Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Rhetoric on Language Dispute: Hindi Vs English...! Rahul Gandhi's retort on Amit Shah's statement on English... watch the video here
Politics

Rhetoric on Language Dispute : हिंदी Vs अंग्रेजी…! अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार…यहां सुनिए VIDEO

नई दिल्ली, 20 जून। Rhetoric on Language Dispute : भाषा विवाद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंग्रेजी पर दिया गया बयान- “जल्द ही अंग्रेजी बोलने वालों को खुद को शर्मिंदा महसूस होगा”…पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X (पूर्व ट्विटर) पर तीखा पलटवार किया है। यह बहस भाषा, अवसर और सामाजिक न्याय पर केन्द्रित है, जहां अमित शाह मातृभाषा को प्राथमिकता देते हैं, वहीं राहुल गांधी इसे कदम बढ़ाते हुए देख रहे हैं। वे अंग्रेजी के माध्यम से गरीबों को समान अवसर और सशक्तिकरण दिलाना चाहते हैं। राहुल गांधी का X पोस्ट राहुल गांधी ने लिखा अमित शाह का बयान गृहमंत्री अमित शाह ने 19 जून को पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा टकराव का सार मुद्दा अमित शाह की बात राहुल गांधी की प्रतिक्रिया अंग्रेजी की भूमिका विदेशी भाषा से मातृसंस्कृति छूटेगी और शर्मिंदगी होगी अंग्रेजी एक पुल और हथियार है—इससे गरीब भी आगे बढ़ सकेगा शिक्षा-समानता अंग्रेजी सीखना शर्मनाक होगा अंग्रेजी से रोजगार, सवाल पूछने और आत्मविश्वता बढ़ती है सांस्कृतिक आत्मा मातृ भाषा में आत्मा, संस्कृति है मातृभाषा के साथ अंग्रेजी सीखने से भारत वैश्विक स्तर पर मुकाबला कर सकता है

Under Municipal Corporation: Demand for permanent teacher for Urdu school...! Memorandum submitted to Commissioner Paliwal
Education

Under Municipal Corporation : उर्दू स्कूल के लिए स्थायी शिक्षक की मांग…! आयुक्त पालीवाल को सौंपा ज्ञापन

चंद्रपुर/आशिष खरोले, 20 जून। Under Municipal Corporation : चन्द्रपुर महानगरपालिका के अंतर्गत तुकुम के उर्दू स्कूल के शिक्षक के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आगामी सत्र में वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए स्थायी शिक्षक की व्यवस्था करने के लिए महानगरपालिका आयुक्त पालीवाल साहब को ज्ञापन दिया गया। गरीब लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें, इस उद्देश्य से चर्चा के बाद ज्ञापन दिया गया। इसके बाद पालीवाल साहब ने आश्वासन दिया कि इस उर्दू स्कूल को स्थायी शिक्षक दिया जाएगा तथा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सभी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुनील काले ने मुस्लिम भाइयों के साथ ज्ञापन दिया।

Indian Arms Act: Accused arrested with sword... illegal weapons were kept hidden in the house
Crime

Indian Arms Act : तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार…घर में छिपाकर रखे गए थे अवैध हथियार

चंद्रपुर/आशिष खरोले, 20 जून। Indian Arms Act : चंद्रपुर जिला भद्रावती के पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 18 जून को भद्रावती पुलिस स्टेशन की अपराध शाखा की टीम भद्रावती के भानगाराम वार्ड में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि शाहरुख बाबू शेख ने अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे हैं। पुलिस टीम ने छापा मारकर जांच की तो लोहे की तलवार मिली। भद्रावती पुलिस ने शाहरुख बाबू शेख को गिरफ्तार कर लिया है और शाहरुख बाबू शेख के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 425 के तहत मामला दर्ज किया है। भद्रावती पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Robbery Gang: Highway robbery gang caught within 24 hours... Property worth more than Rs 2 lakh seized
Crime

Robbery Gang : हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को 24 घंटे के अंदर पकड़ाया…2 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त

