Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Raipur

फिल्मी स्टाइल में पलटी कार, दो युवक घायल, टल गया बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार की रात तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेकाबू कार डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पलटती दिख रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। गुरु नानक चौक स्थित पेंडलवार नर्सिंग होम्स के सामने बुधवार की रात कार क्रमांक CG 10 F 0009 में सवार दो युवक काफी तेज रफ्तार से गुजर रहे थे। कार की गति इतनी तेज थी कि युवक बाइक सहित अन्य गाड़ियों को मेन रोड में ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पेंडलवार नर्सिंग होम के पास से अचानक डिवाइडर शुरू होता है। कार चला रहे युवक को डिवाइडर नजर नहीं आया और अनियंत्रित कार सीधे डिवाडर को टक्कर मार दी। कार की स्पीड अधिक होने के कारण अनियंत्रित कार बीच सड़क पर पलट गई। आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पतालइस हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने किसी तरह कार के भीतर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। युवक बुरी तरह से घायल थे, जिन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं, कार बीच सड़क पर पड़ी रही। चिंगारी उठते ही कार में लगी आग, लोगों ने किया काबूकार पलटने के बाद इंजन से चिंगारी उठने लगी। भीड़ ने जैसे ही युवकों को बाहर निकाला। कार के सामने हिस्से में धुआं उठने लगा और आग लग गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आग को काबू में कर लिया। दो घंटे बाद पहुंची पुलिस, अब चालक की तलाशइस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। लेकिन, दो घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण कार बीच सड़क में पड़ी रही। इसके कारण वहां जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की पतासाजी शुरू की। लेकिन, देर रात तक उनका पता नहीं चल सका। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगा रही है। टल गया बड़ा हादसाजिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क के दोनों तरफ से गाड़ियां आ जा रही थी। कार के डिवाइडर से टकराकर पलटते समय आसपास कोई गाड़ियां नहीं थी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। कार की चपेट में दूसरी गाड़ियों के आने से गंभीर हादसा हो सकता था। घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामनेयह पूरी घटना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सवार युवक ओवरटेक करते हुए तेजी से भागते दिख रहे हैं। वीडियो में अनियंत्रित कार फिल्मी अंदाज में डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए दिख रही है।

Raipur

CG NEWS: व्यापारी के घर से मिला 2 करोड़ का कैश, 20 लाख की चोरी की जांच करने पहुंची थी पुलिस

सारंगढ़ः CG NEWS: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। चोरी और लूट की बारदातें आए दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में व्यापारी के घर से चोरी की बारदात का मामला सामने आया है। बता दें भटगांव थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर से बीती रात लगभग 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवत की चोरी का मामला सामने आया था। अब इस चोरी में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से ही 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए नगदी बरामद किए है। बीते दिन व्यापारी शोभित नामदेव के यहां चोरी हुई थी। जिसके बाद व्यपारा ने 15 लाख नगद और जेवरात की चोरी की रिर्पाेट लिखाई थी। जिसके बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से केश बरामद किया है। यहां पुलिस को नोट से भरे चार बैग मिले है। इतना कैश देख पुलिस ने नोट गिनने की मशीन बुलाई गई है। फिलहाल इस मामले में व्यापारी से संतोषजनक जबाव न मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। अब इस मामले में जांच के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते है। इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारी के घर से रकम मिलना नगर में बना चर्चा का विषय बना हुआ है।

All, Raipur

RAIPUR BREAKING: राजधानी में चार्टेड अकाउंटेंड के घर और दफ्तर पर आयकर का छापा

रायपुर : RAIPUR BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापे में महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक यह छापा तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेजिडेंसी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर पड़ा है। कॉलोनी में सुबह तीन अलग-अलग गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। चार्टर्ड अकाउंटेंट के बेटे की फर्म की जांच भी की जा रही है, खबर है कि सोलर सप्लाई में बड़े सरकारी टेंडर चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिजनों ने लिए। देर शाम तक की छापे की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है। आयकर विभाग को कर चोरी का बड़ा इनपुट मिला था।

