Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Operation Honeymoon Update: Brother's strategy worked...! Way to make sister reveal the truth... Do you have a hand in this murder...? Sonam lowered her eyes in acceptance
National

Operation Honeymoon Update : भाई की रणनीति काम आई…! बहन से सच्चाई उगलवाने का तरीका…क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है…? इस पर सोनम ने नज़रें नीची कर दी स्वीकृति

इंदौर, 11 जून। Operation Honeymoon Update : मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई, गोविंद रघुवंशी, बुधवार को इंदौर में राजा के परिवार से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान, गोविंद ने अपनी बहन सोनम की करतूत पर शर्मिंदगी और गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह खुद इस केस को लड़ेंगे और अपनी बहन को सजा दिलवाएंगे। भाई गोविंद ने अपनी बहन से कराया खुलासा गोविंद ने बताया कि गाजीपुर में सोनम से उनकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हो पाई, क्योंकि पुलिस मिलने नहीं दे रही थी। इस बीच, गोविंद ने अपनी बहन से पूछा, “क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है?” सोनम ने पहले इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने दबाव डाला और कहा कि तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कुबूल लिया है, तो सोनम नजरें नीची हो गईं और वह गोविंद की आंख से आंख नहीं मिला पाई। गोविंद ने आगे बताया, “बचपन से मैंने उसे देखा है। उसकी नजरें चुराने से मुझे पता चल गया कि वह हत्या में शामिल है।” गुस्से में गोविंद ने सोनम को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। राजा की मां उमा देवी ने मीडिया को बताया, “गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है। उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है।” उमा ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुंचा और सीधे उनके घर आया। उन्होंने कहा, “हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी। अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे।” गोविंद ने वादा किया कि वह राजा के परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और परिवारों के बीच विश्वासघात (Operation Honeymoon Update) और अपराध की जटिलताओं को उजागर किया है। अब यह देखना होगा कि न्यायपालिका इस मामले में क्या कदम उठाती है और दोषियों को सजा दिलवाती है।

Crime

Operation Honeymoon : सोनम और प्रेमी राज कुशवाह को किया आमने-सामने…और आखिरकार सोनम ने मान लिया…हां, मैंने अपने पति राजा को मरवा दिया

शिलांग/इंदौर, 11 जून। Operation Honeymoon : मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया।जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा। मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूतों को सामने रखा गया। सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी। उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने छककर खाना खाया था। हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की। पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला। मेघालय पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम ने 9 जून को गाजीपुर (UP) में सरेंडर किया था। पुलिस के मुताबिक, सोनम का मकसद राजा को रास्ते से हटाकर राज कुशवाह के साथ नई जिंदगी शुरू करना था। राजा के भाई सचिन और पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के लिए फांसी की सजा और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है। सोनम के भाई गोविंद ने भी हत्यारों के लिए फांसी की मांग की, लेकिन दावा किया कि उसे साजिश की जानकारी नहीं थी।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
Politics

Action on Laxman Singh : सियासी गलियारों से बड़ी खबर…! Ex CM के भाई को कांग्रेस पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता…6 साल के लिए निष्कासित…यहां देखें

भोपाल, 11 जून। Action on Laxman Singh : मध्यप्रदेश की सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने लक्ष्मण की राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, रॉबर्ट वाड्रा पर की गई टिप्पणी को अनुशासनहीनता माना है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने डिसिप्लिनरी कमेटी के अध्यक्ष तारिक अनवर ने लक्ष्मण सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के लिए आलाकमान को सिफारिश को भेजी थी। उमर अब्दुल्ला पर दिया था विवादित बयान कश्मीर के पहलगाम में 26 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं। कांग्रेस को तुरंत नेशनल कांफ्रेंस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए। राहुल गांधी को हिदायत देनी पड़ी भारी कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा जीजा जी, राहुल जी का…उसने क्या कहा मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया। ये बचपना हमलोग कब तक झेलेंगे। राहुल गांधी सोच समझकर बात करें, वो नेता प्रतिपक्ष हैं। पहले भी दिए कई बयान पिछले साल लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी लक्ष्मण सिंह चर्चाओं में थे। 10 जून को ही लक्ष्मण सिंह ने पार्टी की हार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को घेरा था। जब पटवारी ने दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक का फोटो ट्वीट कर नेताओं के नाम सहित लिखा था कि विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस पर लक्ष्मण सिंह ने लिखाकि तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होंगे या ‘मार्ग दर्शन’ ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं, वो तुम्हें क्या मार्ग दर्शन देंगे?

Expelled News: BJP President Amar Kishor Kashyap expelled from the party…! There was a ruckus over objectionable video with a female worker… see here
Politics

Expelled News : BJP अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से निष्कासित…! महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक VIDEO पर मचा बवाल…यहां देखें

गोंडा, 11 जून। Expelled News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी दफ्तर में महिला कार्यकर्ता के साथ उनकी आपत्तिजनक स्थिति का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। यह वीडियो 12 मई का बताया जा रहा है, जो पार्टी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद कश्यप को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया। प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला ने इस संबंध में पत्र जारी किया। कश्यप ने सफाई देते हुए कहा कि संबंधित महिला पार्टी कार्यकर्ता है और तबीयत खराब होने पर उन्होंने सिर्फ सहारा दिया था। लेकिन यह बयान भी विवाद को शांत नहीं कर सका। घटना के चलते पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने पर संगठन ने सख्त कदम उठाया है।

Meghalaya Massacre: Sensational revelation…! Sonam did not have physical relations with Raja from the time of marriage till the day before his death…see the inputs received by the Crime Branch
Crime

Meghalaya Massacre : सनसनीखेज खुलासा…! सोनम ने शादी के बाद से लेकर राजा के मौत के पहले दिन तक नहीं बनाए शारीरिक संबंध…क्राइम ब्रांच को मिले इनपुट्स देखें

इंदौर, 11 जून। Meghalaya Massacre : हाल ही में शादी के बंधन में बंधे राजा रघुवंशी की हत्या की चौंकाने वाली साजिश उनकी पत्नी सोनम ने रची थी। शादी के बाद सोनम ने अपने पति से दूरी बना ली थी। उसका तर्क था कि जब तक वे दोनों कामाख्या देवी के दर्शन नहीं कर लेते, तब तक वे शारीरिक रूप से दूर ही रहेंगे। राजा ने इसे आस्था का विषय समझकर स्वीकार किया। 15 मई को सोनम मायके चली गई और वहीं से गुवाहाटी की टिकट बुक कर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ राजा की हत्या की योजना बनाई। 23 मई को सोनम राजा को मेघालय के नोंगरीहाट ले गई, जहां सुनसान रास्ते पर उसके साथियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने राजा पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। राजा को नहीं मार पाए तो मैं खुद धक्का दे दूंगी क्राइम ब्रांच को मिले इनपुट्स के मुताबिक, सोनम ने राज कुशवाहा से कहा था कि अगर उसके दोस्त विशाल, आनंद और आकाश राजा को नहीं मार पाए तो वह खुद ही फोटो खींचने के बहाने राजा को खाई में धक्का दे देगी। इतना ही नहीं, अगर साजिश खुल जाती है तो वे नेपाल भागने की भी योजना बना चुके थे। हत्या के बाद सोनम लापता हो गई, लेकिन जांच में पता चला कि वह 25 से 27 मई तक इंदौर के देवास नाका इलाके में छिपी रही। पुलिस ने आरोपी विशाल के घर से खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं। चारों आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले गई है। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता के फर्नीचर शोरूम में अकाउंटेंट था और उसी से उसका प्रेम संबंध था। राजा के परिजनों ने सोनम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Raja Murder Case : Raja Raghuvanshi murder case...! Sister Srishti Raghuvanshi promoting 'massage parlor' amidst brother's death... This post created a stir 4 days after Raja's body was found... Watch the VIDEO here
National

Raja Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड…! भाई की मौत के बीच ‘मसाज पार्लर’ का प्रमोशन करती बहन सृष्टि रघुवंशी…राजा का शव मिलने के 4 दिन बाद इस पोस्ट ने मचाई हलचल…यहां देखें VIDEO

इंदौर, 11 जून। Raja Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के बाद, उनकी बहन सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। राजा की हत्या के कुछ ही दिनों बाद, सृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोशनल रील्स पोस्ट कीं, जिनमें से एक वीडियो इंदौर के एक मसाज पार्लर का प्रमोशन कर रहा था। यह वीडियो राजा की लाश मिलने के चार दिन बाद 6 जून को पोस्ट किया गया था, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद, सृष्टि ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं। सृष्टि ने 24 घंटे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की 9 रील्स सृष्टि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में लगभग 4 लाख फॉलोअर्स हैं, और पिछले 24 घंटों में उन्होंने 9 रील्स पोस्ट की हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और लोग उनकी इस हरकत को भाई की मौत के बीच कमाई का प्रयास मान रहे हैं। सृष्टि ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये वीडियो पहले से तैयार किए गए थे और नियोजित समय पर पोस्ट हुए हैं। उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। फिर भी, सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलोअर्स इस दौरान सृष्टि के इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं। हालांकि सृष्टि ने एक वीडियो डिलीट कर दिया है जो राजा रघुवंशी की लाश मिलने के चार दिन बाद पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद सृष्टि ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं, जिनमें एक वीडियो वह भी था जिसमें वे इंदौर के एक मसाज पार्लर का प्रमोशन कर रही थीं। जहां लोग सोनम रघुवंशी पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं, वहीं अब व्यूज के लिए अपने भाई की मौत के बीच प्रमोशन करती इस बहन को भी खूब सुना रहे हैं। सृष्टि ने मसाज पार्लर का ये वीडियो, राजा रघुवंशी की लाश मेघालय की एक खाई में मिलने के चार दिन बाद, 6 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया से करती है मोटी कमाई बता दें कि, सोनम की ननद और राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि हर महीने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया से मोटी कमाई करती है। वो छोटे-मोटे ब्रांड प्रमोशन (Raja Murder Case) से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। उनकी सटीक कमाई की जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।

Video of midnight robbery at Apple Store goes viral...! Thieves wearing masks stole iPhones... Watch the video here
National

Apple Store में आधी रात को लूट का वीडियो वायरल…! मास्क पहने चोरों ने iPhones चुराए…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 11 जून। Apple Store : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में सोमवार रात को एक Apple Store में लूट का मामला सामने आया है। प्रदर्शनकारियों के ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई। मास्क पहने हुए लुटेरों ने Apple Store में घुसकर iPhones और अन्य उत्पादों की लूटपाट की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे स्टोर में घुसकर सामान लूट रहे हैं। इस घटना में कई अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया गया, जिसमें Adidas स्टोर, एक ज्वैलरी शॉप, दो मारिजुआना डिस्पेंसरी और एक फार्मेसी शामिल हैं। अलार्म बजने के बावजूद कई iPhones को लूटने के बाद लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस ने अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 14 लूटपाट के आरोप में और 96 अन्य सार्वजनिक स्थान से हटने में विफल रहने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड और मरीन बलों को तैनात किया है, लेकिन कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के डेमोक्रेट नेताओं ने इसे स्थिति को और बिगाड़ने वाला कदम बताया है। यह घटना लॉस एंजिल्स में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई है, जो ICE के इमिग्रेशन छापों के खिलाफ बढ़ते आक्रोश का परिणाम है। स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लुटेरों को स्टोर(Apple Store) में घुसते और सामान लूटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना लॉस एंजिल्स में बढ़ते असंतोष और सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

Jagannath Rath Yatra 2025: Religious and cultural festival Jagannath Rath Yatra...! Bring these auspicious things home... you will get a lot of wealth and fame
Blog

Jagannath Rath Yatra 2025 : धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व जगन्नाथ रथ यात्रा…! घर लाएं ये शुभ चीजें…खूब मिलेगा धन और यश

रायपुर, 11 जून। Jagannath Rath Yatra 2025 : जगन्नाथ रथ यात्रा, जो हिंदू धर्म का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है, इस वर्ष 27 जून, शुक्रवार को प्रारंभ होगी। यह यात्रा उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलराम और बहन सुभद्राजी के रथों के साथ निकलती है। रथ यात्रा की प्रमुख तिथियां स्नान पूर्णिमा (Snan Purnima) : 12 जून 2025 – इस दिन भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्राजी का 108 कलशों से पवित्र स्नान कराया जाता है। इसके बाद वे 15 दिनों के लिए ‘अनवसरा’ में रहते हैं, यानी दर्शन के लिए बंद रहते हैं। गुण्डिचा माजन (Gundicha Marjana) : 26 जून 2025 – रथ यात्रा से एक दिन पहले, भक्तगण गुण्डिचा माता के मंदिर की सफाई करते हैं, जो भगवान की ‘मौसी’ का घर माना जाता है। रथ यात्रा (Rath Yatra) : 27 जून 2025 – भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन अपने रथों पर सवार होकर पुरी के मुख्य मार्ग ‘बड़ा डंडा’ से होते हुए लगभग 3 किलोमीटर दूर गुण्डिचा मंदिर जाते हैं। बहुदा यात्रा (Bahuda Yatra) : 28 जून 2025 – रथ यात्रा के 9 दिन बाद, भगवान अपने रथों पर वापस पुरी लौटते हैं। सुन बेशा (Suna Besha) : 5 जुलाई 2025 – भगवान को सोने के आभूषणों से सजाया जाता है। नीलाद्रि विजय (Niladri Vijay) : 5 जुलाई 2025 – भगवान के पुरी लौटने के बाद, देवी लक्ष्मी उन्हें रसमलाई अर्पित करती हैं, जो उनके स्वागत का प्रतीक है। रथ यात्रा का धार्मिक महत्व रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ के अपने ‘मौसी’ के घर जाने की परंपरा का प्रतीक है। यह यात्रा भगवान के दर्शन के लिए लाखों भक्तों को एकत्रित करती है। श्रद्धालु रथों को खींचकर पुण्य अर्जित करते हैं और यह विश्वास करते हैं कि इस यात्रा में भाग लेने से जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। तीन प्रमुख रथ नंदीघोष : भगवान जगन्नाथ का रथ। तलध्वज : भगवान बलराम का रथ। दर्पदलन : देवी सुभद्राजी का रथ। इन रथों को विशेष रूप से नीम और हंसी की लकड़ी से बनाया जाता है और इनकी सजावट में पारंपरिक ओडिशा कला का समावेश होता है। रथ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, एकता और भक्ति का भी प्रतीक है। घर लाएं ये शुभ चीजें निर्माल्य : निर्माल्य को भगवान जगन्नाथ की आशीर्वाद के रूप में माना जाता है। यह न केवल एक धार्मिक प्रतीक है, बल्कि ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर का भी हिस्सा है। श्रद्धालु इसे घर में पूजा स्थल पर रखते हैं, ताकि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे। रथ की लकड़ी का टुकड़ा : जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए रथ नीम की लकड़ी से बनाए जाते हैं। ऐसे में यात्रा पूरी होने के बाद इन रथ की लकड़ियों से छोटे से अंश भक्तों को दिए जाते हैं। रथ की लकड़ी का टुकड़ा घर में लाने से जीवन में खुशहाली आती है। भगवान जगन्नाथ की तस्वीर : अगर आप रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहें हैं, तो भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की छोटी प्रतिमा या तस्वीर घर लेकर आ सकते हैं। तस्वीरें लाने के बाद नियमित रूप से उनकी पूजा करें. मान्यता है कि इससे भगवान की कृपा मिलती है। तुलसी की माला : भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के ही रूप माने गए हैं। वहीं, भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ज्यादा प्रिय है। ऐसे में पुरी रथ यात्रा के दौरान तुलसी की माला जरूर लानी चाहिए। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है। महाप्रसाद : पुरी मंदिर (Jagannath Rath Yatra 2025) के महाप्रसाद को अन्न ब्रह्म के रूप में जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस महाप्रसाद को घर में लाने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वद मिलता है। पुरी रथ यात्रा की तैयारी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह यात्रा 27 जून 2025 को प्रारंभ होगी और 5 जुलाई 2025 तक चलेगी। इस अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बार आईआईटी, आईआईएम और अन्य प्रमुख संस्थानों के छात्र इस वर्ष रथ यात्रा में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। वे आयोजन की लॉजिस्टिक्स, प्रशासन और प्रौद्योगिकी में सहायता प्रदान कर रहे हैं। ‘श्री जगन्नाथ धाम’ मोबाइल ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और जानकारी प्रदान की जा रही है। यातायात और सुविधा व्यवस्थाएं ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा के दौरान बस ऑपरेटरों से अधिक शुल्क न लेने की अपील की है। इसके लिए परिवहन अधिकारियों और पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण टीमें गठित की गई हैं। मुख्य मार्गों पर लगभग 100 मुफ्त ऑटो-रिक्शा सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी। पुरी रथ यात्रा के दौरान ‘दाहुका बोली’ का आयोजन होता है, जिसमें रथ के चालक विशेष गीत गाते हैं। यह परंपरा ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है और रथ की गति को नियंत्रित करने का भी एक तरीका माना जाता है। पुरी रथ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह ओडिशा की सांस्कृतिक विविधता और एकता का भी प्रतीक है। इसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं और यह आयोजन वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है।

