April 2024

Lok Sabha Elections 2024: Voting will be held tomorrow on 102 seats in 21 states and union territories in the first phase.
Uncategorised

Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कल होगी वोटिंग

रायपुर, 17 अप्रैल। Lok Sabha Elections 2024 : कई राज्यों में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान होना है। इस चरण के दौरान लगभग 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पूरी तरह से कवर किया जाएगा, जबकि 11 अन्य को आंशिक रूप से कवर किया जाएगा, जिससे शुरुआती चरण में कुछ हाई-प्रोफाइल सीटों पर चुनाव होगा। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 102 निर्वाचन क्षेत्रों के योग्य और पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी अवधि के दौरान अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में राज्य विधान सभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान की तारीख और समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा 2024 के चुनाव सात चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल (शुक्रवार) को निर्धारित है और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान सुबह 8:00 बजे शुरू होगा और 19 अप्रैल को शाम 5:00 बजे समाप्त होगा। उन मतदाताओं के लिए बफर अवधि के रूप में एक अतिरिक्त घंटे प्रदान किया जाता है जो पहले से ही वोटिंग लाइन में मौजूद हैं। चरण 1 मतदान लोकसभा 2024: राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का नाम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम 1. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 2. अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश पूर्व, अरुणाचल प्रदेश पश्चिम 3. असम डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर, सोनितपुर 4. बिहार औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा 5. छत्तीसगढ़ बस्तर 6. जम्मू और कश्मीर उधमपुर 7. मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल 8. महाराष्ट्र नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, रामटेक 9. मणिपुर भीतरी मणिपुर, बाहरी मणिपुर 10. मेघालय शिलांग, तुरा 11. मिजोरम मिजोरम 12. नागालैंड नागालैंड 13. पुडुचेरी पुडुचेरी 14. राजस्थान गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर 15. सिक्किम सिक्किम 16. तमिलनाडु तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबुदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तेनकाशी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी 17. त्रिपुरा त्रिपुरा पश्चिम 18. उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार 19. उत्तर प्रदेश पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर 20. पश्चिम बंगाल कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी 21. लक्षद्वीप लक्षद्वीप बस्तर लोकसभा सीट का जानिए इतिहास लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान होना है, उनमें छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट भी शामिल है. बस्तर लोकसभा सीट पर पिछले 4 चुनाव से भाजपा जीत हासिल करती रही है. सन् 1999 में भाजपा के प्रत्याशी व बस्तर के माटी पुत्र कहे जाने वाले स्व. बलिराम कश्यप ने कांग्रेस के कद्दावर नेता मानकुराम सोढ़ी को हराया था. उसके बाद 2004 लोकसभा चुनाव में भाजपा के बलिराम कश्यप ने कांग्रेस के नेता व बस्तर टाइगर कहे जाने वाले स्व. महेन्द्र कर्मा को 54 हजार मतों के अंतर से हराया. वर्ष 2009 में हुए चुनाव में एक बार फिर भाजपा के बलिराम कश्यप ने मानकुराम सोढ़ी के पुत्र शंकर सोढ़ी को 1 लाख मतों के अंतर से हराया, लेकिन 2011 मे सांसद रहते बलिराम कश्यप की तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गयी. इस तरह बलिराम कश्यप लगातार तीन बार बस्तर लोकसभा के सांसद रहे. 2011 में लोकसभा उपचुनाव में उनके ज्येष्ठ पुत्र दिनेश कश्यप को भाजपा ने टिकट दिया और कांग्रेस से कोंटा विधायक कवासी लखमा उनके प्रतिद्वंदी बने. दिनेश कश्यप ने कवासी लखमा को 88 हजार मतों के अंतर से पराजित कर बस्तर के सांसद बने, जिसके बाद 2014 मे हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर दिनेश कश्यप को चुनावी मैदान मे उतारा और कांग्रेस ने स्व. महेन्द्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा को टिकट दिया. इस चुनाव में भी दिनेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक कर्मा को 1 लाख मतों के अंतर से हराया. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर के लोकसभा सीट में तख्ता पलट गया और 2019 में भाजपा ने बैदूराम कश्यप को टिकट दिया, वहीं कांग्रेस से चित्रकोट विधानसभा के विधायक रहे दीपक बैज को लोकसभा चुनाव में उतारा कांग्रेस के दीपक बैज ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 38 हजार 982 मतों के अंतर से भाजपा के बैदुराम कश्यप को चुनाव हराया और बस्तर लोकसभा के सांसद बने. बस्तर से ये 11 प्रत्याशी इस बार मैदान में 1-कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)2- महेशराम कश्यप (बीजेपी)3- नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)4-कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)5-आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)6- फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)7-शिवराम नाग (सर्व आदि दल)8-सुंदर बघेल (निर्दलीय)9-टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)10-जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)11-प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)