All

शराब के नशे में स्टेज पर गाली-गलौच करने लगा दूल्हा, दुल्हन ने देखते ही तोड़ दी शादी और फिर

Bride Called Off Wedding: क्या हो अगर किसी भी शादी में दूल्हा शराब के नशे में आकर हंगामा करने लग जाए. न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के पक्ष में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, बल्कि शादी में आए मेहमान भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं. हालांकि, अब पहले के जमाने जैसा बिल्कुल भी नहीं कि दुल्हनें चुपचाप सुनती और देखती रहेंगी. वह भी अपने फैसले तुरंत लेना जानती हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले में देखने को मिला, जब एक दूल्हा शराब के नशे में जयमाला के स्टेज पर गाली-गलौच करने लगा और फिर दुल्हन ने तुरंत ही शादी तोड़ने का फैसला लिया. नशे की हालत में दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ दी शादीमंडप सज चुका था, सारे इंतजाम हो चुके थे और मेहमान भी आ चुके थे, लेकिन शादी के मंच पर नशे की हालत में दूल्हा अचानक दुल्हन के परिवार को गाली देने लगा. गाली-गलौच के बाद आखिरी समय में दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है. कथित तौर पर, यह सब तब शुरू हुआ जब ‘बारात’ विवाह स्थल पर पहुंची. दूल्हा और उसके कुछ रिश्तेदार जो बारात में शामिल हुए थे, जाहिर तौर पर शराब के नशे में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे के पिता शादी में नहीं आए थे, जिससे दुल्हन पक्ष थोड़ा असंतुष्ट था. दुल्हन के परिवार के साथ किया गया दुर्व्यवहारहालांकि, उनके असंतोष ने दूल्हे को नाराज कर दिया और उसने दुल्हन के पिता और अन्य सदस्यों से अपनी नाराजगी व्यक्त की. उसने दुल्हन के परिवार के साथ भी दुर्व्यवहार किया. कथित तौर पर, उसने धमकी भी दी कि शादी खत्म होने के बाद वह इस मुद्दे पर उनसे निपटेगा. सामने आई घटनाओं ने दुल्हन को झकझोर कर रख दिया और उसने दूल्हे के साथ शादी को रद्द करने का फैसला किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह भी एक ड्रग एडिक्ट है. दुल्हन के शादी से इंकार करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर हंगामा मच गया. बाद में दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और अपने फैसले पर अड़ी रही.

All

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर कर लें इनमें से कोई भी एक उपाय, रातोंरात चमकेगी किस्मत

Devshayani Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व बताया गया है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है. इस बार देवश्यनी एकादशी 29 जून को हैं. शास्त्रों के अनुसार इस दिन से विष्णु भगवान चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन जागते हैं. कहते हैं कि इस दौरान धरती का संचालन भोलेनाथ करते हैं. वहीं देवशयनी एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करके भगवान विष्णु की विशेष कृपा सकते हैं. आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए. पैसों की तंगी दूर करने के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन एक रुपए का सिकेका विष्णु भगवान की फोटो के पास रखें. अब पूरी श्रद्धा से भगवान विष्णु की पूजा करें. पूजा के बाद इस सिक्के को उठा कर लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. इससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी. हर परेशानी हो जाएगी दूरदेवशयनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान की पूजा करें. पूजा को दौरान भगवान विष्णु का केसर के दूध से अभिषेक करें. कहते हैं कि ऐसा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं. साथ ही घर में सुख-शांति आती है और सभी परेशानी दूर हो जाती है. गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए विष्णु भगवान की पूरे विधि-विधान से पूजा करें. पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें. पूजा के बाद किसी गरीब को दान दें. इससे गुरु की स्थिति मजबूत हो जाएगी. घर में सख-समृद्धि के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान का दक्षिणावर्ती शंख से जलाभिषेक करें. इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलेगा औऱ घर में सुख-समृद्धि आएगी. घर की सुख-शांति के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन शाम में तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ‘ऊँ वासुदेवाय नमः:’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद 11 परिक्रमा करें. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है औऱ घर में सुख-शांति का वास होता है.

Written Letter: CM Bhupesh wrote a letter to Shivraj Singh to give 42% dearness relief to pensioners, agreement between the two states is necessary for the payment of dearness relief on pension
Raipur

CM भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय

रायपुर. स्कूली बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से CM भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने के बाद अब स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 4 महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान की है. इससे अंग्रेजी माध्यम से स्कूली शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को बड़ी सुविधा होगी. उन्हें अब उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बजट भाषण में की गई घोषणा को अमल में लाते हए आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना सहित नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दे दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बजट 2023-24 के नवीन मद में किए गए प्रावधानों के अनुसार 04 अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय के लिए 33 पदों के मान से 132 पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है. यहां खुलेंगे शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयस्वीकृत महाविद्यालयों में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा जिला कोरबा, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय रायगढ़ जिला रायगढ़, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर जिला बिलासपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद जिला महासमुंद के नाम शामिल हैं. स्वीकृत महाविद्यालय के लिए सृजन किए गए 132 पदप्राचार्य के लिए 04, सहायक प्राध्यापक के लिए 48, ग्रंथपाल के लिए 04, क्रीड़ाधिकारी के लिए 04, सहायक ग्रेड-01 के लिए 04, प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए 20, सहायक ग्रेड-02 के लिए 04, सहायक ग्रेड-03 के लिए 04, प्रयोगशाला परिचायक के लिए 20, भृत्य के लिए 08, बुक लिफ्टर के लिए 04, स्वच्छक के लिए 04 एवं चौकीदार के लिए 04 पदों का सृजन किया गया है.

Uncategorised

Maharashtra: मुंबई के 100 करोड़ के कोव‍िड जंबो सेंटर घोटाले में ED का बड़ा एक्शन

मुंबई. Maharashtra: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर राज्‍य सरकारों की ओर से कई बड़े प्रयास क‍िए गए थे. महाराष्‍ट्र में कोरोना महामारी से सबसे ज्‍यादा मौतें हुई थीं. राज्‍य की तत्‍कालीन उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली सरकार ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव और मरीजों के इलाज के ल‍िए काफी काम क‍िए थे. लेक‍िन सरकार पर इसकी आड़ में करोड़ों के घोटाले करने के आरोप भी लग रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन न‍िदेशालय ने कोव‍िड जंबो सेंटर घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. करीब 100 करोड़ के घोटाले से जुड़े इस मामले में ईडी ने बुधवार को 15 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इसके बाद अब यह तय है क‍ि आने वाले समय में उद्धव गुट और संजय राउत के करीबियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबि‍क कोव‍िड जंबो सेंटर घोटाले में ED ने पूरे मुंबई में 15 ठ‍िकानों पर छापेमारी की है. यह सभी छापेमारी उद्धव गुट और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत के करीबियों के यहां पर हुई हैं. आरोप है क‍ि 2020 में मुंबई के मलाड इलाके में कोव‍िड जंबो सेंटर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया और इसमें पूरे 100 करोड़ का घोटाला हुआ है. इस मामले की शुरुआती जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. लेक‍िन बाद में यह पूरा मामला केंद्रीय जांच एजेंसी ED के पास चला गया था. जिसके बाद ईडी आज पूरे एक्शन में नजर आई है. जानकारी के मुताब‍िक उद्धव ठाकरे की सरकार के समय 2020 में कोव‍िड के समय फर्जी दस्तावेजों के जरिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल को मुंबई के मलाड इलाके में एक जंबो कोव‍िड सेंटर बनाने की परमिशन मिली थी. कोव‍िड सेंटर बना भी. पिछले साल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया क‍ि पूरा कोव‍िड सेंटर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बना है. और गलत तरीके से इनको जंबो सेंटर बनाने की परमिशन दी गई है. लाइफ लाइन हॉस्पिटल सुजीत पाटकर का है. सुजीत पाटकर, उद्धव गुट के सांसद संजय राउत के काफी करीबी माने जाते हैं. ईडी की छापेमारी पर यूबीटी सांसद संजय राउत का कहना है क‍ि ईडी शिवसेना परिवार से जुड़े लोगों पर कोविड के नाम पर सेलेक्टिव तरीके से कार्रवाई कर रही है. लेकि‍न अभी शिंदे गुट में गए लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है. एकतरफा कार्रवाई हो रही है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा क‍ि इस मामले को सबसे पहले उन्‍होंने उठाया था, और दावा किया था क‍ि जंबो कोविड सेंटर के नाम पर यह करोड़ों का घोटाला है. किरीट सोमैया की शिकायत पर ही मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि 100 करोड़ के घोटाले में सभी संजय राउत के करीबी लोग हैं. अब इन सबको हिसाब देना होगा.

Uncategorised

बड़ी खबर: राम मंदिर खुलने की तारीख का हुआ ऐलान

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण जारी है। देश-दुनिया भर में फैले राम भक्तों को मंदिर निर्माण पूरा होने और श्री राम के दर्शन का बेसब्री से इंतज़ार है। वही अब भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नए राम मंदिर के अनुष्ठान की तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह जानकारी खुद श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की तरफ से मिली है। बतया गया है कि अगले साल 15 से 24 जनवरी के बीच राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आमंत्रित किया जाएगा। वही प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजे खुल जायेंगे। इस तरह अगले साल के 24-25 जनवरी से रामभक्त रामलाल के दर्शन कर पाएंगे। बताया गया कि विदेशो में भी दूतावासों में इस प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कवरेज किया जाएगा। इस तरह विदेश में मौजूद राम भक्त भी इस पूरे आयोजन को लाइव देख पाएंगे। जाने कैसा होगा श्री राम लला का दिव्य मंदिरबता दें कि अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य बड़ी तेजी के साथ जारी है। 2021 अगस्त में पीएम मोदी के हाथों राम मंदिर की नींव की स्थापना की गई थी। जिसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया था। राम मंदिर के साथ-साथ राम नगरी अयोध्या का भी पुनर्निर्माण किया जा रहा है। राम नगरी की इसकी रूपरेखा ऐसी तैयार की गई है कि यहां पर आने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। अयोध्या को भव्य धार्मिक रूप देने के लिए इसके सभी प्रवेश बिंदुओं पर बागों से घिरे ‘राम द्वार’ कहे जाने वाले भव्य प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे। सभी 6 ‘द्वारों’ के किनारे एक वाटिका तैयार की जाएगी। इन बागों को ‘रामायण वाटिका’ कहा जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या में छह प्रवेश द्वार हैं। अयोध्या शहर को भव्य धार्मिक रूप देने के लिए सभी प्रवेश बिंदुओं पर भव्य द्वार या राम द्वार बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल पवित्र शहर को एक छोटे से शहर से एक नए शहर में बदलने की योजना का एक हिस्सा है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस और संस्कृति के अनुकूल हैं। ऐसी होगी राम नगरीअथर्व वेद में वर्णित 9 द्वार वाली अयोध्या के स्वरूप को रामनगरी के पुनर्निमाण में भी प्रमुखता से स्थान देने की कोशिश चल रही है। अभी 9 द्वारों में 6 द्वारों के निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। रामनगरी के पुनर्निमाण को लेकर संतों की राय पर इसे साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विजन डॉक्यूमेंट में इस परिकल्पना को स्थान मिला है। इन प्रवेश द्वार की डिजाइन सिक्स लेन, फोर लेन तथा टू लेन सड़कों को ध्यान में रखकर की जा रही है। एक प्रवेश द्वार की अनुमानित लागत 10 से 15 करोड़ रुपये आने की संभावना है। इन स्थानों पर बनेंगी धर्मशालालखनऊ मार्ग पर मुमताजनगर और घाटमपुर के बीच 600 कमरों की धर्मशाला बनाई जाएगी।रायबरेली मार्ग पर मऊ यदुवंशपुर में 200 कमरों की धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।प्रयागराज मार्ग पर मैनुद्दीनपुर में 200 कमरों की धर्मशाला का निर्माण होगा।आजमगढ़ मार्ग पर दशरथ समाधि स्थल के पास श्रद्धालुओं के रुकने के लिए 250 कमरे बनाए जाएंगे।गोंडा मार्ग पर कटरा के पास 370 कमरों की धर्मशाला बनाई जाएगी।गोरखपुर मार्ग पर धर्मशाला के लिए अभी स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है। राम नगरी में प्रवेश द्वारों के नामश्रीराम द्वार – लखनऊ मार्ग परलक्ष्मण द्वार – गोंडा द्वार परभरत द्वार – प्रयागराज मार्ग परजटायु द्वार – वाराणसी मार्ग परगरुड़ द्वार – रायबरेली मार्ग परहनुमान द्वार – गोरखपुर मार्ग पर

