Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Troubled by Sextortion: A young man troubled by sextortion in Bhilai committed suicide...! His mutilated body was found on the track
Chhattisgarh

Troubled by Sextortion : भिलाई में सेक्सटॉर्शन से परेशान युवक ने की आत्महत्या…! ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव

भिलाई, 14 जून। Troubled by Sextortion : भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। दुर्ग जिले में इस तरह का यह दूसरा मामला है। युवक को अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए फंसाया गया और फिर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक हरविंदर सिंह उर्फ सनी ने सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। युवक मार्केटिंग का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा सनी को हनी ट्रैप में फंसाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी तनाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव घटना का खुलासा शनिवार सुबह तब हुआ जब सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। शव की पहचान वैशाली नगर निवासी हरविंदर सिंह के रूप में हुई। सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर रोड 1 निवासी हरविंदर सिंह शुक्रवार की सुबह 6 बजे गुरुद्वारा जाने के लिए बाइक से घर से निकला था। देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की। युवक अपना पर्स और मोबाइल घर पर ही छोड़कर सिर्फ बाइक लेकर निकला था। परिजनों को पता चला कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। चिंतित परिजन शव देखने पहुंचे तो उसकी पहचान हरविंदर के रूप में हुई। हनी ट्रैप में फंसाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल बताया जा रहा है कि युवक मार्केटिंग की नौकरी करता था और पिछले कुछ समय से बेहद तनाव में था। जब उसका मोबाइल खंगाला गया तो उसमें कुछ आपत्तिजनक वीडियो और ब्लैकमेलिंग से (Troubled by Sextortion) जुड़े चैट्स मिले। परिजनों का आरोप है कि सनी को किसी हनी ट्रैप में फंसाकर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था और पैसे की डिमांड की जा रही थी। इसी डर और सामाजिक बदनामी के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

Dirty Allegations: Big Breaking…! Husband forces unnatural sex… District Panchayat member makes sensational allegations against husband… See a long list of dirty allegations here
Crime

Dirty Allegations : बिग ब्रेकिंग…! पति जबरन बनाता है अप्राकृतिक यौन संबंध…जिला पंचायत सदस्य ने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप…Dirty आरोपों की एक लंबी फेहरिस्त यहां देखें

बागपत, 14 जून। Dirty Allegations : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें वॉर्ड नंबर 9 की जिला पंचायत सदस्य ने अपने पति मास्टर विनय तोमर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उनका पति न केवल शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना करता है, बल्कि पंचायत निधि का भी दुरुपयोग करता है। आरोपों की लंबी List पुलिस कार्रवाई महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज (Dirty Allegations) कर आरोपी विनय तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बहरहाल, पुलिस की कार्रवाई और मामले की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Police Transfer : SP ने जारी की SI, ASI और कांस्टेबलों की तबादला सूची…यहां देखें List

जांजगीर चांपा, 14 जून। Police Transfer : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एसपी विजय कुमार पांडेय ने कई थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। सूची में दो एसआई, आठ एएसआई और चार कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। यहां देखें List

Raj Thackeray Birthday: Tree plantation done on the birthday of MNS chief Raj Thackeray VIDEO
National

Raj Thackeray Birthday : मनसे प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण VIDEO

चंद्रपुर/आशिष खरोले। Raj Thackeray Birthday : मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस वर्ष अपने जन्मदिन पर पारंपरिक उत्सवों के बजाय समाजसेवा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया था। उनकी इस अपील का पालन करते हुए, चंद्रपुर जिले में 14 जून 2025 को एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन यह कार्यक्रम बल्लारपुर रोड स्थित भिवापुर वार्ड में मनसे रोजगार स्वयंसेवक सेना के जिला अध्यक्ष मनोज तांबेकर और महिला सेना की शहर अध्यक्ष वर्षा भोंबले के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें मनसे के जिला उपाध्यक्ष राजू कुकड़े, यातायात सेना के जिला अध्यक्ष महेश वासलवार, जनहित सेल के जिला अध्यक्ष रमेश कालबांधे, सुनील गुडहे, शहर अध्यक्ष पीयूष धूपे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वृक्षारोपण की विशेषताएं कार्यक्रम में सड़क के डिवाइडर के बीच गड्ढे खोदकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। महिला सेना की अध्यक्ष वर्षा भोंबले के नेतृत्व में शहर उपाध्यक्ष मंदाताई तराले, नेहा रोडगे, विभाग अध्यक्ष चित्रा धात्रक, विमलताई कमलाताई, प्रगति भोसले ने इस कार्य में सक्रिय योगदान दिया। इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा (Raj Thackeray Birthday) में कदम बढ़ाया गया, बल्कि समाज में सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को भी प्रोत्साहित किया गया।

Ahmedabad Plane Crash: 120 coffins built for 200+ families...Air India placed orders for the coffins
National

Ahmedabad Plane Crash : 200+ परिवारों के लिए 120 ताबूतों का निर्माण…Air India ने दिए Coffins के ऑर्डर

चंद्रपुर, 14 जून। Ahmedabad Plane Crash : वडोदरा की एक संस्था ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 200 से अधिक लोगों के पार्थिव शरीर उनके परिवारों तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने के लिए 120 ताबूत बनाने का आदेश लिया है। आज भेजे जाएंगे 50 ताबूत इनमें से 50 ताबूत आज, 14 जून 2025 को अहमदाबाद भेजे जाएंगे। पहले 25 ताबूत दोपहर 3 बजे तक और शेष 25 रात तक भेजे जाएंगे। बाकी 70 ताबूत अगले कुछ दिनों में तैयार कर भेजे जाएंगे। इस हादसे ने न केवल मृतकों के परिवारों, बल्कि ताबूत बनाने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। दिन-रात मेहनत करने वाले कारीगर एयर इंडिया ने वडोदरा की एक संस्था को 100 से ज्यादा Coffins के ऑर्डर दिए है। सात से आठ कारीगरों की टीम दिन-रात काम में जुटी है। एक ताबूत बनाने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। कारीगरों ने बताया कि इस तरह के हादसे के लिए इतनी बड़ी संख्या में ताबूत बनाना भावनात्मक रूप से बेहद मुश्किल है। एक कारीगर ने कहा, “मन विश्वास करने को तैयार नहीं होता कि इतने लोगों की एक साथ जान चली गई। फिर भी, हम मृतकों के प्रति सम्मान के साथ काम कर रहे हैं।” ताबूत बनाने की प्रक्रिया ताबूत बनाने की प्रक्रिया (Ahmedabad Plane Crash) में विशेष सावधानी बरती जा रही है। मृतकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ताबूत की लंबाई और ऊंचाई का खास ख्याल रखा जाता है। हरेक ताबूत में एक खास प्लास्टिक बैग रखा जाता है, ताकि मृतक के शरीर को पानी या कीड़ों से सुरक्षित रखा जा सके। लकड़ी से बने ये ताबूत इस तरह तैयार किए जाते हैं कि मृतक के अवशेष सुरक्षित रहें।

Aurobindo Realty Infrastructure : Ex-servicemen opened front...! Decisive war against coal mine administration...Indefinite hunger strike demanding permanency of security personnel...Watch video here
Chhattisgarh

Aurobindo Realty Infrastructure : पूर्व सैनिकों ने खोला मोर्चा…! कोयला खदान प्रशासन के खिलाफ निर्णायक युद्ध…सुरक्षाकर्मियों की स्थायित्व की मांग लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल…यहां देखें Video

चंद्रपुर, 14 जून। Aurobindo Realty Infrastructure : पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्तामनोज ठेंगने ने चंद्रपुर जिले की कोयला खदानों में स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों के साथ हो रहे कथित अन्याय के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया है। वे अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल अरविंद रियलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित कोयला खदानों के प्रशासन के खिलाफ है। उनकी मुख्य मांगें ठेंगने का आरोप है कि कोयला खदान प्रशासन ने (Aurobindo Realty Infrastructure) बिना किसी पूर्व सूचना के सुरक्षाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी और बाहरी सुरक्षा कंपनी को ठेका दे दिया, जिससे स्थानीय लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों ने अभी तक भूख हड़ताल स्थल का दौरा नहीं किया है। ठेंगने ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।

Physical Intercourse: The insistence of having 'physical relations' with the young wife proved costly…husband was killed with an axe…marriage had been just 15 days old
Crime

Physical Intercourse : कमसिन पत्नी से ‘शारीरिक संबंध’ बनाने की जिद पड़ा भारी…पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या…शादी को महज हुए थे 15 दिन

सांगली, 14 जून। Physical Intercourse : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक 27 साल की महिला ने कथित तौर पर अपने 53 साल के पति अनिल लोखंडे की हत्या कर दी। यह वारदात शादी के महज 15 दिन बाद ही हुई है। दंपति में झगड़ा फिर कुल्हाड़ी से वार कुपवाड़ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर ने कहा, मंगलवार रात को दंपति में झगड़ा हुआ था। बुधवार को रात करीब 12.30 बजे जब अनिल सो रहा था, राधिका ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने अपनी चचेरी बहन को इसके बारे में बताया। हमने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने हमें दो दिन की रिमांड दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, मामला काफी संवेदनशील है और हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अनिल लोखंडे ने 15 दिन पहले ही राधिका से (Physical Intercourse) दूसरी शादी की थी। लोखंडे की पहली पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी। वह इस शादी को पूर्ण करने के लिए अपनी नई पत्नी के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की जिद कर रहा था। इससे राधिका गुस्से में आ गई। उसने पति पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने राधिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।

Raja Raghuvanshi Murder : OMG Big update in Raja Raghuvanshi murder case...! Accused Raj Kushwaha took the name of Sonam's brother Govind... Investigation on transactions and codewords... Know the whole matter
National

Raja Raghuvanshi Murder : OMG राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट…! आरोपी राज कुशवाहा ने लिया सोनम के भाई गोविंद का नाम…लेन-देन और कोडवर्ड पर जांच…जानें पूरा मामला

इंदौर, 14 जून। Raja Raghuvanshi Murder : राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रमुख आरोपी सोनम रघुवंशी के खिलाफ जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हवाला लेन-देन और कोडवर्ड के आधार पर जांच शुरू की है, जबकि पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच में सामने आए अहम तथ्य हत्या की साजिश और फरारी आगे की कार्रवाई बहरहाल, जांच के दौरान सामने आए तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि हत्या की योजना (Raja Raghuvanshi Murder) पूर्व-निर्धारित थी और इसमें कई लोग शामिल थे। अभी भी कुछ सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं, जिनका खुलासा आगे की जांच में हो सकता है।

Fast Track Court: Big Breaking... BJP leader murdered...! 16 convicts sentenced to life imprisonment
BREAKING NEWS, Politics

Fast Track Court : बिग ब्रेकिंग…BJP नेता की हत्या…! 16 दोषियों को आजीवन कारावास

वाराणसी, 14 जून। Fast Track Court : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या के तीन साल पुराने मामले में शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 16 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह फैसला न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत ने सुनाया। इन सभी आरोपियों को हत्या, आपराधिक साजिश और दंगा फैलाने के आरोपों में दोषी करार दिया गया था। घटना का विवरण 12 अक्टूबर 2022 की रात को वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित जयप्रकाश नगर कॉलोनी में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह ने अपने घर के पास स्थित देसी शराब की दुकान पर खुलेआम शराब पीने का विरोध किया था। उन्होंने वहां मौजूद युवकों को ऐसा करने से रोका था, जिसके बाद उन युवकों ने पशुपति नाथ सिंह और उनके बेटे राजकुमार सिंह पर हमला कर दिया। इस हमले में पशुपति नाथ सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे राजकुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई और न्याय घटना के बाद पुलिस ने मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया, जिनमें चौकी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दंगा फैलाने और अन्य धाराओं में कार्रवाई की। कोर्ट का फैसला फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) ने 16 आरोपियों को हत्या, आपराधिक साजिश और दंगा फैलाने के आरोपों में दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा, कुछ आरोपियों पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है। इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है और समाज में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।

Industrialist Sanjay Kapoor Died: Caution...! A bee entered the mouth of actress Karishma's ex-hubby Sanjay while playing polo...died of heart attack on the spot
Entertainment

Industrialist Sanjay Kapur Died : सावधान…! पोलो खेलते अभिनेत्री करिश्मा के Ex Hubby संजय के मुंह में घुसी मधुमक्खी…मौके पर ही Heart Attack से मौत

एंटरटेनमेंट डेस्क, 14 जून। Industrialist Sanjay Kapur Died : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड में निधन हो गया। वह उस समय पोलो मैच खेल रहे थे जब अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभ में यह माना गया था कि संजय कपूर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। हालांकि, बाद में यह जानकारी सामने आई कि पोलो मैच के दौरान उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली थी, जिससे एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई और कार्डियक अरेस्ट हुआ। इस घटना के समय उन्होंने कहा था, “मैंने कुछ निगल लिया है,” और इसके कुछ ही समय बाद वह गिर पड़े। अंतिम ट्वीट संजय कपूर ने अपने निधन से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर शोक संदेश ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।” परिवार और व्यक्तिगत जीवन संजय कपूर का जन्म 17 अक्टूबर 1965 को हुआ था। वह बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपूर परिवार से ताल्लुक रखते थे और अभिनेता अनिल कपूर और निर्माता बोनी कपूर के छोटे भाई थे। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में तीन बार विवाह किया। पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी, जो 2000 में तलाक में समाप्त हो गई। इसके बाद, 2003 में उन्होंने अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2016 में टूट गया। 2017 में उन्होंने प्रिया सचदेवा से विवाह किया और उनके साथ एक बेटा है। बॉलीवुड और व्यवसायिक करियर संजय कपूर ने बॉलीवुड में 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘राजा’, ‘सिर्फ तुम’, ‘ब्लडी डैडी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में वह वेब सीरीज ‘मर्डर मुबारक’ और ‘हाउस ऑफ लाइज़’ में भी नजर आए थे। व्यवसायिक दृष्टिकोण से, वह ऑटोमोटिव पार्ट्स कंपनी सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे और उनकी संपत्ति लगभग 1.2 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। बॉलीवुड से शोक संदेश संजय कपूर (Industrialist Sanjay Kapur Died) के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड से कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। करीना कपूर, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ने करिश्मा कपूर के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी। संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन मई 2025 में हुआ था, और उनके निधन के बाद यह परिवार के लिए दूसरा बड़ा शोक है। संजय कपूर का निधन बॉलीवुड और उनके चाहने वालों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।