Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Dead Body Recover: Big breaking news from Durg...! Dead bodies of a woman and a child found in two different wells with their hands and legs tied...the bodies were wrapped in cloth...see back to back videos here
Chhattisgarh

Mother Daughter Body Recover : दुर्ग से बड़ी ब्रेकिंग…! दो अलग-अलग कुएं से मिली महिला और बच्चे के हाथ-पैर बंधी लाशें…कपड़े में लिपटे हुए थे बॉडी…यहां देखें बैक 2 बैक VIDEO

दुर्ग, 23 जून। Mother Daughter Body Recover : पाटन ब्लॉक के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हरिया गांव में शनिवार को दो अलग-अलग कुओं से एक महिला और एक बच्चे की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों शव कपड़े में लिपटे हुए मिले और हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे। पुलिस को शक है कि दोनों की निर्मम हत्या कर शवों को बोरी में भरकर कुओं में फेंका गया है। मामले की शुरुआत रविवार सुबह एक ग्रामीण महिला पानी भरने के लिए जब कुएं पर पहुंची तो दुर्गंध महसूस हुई। उसने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से कुएं से एक बोरी बाहर निकाली गई, जिसमें 10 से 12 साल के बच्चे का शव मिला। कुछ ही देर बाद पास के ही दूसरे कुएं से एक और बोरी मिली, जिसमें 30-35 वर्षीय महिला की लाश पाई गई। शवों की हालत और प्रारंभिक जांच दोनों शवों के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे, और बोरी (Mother Daughter Body Recover) के साथ मिट्टी व भारी पत्थर भी बांधे गए थे ताकि शव ऊपर न तैर सकें। पुलिस का मानना है कि दोनों की मौत एक ही घटना से जुड़ी हो सकती है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। पुलिस व प्रशासन की प्रतिक्रिया एसएसपी विजय अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा, “शव एक दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। परिस्थितियों से प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है, लेकिन पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। एफएसएल की रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।” स्थानीयों में दहशत एक ही गांव में दो लाशें मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, क्या महिला और बच्चा मां-बेटा थे, या दोनों के बीच कोई और रिश्ता था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह घटना छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद की जा रही है।  दुर्ग में महिला और बच्चे की कुएं में लाश मिली दोनों को मारकर डाला गया दो अलग-अलग कुओं से मिला शव

Tantrik KK Srivastava, close to ex CM Bhupesh Baghel, sent to jail in judicial custody for 14 days... Names of big leaders emerge during police interrogation
Chhattisgarh, Politics

Smart City Contract Scam : स्मार्ट सिटी के नाम पर स्मार्ट ठगी…! पूर्व CM भूपेश बघेल के तांत्रिक सलाहकार केके श्रीवास्तव गिरफ्तार…15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप…सियासी भूचाल

रायपुर/भोपाल, 23 जून। Smart City Contract Scam : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए बहुचर्चित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ठेका घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले केके श्रीवास्तव को रायपुर पुलिस और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की संयुक्त टीम ने भोपाल के एमराल्ड होटल से गिरफ्तार कर लिया है। 10 माह से फरार चल रहे श्रीवास्तव पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और 50 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। क्या है मामला दिल्ली के रावत एसोसिएट्स कंपनी के मालिक अर्जुन रावत ने केके श्रीवास्तव और उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोप है कि केके ने 500 करोड़ के स्मार्ट सिटी ठेके दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ रुपये वसूले। राशि अलग-अलग फर्जी खातों में ट्रांसफर कराई गई, जिनमें से कुछ नाम ज़ोमैटो और स्विगी के डिलीवरी बॉयज़ के नाम पर निकले। केके श्रीवास्तव की पृष्ठभूमि बिलासपुर निवासी श्रीवास्तव व्यापारी होने के साथ तांत्रिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे। प्रदेश के कई बड़े नेता उनके माध्यम से तंत्र अनुष्ठान करवाते थे। बताया जाता है कि पीड़ित व्यापारी की श्रीवास्तव से मुलाकात आध्यात्मिक गुरु प्रमोद कृष्णन के ज़रिए हुई थी, जहां श्रीवास्तव ने अपनी ऊंची राजनीतिक पहुंच का दावा किया था। जांच और कार्रवाई गिरफ्तारी और अगला कदम भोपाल से गिरफ्तार केके श्रीवास्तव को रायपुर लाया जा रहा है। ईडी और EOW भी आगे की पूछताछ और संपत्ति जब्ती की तैयारी में हैं। वहीं, उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव की तलाश अब भी जारी है। बहरहाल, केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी (Smart City Contract Scam) छत्तीसगढ़ की सियासत और नौकरशाही से जुड़े एक बड़े कथित घोटाले की परतें खोल सकती है। इस मामले में और भी प्रभावशाली नामों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

Kalyugi Maa: Relationships put to shame...! Love overshadowed the affection of a three-year-old girl... She left her husband and innocent daughter and married her nephew... She said- I will not keep my daughter... Watch the video here
National

Kalyugi Maa : रिश्तों को किया शर्मसार…! तीन साल की बच्ची की ममता पर भारी पड़ा प्रेम…पति और मासूम बेटी को छोड़ भतीजे संग रचाई शादी…बोली- मैं अपनी बेटी को नहीं रखूंगी…यहां देखें VIDEO

जमुई/बिहार, 23 जून। Kalyugi Maa : बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति और तीन साल की मासूम बेटी को छोड़कर अपने ही रिश्ते में लगने वाले भतीजे से मंदिर में शादी कर ली। मामला जमुई सदर थाना क्षेत्र के सिकेरिया गांव का है, जहां अब पूरे इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ये है मामला जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय आयुषी कुमारी मूल रूप से पटना की रहने वाली है और कुछ साल पहले उसकी शादी सिकेरिया गांव के विशाल कुमार दुबे से हुई थी। इस दंपति की एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन पिछले एक साल से आयुषी का अपने पति के भतीजे सचिन दुबे से प्रेम संबंध चल रहा था। सचिन और आयुषी एक ही मोहल्ले में रहते थे, जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। मोबाइल पर बातचीत से यह रिश्ता और गहरा होता गया। आखिरकार, आयुषी ने अपने पति और बेटी को छोड़कर सचिन के साथ मंदिर में शादी कर ली। दरअसल, राजीव नगर, पटना की रहने वाली Ayushi Kumari की शादी वर्ष 2021 में Vishal Dubey से हुई थी। इस दंपति की एक बेटी भी है। लेकिन 2022 में आयुषी की जिंदगी में आया एक नया मोड़, जब उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए विशाल के भतीजे Sachin Dubey से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और ये रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया। प्यार में पागल आयुषी ने 15 जून को अपने पति विशाल और बेटी को छोड़ दिया और सचिन के साथ घर से भाग गई। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन विशाल ने सहमति दे दी और दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर लिया। आयुषी ने तलाक लेकर पति से कानूनी रूप से रिश्ता खत्म कर दिया है और अब सचिन को अपना जीवनसाथी मान चुकी है। सचिन का कहना है, हम पिछले दो सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब हमारे रिश्ते को एक नाम मिल गया है। वहीं आयुषी ने साफ कर दिया है कि उसकी बेटी अब पहले पति विशाल के पास ही रहेगी। ग्रामीणों में हैरानी इस घटना से दुबे परिवार में भारी तनाव उत्पन्न हो गया है। पति विशाल दुबे और परिजनों के लिए यह एक बड़ा सदमा है, वहीं स्थानीय ग्रामीण भी इस रिश्ते को लेकर हैरान हैं। बताया जा रहा है कि परिवार इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। कानूनी पेचीदगियां भी संभव यह मामला न सिर्फ सामाजिक दृष्टिकोण (Kalyugi Maa) से संवेदनशील है, बल्कि कानूनी रूप से भी जटिल हो सकता है, क्योंकि महिला का विवाह पूर्व में हो चुका था और उसकी एक संतान भी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस और कानून इस संबंध में क्या रुख अपनाते हैं। मंदिर में की शादी मां बोली- प्यार कभी भी हो सकत है

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
Chhattisgarh

Land Scam Case : ब्रेकिंग…! अंबिकापुर से बड़ी खबर…BJP ज़िला अध्यक्ष और कांग्रेस महामंत्री सहित 7 पर FIR के आदेश…यहां देखें

सरगुजा, 23 जून। Land Scam Case : उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विधवा महिला की जमीन हड़पने के आरोप में सीजेएम कोर्ट ने भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, एक अधिवक्ता  सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। विधवा की ज़मीन हड़पने का मामला जानकारी के अनुसार आवेदक चंद्रमणी देवी और कलावती कुशवाहा, जो गांधीनगर और भैयाथान क्षेत्र की निवासी हैं, ने अपने अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह पर भरोसा कर अपने पैतृक ज़मीन के बंटवारे और नामांतरण की प्रक्रिया के लिए सभी दस्तावेज सौंपे थे। अधिवक्ता ने अपने साथी भू-माफियाओं के साथ मिलकर एक गहरी साजिश रचते हुए कुल 2.87 हेक्टेयर ज़मीन को महज ₹40.16 लाख में बेच डाला, जबकि पहले उसका एग्रीमेंट ₹1.75 करोड़ में किया गया था। पीड़ित विधवा महिला ने अपनी जमीन से संबंधित मुकदमा लड़ने के लिए एक वकील को दस्तावेज सौंपे थे। लेकिन उसी वकील ने कथित रूप से धोखाधड़ी करते हुए महिला की जमीन हड़प ली। इस पूरे मामले में स्थानीय राजनीतिक हस्तियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामला एक ग्रामीण महिला की करोड़ों रुपये मूल्य की भूमि के एग्रीमेंट के बाद पूर्ण भुगतान नहीं करने और धोखाधड़ी का है। आरोप है कि इन लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक महिला को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की मंशा से भूमि खरीद प्रक्रिया में धोखाधड़ी की।कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह दो सप्ताह के भीतर अपराध दर्ज कर जांच शुरू करे। कोर्ट का निर्देश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट ने इस गंभीर मामले पर सुनवाई के बाद अंबिकापुर थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक जांच कर एफआईआर दर्ज की जाए और दो सप्ताह के भीतर अदालत को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। ऐसे हुई धोखाधड़ी? 1.पहले 22 मई 2015 को भूमि का फर्जी नोटरी अनुबंध ₹1.75 करोड़ में केदारपुर अंबिकापुर निवासी राजीव अग्रवाल के नाम पर कराया गया, बिना भुगतान के। 2.फिर 21 नवंबर 2016 को उसी भूमि का दूसरा एग्रीमेंट ₹1.13 करोड़ में कराया गया, जिसमें केवल ₹50,000 नकद दिए गए और शेष राशि कागजों में ही दर्शाई गई। 3. इसके बाद 25 सितंबर और 16 नवंबर 2017 को तीन रजिस्ट्री की गई, जिसमें अलग-अलग हिस्सों के लिए कुल ₹40.16 लाख का भुगतान किया गया। नामजद आरोपी 1. दिनेश कुमार सिंह ,पिता रामाधार सिंह( 60 वर्ष) निवासी मिश्रा होटल के सामने, होलीक्रॉस स्कूल के पीछे, बनारस रोड, गांधीनगर अंबिकापुर 2. रविकांत सिंह पिता नरेन्द्र सिंह(50 वर्ष) निवासी  प्रतापपुर रोड, ग्राम सरगवां अंबिकापुर 3.भारत सिंह सिसोदिया पिता पी.एस. सिसोदिया (49 वर्ष) निवासी साईं मंदिर रोड, रावत रेसीडेंसी, भगवानपुर अंबिकापुर 4. नीरज प्रकाश पाण्डेय पिता प्रकाश पाण्डेय( 48 वर्ष) निवासी मकान क्रमांक 12/192, रिंग रोड, महामाया पेट्रोल पंप के पास, नमनाकला, अंबिकापुर 5. राजेश सिंह पिता  लालजी सिंह( 53 वर्ष) निवासी गोधनपुर-अम्बिकापुर 6. निलेश सिंह पिता निरंजन सिंह( 50 वर्ष) निवासी सरपंच पारा, केंद्रीय विद्यालय के सामने, ग्राम-भगवानपुरखुर्द, 7. राजीव अग्रवाल पिता  सीताराम अग्रवाल (50 वर्ष) निवासी केदारपुर, अम्बिकापुर। पुलिस पर निगरानी अब सभी की निगाहें अंबिकापुर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं, जो अदालत के निर्देशों के मुताबिक अगली कार्यवाही करेगी। बहरहाल, मामले के सामने आने के बाद स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है। खास तौर पर तब जब दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नाम इस घोटाले में सामने आए हैं। पीड़िता ने कोर्ट (Land Scam Case) का आभार जताते हुए न्याय मिलने की उम्मीद जताई है। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था बल्कि राजनीतिक नैतिकता पर भी बड़े सवाल खड़े करता है। अदालत की सख्ती से पीड़ित महिला को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

