Janjgir Lok Sabha Election 2024: Internal discord in Congress again evident...! Made prediction against own leader on FB post...see postJanjgir Lok Sabha Election 2024
Spread the love

चांजगीर-चांपा, 22 अप्रैल। Janjgir Lok Sabha Chunav 2024 : कांग्रेस में अंदरूनी कलह किसी से छिपी नहीं है। 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 3 चरणों की वोटिंग होनी है। इससे पहले कांग्रेस के भीतर की फूट दिखने लगी है। जांजगीर में जिला अध्यक्ष के पति ने एक पोस्ट किया है जिससे खलबली मच गई है। यशवंत चंद्रा के फेसबुक पोस्ट में साफ कांग्रेस की फूट नजर आ रही है। इसके बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी है।

फेसबुक पोस्ट से खलबली

यशवंत चंद्रा ने फेसबुक में एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा ‘मुझे लगता है लोकसभा जांजगीर 2 लाख से अधिक वोटो से डहरियाजी पीछे रहेंगे। आप का क्या अनुमान है।’ कांग्रेसी नेता के इस पोस्ट से पार्टी में खलबली मचा दी है।

अब उनके इस पोस्ट के बाद स्वाभाविक तौर पर प्रदेश सहित जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की राजनीति गरमाती नजर आ रही है। वहीं, मौजूदा कांग्रेस नेता ने बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। आपको बता दें कि जांजगीर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब 4 जून को देखना है कि जीत का ताज किसके पल्ले जाएगा।

हाई कमान से शिकायत

इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रमेश पैगवार का बयान सामने आया है। रमेश पैगवार ने इस पोस्ट को पार्टी विरुद्ध बताते हुए गलत ठराया है। वही पार्टी के खिलाफ पोस्ट करने वाले नेता के खिलाफ हाई कमान तक शिकायत करने की बात कही है।

विधायक ने कही दो टूक

जांजगीर विधायक (Janjgir Lok Sabha Chunav 2024) व्यास कश्यप का भी बयान सामने आया है। जांजगीर विधायक ने इसे पार्टी के प्रति अनुशासन हीनता बताया है। विधायक ने कड़े शब्दों में कहा ‘पार्टी में रहना है तो अनुशासन से रहो। वरना सब जा रहे है चले जाए कोई फर्क नहीं पड़ता। विधायक का कहना है इस प्रकार के पोस्ट से हमारे प्रत्याशी की जीत में कोई फर्क नहीं पड़ता। विधायक का यह भी कहना है कि पार्टी को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इसमें कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *