Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Rain Alert Breaking: Rain became active… Jhamjham expected for 5 days
Crime, Raipur

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने 28 जून सुबह 8ः30 बजे तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार, बिलासपुर, रायगढ़, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के कुछ स्थानों में गरज -चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। 27 जून सुबह 8ः30 बजे तक यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोरिया, कोरबा, रायपुर, जांजगीर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव और बीजापुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 जून तक इन जिलों में अलर्टबिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कांकेर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Heavy Rain in CG: Special alert due to heavy rains... Collector put departments on alert
Raipur

Heavy Rain in CG : भारी बारिश के चलते विशेष अलर्ट… कलेक्टर ने विभागों को अलर्ट पे रखा

रायगढ़, 26 जून। Heavy Rain in CG : जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला प्रशासन के सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है। उन्होंने राजस्व और पंचायत विभाग के मैदानी अमले को फील्ड स्तर पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। जिन पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनती है वहां विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर जिले में बाढ़/अतिवृष्टि (Heavy Rain in CG) से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एवं सहायता के लिये जिला कार्यालय रायगढ़ में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें दूरभाष नंबर +91-07762-223750 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है।

Raipur

CG News 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख में हुई बढ़ोतरी

रायपुर।CG News छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल नें 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा की फॉर्म भरने की तारीख में बढ़ोत्तरी की है। माशिम ने छात्र हित में फैसला लेते हुए पूरक परीक्षा की तारीख में बढ़ोत्तरी करते हुए 27 जून तक डेट बढ़ा दिया है। परीक्षार्थी अब 27 जून तक फॉर्म भर सकेंगे। जो परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर पाये हैं, वो संबंधित संस्था के माध्यम से माशिम के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सामान्य शुल्क के साथ 14 जून तक और विलंब शुक्ल के 20 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय थी, लेकिन अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद कई परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर पाये थे।

Uncategorised

Barabanki : नाती के शव के साथ रह रही थी नानी…दुर्गंध से परेशान लोग जब पहुंचे अंदर…तो दृश्य और भयावह

बाराबंकी , 26 जून। Barabanki : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 10 दिन तक एक नानी अपने नाती की लाश के साथ घर में रह रही थी। जब शव की बदबू पूरे मोहल्ले में फैली तो लोगों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर खुलवाया तो वे भी अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। लाश पर पड़ चुके थे कीड़े बुजुर्ग नानी अपने नाती की लाश के पास बैठी थी। लाश पर कीड़े पड़े हुए थे और वह काफी हद तक सड़ चुकी थी। उससे भयानक बदबू भी आ रही थी। पुलिस वालों को तो पहले ये नजारा देखते ही उल्टी आ गई, लेकिन जांच तो करनी ही थी, इसलिए सीओ बीनू सिंह ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए भिजवाया, क्योंकि पड़ोसियों ने उन्हें बताया था कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। इसी के साथ पुलिस ने लड़के के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर लड़के की मौत हुई कैसे? घर से आ रही थी बदबू पुलिस के मुताबिक, उन्हें सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने फोन करके सूचना दी कि मोहरिपुरवा मोहल्ले में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर से बदबू आ रही है। उन्होंने शक जताया कि जरूर इस घर में कुछ हुआ है। पुलिस भी तुरंत एक्शन लेते हुए उस घर में पहुंची। जैसे ही दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अंदर एक बुजुर्ग महिला 18 साल के लड़के की सड़ी-गली लाश को नहला रही थी। लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी और यह भयानक बदबू उसी से आ रही थी। लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें यह बदबू आ रही थी। उन्होंने बताया कि लाश बुजुर्ग महिला के नाति प्रियांशु की है। प्रियांशु के माता-पिता पहले ही मर चुके हैं। वह अपनी नानी के साथ रहता था। अब उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में पड़ोसियों को भी कुछ पता नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा असल कारण पुलिस ने तुरंत लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला (Barabanki) को भी इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। महिला ने बस इतना बताया कि उसके नाती कि 10 दिन पहले मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Uncategorised

Suhana Khan की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान?

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ‘जवान’ के बाद अब एक नई फिल्म को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. इस नई फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. जी हां…हाल में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘द आर्चीज’ के बाद सुहाना खान की अगली फिल्म में शाहरुख खान भी दिखाई देंगे. इतना ही नहीं सुहाना खान के नेकस्ट प्रोजेक्ट में शाहरुख खान को-प्रोड्यूसर भी होंगे…! शाहरुख-सुहाना करेंगे साथ में स्क्रीन शेयर!मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बतौर लीड होंगी. तो वहीं शाहरुख खान का एक्सटेंडेड कैमियो रोल होगा, जिस तरह से उन्होंने फिल्म डियर जिंदगी में निभाया था. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर को अभी पक्का करना बाकी है, अगर सब कुछ सही जाता है तो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के बाद शाहरुख और सिद्धार्थ का यह तीसरा कोलैब्रेशन होगा. कास्टिंग पर काम हो गया है शुरू!रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान और शाहरुख खान के अलावा फिल्म में एक तगड़ी कास्ट होने वाली है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर काम भी शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म को इस साल के आखिरी तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग है. बता दें, फिलहाल शाहरुख खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ को लेकर बिजी से चल रहे हैं. वहीं फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद भी ऋतिक रोशन के साथ फाइटर को लेकर बिजी हैं.