Congress Exposed: Leaders who joined BJP from Congress exposed 'Congress Party'...! She said- deceit and betrayal has been the track record of Congress.
Uncategorised

Congress Exposed : कांग्रेस से BJP में शामिल हुई नेत्रियों ने खोली ‘कांग्रेस पार्टी’ की पोल…! बोलीं- छल और विश्वासघात कांग्रेस का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ रहा…सुनिए VIDEO

रायपुर, 17 अप्रैल। Congress Exposed : छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में पहुंची महिला नेत्रियों ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जो कांग्रेस महिलाओ को 5 साल में 500 रु न दे सकी वो आज बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही है। कांग्रेस की घोषणाएं ,महिलाओ के साथ भद्दा मजाक, महिलाओ को बेवकूफ न समझे कांग्रेस। कहा, कांग्रेस महिला विरोधी, 5 साल महिलाओ को केवल धोखा दिया, 500 रु देने का वादा भी पूरा नहीं किया। वोट बैंक के तौर पर किया जाता है इस्तेमाल बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव व महासमुंद की पूर्व नपा अध्यक्ष अनिता रावटे, महासमुंद की जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल और अरुणा शुक्ला ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने सदैव महिलाओं के साथ छल करके केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का राजनीतिक चरित्र प्रदर्शित किया है। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि कदम-कदम पर महिलाओं के साथ छल और विश्वासघात कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। महिलाओं के लिए जितने भी वादे किए, एक भी वादा पूरा नहीं किया और जो 500 रु महिलाओ को नहीं दे पाए आज बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे है कांग्रेस एक बार फिर महिलाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है। महिला नेत्रियों राव, रावटे, पटेल व शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस कांग्रेस की भूपेश सरकार ने महिलाओं को 500 और 1,000 रुपए देने का वादा करके एक रुपया तक पूरे पाँच साल के शासनकाल में नहीं दिया, वह कांग्रेस अब देशभर की महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने की बात किस मुँह से कर रही है? कांग्रेस देश को यह बताए कि महिलाओं को 50 लाख करोड़ रुपए सालाना वह कैसे देगी, जबकि देश का कुल बजट ही इतनी राशि का होता है। भारतीय जनता पार्टी के एकात्म परिसर स्थित कार्यालय में बुधवार को आहूत पत्रकार वार्ता में भाजपा नेत्रियों ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में जब गंगा मैया की सौगंध खाकर महिलाओं से धोखा किया, तभी मन में आ गया था कि इस पार्टी में नहीं रहना है। महिलाओं को धोखा देने के लिए कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड कांग्रेस ने गंगाजल की सौगंध लेकर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, पर कांग्रेस की भूपेश सरकार को ही शराब की लत लग गई। शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस की सरकार ने उसमें दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला तक कर डाला। कांग्रेस ने महतारी सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह 500 रुपए और विधवा व वृद्ध महिलाओं को 1,000 रुपए देने का वादा किया था लेकिन पाँच साल में एक रुपया तक महिलाओं को नहीं दिया गया। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है कि कांग्रेस ने महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करने तथा महिला स्व-सहायता समूहों को धोखाधड़ी से बचाने एवं आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु सख्त नियम बनाने की बात कही थी लेकिन उन समूहों का कर्ज माफ तो किया नहीं, उल्टे रेडी टू ईट योजना का काम छीनकर इस कार्य में लगी महिलाओं को रातोरात बेरोजगार कर दिया। प्रदेश में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कांग्रेस सरकार ने भुगतान नहीं किया और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को भी सही ढंग से नहीं बेचा। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर महिलाओं के संरक्षण के लिए कानून का सख्ती से पालन कराने और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को गम्भीरता से लेकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी और वादा किया था कि प्रत्येक थाने में एक महिला सेल स्थापित किया जाएगा जिसमें महिला अपराधों से सम्बन्धित स्वतंत्र जाँच की जाएगी। लेकिन कांग्रेस के पूरे पाँच साल के कार्यकाल में महिलाओं के साथ अनाचार, दुर्व्यवहार और हिंसा होती रही और कांग्रेस की सरकार आँखें मूंदे बैठी रही, कांग्रेस के नेता जुमलेबाजी और अवांछनीय बयानबाजी करते रहे। कांग्रेस की सरकार ने है हर ग्रामीण परिवार को प्रतिवर्ष 4 सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही थी कुल 20 सिलेंडर दिए जाने थे लेकिन किसी को कुछ नही मिला।

Naxalite Encounter Politics: Tone changed by former CM…! First told the 'fake encounter', now the race to take all the credit...listen to the VIDEO
Politics

Naxalite Encounter Politics : पूर्व CM के बदले सुर… ! पहले बताय ‘फर्जी एनकाउंटर’ अब सारा श्रेय लेने की होड़…सुनिए VIDEO

रायपुर, 17 अप्रैल। Naxalite Encounter Politics : कल तक नक्सली मुठभेड़ को फर्जी और काल्पनिक बताने वाले पूर्व CM भूपेश बघेल के सुर आज बदले हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कांकेर में एक दिन पहले सुरक्षाबल के जवानों ने 29 नक्‍सलियों को मार गिराया। राज्‍य सरकार इसे बड़ी सफलता बता रही है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस घटना को फर्जी बता रहे थे, लेकिन आज उन्होंने न सिर्फ अपने सुर बदले बल्कि उन्होंने जवानों को बधाई भी दी। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि, आज मैं हमारे सैनिकों की बुद्धिमत्ता और बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी नीतियों के कारण सफलता मिली है। हमने नक्सल उन्मूलन के लिए जो नीति बनाई वह सफल रही। हमारी नीति के कारण नक्सली अंदर तक सिमट गये हैं। कल पूर्व मुख्‍यमंत्री बघेल ने कांकेर में नक्‍सली घटना पर सवाल खड़ा किया था। उन्‍होंने मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए कहा कि बीजेपी शासन में नक्‍सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। बघेल ने कहा कि राज्‍य में 4 महीने पहले बीजेपी की सरकार बनी है तब से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बघेल ने कहा क‍ि बस्‍तर में पुलिस भोले-भाले आदिवासियां को डराती है। बघेल ने कहा कि यहां कवर्धा में भी पुलिस वाले आदिवासियों को डरा रहे हैं उन्‍हें गिरफ्तार कर लेने की धम‍की दे रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल और एयर स्‍ट्राइक को काल्‍पनिक था : CM पूर्व सीएम बघेल के बयान पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने पलटवार किया है। बघेल के बयान को लेकर मीडिया की तरफ से पूछे गए प्रश्‍न पर साय ने कहा कि हर चीज में इन लोगों को प्रश्‍न खड़ा नहीं करना चाहिए। ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक को काल्पनिक कहा था। साय ने कहा कि यह (नक्‍सली) घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे सवाल उठा सकते हैं। यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें। फोर्स का अपमान कर रहे हैं पूर्व सीएम : गृह मंत्री प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी पूर्व सीएम बघेल के बयान पर जवाबी हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो CRPF, BSF, DRG के जवानों से माफी मांगिए, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता आपको माफ नहीं करेगी। शर्मा ने कहा कि हर विषय में राजनीति ठीक नहीं। बहुत कम समय में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे : केंद्रीय गृह मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उस अभियान को और गति मिली। 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद, सरकार बनने के बाद, लगभग 3 महीने की अवधि में, कम से कम 250 कैंप लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गये हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किये गये हैं और 150 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा और बहुत कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे।

BJP Leader Murder: Big Breaking: Naxalites killed BJP leader with an axe… Names of many leaders 'targeted' on banner poster… See VIDEO
Uncategorised

Bjp Leader Murder : बिग ब्रेकिंग : नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या…बैनर पोस्टर पर ‘टारगेट’ कई नेताओं के नाम…देखिए VIDEO