Board Exam Time Table: Students of Chhattisgarh pay attention...! CGBSE has released the time table for 10th and 12th exams... see the time table here
Education

Board Exam Time Table : छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी ध्यान दें…! CGBSE ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल किया जारी…यहां देखें समय सारणी

रायपुर, 11 जून। Board Exam Time Table : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा विवरण यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो मुख्य परीक्षा में असफल रहे थे या जिनके अंक संतोषजनक नहीं थे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और समय का सदुपयोग करें। अधिक जानकारी और विस्तृत टाइम टेबल के लिए, आप CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर (Board Exam Time Table) जा सकते हैं।

Business

Shocking on FD : FD पर झटका…!HDFC Bank और ICICI Bank ने चुनिंदा अवधि वाली FD दरों में की कटौती…10 जून से लागू…

नई दिल्ली, 10 जून। Shocking on FD : एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा अवधियों में अपनी सावधि जमा (एफडी) दरों में 25 आधार अंकों (0.25 प्रतिशत) की कटौती की है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद उठाया गया है, जिससे रेपो दर घटकर 5.50% रह गई है। दोनों बैंकों के इस कदम के बाद आने वाले दिनों में और भी कई बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक की एफडी रेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमाओं पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 3%-6.6% की लिमिट में (Shocking on FD)है, और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.50%-7.10% की लिमिट में हैं। आम ग्राहकों के लिए दो साल, एक दिन से पांच साल की अवधि पर 6.60% सालाना की उच्चतम दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% है। पांच साल की टैक्स सेवर एफडी आम ग्राहकों के लिए 6.60% सालाना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% की ब्याज दर पर है। एचडीएफसी बैंक ने कितना किया बदलाव एचडीएफसी बैंक के लिए, 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरें सामान्य नागरिकों के लिए 2.75%-6.60% की लिमिट में है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25%-7.10% की सीमा में है। एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से अधिक या उसके बराबर की सावधि जमा के लिए ब्याज दरों को भी संशोधित कर 5 करोड़ रुपये से कम कर दिया है। यह 10 जून से प्रभावी (Shocking on FD)हैं। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4%-6.30% के दायरे में हैं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50%-6.80% के दायरे में हैं। सावधि जमा (एफडी) को तरजीह देते रहे हैं लोग इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े से यह जानकारी मिली थी कि लोग सावधि जमा (एफडी) को तरजीह दे रहे (Shocking on FD)हैं। आकर्षक ब्याज के साथ सावधि जमा की वृद्धि चालू खाते और बचत खाते (कासा) में वृद्धि को पार कर गयी है। इसकी कुल जमा में हिस्सेदारी बढ़कर इस साल सितंबर में 61.4 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले 59.8 प्रतिशत थी। सात प्रतिशत से अधिक ब्याज दर वाली सावधि जमा बढ़कर 68.8 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 54.7 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार, बैंक जमा वृद्धि सालाना आधार पर सितंबर, 2024 में 11.7 प्रतिशत रही।