Author name: Ek Janta Ki Awaaz

All

इस बार गुरु पूर्णिमा शुभ योगों के संयोग में, जानें पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त और विधि

Guru Purnima 2023 Shubh Yog, Muhurat, Puja Vidhi and Importance: संसार में गुरु के स्थान का सर्वाधिक महत्व होता है. गुरु अपने सच्चे निष्ठावान दृढ़ धर्मज्ञ शिष्य को सर्वेश्वर का साक्षात्कार करवाकर उसे जन्म-मरण के बंधन से मुक्त कर दते हैं, उसके हृदय में ज्ञान का प्रकाश फैला सकते हैं, उसे अज्ञान के घोर अन्धकार से निकालकर सही पथ की ओर अग्रसर कर सकते हैं.इस साल गुरु पूर्णिमा सोमवार 03 जुलाई 2023 को है. गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्तसोमवार 3 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ मुहूर्त है. इसके बाद दोपहर 12:15 से1:30 तक अभिजीत मुहूर्त है. दोपहर के बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक लाभ-अमृत का मुहूर्त है. साथ ही इस दिन वाशी, सुनफा, बुधादित्य और ब्रह्म योग जैसे शुभ योगों संयोग रहेगा. वहीं मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए भद्र योग और वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए शश योग बन रहा है. इन शुभ योग और मुहूर्त में गुरुदेव की पूजा करें. गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धनु राशि में रहते है, जिसपर बृहस्पति का शासन है. साथ ही पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में, जिस पर इस समय शुक्र का शासन है. यही कारण है कि चंद्रमा को व्यक्ति के दिल और दिमाग का स्वामी माना जाता है. यह दिल और दिमाग के बीच का संबंध है जिसे हमारे गुरु पोषित करते हैं, जिससे हमें एक ऐसा व्यवहार विकसित करने में मदद मिलती है जो नैतिक और व्यावहारिक दोनों है. गुरु पूर्णिमा पूजा विधिगुरु पूर्णिमा के दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर शिवजी और भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके बाद देवगुरु बृहस्पति, महर्षि वेदव्यास की पूजा करें फिर अपने गुरु का पूजन करें. उन्हें नए वस्त्र, गुरु दक्षिणा, मिष्ठान, श्रीफल इत्यादि भेंट करें और उनसे सुखद भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त करें. यदि आपके गुरुदेव ब्रह्मलीन है तो उनकी समाधि स्थल पर जाकर नमन करें, पुष्प माला अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना करें और आशीर्वाद प्राप्ति की कामना करें. क्या करें यदि न हो कोई गुरुगुरु की असीम महिमा के कारण ही गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुजनों का पूजन किया जाता है. आप भी गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु के चरण स्पर्श कर उनसे आशीष लें. यदि आपने गुरु नहीं बनाया है तो किसी ऐसे गुरु को तलाशें जिसने अपने भीतर का अंधकार समाप्त कर ज्ञान की ज्योति जला ली हो. गुरु यंत्र के लाभ

Uncategorised

मणिपुर के हरओठेल में फिर फायरिंग, एक शख्स की मौत

पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हिंसा जारी है. गुरुवार (29 जून) सुबह भी राज्य में गोलीबारी हुई है. सूत्रों के अनुसार, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. सेना ने बताया कि सुबह 5.30 बजे मणिपुर के हरओठेल (Haraothel) गांव में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. स्थिति को बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी अब थम चुकी है. सेना ने कहा कि दंगाइयों को असम राइफल्स के जवानों ने जवाब दिया है. मामले की जांच जारी है. सैनिकों की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप गोलीबारी बंद हो गई. सेना ने कहा कि अपुष्ट रिपोर्टों से कुछ लोगों के हताहत होने का संकेत मिला है. जबकि सूत्रों ने कहा कि मौके से एक शव बरामद किया गया है और कुछ अन्य लोगों को जमीन पर पड़ा देखा गया. मणिपुर के दौरे पर गए हैं राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गुरुवार को मणिपुर पहुंचे हैं. राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर पुलिस ने इंफाल से 20 किलोमीटर दूर बिष्णुपुर में रोक दिया था. राहुल गांधी मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर जिले के लिए रवाना हुए थे, जहां व हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मिलने वाले थे. पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद राहुल गांधी इंफाल वापस लौट गए. कांग्रेस ने किया प्रदर्शनराहुल गांधी के काफिले के रोके जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि लोग राहुल गांधी के स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े हैं, लेकिन बिष्णुपुर पुलिस के अधिकारी सड़कों पर उन्हें रोक रहे हैं. मैंने सुना है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सड़कें बंद करने के निर्देश भी दिए हैं. वे इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं. वे केवल ये कह रहे हैं कि कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और हमें आगे नहीं बढ़ने दे रहे. मणिपुर में हिंसा में 100 ज्यादा लोगों की मौतगौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच 3 मई को भड़की जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं. मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद हिंसा शुरू हुई थीं.

