Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Release of Housefull-5 : Is the film a hit or a flop...? Superstar Akshay Kumar himself arrived to know the truth by hiding behind a mask...! What happened next...? See here
Entertainment

Release of Housefull-5 : फिल्म हिट है या फ्लॉप…? मास्क में छिपकर खुद सच्चाई जानने पहुंचे सुपरस्टार अक्षय कुमार…! आगे क्या हुआ…? यहां देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, 08 जून। Release of Housefull-5 : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी हालिया फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज़ के बाद एक अनोखी पहल की। उन्होंने दर्शकों से फिल्म के बारे में वास्तविक प्रतिक्रिया जानने के लिए खुद को एक ‘किलर मास्क’ पहनकर सिनेमाघर में भेजा। इस कदम से उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ बिना किसी पूर्वाग्रह के हों। अक्षय की यह पहल उनके काम के प्रति समर्पण और दर्शकों की राय की कद्र को दर्शाती है। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹55 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन ₹12.16 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म को लेकर समीक्षाएँ मिश्रित रही हैं। कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी को कमजोर और जोक्स को दोहरे अर्थ वाले बताया है। कुछ ने इसे ‘रद्दी’ और ‘उबाऊ’ भी करार दिया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस, और नाना पाटेकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशक तरुण मंसुखानी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। अक्षय कुमार की सिनेमाघर में दर्शकों से सीधी मुलाकात ने यह साबित कर दिया कि वे अपनी फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों की राय को अत्यधिक महत्व देते हैं। दूसरे दिन कमाई में आया उछाल ‘हाउसफुल 5’ को ओपनिंग डे पर इसकी फ्रैंचाइजी वैल्यू का धुआंधार फायदा मिला। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ के साथ खाता खोला। दूसरे दिन भी फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। इसके शनिवार के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इंडस्ट्री पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। चेहरा छिपा रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Release of Housefull-5) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बांद्रा के एक थिएटर के बाहर मुखौटा पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान अक्षय थिएटर से निकले लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें ‘हाउसफुल 5’ कैसी लगी। उन्होंने ये भी पूछा कि फिल्म में सबसे ज्यादा किस एक्टर की एक्टिंग पसंद आई। इसके जवाब में अधिकतर लोगों ने अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और जॉनी लीवर का नाम लिया। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में ‘हाउसफुल 5’ शो से बाहर आने वाले लोगों का रिव्यू लेने के लिए ‘किलर मास्क’ पहनने का फैसला किया। आखिर में पकड़ा जाने वाला था लेकिन उससे पहले भाग गया। मस्त अनुभव।’

Bodyguard of Celebrities: You will be shocked to know the salary of Kohli and Anushka's bodyguards...many CEOs are also behind them...! See the list of celebrities here
Entertainment

Bodyguard of Celebrities : कोहली और अनुष्का के बॉडीगार्ड की सैलरी जानकर चौंक जाएंगे…कई CEO भी हैं उनसे पीछे…! यहां देखें सेलिब्रिटियों की List

एंटरटेनमेंट डेस्क, 08 जून। Bodyguard of Celebrities : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पर्सनल बॉडीगार्ड, प्रकाश सिंह उर्फ़ सोनू, की सैलरी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से भी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू को अनुष्का शर्मा सालाना ₹1.2 करोड़ की सैलरी देती हैं, जो लगभग ₹10 लाख प्रति माह होती है। बॉडीगार्ड की भूमिका और महत्व सोनू की भूमिका सिर्फ एक बॉडीगार्ड से कहीं अधिक है; वह अनुष्का और विराट के परिवार के सदस्य की तरह हैं। वह अनुष्का के साथ शूटिंग सेट्स पर भी मौजूद रहते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। यहां तक कि अनुष्का ने जीरो फिल्म के सेट पर सोनू का जन्मदिन भी मनाया था। जब अनुष्का गर्भवती थीं, तब भी सोनू उनकी सुरक्षा में सक्रिय रहे। वह पीपीई किट पहनकर अनुष्का के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाते थे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी न हो। यह राशि उनकी जिम्मेदारी, वफादारी और अनुष्का-विराट के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है। सोनू की भूमिका और सम्मान वफादारी की मिसाल : सोनू ने अनुष्का के साथ उनकी शादी से पहले से काम करना शुरू किया था और अब विराट की सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं। उनकी सुरक्षा में तैनाती केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। परिवार का सदस्य : अनुष्का और विराट सोनू को परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। उदाहरण के लिए, 2018 में फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर सोनू का जन्मदिन मनाया गया, जो उनके आपसी रिश्ते को दर्शाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान सुरक्षा : जब अनुष्का गर्भवती थीं, तब भी सोनू उनकी सुरक्षा में तैनात रहे। कई बार उन्हें पीपीई किट पहनकर अनुष्का के साथ देखा गया, जो उनकी सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। तुलना: अन्य सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड्स की सैलरी अनुष्का और विराट के बॉडीगार्ड की सैलरी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के अन्य सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड्स से भी अधिक है।उदाहरण के लिए सोनू की सैलरी यह दर्शाती है कि सेलेब्रिटी अपनी सुरक्षा (Bodyguard of Celebrities) को अत्यधिक महत्व देते हैं और इसके लिए उचित निवेश करते हैं। उनकी सुरक्षा में न केवल शारीरिक ताकत, बल्कि विश्वास और परिवार जैसा रिश्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Rape of a Cow: Big incident in Raipur...! A young man raped a cow...Angry people beat up the accused and took out a naked procession...Watch the VIDEO here
Chhattisgarh, Crime

Rape of a Cow : रायपुर में बड़ी घटना…! युवक ने गाय के साथ किया दुष्कर्म…गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर नग्न जुलूस निकाला…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 08 जून। Rape of a Cow : रायपुर के अवंति विहार इलाके में एक युवक ने गाय के साथ दुष्कर्म करने जैसा जघन्य अपराध किया है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने युवक की पिटाई कर दी और उसका अर्धनग्न जुलूस निकाला। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है जहां लोगों ने एक युवक को स्कूल ग्राउंड में गाय के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ लिया। आरोपी युवक का नाम अनुज तांडी है। घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को नंगा कर जुलूस निकाला, नारेबाजी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी विजय नगर चौक अवंति विहार के इलाके का रहने वाला है। 6 जून की रात वह स्कूल के ग्राउंड पर आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। भारत में पशु क्रूरता के खिलाफ कई कानून हैं, जिनमें से एक प्रमुख कानून है भारतीय दंड संहिता (IPC) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960। पशु के साथ दुष्कर्म या क्रूरता करने पर सजा के प्रावधान है। इस अधिनियम के तहत पशुओं के साथ क्रूरता (Rape of a Cow) करने पर सजा का प्रावधान है। इसमें जुर्माना और जेल की सजा दोनों शामिल हो सकते हैं। कई मामले में देखा गया है कि पशु के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को 7 साल की भी सजा हुई है। पशु क्रूरता के मामलों में सजा की अवधि अपराध की गंभीरता और विशिष्ट परिस्थितियों पर निर्भर करती है।

Marriage of Politician: Mahua Moitra and Pinaki Mishra looked intoxicated on the song 'Raat ke Humsafar'...watch the dance video that went viral here
Politics

Marriage of Politician : रात के हमसफर…गाने पर मदहोश नजर आई महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा…वायरल हुआ डांस VIDEO यहां देखें

नई दिल्ली, 08 जून। Marriage of Politician : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस नवविवाहित जोड़े का एक खूबसूरत डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘रात के हमसफर…’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खुद महुआ मोइत्रा ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर साझा किया, जिसे अब उनके समर्थक दिल से सराह रहे हैं। वायरल वीडियो में महुआ पारंपरिक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। पिनाकी मिश्रा सफेद परिधान में सादगी के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल और भावनात्मक जुड़ाव साफ झलकता है। बर्लिन में 3 मई को हुई शादी महुआ और पिनाकी ने 3 मई को जर्मनी के बर्लिन में बेहद निजी समारोह में शादी की। हाल ही में महुआ ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं बहुत आभारी हूं। राजनीति के दो दिग्गज आपको बता दूं कि राजनीति के दो दिग्गज हैं। जहां 50 वर्षीय महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से दूसरी बार सांसद बनीं और 2019 में लोकसभा पहुंचीं। जबकि 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा के पास भी काफी लंबा अनुभव है। वे ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं। वरिष्ठ वकील और अनुभवी राजनेता हैं। विवाद और वापसी महुआ 2023 में एक कथित ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद (Marriage of Politician) में फंसीं और संसद से निष्कासित हुईं। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव (Marriage of Politician) में फिर से विजयी होकर संसद में लौटीं। बहरहाल, इस जोड़े की शादी और अब वायरल हुआ यह डांस वीडियो न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में, बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें सादगी और सच्चे जुड़ाव की झलक देखी जा रही है।

Prophecy by Ryo Tatsuki: Will Corona return again…? Ryo Tatsuki also made a big claim about 2030…The prediction stunned everyone…See point-wise 8 true predictions of Baba Venga here
Entertainment

Prophecy by Ryo Tatsuki : क्या फिर लौटेगा कोरोना…? 2030 को लेकर भी रियो तात्सुकी का बड़ा दावा…भविष्यवाणी ने उड़ाए होश…यहां बिंदुवार देखें बाबा वेंगा की 8 सत्य भविष्यवाणियां

एंटरटेनमेंट डेस्क, 08 जून। Prophecy by Ryo Tatsuki : जापान की रियो तात्सुकी, जिन्हें ‘न्यू बाबा वेंगा’ कहा जा रहा है, 2025 को लेकर की गई एक भविष्यवाणी के कारण दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। रियो ने अपनी ग्राफिक कॉमिक “The Future That I Saw” में 5 जुलाई 2025 को जापान में एक बड़ी आपदा की चेतावनी दी है। इस भविष्यवाणी के बाद जापान में पर्यटन पर असर पड़ा है। होटल और फ्लाइट बुकिंग में भारी गिरावट आई है। जापान में गिरा टूरिज्म रियो की भविष्यवाणी के बाद से जापान में होटल और प्लाइट बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और आगामी जून, जुलाई के महीने में यात्राओं की बुकिंग में 83 प्रतिशत की गिरावट आई है। कहा जाता है कि रियो तात्सुकी ने वैश्विक घटनाओं को लेकर बेहद सटिक भविष्यवाणियां की है जिसमें 2020 में फैली कोविड महामारी, फ्रेडी मर्करी राजकुमारी डायना की मृत्यु की भविष्यवाणियां शामिल है जो सच भी हुई। हालांकि जापान के अधिकारियों ने इन बातों पर भरोसा करने से साफ इंकार किया है अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात भी कही है। बता दें कि प्रशांत महासागर के फायर रिंग पर स्थित होने की वजह से जापान दुनिया के सर्वाधिक भुकंप वाले देशों में से एक है। इस ग्राफिक कॉमिक में कोविड-19 का भी जिक्र है। कॉमिक में यह लिखा है कि 2020 में एक अज्ञात वायरस की दस्तक होगी। कोरोना अप्रैल में अपने चरम पर पहुंचेगा और 10 साल बाद फिर यानी 2030 में फिर ये वायरस दुनियाभर में तबाही मचाएगा। विज्ञान ने नकारा, जनता ने माना रियो तात्सुकी की पिछली कई भविष्यवाणियां, जैसे 2020 की कोविड महामारी और जापान में 2011 की सुनामी, सच साबित हुई थीं। उनकी किताब की 1 मिलियन से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता को बल मिला है। हालांकि जापानी अधिकारियों ने इन भविष्यवाणियों को अफवाह बताते हुए नकार दिया है और लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। रियो की भविष्यवाणी में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस 2030 में फिर लौट सकता है। रियो को बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता ‘बाबा वेंगा’ (Prophecy by Ryo Tatsuki) से तुलना की जा रही है, जिनकी कई भविष्यवाणियां जैसे 9/11, विश्व युद्ध, और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चेतावनियां चर्चा में रहीं। बाबा वेंगा की तरह, रियो की भविष्यवाणियां भी लोगों में रहस्य और भय का माहौल पैदा कर रही हैं। बाबा वेंगा की सत्य मानी गई भविष्यवाणियां ध्यान देने योग्य बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां (Prophecy by Ryo Tatsuki) अक्सर काव्यात्मक और अस्पष्ट होती थीं, जिन्हें अलग-अलग घटनाओं से जोड़ा गया।इनमें से कई घटनाओं का संबंध बाद में लोगों द्वारा जोड़ा गया, न कि वे स्पष्ट रूप से पहले से दर्ज थीं।उनकी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई हैं, जैसे तीसरे विश्व युद्ध की तारीखें या विशिष्ट वर्षों में दुनिया का अंत।

Shock Before Elections: Goodbye to BJP…! YouTuber Manish Kashyap makes a big announcement… What did he say on Facebook Live…? Listen here
Politics

Shock Before Elections : BJP को अलविदा…! यूट्यूबर मनीष कश्यप का बड़ा ऐलान…Facebook Live पर ये क्या कहा…? यहां सुनिए

पटना, 08 जून। Shock Before Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि जब वे खुद को पार्टी में रहकर नहीं बचा पाए, तो जनता की मदद कैसे करेंगे। मनीष ने संकेत दिए कि वे आगामी चुनाव लड़ सकते हैं और इसके लिए जनता से सुझाव भी मांगे कि किस पार्टी से या स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि सिस्टम की खामियों से है। विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की अनियमितताओं के खिलाफ। उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मंत्री ने ध्यान दिया होता तो मुजफ्फरपुर की बच्ची की मौत रोकी जा सकती थी। मनीष ने दावा किया कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसका वे जल्द खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर वे जनहित की आवाज मजबूती (Shock Before Elections) से नहीं उठा पा रहे थे, इसलिए इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि चंपारण और मिथिला में एनडीए के गढ़ को तोड़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। मनीष अब किसी नए मंच या पार्टी के जरिए अपनी राजनीतिक दिशा तय करेंगे।

Marriage Registration Rules Changed: Government took a big step…! Every parent is happy… Now there will be no legal registration of marriage without family or religious witnesses
BREAKING NEWS

Marriage Registration Rules Changed : सरकार ने उठाया बड़ा कदम…! प्रत्येक माता-पिता खुश…अब पारिवारिक या धार्मिक गवाहों के बिना विवाह का कानूनी पंजीकरण नहीं होगा

उत्तर प्रदेश, 08 जून। Marriage Registration Rules Changed : उत्तर प्रदेश में फर्जी शादी के मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने विवाह पंजीकरण से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किया है, जो 7 जून 2025 से लागू हो गए हैं। अब शादी का रजिस्ट्रेशन उसी तहसील में होगा, जहां दूल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता रहते हैं। पहले यह सुविधा विवाह स्थल के आधार पर थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए नियमों के मुताबिक, शादी के रजिस्ट्रेशन के समय परिवार के किसी सदस्य की मौजूदगी अनिवार्य होगी। अगर किसी वजह से परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं हो सकता, तो शादी कराने वाले पंडित, मौलवी या पादरी को उपस्थित होना होगा। उन्हीं की गवाही पर रजिस्ट्रेशन पूरा होगा। शादी का वीडियो पेन ड्राइव में जरूरी इसका मतलब है कि अब बिना परिवार या धार्मिक गवाह के शादी का कानूनी पंजीकरण नहीं होगा। सरकार ने एक और बड़ा नियम जोड़ा है। अब शादी का वीडियो बनाकर उसे पेन ड्राइव में जमा करना जरूरी होगा। इस कदम का मकसद है यह सुनिश्चित करना कि शादी असली है और दोनों पक्षों की सहमति से हुई है। बिना वीडियो या अधूरे दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इलाहाबाद HC के आदेश के बाद लिया फैसला यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है। कोर्ट ने शनिदेव बनाम यूपी सरकार के केस में कहा था कि विवाह पंजीकरण प्रक्रिया पारदर्शी और मजबूत होनी चाहिए, जिससे कोई फर्जीवाड़ा न हो सके। कोर्ट की टिप्पणी के बाद एआईजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार ने यह निर्देश जारी किए। गुपचुप शादी करना अब आसान नहीं सरकार के नए निर्देशों के बाद अब गुपचुप शादियों और धोखाधड़ी के मामले आसान नहीं रहेंगे। बिना परिवार की जानकारी के या बिना पुख्ता साक्ष्यों के शादी का रजिस्ट्रेशन कराना अब संभव नहीं होगा। इससे विवाह की वैधता और गंभीरता दोनों बनी रहेगी। सब रजिस्ट्रारों को सख्त निर्देश यूपी के सभी तहसीलों में सब-रजिस्ट्रारों को नए नियमों (Marriage Registration Rules Changed) का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अगर आप यूपी में शादी का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो ये सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज, गवाह और वीडियो मौजूद हों।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS

Brutality in Delhi : दरिंदगी…! सूटकेस में खून से लथपथ मिली 9 साल की बच्ची…शरीर के निचले हिस्से पर नहीं थे कपड़े…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 08 जून। Brutality in Delhi : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में सूटकेस में मिली। बताया जाता है कि बच्ची करीब दो घंटे तक इसी में थी. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को दुष्कर्म के बाद सूटकेस में भरकर फ्लैट में ही छोड़ दिया गया था। अंदर का मंजर देख उड़ गए होश जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर से बड़ी अम्मी को बर्फ देने के लिए निकली थी, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई। जिसके बाद मासूम बच्ची को उसके पिता ने तलाशना शुरू किया तो किसी जानकार ने बताया कि बच्ची उनके ही घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बने फ्लैट की तरफ जाते हुए दिखी थी। हालांकि जब बच्ची के पिता उस फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो फ्लैट के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा था। वहीं, बच्ची के पिता ने जब फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बच्ची एक सूटकेस में बेहोशी की हालत में पड़ी है और बच्ची के शरीर के नीचे के कपड़े भी नहीं थे। इसके बाद बच्ची के पिता उसे तुरंत पास के एक नर्सिंग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी को पकड़ने टीमें गठित इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल (Brutality in Delhi) गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बच्ची के शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और मामले की जांच गहनता के साथ कर रही है। पुलिस कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।आरोपी की तलाश के लिए 6 टीमें बनाईं गई हैं। गिरफ्तारी के लिए देर रात हापुड़, पिलखुवा और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में छापेमारी की गई।

Doctor Burnt to Death : Sad... Painful accident in Bharatpur...! Doctor sitting inside a car burnt alive to death... See here
Accident

Doctor Burnt to Death : दुखद…भरतपुर में दर्दनाक हादसा…! कार के अंदर बैठे डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत…यहां देखें

भुसावर, 08 जून। Doctor Burnt to Death : राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर जिंदा जल गया है। मृतक डॉक्टर विनोद मीणा भुसावर सीएचसी में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर भुसावर थाने से आगे असंतुलित होकर साइड में एक दुकान गुस गई, जिसके बाद कार में आग लग गई और डॉक्टर विनोद भी उसी में फंस गए। समय पर कार का गेट नहीं खुलने के चलते डॉक्टर विनोद उसी जिंदा जल गए। वैर सड़क पर जा रही थी कार जानकारी के मुताबिक, भुसावर कस्बा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर विनोद मीणा कार को लेकर वैर सड़क मार्ग पर जा रहे थे। जहां थाना परिसर से आगे अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी साइड स्थित एक दुकान में जा भिड़ी। जिसके बाद कार में आग लग गई। दुकान में घुसने के कारण कार का गेट भी समय पर नहीं खुल पाया और डॉक्टर विनोद कार में ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भुसावर नगर पालिका की दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया।  कार में जिंदा जले डॉक्टर विनोद जब तक कार में लगी आग को बुझाया गया, तब डॉक्टर उसी में जिंदा जल गए। पुलिस ने कार में से डॉक्टर विनोद मीणा के शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पत्नी बांसवाड़ा में हैं सरकारी टीचर डॉ. विनोद मीणा पिछले 5 साल से भुसावर में जनरल फिजिशियन के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर कस्बे के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी नीलम बांसवाड़ा जिले में टीचर हैं। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है।

Sacrifice on Bakrid: Sensational incident...! Sacrificed himself on the day of Bakrid...cut his own throat with a knife...wrote a suicide note before committing suicide...see here
National

Sacrifice on Bakrid : सनसनीखेज वारदात…! बकरीद के दिन खुद की कुर्बानी…भुजाली से काट दिया अपना ही गला…आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट…यहां देखें

देवरिया, 08 जून। Sacrifice on Bakrid : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बकरीद के पर्व पर ईसमुहम्मद अंसारी ने बकरा काटने वाले भुजाली नामक हथियार से अपनी गर्दन काटकर कुर्बानी दे दी। इस घटना से इलाके के लोग सन्न हैं। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें ईसमुहम्मद ने लिखा है कि इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पालता है और उसकी कुर्बानी देता है। वह भी एक जीव है। मैं अपनी कुर्बानी खुद अल्लाह के रसूल के नाम पर कर रहा हूं। किसी ने कत्ल नहीं किया है और मेरा कब्र खूंटे के पास बनाना उसी में दफनाना। भूत-प्रेत की बात भी आई सामने मृतक की पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि उनके पति पर भूत-प्रेत का साया था और वे अक्सर आज़मगढ़ की दरगाह जाया करते थे। तीन दिन पहले ही दरगाह से लौटे थे। शनिवार को वे झोपड़ी में धूपबत्ती जलाकर तंत्र-मंत्र कर रहे थे, तभी अचानक वे खून से लथपथ गिर पड़े। पास में ही भुजाली (धारदार हथियार) पड़ा था। आनन-फानन में डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस ने घायल को देवरिया मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में तीन बेटे–दो बेटियां ईसमुहम्मद के परिवार में पत्नी, तीन बेटे अहमद, फैज़ और ताज अंसारी और दो बेटियां हैं। बेटियां शादीशुदा हैं। वे लेबर का काम करते थे, घर में ई-रिक्शा और आटा चक्की भी है। बड़ा बेटा मुर्गा काटने और बेचने का काम करता है। परिजनों और गांव वालों का कहना है कि ईसमुहम्मद का किसी से कोई विवाद नहीं था, वे शांत और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। बकरीद के दिन भी वे नमाज अदा कर घर लौटे थे और कुर्बानी की तैयारियों में लगे थे। मृतक के भतीजे शमीम अंसारी ने बताया कि चाचा आज मस्जिद में मिले थे। उन्होंने किसी से कोई विवाद नहीं किया। कुर्बानी का दिन था, और उन्होंने खुद की ही कुर्बानी दे दी। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीण इस अलौकिक घटना से बेहद हैरान और भयभीत हैं। ईश मोहम्मद का सुसाइड नोट प्रधान महोदय प्रशासन महोदय तीनों दरबार की मदद इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पोसकर कुर्बानी करता है। वो भी जीव है। कुर्बानी करनी चाहिए, मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है। सुकून से मिट्‌टी देना। किसी से डरना नहीं है। जिस जगह खूंटा (घर के बाहर जमीन पर गड़ा लकड़ी टुकड़ा) है, उसी जगह पर कब्र होनी चाहिए।