Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Meghalaya Murder Exposure : If you fall in love with a donkey, what is a fairy...? This is Sonam's boyfriend...! 5 years younger lover... was a servant in 'father's' plywood factory
National

Meghalaya Murder Exposure : दिल लगी गधी से तो परी क्या चीज…? ये है सोनम का बॉयफ्रेंड…! 5 साल छोटा प्रेमी…’पिता’ की प्लाईवुड फैक्ट्री में था नौकर

इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 09 जून। Meghalaya Murder Exposure : कहावत है ‘दिल लगी गधी से तो परी क्या चीज है’ जिसे इंदौर की हत्यारी पत्नी सोनम ने सच साबित कर दिया। जिस रिश्ते की शुरुआत सात फेरों और व्रतों के साथ हुई थी, उसकी परिणति एक सुनियोजित हत्या में हुई। राजा रघुवंशी की मौत न सिर्फ एक परिवार के लिए सदमा है, बल्कि समाज के लिए भी विश्वास और रिश्तों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शिलांग पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर रची थी। फैक्ट्री में शुरू हुआ प्यार और मौत तक पहुंचा जांच में सामने आया है कि सोनम के पिता इंदौर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री चलाते हैं, जहां राज कुशवाह कर्मचारी था। सोनम अक्सर फैक्ट्री के दफ्तर आती थी, और यहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपने लगे। राज, सोनम से 5 साल छोटा है, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी के बाद भी जारी रहा। इसी प्रेम प्रसंग ने राजा की हत्या की नींव रखी। शादी, हनीमून और फिर खौफनाक साजिश 9 जून को सोनम गाजीपुर से मिली

Raja Murder Case: Sonam's lover and fourth accused also arrested...conspired with hired killers
Crime

Raja Murder Case : सोनम का प्रेमी और चौथा आरोपी भी गिरफ्तार…भाड़े के हत्यारों संग रची साजिश

इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 09 जून। Raja Murder Case : मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी आनंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक मामले में सोनम रघुवंशी सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मेघालय पुलिस महानिदेशक (DGP) आई. नोंगरांग ने पुष्टि की है कि हत्या की पूरी साजिश राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी। इस साजिश में सोनम का प्रेमी राज कुशवाह और दो भाड़े के हत्यारे शामिल थे। प्रेम प्रसंग से जन्मी हत्या की साजिश पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी का शादी से पहले से ही राज कुशवाह के साथ प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी यह संबंध बना रहा। पति राजा को रास्ते से हटाने के लिए सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर उसकी हत्या की योजना बनाई। सोनम ने हत्या के लिए सुपारी दी, और शिलांग में सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारियां और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई इंदौर के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि ,”8 और 9 जून की रात को शिलांग और इंदौर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आनंद को पकड़ा। 15-20 दिनों से शिलांग पुलिस के साथ संपर्क में थे। सोनम की लोकेशन गाजीपुर में मिलने के बाद उसे ट्रैक किया गया।” ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग जाएगी सोनम फिलहाल सोनम गाजीपुर पुलिस (Raja Murder Case) की हिरासत में है और शिलांग पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेने के लिए गाजीपुर पहुंच रही है। पुलिस का मानना है कि सोनम से पूछताछ के बाद हत्या की पूरी साजिश, फंडिंग, लोकेशन और हथियारों को लेकर कई अहम राज सामने आ सकते हैं।

Sonam Raghuwanshi Trend: As soon as the truth came out, Sonam Raghuvanshi started trending on social media...! Watch this video of the couple applying sindoor in their hairline here
National

Sonam Raghuwanshi Trend : सच्चाई सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगीं सोनम रघुवंशी…! मांग में सिंदूर लगाते जोड़े का सामने आया ये VIDEO यहां देखें

इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 9 जून। Sonam Raghuwanshi Trend : शादी के बाद हनीमून जिंदगी का वो सुनहरा पल होता है, जिसे कपल ताउम्र याद रखते हैं। लेकिन इंदौर की सोनम रघुवंशी के मामले में यही हनीमून उसके पति राजा रघुवंशी के परिवार के लिए खौफनाक बुरे सपने में बदल गया। जिस वक्त इस नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप की तस्वीरें खुशियों की कहानी कह रही थीं, उसी वक्त पर्दे के पीछे एक खूनी साज़िश बुनी जा रही थी। और जब इस साज़िश का पर्दाफाश हुआ, तो पूरे देश के साथ सोशल मीडिया पर भी गुस्से का ज्वालामुखी फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार “पसंद नहीं था तो शादी क्यों की?” जैसे ही सोनम की पति की हत्या में संलिप्तता की खबर सामने आई, एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग शादी की तस्वीरों के साथ सवाल पूछने लगे। “किसी को पसंद नहीं था तो शादी क्यों की? किसी की जान लेने का क्या अधिकार है? एक्स (Twitter) पर @_askrajeshsahu नामक यूज़र का पोस्ट वायरल है, जिसमें लिखा है: “जबरदस्ती शादी की, पति की हत्या कर दी, अब ज़िंदगी जेल में बीतेगी। जिसके बेटे को मार डाला, उसका परिवार रोज़ कोसेगा।”

