Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Minor Suitcase Murder : दो बच्चों के पिता से नाबालिग को हुआ प्यार…2000 किमी दूर मिला शव…पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री…

सूर्य नगर, 7 जून| Minor Suitcase Murder : सूर्य नगर पुलिस ने सूटकेस में मिली युवती की लाश की पहचान कर ली है और हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल की है। 21 मई को चन्दापुरा के पुराने रेलवे ब्रिज के पास एक सूटकेस में 17 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था। नाबालिग लड़की लापता थी और उसकी लोकेशन कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में ट्रेस की गई थी। जांच में सामने आया कि नाबालिग का प्रेम संबंध आशिक कुमार नामक युवक से था, जो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। 17 मई को आशिक और नाबालिग बिहार से चन्दापुरा के कचनायकनहल्ली पहुंचे थे। शादी का झांसा देकर आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर, वहां छोड़कर फरार हो गए। नवादा से गिरफ्तार हुए आरोपी इस मामले में बिहार के नवादा जिले से आशिक कुमार, मुकेश, राजाराम मोहन समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 21 मई को सूर्य नगर थाने में मामला दर्ज होते ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एएसआई लोकेश, लक्ष्मीपति, शिवाप्रकाश, हाजी, रंगा और बसवराज की टीम ने बिहार पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को कर्नाटक ला रही है क्या है पूरी कहानी? 17 साल की नाबालिग लड़की का प्रेस प्रसंग एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ चल रहा था। इसी व्यक्ति ने नाबालिग की हत्या की है। आरोपी ने नाबालिग से शादी का वादा किया था। ऐसे में जब उसे लगा कि प्रेम प्रसंग के चलते वह परेशानी में फंस सकता है तो उसने लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ चलने को कहा। इसके बाद वह लड़की को लेकर अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा। अंत में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी और बैग में भर दिया। वारदात के समय आरोपी और नाबालिग लड़की अपने घर से 2000 किलोमीटर दूर थे। हत्या के बाद आरोपी बैग को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया।

National

Indian Railway: रेलवे की बड़ी तैयारी… अब स्‍लीपर कोच में मिलेगी AC वाली ये सुविधा…

नई दिल्‍ली, 07 जून । Indian Railway : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब तक केवल एसी डिब्बों में उपलब्ध लिक्विड हैंड वॉश डिस्पेंसर की सुविधा को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी स्लीपर डिब्बों में भी लागू किया जाएगा। यह निर्णय रेलवे बोर्ड ने ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) के तहत लिया है। इससे पहले यह सुविधा केवल एसी डिब्बों में ही उपलब्ध थी। क्या है OBHS और इसका महत्व?OBHS एक ऐसी सेवा है जिसके तहत ट्रेन के डिब्बों की सफाई यात्रा के दौरान ही की जाती है। इसमें शौचालयों, गलियारों और अन्य क्षेत्रों की नियमित सफाई शामिल है। यह सुविधा यात्रियों को स्वच्छ और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। नॉन-एसी स्लीपर डिब्बों में लिक्विड हैंड वॉश की व्यवस्थारेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि जिन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में OBHS सुविधा उपलब्ध (Indian Railway)है, उनके नॉन-एसी स्लीपर डिब्बों में भी लिक्विड हैंड वॉश डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। ये डिस्पेंसर शौचालयों और गलियारों में स्थित वॉश बेसिन के पास लगाए जाएंगे। ट्रेन के संचालन से पहले इन्हें लिक्विड हैंड वॉश से भरा जाएगा, और यात्रा के दौरान यदि यह खत्म होता है, तो OBHS स्टाफ इसे फिर से भर देगा। चुन‍िंदा ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधाभारत में कई तरह की ट्रेनें चलती हैं। कुछ तो प्रीमियम, जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। कुछ सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी हैं और कुछ पैसेंजर ट्रेन भी हैं। सुरपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में से चुनिंदा ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधा होती (Indian Railway)है। बहरहाल, यह कदम भारतीय रेलवे की यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आशा है कि इस पहल से यात्रियों को और भी बेहतर अनुभव मिलेगा। यात्रियों के लिए लाभस्वच्छता में सुधार: लिक्विड हैंड वॉश की उपलब्धता से शौचालयों की सफाई में सुधार होगा।स्वास्थ्य सुरक्षा : हाथ धोने से संक्रमण के जोखिम में कमी आएगी।यात्रा का आराम: यात्रियों को स्वच्छता और सुविधा का बेहतर अनुभव मिलेगा।

