Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Shocking Accident By Bus : चलती बस से उतरा युवक…उसी के नीचे दबकर कुचला गया…CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना…

झुंझुनूं, 10 जून। Shocking Accident By Bus : राजस्थान के झुंझुनूं में एक युवक की लापरवाही उसकी दर्दनाक मौत का कारण बनी। मृतक युवक ने चलती बस से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से बस के नीचे चला गया। बस के पिछले पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है घटना झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे की है। यहां रविवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में झुंझुनूं निवासी युवक की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब युवक रोडवेज बस से उतर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। सीसीटीवी में कैद हुई घटना जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं निवासी समीर पुत्र इमरान नवलगढ़ में किसी कार्य से आया था। चलती बस से जब वह नीचे उतर रहा (Shocking Accident By Bus)था, तभी युवक का संतुलन बिगड़ा और वह बस के पिछले पहिए से कुचला गया। गंभीर रूप से घायल समीर को तुरंत नवलगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का शव फिलहाल नवलगढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पूरा वाकया कैद हो गया। देश में सड़क हादसे में रोजाना 461 मौतें 2022 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रतिदिन औसतन 461 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। सड़क हादसों में सबसे बड़ा कारण तेज गति (ओवरस्पीडिंग) है। सड़क में होने वाले हादसों में से 72.3 फीसदी हादसे तेज गति से वाहन चलाने के कारण होते (Shocking Accident By Bus)हैं। सड़क हादसों में होने वाली 71.2% मौतें तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुए हादसों की वजह से होती हैं। यातायात से जुड़े नियमों का पालन करके इन हादसों को कम किया जा सकता है किस तरह के हादसे सबसे ज्यादा सड़क में होने वाले हादसों में 21.4 फीसदी मामलों में किसी वाहन को पीछे से टक्कर मारी जाती है। 2022 में 77,886 मामलों में दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई थी, जिसमें 26,413 मौतें हुईं। खड़े वाहनों के टक्कर मारने के चलते भी कई हादसे होते (Shocking Accident By Bus)हैं। इनमें 22 फीसदी की वृद्धि हुई है। 2022 में उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के कारण 67000 मौतें हुईं। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने और हेलमेट या सीटबेल्ट लगाने के कारण भी कई गंभीर हादसे होते हैं। आवारा जानवर जैसे कुत्ते और गाय से टकराने के चलते भी बड़ी संख्या में हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा हादसे नेशनल हाइवे पर होते हैं। यूपी में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं।

Crime

Cruel Murder Of Wife : पत्नी का कटा हुआ सिर स्कूटर पर रखकर राइड कर रहा था 28 साल का पति…जानें क्यों की इतनी बेरहमी से हत्या…

बेंगलुरु, 9 जून। Cruel Murder Of Wife : बेंगलुरु के बाहरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी। यहां एक पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी और फिर कटे हुए सिर को स्कूटर के फुटबोर्ड पर रखकर उसे चलाने लगा। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्या है पूरा मामला? 28 साल के एक शख्स को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वो अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर स्कूटर के फुटबोर्ड पर रखकर चला रहा था। आरोपी की पहचान शंकर के रूप में हुई है, जिसे गश्ती अधिकारियों ने रात करीब 11.30 बजे आनेकल तालुका में हीलालिगे गांव में चंदपुरा-अनेकल रोड के पास रोका। पीड़िता मानसा (26) शंकर की पत्नी थी और हेब्बागोडी की रहने वाली (Cruel Murder Of Wife)थी। दंपति की शादी को पांच साल से ज़्यादा हो चुके थे और उनकी एक तीन साल की बेटी भी थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने क्या बताया? पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी प्राइवेट कंपनियों में काम करते थे। शंकर कोरमंगला में और मानसा बोम्मासंद्रा में काम करता था और हीलालिगे में एक किराए के घर में साथ रहते थे। जांच में पता चला है कि शंकर को संदेह था कि मानसा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है। हालही के दिनों में तनाव काफी बढ़ गया था, जिसके कारण मानसा को अस्थायी रूप से घर छोड़ना पड़ा और वह पेइंग गेस्ट आवास में रहने लगी। लेकिन बाद में वो अपनी बेटी की खातिर सुलह करने की कोशिश में वापस साथ रहने लगे, लेकिन दंपति के बीच झगड़ा जारी रहा। शुक्रवार को एक बार फिर तीखी नोकझोंक के बाद शंकर ने कथित तौर पर अपने घर पर मानसा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसका सिर काटने के बाद उसने उसका कटा हुआ सिर स्कूटर के फुटबोर्ड पर रख दिया। शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया और स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। सूर्य नगर पुलिस का सामने आया बयान सूर्य नगर पुलिस ने बताया, “शंकर (28) नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी मानसा (26) का सिर धड़ से अलग कर दिया, क्योंकि उसे उसके अवैध संबंध के बारे में पता चला और वह पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। यह घटना बेंगलुरु ग्रामीण के अनेकल क्षेत्र के हीलालिगे गांव में हुई। जब शंकर अपनी ड्यूटी के बाद आधी रात को घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पाया। उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हमला किया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। मानसा घर लौटी और उससे उसे वापस स्वीकार करने के लिए (Cruel Murder Of Wife)कहा। रात में उनके बीच गरमागरम बहस हुई, जिसके बाद उसने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और सूर्य नगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। सूर्य नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।”

National

Sharmishtha Panoli Case : शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वजाहत खान को गिरफ्तार किया गया…जानें क्या है मामला…

कोलकाता, 9 जून। Sharmishtha Panoli Case : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली को 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से शर्मिष्ठा का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। अब शर्मिष्ठा पनोली  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वजाहत खान को भी गिरफ्तार किया गया है। वजाहत को भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषण और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। काफी दिनों से फरार चल रहा था वजाहत वजाहत खान एफआईआर के बाद कई दिनों से फरार चल रहा था। खान को कोलकाता पुलिस ने भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषण और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया(Sharmishtha Panoli Case) है। शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ मामले में मुख्य शिकायतकर्ता वजाहत खान को आज शाम कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया। गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण को बढ़ावा देने और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से खान फरार थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने गार्डन रीच में खान के आवास पर लगातार तीन नोटिस जारी किए और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, गिरफ्तारी होने तक वह फरार (Sharmishtha Panoli Case)रहे। कोलकाता पुलिस और कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया और सोमवार को एमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके से वजाहत खान को गिरफ्तार कर लिया। हालही में शर्मिष्ठा को मिली है जमानत कलकत्ता हाई कोर्ट ने हालही में शर्मिष्ठा पनोली को अंतरिम जमानत दी है। दरअसल शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया (Sharmishtha Panoli Case)था, जिसकी वजह से उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली को अंतरिम जमानत देते समय शर्तें भी लगाईं, जिसमें कहा गया कि वह देश छोड़कर नहीं जा सकती हैं। देश छोड़कर जाने के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से सीजेएम की अनुमति लेनी होगी। कोर्ट ने शर्मिष्ठा को 10,000 रुपए जमा कराने के भी निर्देश दिए थे। बता दें कि शर्मिष्ठा की उम्र महज 22 साल है और शर्मिष्ठा का मामला काफी सुर्खियों में रहा था और इस पर काफी चर्चा हुई थी

Indore Hatyakand: Medical test done at Ghazipur District Hospital...! Sonam Raghuvanshi was seen running
National

Indore Hatyakand : गाजीपुर जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल टेस्ट…! दौड़ते-भागते नजर आईं सोनम रघुवंशी

गाजीपुर/इंदौर/शिलांग, 09 जून। Indore Hatyakand : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ तब आया जब 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। सोनम को फिलहाल सखी-वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां उसे पुलिस सुरक्षा में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। ढाबा संचालक का फोन लेकर सोनम ने अपने भाई को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह गाजीपुर में है।इसके बाद परिजनों ने तुरंत इंदौर पुलिस को जानकारी दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस से संपर्क कर सोनम को वहीं रोकने के निर्देश दिए। मेघालय पुलिस की टीम सखी-वन स्टॉप सेंटर पहुंची, जहां सोनम को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई।सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद, गाजीपुर पुलिस सोनम को वाराणसी बॉर्डर तक छोड़कर आएगी, जहां से मेघालय पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर शिलांग रवाना होगी। मेडिकल जांच के बाद उसे मेघालय पुलिस शिलांग लेकर जाएगी और राजा रघुवंशी के हत्या के मामले में कड़ाई से पूछताछ करेगी। मेघालय पुलिस (Indore Hatyakand) ने सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Politics

BJP Action Breaking : बीजेपी की बड़ी कार्रवाई…! पार्षद सुमन टिंकू राजौरा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित…यहां देखें Letter

नई दिल्ली, 09 जून। BJP Action Breaking : दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में अपनी पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने यह कार्रवाई दिल्ली नगर निगम (MCD) के रोहिणी जोन में पार्टी लाइन से अलग मतदान करने के चलते की है। निष्कासन का कारण स्पष्ट बीजेपी की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि, रोहिणी जोन में हुए मतदान के दौरान आपने पार्टी लाइन के विपरीत मतदान किया। जब इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से सभी पार्षदों से बात की गई तो यह स्पष्ट हो गया कि आपने पार्टी निर्देशों का उल्लंघन किया है। आपने स्वयं भी स्वीकार किया कि आपने पार्टी की लाइन से हटकर मतदान किया। कभी थीं AAP में, फिर BJP का दामन थामा सुमन टिंकू राजौरा इससे पहले आम आदमी पार्टी की सदस्य थीं और बाद में बीजेपी में शामिल हुई थीं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनका यह कृत्य राजनीतिक निष्ठा और अनुशासन के खिलाफ था, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया गया। आधिकारिक पत्र में क्या लिखा गया बीजेपी के पत्र में निष्कासन को (BJP Action Breaking) लेकर यह भी लिखा गया है, आपका यह कृत्य पार्टी के सिद्धांतों, निर्देशों और अनुशासन के खिलाफ है। इसे गंभीरता से लेते हुए आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

Model Anjali Varmora Suicide: Model Anjali Varmora committed suicide...! Emotional reel before suicide... see Instagram here
Crime

Model Anjali Varmora Suicide : मॉडल अंजलि वरमोरा ने की आत्महत्या…! आत्महत्या से पहले भावुक रील…यहां देखें Instagram

सूरत, 09 जून। Model Anjali Varmora Suicide : गुजरात में एक युवा मॉडल की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है। 23 वर्षीय अंजलि वरमोरा ने 7 जून की रात को अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंजलि मानसिक तनाव से जूझ रही थीं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिले भावुक संदेशों से भी पुलिस जांच कर रही है। सूरत शहर में करीब एक महीने में दो मॉडल ने सुसाइड कर लिया। टेक्सटाइल और हीरा नगरी से नाम से मशहूर सूरत जैसे शहर से आत्महत्या की खबरें चिंताजनक है। करीब एक महीने पहले ही सारोली इलाके में एक मॉडल की आत्महत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। वहीं, अब दूसरी मॉडल अंजलि की सुसाइड ने खलबली मच गई। सोशल मीडिया पर रहती थी एक्टिव मॉडल अंजलि वरमोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। वह अक्सर रील्स वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं, यूट्यूब पर व्लॉग्स भी पोस्ट करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 37 हजार फॉलोअर्स हैं। उनकी उम्र महज 23 साल थी और उन्होंने सुसाइड कर लिया। लेटेस्ट रील्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि वह अपनी निजी जिंदगी में कुछ परेशान थीं। पुलिस लव एंगल के होने की भी आशंका जता रही है। अंजलि का फोन जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच की रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मॉडल अंजलि वरमोरा सुसाइड केस में जानकारी दी कि 23 वर्षीय मॉडल नवसारी बाजार स्थित कार्तिक अपार्टमेंट में मां, भाई और बहन के साथ रहती थीं। वह बतौर मॉडल अलग-अलग कंपनियों के लिए काम करती थीं। कुछ महीनों से वह मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम कर रही थीं। इसके लिए सूरत और अहमदाबाद काम के सिलसिले में जाया करती थीं। इसके साथ ही पुलिस ने ये भी जानकारी साझा की कि दो साल पहले अंजलि की सगाई भी हुई थी। लेकिन, अब 7 जून की रात को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके निधन से परिवार सदमे में है। शेयर की थी इमोशनल रील अंजलि वरमोरा की मौत के बाद उनकी इमोशनल रील भी वायरल (Model Anjali Varmora Suicide) हो रही है। इसका कनेक्शन उनके सुसाइड से जोड़ा जा रहा है। मौत से पहले अंजलि ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने गुजराती में लिखा था, ‘अगर सब चले गए होते तो कोई बात नहीं, लेकिन जब प्रिय चला गया वो दुख है।’ वहीं, दूसरी पोस्ट में मॉडल ने लिखा था, ‘आज उसने मुझे एहसास दिला दिया कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं हूं।’ पुलिस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है। प्रेम प्रकरण के साथ ही मानसिक तनाव वाले एंगल से भी इस केस को जोड़ा जा रहा है। हालांकि, अब मामले की पूरी जांच के बाद ही वजह साफ हो पाएगी कि आखिर वजह क्या रही होगी।

National

Trump Administration : ट्रंप प्रशासन चाहता है कि महिलाएं अबॉर्शन कराने के बजाय मर जाएं’…जानें किसने कही ये बात…

वाशिंगटन, 9 जून। Trump Administration : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने कहा है कि वह देश के अस्पतालों को आपात स्थिति में महिलाओं का गर्भपात करने की अनुमति देने संबंधी दिशानिर्देश को वापस लेगा। यह दिशानिर्देश 2022 में अस्पतालों को तब जारी किया गया था जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका में राष्ट्रीय गर्भपात अधिकारों को खत्म कर दिया था। जो बाइडेन प्रशासन ने जारी किए थे दिशानिर्देश यह दिशानिर्देश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने उन गंभीर मामलों में गर्भपात की अनुमति देने के लिए जारी किया था, जिनमें महिलाओं को चिकित्सकीय आपात स्थिति से बचाने के लिए यह आवश्यक होता (Trump Administration)है। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि वह अब बाइडेन सरकार की इस नीति को लागू नहीं करेगा। चिकित्सकों ने जताई चिंता कुछ चिकित्सकों और गर्भपात अधिकार समर्थकों ने इस घोषणा के बाद चिंता व्यक्त की है। चिंता इस बात की है कि महिलाएं अब उन राज्यों में आपात स्थिति में गर्भपात नहीं करा सकेंगी जहां यह प्रतिबंध सख्ती के साथ लागू होगा। ‘सेंटर फॉर रिप्रोडक्टिव राइट्स’ की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नैन्सी नॉर्थअप ने एक बयान में कहा, ‘‘ट्रपं प्रशासन चाहता है कि महिलाएं जीवनरक्षक गर्भपात कराने के बजाय आपातकालीन कक्षों में मर (Trump Administration)जाएं।’’ किसने किया ट्रंप प्रशासन का समर्थन दूसरी ओर गर्भपात विरोधी संगठनों ने ट्रंप प्रशासन का समर्थन किया है। एसबीए प्रो लाइफ अमेरिका की अध्यक्ष मर्जोरी डैनेनफेलसर ने कहा कि बाइडेन प्रशासन इस कानून का इस्तेमाल उन राज्यों में गर्भपात बढ़ाने के लिए कर रहा (Trump Administration)था, जहां यह प्रतिबंधित है।

National

Goa CM Scold Doctor VIDEO: ‘ज़ुबान पर काबू रखना सीखो’…डॉक्टर पर भड़के गोवा के स्वास्थ्य मंत्री…तुरंत किया सस्पेंड…जानिए क्या रही वजह…?

गोवा, 9 जून। Goa CM Scold Doctor VIDEO :  गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के एक सीनियर डॉक्टर पर गुस्सा करते और उन्हें सस्पेंड करने का आदेश देते नजर आ रहे हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि ज़ुबान पर काबू रखना सीखो। इस वीडियो को गोवा कांग्रेस ने शेयर किया है। मरीज का इलाज करने से डॉक्टर ने किया था इनकार ये घटना शनिवार को बाम्बोलिम स्थित GMCH परिसर में मंत्री के एक औचक निरीक्षण के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री राणे को एक मरीज द्वारा फोन पर शिकायत मिली (Goa CM Scold Doctor VIDEO)थी कि एक डॉक्टर ने इलाज करने से इनकार किया है। साथ ही मरीज ने डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। तुरंत सस्पेंड करने का सुना दिया आदेश मरीज की शिकायत सुनकर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को अपना आपा खो दिया। गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक मरीज के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए जमकर फटकार (Goa CM Scold Doctor VIDEO)लगाई। इसके बाद मंत्री विश्वजाती राणे ने चिकित्सा अधिकारी को तुरंत सस्पडेंड करने का आदेश भी दे दिया स्वास्थ्य मंत्री की हो रही आलोचना इसी को अब गोवा कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। वीडियो वायरल होने पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना की जा रही है। वहीं, इस घटना पर डॉक्टरों ने रोष जाहिर किया है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: For the first time, pictures of all 5 accused in the murder case are made public
Crime

