Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Strange Antim Sanskar : 18 साल के लड़के को पसंद थी Royal Enfield की बाइक….मौत के बाद उसके साथ ही दफनाया गया….

खेड़ा, 22 जून। Strange Antim Sanskar : गुजरात के खेड़ा से एक भावुक करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बाइक प्रेमी युवक को उसके परिवार ने अनोखे तरीके से अंतिम विदाई दी है। दरअसल इस 18 साल के युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने जब उसे दफनाया तो उसके शव के साथ उसकी पसंदीदा Royal Enfield की बाइक भी दफना दी| क्या है पूरा मामला? मामला गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद के उत्तरसंडा गांव का है। यहां एक बाइक प्रेमी युवक को उसके परिवार द्वारा उसकी बाइक के साथ अंतिम विदाई दी गई। युवक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई और उसे उसकी पसंदीदा बाइक के साथ दफनाया गया। परिवार ने बाइक को भी दफनाने का निर्णय लिया क्योंकि मृत युवक बाइक से बहुत प्यार करता था। इसके अलावा भी मृत युवक की पसंदीदा चीजें उसके साथ दफना दी (Strange Antim Sanskar)गईं। दरअसल नडियाद के उत्तरसंडा गांव के ईसाई मोहल्ले के निवासी 18 वर्षीय कृष परमार का एक्सीडेंट हो गया था। वह अपनी रॉयल इनफील्ड बाइक से जा रहा था, तभी गांव के पास उसकी बाइक, एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारह दिन तक इलाज चलने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु से परिवार में गहरा शोक छा गया। परिवार ने भारी मन से उसका अंतिम संस्कार किया और उसके अंतिम संस्कार में उसकी बाइक और अन्य पसंदीदा चीजों को भी उसके साथ ही दफना दिया गया। परिवार ने मृत युवक को उसकी प्रिय बाइक के साथ भावनात्मक अंतिम विदाई दी। गांव में परिवार के एक सदस्य ने बताया कि युवक को बाइक का बहुत शौक था। वह हमेशा बाइक चलाता (Strange Antim Sanskar)था। उसे अपनी रॉयल इनफील्ड बाइक बहुत पसंद थी ओर इसी बाइक पर जाते समय वह रोड एक्सीडेंट का शिकार बना। उसकी बाइक हमेशा उसके पास रहे, इसीलिए उसकी प्रिय बाइक को उसकी पसंदीदा चीजों के साथ दफनाया गया है। इस घटना की आसपास के इलाकों में काफी चर्चा हो रही है। लोग युवक के परिजनों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिससे इस कठिन दौर में वह हिम्मत बनाकर रख सकें।

National

Ameer Bhikhari : रेलवे स्टेशन पर मरा मिला भिखारी…तलाशी ली तो मिली 91 हजार रुपये की नकदी…

मथुरा, 22 जून। Ameer Bhikhari : यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत भिखारी के पास से 91 हजार रुपये की नकदी प्राप्त हुई है। दरअसल, मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक भिखारी मृत अवस्था में पाया गया। कैंटीन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी की टीम ने पंचानामा भरने से पहले उसके सामान की तलाशी ली। इसमें भिखारी के पास एक थैली में 91070 रुपये की नकदी मिली। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। फिलहाल भिखारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है| प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर मृत मिला भिखारी जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर एक भिखारी लावारिस अवस्था में मृत पड़ा मिला। कैंटीन पर काम करने वालों का कहना था कि वह लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांग कर गुजारा करता (Ameer Bhikhari)था। वह संभवत: कुछ दिन से बीमार चल रहा था, जिसके चलते सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पंचनामा भरने से पूर्व उसके सामान की तलाशी ली गई, तो एक पालीथिन की थैली से 91070 रुपये की नकदी व रेजगारी मिली। मृत भिखारी की पहचान का प्रयास जारी जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मृत भिखारी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी फोटो आसपास के जनपदों के थानों व लावारिस लोगों के संबंध में सूचना देने वाली वेबसाइटों पर भेजी गई है और शव को शवगृह में रखवा दिया गया (Ameer Bhikhari)है। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि थैली में नोटों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की एक पर्ची मिली है, जिससे उसके खाते की पहचान कर उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें सिम कार्ड नहीं था।

