Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Raipur

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, सुकमा के लिए रेड अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे में कई हिस्सों में जमकर होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने एंट्री कर ली है। भिलाई में झमाझम बारिश हुआ है। मौसम विभाग द्वारा इसकी अधिकृत सूचना भी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी सीमा रत्नगिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों यलो अलर्टमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है। इसके अलावा अगले 48 घंटों के लिए बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दुर्ग तक पहुंचा मानसूनमौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है और मानसून आगे बढ़कर दुर्ग तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा और आने वाले 24 से 48 घंटों में प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई हैै।

Raipur

CG News: 25 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 14 लोग घायल…

सक्ती।CG News: सक्ती जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां 25 लोगों से भरी एक पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से 14 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सक्ती जिले के नदेली मोड़ के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी किसी कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए लैलूंगा गए हुए थे। वापसी के दौरान नदेली मोड़ के पास यह हादसा हो गया। हादसे में 14 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वही कुछ घायलों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

Raipur

CRIME NEWS : दामाद ने की सास-ससुर की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें पूरा मामला…

बलौदाबाजार-भाटापारा। CRIME NEWS: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक दामाद ने अपने ससुर और सास की हत्या कर दी। उधार के रकम वापस नहीं मिलने से आरोपी दामाद ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। बता दें कि, कसडोल निवासी लक्ष्मी बाई (43) मानिकपुरी का शव पिछले दिनों सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास मिली थी। शव के सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। इधर, लक्ष्मी बाई के पति नेहरु दास मानिकपुरी भी 20 मई से लापता था। कसडोल पुलिस लक्ष्मी बाई मानिकपुरी के हत्या और उसके लापता पति नेहरु दास की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान मिले तथ्यों के अनुसार मृतक के दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी (41) निवासी महामाया पारा कसडोल को हिरासत में लिया और पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सास और ससुर के हत्या की बात कबूल की। इस कारण की हत्याआरोपी ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि उसने सास ससुर को 5 लाख रुपये उधार दिए थे। 5 लाख रुपये दूसरे से गारंटर बनकर उधार दिलवाया था। उधारी की रकम वापस लेने के लिए वह परेशान हो गया था। इसी दौरान एक दिन जब वह अपनी उधार दी हुई रकम मांगने अपने ससुर के घर पहुंचा तो उसने सास ससुर के द्वारा आपस में की जा रही बात को सुन लिया। ससुर आपस में बात कर रहे थे कि दामाद का पैसा है नहीं देने पर भी वह क्या करेगा। यह सुनकर उसे काफी गुस्सा आया और सास-ससुर के हत्या का प्लान बना लिया। जंगल में ले जाकर कर दी हत्या20 मई को उसने अपने मोटरसाइकिल में अपनी सास लक्ष्मी बाई मानिकपुरी को बहाने से बैठाकर कसडोल से आगे सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास ले गया। वहां जाकर ईश्वरदास ने अपनी सास का मुंह दबाकर, पत्थर से मारकर हत्या कर दी। शव को घसीट कर झाड़ियों में छुपा दिया था। इसके बाद उसी दिन 20 मई को ही अपने ससुर को उसी स्प्लेंडर बाइक में जंगल में जड़ी बूटी लेने के बहाने बैठाकर पचपेड़ी जंगल ले गया और गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से ससुर के शव को जला दिया था। पुलिस ने मृतक नेहरु दास मानिकपुरी का चश्मा, कपड़ा और मोबाइल के टुकड़े बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी पिता टुकेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 41 वर्ष निवासी महामाया पारा कसडोल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

All

तो यहाँ से Manoj Muntashir ने कॉपी किए Adipurush के ये डायलॉग, लेकिन पकड़े गए !