Crime

Bangladesh Womens In Sex Racket : बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…बांग्लादेशी महिलाओं से करवाया जा रहा था देह व्यापार…पुलिस ने 14 को किया रेस्क्यू…

मुंबई, 23 जून। Bangladesh Womens In Sex Racket : मुंबई की मालवणी पुलिस ने हाल ही में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था और मौके से तीन बांग्लादेशी महिला नागरिक को रेस्क्यू किया था। अब जांच में सामने आया है कि मेडिकल सेक्टर में नौकरी का लालच देकर उन्हें बांग्लादेश से मुंबई लाया गया और फिर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कैसे हुआ रैकेट का खुलासा? दरअसल, मालवणी पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जहां से तीन बांग्लादेशी महिलाओं को बचाया गया था। इन महिलाओं से पूछताछ में पता चला कि उन्हें मेडिकल सेक्टर में नौकरी का लालच देकर देह व्यापार में धकेला गया (Bangladesh Womens In Sex Racket)है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक बड़ी जांच शुरू की, जिससे एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश हुआ। नौकरी का झांसा, अवैध घुसपैठ पुलिस के अनुसार, बचाई गई महिलाएं बांग्लादेश के गरीब परिवारों से ताल्लुक रखती हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काम की तलाश में थीं। आरोपियों ने इसी मजबूरी का फायदा उठाया और उन्हें मुंबई के अस्पतालों में नौकरी दिलाने का झूठा वादा (Bangladesh Womens In Sex Racket)किया। पिछले महीने इन महिलाओं को अवैध तरीके से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराकर मुंबई लाया गया था। फर्जी आधार कार्ड और गिरफ्तारी मुंबई पहुंचने के बाद इन महिलाओं को अपनी बांग्लादेशी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराए गए और फिर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। मालवणी पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापे (Bangladesh Womens In Sex Racket)मारे और कुल 14 बांग्लादेशी महिलाओं का रेस्क्यू किया। इस रैकेट में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन पर तस्करी, शोषण और फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने का आरोप है।

Crime

Son-Father Died :  बेटे की मौत की खबर सुन पिता की गई जान…एक साथ उठी दो अर्थियां…रो पड़ा पूरा गांव…