Cabinet Expansion: Big news...Chhattisgarh cabinet expansion...! These 4 new faces sworn in...who will be dropped?
Chhattisgarh, Politics

Cabinet Expansion : बड़ी खबर…छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार…! इन 4 नए चेहरों की शपथ…कौन होगा ड्रॉप?

रायपुर, 07 जून। Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, यह विस्तार 13 से 15 जून के बीच हो सकता है, और इसमें चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। संभावित नए मंत्री अमर अग्रवाल : बिलासपुर से विधायक और पूर्व मंत्री, जिनका नाम पहले भी चर्चा में रहा है। लता उसेंडी : बस्तर क्षेत्र से, जो वर्तमान में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष हैं। गजेंद्र यादव : दुर्ग से विधायक, जिन्होंने पार्टी सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। पुरंदर मिश्रा : रायपुर से विधायक, जो उत्कल समाज के प्रतिनिधि के रूप में देखे जा रहे हैं। संभावित ड्रॉप होने वाले मंत्री यदि चार नए मंत्री शपथ लेते हैं, तो मौजूदा मंत्रिमंडल से किसी एक मंत्री को हटाना आवश्यक होगा। सूत्रों के अनुसार, सरगुजा क्षेत्र से किसी मंत्री को हटाकर बस्तर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। संभावित शपथ ग्रहण की तिथि सूत्रों के अनुसार, 13 से 15 जून के बीच शपथ ग्रहण समारोह (Cabinet Expansion) आयोजित किया जा सकता है। 13 जून को राज्यपाल रायपुर लौटेंगे, जिसके बाद शपथ ग्रहण की संभावना जताई जा रही है।

Murder Charged: Chhattisgarh's daughter dies after falling from the roof in Madhya Pradesh...! Family absconding and girl missing
Crime

Murder Charged : मध्य प्रदेश में छत से गिरकर छत्तीसगढ़ की बेटी की मौत…! परिवार फरार और बच्ची लापता

रायपुर, 07 जून। Murder Charged : जबलपुर में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की रहने वाली विवाहिता अनमोल आहूजा की मौत हो गई। अनमोल का शव जबलपुर के एक निजी अस्पताल में पाया गया, जहां उन्हें गंभीर चोटों के बाद भर्ती कराया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट की और अंततः अनमोल को दूसरी मंजिल से फेंक कर हत्या की। अनमोल की शादी तीन साल पहले भाटापारा की निवासी विपुल आहूजा से हुई थी। उनकी एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। परिजन बताते हैं कि शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक था, लेकिन इसके बाद ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी और दो बार अनमोल का हाथ तोड़ दिया। गुरुवार रात करीब 12 बजे अनमोल ने अपने पिता से फोन पर कहा था कि पति मारपीट कर रहा है और मदद के लिए बुलाया था। परिजनों के मुताबिक, रात डेढ़ बजे जबलपुर से अनमोल के चाचा ने फोन कर बताया कि अनमोल छत से गिर गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसे जानबूझकर गिराया और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, ससुराल पक्ष की ओर से कोई सहायता नहीं मिली और उनकी नाबालिग बच्ची का भी कोई पता नहीं है। गढ़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई करेंगे।

Obscenity in Public Place: After Manohar Lal Dhakad, another video goes viral...! Obscene acts of a young man and a woman in a public place... watch the video here
National

Obscenity in Public Place : मनोहर लाल धाकड़ के बाद फिर एक और वीडियो वायरल…! सार्वजनिक स्थान पर युवक और युवती की अश्लील हरकतें…यहां देखें Video