पिछले शुक्रवार को प्रभास, सैफ अली खान, और कृति सेनन की फिल्म ‘Adipurush’ ने सिनेमाघरों में रिलीज की थी। अब इससे एक हफ्ता भी गुजर चुका है, लेकिन फिल्म अब तक विवादों से बच नहीं पाई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स के बारे में बहुत हलचल है। लोग इसे नकारात्मक रिव्यू दे रहे हैं। इसके साथ ही कई बड़े स्टार्स ने भी ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं की तारीफ पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान, सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने एक पुराना वीडियो साझा करके मनोज मुंतशिर को ट्रोल किया है। आखिर कुमार विश्वास ने क्या कहा था?ऐसे में अब हम आपको बताते हैं कि कुमार विश्वास ने क्या कहा था। कुमार का ये वीडियो किसी कॉलेज इवेंट का है, जहां वो कह रहे हैं, ‘एमबीए सिखाता है कि आप मिनिमम इनपुट से मैक्सीमम आउटपुट निकालिए। हनुमान इसका अच्छा उदाहरण हैं। भगवान राम ने उन्हें भेजा कि जाओ लंका में, मेरा विजिटिंग कार्ड देकर आओ। उनकी पूंछ पर कपड़ा बांधा गया। कपड़ा किसका था रावण का, मिट्टी का तेल किसका था? जली किसकी?’ पहले भी लगा है आरोपबता दें, इस पर अब तक कुमार विश्वास की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं मनोज मुंतशिर पर ऐसे आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। उन पर इस रह के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। उनकी एक किताब ‘मेरी फतरत है मस्ताना’ मार्केट में आई थी, जिसके बाद भी उनका विरोध हुआ था और कहा गया था कि इसमें लिखी एक कविता के कुछ अंश कॉपी किए गए हैं।

Raipur

CG News: घर बैठे करा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित ये 6 काम, RTO जाने की अनिवार्यता ख़त्म

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में अब ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाने, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है। तकनीकी रूप से समाधान निकालते हुए ऐसे सभी आवेदन जो आधार प्रमाणीकरण के साथ आवेदन कर रहे हैं, उन आवेदनों का सॉफ़्टवेयर के द्वारा स्वतः ही ऑटो अप्रूवल हो जायेगा। जिससे आरटीओ स्टाफ का वेरिफिकेशन और आरटीओ की अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो अप्रूवल होते ही आवेदक के मोबाइल में एसएमएस आ जाएगा और अगले दिन ड्राइविंग लाइसेंस को स्पीड पोस्ट से आवेदक के दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा। परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने राज्य में विभिन्न तरह के वाहनों पर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाने, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन विभाग के नये फ़ॉर्मेट में क्यूआर कोड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नवीन तकनीकी का उपयोग करते हुए आम जनता को सुविधा मुहैया कराने की पहल की गई है, जिसका लाभ लेकर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 06 सेवाओं के लिए आरटीओ कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म हो गई हैं। आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आम जनता घर बैठे या परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से इन 06 सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि परिवहन सुविधा केंद्रों के माध्यम से जनता को दी जा रही सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है ताकि जनता को घर बैठे परिवहन विभाग की सुविधाएं -ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाने, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिए परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। आरटीओ आने की अनिवार्यता खत्मउन्होंने बताया कि विधिक कार्यों हेतु ड्राइविंग लाइसेंस का एक्सट्रैक्ट प्राप्त करने, किसी क्लास ऑफ़ व्हीकल के ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है। अब ये सभी कार्य घर से या परिवहन सुविधा केंद्र से किए जा सकेंगे। बिना कार्यालय आये इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार प्रमाणीकरण करना होगा। वर्तमान में इन सुविधाओं के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सारे दस्तावेज अपलोड करना पड़ता था और ऑनलाइन फ़ीस का भुगतान कर आरटीओ कार्यालय में आना पड़ता था, कार्यालय में स्टाफ के द्वारा समस्त दस्तावेज का वेरिफ़िकेशन किया जाता था उसके बाद ही आरटीओ के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को अप्रूव किया जाता था। परिवहन आयुक्त ने बताया कि पूर्व में आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा भी आवेदकों को प्रदान की गई थी, जिसके तहत आवेदन को आधार के माध्यम से प्रमाणीकरण कराया जाता है तो आरटीओ कार्यालय आने की अनिवार्यता नहीं थी। परंतु ऐसे आधार प्रमाणित प्रकरण में भी आरटीओ स्टाफ़ के द्वारा वेरिफिकेशन और आरटीओ के द्वारा अप्रूवल किया जाता था। इस प्रक्रिया में शासन की मंशा थी कि लोगों को घर पहुँच सुविधा मिले परंतु डेटा एनालिसिस करने में यह पता चला कि आधार ऑथेंटिकेशन करने के बाद भी, आरटीओ कार्यालय में पूर्ण रूप से आधार ऑथेंटिकेटेड आवेदनों को वेरिफिकेशन के नाम से रोक दिया जाता था और तब तक अप्रूवल नहीं किया जाता था जब तक आवेदक के द्वारा कार्यालय में संपर्क नहीं किया जाता है। मोबाइल में आएगा मैसेजइन समस्यों का तकनीकी रूप से समाधान निकालते हुए ऐसे सभी आवेदन जो आधार प्रमाणीकरण के साथ आवेदन कर रहे हैं, उन आवेदनों का सॉफ़्टवेयर के द्वारा स्वतः ही ऑटो अप्रूवल हो जायेगा, जिससे आरटीओ स्टाफ का वेरिफिकेशन और आरटीओ के अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो अप्रूवल के कार्य में कोई भी मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा और यह आवेदन करते ही तत्काल अप्रूव हो जाएगा। ऑटो अप्रूवल होते ही आवेदक के मोबाइल में एसएमएस आ जाएगा और अगले दिन ड्राइविंग लाइसेंस को स्पीड पोस्ट से आवेदक के दिये गये पते में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा। आवेदक को एसएमएस और वाट्सऐप के माध्यम से सूचना दी जाएगी। सूचना में ड्राइविंग लाइसेंस और स्पीड पोस्ट के ट्रैकिंग आईडी संबंधित विवरण होंगे, जिससे कि आवेदक पोस्ट ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस पहुँचने की स्थिति पता कर सकेगा। परिवहन आयुक्त ने बताया कि आधार एथेंटेकेशन के द्वारा आवेदन कर ऑटो अप्रूवल की सुविधा का लाभ उठाने के लिये आवेदक के पास आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आधार की जानकारी को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण करना होगा जो आवेदक स्वयं ओटीपी के माध्यम से कर सकता है या किसी भी निकट परिवहन सुविधा केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक देकर भी कर सकता है। आधार ऑथेंटिकेशन के तहत आवेदन करने से आवेदक को दस्तावेज अपलोड करने की भी आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि आधार से समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यदि आवेदक का उम्र 40 वर्ष से अधिक है, तो ऐसे प्रकरण में आवेदक को परिवहन विभाग में पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से फॉर्म 1 में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाना होगा। मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की पूर्ण प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। इसमें डॉक्टर के द्वारा परिवहन विभाग के पोर्टल में सीधे एंट्री कर दी जाती है और किसी फिजिकल पेपर की आवश्यकता नहीं होती है।

Uncategorised

MP News: पूरक परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 5वीं के बच्चों को दिए गए 8वीं के प्रश्नपत्र, देखें VIDEO

उमरिया :MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में इन दिनों डीपीसी के मार्गदर्शन में कक्षा 5 वीं और 8वीं की पूरक परीक्षाएं हो रही है। डीपीसी की लापरवाही और लूज मॉनिटरिंग की तस्वीरें उमरिया के पिनौरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से सामने आई हैं, जहां 5वीं क्लास के 34 बच्चों ने को 8वीं क्लास की प्रश्न पत्र दिया गया। कुछ समय बाद पता चलने पर बच्चों को 5वीं के प्रश्न पत्र की फोटोकापी कर दिया गया। साथ ही शिक्षकों द्वारा नकल भी कराया गया। परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं को झुंड में बैठाकर सामूहिक नकल करवाते हुए शिक्षक कैमरे में कैद हुए है। यहीं नहीं जब परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद एक अविभावक ने वीडियो बनाकर विरोध दर्ज किया, तो नकल को रोकने के बजाय शिक्षक अविभावक का मोबाइल की छिनने के लिए उतारू हो गए। वहीं प्रश्न पत्र को लेकर डीपीसी ने बताया कि भोपाल से अभी तक पेपर नहीं आए हैं। अब सवाल इस बात का है कि परीक्षा में मॉनीटिरिंग के नाम पर कोरम पूरा करने वाले अधिकारियों पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।