National

Girl Snack Caught In Full Makeup :  फुल मेकअप के साथ लड़की बन-ठनकर पहुंची सांप पकड़ने…ग्लैमरस स्नेक कैचर का Video हुआ वायरल…

नई दिल्ली, 22 जून। Girl Snack Caught In Full Makeup : यूं तो सांप पकड़ने वाले को आपने देखा ही होगा। ये लोग जंगली जैसा लुक और साथ में सांप पकड़ने वाले सामान लिए चलते हैं। ये खुद भी थोड़े डरावने से लगते हैं। लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक 21 साल की स्नेक कैचर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मॉडल बनी लड़की बेखौफ होकर सांप अपने हाथों से पकड़ती नजर आ रही है। लड़की का यह वीडियो देख लोग हक्के-बक्के रह गए। लड़की का नाम साइबा है। साइबा वीडियो में इतनी बेफिक्री से सांप को पकड़े हुए हैं जैसे उन्होंने कोई पर्स उठा रखा हो सांप जहरीला हो या नहीं लेकिन पकड़ने का स्टाइल जरूर जहर-सा कातिल है साइबा, को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं। वे अपने ग्लैमरस लुक के लिए मशहूर हैं। साइबा मॉडलिंग का जलवा बिखेरती हैं, लेकिन साथ में जानवरों को बचाने का जुनून भी रखती है।  उन्हें “ग्लैमरस एनिमल रेस्क्युअर” भी कहा जा सकता (Girl Snack Caught In Full Makeup)है। वे सांप पकड़ने जाती हैं, तो ऐसे बन-ठन कर जाती हैं, जैसे रैंप वॉक करने निकली हो। हाल ही में साइबा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक निर्माणाधीन मकान के पास पहुंची। जहां प्लास्टिक की परातों के नीचे एक सांप छिपा था। अब कोई और होता तो चीखता-चिल्लाता, लेकिन साइबा ने स्टाइल में परात हटाई, और एक झटके में सांप की पूंछ पकड़ (Girl Snack Caught In Full Makeup)ली। फिर साइबा ने उसे ऐसे डिब्बे में डाला जैसे कोई शॉपिंग बैग पैक कर रही हो, और फिर खेतों में जाकर सांप को छोड़ दिया। वीडियो में उन्होंने बताया कि ये धामन सांप था, जो जहरीला नहीं होता है। लेकिन सांप जहरीला हो या नहीं, साइबा का स्टाइल तो जहर-सा कातिल है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका इस वायरल वीडियो को अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 27 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ ही आ रखी है। लोग साइबा की बहादुरी और खूबसूरती के कायल हो गए। लेकिन देसी यूजर्स ने तो मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक ने लिखा, “ये तो इच्छाधारी नागिन है, सांप को बहन समझकर पकड़ ली।” दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, “एक नागिन ने दूसरी को पकड़ लिया, बहनों का रियूनियन हो गया!” एक यूज़र तो बोला, “सांप ने सोचा होगा, इतनी स्टाइलिश लड़की (Girl Snack Caught In Full Makeup)पकड़ेगी तो पकड़ा जा सकता है।” हंसी-मज़ाक के बीच कुछ लोग साइबा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे, तो कुछ ने सवाल उठाया कि इतना रिस्क लेना कहां की समझदारी है? सांप पकड़ने वाली लड़की का ग्लैमर लुक छाया साइबा का ये वीडियो खास इसलिए नहीं कि उसने सांप पकड़ा। सांप तो कई लोग पकड़ लेते हैं। लोगों को असली मजा तो उसका स्टाइल देखकर आया। मॉडल वाला मेकअप, ट्रेंडी कपड़े, और बिंदास अंदाज, ऐसा लगता है जैसे वो सांप पकड़ने नहीं, किसी फोटोशूट के लिए निकली हो। आसपास खड़े लोग तो बस मुंह बाए देखते रह गए। सांप को डिब्बे में डालते वक्त साइबा का कॉन्फिडेंस ऐसा था, मानो कह रही हो, “बस, दो मिनट का काम है और हो गया।” View this post on Instagram A post shared by ♥️𝕾𝖆i𝖇𝖆…..♥️ (@saiba__19)

