Author name: Ek Janta Ki Awaaz

CG BJP Expelled Order: 7 leaders including BJP youth state working committee member expelled from the party...see the reason in the notice here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Bjp Expelled Order : भाजपा युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित 7 नेता पार्टी से निष्कासित…यहां नोटिस में देखें कारण

रायपुर, 29 मई। CG Bjp Expelled Order : छत्तीसगढ़ के नगरी स्थित भाजपा कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में 7 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर जारी आदेश में कहा गया कि इन नेताओं की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता पाई गई है, जो पार्टी अनुशासन के विरुद्ध है। निष्कासित नेताओं में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र धेनुसेवक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील निर्मलकर, भोला शर्मा, गज्जु शर्मा, संत कोठारी और रवेंद्र साहू शामिल हैं। पार्टी ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rice Festival in CG: Good news for ration card holders of Chhattisgarh...! Rice for all three months of June-July-August will be available in lump sum... see here how?
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Rice Festival in CG : छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी…! जून-जुलाई-अगस्त-तीनों माह का चावल मिलेगा एकमुश्त…यहां देखें कैसे?

रायपुर, 29 मई। Rice Festival in CG : छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्त-तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों पर मिलेगी राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है। सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज 28 मई को ‘चावल उत्सव’ की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए। 249 पहुंचविहीन दुकानों में विशेष तैयारी खाद्य सचिव कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षाकाल में भी राशन वितरण (Rice Festival in CG) अविरत जारी रह सके। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक किरण कौशल और खाद्य विभाग के संचालक रमेश शर्मा उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक, जिला खाद्य अधिकारी तथा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

Sharp Shooter Killed : Big Breaking...! Sharp shooter of Lawrence Bishnoi gang killed
Crime, National

Sharp Shooter Killed : बिग ब्रेकिंग…! लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर मारा गया

हापुड़, 29 मई। Sharp Shooter Killed : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को एनकाउंटर में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र में की। मुठभेड़ की जानकारी पुलिस के अनुसार, नवीन कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवीन कुमार पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे गंभीर अपराधों के 20 से अधिक मामले दर्ज थे। मृतक की पहचान 37 वर्षीय नवीन कुमार पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद के रूप में हुई है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और गैंग के कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका था। पुलिस की बड़ी कामयाबी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ लंबे समय से वांछित अपराधियों को पकड़ने के प्रयास का हिस्सा थी, और नवीन की मौत को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान जारी है। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ (Sharp Shooter Killed) चलाए जा रहे संयुक्त अभियान का हिस्सा है, जो अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

CCTV footage of NHAI: Manohar Lal Dhakad realized his mistake the same night... Employees demanded 10 lakh rupees in exchange for not spreading the video
Politics

CCTV Footage of NHAI : मनोहर लाल धाकड़ से उसी रात हुआ गलती का अहसास…कर्मचारियों ने Video न फैलाने के बदले मांगे मांगे 10 लाख रुपए

मंदसौर/मध्य प्रदेश, 29 मई। CCTV Footage of NHAI : मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें भाजपा के कथित नेता मनोहर लाल धाकड़ और एक महिला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 13 मई की रात मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में हुई थी, जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। ब्लैकमेलिंग का मामला अब सवाल ये है कि 13 मई को सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ फिजिकल रिलेशन का दृश्य कई दिनों बाद वायरल कैसे हो गया। NHAI के सिस्टम से ये वीडियो लीक कैसे हो गया। यह वीडियो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ था। मनोहर लाल धाकड़ को उसी रात अपनी इस गलती का अहसास हो गया था जब NHAI से जुड़े कर्मचारियों ने आकर उनकी करतूत बता दी। उन्होंने ये भी बताया कि उनका वीडियो भी सिस्टम में रिकॉर्ड हो चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद, यह आरोप सामने आए हैं कि NHAI के कर्मचारियों ने वीडियो न फैलाने के एवज में मनोहर लाल धाकड़ से 10 लाख रुपये की मांग की थी। इस घटना के बाद NHAI ने तीन कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया है, जबकि मंदसौर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों के नाम मांगे गए हैं और उनकी पूछताछ की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई मंदसौर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर लाल धाकड़ और एक महिला के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में FIR दर्ज की है। धाकड़ को 26 मई को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें बाद में जमानत मिल गई। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया। मनोहर लाल धाकड़ से की 10 लाख की मांग मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ से 10 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। इधर वीडियो वायरल होने के बाद NHAI ने जिस कंपनी को ठेका दिया है उसने सीसीटीवी कंट्रोल रुम के तीन कर्मचारियों को निकाल दिया है। हालांकि मंदासौर एसपी अभिषेक आनंद ने कर्मचारियों की डिटेल मांगी है और उनसे पूछताछ की जाएगी। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि NHAI को लेटर लिख उन (CCTV footage of NHAI) सभी के नाम मांगे गए हैं जो उस वक्त ड्यूटी पर थे। संबंधित एजेंसी ने तीनों को निकाल दिया है। सीसीटीवी कंट्रोल रुम में कौन-कौन था अभी इसकी जांच की जाएगी।जूनियर इंजीनियर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है।