Raja Raghuvanshi Murder Case : पहली बार हत्याकांड के सभी 5 आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक

इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 09 जून। Raja Raghuvanshi Murder Case : मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पहली बार सभी पांच आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। इस शातिर साजिश की मास्टरमाइंड खुद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी निकली, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। सोनम के पिता ने जहां मेघालय पुलिस की थ्योरी को “मनगढ़ंत” बताते हुए CBI जांच की मांग की है। वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, अब जब राज कुशवाह का नाम सामने आ चुका है, तो लगता है कि मेघालय पुलिस सही दिशा में है। हमें न्याय चाहिए। टूरिस्ट गाइड के बयान से खुली साजिश शिलांग के मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि उसने सोनम और राजा के साथ तीन अन्य पुरुषों को देखा था। उनके हावभाव और हिंदी में बातचीत से वह संदिग्ध लगे, यही बयान पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ। जिसमें उसने बताया कि उसने राजा और सोनम के साथ तीन अन्य पुरुषों को देखा था। तीनों हिंदी में बात कर रहे थे, इसलिए ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया, यहीं से पुलिस जांच में अहम सबूत मिला। सुपारी किलर हायर कर की गई हत्या राज कुशवाह ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीन भाड़े के हत्यारों, आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर को हायर किया। राजा की हत्या 23 मई को मेघालय के नोंग्रियाट गांव के पास की गई। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में फेंक दिया गया, जहां से 2 जून को सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ। सभी आरोपी की भूमिका सोनम रघुवंशी है मास्टरमाइंड, गाजीपुर से पकड़ी गईराज कुशवाह है प्रेमी, हत्या का मुख्य (Raja Raghuvanshi Murder Case) सूत्रधारआनंद, आकाश, विक्की ठाकुर है सुपारी किलर, इंदौर से गिरफ्तार

National

Groomes Murder In Wedding : बारात लेकर गए दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या…बंदूक लेकर डांस करता दिखा आरोपी….जानें क्या है मामला…

गाजीपुर, 9 जून। Groomes Murder In Wedding : जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में एक दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। यहां त्रिलोकपुर गांव निवासी ब्रिगेडियर राम के बेटे राकेश कुमार की शादी जगदीशपुर गांव में तय हुई थी। गुरुवार की शाम बारात पूरी धूमधाम के साथ दुल्हन के गांव पहुंची। दुल्हन पक्ष ने बारात का पारंपरिक स्वागत किया और सभी बारातियों को सम्मानपूर्वक जलपान कराया। इसके बाद घर के आंगन में पारंपरिक रस्म पूरी की (Groomes Murder In Wedding)गई। इन सबके बाद दूल्हा बारात लेकर पंडाल में जा पहुंचा। द्वारपूजा के थोड़ी देर बाद दूल्हा-दुल्हन जयमाल के लिए मंच पर पहुंचे। डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ विवाद यहां शादी की खुशियों पर उस वक्त ग्रहण लग गया, जब डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया। डीजे को लेकर हुई छोटी सी बात ने झगड़े का रूप ले लिया और दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने दूल्हे के पिता को पीटना शुरू कर दिया। पिता को पिटता देख, दूल्हा राकेश उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। इसी बीच वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उस पर भी लाठी-डंडों और तमंचे की बट से हमला कर (Groomes Murder In Wedding)दिया। हमले में दूल्हा और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दूल्हे की इलाज के दौरान हुई मौत दोनों घायलों को एक निजी नर्सिंग होम में ले गया और फिर उन्हें मेडिकल कॉलेज गाजीपुर भेज दिया गया। हालत नाजुक होने पर दूल्हे को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने शादी के माहौल को गहरे शोक में बदल दिया। दूल्हे की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं, पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया (Groomes Murder In Wedding)है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है|