Uncategorised

Titanic दिखाने गई पनडुब्बी का मिला समुद्र तल पर मलबा, कोई नहीं बचा जिंदा, सभी 5 लोगों की मौत

वाशिंगटन : मशहूर जहाज Titanic का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में एक पनडुब्बी में उतरे 5 लोगों की मौत होने की बात अब तय मान ली गई है. अमेरिका के एक वरिष्ठ कोस्ट गार्ड ऑफिसर ने गुरुवार को कहा कि एक लापता पनडुब्बी टाइटन में सवार पांच लोगों की एक विनाशकारी घटना में मृत्यु हो गई. टाइटैनिक देखने के लिए गहरे समुद्र में उतरे इन लोगों के खोज के लिए चलाए जा रहे विशाल अभियान को भी बंद कर दिया गया है. अमेरिका की एक कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन अपनी पनडुब्बी में 1912 में पहली ही समुद्र यात्रा में बर्फ की विशाल चट्टान से टकराकर डूबने वाले टाइटैनिक के मलबे को दिखाने का काम करती है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक कनाडाई जहाज पर तैनात एक मानव रहित गहरे समुद्र के रोबोट ने गुरुवार की सुबह पनडुब्बी के मलबे की खोज की. जो करीब एक सदी पहले डूबे जहाज टाइटैनिक के मलबे से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) दूर और सतह से 2-1/2 मील (4 किमी) नीचे था. गौरतलब है कि कई देशों की बचाव टीमों ने अमेरिका की ओशनगेट एक्सपीडिशन द्वारा संचालित 22-फुट (6.7-मीटर) की पनडुब्बी टाइटन के किसी भी संकेत को खोजने के लिए विमानों और जहाजों के साथ हजारों वर्ग मील खुले समुद्र में कई दिन बिताए. रविवार की सुबह इस पनडुब्बी टाइटन का अपने सहायक जहाज से लगभग एक घंटे 45 मिनट बाद संपर्क टूट गया था. जहाज पर सवार पांच लोगों में ब्रिटिश अरबपति और खोजकर्ता हामिश हार्डिंग (58), पाकिस्तान में जन्मे 48 वर्षीय व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान, फ्रांसीसी समुद्र विज्ञानी और टाइटैनिक विशेषज्ञ 77 वर्षीय पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और ओशनगेट के अमेरिकी संस्थापक और मुख्य कार्यकारी स्टॉकटन रश शामिल थे, जो पनडुब्बी चला रहे थे. पॉल-हेनरी नार्जियोलेट ने दर्जनों बार टाइटैनिक के मलबे का दौरा किया था. शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान ब्रिटिश नागरिक थे. गौरतलब है कि टाइटैनिक 1912 में अपनी पहली यात्रा में एक हिमखंड से टकराने के बाद डूब गया था, जिसमें 1,500 से अधिक लोग मारे गए थे. उसका मलबा मैसाचुसेट्स के केप कॉड से लगभग 900 मील (1,450 किमी) पूर्व में और न्यूफ़ाउंडलैंड के सेंट जॉन्स से 400 मील (640 किमी) दक्षिण में स्थित है.ओशनगेट की वेबसाइट के मुताबिक मलबे तक जाने के लिए ओशनगेट 2021 से पनडुब्बी चला रहा है और इसका किराया प्रति व्यक्ति 250,000 डॉलर है. ओशनगेट की पनडुब्बी टाइटन की सुरक्षा के बारे में 2018 में पनडुब्बी उद्योग के विशेषज्ञों की एक संगोष्ठी के दौरान सवाल उठाए गए थे. ओशनगेट के समुद्री संचालन के पूर्व प्रमुख ने एक मुकदमा भी किया था, जिसे बाद में सुलझा लिया गया था.