हरदोई, 23 जून। Son-Father Died : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के पिहानी इलाके का टंडौना गांव रविवार को उस समय शोक में डूब गया, जब एक ही घर से पिता और बेटे की एक साथ दो अर्थियां उठीं। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। कुएं के पास लेटा हुआ था बेटा घटना की शुरुआत रविवार सुबह हुई जब 25 वर्षीय शोभित सिंह अपने खेत में स्थित कुएं के पास लेटा हुआ था। अचानक असंतुलित होकर वह कुएं में गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट (Son-Father Died)पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता परिवार पर अभी ये दुख का पहाड़ टूटा ही था कि परिवार को एक और गहरा सदमा लगा। शोभित के पिता यदूवीर सिंह, जो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और मरणासन्न स्थिति में थे। अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। बेटे की मौत की खबर सुनते ही उन्होंने भी अपने प्राण त्याग (Son-Father Died)दिए। बेटे के के बाद पिता की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी परिजनों और ग्रामवासियों के विशेष अनुरोध पर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम न करने का निर्णय लिया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इसके बाद जब पिता और पुत्र की अर्थी एक साथ (Son-Father Died)उठी, तो हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पाया। पिता-पुत्र की एक साथ अर्थियां निकलने से टंडौना गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

National

Groom-Bride Viral VIDEO : दोस्त नाचने से कर रहे थे मना…भाइयों का ज्ञान साइड में रख साली के कहने पर दूल्हे ने जमकर किया डांस…

नई दिल्ली, 23 जून। Groom-Bride Viral VIDEO : शादियों का मौसम हो और डांस का तड़का न लगे, ये हो ही नहीं सकता। भारतीय शादियों में नाच-गाना, हंसी-ठिठोली और जीजा-साली की मजाक-मस्ती बिल्कुल रस्म की तरह होती है। हाल में शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी साली के एक इशारे पर स्टेज पर डांस करने को तैयार हो जाता है। इधर, दूल्हे के दोस्त उसे नाचने से मना करते रहते हैं, लेकिन साली साहिबा की एक आवाज पर दूल्हे राजा का दिल पिघल जाता है और वे अपने दोस्तों और भाइयों के “ज्ञान” को साइड में रखकर नाचना शुरू कर देते हैं। दूल्हे का डांस हुआ वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा सूट-बूट पहने अपनी दुल्हन के साथ खड़ा है। दुल्हन स्टेज पर थिरक रही होती है और दूल्हे से भी डांस करने को कहती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दूल्हे के दोस्त और भाई उसे डांस के लिए मना करते (Groom-Bride Viral VIDEO)हैं। पहले तो दूल्हा उनकी हां में हां मिलाता है, लेकिन स्टेज पर जैसे ही साली साहिबा की एंट्री होती है, वैसे ही खेल पलट जाता है। साली दूल्हे से बड़े प्यार से कहती है कि जीजू डांस करिए ना। इस पर दूल्हा दोस्तों की बातों को भूल दुल्हन के साथ डांस करने लगता है। वीडियो में दूल्हे को कमर मटकाते हुए दुल्हन के साथ ताल से ताल मिलाकर नाचते देखा जा सकता है। वीडियो पर लोगों का रिएक्शन इस शादी वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नामक पेज से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोग कमेंट कर मजे लेने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “साली का जादू ऐसा चला कि दूल्हा भूल गया भाइयों का ज्ञान!” दूसरा बोला, “बिहार की शादियों में ऐसा ही होता है, भाई!” तीसरे ने लिखा, “मैं भी ऐसा ही डांस करूंगा, साली को इम्प्रेस करना तो बनता (Groom-Bride Viral VIDEO)है!” लेकिन इसी में कुछ लोग थोड़े गंभीर भी हो गए, जैसे एक यूजर ने लिखा, “शादी में इतना डांस? रिश्तेदार क्या सोचेंगे?” लेकिन भई, जब साली कहे और डीजे बजे, तो रिश्तेदारों की परवाह कौन करता है| View this post on Instagram A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan)

National

ATM Money Fault : आगरा के ATM से 500 रुपए निकालने पर निकले 1100 रुपए…कई लोगों ने उठाया मौके का फायदा…VIDEO वायरल…