Uncategorised

टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे आम आदमी पार्टी में शामिल

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है. बीते 27 जून को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश से चुनावी बिगुल फूंकते हुए भोपाल में सभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और जनता के लिए कार्य करने की बात कही थी. पीएम मोदी की सभा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी सक्रिय है. आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार से अपना काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आने वाले समय में जिस तरह से मध्य प्रदेश के गांव और जिलों में आप का प्रचार बढ़ा है उसकी एक ही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस को जनता ने बहुत बार मौका दिया है. ये दोनों पार्टियां ये नहीं कह सकती कि इन्हें मौका नहीं मिला. जनता के पास जाकर वे क्या बोलेंगे इसके पास बोलने को कुछ नहीं बचा है. उन्होंने राज्य में भष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में कोई ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. वहां की जनता भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है और आम आदमी पार्टी को एक मौका देना चाहती है.

All

इस महीने 15 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, जल्दी निपटा लें अपने अधूरे काम

हर महीने की तरह जुलाई 2023 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक, जुलाई महीने में करीब आधे महीने बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको अगले महीने जुलाई के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे तुरंत निपटाने लें। दरअसल, अगले महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं। गौरतलब है कि बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और होने वाले आयोजनों पर निर्भर करती हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि बैंकिंग कार्य के लिए घर से ब्रांच जाने के लिए निकलें, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें। जुलाई में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद02 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह05 जुलाई- बुधवार- गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू और श्रीनगर06 जुलाई- गुरुवार- एमएचआईपी दिवस मिजोरम08 जुलाई- दूसरा शनिवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह09 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह11 जुलाई- मंगलवार- केर पूजा त्रिपुरा13 जुलाई- गुरुवार- भानु जयंती सिक्किम16 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह17 जुलाई- सोमवार- यू तिरोट सिंग डे मेघालय21 जुलाई- शुक्रवार- द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम22 जुलाई- शनिवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह23 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह28 जुलाई- शुक्रवार- आशूरा जम्मू और श्रीनगर29 जुलाई- शनिवार- मुहर्रम (ताजिया) त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह

Crime, Raipur

इस दिन होगी छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा

रायपुर। व्यापम ने संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर के अंतर्गत होने वाले छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 30 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए 18 मई 2023 से 11 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 12 से 14 जून तक के त्रुटि सुधार के लिए मौका दिया गया था। अब इस भर्ती के लिए परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण यह परीक्षा 30 जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए वर्तमान पत्र में दिए गए जिले के आधार पर परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा।

Uncategorised

मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोका, जानें क्या है कारण

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचे हुए हैं। इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुरापचांदपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया और आगे जाने के लिए उन्हें इजाजत नहीं दी। जानकारी के अनुसार, इलाके हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। पुलिस की ओर से मामले की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया। बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव के पास राजमार्ग पर टायर जलाए गए और काफिले पर कुछ पत्थर भी फेंके गए। हमें ऐसी घटनाओं के दोहराए जाने की आशंका है। इसलिए हमें राहुल गांधी की काफिले को रोकना पड़ा।

Politics, Raipur

CG BREAKING: SP कार्यालय के सामने कत्ल! खून से लथपथ मिली महिला की लाश

कांकेर।CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में 70 वर्षीय महिला की लाश मिली है. जमीन पर खून और जबड़े में चोट के निशान मिले हैं. महिला अकेले घर में रहती थी. वहीं इस कत्ल के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. दरअसल, कांकेर कोतवाली प्रभारी अजय साहू ने बताया कि एमजी वार्ड में चम्पा बाई अपने भतीजे के साथ रहती थी. भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था. तब से महिला अकेले घर मे रहती थी. 28 जून को भतीजे को पड़ोसियों ने सूचना दी. महिला मृत हालात में घर में जमीन पर पड़ी है. महिला के जबड़े में चोट के निशान हैं. जमीन पर काफी खून भी बहा पड़ा है. भतीजे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी हत्या और हादसे को लेकर जांच जारी है. जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है. गौरतलब हो कि जिस घर से महिला की लाश मिली है उसके ठीक सामने एसपी कार्यलय है. ऐसे में पुलिस पूरी बारीकी से जांच कर रही है.

Crime, Raipur

Raipur News: Swiggy ने की राजधानी के कई रेस्टारेंट से ठगी

रायपुर.Raipur News होटलों से खाना लेकर होम डिलीवरी करने वाली Swiggy के ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले की शिकायत राजधानी रायपुर के Girnar Restaurant के संचालक ने मौदहापारा थाना पुलिस से की है. सूत्रों के मुताबिक Swiggy द्वारा ऐसी ठगी राजधानी रायपुर के तमाम रेस्टॉरेंट संचालकों से की गई है और वे तमाम संचालक अब एक के बाद एक अपने थानाक्षेत्र में कंपनी के खिलाफ शिकायत और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है. गिरनार रेस्टॉरेंट के संचालक ने पुलिस से जो शिकायत की है उसके मुताबिक Swiggy और रेस्टारेंट के बीच जो कमीशन की डील हुई थी वो अलग थी, लेकिन कंपनी ने फर्जी हस्ताक्षर कर एक दूसरा एग्रीमेंट किया जिसमें 21% कमीशन काटा जा रहा था. रेस्टारेंट संचालक ने जब इसका हिसाब किया तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद ये पूरा मामला होटल एसोसिएसन तक पहुंचा और सभी होटल संचालकों ने इसकी जांच की, तो लगभग ऐसी तमाम ठगी सभी के साथ होने की जानकारी मिली है. हालांकि अब तक इस मामले में सिर्फ गिरनार होटल के संचालक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शिकायत में आनंद डेनियल, लक्ष्मीनंदन रेड्डी, लॉरेन चार्लेस, श्रीहर्षा मेजेटी, सुमेर जुनेजा, साहिल बरूवा के नाम से की गई है जो Bundl Technologies Private Limited के उच्च पदों पर पदस्थ बताए जा रहे है.

Nand Kumar Sai: Whatever circumstances have presented themselves before me...? Senior tribal leader Nand Kumar Sai resigned by writing this in the letter...see
Raipur

BREAKING NEWS : नंद कुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

रायपुर।BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ सरकार ने नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है, इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

All

फ्लाइट में बैठे-बैठे बोर हो रही थी लड़की, अचानक करने लगी ऐसा काम, सोच में पड़े यात्री

Woman Applies Mehendi On Plane: फ्लाइट्स में लंबे घंटे वास्तव में उबाऊ हो सकते हैं. हालांकि, आप समय बिताने के लिए टीवी शो, फिल्में देख सकते हैं या फिर किताबे पढ़ सकते हैं या गाने सुन सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपको थकान महसूस होने लग सकती है. तो, आप और क्या कर सकते हैं? फिलहाल, हाल ही में फ्लाइट में एक महिला को अपने हाथों में मेहंदी सजाते हुए देखा गया. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है. वीडियो पोस्ट होने के बाद से इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. इंस्टाग्राम हैंडल @miss__bliss ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप उन्हें मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. फ्लाइट में बैठकर मेहंदी लगाती हुई नजर आई लड़कीवीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि वह छह घंटे की फ्लाइट पर हैं. फिर अगले शॉट में आप उन्हें हाथों में मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. इस पोस्ट को 31 मई को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है. पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी शेयर किए हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, “आपमें वास्तव में उस स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान करने का दुस्साहस है.” एक दूसरे ने कहा, “मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी, फिर मैंने सोचा कि मेहंदी की स्मेल कभी-कभी कुछ लोगों के लिए बहुत तेज़ होती है.” View this post on Instagram A post shared by Miss Bliss (Rukaiya) (@miss__bliss) वीडियो को देख कई लोगों ने दी प्रतिक्रियावीडियो पर तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप मेहंदी की स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान न करें.” वहीं कुछ लोगों को यह बेहद ही अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अगली उड़ान में मुझे आपके बगल में बैठने का मौका मिलेगा.” दूसरे ने लिखा, “आपने फ्लाइट के अंदर बैठकर अच्छा टाइम पास खोजा, खूबसूरत दिख रही है मेहंदी.” तीसरे ने शख्स ने लिखा, “आपका आइडिया मुझे बेहद पसंद आया.” इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं?