Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Raipur

पुलिसकर्मियों की पार्टी में जमकर मारपीट, हवालदार के बेटों ने ASI और आरक्षक को पीटा

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में ASI और आरक्षक घायल हो गए। दोनों का अस्पतल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना पर एसपी शलभ सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल​ यशवंत ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है। घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, भिलाई नगर थाने में प्रमोशन पाकर हवलदार बने दो सिपाहियों ने जयंती स्टेडियम के पास स्थित जंगलनुमा स्थान में पार्टी दी थी। इस पार्टी में नगपुरा चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल यशवंत ठाकुर भी पहुंचा था। बकरा और शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान यशवंत ठाकुर और भिलाई नगर थाने के पेट्रोलिंग पार्टी में पदस्थ हवलदार प्रेम सिंह के बीच झगड़ा हो गया। तभी एएसआई गुप्तेश्वर यादव ने बिच बचाव किया। कुछ देर बाद यशवंत ठाकुर ने अपने बेटों को फोन बुला लिया। उसके दोनों बेटे 8-10 लड़कों के साथ रॉड डंडे लेकर पहुंच गए और ASI गुप्तेश्वर यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. बचाने आये आरक्षक अनिल गुप्ता पर भी हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि, अनिल गुप्ता के सिर में चोट आई है। एएसआई गुप्तेश्वर यादव और अनिल गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई गुप्तेश्वर यादव को E-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों ने गुप्तेश्वर यादव को 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा है।

Raipur

शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी, चार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

सरगुजा. शेयर मार्केट में रुपए डबल करने के नाम पर लाखें की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. यह मामला सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी का है. प्रार्थी मुलायम सिंह यादव ने थाने में शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में रुपए दोगुना करने की बात कही थी. इसके बाद उसने उस कंपनी में 12 लाख 65 हजार रुपए दिए. बावजूद इसके कई महीनों तक रुपए दोगुना नहीं हुआ. इधर सरगुजा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल के साथ टीम गठित की. पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी सूरत में है. जानकारी मिलते ही टीम गुजरात के सूरत पहुंची, जहां से ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के पास से अपराध में शामिल 2 नग लैपटॉप, 6 नग मोबाइल एवं 64000 रुपए नगद बरामद किया है. इन सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

Uncategorised

Rashmika Mandanna बड़ी धोखाधड़ी का शिकार! एक्ट्रेस की Manager ने की लाखों की ठगी

रश्मिका मंदाना बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गई है, खास बात यह है कि यह धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि उनके खुद के Manager ने की है. Rashmika के साथ 80 लाख रुपए की ठगी हुई है. इस बात की खबर लगते ही ऐक्ट्रेस ने तुंरत Manager को नौकरी से निकाल दिया. Rashmika के साथ कई सालों से जुड़ी थी ManagerManager उनके साथ तब से जुड़ी हुई थीं, जब से रश्मिका मंदाना ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया उनकी Manager से अच्छी जमती थी. एक्ट्रेस की गैरहाजिरी में वही सब चीजें संभालती थी. इस दौरान ही Manager धीरे-धीरे एक्ट्रेस की जानकारी के बिना पैसे चुरा रही थीं और इस बात की भनक जब रश्मिका को हुई तो उन्होंने तुरंत ही अपनी Manager को जॉब से निकाल दिया. इस बात को लेकर एक्ट्रेस ने अभी तक किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है और रिपोर्ट की अगर मानें तो उन्होंने इस चीज को न बढ़ते हुए मैनेजर को नौकरी से हटा कर इस बात को यहीं खत्म कर दिया है.

Uncategorised

MP News: महिला पुलिसकर्मी से मारपीट और बदसलूकी, पुलिस वालों ने ही जूतों से पीटा, गाली-गलौज कर फाड़ी वर्दी

जबलपुर।MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी की पुलिस वालों ने ही पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह महिला पुलिस कर्मी उप राष्ट्रपति की वीआईपी ड्यूटी में सागर से आई हुई है। कैंट थाना अन्तर्गत पेंटीनाका इलाके की घटना बताई जा रही है। पीड़ित महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि उसकी ड्यूटी यहां गणना में लगी हुई थी, इसी दौरान उसने वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों से जूस पीकर आने की बात कही। लेकिन उन्होंने इस महिला पुलिस को और उसकी साथ मौजूद एक अन्य महिला को जाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं फिर विवाद करते हुए महिला पुलिस कर्मी की स्टाफ के ही एक दो सदस्यों ने जूते से पिटाई की। इस दौरान उसे बचाने आई उसकी महिला साथी को भी जूतों से मारा। बताया जा रहा है जब यह महिला पुलिसकर्मी कैंट थाने में एफआईआर के लिए पहुंची तो उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई, महिला ने पुलिसकर्मियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। मारपीट का शिकार हुई इस महिला ने अब दोषियों पर कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि वो खुद दूसरों की सुरक्षा करती है, ऐसे में जब उसकी ही सुरक्षा नहीं हो रही है, तो ऐसे में पुलिस की नौकरी करने का क्या फायदा।

Uncategorised

UP में भारी गर्मी से हो रही मौत, CM योगी ने की अफसरों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश…

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गर्मी और लू के कारण हो रही मौतों व इससे बचाव को लेकर सोमवार को अफसरों संग बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध करें. लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें. राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं. बाजार में व मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो. इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए. सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए. पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है. सभी प्राणि उद्यानों व अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए. पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हो. गोशालाओं में पशुधन की चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो.

Uncategorised

CG JOB: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

रायपुर : CG JOB: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अभी हाल ही में आईबीपीएस द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। कुल पद – 322 निम्न पदों में होगी भर्ती ऑफिस असिस्टेंट ऑफिस स्केल – 1 ऑफिस स्केल – 2 (जनरल बैंकिंग) ऑफिस स्केल – 2 (IT) ऑफिस स्केल – 2 (CA) ऑफिस स्केल – 2 (Law) ऑफिस स्केल – 2 (ट्रेजरी मैनेजर) ऑफिस स्केल – 2 (मार्केटिंग) ऑफिस स्केल – 2 (एग्रीकल्चर) ऑफिस स्केल – 2 (सीनियर मैनेजर) परीक्षा केंद्र – रायपुर , बिलासपुर एवं भिलाई आवेदन तिथि – प्रारंभिक तिथि – 01 जून 2023 तकअंतिम तिथि – 21 जून 2023 तकविभागीय वेबसाइट – ibps.in

Uncategorised

Amit Shah On Congress: ‘मनमोहन सरकार में सैनिकों के सिर काट ले जाते थे आतंकी’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- हमारी सरकार ने पाकिस्तान में…

Amit Shah On Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमलों को लेकर पूर्व की मनमोहन सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने रविवार (18 जून) को कहा कि 9 साल पहले का भारत याद कीजिए, आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी घुसकर हमारे जवानों के सर काट कर ले जाते थे, लेकिन मनमोहन और सोनिया सरकार उफ नहीं करती थी. मोदी जी प्रधानमंत्री बने, पाकिस्तान ने फिर से उरी में हमला किया, पुलवामा में हमला किया. मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ाने का काम किया. अमित शाह केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को हरियाणा के सिरसा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन पिछले 9 सालों में हमारा विपक्ष भी मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. ये हुड्डा सरकार ‘3डी’ सरकार थी. पहला डी दरबारी, दूसरा डी दामाद और तीसरा डी डीलरों की सरकार थी. मनोहर लाल खट्टर ने इन तीनों डी को समाप्त कर दिया है. भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशानाहरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हुड्डा साहब आपकी सरकार कई सालों तक रही, लेकिन कभी आपने 6,000 रुपया किसान को सीधा नहीं भेजा. मनोहर लाल खट्टर भावांतर योजना लेकर आए, आप भावांतर योजना नहीं लाए. आपने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि ये मोदी जी के 9 साल, भारत गौरव के 9 साल हैं, गरीब कल्याण के 9 साल हैं, भारत के उत्कर्ष के 9 साल हैं. आज कोविड के बाद पूरी दुनिया मंदी के चपेट में है, उस वक्त भारत में मोदी जी की नीतियों के कारण मंदी दस्तक नहीं दे पाई हैं. ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. अमित शाह ने और क्या कहा?शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि जिसे भगवान कृष्ण ने गीता की रचना के लिए चुना, उस भूमि को मैं प्रणाम करता हूं. जहां गुरु नानक देव जी 40 दिनों तक रहे, उस पवित्र गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को भी प्रणाम करता हूं. बीजेपी के नेतृत्व में हरियाणा देश का सबसे बड़ा बासमती चावल निर्यात करने वाला राज्य बना, सबसे पहला किरोसिन मुक्त राज्य बना, देश का सबसे पहला पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला राज्य बना.

All

हाय ये गर्मी! मांस-मछली छोड़ तरबूज खाने को मजबूर हुई बिल्ली, भरोसा नहीं तो देखें वीडियो

Cat Cute Viral Video: गर्मियों में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. उत्तर भारत में भी बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भयंकर गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्मी से परेशान एक छोटी-सी बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है जो खुद को तरोताजा करने के लिए तरबूज पर नजर गड़ाए हुए. बिल्ली का ये वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो यकीनन उस पर टकटकी लगाए देखते रह जाएंगे. तरबूज खाती बिल्ली ने बनाया दीवानासोशल मीडिया पर अक्सर कुत्ते-बिल्ली से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं लेकिन क्या कभी आपने तरबूज खाती हुई बिल्ली देखी है? इस बिल्ली का मालिक मस्त तरबूज खा रहा था, तभी पीछे से बिल्ली ने तरबूज पर धावा बोल दिया. मालिक के हाथ से निकालकर बिल्ली तरबूज से चटकारे लेने लगी, जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हैरान हो गया कि आखिर बिल्ली तरबूज कैसे खा सकती है? इस क्यूट से वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में बिल्ली मजे में तरबूज में मुंह मार रही है. कमेंट्स की आई बाढ़10 सेकंड का ये वीडियो लोगों को तेजी से अपनी ओर खींच रहा है जिसे Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वायरल वीडियो को अब तक 6.1 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं इसे करीब 31.4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. करीब 5 हजार लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. वॉटरमेलन खाते हुए बिल्ली के इस प्यारे वीडियो पर लगातार कमेंट की बरसात हो रही है. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही क्यूट है, जिस तरह से बिल्ली नोम-नोम की आवाज निकाल रही है.

All

Nag Panchami 2023 Date: नागपंचमी पर बन रहा विशेष संयोग, जानिए सही तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Nag Panchami 2023 Date: हर साल सभी का सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। सावन के महीने में ही नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है। नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। नागपंचमी हर साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान शिव और नागों की पूजा के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग नाग देवता की पूजा करते हैं और नाग मंदिरों में जाकर सांपों को दूध, दही, फल आदि चढ़ाते हैं। साथ ही कुंडली में काल सर्प दोष हो तो उससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। नागपंचमी कब है?हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 21 अगस्त 12:21 से शुरू होगी और 22 अगस्त की मध्य रात्रि 2 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार नागपंचमी 21 अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। नाग देवता भी शिव जी के भक्त हैं। इस तरह नागपंचमी का सोमवार के दिन पड़ना काफी शुभ माना जा रहा है। सोमवार के दिन पड़ रही है नागपंचमीनागपंचमी के दिन नाग देवता और शिव जी की पूजा करने से नाग के डसने और अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। साथ ही इस दिन शिव जी की पूजा करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। विशेष तौर पर काल सर्प दोष से निजात पाना चाहते हैं तो नागपंचमी आपके लिए एक उत्तम दिन है। सोमवार के दिन नागपंचमी पड़ने से ये दिन और भी ज्यादा शुभ हो गया है। नागपंचमी पर कौन से उपाय करें?

Uncategorised

UP NEWS: बारात पहुंचते ही दूल्हे की हालत देख चौंकी दुल्हन

लखनऊ : UP NEWS : शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है। लेकिन कई बार ऐसा कुछ होता है कि शादी की खुशियां परेशानी में बदल जाती है। यूपी के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां दूल्हे को देखने के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद सब तरफ चर्चा होने लगी की आखिर ऐसा क्या हुआ। इस मामले को लेकर चौबीस घंटे तक पंचायत चली लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। नशे में टल्ली होकर पहुंचा दूल्हामिली जानकारी के अनुसार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव राघोपुर के मजरा अंटिया निवासी महादेव की पुत्री राम लड़ैती की शादी जनपद औरैया के गांव बड़वा पोस्ट भाग्य नगर निवासी राजेश बाबू पुत्र ओमप्रकाश के साथ तय हुई थी। शुक्रवार की रात बारात आई। दूल्हा शराब के नशे में टल्ली था। दूल्हे को नशे में देखकर लड़की पक्ष वालों ने उसके पिता को ढूंढना शुरू किया लेकिन जब उन्हें पता चला कि पिता और मझवा बारात में आए ही नहीं तो हंगामा शुरू हो गया। बारात में आये कुछ बुजुर्गों ने जैसे तैसे स्थिति को संभाला तब हंगामा शांत हुआ। शराबी से नहीं करूंगी शादी : दुल्हनबारात द्वारचार के लिए रवाना हुई। बैंड बाजे की धुन पर बाराती नाचते हुए लड़की के दरवाजे पहुंचे। लेकिन इसी दौरान लड़की कोई दूल्हे के टल्ली होने की जानकारी मिली तो वह भड़क गई और शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसे मनाने के प्रयास होने लगे। लेकिन लड़की ने जब साफ कह दिया कि वह कुंवारी रह लेगी लेकिन शराबी से शादी नहीं करेगी तो पंचायत होनी शुरू हुई। दोनों पक्ष देर रात तक बात करते रहे लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। गांव के प्रधान के पास पहुंचा मामलाशनिवार को प्रधान राघवेंद्र सिंह उर्फ रेशू के पास पहुंचा। यहां देर शाम तक पंचायत होती रही लेकिन लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही। आखिरकार बारात को बिन दुल्हन बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस मामले में चौकी इंचार्ज बालेंद्र कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी। लेकिन उनके पास कोई शिकायत नहीं आयी। यदि किसी पक्ष की तहरीर आती है तो उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।