Chhattisgarh

Gajrath Yatra : छत्तीसगढ़ में शुरू हुई ‘गजरथ यात्रा’…जानें हाथियों से क्या है इसका कनेक्शन…

रायपुर, 22 जून। Gajrath Yatra : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को ‘गजरथ यात्रा’ की शुरुआत की। इसका मकसद है इंसानों और हाथियों के बीच होने वाले झगड़ों को कम करना और जंगली जानवरों की हिफाजत के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘इंसानों और हाथियों के बीच बढ़ते टकराव को कम करने के लिए सबकी हिस्सेदारी और जागरूकता बहुत जरूरी है। ‘गजरथ यात्रा’ इस काम में एक अहम जरिया बनेगी, जो लोगों को सिखाएगी और इंसान-जंगली जानवरों के झगड़े को कम करने में मदद करेगी। इंसानों और हाथियों के बीच अक्सर होता है टकराव साय ने ये भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने वन विभाग की एक छोटी फिल्म और किताब का विमोचन भी (Gajrath Yatra)किया। इनमें हाथियों के बर्ताव, उनसे बचने के तरीके और सावधानियों की जानकारी दी गई है। ये सामग्री स्कूलों, गांवों और स्थानीय लोगों में बांटी जाएगी। साथ ही, वन विभाग के उन कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने इस क्षेत्र में शानदार काम किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों जैसे सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया और कोरबा में अक्सर इंसानों और हाथियों के बीच टकराव होता है। इन टकरावों में सैकड़ों लोगों की जान गई है, हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हुई हैं और कई हाथी भी मारे गए हैं ‘गजरथ यात्रा’ क्या है और इसका मकसद क्या है? ‘गजरथ यात्रा‘ एक खास मुहिम है, जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया है। इसके जरिए स्कूलों, ग्राम पंचायतों और हाट-बाजारों में जाकर लोगों को हाथियों के बर्ताव, उनसे बचने के तरीकों और उनके साथ मिलकर रहने (सह-अस्तित्व) का पैगाम दिया (Gajrath Yatra)जाएगा। इसका मकसद है: इंसानों और हाथियों के बीच टकराव को कम करना।  जंगली जानवरों, खासकर हाथियों, की हिफाजत के लिए लोगों में जागरूकता लाना।  स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी से वन्यजीवों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना।  छत्तीसगढ़ की जैव विविधता की रक्षा करना।

Air India Plane Crash : Sad...! Missing film producer dies after plane crash in Ahmedabad...DNA match with a body killed in the accident...Watch VIDEO here
National

Air India Plane Crash : दुखद…! अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद लापता फिल्म निर्माता की मौत…हादसे में मारे गए एक बॉडी में DNA मैच…यहां देखें VIDEO

अहमदाबाद, 21 जून। Air India Plane Crash : 12 जून को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन हादसे के बाद से लापता गुजराती फिल्ममेकर महेश जीरावाला के निधन की पुष्टि कर दी गई है। DNA जांच से उनकी पहचान की गई, जिसके बाद उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद से उनका कोई सुराग नहीं था, जिससे परिवार और प्रशासन दोनों परेशान थे। शुरुआत में महेश जीरावाला के परिवार को यकीन नहीं था कि वे इस हादसे का शिकार हुए हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा प्रस्तुत जली हुई एक्टिवा स्कूटी, जो मौके से बरामद हुई थी और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर, साथ ही DNA रिपोर्ट और अन्य पुख्ता सबूत सामने आने के बाद परिवार टूट गया और दुखद सच्चाई को स्वीकार करना पड़ा। हादसे से पहले की अंतिम जानकारी महेश जीरावाला की पत्नी हेतल के अनुसार, 12 जून को महेश अहमदाबाद के लॉ गार्डन क्षेत्र में एक मीटिंग के लिए गए थे। दोपहर 1:14 बजे उन्होंने कॉल कर बताया कि मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर लौट रहे हैं। इसके कुछ देर बाद उनका फोन बंद हो गया। जब कई घंटों तक कोई संपर्क नहीं हो पाया तो हेतल ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि उनका फोन 1:40 बजे बंद हुआ, ठीक उसी समय के आसपास प्लेन हादसा हुआ था। हादसे की भयावहता क्रैश स्थल पर कई गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं और कई शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था। महेश की स्कूटी भी उसी हालत में बरामद हुई। उनकी आखिरी लोकेशन भी प्लेन हादसे की जगह से महज 700 मीटर की दूरी पर मिली थी। DNA जांच के लिए उनके परिजनों के सैंपल लिए गए थे, जो मौके से मिले शवों से मैच कर गए। इसके साथ ही अब हादसे में उनकी मौत की पुष्टि हो गई है। फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर महेश जीरावाला के निधन से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में शोक (Air India Plane Crash) की लहर दौड़ गई है। वे एक उभरते हुए और समर्पित फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने कई सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई थीं। उनके साथी कलाकार और मित्रों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। परिवार ने प्रशासन से हादसे की गहराई से जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। हम महेश जीरावाला के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।

National

Wife Exchange Offer : ‘पुरानी बीवी लाए, नई ले जाए’…विज्ञापन के पोस्टर पर दिखा धमाकेदार ऑफर…होम सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध…

नई दिल्ली, 21 जून। Wife Exchange Offer : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया और हैरान कर देने वाला दिखते रहता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जहां एक पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इस पोस्टर में ऐसा ऑफर दिया गया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते और भाई साहब, इस पोस्टर की क्रिएटिविटी की तो बात ही छोड़ दीजिए। ऐसी क्रिएटिविटी विज्ञापन बनाने वाली कंपनियां भी नहीं ला सकतीं विज्ञापन का पोस्टर बना चर्चा का विषय दरअसल, ये पोस्टर एक ब्यूटी पार्लर के विज्ञापन का है। जिसने “2025 धमाका” नाम से एक पोस्टर छपवाया। जहां पोस्ट में यह दावा किया गया (Wife Exchange Offer)है कि ‘अपनी पुरानी बीवी लाए और नई ले जाए।’ विज्ञापन का यह टैगलाइन “पुरानी बीवी लाओ, नई ले जाओ!” सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई जादू की छड़ी घुमाई और आपकी बीवी पूरी तरह से बदल गई। ये लाइन असल में ब्यूटी पार्लर के शानदार काम को बताने की कोशिश कर रही है। जो पुरानी “लुक” वाली बीवी को नई नवेली दुल्हन जैसा बना दे और मेकओवर के बाद उसे पहचानना तक मुश्किल हो जाएगा। विज्ञापन देखते ही चकरा गए लोग View this post on Instagram A post shared by Vande Bharat (@vande_bharat_sach_ki_duniya) विज्ञापन के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर vande_bharat_sach_ki_duniya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। आप देख सकते हैं कि पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा (Wife Exchange Offer)है “2025 धमाका!” फिर नीचे “अकारम बीवी मेंटिनेंस सर्विस” लिखा है। जिसे पढ़कर ऐसा लग रहा जैसे कोई पुरानी गाड़ी की सर्विसिंग का ऑफर हो। पोस्टर में एक खूबसूरत महिला की तस्वीर है, और बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, “पुरानी बीवी लाओ, नई ले जाओ!” नीचे बोनस ऑफर भी है और इसमें लिखा है, “होम सर्विस उपलब्ध!” बस, इतना पढ़ते ही दिमाग में सवालों का रेला शुरू हो जाएगा। आप इस सोच में डूब जाएंगे कि आखिर “ये चल क्या रहा है, भाई?” बीवी को कैसे बदला जा सकता है और भला ये एक्सचेंज ऑफर चल कैसे रहा है। किस चीज का है यह विज्ञापन लेकिन असल बात तो ये है कि ये कोई बीवी-एक्सचेंज प्रोग्राम नहीं, बल्कि एक ब्यूटी पार्लर का विज्ञापन है। मतलब, आप अपनी पत्नी को जैसे-तैसे वहां ब्यूटी पार्लर ले (Wife Exchange Offer)जाओ, इसके बाद तो वे उनके लुक को ऐसा चमकाएंगे कि उसे पहचानना तक मुश्किल हो जाएगा और वे किसी नई-नवेली दुल्हन सी लगने लगेगी। लेकिन इस टैगलाइन ने जो गलतफहमी पैदा की, उसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। अब बात करें इस विज्ञापन की, तो ये साफ है कि ब्यूटी पार्लर वालों ने जानबूझकर ऐसी टैगलाइन चुनी, जो लोगों का ध्यान खींचे। और देखिए, वो कामयाब भी हो गए। 17 लाख व्यूज और कमेंट्स की बाढ़ इसका सबूत है। लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स वायरल हो रहे इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “ये क्या है, कहां से आते हैं ये लोग?” और सचमुच, कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाओं से ऐसा तमाशा दिखाया कि कमेंट पढ़ने वालों की हंसी ही नहीं रुकी। पोस्टर पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, “पुरानी का क्या करते हो?” मानो कोई पुरानी गाड़ी स्क्रैप में देने की बात हो! दूसरे ने कहा, “तुम भी किसी का चलाया हुआ माल ही दोगे, कितना चला हुआ है वो भी नहीं बताओगे!” तीसरे ने तो सीधे खतरनाक कमेंट कर डाला- “नई बीवी नीले ड्रम में बंद कर देगी या शिलॉन्ग ले जाएगी” और एक भाईसाहब ने तो अपने दिल का दर्द ही बयां कर दिया। उन्होंने लिखा- “जिसके पास बीवी ही नहीं, उसके लिए क्या ऑफर है?” कमेंट्स सेक्शन में एक समझदार यूजर ने इस विज्ञापन का असलियत बताया और कहा कि, “ये लीपा-पोती का काम है, यानी ब्यूटी पार्लर।”

