Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Uncategorised

साक्षी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 640 पेज की चार्जशीट

दिल्ली. दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में करीब 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट के मुताबिक साहिल और साक्षी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 27 मई को आरोपी साहिल और साक्षी के बीच शाम के वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 तारीख को जब साक्षी कम्युनिटी शौचालय की तरफ जा रही थी तभी आरोपी साहिल ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और पत्थर से भी वार किया. पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए वारदात में इस्तेमाल हथियार यानी चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. इसके अलावा सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल, बायोलॉजिकल एविडेंस इकट्ठे किए गए. चार्जशीट के मुताबिक कुल मिलाकर 14 बायोलॉजिकल एग्जिबिट, एक केमिकल एक्सिबिट, 4 फिजिक्स एग्जिबिट और एक साइबर एक्जीबिट एफएसएल रोहिणी को भेजे गए थे, जिनका परिणाम समय पर जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था. इन सभी साक्ष्यों ने केस की तफ्तीश में अहम रोल अदा किया. इसके अलावा चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, 354A और 509 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट भी जोड़े गए हैं.

Politics

Delhi News: दिल्ली में पत्नी की हत्या के बाद शख्स ने किया सुसाइड, वजह कर देगी हैरान

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना नरेला क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर के अंदर दंपति मृत पाए गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना स्वतंत्र नगर की बताई जा रही है. पुलिस जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली. पिछले तीन दिनों से दंपति में झगड़ा चल रहा था, आगे की जांच जारी है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर में महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जबकि उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. ऐसे में पुलिस का मानना है कि पति ने पत्नी की हत्या के बाद सुसाइड किया होगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों से जानकारी मिली है कि पति-पत्नी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों का एक 15 साल का बच्चा भी है.

All

Gold-Silver की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज इतने बढ़े दाम

नई दिल्ली : Gold-Silver की भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बाजार खुलते भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. कल बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले बुधवार को सोने की कीमत में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी की कीमतों में कल के बंद के मुकाबले 40 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 58,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 69,830 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 5,3470 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.11% यानी 63 रुपये की बढ़त के साथ 58,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 0.19% यानी 132 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 69,473 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. विदेशी कॉमेक्स में ये हैं सोने चांदी का भाववहीं बात की जाए विदेशी कॉमेक्स की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03% की बढ़त यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी के साथ 1,924.30 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यूएस कॉमेक्स पर 0.04% यानी 0.01 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. देश के अन्य शहरों में ये है सोने-चांदी का भाव

Raipur

बारिश से जनजीवन प्रभावित, तेज बहाव के साथ बह गई सड़क, 18 गांवों का संपर्क टूटा

कोरबा : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है. सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण लगभग 18 गांवों का संपर्क टूट गया है. मामला पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का है. यहां सड़क का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया. पिछले वर्ष भी यह सड़क तेज बारिश में बह गई थी. सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्रामवासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय पड़ रही है.

Raipur

Sawan 2023: छत्तीसगढ़ में है विश्व का सबसे बड़ा स्वयं-भू शिवलिंग

गरियाबंद।Sawan 2023: सावन के पूरे महीने में लोग धूमधाम से भगवान शिव को पूजते हैं। देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिनके प्रति भगवान शिव के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा शिवलिंग हैं जिसकी मान्यता ज्योतिर्लिंग की ही तरह ही है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मौजूद भूतेश्वर महादेव एक अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है, जो राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद के घने जंगलों में बसा है। यहां दूर-दूर से महादेव के भक्त उनकी अराधना करने पहुंचते हैं। इस प्राकृतिक शिवलिंग की खासियत ये है कि इसका आकार प्रतिवर्ष बढ़ रहा है। भूतेश्वर नाथ महादेव का इतिहासभूतेश्वर महादेव शिवलिंग स्वयं-भू शिवलिंग है, क्योंकि इस शिवलिंग की उत्पत्ति व स्थापना के विषय में आज तक कोई सटीक तर्क नहीं मील सका है। परंतु जानकारों व पूर्वजों के अनुसार कहा जाता हैं, कि इस मंदिर की खोज लगभग 30 वर्ष पहले हुई थी। जब यहां चारों तरफ घने जंगल थे। इन घने जंगलों के बीच मौजूद एक छोटे से टीले से, आसपास के गांव वालों को किसी बैल के हुँकारने की आवाज़ सुने देती थी। परंतु जब ग्रामीण वासियों द्वारा जाकर देखा गया तो वहां न कोई बैल था और न कोई अन्य जानवर। ऐसी स्थिति को देख धीरे-धीरे ग्रामीण वासियों की आस्था उस टीले के प्रति बढ़ती गयी और उन्होंने उसे शिव का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना आरंभ कर दिया। तभी से वह छोटा सा शिवलिंग बढ़ते बढ़ते विशालकाय शिवलिंग का रूप ले चुका है। अब इसे भक्तों की आस्था कहे या भगवान का चमत्कार, तब से लेकर अब तक शिवलिंग का बढ़ना जारी है। हर वर्ष बढ़ रही है शिवलिंगइस शिवलिंग कि खासियत कि बात करे तो यह हर वर्ष निरंतर बढ़ रही है जो अब काफी विशाल काय हो गई है, जो अपने आप में यह सिद्ध करता है कि भोले बाबा स्वयं लिंग रूप में इस पावन धरा पर विराजमान है। इस कारण यह करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बना है। शिवलिंग की यह खासियत भक्तों के लिए तो चमत्कार है, लेकिन वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय है। इस प्राकृतिक शिवलिंग की ऊचांई लगभग 19 फ़ीट व चौडाई ( गोलाई ) 20 फ़ीट है। सरकारी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस शिवलिंग की जाँच की जाती हैं। उनके अनुसार शिवलिंग प्रतिवर्ष 6 से 7 इंच तक बढ़ रही हैं। सबसे विशाल व प्राकृतिक शिवलिंगपूरे विश्व में यदि कोई सबसे बड़ा शिवलिंग है तो वह भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के मरौद ग्राम के भूतेश्वर नाथ शिव लिंग है। यह विश्व का सबसे विशाल व प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में जाना जाता है। यह जमीन से लगभाग 19 फिट उचा और 20 फिट गोलाकार में है। शिवलिंग के समीप के प्राकृतिक जलहरी भी है। मंदिर का भूगोल (बनावट)भूतेश्वर नाथ महादेव के पीछे भगवान शिव की प्रतिमा स्थित है, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक, नंदी जी के साथ विराजमान है। इस शिवलिंग मे हल्की सी दरार भी है, इसलिए इसे अर्धनारीश्वर के रूप मे पूजा जाता हैं। बाबा के समीप एक गुफा है जिसमें तपस्वी साधू कि चित्र अंकित किया गया है। यहाँ पर कभी कोई साधू ने भोले बाबा के लिए ताप किया था। मंदिर के समीप कई अन्य मंदिर बनी हुई है, जो उस स्थान को चार चाँद लगा देता है।

Traffic Police Action: 7 children riding on scooty without helmet... see after viral...?
Politics

Traffic Police Action : बिना हेलमेट स्कूटी पर सवार 7 बच्चे…देखें वायरल के बाद…?

मुंबई, 28 जून। Traffic Police Action : मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक वायरल वीडियो में सात बच्चों को पीछे बैठाकर स्कूटर चलाता दिख रहा था। पिछले सप्ताह ऑनलाइन वायरल होने वाले फुटेज में व्यक्ति को बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए दिखाया गया है। इसे मुंबई सेंट्रल ब्रिज (ईस्ट) पर रिकॉर्ड किया गया था, और 20 जून को एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया था। लोगों ने कार्रवाई की मांग की और वीडियो को कैप्शन दिया, “यह गैर-जिम्मेदार शख्स एक स्कूटर पर सात बच्चों के साथ सवारी कर रहा है। उसे खतरे में डालने के लिए तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सात छोटे बच्चों का जीवन रिस्क में था।” मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने उस व्यक्ति का सफलतापूर्वक पता लगा लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उस व्यक्ति और उसके स्कूटर की धुंधली छवि साझा करते हुए लिखा, “यह उस तरह की सवारी नहीं है जिसका हम समर्थन करते हैं! सवार ने सड़क पर यात्रियों और अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया। आरोपी सवार पर आईपीसी की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित है।” सबसे ज्यादा मौतें दोपहिया वाहनों को हुई महाराष्ट्र में 2022 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 15,000 मौतें दर्ज की गईं। इनमें से आधे से अधिक मौतें, यानी 7,700 से ज्यादा दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति शामिल थीं। शनिवार को डेटा जारी करने वाले राज्य परिवहन आयुक्त के अनुसार, इनमें से अधिकांश मौतों का कारण हेलमेट न पहनने के कारण सिर में चोट लगना था। 2022 के डेटा में 2019 के पूर्व-कोविड-19 आंकड़ों की तुलना में लगभग 2,000 अधिक सड़क दुर्घटनाओं (Traffic Police Action) की वृद्धि देखी गई है।

All

Guru Purnima पर किए इन कार्यों से चमकेगा किस्मत का तारा

Guru Purnia Remedies: हिंदू धर्म में पड़ने वाली हर तिथि का विशेष महत्व होता है. हर माह का आखिरी दिन पूर्णिमा होती है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ दान-पुण्य का भी विशेष महत्व बताया जाता है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा इस बार 3 जुलाई के दिन पड़ रही है. बता दें कि इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं का सम्मान किया जाता है. माना जाता है कि आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए इसे वेद व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि इस दिन गुरु ग्रह की शुभता बढ़ाने के लिए भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ गुरु की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय (Guru Purnima Upay)

Uncategorised

चमड़ा निर्यातक के कानपुर समेत 35 ठिकानों पर एसजीएसटी का छापा

Kanpur News. एसजीएसटी की टीम ने कानपुर समेत छह से अधिक शहरों में 35 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. विभाग के सौ से अधिक अफसर लगाए गए. टैक्स चोरी समेत अन्य गड़बड़ियों की सूचना पर पहुंचीं टीमें देर रात तक छानबीन करती रहीं. सूत्रों के मुताबिक प्रमुख चमड़ा निर्यातक के यहां कर चोरी समेत कई तरह की खामियों की शिकायतें एसजीएसटी को मिली थीं. इसकी सत्यता जानने को अफसरों ने कानपुर की जाजमऊ स्थित यूनिट व कॉरपोरेट ऑफिस के अलावा उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ के 35 ठिकानों पर दोपहर दो बजे कार्रवाई की. कानपुर में विभाग के प्रवर्तन दल के लगभग सभी अफसर लगाए गए. स्टॉक, निर्यात से जुड़े दस्तावेज के अलावा कम्प्यूटर, लैपटॉप समेत कई डिजिटल साक्ष्यों की छानबीन की गई. कंपनी देश के साथ-साथ विदेशों में भी चमड़े का निर्यात करती है. छापेमारी के दौरान कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि चमड़ा उत्पादों का निर्यात करने वाली यह देश की प्रमुख कंपनियों में एक है. दुनिया के कई देशों में इनका करोड़ों का कारोबार है.

Uncategorised

सीएम ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर इमरनजेंसी लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों ने बताया कि बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया. एक अधिकारी ने से कहा, ‘यहां बहुत तेज बारिश हो रही है और पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया.’ खबर है कि ममता बनर्जी को पीठ और पैर में चोट आई है. उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पीकर बिमान बनर्जी की कहा है कि she is perfectly all right, डॉक्टर जांच कर रहे हैं, बुलेटिन जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता की उड़ान भरेंगी. मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाला है, जिसके लिए ममता बनर्जी रैली कर रही हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में कई सारी हिंसा व बवाल की घटनाएं सामने हुई हैं. आज सुबह ही कूचबिहार जिले में टीएमसी के ही दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले बीते सोमवार को मुर्शिदाबाद में भी टीएमसी और सीपीआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान बमबारी की भी घटना सामने आई. बता दें कि पंचायत चुनाव में बवाल बढ़ता देख विपक्ष ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.

Raipur

DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। बता दें कि सुकमा के भेज्जी इलाके में DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह DRG के जवान सर्चिंग में निकले हुए थे तभी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। फिलहाल मौके पर DRG के जवान मौजूद है और सर्चिंग ऑपरेशन भी जारी है।