All

झोपड़पट्टी के सामने Michael Jackson जैसा डांस करने लगा लड़का, गांव की लड़कियों ने भी दिखाए धांसू मूव्स

Michael Jackson : भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया की बदौलत हर कोने से लोग दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. इंटरनेट लोगों के डांस, सिंगिंग और अन्य टैलेंट दिखाने वाले वीडियो से भरा पड़ा है. हालांकि, माइकल जैक्सन की तरह नाचते युवाओं का यह वीडियो आज आपके द्वारा देखे गए सबसे अच्छे वीडियो में से एक है. माइकल जैक्सन के गाने ‘डेंजरस’ पर डांस करते लड़के के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इंटरनेट उनके डांस मूव्स और सुपर कोरियोग्राफी से बेहद प्रभावित है. माइकल जैक्सन की तरह डांस करने वाला लड़का फिर हुआ वायरलमाना जाता है कि वह लड़का कोई और नहीं बल्कि बाबा जैक्सन हैं, जिन्होंने माइकल जैक्सन के डांस मूव्स को बहुत आसानी से कॉपी करने के लिए लोकप्रियता हासिल की थी. वह पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उनके एक वीडियो ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को प्रभावित किया. अब, बाबा जैक्सन एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसर और डांसर हैं जो इंस्टाग्राम पर अपने डांस परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर करते हैं. वीडियो में एक लड़के को माइकल जैक्सन की तरह काले और सफेद रंग का सूट पहने और लड़कियों के एक ग्रुप के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. ग्रुप माइकल जैक्सन के ‘डेंजरस’ गाने पर खूबसूरती से डांस करता है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शनवीडियो को ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा, “यह लड़का खुद माइकल जैक्सन से भी ज्यादा माइकल जैक्सन है.” ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक लाख 90 हजार बार देखा जा चुका है और यह नंबर्स अब लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं. हजारों ट्विटर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में डांस ग्रुप की प्रशंसा की. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “वह बहुत अच्छे हैं, बेदाग हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह खुशियां फैला रहे हैं और बच्चों को अपने जुनून से जोड़ रहे हैं.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ब्रॉडवे परफॉर्मेंस जितना ही अच्छा है.”

All

Vastu Tips For Basement: घर में बेसमेंट बनाना शुभ होता है या अशुभ, जानिए वास्तु से जुड़ी खास बातें

Vastu Tips For Basement: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर हिस्सा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इन हिस्सों और जगहों को लेकर कुछ नियम और टिप्स बताए गए हैं। पुराने समय में महलों और किलों में तहखाने बनाए जाते थे, जिन्हें एक खास वजह से बनाया जाता था। आज के समय में भी घर या फिर व्यावसायिक स्थानों पर बेसमेंट बनाए जाते हैं। इन्हें या तो गाड़ी पार्क करने के लिए या फिर और कई कामों के लिए उपयोग किया जाता है। जगह की कमी के कारण बेसमेंट का चलन बढ़ता ही जा रहा है। बेसमेंट बनाने में वास्तु नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए, वरना इसका बुरा प्रभाव पूरे घर पर पड़ने लगता है।

Uncategorised

मध्यप्रदेश: टीकमगढ़ में उफनते नाले में फंसी बस, यात्रियों की सांसें अटकी, निवाड़ी में बही बाइक

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। छोटी-छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जान जोखिम में डालकर उफनते नाले और पुल पार कर रहे हैं। टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर ने पुलिया के ऊपर पानी बहने के बाद भी बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन बस बीच धार में फंस गई। जिससे बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गई। किसी तरह यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। ड्राइवर की लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी। निवाड़ी में बही बाइकइधर, निवाडी जिले के कुंवरपुरा में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांव से निकलने वाला नाला उफना गया। गुरुवार सुबह नाला पार करते समय बाइक बह गई। युवक सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार, टहरौली का रहने वाला पवन कुशवाहा कुंवरपुरा गांव से टहरौली लौट रहा था। लोगों के मना करने के बाद भी उसने अपनी बाइक तेज बहाव में उतार दी थी। पानी की धार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बह गई।