Double Murder: Double murder in Raigarh district...! Mother-daughter's dead bodies found in the verandah of the house...IG formed an investigation team
Crime

Crual Mother Murder Of Children : निर्दयी मां…! अवैध संबंधों के चक्कर में मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट…बच्चों ने देखा रंगरलियां मनाते…

मुजफ्फरनगर, 21 जून। Crual Mother Murder Of Children : मुजफ्फरनगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमी के साथ मिलकर एक बेरहम मां ने अपने दो बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी। महिला अपने बच्चों की हत्या के बाद प्रेमी के साथ भागने की फिराक थी लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका प्रेमी फरार हो गया। पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है। पति की गैरमौजूदगी में बच्चों को दिया जहर जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली में दो बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना शुक्रवार दोपहर भोपा पुलिस को मिली। बच्चों की मौत की सूचना पर जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो 5 वर्षीय अरहान और एक वर्षीय इनाया मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मृतक बच्चों का पिता वसीम काम के सिलसिले से चंडीगढ़ गया हुआ (Crual Mother Murder Of Children)था। घर पर केवल बच्चों की मां 24 वर्षीय मुस्कान मौजूद थी । कैसे बच्चों की हत्या की, पुलिस को बताया मृतक बच्चों के शरीर पर किसी भी प्रकार की घाव या चोट के निशान नहीं मिलने पर पुलिस जब मुस्कान से पूछताछ की तो मुस्कान ने बताया कि बच्चों को सुबह नाश्ते में चाय और बिस्कुट खिलाया था। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों को जहर देने की बात सामने आने पर पुलिस ने मुस्कान से जब सख्ती से पूछताछ की तो बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। कैसे जुनैद के करीब आई मुस्कान? मुस्कान ने पुलिस पूछताछ में इकबालिया जुर्म कबूल करते हुए एक खौफनाक साजिश से पर्दा उठा दिया। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 7 वर्ष पहले रुड़कली निवासी वसीम से हुई थी। लेकिन पिछले दो वर्ष से उसका पति वसीम टीवी की बीमारी से ग्रस्त है और शारीरिक तौर पर वसीम अपनी पत्नी मुस्कान की इच्छा पूर्ति नहीं कर पा रहा (Crual Mother Murder Of Children)था। इसी कारण मुस्कान की जिंदगी में एक युवक जुनैद जो मुस्कान का करीबी रिश्तेदार है कि एंट्री होती है। दोनों एक दूसरे को मोहब्बत करने लगते हैं। मुस्कान का पति वसीम अक्सर इलाज और काम के सिलसिले के चलते घर से बाहर चंडीगढ़ में रहता था। पति की गैर मौजूदगी में मुस्कान अपने प्रेमी जुनैद को घर बुला लिया करती ओर फिर दोनों प्यार की हदों से आगे निकलकर जिस्मानी संबंधों में रहने लगे। प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश मुस्कान और जुनैद की बीच अवैध संबंधों में बच्चे रुकावट बनने लगे। घटना से दो दिन पहले मुस्कान ने जुनैद से निकाह कर एक साथ रहने की जिद की तो जुनैद ने मुस्कान से कहा कि मैं तेरा खर्चा तो उठा सकता हूं लेकिन इन दोनों बच्चों का खर्चा नहीं उठा सकता। लिहाजा मुस्कान और जुनैद ने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। जुनैद ने मुस्कान को जहर लाकर दिया और फिर मुस्कान ने 19 जून की सुबह अपने दोनों बच्चों अरहान ओर इनाया को चाय में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज इस खौफनाक डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए कातिल मां मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुस्कान का प्रेमी जुनैद पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

All

Love Gone Wrong : देवर के इश्क में भाभी ने रच दी खौफनाक साजिश…कर दिया ये काम…जाने पूरा मामला…

अलीगढ़, 21 जून। Love Gone Wrong : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल में एक महिला ने  अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला 17 जून की रात का है, जब गांव निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ललिता के अपने पति के चचेरे भाई नीरेश से शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। पति ऋषि को जब इस बात की जानकारी हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। इसी बीच दोनों ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने की साजिश रची पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि 17 जून की रात आरोपी नीरेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और अगले दिन सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की (Love Gone Wrong)गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता और आरोपी नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है। अमृत जैन ने बताया कि जांच के बाद सामने आया है कि मृतक की पत्नी से आरोपी नीरेश के अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन ललिता आरोपी के घर भी गई थी। दोनों ने घर से भाकर कहीं अन्य जगहों पर रहने का प्लान बनाया था पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया पर्दाफाश एसपी ग्रामीण ने बताया कि, तीनों टीमों ने बेहतरीन काम करते हुए 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी जो रिश्ते में देवर भी है, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की वजह से हुआ (Love Gone Wrong)है। ये घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब प्यार अंधा हो जाए और रिश्ते गिर जाएं, तो नतीजा सिर्फ बर्बादी होता है।

National, Politics

Dead Body Of BJP Youth Leader Found : घर की बालकनी से लटका मिला भाजपा युवा नेता का शव…मंजर देख कांप गई पड़ोसियों की रूह…

हुगली, 21 जून। Dead Body Of BJP Youth Leader Found : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भाजपा नेता शेख बाकिबुल्ला की मौत से सनसनी फैली हुई है। बीजेपी के युवा नेता का शव उनके घर की बालकनी से लटकता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से शेख बाकिबुल्ला की हत्या की गई। वहीं, पुलिस ने युवा नेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घटना गोघाट के सानबंधी इलाके की है। यहां युवा भाजपा नेता की अप्राकृतिक मौत हो गई। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनकी योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। पुलिस ने उनका शव बरामद कर लिया है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल कमेटी के अध्यक्ष थे बाकिबुल्ला पुलिस ने मृतक भाजपा नेता की पहचान शेख बाकिबुल्ला के रूप में की (Dead Body Of BJP Youth Leader Found)है। पुलिस ने उनके हाथ बंधे हुए लटकते हुए शव को बरामद किया। मृतक भाजपा नेता शेख बाकिबुल्ला 35 साल के थे। वह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मंडल कमेटी के अध्यक्ष भी थे। वे सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनका घर गोघाट के सानबंधी इलाके में था। बीजेपी नेता चिंतित बीजेपी के युवा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके के बीजेपी नेता चिंतित हैं। बाकिबुल्ला की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय नेता उनके घर पहुंच गए। बीजेपी नेताओं ने बताया कि घटना की जानकारी पार्टी के उच्च अधिकारियों को दे दी गई (Dead Body Of BJP Youth Leader Found)है। पुलिस की तरफ से हत्या या आत्महत्या को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं सामने आई है, लेकिन यह पहला मामला नहीं है, जब बंगाल में किसी नेता की संदिग्ध मौत हुई है। इससे पहले भी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उन पर जानलेवा हमले करने के मामले सामने आ चुके हैं। कई मौकों पर बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे पर स्थानीय नेताओं की हत्या कराने के आरोप लगाए हैं

National

Ahmedabad Air Crash : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद 3 अधिकारियों को नौकरी से निकालेगा एयर इंडिया…लगे गंभीर लापरवाही के आरोप…

अहमदाबाद, 21 जून। Ahmedabad Air Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में कम से कम 297 लोगों की मौत के बाद डीजीसीए ने एयर इंडियो को तीन लापरवाह अधिकारियों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया है। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान 12 जून को टेक ऑफ के कुछ सेकेंड बाद हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जिस इमारत से विमान टकराया था, उसमें मौजूद कई लोग भी मारे गए एयर इंडिया ने खुद ही जानकारी देते हुए तीनों अधिकारियों की लापरवाही का खुलासा किया था। इसके बाद डीजीसीए ने तीनों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया है। तीनों वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही दोहराने के आरोप हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने क्या लापरवाही की? एयर इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। विमान में ड्यूटी लगाने से पहले सभी क्रू मेंबर का लाइसेंस जांचा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया (Ahmedabad Air Crash)गया। यात्रियों के आराम और उन्हें तरोताजा करने के लिए भी जरूरी चीजों का ध्यान नहीं रखा गया था। एविएशन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम और क्रू मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा के दौरान लापरवाही का खुलासा हुआ। एयरलाइंस एविएशन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम एक एकीकृत प्रणाली है, जिसका उपयोग एयरलाइंस क्रू प्रबंधन के लिए करती हैं। डीजीसीए ने क्या कहा? डीजीसीए ने 20 जून को आदेश जारी कर कहा, “स्वैच्छिक खुलासे चालक दल की शेड्यूलिंग, निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में विफलताओं की ओर इशारा करते हैं। विशेष रूप से चिंता की बात यह है कि इन गलतियों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई का अभाव (Ahmedabad Air Crash)है।” डीजीसीए ने तीन अधिकारियों को सीधे तौर पर जवाबदेह माना है। प्रभागीय उपाध्यक्ष चूरा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग परिचालन निदेशालय में मुख्य प्रबंधक पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग प्लानिंग विभाग की पायल अरोड़ा को हटाने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों को रोस्टर लगाने की भूमिका से हटाने के निर्देश इन अधिकारियों को गंभीर और बार-बार की गई चूकों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिनमें अनधिकृत और गैर-अनुपालन चालक दल की जोड़ियां, अनिवार्य लाइसेंसिंग और नवीनता मानदंडों का उल्लंघन, तथा समय-निर्धारण प्रोटोकॉल और निरीक्षण में प्रणालीगत विफलताएं शामिल हैं। डीजीसीए ने एयर इंडिया को तीनों अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का निर्देश दिया है। 10 दिन के भीतर कार्रवाई के बारे में बताएं आदेश में कहा गया है, “इन अधिकारियों के खिलाफ बिना देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए और इस तरह की कार्यवाही के परिणाम की सूचना इस पत्र के जारी होने की तारीख से 10 दिनों के भीतर इस कार्यालय को दी जानी (Ahmedabad Air Crash)चाहिए।” डीजीसीए ने कहा कि अधिकारियों को समय-निर्धारण प्रथाओं में सुधारात्मक सुधारों के पूरा होने तक गैर-परिचालन भूमिकाओं में पुनः नियुक्त किया जाएगा तथा वे अगली सूचना तक उड़ान सुरक्षा और चालक दल के अनुपालन पर सीधे प्रभाव डालने वाले किसी भी पद पर नहीं रहेंगे। अगली लापरवाही के लिए सख्त चेतावनी आदेश में साफ किया गया है कि, “किसी भी पोस्ट-ऑडिट या निरीक्षण में चालक दल के शेड्यूलिंग मानदंडों, लाइसेंसिंग या उड़ान समय सीमाओं का भविष्य में उल्लंघन होने पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। ऐसा होने पर पेनल्टी लगाने के साथ ही लाइसेंस रद्द किया जा सकता है या ऑपरेटर की अनुमति वापस ली जा सकती है।