Accident in Picnic: The happiness of the family was ruined in one stroke...Husband and wife were getting photographed...the ocean wave came and took the wife away VIDEOAccident in Picnic
Spread the love

मुंबई, 16 जुलाई। Accident in Picnic : मुंबई में बांद्रा में पिकनिक मनाने गए परिवार की खुशियां लहरों ने छीन ली। बांद्रा के बैंडस्टैंड में एक कपल समुद्र के किनारे परिवार के साथ पिकनिक मना रहा था। यहां पति-पत्नी दोनों फोटो खिंचवा रहे थे। इसी बीच इनकी खुशियों को समुद्र की लहरों की नजर लग जाती है और परिवार की खुशियां एक झटके में तबाह हो जाती है।

समुद्र किनारे मौज-मस्ती के दौरान हादसा

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक कपल समुद्र किनारे परिवार के साथ मस्ती कर रहा था। इसी बीच समुद्र की लहरें ऐसा कहर ढाती है कि पूरे परिवार में मातम छा जाता है और इनकी खुशियां तबाह हो जाती है। वीडियो के अनुसार पति-पत्नी पत्थर पर बैठकर समुद्र की लहरों को एन्जॉ करते दिख रहे है। उनकी बेटी दोनों का वीडियो बना रही है। इसी बीच समुद्र की लहरें ऊपर उठने लगती है। बच्ची अपने मम्मी-पापा को वापस आने को कहती है, इससे पहले ही एक बड़ी तेज लहर आती है और महिला को अपने साथ ले जाती है।

बच्ची लहर आने पर मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही

वीडियो में बच्ची लहर के आने पर मम्मी-मम्मी चिल्लाती हुई दिखती है। इस घटना पर बच्ची और उसका पिता दोनों स्तब्ध हो जाते है। महिला की पहचान 32 वर्षीय ज्योति सोनार के तौर पर हुई है। वहीं महिला के पति की पहलान मुकेश के तौर पर हुई है जो प्राइवेट कंपनी में तकनीशियन का काम करते है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की। पीछे से तेज लहर आई जिससे मेरा बैलेंस बिगड़ा और हम फिसल गए। मैंने अपनी पत्नी की साड़ी पकड़ कर उसे बचाने का प्रयास किया मगर मैं उसे बचा नहीं पाया। मेरी आंखों के सामने ही मेरी पत्नी को समुद्र ने खुद में समां लिया। इस घटना के बाद अब मैं और मेरे बच्चे कब तक बाहर आएंगे ये नहीं पता है।

जानकारी के मुताबिक परिवार पिकनिक मनाने के लिए गए थे। पहले परिवार जुहू जाने के लिए तैयार था मगर वहां हाई टाइड की संभावना थी जिस कारण परिवार ने बांद्रा जाने का फैसला किया। यहां ये घटना हो गई, जिससे परिवार के लिए निकलना मुश्किल है।

मिला महिला का शव

जानकारी के मुताबिक ये घटना 5.12 बजे हुई है। इस घटना के समय तट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव की तलाशी शुरू की। रविवार की देर रात विभाग को महिला का शव मिला है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।