All

Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 9 जिलों में 34000 से अधिक लोग चपेट में, 523 गांवों में भरा पानी

गुवाहाटी.Assam Floods: असम में कई स्थानों पर रात भर बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बुधवार को सुबह गंभीर बनी रही और राज्य के नौ जिलों में 34,000 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भूटान सरकार और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसके कारण ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि भूटान सरकार ने मौसम संबंधी परामर्श जारी किया है जिसमें कहा गया है कि देश के छिटपुट इलाकों में अगले दो-तीन दिनों में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. एजेंसी ने आगे कहा कि भूटान और असम के दोनों ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के साथ-साथ पड़ोसी देश में कुरिछू बांध से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के पश्चिमी हिस्से में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और अगले कुछ दिनों में असम के कई जिलों में ‘बहुत भारी’ से ‘अत्यधिक भारी’ बारिश का अनुमान जताया. गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने मंगलवार से 24 घंटे के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, इसके बाद बुधवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और बृहस्पतिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. ‘रेड अलर्ट’ का अर्थ है तत्काल कार्रवाई करना, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है कार्रवाई के लिए तैयार रहना और ‘येलो अलर्ट’ का अर्थ है सचेत और अवगत रहना. एएसडीएमए की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बक्सा, बारपेटा, दरांग, डिब्रूगढ़, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण लगभग 34,100 लोग प्रभावित हुए हैं. लखीमपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 22,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके बाद डिब्रूगढ़ में लगभग 3,900 लोग और कोकराझार में 2,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन कोकराझार में एक राहत शिविर संचालित कर रहा है जहां 56 लोगों ने शरण ली है और यह चार जिलों में 24 राहत वितरण केंद्र भी चला रहा है. लखीमपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 22,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके बाद डिब्रूगढ़ में लगभग 3,900 लोग और कोकराझार में 2,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन कोकराझार में एक राहत शिविर संचालित कर रहा है जहां 56 लोगों ने शरण ली है और यह चार जिलों में 24 राहत वितरण केंद्र भी चला रहा है. एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 523 गांव जलमग्न हैं और असम में 5,842.78 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. एएसडीएमए ने कहा कि बारपेटा, सोनितपुर, बोंगाईगांव, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कामरूप, मोरीगांव, नलबाड़ी, शिवसागर और उदलगुरी में बड़े पैमाने पर भूमि कटाव देखा गया है. कछार, दीमा हसाओ और करीमगंज में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन की घटनाओं की सूचना मिली है. उदलगुरी, सोनितपुर, दरांग, बोंगईगांव, चिरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, करीमगंज, कोकराझार, नागांव, नलबाड़ी और बारपेटा में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दरांग, जोरहाट, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कोकराझार और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों के साथ शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए. हालांकि अभी कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है.

Raipur

जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में सामान जब्त

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ के बाद जब जवान वापस लौट रहे थे तभी एक जवान आईईडी की चपेट में आ गया और घायल हो गया है. जवान को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में 19 जून को कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा और डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इस अभियान के दौरान कल पीड़िया के अलग-अलग जगहों पर माओवादियों के सशस्त्र टीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान जवानों ने माआवादियों के डेरा और स्मरक स्थल को भी ध्वस्त किया. जवानों ने माआवादियों के डेरा से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान और दवाईयां बरामद हुई. मुठभेड़ के दौरान संयुक्त सुरक्षा बलों के कार्रवाई में 2-3 नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की भी संभावना है.वहीं आज अभियान से वापसी के दौरान कुरूष के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान कांस्टेबल अजय मंडावी को चोंटे आई है. जवान को उचित उपचार के लिये बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है.