February 2025

Bhagwat Sahu Resigned: Another big blow to Congress...! Rural president resigned...took a big decision because of this
Uncategorised

Bhagwat Sahu Resigned : कांग्रेस को एक और बड़ा झटका…! ग्रामीण अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…इस वजह से लिया बड़ा फैसला

राजनांदगांव, 18 फरवरी। Bhagwat Sahu Resigned : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सोमवार को संपन्न हुई है। तो वहीं दूसरी ओर नेताओं का पार्टी से बागी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजनांदगांव के जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। भागवत साहू ने यह कदम जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पार्टी से समर्थन न मिलने के कारण उठाया। उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह निर्णय लिया। स इस्तीफे के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। भागवत साहू के इस्तीफे से पार्टी में हलचल मच गई है और यह मामला कांग्रेस के भीतर चर्चा का विषय बन गया है।

CG ki Politics: On Congress's crushing defeat, MLA Kuldeep Juneja said this big thing for PCC chief Deepak Baij... watch the video here
Politics

CG ki Politics : कांग्रेस की करारी हार पर Ex MLA कुलदीप जुनेजा ने PCC चीफ दीपक बैज के लिए कही ये बड़ी बात…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 18 फरवरी। CG ki Politics : छत्तीसगढ़ नगरीय निगम की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि अब कांग्रेसी अपने ही पार्टी के नेताओं पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी नगर निकाय चुनाव में हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस्तीफे की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि आलाकमान को प्रदेश नेतृत्व में बदलाव करना चाहिए। अगर दीपक बैज अध्यक्ष बने रहेंगे तो मैं राजीव भवन जाना बंद कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात रखने दिल्ली भी जाऊंगा। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है। नैतिकता भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना जरूरी है। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली।’ पुरंदर मिश्रा पर किया पलटवार वहीं, कुलदीप जुनेजा ने पुरंदर मिश्रा के कांग्रेस नेताओं को इटली शिफ्ट होने वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पलटवार करते हुए कहा कि पुरंदर मिश्रा को छत्तीसगढ़ छोड़ कर उड़ीसा शिफ्ट हो जाना चाहिए। उड़ीसा में राजनीति करना चाहिए उन्हें। छत्तीसगढ़ में ऐसी बात करना शोभा नहीं देता। हार हुई है, जनादेश स्वीकार करने के लिए होता है, इसका मतलब ये नहीं की छोड़ दे। पहले जीते भी हैं, आज हारे हैं, परिवर्तन होता रहता है। कांग्रेस नेताओं को इटली शिफ्ट होना चाहिए : पुरंदर मिश्रा बता दें कि भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगरीय निकाय चुनाव में आये नतीजे और पंचायतों में आ रहे नतीजों में कांग्रेस की बड़ी हार पर तंज कसते हुए कहा- ‘कांग्रेस नेताओं को अब बोरिया-बिस्तर बांध कर इटली चले जाना चाहिए. भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, हिमालय नजदीक है उन्हें हिमालय जाना चाहिए, तप करना चाहिए।’

IPS Pankaj Choudhary Demotion: Demotion of Dabangg IPS...! Case related to wife... know here
Uncategorised

IPS Pankaj Choudhary Demotion : दबंग IPS का डिमोशन…! पत्नी से जुड़ा मामला…यहां जानिए

जयपुर, 18 फरवरी। IPS Pankaj Choudhary Demotion : राजस्थान कैडर के आईपीएस अफसर पंकज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पंकज को राजस्थान की भजनलाल सरकार ने डिमोट यानी पदानवत किया है। पंकज चौधरी राजस्थान के इतिहास के पहले ऐसे आईपीएस अफसर हैं, जिन्हें डिमोट किया गया है। साल 2009 बैच के अधिकारी पंकज का विवादों से पुराना नाता रहा है। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक रहते हुए उन्होंने गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट खोलकर तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार की नाराज़गी मोल ली थी और इसका नतीजा ये हुआ कि पंकज को इस पद से रवाना कर दिया गया। ऐसा ही उनकी एसपी बूंदी रहते हुए हुआ था, जब वसुंधरा राजे सरकार ने उन्हें एक सांप्रदायिक दंगे को लेकर वहां से हटा दिया था। पंकज चौधरी की है दबंग छवि पंकज चौधरी ने सिर्फ़ तबादलों की सजा ही नहीं झेली बल्कि उन्हें अखिल भारतीय सेवा से बर्खास्त भी किया जा चुका है। अपनी बर्खास्तगी को पंकज चौधरी ने कोर्ट में चुनौती दी थी और फिर वो केस जीतकर वापस आईपीएस सेवा में बहाल हुए थे। पंकज चौधरी अपनी दबंगई और ईमानदार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से उनका नाम भी सुर्खियों में रहता है।पंकज पर एक पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगा था और इस आरोप के कारण उन्हें सेवा से बर्खास्तगी झेलनी पड़ी थी। अभी किस पद पर हैं पंकज चौधरी? पंकज चौधरी फ़िलहाल जयपुर में पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग के पद पर तैनात हैं और राजस्थान के कार्मिक विभाग ने उन्हें पारिवारिक मामले में आरोपी मानकर तीन साल के लिए डिमोट किया है। डिमोशन के बाद पंकज चौधरी का पदनाम अब पुलिस अधीक्षक (लेवल-10) हो गया है। ये लेवल फ्रेश आईपीएस अफसर को ज्वानिंग के समय दिया जाता है। पंकज चौधरी पिछले कुछ समय से राजस्थान के बहुचर्चित आनंद पाल एनकाउंटर में शामिल एक आईपीएस समेत छह पुलिस अधिकारियों को कोर्ट के फैसले के बावजूद पदोन्नति दिए जाने को लेकर विरोध कर रहे थे। वो लगातार इस एनकाउंटर में शामिल आईपीएस राहुल बारहट को प्रमोशन देने के मामले में लगातार राज्य सरकार और केंद्र को चिट्ठियां भेज रहे थे। बारहट इस समय प्रतिनियुक्ति पर मुंबई (IPS Pankaj Choudhary Demotion) में तैनात हैं।

Ex Deputy CM: Deputy CM Manish Sisodia took AC, TV, fan from the MLA office...MLA Ravindra Negi showed the office by roaming around...Watch the video here
Uncategorised

Ex Deputy CM : डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने विधायक कार्यालय से ले गए AC, TV, पंखा…MLA रविंद्र नेगी ने घूम-घूम कर दिखाया Office…यहां देखें Video

नई दिल्ली, 18 फरवरी। Ex Deputy CM : दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है, लेकिन चुनाव के बाद भी आप-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने सोमवार को पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है। रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे। रविंद्र नेगी ने लगाया चोरी का आरोप रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘आप पार्टी के पूर्व पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनावों से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिए गए. उनकी भ्रष्टाचार की सीमा अब पार हो चुकी है।’ नेगी ने सिसोदिया और उनकी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने कार्यालय से सामान गायब कर दिया। ऑफिस पूरी तरह से खाली है। ये लोग चोर हैं, इन्हें यह भी शर्म नहीं कि अगला विधायक कहां बैठेगा।’ बताया क्या-क्या गायब हुआ पटपड़गंज विधायक ने कहा कि कार्यालय से जो सामान गायब हुआ है, उसमें 250-300 कुर्सियां, ₹2-3 लाख का टीवी और ₹12 लाख की साउंड सिस्टम शामिल है। उनका कहना था कि सिसोदिया और उनकी टीम ने न केवल सरकारी संपत्ति को ले लिया बल्कि उसे नुकसान भी पहुंचाया और दरवाजे तोड़ दिए। बता दें कि पटपड़गंज से इस बार आप ने अवध ओझा को टिकट दिया था। इस सीट से विधायक मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़े थे। नेगी ने अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया था।  बता दें कि ,दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कुल 22 सीटें जीती हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों के अंतर (Ex Deputy CM) से हार गए।

CG Panchayat Elections: Big impact of government's strategy...! For the first time in history, Naxalites did not boycott the elections... See vote percentage list and video here
Uncategorised

CG Panchayat Elections : सरकार की रणनीति का बड़ा इम्पैक्ट…! इतिहास में पहली बार नक्सलियों ने नहीं किया चुनाव का बहिष्कार…यहां देखें वोट परसेंट List और Video

जगदलपुर, 18 फरवरी। CG Panchayat Elections : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दौर का मतदान बस्तर संभाग के सभी 7 जिले के अनेक ब्लॉकों में हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के इस चुनाव में संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में भी ग्रामीणों ने बेखौफ होकर मतदान किया। स्थिति यह थी कि चुनाव से पहले नक्सलियों ने भी चुनाव बहिष्कार की कोई ताम-झाम या चेतावनी नहीं दी। लिहाजा कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में औसतन 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 17 फरवरी 2025 एक नए इतिहास को लिख गया है। बस्तर संभाग के 7 नक्सल प्रभावित जिलों में कुल 1855 ग्राम पंचायतें हैं। बड़ी बात ये है कि हार्डकोर नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती में पहली बार वोटिंग हो रही है। यहां सुरक्षाबल के जवानों के कारण लोग वोटिंग करने के लिए घरों से बाहर आ रहे हैं। ऐसे इलाकों में भी मतदान के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इससे पहले नक्सली चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते रहे हैं। लेकिन इतिहास में पहली बार नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का कोई फरमान जारी नहीं किया है। इसके चलते अंदरूनी इलाकों में चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। दरभा ब्लॉक में हुआ 80% मतदान झीरम कांड के लिए देश दुनिया में चर्चित बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक में 80.5 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जगदलपुर ब्लॉक में 86 फीसदी मतदान होना बताया गया है। सुकमा जिले के सुकमा ब्लॉक, बीजापुर जिले के बीजापुर ब्लॉक और दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक में आज मतदान हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर के इन संवेदनशील ब्लॉकों में भी 75 से 80 प्रतिशत तक मतदान (CG Panchayat Elections) होने की खबर है।

AAP Leader Murdered Wife: AAP leader got his wife killed because of his girlfriend... Police arrested 6 people... Know the whole case...
Uncategorised

AAP Leader Murderd Wife : गर्लफ्रेंड के चक्कर में AAP नेता ने पत्नी की कराई हत्या…पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार…जानें पूरा मामला

लुधियाना, 18 फरवरी। AAP Leader Murderd Wife : पंजाब की लुधियाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के एक स्थानीय नेता, उसकी गर्लफ्रेंड और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आप नेता अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी। धारदार हथियार से पत्नी पर कराया हमला पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे (AAP Leader Murderd Wife)थे। अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए। गर्लफ्रेंड संग गिरफ्तार हुआ AAP नेता पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला। चहल ने कहा कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता एवं व्यवसायी अनोख मित्तल (35) तथा उसकी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना पुलिस ने कहा कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का विवाह के बाद भी संबंध है, जिसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर यह योजना (AAP Leader Murderd Wife)बनाई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ ​​बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ ​​मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ ​​तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है।

Uncategorised

Bear Climbed The Tree : बालासोर में महुआ के लालच में पेड़ पर चढ़ा भालू…बिजली का लगा तेज झटका…फिर जो हुआ…देखें VIDEO में…