Martyrdom in Sukma: Very sad news...! ASP Girpunje martyred in IED blast in Sukma
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Martyrdom in Sukma : बड़ी दुखद खबर…! सुकमा में IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP गिरपुंजे

सुकमा, 9 जून। Martyrdom in Sukma : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया, जिसमें कोन्टा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और शहीद हो गए। इस हमले में कोन्टा थाना प्रभारी (टीआई) सोनल ग्वाला भी घायल हुए हैं। डोंडरा कोन्टा के पास की घटना यह ब्लास्ट कोन्टा के समीप डोंडरा इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक से किया गया। पुलिस टीम उस इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। ब्लास्ट की आधिकारिक पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है। एक वीर अधिकारी की शहादत आकाश राव गिरपुंजे, जो कि कोन्टा में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात थे, बेहद जांबाज़ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माने जाते थे। ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। जबकि हमले में टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नक्सलियों की कायराना हरकत यह हमला सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा झटका है और एक बार फिर यह दिखाता है कि नक्सली कायरतापूर्ण (Martyrdom in Sukma) तरीके से देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों को जल्द पकड़ने का संकल्प जताया है। शहीद एडिशनल एसपी आकाश गिरपुंजे को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि। उनकी शहादत को सलाम।

Pushpak Express: Journey of death...! Passengers hanging on the door of the moving train... 5 died a painful death by falling... CCTV footage goes viral on social media
National

Pushpak Express : मौत का सफर…! चलती ट्रेन में दरवाजे पर लटकते यात्री…5 की गिरकर हुई दर्दनाक मौत…CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई/ठाणे, 09 जून। Pushpak Express : मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। ठाणे के पास दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिरने के कारण पांच यात्रियों की मौत हो गई। हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है। दरवाजे पर लटकते यात्री और मौत सेंट्रल रेलवे के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब कुछ यात्री CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) की ओर यात्रा कर रहे थे। पुष्पक ट्रेन में भारी भीड़ के चलते कई यात्री दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे। तेज रफ्तार ट्रेन में संतुलन बिगड़ने से ये यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, यात्री ट्रैक पर गिरते नजर आ रहे हैं। कुछ को स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने तुरंत प्लेटफॉर्म पर लाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनमें से पांच की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद रेल सेवाएं प्रभावित हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना के चलते स्थानीय रेल सेवाएं प्रभावितहुई हैं और यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वीडियो हो रहे वायरल रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और CCTV फुटेज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो भी जांच के दायरे में लिए गए हैं। रेलवे गार्ड ने पुष्टि की है कि यह हादसा मुंबई स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी। रेलवे की अपील रेलवे प्रशासन ने यात्रियों (Pushpak Express) से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में दरवाजों के पास खड़े न हों, और अत्यधिक भीड़ वाले समय में सफर से बचें। साथ ही, रेल मंत्रालय ने घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: My daughter cannot do this... get a CBI inquiry done... the entire police station will go to jail...! Father's claim and serious allegations against the police
Crime

Raja Raghuvanshi Murder Case : मेरी बेटी ऐसा कर ही नहीं सकती…CBI जांच कराओ…पूरा थाना जेल जाएगा…! पिता का दावा और पुलिस पर गंभीर आरोप

इंदौर/गाजीपुर/शिलांग, 09 जून। Raja Raghuvanshi Murder Case : शिलांग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ तब आया जब मुख्य आरोपी के रूप में नामजद ‘सोनम’ के पिता ने ‘मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप’ लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि मेरी बेटी निर्दोष है, वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकती। ये पूरी कहानी मनगढ़ंत है, जिसे पुलिस ने गढ़ा है ताकि असली साजिश से ध्यान हटाया जा सके।’ CBI जांच की मांग, पुलिस पर कड़े आरोप मीडिया से बात करते हुए सोनम के पिता ने कहा, “अगर इस केस की CBI जांच करवा ली जाए तो पूरा थाना जेल चला जाएगा। मैं गारंटी देता हूं। जब तक जिंदा हूं, इस केस का पीछा नहीं छोड़ूंगा। मेरी बेटी पर मुझे सौ फीसदी भरोसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि, शिलांग पुलिस ने बिना पूरी जांच के सिर्फ एकपक्षीय कहानी तैयार कर ली है और मीडिया में जानबूझकर ‘सबूत’ लीक कर दिए गए हैं ताकि जनता का नजरिया प्रभावित किया जा सके। सोनम की मां का भावुक बयान इसी बीच सोनम की मां संगीता सोनम का भी बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा, “धन्यवाद जो बेटी मिल गई, लेकिन ये भी दुख है, वो भी दुख है। क्या सही है, क्या गलत, ये तो जांच में ही सामने आएगा।” कैसे शुरू हुई थी ये कहानी? 11 मई को इंदौर निवासी सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई थी।20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए।23 मई को राजा की लाश शिलांग की एक खाई में मिली और सोनम लापता हो गई। परिवारों द्वारा संपर्क टूटने की शिकायत पर पुलिस ने शिलांग की पहाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया। होटल के बाहर का सीसीटीवी, फोन कॉल्स, और घटनाक्रम की टाइमलाइन को आधार बनाकर सोनम को हत्या की मुख्य आरोपी बताया गया। गाजीपुर में कैसे मिली सोनम? 9 जून की सुबह 3-4 बजे के बीच सोनम यूपी के गाजीपुर के नंदगंज इलाके के एक ढाबे पर पहुंची।उसने ढाबा संचालक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल की और अपनी लोकेशन बताई।इसके तुरंत बाद ढाबा संचालक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।गाजीपुर पुलिस ने सोनम को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जिसमें किसी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं पाए गए। तीन राज्यों की पुलिस कर रही है पूछताछ फिलहाल इंदौर, शिलांग और गाजीपुर पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। सोनम समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अभी फरार बताया जा रहा है। अब क्या आगे हो सकता है? सोनम के परिवार की CBI जांच की मांग से मामला (Raja Raghuvanshi Murder Case) और गंभीर हो सकता है।यदि पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं, तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।जांच के निष्कर्ष ही तय करेंगे कि सोनम वास्तव में दोषी है या फंसाई गई है।

National

Jhunjhunu Love Story : दो सहेलियां बनीं हमसफ़र…पति को छोड़ प्रेमिका संग रचाई नई ज़िंदगी…गांव में मचा हड़कंप…

झुंझुनूं, 9 जून। Jhunjhunu Love Story : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में दो सहेलियों की प्रेम कहानी ने सबको चौंका दिया है। 25 वर्षीय विवाहिता रेणु और उसकी 23 वर्षीय सहेली अंजू अब समाज की पारंपरिक सीमाओं को तोड़ते हुए साथ रहने का निर्णय ले चुकी हैं। यह मामला उस वक्त चर्चा में आया जब रेणु अपने शराबी और हिंसक पति को छोड़ अपने बच्चे के साथ अंजू के घर आकर रहने लगी। रेणु का कहना है कि उसका पति रोज शराब पीकर मारपीट करता था। ऐसी स्थिति में उसकी सहेली अंजू ने उसे सहारा (Jhunjhunu Love Story)दिया। वक्त के साथ दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि अब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली हैं। परिवार में हंगामा, गांव में चर्चा जैसे ही यह खबर गांव में फैली, रेणु के मायके और ससुराल दोनों पक्ष के लोग अंजू के घर पहुंच गए। वहां जमकर हंगामा हुआ, जिसे शांत कराने ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की स्पष्ट राय: बालिग हैं, रह सकती हैं साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात की और स्पष्ट किया कि रेणु और अंजू दोनों बालिग हैं, इसलिए वे अपनी मर्जी से साथ रह सकती (Jhunjhunu Love Story)हैं। हालांकि पुलिस ने समझाइश जरूर दी, लेकिन जबरन कोई फैसला नहीं थोपने की बात कही। समाज के सवाल, लेकिन दोनों अडिग गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, लेकिन रेणु और अंजू ने साफ कर दिया है कि वे एक-दूसरे के साथ खुश हैं और यही उनका फैसला है।

Honeymoon Tragedy: Big news... Honeymoon became a journey of death...! She killed her husband and remained missing for 17 days...! The mystery of Indore's Sonam and Shillong murder mystery is revealed
Crime, National

Indore Honeymoon Murder Case : बेवफा निकली पत्नी…17 दिन बाद सोनम का सरेंडर…तीन गिरफ्तार – हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की कगार पर…

इंदौर, 9 जून। Indore Honeymoon Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ आ गया है। 17 दिन से लापता चल रही सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध की तलाश अभी जारी है। यह वही सोनम है जो अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही राजा की लाश बरामद (Indore Honeymoon Murder Case)हुई और सोनम रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। इस केस ने न केवल इंदौर बल्कि देशभर में सनसनी फैला दी थी। गाजीपुर में मिला बड़ा सुराग सूत्रों के अनुसार, सोनम ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसके गाजीपुर के एक ढाबे पर मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सोनम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया (Indore Honeymoon Murder Case)है। इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। चौथे व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के विशेष दस्ते की तैनाती की गई है। परिवार की पुष्टि, पुलिस को मिला ब्रेकथ्रू सोनम के पिता ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी ने उनसे बात की थी और वह फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। पुलिस अधिकारियों के (Indore Honeymoon Murder Case)अनुसार, सोनम से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस जल्द कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले की गंभीरता और मीडिया में बनी दिलचस्पी को देखते हुए संभावना है कि पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता कर इस सनसनीखेज हत्याकांड से जुड़े पहलुओं का खुलासा करेगी।

Shameful Politics: Shameful…! Woman Sarpanch beats Deputy Sarpanch with slippers in public… Watch the video here
Politics

Shameful Politics : शर्मनाक…! महिला सरपंच ने उपसरपंच को सरेआम चप्पलों से पीटा…यहां देखिए Video

मंडला/मध्य प्रदेश, 08 जून। Shameful Politics : मंडला जिले के ककैया गांव में पंचायत राजनीति उस समय शर्मसार हो गई जब ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने सार्वजनिक रूप से उपसरपंच की चप्पलों से पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पंचायत के भीतर गुटबाज़ी व आपसी मतभेदों की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सरपंच और उपसरपंच के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अब सार्वजनिक तौर पर सामने आ गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता और निर्णय प्रक्रिया को लेकर था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक जा पहुंची। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सरपंच उपसरपंच को डांटते हुए मारपीट कर रही हैं, वहीं मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करते नजर आए। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। ज़िला पंचायत अधिकारी का कहना है कि वीडियो की सत्यता और घटना की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। अगर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि मर्यादा के विरुद्ध आचरण करता है, तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, इस घटना ने न केवल स्थानीय राजनीति (Shameful Politics) को गरमा दिया है, बल्कि यह भी सवाल उठाए हैं कि लोकतांत्रिक संस्थाओं में संवाद की जगह अब टकराव क्यों बढ़ रहा है।

Viral Video: 8 demands...8 husbands and a unique love...! Everyone is shocked to see the video of the woman going viral on social media
Entertainment

Viral Video : 8 मांग…8 पति और अनोखा प्यार…! सोशल मीडिया पर वायरल महिला का VIDEO देख हर कोई हैरान

वायरल कंटेंट टीम, 08 जून। Viral Video : सोशल मीडिया इन दिनों न केवल मनोरंजन का माध्यम बन गया है, बल्कि यह रोज़ कुछ न कुछ ऐसा दिखा देता है जो हमें हैरान भी करता है और सोचने पर मजबूर भी। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने “8 पतियों” के लिए 8 अलग-अलग मांगों में सिंदूर भरने का दावा कर रही है। क्या है वायरल वीडियो में? इस वीडियो में एक शख्स एक महिला से इंटरव्यू करता नजर आ रहा है। महिला का पहनावा पारंपरिक है, लेकिन जो चीज सबका ध्यान खींच रही है, वह है उसकी मांगों में भरे गए 8 अलग-अलग सिंदूर के टीके। महिला ने कैमरे पर दावा किया कि उसके 8 पति हैं और वह सभी से “जान से ज्यादा प्यार” करती है। महिला बड़े ही आत्मविश्वास से कैमरे की ओर इशारा करती हुई कहती है: “बहुत प्यार करते हैं, आपको दिख रहा होगा… 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8।” वह आगे बताती है कि सभी पतियों का सिंदूर उसकी मांग में अलग-अलग हिस्से में लगा है और यह उसका प्रेम दर्शाने का तरीका है। कहां से आया वीडियो? यह वीडियो @mushraffbhaijaan नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। रिपोर्ट लिखे जाने तक: लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हैं, मनोरंजन भी ले रहे हैं और कुछ इसे एक नया “कंटेंट स्टाइल” मान रहे हैं। असलियत क्या है? वीडियो में महिला का दावा कितना सच है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपब्लिक भारत और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने स्पष्ट किया है कि वे इस दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करते, लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी जरूर मचा दी है। सोशल मीडिया की नई सच्चाई यह वायरल क्लिप बताती है कि आज के डिजिटल युग में “वायरल” होने के लिए लोग कितनी क्रिएटिविटी—or ड्रामा—का सहारा ले रहे हैं। कई यूज़र्स ने इसे “रील के लिए कुछ भी करेगा” ट्रेंड का हिस्सा बताया है। जहां एक ओर यह मनोरंजन प्रदान करता है, वहीं यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि सोशल मीडिया का असर हमारी सामाजिक सोच और रिश्तों पर कितना गहरा हो गया है। यह वीडियो (Viral Video) चाहे सच्चाई हो या स्क्रिप्टेड कंटेंट, इसने यह तो साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है, बशर्ते उसमें “हटके” एलिमेंट हो। साथ ही, यह भी याद रखना जरूरी है कि जो हम ऑनलाइन देखते हैं, वो हमेशा सच नहीं होता।