मंदसौर, 06 जून। Obscenity in Public Place : मंदसौर के स्टेशन रोड स्थित ऋतुवन होटल के नीचे एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और युवती सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 3 जून की सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में एक राहगीर गाते हुए नजर आ रहा है और वह यह भी बता रहा है कि वह इस घटना का वीडियो बना रहा है। ऋतुवन होटल के नीचे अश्लीलता स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक-युवती स्थानीय नहीं लग रहे थे और वे अलग भाषा में बात कर रहे थे। उनके पास बैग थे, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे कहीं से भागे हुए हैं। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वे बियर पी रहे थे और पहले आपस में झगड़ते हुए दिखाई दिए। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना की निंदा की है और अपील की है कि ऐसे मामलों में वीडियो बनाने के बजाय युवाओं को रोका जाए। उनका कहना है कि इस वायरल वीडियो से न केवल मंदसौर की छवि धूमिल हुई है, बल्कि संबंधित युवक-युवती की निजता और मान-सम्मान पर भी आंच आई है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता और सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चा के कारण अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि, इससे पहले मंदसौर में (Obscenity in Public Place) ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। ये वीडियो एक स्थानीय नेता मनोहर लाल धाकड़ का बताया गया था। वीडियो में दिख रही न्यूड महिला भी उसी इलाके की बताई जा रही है। यह घटना हाईवे पर बीच सड़क पर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने स्पष्ट किया कि संबंधित व्यक्ति पार्टी का सदस्य नहीं है। इसके बावजूद, इस घटना के कारण पार्टी की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।

Honeymoon Tragedy: Sad end to honeymoon trip...! Husband murdered in Shillong, wife missing... Father hangs daughter's picture upside down outside the house
National

Honeymoon Tragedy : हनीमून यात्रा का दुखद अंत…! शिलॉन्ग में पति की हत्या पत्नी लापता…पिता ने घर के बाहर लटकाई बेटी की उल्टी तस्वीर

इंदौर, 06 जून। Honeymoon Tragedy : इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम रघुवंशी का शिलॉन्ग (मेघालय) में हनीमून के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना का शिकार होना, पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। 22 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे थे, जहां 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी, जिसे स्थानीय भाषा में ‘दाओ’ कहा जाता है। सोनम अभी भी लापता हैं, और परिजन आशंका जता रहे हैं कि उन्हें किडनैप कर बांग्लादेश ले जाया गया है। परिजनों की चिंता और पुलिस की कार्रवाई सोनम के पिता देवी सिंह ने घर के बाहर उनकी उल्टी तस्वीर लटकाई है, जो ज्योतिषीय परामर्श पर आधारित है। उन्होंने बताया कि शादी के डेढ़ महीने तक घर से बाहर जाने का योग नहीं था, लेकिन फिर भी बेटी और दामाद ने घूमने का प्लान बनाया। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जहां राजा का शव मिला, वहां से कुछ ही दूरी पर बांग्लादेश का बॉर्डर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां जो भी कपल घूमने आते हैं, उनमें से लड़कियों को उठाकर बांग्लादेश ले जाते हैं। मौके से मिले सुराग और परिजनों की मांग मौके से राजा का टूटा हुआ मोबाइल मिला है, लेकिन उसकी अंगूठी, चेन और पर्स गायब हैं। सोनम का कोई भी सामान नहीं मिला है। सोनम के पिता ने कहा कि कामाख्या देवी दर्शन के बाद होटल में किसी शख्स ने शिलॉन्ग जाने का सुझाव दिया था। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। पुलिस की कार्रवाई और परिजनों की उम्मीद मेघालय सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों ने ड्रोन और विशेष टीमों के माध्यम से सोनम की तलाश तेज कर दी है। हाल ही में एक काले रंग की रेनकोट भी बरामद हुई है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। परिजन अभी भी सोनम के जीवित होने की उम्मीद जताते हुए उसकी तलाश जारी रखने की अपील कर रहे हैं। यह घटना न केवल एक नवविवाहित जोड़े (Honeymoon Tragedy) की हनीमून यात्रा का दुखद अंत है, बल्कि यह सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को भी उजागर करती है। परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और सोनम की सकुशल वापसी हो सके।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

DSP Promoted : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पदोन्नति…! 46 इंस्पेक्टरों को किया डीएसपी पद पर पदोन्नत…यहां देखें List

रायपुर, 06 जून। DSP Promoted : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पदोन्नति की है, जिसमें 46 इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनके अलावा, सात सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति हुई है। यह प्रमोशन मुख्य रूप से 1998, 1999 और 2000 बैच के अधिकारियों को दिया गया है। हालांकि, पदों की संख्या केवल 17 थी, लेकिन विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) के निर्णय के आधार पर 46 अधिकारियों को सांख्येत्तर प्रमोशन दिया गया है। यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस बल की कार्यकुशलता और समर्पण को (DSP Promoted) मान्यता देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। गृह विभाग ने इन पदोन्नत अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों के बारे में भी आदेश जारी किया है। यहां देखें List

Maa ki Kartut: Seen in objectionable condition with lover...! The 'murderer' mother cut off the daughter's 'head' and threw it in Ganga canal and the 'torso' in the canal... Watch the horrifying murder here
Crime

Maa ki Kartut : प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी…! ‘कातिल’ मां ने बेटी का ‘सिर’ काटकर गंगनहर में और ‘धड़’ रजवाहे में फेंका…खौफनाक हत्या यहां देखें

मेरठ, 06 जून। Maa ki Kartut : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग बेटी को प्रेमी के साथ देखने पर मां इतनी आक्रोशित हुई कि उसने अपनी बेटी का सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात में ‘कातिल’ मां का साथ मृतका के तीन ममेरे भाई और एक मौसेरे भाई ने दिया। इतना ही नहीं हत्यारों ने मृतका की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को गंगनहर में और धड़ को रजवाहे में फेंक दिया था।बीते गुरुवार की सुबह बहादुरपुर गांव के पास रजवाहे में सिर कटी लाश मिली थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने अब इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आपको बता दें कि मेरठ पुलिस के लिए यह केस सुलझाना एक चुनौती था, क्योंकि शव काफी बुरी हालत में था और उसकी पहचान मुश्किल थी। लेकिन शव की लोअर की जेब से निकली प्रेमी का एड्रेस लिखी पर्ची मिलने से इस केस को सुलझाने में बड़ी मदद मिली। उसी ने पुलिस को हत्यारोपियों तक पहुंचा दिया। पर्ची पर लिखी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वह मृतका के घर तक पहुंची। ऑनर किलिंग की आशंका पर पुलिस ने मृतक की मां, तीन ममेरे भाई और एक मौसेरे भाई को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। फिलहाल, लड़की के कटे हुए सिर की तलाश जारी है। फेसबुक पर हुई थी लड़की की दोस्ती पूरा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक शख्स सीआरपीएफ में हैं और उनकी तैनाती बीजापुर में है। घर पर उनकी पत्नी अपनी 17 वर्षीय बड़ी बेटी और दो छोटे बेटों के साथ रहती थी। बेटी इंटर की छात्रा थी। कुछ महीने पहले इस बेटी की फेसबुक पर गांव के लड़के से दोस्ती हुई थी, जो कि बीए का छात्र है। यह दोस्ती जल्द ही व्हाट्सएप बातचीत में बदल गई और दोनों यहां-वहां एक दूसरे से मिलने लगे। मां ने आपत्तिजनक हालत में देखा जानकारी के मुताबिक, 28 मई को मां घर से बाहर गई थी, इसी दौरान बेटी ने बॉयफ्रेंड को बुला लिया। जब मां वापस लौटी तो उसने दोनों को एक साथ देख लिया। बेटी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद मां का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। चूंकि, उसने बेटी को पहले भी समझाया था लेकिन वो नहीं मान रही थी, ऐसे में मां ने खौफनाक साजिश रच डाली। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को मृतका (Maa ki Kartut) के ममेरे भाई, गुरदीप, मोनू व मनीष अपनी बुआ के घर पहुंचे। इनके साथ दिल्ली का रहने वाला मृतका का मौसेरा भाई विपिन भी वहां मौजूद था। आरोप है कि इसके बाद मां ने इन सभी के साथ मिलकर धारदार हथियार से अपनी बेटी का सिर काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के दो टुकड़े किए गए और धड़ को 13 किमी दूर बहादुरपुर के रजवाहे में फेंक दिया गया, जबकि सिर को 10 किमी दूर जानी गंगनहर में फेंक दिया। फिलहाल, अब आरोपी पकड़े जा चुके हैं, बस एक आरोपी फरार है।