बालासोर, 18 फरवरी। Bear Climbed The Tree : ओडिशा के बालासोर जिले के नीलगिरी पुलिस सीमा के अंतर्गत स्थित मित्रपुर टेला साही गांव में एक भालू की बिजली के करंट से मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब भालू जंगल से भोजन की तलाश में गांव में घुस आया था। उसकी नजर महुआ के फूलों पर पड़ी और वह उन्हें तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, पेड़ पर चढ़ते वक्त वह गलती से 33 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गया। करंट लगने से भालू को बिजली का तेज झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग को सौंपा गया भालू सुबह जब ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर भालू का शव देखा तो उन्होंने बिजली विभाग और वन विभाग को सूचना दी। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर से भालू के शव को हटाया। इसके बाद शव को वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। वन विभाग ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। भालू की मौत किन परिस्थितियों में हुई? वन विभाग के अधिकारी जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि भालू की मौत किन परिस्थितियों में हुई। जैसे कि भालू का ट्रांसफार्मर से संपर्क किस वजह से हुआ, क्या यह जानवरों के लिए सुरक्षा के लिहाज से संभावित खतरों को लेकर कोई चूक थी और भविष्य में ऐसे हादसों को कैसे रोका जा सकता है। वन विभाग यह भी देख रहा है कि क्या स्थानीय लोगों को जंगलों से लगते हुए ऐसे इलाकों में सावधान रहने के बारे में अधिक जागरूक किया जा सकता है। ट्रांसफार्मर की वजह से ऐसे हादसे पहले भी होते रहे हैं।

Uncategorised

Sister-In-Law Bitten By Dog : भाभी ने ननद को कुत्ते से कटवाया…वजह जानकर रह जाएंगे आप भी दंग…देखें दिल दहला देने वाला Video…                                                  

ग्वालियर, 18 फरवरी। Sister-In-Law Bitten By Dog : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाभी ने अपनी ननद को कुत्ते से कटवाया है। इस घटना के बाद ननद ने भाभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला? मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया, यहां एक भाभी ने अपनी ननद को कुत्ते से कटवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। ग्वालियर के जनकगंज थाना में शिकायत मिली है कि घर में पानी फैलाने की शिकायत और विरोध करने पर एक ननद को भाभी ने अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया। जीवाजीगंज की रतन कालोनी में रहने वाली बबीता ने शिकायत की है कि वे अपनी बहन कमलेश चावला के साथ रहती हैं। बीते रोज जब वे अपनी बहन के साथ नीचे उतर रही (Sister-In-Law Bitten By Dog)थीं। तभी भाभी नेहा चावला ने जानबूझकर पानी फैलाया। जब ननद ने इस बात का विरोध किया तो भाभी नेहा ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर दोनों बहनों को कुत्ते से कटवा दिया। बबीता ने बताया कि जब भाभी ने जबरदस्ती जानबूझकर पानी फैलाया तो हमने उसका विरोध किया। जब दोनों के बीच विरोध बढ़ने लगा तो भाभी ने अपने कुत्ते की जंजीर खोल दी और इशारा करके कुत्ते को हमारी तरफ (Sister-In-Law Bitten By Dog)दौड़ाया। इशारा पाकर कुत्ता भी हमारे ऊपर झपट पड़ा। इस दौरान कुत्ते ने बबीता की जांघ पर और उनकी बहन कमलेश के गाल पर काट लिया। यह मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस ने ननद की शिकायत पर भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ननद ने भाभी के खिलाफ कुत्ते से कटवाने की शिकायत की थी, जिस पर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही घायल का मेडिकल भी करवाया जा रहा है।

Social Media Post: The party in which women are not empowered, it does not take long to become extinct...! After the big defeat in all the elections, the anger of Congressmen erupted on social media... see the post here
Uncategorised

Social Media Post : जिस पार्टी में महिलाएं सशक्त नहीं होतीं, उसे विलुप्त होने में समय नहीं लगता…! सभी चुनाव में बड़ी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा…यहां देखें Post

रायपुर, 18 फरवरी। Social Media Post : छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार हुई है। हार से हताश कांग्रेसियों का सोशल मीडिया पर फूट गुस्सा रहा है। पोस्ट करते हुए कोई खुलासे की दे रहा धमकी तो कोई शहर अध्यक्ष से इस्तीफा मांग रहा है। साथ ही वरिष्ठ नेताओं से हार की जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। वहीं हार से महिला कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर भी गुस्सा फूट रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस अब पंचायत चुनाव भी नहीं बचा पाई। हार के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट गया है। वे पोस्ट करते हुए तरह- तरह की बातें लिख रहे हैं और वरिष्ठ नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े नेताओं को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। यूथ कांग्रेस के नेता ने लिखा संघ की खूबी पहचानिए यूथ कांग्रेस के नेता राहुल कर ने अपने सोशल मीडिया FB में लिखा है कि – “भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. संघ से आप लाख असहमतियां रखिए, खूब लानत-मलानत कीजिए लेकिन जो संघ की खूबी है उसे भी पहचानिए और सीखिए। इधर कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ के खिलाफ खोला मोर्चा इधर नगरीय निकाय चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी पीसीसी चीफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई है। कुलदीप जुनेजा ने कहा है कि, नगरीय निकाय चुनाव में मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा, मैंने आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दी गई। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। श्री जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि, मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है, जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा।

Uncategorised

Crocodile Died Painful Death : दर्दनाक मौत मरा मगरमच्छ…समुद्र किनारे अचेत पड़ा था शिकारी…अचानक पानी से निकली शार्क फिर जो हुआ देख सन्न रह गए लोग…देखें Video…

नई दिल्ली, 18 फरवरी। Crocodile Died Painful Death : कुदरत का खेल भी अजीब है। यहां कब क्या करिश्मा देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर अक्सर प्रकृति के ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं। जिन्हें देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। जिसमें एक शिकारी जीव खुद शिकार बन गया। ये शिकारी जीव मगरमच्छ था जो पानी में रहने वाली शार्क मछली का शिकार बन गया। यूं तो कहा जाता है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर कैसा। ये बात ऐसे ही नहीं कही जाती। यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि पानी में मगरमच्छ जीतना ताकतवर और खतरनाक जीव कोई दूसरा नहीं। एक बार जो मगरमच्छ के जबड़े में आ (Crocodile Died Painful Death)गया। उसे मुक्ति मौत के बाद ही मिलती है। इसलिए पानी में रहते हुए कोई भी मगरमच्छ के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। वायरल हो रहा यह वीडियो डरावना और बेहद ही खौफनाक है। शार्क ने मगरमच्छ को बनाया अपना शिकार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ समुद्र के किनारे अचेत पड़ा है। वीडियो देख इस बात का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है कि वह मगरमच्छ मरा हुआ है या सिर्फ बेहोशी की हालत में पड़ा (Crocodile Died Painful Death)है। समुद्र किनारे पड़े इस मगरमच्छ पर एक शार्क मछली की नजर चली जाती है। अचानक मगरमच्छ के पास पानी में हलचल हुई और अगले ही पल शार्क अपना मुंह बाहर निकाले उस मगरमच्छ की गर्दन दबोच लेती है। मगरमच्छ को झपटते ही शार्क मछली उसे खींचकर पानी के लहरों में ले जाती है और फिर उसे नोचना-खसोटना शुरू कर देती है। एक दफा तो वीडियो में मगरमच्छ की कटी गर्दन भी देखने को मिली। जिसके बाद मगरमच्छ का आधा शरीर पानी में तैरता नजर आया। शार्क बार-बार उस मगरमच्छ पर हमला करते रहती है। वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे दी अपनी प्रतिक्रिया इस भयानक और खौफनाक वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा और 89 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी (Crocodile Died Painful Death)है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- क्या मगरमच्छ मरा हुआ था या फिर आराम फरमा रहा था। दूसरे ने लिखा- अब तक का सबसे खौफनाक और दर्दनाक शिकार।