नारायणपुर, 17 अप्रैल। Bjp Leader Murder : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता गांव का उपसरपंच भी था और उनका नाम पंचमदास था। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, फरसगांव के दंडवन गांव निवासी पंचमदास मंगलवार 16 अप्रैल की रात अपने घर पर ही थे। इस दौरान कुछ नक्सली उसके घर आये। दरवाजा खटखटाए नहीं खोलने पर नक्सलियों ने दरवाजा तोड़ दिया। नक्सलियों ने घर के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हत्या के बाद पर्ची छोड़ नक्सली मौके से फरार हो गए। नक्सलियों ने शहर के अंदर लगाए बैनर पोस्टर।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास से एक नक्सली पर्चा मिला है, जिसमें नक्सलियों न पंचमदास को पुलिस का गोपनीय सैनिक बताया। इसलिए उसकी हत्या कर दी। नक्सल संगठन की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इसे हत्या की जिम्मेदारी ली है। लोकसभा चुनाव बहिष्कार की लिखी बातनक्सलियों ने पर्ची छोड़ कर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी है। बैनर में कांग्रेस नेता अमित भद्र और सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने की लिखी बात। बैनर में भाजपा नेता सागर साहू और रतन दुबे का भी जिक्र। बता दें कि, इन दोनों नेताओं का विधान सभा चुनावों से पहले नक्सली ने हत्या की थी। इसका अलावा ट्रक परिवहन संघ और ट्रक वाहन चालकों को दी जान से मारने की धमकी का जिक्र। शहर के अंदर अमित भद्र के घर के नजदीक बैनर पोस्टर मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर उठा प्रश्न चिन्ह। हालांकि, बैनर पोस्टर कब्जे में लेकर जिला पुलिस जांच में जुटी। मालूम हो कि इसके पहले भी पंचमदास को नक्सलियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। वर्तमान में मृतक बीजेपी नेता उप सरपंच होने के साथ साथ भाजपा ने उन्हें शक्ति केंद्र सह प्रभारी का दायित्व भी सौंपा था। लगातार पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकता थे। फिलहाल इस हत्या की नाराणपुर पुलिस जांच कर रही है। इसके पहले भी बीजेपी नेताओं की हुई है हत्या इसके पहले भी नक्सलियों ने बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या की थी। नक्सलियों घटना को तब अंजाम दिया जब बीजेपी नेता कैलाश नाग किसी काम से बाहर निकले थे। माओवादियों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बीजेपी नेता असीम राय की हत्या 7 लाख की सुपारी देकर कार्रवाई गई थी। इसके लिए आरोपियों ने एक लाख में कट्टा खरीदा था। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और कांग्रेस पार्षद विकास पाल सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। शूटर विकास तालुकदार अभी भी एसआईटी की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है।गौरतलब है कि, कांकेर जिला के छोटेबैठिया क्षेत्र के बिनागुण्डा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में 30 से 50 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी। जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए। इसमें 25 लाख इनामी माओवादी सहित कई बड़े नक्सली नेताओं का शव बरामद किए।19 अप्रैल मतदान बता दें बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। बस्तर सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्र है। बीते कुछ दिनों से लगातर संभाग में मुठभेड़ चल रही है। फिलहाल पुलिस संभाग में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जुटी हुई है

Anees Khan Murder: Murder of Dhananjay Singh's gunner Anees Khan...this VIDEO surfaced
Uncategorised

Anees Khan Murder : धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की हत्या…सामने आया ये VIDEO

जौनपुर, 17 अप्रैल। Anees Khan Murder : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में घटी. घटना के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में अनीस खान को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह इस समय जेल में बंद हैं। आज ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी BSP ने उनकी पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को जौनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। श्रीकला सिंह रेड्डी के BSP उम्मीदवार घोषित होने के कुछ ही घंटों के भीतर ही धनंजय सिंह के निजी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रीठी गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी थे अनीस खान दरअसल, मृतक अनीस खान पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी थे। अनीस पूर्व में धनजंय की सुरक्षा में तैनात थे। मंगलवार रात सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव ने अज्ञात बदमाशों ने अनीस पर फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुन जब गांव वाले मौके पहुंचे तो देखा कि अनीस जमीन पर पड़े थे। गांव वालों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अनीस को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया।

Home Minister: Vijay Sharma talked to the soldiers involved in Naxal operation on VIDEO call…listen
Uncategorised

Home Minister : विजय शर्मा ने नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से की VIDEO कॉल पर बात…सुनिए

रायपुर, 17 अप्रैल। Home Minister : कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता से अर्धसैनिक बलों और बस्तर पुलिस का मनोबल ऊंचा हो गई है। उनके इस मनोबल को उत्साहित करने डिप्टी सीएम विजय शर्मा खुद वीडिओ के माध्यम से शामिल हुए। प्रदेश के होम मिनिस्टर ने कांकेर में मौजूद उन जवानों से भी वीडियों कॉल पर बातचीत की, जो इस पूरे ऑपरेशन में शामिल थे। इस बातचीत में विजय शर्मा ने जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी। बताते चले कि, कल छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए हैं। वहीं तीन जवान घायल भी हो गए हैं। जिन्हें बेहतर चिकित्सा मुहैया करायी गयी।वर्तमान में सभी स्वास्थ्य लाभों का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। जिसमें चार एके-47 राइफलों सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा शामिल है।

Loksabha Election 2024: Departure of polling parties starts for the first phase of voting in Chhattisgarh.
Uncategorised

Loksabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू

रायपुर, 16 अप्रैल। Loksabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान दलों को हेलीकाप्टर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिला बीजापुर, सुकमा एवं नारायणपुर में आज 56 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया गया। 17 अप्रैल को जिला बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवम नारायणपुर में 100 मतदान दलों को हेलीकाप्टर के माध्यम से रवाना किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तिथि 19 अप्रैल 2024 और मतगणना तिथि 4 जून 2024 है।

Naxal Encounter: Major action by security forces in Kanker...! 29 Maoists killed in encounter...3 soldiers also injured...watch video
Uncategorised

Naxal Encounter : कांकेर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई…! मुठभेड़ में 29 माओवादी ढेर…3 सैनिक भी घायल…देखिए Video

कांकेर, 16 अप्रैल। Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान कम से कम 29 माओवादी मारे गए हैं। वहीं तीन जवान घायल भी हो गए हैं। यह घटना 2024 के लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले की है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईके एलेसेला ने कहा कि इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान होना है। भारी मात्रा में INSAS/AK 47/SLR/Carbine/303 Rifles हथियार बरामद एसपी इंद्र कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में शंकर राव नाम का एक प्रमुख नक्सली कमांडर भी शामिल है। शंकर राव पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान चार एके-47 राइफलों सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है। तीन जवान घायल ऑपरेशन को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर करीब 2 बजे गोलीबारी हुई। उस समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। उन्होंने बताया कि “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कम से कम 29 नक्सली मारे गए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।” अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में घायल तीन सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल (Naxal Encounter) ले जाया जा रहा है।

Saumya Chaurasia: Shock to Saumya who has been in jail for 16 months...! Bail was sought for the upbringing of children...application rejected
Uncategorised

Saumya Chaurasia : 16 महीनों से जेल में बंद सौम्या को झटका…! बच्चों की परवरिश के लिए मांगी थी जमानत…अर्जी खारिज

रायपुर, 16 अप्रैल। Saumya Chaurasia : छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला का मामला में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की मुश्किलें कम होने नाम नहीं ले रही है। सुप्रीम कोर्ट से जमानता याचिका खारिज होने और जुर्माना लगने के बाद अब रायपुर के स्पेशल कोर्ट ने जमानत की याचिका को नामंजूर कर दिया है। कोर्ट ने पूर्व सीएम बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे आज खारिज कर दिया है। बता दें कि 16 महीनों से जेल में बंद सौम्या चौरसिया कोल मामले में आरोपी है। इनकी जमानत को लेकर रायपुर के विशेष अदालत में 12 अप्रैल को सेकंड बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई हुई है, इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद आज उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 16 महीनों से जेल में बंद है चौरसिया छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले को लेकर कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था। कोयल मामले को लेकर ईडी ने सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022  में गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद से सौम्या चौरसिया सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है। रायपुर की विशेष अदालत में सौम्या चौरसिया को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल में रखा है। सौम्या चौरसिया अपनी जमानत की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी हैं। जहां से सुप्रीम कोर्ट ने चौरसिया की जमानत को खारिज करते हुए कोर्ट में गलत तथ्य पेश करने के कारण उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जा चुका है। वहीं अब रायपुर की विशेष अदालत में सौम्या चौरसिया के वकील के द्वारा लगाई गई दूसरी जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है।  कोयला मामले पर लगे यह आरोप छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशील अफसर रही Saumya Chaurasia पर ED ने जांच के बाद छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 रुपए की अवैध उगाही के मामले में पूछताछ की थी। इस कथित कोयले घोटाले एवं मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ED  की रेड‌ के बाद सौम्या चौरसिया की करोड़ों की संपत्ति को सीज करने का काम भी किया गया है। ईडी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हुए कोयले घोटाले में सौम्या चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई है। मामले में किगपिन सूर्यकांत तिवारी के ऊपर सौम्या चौरसिया का प्रशासनिक सपोर्ट बताया गया है।

