Meghalaya Murder Exposure : दिल लगी गधी से तो परी क्या चीज…? ये है सोनम का बॉयफ्रेंड…! 5 साल छोटा प्रेमी…’पिता’ की प्लाईवुड फैक्ट्री में था नौकर
इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 09 जून। Meghalaya Murder Exposure : कहावत है ‘दिल लगी गधी से तो परी क्या चीज है’ जिसे इंदौर की हत्यारी पत्नी सोनम ने सच साबित कर दिया। जिस रिश्ते की शुरुआत सात फेरों और व्रतों के साथ हुई थी, उसकी परिणति एक सुनियोजित हत्या में हुई। राजा रघुवंशी की मौत न सिर्फ एक परिवार के लिए सदमा है, बल्कि समाज के लिए भी विश्वास और रिश्तों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शिलांग पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर रची थी। फैक्ट्री में शुरू हुआ प्यार और मौत तक पहुंचा जांच में सामने आया है कि सोनम के पिता इंदौर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री चलाते हैं, जहां राज कुशवाह कर्मचारी था। सोनम अक्सर फैक्ट्री के दफ्तर आती थी, और यहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपने लगे। राज, सोनम से 5 साल छोटा है, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी के बाद भी जारी रहा। इसी प्रेम प्रसंग ने राजा की हत्या की नींव रखी। शादी, हनीमून और फिर खौफनाक साजिश 9 जून को सोनम गाजीपुर से मिली