Porn Video Scandal: Manohar Lal Dhakad's big disclosure...! BJP leader who came in front of media for the first time said- 'It is not me in the video, it is AI's handiwork'
Politics

Porn Video Scandal : मनोहर लाल धाकड़ का बड़ा खुलासा…! पहली बार मीडिया के सामने आए BJP नेता बोले- ‘वीडियो में मैं नहीं, AI की करतूत’

मंदसौ/मध्य प्रदेश, 29 मई। Porn Video Scandal : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंदसौर के पास एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि वायरल वीडियो में वह नहीं हैं और यह पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटेड वीडियो है। मनोहर लाल धाकड़ का बयान मनोहर लाल धाकड़ ने कहा, “यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। AI तकनीक से इसे बनाया गया है। फोरेंसिक जांच के बाद इसकी सच्चाई सामने आएगी। मैं अपना पक्ष पूरी मजबूती से न्यायालय में रखूंगा और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।” घटना के बाद की स्थिति वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर लाल धाकड़ गायब हो गए थे। पूछे जाने पर उन्होंने बताया, “गाड़ी का नंबर ट्रेस करके गलत जानकारी देकर पुलिस ने मुझे ले लिया। मैं घबरा गया था और मेरी छवि खराब कर दी गई, इसलिए मैं साइलेंट था।” धाकड़ का कहना है कि जिस कार को वीडियो में देखा जा रहा है, वह उनकी नहीं है। उन्होंने वह कार पहले ही किसी और को बेच दी थी। महिला के बारे में सवाल जब उनसे पूछा गया कि वीडियो में महिला कौन है, तो उन्होंने कहा, “जब मैं एक्सप्रेस-वे पर था ही नहीं, तो महिला कहां से आएगी? यह AI जनरेटेड वीडियो है।” कानूनी कार्रवाई मंदसौर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर लाल धाकड़ और एक अज्ञात महिला के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में FIR दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मनोहर लाल धाकड़ के वकील ने वीडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए हैं और इसे AI द्वारा जनरेटेड वीडियो बताया है। इस मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक विश्लेषण के बाद सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस ने मौके पर छिड़कवाया गंगाजल कांग्रेस ने मौके पर छिड़कवाया गंगाजल मनोहरलाल धाकड़ (Porn Video Scandal) के वीडियो कांड पर सियासत भी खूब हो रही है। दिल्ली से मंदसौर होते हुए मुंबई जाने वाले इस आठ लेन एक्सप्रेस-वे पर मनोहरलाल धाकड़ महिला के साथ अश्लील स्थिति में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, वहां मंदसौर के शामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गंगाजल छिड़कवाया है। वहां गंगाजल छिड़कने के साथ-साथ गायत्री मंत्र का जाप कर जगह का शुद्धिकरण करवाया गया है।

Toll Plaza in Bhilwara: The tin shed of the toll plaza flew away like a pack of cards...! This horrifying video surfaced
Accident

Toll Plaza in Bhilwara : ताश के पत्तों की तरह उड़ गया टोल प्लाजा का टिन शेड…! सामने आया ये भयावह Video

नई दिल्ली, 29 मई। Toll Plaza in Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के नौतपा क्षेत्र में बुधवार को दिनभर की तेज उमस और गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम ने करवट ली। तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने के बाद, दोपहर के बाद आसींद, माण्डल और भीलवाड़ा शहर में तेज आंधी और बारिश आई। इस दौरान तेज हवाओं के कारण टोल प्लाजा का टीन शेड उड़ गया, जिससे वाहनों को नुकसान हुआ और आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। यह घटना एक वीडियो में कैद हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और ऐसे मौसम परिवर्तन से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन ने भीलवाड़ा जिले के निवासियों को चौंका दिया है और प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। आधा दर्जन वाहनों के कांच टूटे इस हादसे के कारण राजमार्ग पर खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों के कांच टूट (Toll Plaza in Bhilwara) गए और उन्हें नुकसान पहुंचा। माण्डल और आसींद क्षेत्र में हुई इस तेज हवा और बारिश ने मौसम में असर तो दिखाया ही, साथ ही भीलवाड़ा जिले के लोगों को दिनभर की गर्मी और उमस से राहत भी दी। इन हालातों के बीच प्रशासन ने भी सतर्कता बरती और प्रभावित इलाके का हाल जानने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए नौतपा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तापमान में वृद्धि और उमस बनी हुई थी। ऐसे में आज शाम का यह मौसम परिवर्तन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। बहरहाल, मौसम विभाग ने आगे भी तेज हवा और बौछारों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Naxal-Free Bastar: Big news...! Red terror completely over... Government removed name from LWE list... See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Naxal-Free Bastar : बड़ी खबर…! बस्तर में लाल आतंक पूरी तरह खत्म…सरकार ने LWE लिस्ट से हटाया नाम…यहां देखें

रायपुर, 28 मई। Naxal-Free Bastar : छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सलमुक्त हो गया है। यहां अब लाल आतंक का नामो-निशान मिट गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने बस्तर जिले को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सूची (LWE-Left Wing Extremism) से हटा दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बस्तर को अब आधिकारिक रूप से नक्सलमुक्त घोषित कर दिया गया है। यह छत्तीसगढ़ राज्य और विशेषकर बस्तर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। बीते वर्षों में सुरक्षा बलों, राज्य सरकार और स्थानीय जनता के संयुक्त प्रयासों से बस्तर में शांति की बहाली हुई है। लगातार चल रहे विकास कार्य, सड़क निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और प्रशासन की सक्रियता ने बस्तर को नक्सलवाद से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। बस्तरवासियों के लिए गर्व का विषय केंद्र सरकार की ओर से LWE लिस्ट से नाम हटाए जाने के फैसले से क्षेत्र में निवेश और विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। इससे न सिर्फ बस्तर की छवि बदलेगी, बल्कि रोजगार और पर्यटन के अवसरों में भी वृद्धि होगी। बस्तरवासियों के लिए यह फैसला न केवल गर्व का विषय है, बल्कि आने वाले समय में स्थायी शांति और प्रगति की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा- शाह पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों ने हथियार डालने की भी अपील की थी। शाह ने कहा था कि अब वो समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे। मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से, हथियार छोड़ने की अपील करता हूं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। वहीं, आज ये खबर आई कि बस्तर नक्सलमुक्त हो गया और सरकार ने बस्तर का नाम LWE लिस्ट से हटा दिया। जाहिर है बस्तर के लोगों के लिए यह सबसे बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इन सफलताओं की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर नीति अपना रही है और जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, पिछले पांच वर्षों में नक्सली हिंसा (Naxal-Free Bastar) की घटनाओं में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है। साथ ही 589 गांवों को इस खतरे के चंगुल से मुक्त कराया गया है। यह जानकारी राज्य सरकार ने दी है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे से एक दिन पहले आई है। जगदलपुर बस्तर जिले का मुख्यालय है, जो नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों में से एक है।

Manohar Lal Dhakad: Lubna Qureshi's post- My body is my choice, what do you care if I do business? After the highway sex scandal, there is a flood of memes on social media... watch the video here
National

Manohar Lal Dhakad : लुबना कुरैशी का Post- मेरा जिस्म मेरी मर्जी, मैं धंधा करू तुम्हें क्या…? हाईवे सेक्स कांड के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़…यहां देखें Video

मंदसौर, 28 मई। Manohar Lal Dhakad : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हाल ही में एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय नेता मनोहर लाल धाकड़ और एक महिला को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। यह वीडियो 13 मई को सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद, अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला कह रही है, “मेरा जिस्म, मेरी मर्जी, मैं हाईवे पर जाऊं या OYO में जाऊं, तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले?” इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, और कुछ यूजर्स ने इसे मनोहर लाल धाकड़ के मामले से जोड़ते हुए महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। मनोहर लाल धाकड़ गिरफ्तार बता दें कि, वीडियो के वायरल होने के बाद, 26 मई को पुलिस ने मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार किया। उन्हें सार्वजनिक अश्लीलता और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस ने महिला की पहचान की कोशिश की, लेकिन वह अभी तक फरार है। इसके अतिरिक्त, पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया और वायरल किया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्स करने वाले मनोहरलाल धाकड़ इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे एक महिला के साथ अश्लील डांस और हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक नाम जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वो है लुबना कुरैशी। इस नाम से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन वीडियोज की सच्‍चाई क्‍या है कोई नहीं जानता। एक वीडियो में तो एक महिला लोगों पर जमकर भड़कती हुई नजर आ रही है। वो कहती है- मेरा जिस्म, मेरी मर्जी… तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले। इस वीडियो के सामने आने के बाद धाकड़ और लुबना कुरैशी को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लुबना कुरैशी को बेपर्दा न कर दूं तो मनोहर लाल धाकड़ मेरा नाम नहीं। दूसरे यूजर ने उन्हें अश्लीलता फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि, इस तरह की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया (Manohar Lal Dhakad) पर मजाक बनाना और मीम्स शेयर करना संवेदनशीलता की कमी को दर्शाता है। (डिस्कलेमर- इस वीडियो की पुष्टि ‘एक जनता कि आवाज़’ द्वारा नहीं की गई है, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर आधारित है)

Chhattisgarh

IAS Officer Rape Allegation CG : सात साल की दरिंदगी…आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त पर महिला का आरोप…शादी का झांसा, रेप और तीन गर्भपात…

दंतेवाड़ा, 28 मई| IAS Officer Rape Allegation CG : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पदस्थ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह पर एक महिला ने दुष्कर्म और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, सात वर्षों तक शारीरिक शोषण, झूठे वादे, और तीन बार गर्भपात कराने के बाद जब उसने विवाह की मांग की, तो आरोपी अफसर ने इंकार कर दिया। यह मामला सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी अफसर का मोबाइल बंद है और वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। क्या है मामला? महिला की मुलाकात वर्ष 2018 में आनंदजी सिंह से हुई थी, जब वे दंतेवाड़ा में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। महिला ने बताया कि वह स्वयं शादीशुदा थी, लेकिन तलाक की प्रक्रिया में (IAS Officer Rape Allegation CG)थी। इसी दौरान आनंदजी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। 7 वर्षों तक चले इस संबंध में महिला तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन हर बार कथित आरोपी ने गर्भपात कराया। कानूनी कार्रवाई शुरू: महिला ने मामला गीदम थाना में दर्ज कराया। पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी, और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से संपर्क करने का प्रयास कर रही (IAS Officer Rape Allegation CG)है, लेकिन अभी तक उसका फोन बंद है और लोकेशन अज्ञात। प्रशासन में मचा हड़कंप: इस संवेदनशील और चौंकाने वाली घटना ने सरकारी अफसरों की नैतिकता और जवाबदेही पर सवाल उठा दिए हैं। आदिवासी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी द्वारा ऐसा कृत्य न केवल व्यक्तिगत अपराध है, बल्कि सिस्टम की साख पर भी धब्बा है।

Inspection in Forest Area: IAS officer unconscious due to bee attack...! Gunner also injured
Chhattisgarh

Inspection in Forest Area : मधुमक्खियों के हमले से IAS अफसर बेहोश…! गनर भी घायल

ललितपुर, 28 मई। Inspection in Forest Area : ललितपुर के वन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान IAS अफसर कमलकांत पांडेय और उनकी टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में अफसर को गंभीर रूप से डंक लगे, जिससे वे बेहोश होकर मौके पर गिर पड़े। उन्हें बचाने दौड़े गनर पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चीफ डेवलपमेंट आफिसर आईएएस कमलकांत पांडेय टीम के साथ फारेस्ट एरिया में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान एकाएक जंगल में मधुमक्खियों के झूंड ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया। जंगल के बीचोंबीच होने कारण अफसरों भाग भी नही पाये। हालांकि उन्होंने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी घायल हो गए। इस दौरान नोडल अधिकारी, ADM राजेश श्रीवास्तव और 3 कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आनन फानन में एडीएम स्थानीय ग्रामीणों के साथ कंबल लेकर (Inspection in Forest Area) मौके पर पहुंचे। मौके पर CDO कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। CDO का मुंह मिट्टी में धंसा था। उन्हें कंबल ओढ़ाकर तुरंत चारपाई पर लादा, फिर एक किमी पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला।