Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Raja Murder Case: Inspired by the murder of Raja Raghuvanshi…! Another wife threatened…husband reached DCP office…emotional appeal- save my life…I will not come between them
National

Raja Murder Case : राजा रघुवंशी की हत्या से प्रेरित…! एक और पत्नी ने दी धमकी…पति पहुंचा DCP कार्यालय…भावुक अपील- मेरी जान बचा लो…मैं उनके बीच नहीं आऊंगा

इंदौर, 21 जून। Raja Murder Case : इंदौर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। डरे-सहमे युवक प्रेम नारायण ने इंदौर के डीसीपी कार्यालय पहुंचकर रोते हुए अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। उसकी भावुक अपील थी – “मेरी जान बचा लो, मैं उनके बीच नहीं आऊंगा।” प्रेम नारायण, जो मूल रूप से दमोह जिले के हटा का रहने वाला है, करीब दो साल पहले इंदौर की मानसी से प्रेम विवाह कर चुका है। वह इंदौर एयरपोर्ट पर कार्यरत है और उसने अपनी पत्नी को एयर होस्टेस बनने के लिए कोचिंग में दाखिला भी दिलवाया था। कोचिंग के दौरान मानसी की मुलाकात दीपक हरियाले नामक युवक से हुई, और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। यह रिश्ता कथित तौर पर होटल तक भी पहुंच गया। जब प्रेम नारायण ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसे पत्नी और दीपक की ओर से धमकियां मिलने लगीं। प्रेम का आरोप है कि उसे “राजा रघुवंशी जैसा अंजाम” भुगतने की धमकी दी जा रही है – उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी एक चर्चित हत्या मामले का पीड़ित था। प्रेम नारायण का कहना है कि उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालात से परेशान होकर वह डीसीपी कार्यालय पहुंचा (Raja Murder Case) और अधिकारियों से अपनी जान की रक्षा की अपील की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Numerology Predictions: Today the luck of these people will shine…! There are chances of progress in career… see here what numerology says…?
Entertainment

Numerology Predictions : आज इन जातकों की चमकेगी किस्मत…! करियर में तरक्की के हैं योग…यहां देखें अंक ज्योतिष क्या कहता है…?

डेस्क रिपोर्ट, 21 जून। Numerology Predictions : आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के साथ शनिवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, दशमी तिथि सुबह 7 बजकर 19 मिनट तक है। इसके बाद एकादशी तिथि आरंभ हो जाएगी। इसके साथ ही आज अश्विनी नक्षत्र, भरणी नक्षत्र के साथ अतिगण्ड, सुकर्मा के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। आइए ज्योतिषी चिराग दारूवाला से जानते हैं मुलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक के जातकों क अंक ज्योतिष। नंबर 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की घरेलू जीवन में शांति नहीं है। आज आपकी रुचि कविता और साहित्यिक समारोहों में रहेगी। नया घर या कार खरीदने के लिए यह अच्छा समय है। आपको बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन जुटाने की चिंता है। कोई आपके और आपके साथी के बीच में खड़ा होने में सफल हो गया है। शायद अब कार्रवाई करने का समय आ गया है। नंबर 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की आप जिस पहचान के हकदार हैं, वह आपको मिलेगी। आज किसी समय आपकी माँ को आपकी मदद की आवश्यकता हो सकती है। आपकी आँखों की देखभाल की आवश्यकता है, तुरंत किसी विशेषज्ञ के पास जाएँ। विदेशी बाजारों से आकर्षक अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने से करियर की संभावनाएँ उज्ज्वल होंगी। आप और आपका साथी परिवार के साथ मिलकर कुछ मज़ेदार चीज़ें करेंगे। नंबर 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की जब आप अपने गौरव के पल का आनंद लें, तो कोशिश करें कि इसे अपने सिर पर हावी न होने दें। आज बोलने से पहले सोचें; जल्द ही आपको अपने तीखे शब्दों पर पछताने का कारण मिलेगा। यह आपके लिए ऊर्जा से भरपूर दिन है। आपकी आय में गिरावट की संभावना है। यह दिन कोमल प्रेम के लिए बना है; अच्छी यादें बनती हैं। नंबर 4 (किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की भाई-बहन अच्छे मूड में नहीं हैं और उनसे किसी भी तरह की मदद की उम्मीद करना व्यर्थ है। आज टालने योग्य बहस में न पड़ें। पेट की परेशानी परेशानी का कारण बन सकती है। विदेशी व्यापार संबंध इतने उत्साहजनक नहीं हैं। आपके साथी और भाई-बहनों के साथ संबंध शांत और दूर-दूर के हैं। नंबर 5 (किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की आप अपना नाम चमकते हुए देख सकते हैं। आज आपके मन में सुख-सुविधाओं की संतुष्टि सबसे ऊपर है। आँखों में संक्रमण हो सकता है; डॉक्टर से मिलें। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी व्यावसायिक रणनीति को बेहतर बनाने के लिए कई संयोजनों का परीक्षण करें। अपने साथी को अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए एक अच्छा दिन है। नंबर 6 (किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की अपने आत्मविश्वास पर काम करें; जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको इसकी आवश्यकता है। अगर आपको लगता है कि लोग आपके खिलाफ़ षड्यंत्र कर रहे हैं; दृढ़ रहें। मानसिक और शारीरिक तनाव के बावजूद आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे। दूर के स्थानों से धन लाभ की उम्मीद करें। विवाहेतर संबंध बन सकते हैं, ऐसा कुछ न करें जिसका आपको पछतावा हो। नंबर 7 (किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की भाई-बहनों के बीच रिश्ते इस समय तनावपूर्ण हैं। आज बहस में न उलझें। गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, खासकर अगर गाड़ी कन्वर्टिबल हो। आपकी आय में कमी आने की संभावना है। आपको लगता है कि प्यार के बिना जीवन बिल्कुल भी जीवन नहीं है; यह समय है चुंबन करने और सुलह करने का। नंबर 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की आप आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित हैं और अपने जीवन में अधिक अर्थ खोजना चाहते हैं। आप आज बाहर खाने का इंतज़ार कर रहे हैं। सावधान रहें; आपके विरोधी कोने में ही आपका इंतज़ार कर रहे होंगे। अपनी योजनाओं में जितना संभव हो उतने प्रभावशाली लोगों को शामिल करने का प्रयास करें। आपके साथी या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ आपका रिश्ता बेहतर होने वाला है जिसे आप डेट कर रहे हैं। नंबर 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की भविष्य की योजना बनाने के लिए यह एक (Numerology Predictions) आदर्श दिन है। बच्चे आज स्कूल से अच्छी खबर लेकर घर आएंगे। अगर आप भारी मशीनरी के आसपास हैं तो सावधान रहें। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी व्यावसायिक रणनीति को बेहतर बनाने के लिए कई संयोजनों का परीक्षण करें। आपका रिश्ता काफी तनाव से गुजर रहा है।

Politics

Rahul Gandhi 55th Birthday : राहुल गांधी के 55वें बर्थडे पर युवाओं को रोजगार का तोहफा…देश भर की 161 कंपनियां देंगी नौकरी…

नई दिल्ली, 21 जून। Rahul Gandhi 55th Birthday : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी 19 जून को अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन करेगी। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानू छिब ने बताया कि इस मेले का आयोजन कर युवा कांग्रेस, युवाओं को सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि उम्मीद, सम्मान और एक बेहतर भविष्य देने का प्रयास कर रही है| ऑन स्पॉट मिलेगा ऑफर लेटर इस रोजगार मेले में देश भर से कुल 161 कंपनियां हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए इंटरव्यू में सफल हुए उम्मीदवारों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर उन्हें देंगी। इस रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री रखा गया (Rahul Gandhi 55th Birthday)है और अब तक 11,000 से अधिक उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस आयोजन में देश की कई जानी-मानी कंपनियां भी शामिल होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं राहुल बता दें कि राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाती हैं। राहुल गांधी ने अपनी शिक्षा भारत और विदेश दोनों जगह प्राप्त की है। उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम. फिल. की डिग्री हासिल की (Rahul Gandhi 55th Birthday)है। अपनी पढ़ाई के बाद उन्होंने कुछ समय लंदन में एक कंसल्टिंग फर्म, मॉनिटर ग्रुप के साथ काम किया और बाद में भारत आकर मुंबई में एक प्रौद्योगिकी आउटसोर्सिंग कंपनी, बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना में मदद की। राहुल गांधी का सियासी करियर राहुल गांधी ने 2004 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, जब उन्होंने अपने पिता की पारंपरिक सीट उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और (Rahul Gandhi 55th Birthday)जीते। इसके बाद वह 2009 और 2014 में भी अमेठी से सांसद चुने गए। 2007 में उन्हें कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया। 2013 में वह कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने। 2017 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाला, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट से स्मृति ईरानी से हार गए, लेकिन उन्होंने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था और वहां से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट और केरल की वायनाड सीट दोनों से जीत हासिल की। उन्होंने रायबरेली सीट को बरकरार रखने का फैसला किया। वायनाड सीट से उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व

Crime

Embaricing Sichuation For Women : दोस्त से बात कर रही महिला को किया गया अपमानित…घर पहुंचकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम…

कन्नूर, 21 जून। Embaricing Sichuation For Women : केरल के कन्नूर जिले में मोरल पुलिसिंग के कारण आत्महत्या का मामला सामने आया है। कन्नूर जिला पुलिस ने एक महिला की आत्महत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में महिला को कथित तौर पर अपने पुरुष मित्र से बात करने के कारण अपमानित किया था। ये तीनों आरोपी SDPI के कार्यकर्ता हैं। महिला के सुसाइड नोट में आरोपी वीसी मुबाशिर, के ए फैजल और वीके राफनाज का नाम लिखा था। इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने क्या बताया? पुलिस ने नियमित जांच के दौरान संदिग्धों को थलस्सेरी के एक अस्पताल के पास देखा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि तीनों आरोपी SDPI के कार्यकर्ता (Embaricing Sichuation For Women)हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस केस में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है। क्या थी पूरी घटना? दरअसल, ये पूरी घटना 15 जून को हुई थी। कयालोड की रहने वाली रसीना को सड़क किनारे खड़ी कार के पास अपने पुरुष मित्र से बात करते हुए देखा गया था। कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों के साथ बहस की। उन्होंने पूछा- “तुम क्यों बात कर रहे हो?” और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने महिला को घर लौटने के लिए मजबूर किया और युवक को बंदी बना (Embaricing Sichuation For Women)लिया। फिर उसे पास के एसडीपीआई कार्यालय में ले जाया गया, जहां उसे कथित तौर पर बांध कर पीटा गया। समूह ने उसकी कार की भी तलाशी ली और उसका मोबाइल फोन और टैबलेट जब्त कर लिया। उत्पीड़न कई घंटों तक जारी रहा। अगली रात, 16 जून को, रसीना ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली, अपने सुसाइड नोट में, उसने अपने मानसिक आघात का विवरण दिया और SDPI के लोगों को उन अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद इन तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। इस बीच, यह बात भी सामने आई है कि महिला का सोना और पैसा कथित तौर पर उसके पुरुष मित्र के पास (Embaricing Sichuation For Women)था। जब स्थानीय लोगों ने उससे इसे वापस करने के लिए कहा, तो उसने कथित तौर पर इनकार कर दिया।

National

Wild Viral Video : मगरमच्छ के मुंह में मौत से जूझ रहा था हिरण…तभी सीन में हुई Hippos की एन्ट्री फिर जो हुआ इस Video में देखें…

नई दिल्ली, 21 जून। Wild Viral Video : प्रकृति में हर दिन जीवन और मृत्यु का खेल चलता रहता है। आए दिन इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो प्रकृति के रोमांचक नजारों को दिखाने का काम करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिरण मगरमच्छ के जबड़े में फंसा हुआ नजर आ रहा है। इस वक्त हिरण अपनी जान बचाने के लिए जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा (Wild Viral Video)है। तभी इस पूरे वाकये में हिप्पोपोटामस (हिप्पो) के एक झुंड की एन्ट्री होती है, जिसके बाद यह खेल पूरी तरह बदल जाता है मगरमच्छ से हिरण को दरियाई घोड़े ने बचाया वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हिरण को नदी के किनारे एक मगरमच्छ ने अपने जबड़े में दबोच रखा है। हिरण अपनी जान बचाने के लिए छटपटाता दिख रहा है। मगरमच्छ के जबड़े से हिरण का निकलना लगभग असंभव सा लग रहा था। तभी, नदी में मौजूद एक हिप्पो का एक झुंड घटनास्थल की ओर बढ़ा चला आता है। जिनमें से एक हिप्पो तेजी से मगरमच्छ और हिरण की ओर बढ़ता है और अपने विशाल शरीर और ताकत का इस्तेमाल कर मगरमच्छ को डराकर भगा देता (Wild Viral Video)है। हिरण इस मौके का फायदा उठाकर मगरमच्छ के जबड़े से खुद को छुड़ाकर वहां से निकल लेता है, जिसे देख मगरमच्छ हाथ मलते रह जाते हैं और हिरण उनके चंगुल से बचकर निकल जाता है। प्रकृति की खूबसूरती और जानवरों के बीच एकजुटता वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 70 लाख लोगों ने देखा और 49 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां लोगों ने हिप्पो की इस बहादुरी की जमकर तारीफ (Wild Viral Video)की। एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो प्रकृति की खूबसूरती और जानवरों के बीच की एकजुटता को दिखाता (Wild Viral Video)है।” दूसरे ने लिखा, “मगरमच्छ से उसका शिकार छुड़ा लेना सबके बस की बात नहीं।”

National

Bride Viral Video : जर्दा मिलाया…हिलाया और फांक लिया…शादी वाले दिन भी गुटखा खाते दिखी दुल्हन…देखें Video…

नई दिल्ली, 21 जून। Bride Viral Video : शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। जहां कभी हंसी और मजाक-मस्ती के पल देखने को मिलते हैं तो कभी इमोशनल ड्रामा। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक पुड़ियाबाज दुल्हन अपनी शादी वाले दिन भी खुद को गुटखा खाने से रोक नहीं सकी और मौका मिलते ही गुटखा कचरने लगी। दुल्हन की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि कम से कम आज तो नहीं खाना चाहिए था शादी के दिन भी दुल्हन ने खाया गुटखा वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन शादी की रस्मों के बीच गुटखा निकालती है, उसे फाड़ती है और उसमें जर्दा मिलाती है। इसके बाद वह अपने गुटखे को अपने मुंह में डाल लेती है। फिर वह कैमरे की तरफ देखते हुए स्माइल करने लगती (Bride Viral Video)है। दुल्हन की ये सारी हरकतें कैमरे में कैद हो रही होती हैं। शादी में गुटखा खाती दुल्हन का यह बिंदास अंदाज देख लोग हैरत में पड़ गए। वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने मजेदार कमेंट कर अपने दोस्तों को टैग किया है और लिखा (Bride Viral Video)है, “हे भगवान, मेरे दोस्त को ऐसी ही बीवी देना।” वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “शादी-वादी तो होती रहेगी, पहले गुटखा जरूरी है।” दूसरे ने लिखा, “शादी वाले दिन तो छोड़ देती दीदी।” गुटखा खाना सेहत के लिए हानिकारक है भारत में गुटखा और तंबाकू खाने वाले लोगों की संख्या बड़ी तादाद में है। यह एक आम लेकिन गंभीर समस्या है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, गुटखा खाने से मुंह का कैंसर, दांतों की समस्याएं और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं View this post on Instagram A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan)

National

Fight Between Two Womens Viral Video : मुंबई की लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच हुई भयंकर लड़ाई….एक के सिर से निकला खून…Video हुआ वायरल…

मुंबई, 20 जून। Fight Between Two Womens Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन जितने भी वीडियो वायरल होते हैं, उसमें से दो-चार वीडियो लड़ाई के तो निकल ही जाते हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लड़ाई के वीडियो जो वायरल होते हैं, वो दिल्ली मेट्रो या फिर किसी दूसरे शहर के मेट्रो के ही नजर आते हैं मगर ऐसा नहीं है कि लड़ाई कहीं और नहीं होती और उनके वीडियो वायरल नहीं होते हैं। अभी सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच (Fight Between Two Womens Viral Video)हुई लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया। महिलाओं के बीच में हुई भयंकर लड़ाई मुंबई की लोकल ट्रेन को वहां की लाइफ लाइन कहा जाता है मगर इसी ट्रेन में दो महिलाओं के बीच में भयंकर लड़ाई हो गई। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि दो महिलाएं आपस में बुरी तरह से लड़ाई कर रही हैं और इस दौरान एक महिला के सिर से खून निकलता हुआ भी नजर आ रहा है। दरअसल सीट को लेकर इनके बीच में बहस (Fight Between Two Womens Viral Video)हुई और फिर यह बहस देखते ही देखते लड़ाई में बदल गई। वीडियो में कुछ महिलाओं की आवाज सुनाई दे रही हैं जो लड़ाई को रोकने और उन्हें एक दूसरे को छोड़ने के लिए कहती हैं। यहां देखें लड़ाई का वीडियो लड़ाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 17 जून का बताया जा रहा है। लोकल ट्रेन जब रात 7:32 बजे भाईंदर स्टेशन पहुंची तो रेलवे पुलिस ने दोनों महिलाओं को उतारकर उनसे पूछताछ की जिसमें यह पता चला कि मारपीट सीट के झगड़े को लेकर हुई। खैर इस मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है जिस कारण कोई मामला दर्ज नहीं (Fight Between Two Womens Viral Video)हुआ। वसई लोहमार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भगवान डांगे ने इस मामले में बताया कि यह घटना विरार की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन का था यानी वेस्टर्न रेलवे की घटना है।

Murder of Wife: A heinous murder...! The businessman killed his wife and buried her in the courtyard of the house...created a story of her disappearance
Crime

Murder of Wife : जघन्य मर्डर…! व्यापारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर घर के आंगन में दफनाया…लापता होने की रची कहानी

फिरोजाबाद, 20 जून। Murder of Wife : हरियाणा के फरीदाबाद में यूपी के एक कपड़ा कारोबारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर उसने अपने पिता के साथ मिलकर रात में घर के बाहर सड़क के बीचों-बीच 5 फीट गहरा सीवरेज का गड्ढा खोद दिया। शव को उसमें दफना दिया। शक से बचने के लिए उसने थाने जाकर पत्नी के लापता होने की कहानी बताई। फिरोजाबाद निवासी लड़की के पिता ने अपनी बेटी की तलाश जारी रखी। उसने आसपास के लोगों से बात की तो उसे शक हुआ कि परिवार को गड्ढे की जरूरत नहीं थी। जब शक बढ़ा तो पुलिस को बुलाकर गड्ढा खोदा गया तो उसमें बेटी का सड़ा-गला शव मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल लड़की पक्ष इसे दहेज का मामला बता रहा है, लेकिन पुलिस का मानना ​​है कि जिस तरह से हत्या की गई है उसके पीछे कुछ और ही वजहें हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। 2 साल पहले हुई थी शादी यूपी के फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद के खैरा मोहल्ला निवासी हाकिम ने पुलिस को बताया, उन्होंने अपनी बेटी तनु की शादी साल 2023 में रोशन नगर निवासी अरुण के साथ की थी। दोनों की कोई संतान नहीं है। रोशन और उसका पिता भूप सिंह कपड़े का काम करते हैं। उन्होंने बेटी की शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर खर्च किया था। अरुण भी मैनपुरी का रहने वाला है। 25 साल पहले अरुण का परिवार फरीदाबाद में शिफ्ट हो गया था। हाकिम का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग करते थे। जब भी परिवार की ओर से तनु के बैंक खाते में कुछ पैसे भेजे जाते, तो ससुराल वाले उन्हें जबरदस्ती निकलवा लेते थे। तनु के साथ मारपीट की जाती। जान से मारने की धमकी तक दी जाती थी। इसके बारे में तनु ने कई बार मायके वालों को भी बताया था। 2 माह पहले लापता हुई हाकिम ने बताया, 23 अप्रैल को ससुराल वालों ने जानकारी दी कि तनु घर से कहीं चली गई है, तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है। आप जा जाओ। इस सूचना के बाद वह बेटी की ससुराल पहुंचा और बेटी की तलाश की। पता नहीं चलने पर दामाद अरुण ने नवीन नगर पुलिस चौकी में तनु की गुमशुदगी की शिकायत दे दी। हाकिम ने आगे बताया कि वह दामाद की बातों से सन्तुष्ट नहीं था। उसने लगातार अपनी बेटी की तलाश जारी रखी। तनु के मिलने के सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उसने बेटी के ससुराल में आस-पास के लोगों से जानकारी लेना शुरू किया तो उसे कुछ सुराग मिले। सीवरेज का गड्‌ढा खोदने की बात आई सामने हाकिम के मुताबिक, उसे शक हुआ कि तनु की हत्या कर दी गई है और घर के बाहर गड्ढा खोदकर शव को उसी में दबा दिया गया है। यह शक उसे दो बातों से हुआ, पहली यह कि जो गड्‌ढा खुदवाया गया था, उसे परिवार को जरूरत ही नहीं थी। दूसरी यह है कि जिस दिन बेटी लापता हुई, उसी रात को यह गड्‌ढा खुदवाया गया था। जिसके बाद हाकिम ने पुलिस को मामले की (Murder of Wife) जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी बुलाई और घर के बाहर बनाए गए गड्ढे को खुदवाया। इसमें पुलिस को 5 फिट नीचे तनु का शव बरामद हो गया। शव मिलते ही सब के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

Covid Situation Control: The pace of corona in India has slowed down a bit... Increase in Southeast Asia...! See the figures here
National

Covid Situation Control : भारत में कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी थीमी…दक्षिणपूर्व एशिया में बढ़त…! आंकड़े यहां देखें

नई दिल्ली, 20 जून। Covid Situation Control : भारत में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी और सतर्कता के कारण JN.1 और XFG जैसे नए वेरिएंट का पता लगाना जारी है। ज़्यादातर संक्रमण हल्के होते हैं, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है, ख़ास तौर पर उच्च जोखिम वाले समूहों में। 7 दिन से रोज 100 से कम केस मिल रहे हैं। एक्टिव केस 7264 से घटकर 5606 पर पहुंच गए। चार दिन में 1658 मरीज ठीक हुए हैं।  मौजूदा COVID‑19 स्थिति राज्यवार स्थिति संक्रमण की ट्रेंडिंग जानकारी JN.1 वैरिएंट कितना खतरनाक विशेषज्ञ सलाह

All

Raja Hatyakanaad Case : ‘अलका’ कौन है, सोनम से क्या नाता है…? राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़…सामने आया मिस्ट्री गर्ल का नाम…

नई दिल्ली, 20 जून। Raja Hatyakanaad Case : देश के सबसे सनसनीखेज हनीमून मर्डर केस से नया मोड़ आया है। मामले में नई मिस्ट्री गर्ल का नाम सामने आया है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने अब अलका नाम की एक लड़की की भूमिका पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि अलका इस पूरी साजिश में शामिल हो सकती है। इसके साथ ही राजा के परिवार ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है, ताकि हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके| कौन है अलका? सोनम की सहेली अलका, जो राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी के अनुसार सोनम की बेहद करीबी दोस्त थी, वो भी अब संदेह के घेरे में आ गई है। विपिन रघुवंशी ने कहा, ”सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि इस मामले के और भी किरदार सामने आ (Raja Hatyakanaad Case)सके। हमें शक है कि अलका इस हत्याकांड में शामिल हो सकती है। पुलिस को इसकी गहन जांच करनी चाहिए।” विपिन रघुवंशी ने और क्या बताया? विपिन ने कहा, ”अलका सोनम की शादी में आई थी या नहीं यह मुझे नहीं मालूम। मैंने अलका की शक्ल नहीं देखी लेकिन नाम सुना है। मुझे यह नहीं मालूम कि वह सोनम के ऑफिस में काम करती थी या नहीं लेकिन वह अभी घर पर नहीं है। लेकिन जिस प्रकार से सोनम ने राजा को मारने का जो षड्यंत्र रचा है, प्लानिंग की उसमें उसके साथ कुछ और लोग भी हो सकते (Raja Hatyakanaad Case)हैं। कहीं ना कहीं उसको सपोर्ट तो मिला है। लड़की किसी भी घटना को अंजाम देती है तो किसी को बता कर ही करती है। सोनम की दोस्त है अलका या हत्याकांड की साजिश में एक साथी? राजा के परिवार ने अलका से भी पूछताछ की मांग की है। उनका कहना है कि पक्की सहेली होने के नाते हो सकता है अलका को इस हत्या की योजना के बारे में पहले से सब पता हो। सोनम के साथ अलका का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था। हालांकि, मेघालय पुलिस ने अभी तक अलका की भूमिका को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। अलका नाम की लड़की की एंट्री ने इस हत्याकांड की गुत्थी को और जटिल कर दिया है। अब यह देखना बाकी है कि जांच में अलका की भूमिका के बारे में क्या खुलासा होता (Raja Hatyakanaad Case)है क्या वह सिर्फ सोनम की दोस्त है या हत्याकांड की साजिश में शामिल है?