम जी नामक शख्स लापता हैं और उनके घर पर कल से ताला लगा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि उसका घर बाहर से बंद है। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही पाया कि घर के अंदर 15 साल का लड़का और 9 साल की लड़की एक कमरे में मृत पड़े हैं और उनकी मां बेहोश थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीमों को बुलाया। पुलिस ने आशंका जताया (Children Dead Bodies) है कि पिता ने ही दोनों बच्चों की हत्या की है और पत्नी को घायल कर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है।

CG Liquor Scam: ED produced Tuteja in court...decision reserved after debate
Uncategorised

Liquor Scam : बिग ब्रेकिंग…! हिरासत में लिया गया रिटायर IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा

रायपुर, 20 अप्रैल। Liquor Scam : रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा और उनके बेटे यश टूटेजा को को आज ACB दफ्तर से प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी हिरासत में ले लिया है। 2200 करोड़ के शराब घोटाला में भी आईएएस अनिल टूटेजा आरोपी हैं। रायपुर के EOW दफ्तर में 5 घंटे चली पूछताछ आबकारी घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और यश टुटेजा अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे। इसी दौरान ईडी की टीम अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस से अपनी कार में साथ लेकर रवाना हो गई है। आबकारी मामले में हुई नई एफआईआर में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा के नाम भी शामिल हैं। ईडी ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। ACB कार्यालय में पिता-पुत्र अनिल टूटेजा और यश टूटेजा बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे। यहां से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में हिरासत में लिया है। गौरतलब है उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ और उच्चतम न्यायालय से आईएएस अनिल टूटेजा ने राहत ले ली थी, लेकिन नई ECIR दर्ज करके आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अपने पुराने आरोपी को धर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की टीम भी ACB-EOW दफ्तर के बाहर मौजूद है। बयान दर्ज करवाकर बाहर निकलने पर ईडी की टीम दोनों को हिरासत में ले सकती है। बता दें कि EOW की टीम कड़ी दर कड़ी शराब घोटाले की जांच कर रही है। वही आबकारी विभाग (Liquor Scam) के पूर्व अधिकारी और अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रखा गया है।

Former CM first hoisted 'Jai Shri Ram' flag at his residence...now raised slogans of 'Jai Shri Ram'...! The struggle to save our 'fortress'...listen to the VIDEO
Uncategorised

Ex CM पहले आवास पर फहराया ‘जय श्री राम’ के झंडे…अब लगाया ‘जय श्री राम’ के नारे…! अपने ‘गढ़’ बचाने की जद्दोजहद…सुनिए VIDEO

बैतूल, 20 अप्रैल। Ex CM : कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कमलनाथ खुद ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं और फिर रैली में आई भीड़ से इसे दोहराने का आग्रह करते हैं। वह बैतूल के चुटकी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा- ‘आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है। संविधान में बदलाव करने की कोशिशें हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रयास कर रही है। उनका लक्ष्य संविधान को बदलना है। आपलोग संविधान, प्रजातंत्र के रक्षक हैं। इस चुनाव के यही मायने हैं।’ उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, ‘आप छिंदवाड़ा से बैतूल की तुलना कीजिए, किस तरह आपको उपेक्षित किया गया। भाजपा ने 20 वर्षों में क्या किया? मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का प्रदेश बना दिया।’ मध्य प्रदेश के Ex CM ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे (भाजपा नेता) भगवान राम के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने (अयोध्या में) राम मंदिर बनाया है। क्या उनके पास राम मं​दिर का पट्टा है। ये मंदिर आपके और हमारे चंदे से बना है। ये राम मंदिर मेरा और आपका है। हम सभी की धार्मिक मान्यताएं हैं। हमें याद रखना चाहिए कि धर्म राजनीतिक अभियान का विषय नहीं है। हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, यह गर्व से कहता हूं’, फिर उन्होंने मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। ‘मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया’ कमलनाथ ने कहा, ‘मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया पर कभी इसका प्रचार नहीं किया।’ उन्होंने बैतूल से बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गा दास उइके पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं 40 साल सांसद रहा, लेकिन न कभी डीडी उइके का नाम सुना और न ही चेहरा देखा। वह मानकर बैठे हैं कि बैतूल के लोग उनके बंधुआ हैं। अब आपको तय करना है कि आपका भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा और कौन सुरक्षित कर सकता है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी की राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश में कोई उद्यमी निवेश नहीं करना चाहता। यहां उद्यम लगाने से पहले ही उसे भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। ‘BJP फिर सत्ता में आई तो महंगाई की गारंटी पक्की’ पीएम मोदी की गारंटी पर कमलनाथ ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘आजकल बहुत सारी गारंटियां दी जा रही हैं। मैं कहता हूं कि य​ह सरकार दोबारा सत्ता में आई तो महंगाई की गारंटी पक्की है। मैंने मुख्यमंत्री रहते 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।मुझे उनकी चिंता थी। मैं चाहता था कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों।’ कांग्रेस पार्टी से नौ बार के सांसद रहे Ex CM कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों ने तब जोर पकड़ लिया था, जब वह और उनके बेटे नकुलनाथ फरवरी में अचानक दिल्ली पहुंचे थे। उनके आवास के ऊपर फहराए गए ‘जय श्री राम’ के झंडे ने इन अटकलों को और हवा दे दी। बाद में इसे हटा दिया गया। कुछ दिनों बाद, कमलनाथ ने सफाई दी कि वह बीजेपी में नहीं शामिल हो रहे।