आगरा, 23 जून। ATM Money Fault : यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ATM से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकलकर बाहर आ रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद एटीएम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग 500 की जगह 1100 रुपए निकालकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? मामला आगरा के थाना मलपुरा के नगला बुद्धा का है और ATM वन इंडिया का बताया जा रहा है। दरअसल आगरा के इस एटीएम से अचानक ज्यादा पैसे निकलने लगे। जैसे ही ये खबर फैली, वैसे ही ATM पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग ज्यादा पैसे निकालकर भी ले (ATM Money Fault)गए। ATM से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए  निकल रहे थे। ATM में गड़बड़ी की सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसने सावधानी बरतते हुए ATM को बंद कराया और इस मामले की सूचना बैंक को दी। ATM से पैसे निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही एटीएम से ज्यादा पैसे निकलने की खबर सामने आई, वैसे ही करीब 50 से 60 लोगों ने ज्यादा रुपए निकाल भी लिए। हालांकि बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने एटीएम को बंद कराया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है। अब 500 रुपए भरने पर 1100 रुपए निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (ATM Money Fault)है। लोगों का कहना है कि जो लोग एटीएम से ज्यादा पैसे निकालकर ले गए हैं, अब उनसे वसूली कैसे होगी? हालांकि अभी तक इस मामले में किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है लेकिन इस घटना की चर्चा खूब हो रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह का मामला बहुत कम सुनने में आता है।

Crime

Child Murder Case : धड़ से अलग हुआ 11 साल के बच्चे का सिर…बस की खिड़की से बाहर झांकने से हुई मौत…जानें पूरा मामला…

हाथरस, 23 जून। Child Murder Case : यूपी के हाथरस से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक शादी में शामिल होने जा रहे 11 साल के बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। बच्चा बस में बैठकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था| क्या है पूरा मामला? घटना थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चौराहे के पास की है। बच्चे ने बस की खिड़की से बाहर झांकने के लिए अपना सिर निकाला था, इसी दौरान उसका सिर टाटा मैजिक की चपेट में आ गया और पूरी तरह कट गया। बच्चे की पहचान 11 साल के अली के रूप में हुई (Child Murder Case)है। बच्चा अपने 2 चचेरे भाईयों की बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। ये बारात अलीगढ़ के मखदुमनगर से हाथरस के मोहरी गांव में आई थी। बच्चे की दर्दनाक मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम मच (Child Murder Case)गया और शादी की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं। गांव में मातम का माहौल है, जहां अभी कुछ ही देर पहले ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहां अब चीख-पुकार और आंसू हैं। अलीगढ़ के मखदूमनगर से हाथरस के मोहरी गांव में अपने दो चचेरे भाइयों की शादी में शामिल होने आ रहा 11 वर्षीय अली बस यही सोच रहा था कि कब वह शादी समारोह में पहुंचेगा और जश्न मनाएगा। लेकिन किसे पता था कि वह रास्ते में ही अपनी जान गंवा बैठेगा। इस घटना को सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग हैरान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि जरा सी लापरवाही किस कदर भारी पड़ सकती है।

Grand event at Sai temple in Chandrapur on Guru Purnima...! Special event for devotees...see invitation card here
Chhattisgarh

Guru Purnima पर चंद्रपुर के साईं मंदिर में भव्य आयोजन…! भक्तों के लिए विशेष आयोजन…यहां देखें आमंत्रण पत्र

चंद्रपुर/आशिष खरोले। Guru Purnima : साईं बाबा वार्ड, सिव्हिल लाईन्स स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को गुरुपौर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी मंदिर के पूजारी रामप्रसाद महाराज मसादे ने दी। उन्होंने बताया कि श्री साईं भक्त मित्र मंडल व श्री साई पालखी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की गई है। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता अपेक्षित है। दिनभर का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा रामप्रसाद महाराज मसादे ने सभी साईं भक्तों से सपरिवार उपस्थित होकर गुरु भक्ति और साईं कृपा का लाभ उठाने की अपील की है। श्रद्धा और सबूरी के इस पर्व पर चंद्रपुर का यह आयोजन आस्था का प्रमुख केंद्र रहेगा।