चंद्रपुर/आशिष खरोले, 20 जून। Robbery Gang : पडोली पुलिस ने 24 घंटे में हाईवे लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपी रुशीकेश आंबोलकर, अनुज महाजन व दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से ₹2,08,300 की संपत्ति जब्त की गई। जिसमें नकदी ₹44,000, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (₹1 लाख), ₹13,300 के कपड़े एवं चार मोबाइल फोन (₹31,000) शामिल हैं। घटना की रूपरेखा 16 जून की रात करीब 12:45 बजे भद्रावती की ओर जा रहे उमेश महंत साह (50) को साखरवाही फाटा के पास चार व्यक्तियों ने रोका, उनका मोबाइल फोन छीना और ऑनलाइन ₹91,000 ट्रांसफर किया। पीडि़त की शिकायत पर पश्चिम मध्य रेलवे पुलिस अधिनियम की धारा 309(4) व जबरन चोरी का मामला दर्ज किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पडोली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (4) और 309 (5) के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस की कार्यवाही सनसनीखेज हाईवे डकैती की गंभीरता को देखते हुए पडोली पुलिस हरकत में आ गई। पडोली पुलिस ने तकनीकी जांच और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तारियों का सफल संचालन सहायक निरीक्षक योगेश हिवसे एवं अन्य पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में किया। इस कार्रवाई का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। यह अधिकारी थे कार्रवाई में शामिल यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक (Robbery Gang) योगेश हिवसे के नेतृत्व में की गई, जिसमें अपराध जांच दल के पुलिस कांस्टेबल विनोद वानकर, पुलिस कांस्टेबल कोमल मोहजे, प्रतीक हेमके, धीरज भोयर और महिला पुलिस कांस्टेबल सुचिता उमरे शामिल थे। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में की गई। पडोली पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर और सख्ती से अंकुश लगाया जा सके।

National

Danting-Panting On Bride Face : मेकअप धोया, दूल्हा रोया…! शादी में दुल्हन की रंगाई-पोताई देख हैरान रह गए लोग…चेहरे और हाथ की रंगत बिल्कुल अलग-अलग…एक बार आप देख लें Video…

नई दिल्ली, 20 जून। Danting-Panting On Bride Face : शादियों के मौसम में सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो फीड की भरमार होती है। हाल ही में शादी से ही जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक ऐसा मजेदार और हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। दरअसल, इस वायरल वीडियो में दुल्हन की रंगाई-पोताई ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया। वीडियो में दुल्हन का चेहरा गोरा-चिट्टा नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही कैमरे का फोकस उसके हाथों पर जाता है, वैसे ही रंगत का अंतर साफ दिखाई देने लगता है। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर खूब मजे ले रहे हैं मेकअप का जादू देख लोग हैरान वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का मंडप सजा है और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं। दुल्हन पूरी तरह सज-धजकर बैठी (Danting-Panting On Bride Face)है, उसका चेहरा मेकअप की वजह से गोरा और चमकदार लग रहा है। लेकिन जैसे ही कैमरे का फोकस दुल्हन के हाथों पर जाता है, वैसे ही दुल्हन के चेहरे और हाथों की रंगत में जमीन-आसमान का अंतर साफ-साफ दिखने लगता है। यह नजारा इतना चौंका देने वाला है कि लोग दूल्हे की किस्मत पर अफसोस जताने लगते हैं और कहते हैं कि बेचारे दूल्हे के साथ अन्याय हो रहा है। लोगों ने मेकअप करने वालों पर कार्रवाई की बात कही इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @meinkiakaruu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 11 लाख लोगों ने देखा और 2 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “मेकअप का कमाल देखो, चेहरा गोरा, हाथ काले।” दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “वो सब तो ठीक (Danting-Panting On Bride Face)है, बस भाई से यही कहूंगा कि सावधान रहें, सतर्क रहें… शादी के बाद हनीमून पर ना जाना बस।” तीसरे ने लिखा, “ब्यूटी पार्लर वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” चौथे ने लिखा, “दूल्हा बहुत प्यार करता है, इसलिए मेंहदी का रंग थोड़ा ज्यादा गहरा हो गया

National

Affordable Mangalsutra Viral Video : मंगलसूत्र खरीदने 1,120 रुपए लेकर पहुंचे 93 वर्षीय बुजुर्ग…दुकान मालिक ने 20 रुपए में दिया आभूषण…देखें Emotional Video…

जालना, 20 जून। Affordable Mangalsutra Viral Video : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ‘धोती-कुर्ता’ पहने 93 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के लिए ‘मंगलसूत्र’ खरीदने 1,120 रुपए लेकर आभूषण की दुकान में पहुंचे। जब उन्होंने अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा जताई, तो दुकान मालिक ने उनके प्रेम भाव से अभिभूत होकर उन्हें मात्र 20 रुपये में आभूषण दे दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसे दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। जालना जिले के निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई आषाढ़ी एकादशी उत्सव के लिए पंढरपुर की पैदल तीर्थयात्रा पर हैं। वे हाल में छत्रपति संभाजीनगर स्थित आभूषण की दुकान पर गए थे। वे जब दुकान में दाखिल हुए तो कर्मचारियों ने सोचा कि वे मदद मांगने आए (Affordable Mangalsutra Viral Video)हैं लेकिन बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं।  दुकान मालिक ने कहा, बुजुर्ग ने मुझे 1,120 रुपये दिए और कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। मैं उनके इस भाव से अभिभूत हो (Affordable Mangalsutra Viral Video)गया। मैंने आशीर्वाद के तौर पर उनसे केवल 20 रुपये लिए और दंपती को मंगलसूत्र दे दिया।

HIV Prevention Injections: Game changer medicine against HIV...! One injection will provide protection... How much is this medicine priced in India...? See here
National

HIV Prevention Injections : HIV के खिलाफ गेमचेंजर दवा…! एक इंजेक्शन से मिलेगा बचाव…भारत में इस दवा की कीमत कितनी है…? यहां देखें

नई दिल्ली, 20 जून। HIV Prevention Injections : अमेरिका की बायोफार्मा कंपनी गिलियड साइंसेज को US FDA से HIV से बचाव के लिए एक खास इंजेक्शन ‘Yeztugo’ की मंजूरी मिल गई है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह इंजेक्शन 99.9% तक एचआईवी संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुआ है और इसे हर छह महीने में सिर्फ एक बार दिया जाएगा।  जैसे ही इस इंजेक्शन को मंजूरी मिली, गिलियड कंपनी के शेयरों में 3.5% की तेजी आ गई, जो पिछले एक महीने में सबसे बड़ी बढ़त थी। सालाना आधार पर शेयरों में 17% की वृद्धि देखी गई। दवा का असली नाम लेनाकापाविर (Lenacapavir) है और इसका असर इतना ज्यादा है कि इसे एक तरह की वैक्सीन जैसा माना जा रहा है। गिलियड CEO का बयान गिलियड के CEO डैनियल ओ’डे ने इस इंजेक्शन को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “अब हमारे पास HIV को खत्म करने का एक ठोस तरीका है।” यह इंजेक्शन हर छह महीने में एक बार लिया जाएगा, जिससे दवा भूलने या स्टिग्मा का डर नहीं रहेगा। ट्रायल में शानदार सफलता 2024 में हुए एक अंतरराष्ट्रीय ट्रायल में 2,180 पुरुषों और ट्रांसजेंडर लोगों में से सिर्फ दो को छोड़कर बाकी सभी को यह दवा HIV संक्रमण से बचाने में कामयाब रही। वहीं, 2025 के एक अन्य ट्रायल में, सब-सहारा अफ्रीका की महिलाओं और किशोरियों में यह दवा 100% असरदार रही। इस दवा को साइंस पत्रिका ने ‘2024 का ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर’ भी कहा है। दवा की कीमत इस दवा के कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स हैं, जैसे इंजेक्शन साइट पर दर्द, सिर दर्द और मतली। लगभग 1.2% प्रतिभागियों को साइड इफेक्ट्स के कारण दवा बंद करनी पड़ी। इसके अलावा, इस दवा का कोई अन्य बड़ा साइड इफ़ेक्ट नहीं है। अब बात करें कीमत की, तो इस इंजेक्शन के लिए भारी-भरकम कीमत चुकानी पड़ेगी। इसकी सालाना कीमत करीब $28,218 (लगभग 24.5 लाख रुपये) होगी, जो गिलियड की पुरानी HIV प्रिवेंशन गोली Descovy से थोड़ी महंगी है। यहां मिलेगी दवा गिलियड इस इंजेक्शन को अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। साथ ही, कंपनी विकासशील देशों में भी इसका रोलआउट करना चाहती है। माना जा रहा है कि 2031 तक इसकी सालाना बिक्री $4 बिलियन पार कर सकती है। भारत में कीमत और मुकाबला भारत में गिलियड की Sunlenca दवा (लेनाकापाविर) पहले से HIV इलाज के लिए मिल रही है, जिसकी कीमत ₹23,000 प्रति बॉक्स है। वहीं, GSK की Apretude इंजेक्शन भी भारत में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹15,200 प्रति वायल है। गरीब देशों तक पहुंच पर ट्रंप की नीति का असर? गिलियड ने अक्टूबर में छह फार्मा कंपनियों के साथ समझौता किया था ताकि 120 गरीब और मध्यम आय वाले देशों में यह दवा जनरल रूप में उपलब्ध हो सके। दिसंबर में, कंपनी ने यूनाइटेड नेशंस के ग्लोबल फंड, PEPFAR और अन्य संगठनों के साथ दो मिलियन लोगों को यह दवा देने की योजना बनाई थी। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप द्वारा PEPFAR प्रोग्राम में की गई फंडिंग कटौती से इस पहल पर असर पड़ सकता है। सारांश (ब्लूमबर्ग, AFP से इनपुट्स के साथ)

Shiv Sena Anniversary: ​​Shiv Sena celebrated its 59th anniversary in Chandrapur...! Fruits distributed by cutting cake in old age home
Politics

Shiv Sena Anniversary : चंद्रपुर में शिवसेना ने मनाई अपनी 59वीं सालगिरह…! वृद्धाश्रम में केक काटकर किए फल वितरित

चंद्रपुर, 20 जून। Shiv Sena Anniversary : शिवसेना की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर चंद्रपुर जिले के देवदा स्थित देबू सावली वृद्धाश्रम में बुजुर्गों द्वारा केक काटकर तथा जलपान व फल वितरित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह समाज सेवा पहल शिवसेना चंद्रपुर तालुका प्रमुख संतोष पारखी के नेतृत्व में तथा चंद्रपुर महिला आघाड़ी जिला प्रमुख मिनलताई आत्राम की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस अवसर पर बल्लारपुर विधानसभा महिला आघाड़ी प्रमुख कृष्णाताई सुरमवार, चंद्रपुर तालुका संगठक संजय शिंदे, चंद्रपुर उपमहानगर प्रमुख सुखक दखने, चंद्रपुर उपमहानगर प्रमुख विश्वासजी खैरे, चंद्रपुर उपतालुका प्रमुख विक्की महाजन, माननीय. नगरसेवक नानाभाऊ दुर्गे, निखिल सुरमवार, विवेक दुर्गे आदि उपस्थित थे। शिवसेना की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिवसेना प्रमुख नेता एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब हमेशा से बुजुर्गों को स्नेहपूर्ण सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं। और जिस प्रकार वे हमारे पीछे मजबूती से खड़े हैं, उसी प्रकार शिवसेना पदाधिकारी भी हमें नियमित सहयोग प्रदान करते रहेंगे। शिवसेना ने हमें सामाजिक जागरूकता एवं सामाजिक जागरूकता का आश्वासन देकर समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।

College Student Suicide: Student commits suicide by jumping from the third floor...family suspects murder
National

College Student Suicide : तीसरी मंजिल से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या…परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मुंबई, 20 जून। College Student Suicide : विलेपार्ले स्थित साठे कॉलेज के तीसरे महले से छलांग लगाकर युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती ने प्रेम संबंधों के चलते आत्महत्या की है। हालांकि युवती के मोबाइल फोन की जांच पुलिस कर रही है। जिसमें पुलिस को कुछ संदेहजनक बाते स्पष्ट हुई है। फिलहाल विलेपार्ले पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करनेवाली युवती का नाम संध्या पाठक है। संध्या 21 वर्ष की थी और गुरुवार को सुबह जब वह कॉरिडोर में चल रहा थी तब अचानक से जोरदार आवाज आई, जिसके आबाद अफरा तफरी मच गई। पता चला कि संध्या तीसरे महले से गिर गई है। घटना को जानकारी संध्या के परिवारवालों और पुलिस को दी गई। संध्या को आनन फानन में अस्प्ताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाआ के बाद कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह एक हादसा था और संध्या का संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गई। मोबाइल में मिले संदेहास्पद मैसेज हालांकि, संध्या के परिवारवालों ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि संध्या आत्महत्या (College Student Suicide) जैसा कदम नहीं उठा सकती। उनका आरोप है कि किसी ने उसे जानबूझकर तीसरी मंजिल से धक्का दिया और उसकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन मोबाइल में कुछ संदेहास्पद मैसेज मिले हैं। जिसकी पड़ताल विले पार्ले पुलिस कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला प्यार से जुड़ा हुआ हो सकता है, जिसके कारण उसने आत्महत्या की होगी, लेकिन मामले की जांच जारी है। सीनियर इंस्पेक्टर गबाजी चिमटे ने बताया कि मामले में एडीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Singer Suchitra: Made a dirty post on X on the belief of plane crash survivors...! When criticized, she deleted it and apologized... Watch the video here
All

Singer Suchitra : प्लेन क्रैश सर्वाइवर्स विश्वास पर की X पर डर्टी पोस्ट…! आलोचना हुई तो डिलीट कर माफी मांगी…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 20 जून। Singer Suchitra : भारतीय अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश के एकलौते सर्वाइवर विश्वास कुमार रमेश को सोशल मीडिया पर झूठा बताते हुए कहा कि उन्हें “पागलखाने भेजा जाना चाहिए।” इस टिप्पणी के कारण सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। कई यूजर्स ने उन्हें संवेदनहीन और अपमानजनक बताया। पोस्ट हटाकर मांगी सार्वजनिक माफी विवाद बढ़ने पर सुचित्रा ने अपना ट्वीट या पोस्ट डिलीट कर दिया। उन्होंने फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था, तथा उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार शाम अपने ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा, ‘तो विश्वास कुमार रमेश ने प्लेन में होने और इकलौते सर्वाइवर होने के बारे में झूठ कहा। ये वाकई अजीब है। क्या UK में उनके परिवार से उनके दावे की पुष्टि नहीं की गई। उनके भाई के अंतिम संस्कार का क्या, जहां उन्हें कंधा देते हुए देखा गया था। इन्हें न सिर्फ कड़ी सजा देनी चाहिए बल्कि इन्हें कुछ समय के लिए पागलखाने भेजा जाना चाहिए।’ सुचित्रा कृष्णमूर्ति की पोस्ट सामने आते ही लोग भड़क गए। उनके हृदयहीन टिप्पणी की और जब आलोचना हुई तो वह सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करके माफी मांगने को मजबूर हुईं। उन्होंने लिखा, एअर इंडिया क्रैश सर्वाइवर पर किया गया ट्वीट हटा दिया है। भगवान जाने किस वजह से फर्जी न्यूज फैलाई गई। मेरी माफी। 230 यात्री +12 क्रू की मौत बता दें कि, यह घटना 12 जून, 2025 को अहमदाबाद हवाई अड्डे (Singer Suchitra) से लंदन गेटविक के लिए रवाना हुई Air India का Boeing 787-8 (Flight AI171 पर) की है। टेक-ऑफ के लगभग डेढ़ मिनट बाद NH‑18 के पास बे्रफर में क्रैश हो जाने से 242 व्यक्ति (230 यात्री + 12 क्रू) में से 241 की मौत हो गई। सिर्फ विश्वास कुमार रमेश जो Seat 11A पर बैठे थे, वे ही बच सके, जिन्होंने इसे “चमत्कार” बताया । इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान चली गई।