Raja Devvrat Singh: Big allegation of Rani Vibha…! Said- My husband's name is being taken even after divorce… Said a big thing about Ex CM Baghel… Listen to this video of his
Uncategorised

Raja Devvrat Singh : रानी विभा का बड़ा आरोप…! कहा- तलाक के बाद भी लिया जा रहा है मेरे पति का नाम…Ex CM बघेल को लेकर कही बड़ी बात…सुनिए उनका ये VIDEO

खैरागढ़, 20 अप्रैल। Raja Devvrat Singh : खैरागढ़ राज परिवार का विवाद राजा देवव्रत सिंह के निधन के बाद से ही शुरू हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान इस विवाद ने नया रूप ले लिया है। दिवंगत देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने उनकी पहली पत्नी पद्मा सिंह के कांग्रेस के लिए प्रचार करने पर आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। रानी विभा सिंह ने जारी किया वीडियो पूरे मामले पर रानी विभा सिंह ने वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और पदमा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते सुने गए। रानी विभा ने पद्मा सिंह को स्व. राजा देवव्रत सिंह की पत्नी बताने पर आपत्ति जताया। उन्होंने वीडियो के जरिए भूपेश बघेल और पदमा सिंह को टारगेट करते हुए बोले कि, ये लोग लगातार उनके पति दिवंगत देवव्रत सिंह के नाम का उपयोग करके खैरागढ़ और राजनांदगांव की जनता को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जिस पद्मा सिंह ने पहले ग्यारह करोड़ रुपए के लिए राजा देवव्रत सिंह को छोड़ा, फिर राजनांदगांव, खैरागढ़ को छोड़ा, बच्चों को छोड़ा और पैसे लेकर किसी और के साथ शादी कर घर बसा लिया। उस पदमा सिंह को भूपेश बघेल बार-बार क्षेत्र में घुमा-घुमा कर उसको देवव्रत सिंह की पत्नी बता रहे हैं। इससे राजा साहब की मृत आत्मा और मुझे हर्ट कर के वोट कलेक्ट कर रहे हैं। ये वहीं भूपेश बघेल हैं, जिन्होंने राजा देवव्रत सिंह को दुखी कर के कांग्रेस पार्टी से बाहर किया था, उनको पार्टी में खून के आंसू रुलाए गए। उन्होंने अपनी ज़िंदगी की आख़िरी सांसें दूसरी पार्टी में ली। आख़िरी समय में वो कांग्रेस पार्टी में नहीं थे, फिर भी उनके नाम को भुनाया जा रहा है। बहरुपिया औरत पद्मा सिंह को उनकी वर्तमान पत्नी बता कर राजनांदगांव लोकसभा में प्रचार कर रहे हैं। उनके इस कृत्य से मुझे बहुत दुःख हुआ है। मैं अपने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करती हूं कि इनके फैलाए भ्रम में ना आये और भ्रमित करने वालों की जगह बीजेपी को वोट करें। दोनों पत्नियों के बीच चल रही है लड़ाई बता दें कि खैरागढ़ के पूर्व विधायक राजा देवव्रत सिंह के निधन के बाद से उनकी पहली पत्नी पद्मा सिंह और दूसरी पत्नी विभा सिंह के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चलता आ रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ राजनांदगांव से सांसद रहे देवव्रत सिंह और उनकी पहली पत्नी पद्मा सिंह के बीच सितंबर 2016 में तलाक हो गया था। दोनों ने आपसी समझौते के तहत तलाक लिया था, पत्नी से अलग होने के लिए देवव्रत को लगभग 11 करोड़ रुपए चुकाने पड़े थे। तलाक के बाद देवव्रत सिंह ने विभा सिंह से विवाह कर लिया था, उसके बाद नवंबर 2021 में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिस समय देवव्रत सिंह का निधन हुआ, तब उनकी पत्नी विभा सिंह थीं, जबकि पूर्व पत्नी पद्मा सिंह से उन्होंने दिसंबर 2016 में तलाक ले लिया था। उस समय कोर्ट ने बेटी शताक्षी सिंह को पिता देवव्रत सिंह और बेटे आर्यव्रत सिंह को मां के साथ रहने के आदेश दिए थे। देवव्रत के निधन के बाद अचानक संपत्ति विवाद सामने आया। इसे देखते हुए विभा सिंह ने प्रशासन से सील करने अपील की थी। जहां पर पहले उदयपुर पैलेस फिर खैरागढ़ स्थित कमल विलास पैलेस दोनों को सील कर दिया था। मामला अभी तक न्यायालय में लंबित है। अब ताज़ा मामला राजनांदगांव लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के प्रचार में पद्मा सिंह खैरागढ़ क्षेत्र का लगातार दौरा करती दिखाई दे रही हैं।