Chhattisgarh

Bilaspur Car Crash : गुटका थूकने के लिए खोला गाड़ी का गेट और हो गया हादसा…1 मौत, 3 घायल, सामने आया एक्सिडेंट का CCTV वीडियो…

बिलासपुर, 6 जून। Bilaspur Car Crash : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार देर रात कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान कपड़ा कारोबारी जैकी गेही के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने गुटका थूकने के लिए कार का गेट खोला था। इसी वजह से इनोवा कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर-रायपुर रोड स्थित गुरु नानक ढाबा के पास देर रात लगभग दो से तीन बजे के बीच घटी जानकारी के अनुसार चकरभाठा निवासी पंकज छाबड़ा, जैकी गेही और आकाश चांदनी रविवार को संडे सेलिब्रेट करने के लिए बिलासपुर आए थे। देर रात पार्टी के बाद तीनों इनोवा कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा (Bilaspur Car Crash)गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा लगभग 100 से 200 फीट तक सड़क पर गोल-गोल घूमती रही। कार के घूमने की गति इतनी तेज थी कि गाड़ी के दरवाजे खुल गए और तीनों युवक अलग-अलग दिशा में सड़क पर जा गिरे। जैकी की मौत जैकी गेही डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल से टकरा गया, जिससे उसे सिर, छाती और कंधे में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गाड़ी चला रहे आकाश चांदनी और पीछे बैठे पंकज छाबड़ा को भी गंभीर चोटें (Bilaspur Car Crash)आईं। वहीं, अनियंत्रित इनोवा हादसे के बाद भी नहीं रुकी और सड़क किनारे खड़े एक लोडिंग वाहन ‘छोटा हाथी’ से टकराकर कई बार पलटी खाते हुए ढाबे के बाहर खड़ी एक नई अर्टिगा कार से जा टकराई। इस टक्कर में अर्टिगा के अंदर बैठा वाहन चालक भी घायल हो गया, और उसकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शुरू की जांच प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सभी घायलों को सिम्स अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जैकी गेही को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने तत्काल मौके से वाहनों को हटाकर ट्रैफिक बहाल (Bilaspur Car Crash)किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि दरवाजा खोलकर गुटखा थूकने के दौरान हादसा हुआ। हादसे के कारण क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है।

National

Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw : Shopping से लौट रही थी विदेशी…रिक्शा बना खौफ की सवारी…घंटो पडी रही बेहोश…जानें पूरा मामला…

नई दिल्ली, 6 जून। Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw : देश की राजधानी से सटे क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आई नाइजीरियाई युवती के साथ हुआ अनुभव न सिर्फ दिल्ली-NCR की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की सुरक्षा भावना को भी झटका देता है। 21 मई से शुरू हुए राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने आई अतिलोलो नामक छात्रा, 2 जून को शॉपिंग के लिए निकली थी। लेकिन जब वह अगले दिन तक भी नहीं लौटी, तो संस्थान ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बाद में युवती कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली। जब उसे होश आया, तो उसने बताया कि लौटते वक्त वह एक ई-रिक्शा में बैठी थी, जो उसे गलत दिशा में ले (Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw)गया। विरोध करने पर, रिक्शा चालक ने उससे मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की। डर से वह चलते रिक्शा से कूद गई, जिससे वह बेहोश हो गई। एक और दोहराव: लखनऊ में छात्रा से भी हुई थी हैवानियत दिल्ली-NCR की यह घटना लखनऊ की उस वारदात से मिलती-जुलती है, जिसमें एक नर्सिंग छात्रा को भी रिक्शा में परेशान किया गया (Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw)था। वहां भी छात्रा को जान बचाने के लिए चलते रिक्शा से कूदना पड़ा था। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। NCR की आबादी और आवाजाही को देखते हुए इस तरह की घटनाएं अब पर्यटन और वैश्विक छवि पर भी असर डालने लगी हैं।