Uncategorised

आम जनता को लगा बड़ा झटका, 4 गुना महंगा हुआ टमाटर

Tomato Price Increased: इस समय देशभर में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. गर्मी के मौसम की वजह से सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. इस समय टमाटर का भाव (Tomato Price) दोगुना हो गया है. खुदरा भाव में टमाटर का भाव 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसके अलावा होलसेल मार्केट में टमाटर का बाव 30-35 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 65-70 रुपये प्रति किलो हो गया है. 4 गुना बढ़ा टमाटर का भावअचानक हुई बारिश की वजह से सब्जियों की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. सिर्फ 20-25 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर का भाव अब मार्केट में 120 रुपये प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है. पिछले 4 से 5 दिनों के अंदर ही टमाटर का भाव 4 गुना ज्यादा बढ़ गया है. टमाटर के साथ ही कई और सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं. क्यों आई है कीमतों में तेजी?आपको बता दें टमाटर की कीमतों में इजाफा कई वजह से हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के मौसस में हुई देरी और ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा किसानों की खेती की तरफ कम हो रही रुचि का असर भी फसल और उसकी कीमतों पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की मंडी में क्या है भाव?दिल्ली की आजादपुर मंडी की बात की जाए तो यहां के थोक व्यापारी ने बताया है कि पिछले 2 दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है, जिसकी वजह से भी कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. टमाटर व्यापारी ने दी जानकारीटमाटर व्यापारी अशोक गनोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हम बेंगलुरु से टमाटर ले रहे हैं. हाल ही में हुई बारिश की वजह से टमाटर के कई पेड़ खराब हो गए हैं. इस नुकसान की वजह से भी किसानों ने टमाटर की खेती करना कम कर दिया है. इसके अलावा कई किसानों ने तो टमाटर की खेती इस कारण से बंद भी कर दी है.

All

नशे में साइनबोर्ड पर चढ़ गया शख्स, फिर….देखेवायरल वीडियो

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो नशे में साइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. फिर वहीं पुशअप और स्ट्रेचिंग शुरू कर देता है. शख्स को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ आ जाती है. जिस तरह से शख्स साइनबोर्ड पर चढ़कर पुशअप लगा रहा है वो एक भारी मुसीबत में भी फंस सकता था. अगर उसका थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो वो हादसे का शिकार हो जाता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उड़िशा का बताया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपेने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. शाइनबोर्ड पर चढ़ा शख्सवायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स सड़क पर लगे शाइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. मालूम होता है कि वो नशे में है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहा है. शख्स सरकता हुआ साइनबोर्ड के बीच में आ जाता है और फिर पुशअप करने लगता है. इतना ही नहीं वो इस दौरान योगा भी करता है. शख्स ने इस दौरान शर्ट भी नहीं पहनी हुई है. शख्स की इस हरकत को देख सड़कों पर लोगों की लाइन लग गई. उन्हीं में से किसी ने शख्स का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. View this post on Instagram A post shared by Sambalpuri Mahani (@sambalpuri_mahani._) खूब वायरल हो रहा वीडियोवीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शख्स सानबोर्ड पर ही पुशअप लगा रहा है. कई लोग खड़े होकर उसकी हरकतों को देख रहे हैं लेकिन उसे कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है. इस वीडियो पर खूब कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘संडे को जिम बंद रहता है इसलिए वो बेचारा एक्सराइज कर रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘क्या यार देसी पीने के बाद भी सिर्फ 5 पुशअप में थक गया.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ये बंदा आर्मी लवर है नाकि जिम लवर.’ इसे sambalpuri_mahani नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

All

14 बेटे-बेटियों को छोड़ पीएम MODI को 25 बीघा जमीन देने का किया फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे. इस दौरे से पहले उनके आने की तैयारियों के बीच राजगढ़ जिले की एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी एक खास इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं. बुजुर्ग महिला के 14 बच्चे हैं लेकिन उन्होंने पीएम मोदी को अपना सबसे खास बेटा बताया है. महिला ने कहा है कि वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव की बुजुर्ग महिला का नाम मांगी बाई है. बुजुर्ग ने कहा कि मेरे 14 बेटे हैं लेकिन मोदी भी मेरा लाल है, मैं मोदी को अपना बेटा इसलिए मानती हूं क्योंकि वह मुझे मुआवजा दे रहा है. हर महीने गेहूं देता है और पेंशन भी दे रहा है. महिला ने यहां तक कहा कि मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी को दे दूंगी. मेरी इच्छा बस पीएम मोदी से मिलने की है. PM Modi से मिलना चाहती हैं बुजुर्गपीएम मोदी को लेकर महिला ने कहा कि मैंने टीवी पर मोदी को कई बार देखा है. मैं उससे मिलना चाहती हूं, पर मुझे उनसे कौन मिलाएगा. मैं हर दिन मोदी के लंबी उम्र के लिए दुआ कर करती हूं. मेरे सभी बच्चों में मेरा बेटा सबसे स्पेशल है. बुजुर्गों को घर दे रहा है. खाने-पीने के लिए सारी चीजें दे रहा है. PM Modi को आशीर्वाद देने की इच्छाबुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपने घर की दीवार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगाकर रखी है. हर सुबह उठकर महिला सबसे पहले पीएम मोदी की फोटो देखती है. महिला ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं एक बार मोदी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दूं. महिला ने ये भी कहा पीएम से मिलकर मैं उनसे यह भी कहना चाहती हूं कि वो मेरी पेंशन को थोड़ा और बढ़ा दें. मोदी के कारण पल रहा है परिवारबता दें कि बुजुर्ग मांगी बाई ने बताया है कि मेरे 12 बेटियां और 2 बेटे हैं. महिला ने कहा कि मोदी जितना मेरे काम आता है, उतना 14 बच्चे नहीं आता है. मैं हर रोज सुबह उनकी फोटो देखती हूं. मोदी के कारण ही हमारा परिवार पल रहा है. इसलिए वो अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं.

All, Chhattisgarh

गुस्से से झल्ला उठी Parineeti, बोलीं- यार बस करो, देखें VIDEO

Parineeti Chopra और राघव चड्ढा अपनी सगाई के समय काफी लाइमलाइट में रहे. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाए रही. इसके बाद साथ में कुछ वक्त बिताते भी नजर आए, अब परिणीति के हर मूवमेंट पर पेपराजी की नजर रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह एक इंवेट में शामिल होने पहुंची, लेकिन यह क्या कैमरे को देखते ही परिणीति का मिजाज ही बदल गया और वह अपने एटीट्यूड को रोक नहीं पाए और उन पर बरस पड़ी. परिणीति चोपड़ा एक इवेंट पर पहुंची थीं. एक्ट्रेस जब इवेंट के अंदर एंटर कर रही थीं, उसी वक्त पैपराजी भी उनका इंतजार कर रहे थे कि कब परिणीति इस तरफ आएं और वे उन्हें क्लिक करें. लेकिन परिणीति ने जैसे ही पैप्स को देखा तो उनका मूड खराब हो गया! परिणीति ने इस दौरान इरिटेट होकर कहा, ‘अरे यार बस’. देखिये वीडियो- View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) Parineeti के इस व्यवहार पर नाराज हुए लोगपरिणीति के इस बिहेव पर लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह का रिएक्शन आ रहे है. लोगों को एक्ट्रेस का यह व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, पहले मैं इन्हें लाइक करती थी, लेकिन परिणीति को ऐसे देखकर अब मुझे नफरत हो गई है. एक यूजर ने लिखा कि जब से इनकी इंगेजमेंट हुई है तब से परिणीति अपनी रिंग ही शो ऑफ करती रहती हैं. एक ने लिखा कि पहले मीडिया को बुलाओ फिर भगाओ. तो किसी न कहा कि इतनी बड़ी तो सिलेब्रिटी नहीं हो जितना ऐटीट्यूड दिखा रही हो.

Love Marriage: Pind Daan of a living daughter again... This time the matter is not Hindu-Muslim but...?
Uncategorised

Love Marriage : फिर एक जीवित बेटी का किया पिंडदान…इस बार मामला हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि…?

फिरोजाबाद, 26 जून। Love Marriage : एक बार फिर प्रेम विवाह करने वाली जीवित बेटी का एक पिता ने पिंडदान कर दिया। इस बार मामला हिंदू-मुस्लिम का नहीं बल्कि ऊंच-नीच जाति का है। मामला फिरोजाबाद जिले से है जहां शिक्षिका बेटी के ‘प्रेम’ से नाराज पिता ने जिंदा रहते हुए ही उसका विधि-विधान से गंगा में पिंडदान कर दिया। दूसरी और लड़के के स्वजन ने 27 जून को विधि-विधान से शादी तय कर दी। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी संग घर से चली गई थी बेटी बिजली विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारी की बेटी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। वह पड़ोसी मुहल्ले के एक युवक से प्रेम करती है। दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों के स्वजातीय न होने से युवती के स्वजन तैयार नहीं थे। इस बीच युवती 20 मई को प्रेमी संग घर से चली गई। विधिविधान से किया पिंडदान पिता ने जानकारी कर उसे ऊंच-नीच का हवाला देकर समझाया। मगर, बेटी जिद पर अड़ी रही। पिता को यह भी जानकारी मिली कि दोनों ने किसी मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। बेटी के इस कदम से पिता टूट गए। उन्होंने उससे रिश्ते खत्म कर रविवार को उसका कासगंज के सोरों स्थित गंगा घाट पर विधिविधान से पिंडदान किया। इसके लिए त्रयोदशी संस्कार की ही तरह नगर में निमंत्रण पत्र बांटे गए। युवती के पिता के साथ स्वजन, रिश्तेदार और नगर के कुछ लोग (Love Marriage) सोरों गए।