Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Chhattisgarh, Raipur

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां सिविल लाईन स्थित उनके निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए…

रायपुर, 18 जून।  CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : मंत्रिपरिषद ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति सूची में तकनीकी कारणों से शामिल होने से वंचित जातियों को प्राप्त होने वाली कतिपय सुविधाएं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव तथा पबिया, पविया, पवीया समाज के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति के समतुल्य एवं डोमरा जाति के विद्यार्थियों को अनुसूचित जाति के समतुल्य राज्य मद से मात्र राज्य छात्रवृत्ति तथा शिष्यवृत्ति प्रदान किये जाने एवं छात्रावास-आश्रमों में स्वीकृत सीट के अधीन प्रवेश दिए जाने की सुविधा प्रदान करने की सहमति दी है। 2 मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत घर की छतों में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना में राज्य शासन द्वारा उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के माध्यम से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर केंद्रीय वित्तीय सहायता के साथ-साथ राज्य की ओर से अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, जो सोलर प्लांट की क्षमता (1 किलोवाट, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और उससे अधिक) के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए, 1 किलोवाट प्लांट के लिए कुल 45,000 रूपए, (30,000 रूपए केंद्रीय और 15,000 रूपए राज्य सहायता) जबकि 3 किलोवाट या उससे अधिक के प्लांट के लिए 1,08,000 रूपए (78,000 रूपए केंद्रीय और 30,000 रूपए राज्य सहायता) की मदद (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)मिलेगी। हाउसिंग सोसाइटी/रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी इसी तरह की सहायता प्रस्तावित की गई है। यह अनुदान राशि CSPDCL को अग्रिम रूप से मिलेगी और वही इसे लाभार्थियों को देगी। वर्ष 2025-26 में 60,000 और 2026-27 में 70,000 सोलर पावर प्लांट की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इससे वित्तीय वर्ष 2025-26 में 180 करोड़ एवं 2026-27 में 210 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। CSPDCL इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE), भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे लागू करेगी। कंपनी इस योजना के संचालन के लिए एक अलग बैंक खाता खोलेगी, जिसमें सब्सिडी की राशि रखी जाएगी और उसका हिसाब-किताब किया जाएगा। राज्य वित्तीय सहायता उन घरेलू उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से दी जाएगी जिनके सोलर प्लांट का ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद हुआ है। 3 मंत्रिपरिषद ने राज्य में वन्यजीव, खासकर बाघों के संरक्षण और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘‘छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी‘‘ का गठन करने का निर्णय लिया है। यह सोसायटी वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत काम करेगी। मध्य प्रदेश में यह 1996 से संचालित है। इसका मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही बाघों की आबादी (फिलहाल लगभग 18-20) को बचाना है। यह संस्था स्व-वित्तपोषित (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)होगी, जिससे सरकारी खजाने पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। यह सहयोग देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं से फंड जुटाएगी। यह सोसायटी बाघों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में सीधे शामिल होगी। यह स्थानीय समुदाय की भागीदारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी, जिससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार और आय के अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही, यह पर्यावरणीय शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करेगी, जिससे भविष्य के संरक्षणवादी तैयार होंगे। इस पहल से संरक्षण के लिए बाहरी धन, विशेषज्ञता और संसाधन मिलेंगे, जिससे स्थानीय समुदायों को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे और राज्य का पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा। यह छत्तीसगढ़ में वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी, जो जैव विविधता की रक्षा के साथ-साथ ईको-टूरिज्म को भी मजबूत आधार देगी। 4 मंत्रिपरिषद द्वारा अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्था ‘‘रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था ‘‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एवं सेवायें, छत्तीसगढ़ (विश्वास)‘‘ को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अंतर्भूत (मर्ज) करने का अनुमोदन किया (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)गया। 5 उद्यानिकी महाविद्यालय (उद्यानिकी विश्वविद्यालय) की स्थापना के लिए बेमेतरा जिले के साजा तहसील अंतर्गत बेलगांव में राजगामी संपदा की 94.290 हेक्टेयर भूमि में से 100 एकड़ भूमि उद्यानिकी विभाग को निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 6 जशपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा हर्बल व महुआ चाय जैसे पारंपरिक उत्पाद ‘JashPure’ ब्रांड के तहत तैयार किए जा रहे हैं। इन उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने और विपणन को बढ़ावा देने हेतु इस ब्रांड को राज्य शासन अथवा CSIDC को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव का मंत्री परिषद ने अनुमोदन किया है। ब्रांड हस्तांतरण से एग्रो व फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय कच्चे माल की मांग बढ़ेगी और आदिवासी महिलाओं को  रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। ट्रेडमार्क हस्तांतरण से राज्य पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। 7 मंत्रिपरिषद द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वाेच्च बलिदान को ध्यान में रखते हुए अनुकम्पा नियुक्ति हेतु जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश-2013 की कंडिका 13 (3) में संशोधन करते हुए निर्णय लिया है कि – नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के प्रकरण में उनके परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरूष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकेगी। पहले अनुकम्पा नियुक्ति यथासंभव उसी विभाग या कार्यालय में देने की व्यवस्था थी, जिसमें दिवंगत शासकीय सेवक निधन के पूर्व कार्यरत था। 8 मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में गौण खनिजों के सुव्यवस्थित अन्वेषण, पूर्वेक्षण एवं अधोसंरचना के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘‘स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट‘‘ (एसएमईटी) के गठन की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट के तहत समस्त गौण खनिजों से प्राप्त होने वाली रायल्टी 2 प्रतिशत राशि अतिरिक्त रूप से एसएमईटी फंड में जमा की जाएगी। जिसका उपयोग गौण खनिजों के अन्वेषण, अधोसंरचना विकास में उच्च तकनीकों का उपयोग, इन्फॉर्मेशन सिस्टिम, लॉजिस्टिक सपोर्ट, मानव संसाधनों के उन्नयन आदि में किया जा सकेगा। भारत सरकार के नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की तर्ज पर राज्य में स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया जाएगा।

National

Train Viral Video : पटरी पर गिरी लड़की…पिता ने बचाई जान…पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर गई फिर भी नहीं आई एक भी खरोंच…देखें Video…

नई दिल्ली, 18 जून। Train Viral Video : कहते हैं कि एक पिता अपनी संतान के लिए कुछ भी कर सकता है, और यह वायरल वीडियो उस बात को शत प्रतिशत सही ठहराती है, जहाँ एक पिता ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इस वायरल वीडियो में एक पिता ने अपनी बेटी को ट्रेन की पटरी पर गिरने से बचाने के लिए सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई, फिर भी दोनों को एक खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन ऊपर से गुजर गई लेकिन एक खरोंच तक नहीं आई हालांकि यह घटना 27 जनवरी, 2020 को मिस्र के इस्माइलिया में घटी थी। अरब न्यूज़ और गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट्स इस घटना की पुष्टि करती हैं। जिसमें बताया गया है कि एक पिता ने अपनी बेटी को इस्माइलिया में ट्रेन से बहादुरी से (Train Viral Video)बचाया। हाल में ही इस घटना का वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यस्त प्लेटफॉर्म पर, एक लड़की, जो अपनी मासूमियत में खोई थी, अचानक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिर गई। उस समय एक तेज रफ्तार ट्रेन स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। स्थिति इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग चीखने लगे, और हर कोई डर के मारे स्तब्ध रह गया। लेकिन उस लड़की के पिता ने एक पल की भी देरी नहीं की और बिना सोचे-समझे पटरी पर छलांग लगा दी। पिता ने पटरी पर छलांग लगाते ही अपनी बेटी को अपने शरीर से ढक लिया। ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने तक हर कोई यह सोच रहा था कि शायद ही कोई चमत्कार (Train Viral Video)हो। लेकिन जैसे ही ट्रेन गुजर गई, एक चमत्कार सामने आया और बाप-बेटी दोनों पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। इस हादसे में न उन्हें कोई चोट आई और न ही कोई खरोंच। पुराना वीडियो एक बार फिर से वायरल इस घटना का वीडियो किसी यात्री या स्टेशन पर मौजूद व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बार-बार वायरल होते रहता है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि ट्रेन तेजी से आ रही है, और पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए तुरंत पटरी पर कूद पड़ते (Train Viral Video)हैं। वह अपनी बेटी को अपनी बाहों में जकड़ लेते हैं और नीचे लेट जाते हैं, ताकि ट्रेन का कोई हिस्सा उन्हें न छू सके। ट्रेन के गुजरने के बाद, जब दोनों सकुशल उठ खड़े होते हैं, तो आसपास के लोग तालियाँ बजाने लगते हैं और कुछ लोग भावुक होकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं। लोगों ने पिता की बहादुरी की तारीफ की सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, और इसे शेयर करते हुए लोग इस पिता की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह पिता सच्चा सुपरमैन है! अपनी बेटी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “यह वीडियो देखकर मेरी आँखें नम हो गईं। पिता का प्यार दुनिया में सबसे बड़ा है।

Politics

Air India Plane Crash: प्लेन उड़ने से लेकर क्रैश होने तक का VIDEO आया सामने…एक फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर…

अहमदाबाद, 18 जून। Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से अभी एक शख्स के जिंदा बचने की खबर सामने आई है। वहीं इस विमान में सवार गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान आवासीय इलाके में जाकर क्रैश हो गया। विमान जहां पर क्रैश हुआ, वहां बीजे मेडिकल कॉलेज की आवासीय इमारत बनी हुई थी| CCTV फुटेज में देखें प्लेन क्रैश का मंजर अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में विमान के उड़ान भरने से लेकर उसके क्रैश होने तक की घटना कैद हो गई है। वीडियो में विमान को एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए देखा जा सकता (Air India Plane Crash)है। कुछ दूर तक उड़ान भरने के बाद प्लेन अचानक नीचे की ओर जाने लगता है और फिर थोड़ी दूर जाकर क्रैश हो जाता है। क्रैश होने के बाद आग का गुबार आसमान में छा जाता है हादसे की जगह पर क्या था? दरअसल, अहमदाबाद में जिस इमारत से एयर इंडिया का प्लेन टकराया, वहां पर मेस था, जिसमें कुछ लोग खाना भी खा रहे थे। यह मेस अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का था। विमान हादसे की वजह से अस्पताल के मेस के साथ-साथ वहां की आवासीय इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा (Air India Plane Crash)है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मेस में नर्सिंग के छात्र खाना खा रहे थे। इसके अलावा आवासीय इमारतों में भी कई लोगों के फंसे होने या मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा हादसे के बाद टाटा संस की तरफ से मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा गया, “टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित (Air India Plane Crash)करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”

National

Ahmedabad plane crash New Video : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे रमेश विश्वास का नया VIDEO…मोबाइल फोन के साथ बाहर आते दिखे…

अहमदाबाद, 18 जून। Ahmedabad plane crash New Video : अहमदाबाद विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे रमेश विश्वास कुमार का एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्लेन क्रैश के तुरंत बाद दुर्घटनास्थल से बाहर आते दिख रहे हैं। भयावह हादसे के बाद रमेश विश्वास क्रैश साइट से हाथ में मोबाइल फोन लेकर बाहर निकले थे। 17 सेकेंड के वीडियो में वह बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के साथ क्रैश हो गया था। इस विमान में 242 लोग सवार थे। विमान में सवार सिर्फ यह एक पैसंजर इस भयानक हादसे में सुरक्षित बच गया (Ahmedabad plane crash New Video)है। सीट नंबर 11A पर बैठे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार इस हादसे से सुरक्षित बच गए जो कि एक चमत्कार के तौर पर देखा जा रहा है। PM मोदी ने की थी मुलाकात हादसे के बाद विश्वास कुमार रमेश से पीएम मोदी ने अस्पताल में मुलाकात की। पीएम मोदी ने विश्वास कुमार से उस भयावह मंजर के बारे में पूछा, जिसमें विमान में सवार 242 में से 241 की जान चली गई। सिर्फ विश्वास कुमार ही जिंदा बचे हैं। पीएम मोदी ने पूछा कि ये सब कैसे हुआ? इस पर विश्वास कुमार ने कहा कि सब मेरी नजरों के सामने हुआ। खुद को भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकल गया। कुछ देर के लिए तो मुझे लगा कि मैं भी मरने वाला (Ahmedabad plane crash New Video)हूं। लेकिन जब आंख खुली तो मैंने पाया कि मैं जिंदा हूं। उसके बाद मैंने सीट बेल्ट खोली और ट्राई किया कि मैं निकल सकता हूं। फिर मैं निकल गया। मेरी आंखों के सामने विमान में मौजूद एयर हॉस्टेस, आंटी-अंकल सभी मिस हो गए। आग लगने से जल गया बायां हाथ दूरदर्शन को दिए गए एक इंटरव्यू में विश्वास कुमार ने हादसे का विवरण बताते हुए कहा कि उनकी सीट 11-ए थी। विमान के उस हिस्से में सीट थी, जो इमारत के भूतल से टकराया था। भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास ने इसके बाद अपनी सीट बेल्ट खोली और विमान से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि आग लगने से उनका बायां हाथ जल गया था। यात्रियों और केबिन क्रू को जलते हुए देखा इस भयावह अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के शव देखे। ये देख कर वह काफी डर गए (Ahmedabad plane crash New Video)थे। विश्वास ने कहा, ‘मैं जिस तरफ बैठा था, वह हॉस्टल की तरफ नहीं था, वह हॉस्टल का ग्राउंड फ्लोर था। मुझे दूसरों का तो पता नहीं, लेकिन मैं जिस जगह बैठा था, वह हिस्सा ग्राउंड फ्लोर पर था। वहां थोड़ी जगह थी। जैसे ही मेरा दरवाजा टूटा, मैंने देखा कि थोड़ी जगह है और फिर मैंने बाहर निकलने की कोशिश की और मैं बाहर निकल गया।’ मुझे भी नहीं पता मैं कैसे बच गया- विश्वास कुमार इसके साथ ही विश्वास ने कहा, ‘दूसरी तरफ एक बिल्डिंग की दीवार थी और विमान पूरी तरह से उस तरफ क्रैश हुआ था। इसलिए शायद इसलिए कोई उस तरफ से बाहर नहीं निकल पाया। सिर्फ जहां मैं था। वहां जगह थी। मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बच गया। जब आग लगी, तो मेरा बायां हाथ भी जल गया। फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां के लोग मेरा अच्छा इलाज कर रहे हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।’

National

Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider : महिला ने पहले किया था रैपिडो बाइक राइडर पर हमला…सामने आ गया दूसरा CCTV फुटेज…

बेंगलुरु, 18 जून। Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider : रैपिडो बाइक राइडर और महिला के बीच हाथापाई का मामला तूल पकड़ रहा है। पहले ये सामने आया था कि रैपिडो बाइक राइडर ने महिला पर हमला किया, लेकिन अब जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला ने ही पहले बाइक राइडर पर हमला किया था क्या है पूरा मामला? ऐसा सामने आया कि तीन दिन पहले बेंगलुरु के जयानगर में एक फुटवियर शोरूम के पास रैपिडो बाइक राइडर ने कथित तौर पर महिला पर हमला किया। यह घटना तब (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)हुई जब महिला ने राइडर से लापरवाही से गाड़ी चलाने के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई और मारपीट हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता शुरू में शिकायत दर्ज कराने से कतरा रही थी। हालांकि, अधिकारियों के समझाने के बाद एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज की गई। घटना से संबंधित एक वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस मामले को एफआईआर में बदलने पर विचार कर रही थी। यह घटना जयनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है। फिलहाल जांच चल रही है। पहले सीसीटीवी में क्या था? इस घटना से जुड़ा जो पहला सीसीटीवी सामने आया था, उसमें रैपिडो राइडर एक महिला को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस बाइक राइडर के ऊपर एक्शन लेने की मांग कर रहे (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)थे। लेकिन अब जो नया सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि बाइक राइडर के ऊपर पहले महिला हमला करती है। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में फरवरी 2025 में जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय ने खाना आर्डर करने वाले शख्स को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था। इस दौरान जोमैटो के डिलीवरी बॉय के साथियों ने खाना ऑर्डर करने वाले शख्स के घर पर फायरिंग भी की (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)थी और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। घटना गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में घटी थी।

National

Helicopter Crashed : केदारनाथ में क्यों क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर…? 7 लोगों की कैसे हुई मौत…जानें हर एक डिटेल्स…देखें Video…

केदारनाथ, 18 जून| Helicopter Crashed : को हेली आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए प्रातः 5:21 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, क्रैश हो गया और उसमें सवार छह लोग और एक बच्चे की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर को रविवार की सुबह  5:24 बजे वेली प्वाइंट के पास देखा गया था, जब हेलीकॉप्टर 6:13 बजे गुप्तकाशी नहीं पहुंचा तो इसकी जानकारी हेलीकॉप्टर कंपनी ने दी। इसके पश्चात तत्काल खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया (Helicopter Crashed)गया। खोज के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति, जो घास काटने गया था, तथा गौरीकुंड के ऊंचाई क्षेत्र में घास एकत्र कर रही नेपाली महिलाओं से मिली जानकारी के अनुसार, उस जगह धुएं का गुबार देखा गया था। हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, सात लोगों की मौत घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल को रवाना की गईं। सुरक्षादल की टीम गौरीकुंड से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर स्थित गौरी में खड़क नामक स्थान पर पहुंची, जहां सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जिसमें हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और उसमें आग लग जाने से सात लोगों की मौत की पुष्टि (Helicopter Crashed)हुई। हादसे में कैप्टन राजबीर सिंह चौहान, विक्रम रावत, विनोद देवी, तृष्टि सिंह, राजकुमार सुरेश जायसवाल, श्रद्धा राजकुमार जायसवाल, काशी की मौत हो गई। कैसे हुई दुर्घटना, जानें वजह आर्यन कंपनी के एक पायलट ने नाम ना बताने की शर्त पर इंडिया टीवी को बताया है कि हेली कंपनी की तरफ से ईंधन बचाने का प्रेशर होता है, जिसके कारण निर्धारित ऊंचाई से नीचे हेली उड़ान भरते हैं और इस तरीके के हादसे होते (Helicopter Crashed)हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच घाटी संकरी है जिसके कारण वहां पर काफी धुंध अचानक से आ जाता है, गरुड़ चट्टी और सोनप्रयाग तक अचानक बादल आ जाने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। पायलट ने बताया कि कई बार खराब मौसम की गाइडलाइन्स को भी इग्नोर किया जाता है। एयरलाइन्स होड़ मे रहती है ज्यादा से ज्यादा उड़ान भरने की, क्योंकि उड़ान के लिए कोई निर्धारित नंबर नहीं है, नंबर  मौसम पर निर्भर करता है कि कितनी उड़ान भरी जा सकती है, इसलिए इस तरीके की खतरनाक उडानें भरी जाती हैं। जानें हर एक डिटेल…. जब से केदारनाथ यात्रा शुरू हुई है अभी तक पांच हवाई हेली हादसे हो चुके हैं।  केदारनाथ धाम के लिए फिलहाल 8 हेली कंपनियां सेवाएं दे रही है और टोटल 9  हेलीपैड हैं। गुप्तकाशी से 2 हेली कंपनी वर्किंग है, फटा से 3 हेली कंपनी वर्किंग है, सिसरी से 3 हेली कंपनी वर्किंग है। एक दिन में ये सभी कंपनियां मिलकर एवरेज 215 उड़ने भर रही हैं। पिछले 2 महीने से मौसम ठीक होने पर एक दिन में मैक्सिमम 290 उड़ानें भरी गईं हैं। हेलीकॉप्टर में मैक्सिमम पायलट को मिलाकर 6 लोग बैठ सकते हैं। गौरीकुंड में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ उसमें सात लोग थे क्योंकि एक दो साल का बच्चा था जिसका वजन 10 किलो था इसीलिए  कुल संख्या 7 थी।  DGCA ने एक हफ्ते पहले उड़ानों की संख्या कम करने के निर्देश दिए थे जिसमें गाइडलाइंस ऐसी थी कि एक घंटे में केवल दो उडानें ही भरी जाएंगी अगर मौसम ठीक होता है तो मैक्सिमम तीन उड़ानें एक घंटे में भरी जा सकती हैं। हेलीकॉप्टर में फ्यूल का वजन और टेंपरेचर देख कर ही यात्रियों को बैठाया जा सकता है, यानी अगर फ्यूल कम है तो मैक्सिमम लोग 6 होंगे, मगर 45 किलो का फ्यूल पूरा है तो यात्री कम बैठेंगे। 2 साल पहले भी आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में क्रैश हुआ था। गरुड़चट्टी में 18 अक्टूबर 2022 में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी।

National

Party Of Thiefs : रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में घुसकर चोरों ने की मैगी पार्टी…AC में आराम करने के बाद साफ किया हाथ…

लखनऊ, 17 जून। Party Of Thiefs : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चोरों ने एक बैंककर्मी के घर में अनोखे तरीके से चोरी की है। चोर पहले बैंककर्मी के घर में घुसे, फिर उन्होंने यहां पर मैगी बनाकर खाई और उससे भी उनका पेट नहीं भरा तो उन्होंने मटर की घुघरी बनाई। पेट भरने के बाद चोरों ने AC चलाकर थोड़ी देर आराम किया और फिर घर का कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। क्या है पूरा मामला? मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक का है। चोरी की घटना के बाद मौके से जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि पूरे घर का सामान इधर-उधर फेंका गया है और मैगी और मटर की प्लेट आधी खाई हुई (Party Of Thiefs)है। जिस रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में चोरी हुई, वो इलाज कराने परिवार के साथ सेना में तैनात बेटे के पास दिल्ली में गए थे। इसी दौरान 2 चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लखनऊ की इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो सकते हैं कि वह पूरे आराम के साथ किसी घर की खुशियों पर हाथ फेर सकें। ताजा घटना बताती है कि चोरों को कानून का कोई खौफ नहीं (Party Of Thiefs)था। गौरतलब है कि राज्य में योगी सरकार है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। ऐसे में ये घटना ज्यादा सवालों के घेरे में है। जिस घर में चोरों ने हाथ साफ किया, वहां के लोग परेशान हैं। उनका काफी सामान चोर लेकर गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को (Party Of Thiefs)पकड़े और उनका सामान वापस दिलाए। घर के लोगों को इस बात का भी डर है कि जब चोर इतने आराम से चोरी कर सकते हैं तो वह किसी की जान को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं

Latest Video of Raja Murder Case: The three killers were seen walking ahead of Sonam and Raja on the track... Watch the latest video of Raja murder case here
National

Latest Video of Raja Murder Case : ट्रैक पर सोनम और राजा से आगे चलते दिखे तीनों हत्यारे…यहां देखें राजा हत्याकांड का ताजा VIDEO

इंदौर, 17 जून। Latest Video of Raja Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में नए वीडियो और अहम खुलासे सामने आ रहे हैं। 23 मई 2025 को शिलांग के सोहरा स्थित डबल डेकर ट्रैक पर एक वीडियो में राजा, उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और तीनों आरोपी हत्यारे दिखाई दे रहे हैं। इसमें से एक आरोपी अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता दिख रहा है, जो जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनम और राज केवल मोहरे हैं, और असली साजिशकर्ता अभी भी बाहर हैं। उन्होंने सोनम के माता-पिता और भाई का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पारंपरिक दाओ को भी बरामद किया है, जिसे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा गया था। इसी हथियार से विशाल चौहान ने राजा की हत्या की थी। राजा-सोनम से 20 मिनट आगे चल रहे थे किलर्स ब्लॉगर देव सिंह ने आरोपियों का वीडियो पोस्ट (Latest Video of Raja Murder Case) करते हुए दावा किया है कि, वीडियो 23 मई की सुबह सोहरा ट्रेक का है, जब देव ट्रेक की जानकारी देते हुए वीडियो केप्चर कर रहे थे। इसमें तीनों आरोपी रिकॉर्डिंग डिवाइस के अनुसार, सुबह 09.25 बजे केप्चर हुए। जबकि, यही वीडियो ट्रेक पर आगे नीचे की उतरते वक्त सोनम और राजा भी इसी वीडियो में केप्चर हुए थे। ब्लॉगर के दावे के अनुसार, राजा और सोनम वीडियो में 09.45 बजे ऊपर चढ़ते हुए केप्चर हुए थे। वीडियो में किए गए समय के दावे के अनुसार, तीनों हमलावर राजा और सोनम से 20 मिनट पहले ही सोहरा ट्रेक से चढ़ते हुए वारदात वाले स्थान पर पहुंच गए थे।

Saurabh Rajput Murder Case: Breaking...Muskan and Sahil murder case...! Statements of 34 witnesses...Snapchat chats, call details...Court frames charges...Next hearing on 23rd June VIDEO
Crime, National

Saurabh Rajput Murder Case : ब्रेकिंग…मुस्कान और साहिल हत्याकांड…! 34 गवाहों के बयान…स्नैपचैट चैट्स, कॉल डिटेल्स…कोर्ट ने तय किए आरोप…अगली सुनवाई 23 जून को VIDEO

रायपुर, 17 जून। Saurabh Rajput Murder Case : मेरठ में 3 मार्च 2025 को हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के खिलाफ जिला कोर्ट में ट्रायल शुरू हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई गई है। चार्जशीट में 34 गवाहों के बयान शामिल हैं, जिनमें सौरभ के परिजनों, मुस्कान के माता-पिता, होटल स्टाफ, दुकानदार और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, स्नैपचैट चैट्स, कॉल डिटेल्स और सीमेंट से भरे ड्रम में मिले हड्डी के टुकड़े भी सबूत के रूप में पेश किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की योजना नवंबर 2023 में बनाई थी। हत्या के बाद, मुस्कान ने 13 दिनों तक शिमला और मनाली की यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, ताकि यह प्रतीत हो कि वह छुट्टियों पर हैं। हत्या का खुलासा तब हुआ जब सौरभ के छोटे भाई राहुल ने 18 मार्च को घर में अजीब गंध महसूस की और मुस्कान से पूछताछ की। इसके बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या का पर्दाफाश हुआ। मुस्कान और साहिल फिलहाल मेरठ जिला (Saurabh Rajput Murder Case) जेल में बंद हैं और दोनों को ड्रग्स की लत के कारण जेल में गंभीर लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है। मुस्कान ने जेल में इंजेक्शन की मांग की है, जबकि साहिल को बिना ड्रग्स के बेचैनी हो रही है। उनकी हालत पर जेल प्रशासन की नजर है। अगली सुनवाई 23 जून को होगी, जिसमें अदालत आरोपों पर सुनवाई करेगी।

Entertainment

Model Murder Case : मॉडल शीतल पर 8 बार चाकू से किया गया वार…सामने आया बॉयफ्रेंड का कबूलनामा…पीछे की वजह कर देगी हैरान…

रोहतक, 17 जून। Model Murder Case : सिम्मी के नाम से मशहूर हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने हत्या कर दी, जिसने उसकी छाती, गर्दन और बांह पर आठ बार वार किया। उसका शव रविवार सुबह सोनीपत में एक नहर में मिला, उसकी पहचान उसके हाथ और सीने पर बने टैटू से हुई। शीतल के परिवार ने दावा किया कि वह दो दिन पहले पास के एक गांव में एक एल्बम की शूटिंग के लिए पानीपत स्थित अपना घर छोड़कर गई थी। उसकी बहन नेहा ने खुलासा किया कि 14 जून की शाम को शीतल ने एक संकटकालीन वीडियो कॉल की और कहा कि उसका प्रेमी सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है और उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा (Model Murder Case)है। कॉल अचानक समाप्त हो गई, और वह उसकी ओर से अंतिम संचार था। पानीपत पुलिस ने सुनील को एक स्थानीय अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर रात उनकी कार दिल्ली पैरलल नहर में डूबी हुई मिली। आसपास खड़े लोगों ने उसे गाड़ी से बचाया, लेकिन शीतल अंदर नहीं थी। सुनील ने हत्या की बात कबूल की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, सुनील ने हत्या की बात कबूल कर ली और स्वीकार किया कि उसने झगड़े के दौरान उसे चाकू मारा और बाद में उसके शव को नहर में फेंक दिया। फिर उसने अपनी पटरियों को छुपाने के लिए अपनी कार को नहर में गिराकर एक दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश (Model Murder Case)की। एसपी भूपेंदर सिंह ने पुष्टि की कि सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।