MP Ravi Kishan: A woman from Mumbai made a big allegation against MP Ravi Kishan… Gave information about having a daughter from a marriage 25 years ago… Listen to the VIDEO
Uncategorised

MP Ravi Kishan : सांसद रवि किशन पर मुंबई की महिला ने लगाया बड़ा आरोप… 25 साल पहले हुई शादी से एक बेटी होने की दी जानकारी…सुनिए  VIDEO

लखनऊ, 16 अप्रैल। MP Ravi Kishan : अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. मुंबई की एक महिला ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद पर गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला ने कई तस्वीरें भी बेटी और उसके साथ की दिखाई हैं. महिला ने शादी करने के अलावा भी कई आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कोर्ट जाएगी. वहीं, सांसद रवि किशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. 1996 में दोस्तों के सामने की थी शादीः मुंबई की रहने वाली अपर्णा ठाकुर ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा है कि रवि किशन उनके पति है. अपर्णा ने बताया कि 1995 में मुम्बई में वह पत्रकारिता कर रहती थी. वह एक इवेंट में गई थी, जहां उसकी मुलाकात रवि किशन से हुई थी. तभी से दोनों साथ में थे. 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर रवि किशन ने शादी की थी. यह शादी मुंबई में ही हुई थी. महिला का दावा है कि रवि किशन और उसकी एक बेटी भी है. अब जल्द ही कोर्ट में हक पाने के लिए जाएंगी और बेटी को उसका हक दिलाएंगी. बेटी के हक के लिए खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजाः अपर्णा ने कहा कि पिछले 25 साल से रवि किशन ने कभी बेटी को हक देने की बात नहीं की. हमेशा छुपा कर रखा. किसी के सामने इस बात को नहीं आने दिया. हमेशा कहते थे कि बेटी के लिए कुछ करना है लेकिन कभी किया नहीं. पिछले एक साल से बातचीत करना भी बंद कर दिया. इसके बाद अब मुझे लीगल एक्शन लेना पड़ रहा है. सिर्फ अपनी बेटी की हक की लड़ाई में लडूंगी. बेटी अब बड़ी हो गई है. स्कूल में भी बेटी के पिता का नाम नहीं लिखा गया, सिर्फ रवि किशन की जिद के आगे. क्योंकि, वह नहीं चाहते थे कि यह बात अन्य लोगों को पता चलें. कभी पिता का प्यार नहीं मिला, मदद भी कभी नहीं कीः वहीं, महिला के साथ आई बेटी ने ने कहा कि ‘मुझे कभी पिता का प्यार नहीं मिला. वह घर आते थे. उनसे मुलाकात होती थी, लेकिन वह चले जाते थे. ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते थे. उनसे मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की. पिछली बार मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत थी. मैंने उनसे पैसों की मांग की. लेकिन, उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए. इसके अलावा एक बार मैंने उनसे फिल्मों में आने की बात की और एक डायरेक्टर से बात करने के लिए कहा था. खैर, उन्होंने वहां भी मेरी कोई मदद नहीं की थी. मैंने एक फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ की है. जिसमें मैंने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए भी मुझे ऑडिशन देना पड़ा था. ऑडिशन के बाद मुझे यह फिल्म मिली थी. मेरे पिता ने कभी मेरी कोई मदद नहीं की’.