Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Uncategorised

BREAKING NEWS: पीएम मोदी, अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी

BREAKING NEWS: दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस को आज एक ऐसे व्यक्ति की दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है। दिल्ली पुलिस के आउटर जिले की पुलिस को आज सुबह एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी दी जिसके कुछ देर बार दूसरी कॉल में पीएम और गृह मंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी, दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मादीपुर के रहने वाले संजय वर्मा के रूप में हुई। संजय ने शराब के नशे में कॉल किया था। दिल्ली पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए रेड कर रही है। डीसीपी/बाहरी, हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है। फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर माननीय पीएम नरेंद्र मोदी और माननीय एचएम अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। सभी कॉल मोबाइल नंबर 09871493972 पर किए गए थे। यह स्थान पश्चिम विहार (पूर्व) में था। SHO पश्चिम विहार (पूर्व) अपने 4 अधीनस्थों के साथ तुरंत स्थान पर चले गए। आखिरकार, कॉल करने वाले का पता मिल गया। यह सुधीर शर्मा है जो सी -283, माधीपुर में रहता है। वह एक बढ़ई है। वह अपने पते पर उपलब्ध नहीं था, लेकिन उसका 10 साल का बेटा अंकित वहां पाया गया। आगे की पूछताछ पर, यह पता चला है कि यह व्यक्ति आदतन शराब पीता है और दिन में भी पीता है। उसके बेटे अंकित ने बताया कि उसका पिता आज सुबह से शराब पी रहा था। हमारी टीम ऊपर बताए गए शख्स को ट्रेस करने की लगातार कोशिश कर रही है।

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

CG BREAKING: चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, Congress पदाधिकारियों का बदला प्रभार, आदेश जारी…

रायपुर।CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी के अंदर बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस पार्टी ने पदाधिकारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया है. इस संबंध में पार्टी ने सूची जारी की है. जारी सूची के मुताबिक अमरजीत चावला को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं रवि घोष को बस्तर, प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है. अरुण सिसोदिया संगठन महामंत्री होंगे. चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभार दिया गया है. बता दें कि अमरजीत चावला एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के प्रभारी बने रहेंगे.

All

UP NEWS: योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

हाजीपुर. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सुबह पशुपति कुमार पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोनहारा घाट पहुंचे थे. योग के दौरान बीच से पशुपति पारस को पकड़कर उनके पीए ने सोफा पर बैठाया. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि गाड़ी गड्ढा में जाने के कारण प्रॉब्लम हुआ है. ऐसे में वह योग नहीं कर पाए. योग करने की कोशिश की तो तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है. वह दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे. इधर केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें आराम करने के लिए बैठाया गया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समर्थकों के साथ कोनहारा घाट पहुंचे थे. सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी थे. इस दौरान लोगों के साथ योग करना शुरू किया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई. बताया गया कि पशुपति कुमार पारस खड़े नहीं हो पा रहे थे. दो लोगों ने मिलकर उन्हें उठाया. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने के दौरान घटना हुई थी. उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी. इसके कारण नस मांसपेशी में घुस गया. इसके चलते दिक्कत हो रही है. हालांकि वह इलाज करवा रहे हैं. ज्यादा देर योग नहीं कर पाए. तबीयत ठीक है, लेकिन दिल्ली में जाकर एम्स में इलाज करा लूंगा. आज योग दिवस था तो हाजीपुर आना ही था. योग भी करना था.

All

Jija Saali News: सालियों ने जीजा से पूछा प्रधानमंत्री का नाम, नहीं बता पाने पर दूल्हे……

Jija Saali News: यूपी के गाजीपुर स्थित सैदपुर थाना क्षेत्र इलाके में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया, जिसमें शादी हो जाने के बाद सुबह खिचड़ी की रस्म के दौरान दूल्हे से सालियों ने कई सवाल किए, जिसमें देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. जब दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया, तो दुल्हन के परिजनों ने उसे दिमाग से कमजोर बता दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद दूल्हे के छोटे भाई से दुल्हन के साथ जबरन शादी करा दी गई. जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है. प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया दूल्हाबता दें कि सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर पुत्र राम अवतार राम की शादी बीते 11 जून को करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत पट्टी गांव निवासी लखेदू राम की पुत्री रंजना से तय थी. 6 माह पहले लड़की पक्ष ने लड़के का तिलक चढ़ाया था. इसके बाद से ही लड़का और लड़की मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत किया करते थे. 11 जून को बारात लेकर शिव शंकर शादी के लिए लड़की के घर पहुंचा. रात को शिव शंकर की शादी सभी रीति रिवाज के साथ रंजना से हुई. सालियों ने पूछा था सवालसुबह खिचड़ी की रस्म अदा की जा रही थी. इस दौरान शिव शंकर से उसकी सालियां और साले हंसी मजाक कर रहे थे. तभी शिव शंकर की एक साली ने उससे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया, लेकिन शिव शंकर देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया. यह देखते ही लड़की के परिजन लड़के को हाफ माइंड बताने लगे. लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े लड़के शिव शंकर को हाफ माइंड बताते हुए असलहे के दम पर लड़की की शादी बारात में गए मेरे छोटे लड़के अनंत से करा दी. जबकि मेरे छोटे पुत्र अनंत की उम्र भी अभी कम है. दूल्हे के छोटे भाई से करा दी शादीबावजूद इसके हम लोग डर के मारे शादी को मान्यता देते हुए बहू को लेकर घर आ गए. शनिवार को अचानक लड़की पक्ष के लोग मेरे घर आ गए और बहू की विदाई के लिए दबाव बनाने लगे. मेरे मना करने पर वह जबरदस्ती मेरी बहू को खींच कर ले जाने लगे. तब मैंने 112 नंबर पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर मामले की सूचना दी. जिसके बाद दोनों पक्षों को सैदपुर थाने लाया गया. अब यहां निस्तारण के लिए इंतजार किया जा रहा है.

All

Vastu Shastra: घर में इन जगह पर शीशा लगा है, तो हटा ले, वरना आएंगी बड़ी समस्याएं

Vastu Shastra: हर घर में शीशा (दर्पण) तो होता ही है। यह शीशा न सिर्फ घर की सजावट में भी अहम भूमिका निभाता है, बल्कि आपके व्यक्तित्व को निखारने में भी मदद करता हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे रखने की एक सही दिशा बताई गई है। यदि सही दिशा में यह शीशा नहीं रखा जाए, तो आपको इससे नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। माना जाता है कि सही दिशा में सही चीज रखना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनीं रहती हैं। इसके अलावा बरकत भी आती है। सही दिशा में लगा शीशा किस्मत के दरवाजे खोलता है। वहीं गलत दिशा में शीशा लगाने से घर में कंगाली आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में दर्पण लगाते समय भी वास्तु से जुड़े कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम इस बारे में जानेंगे। शीशे से जुड़े वास्तु के नियम

Raipur

Mungeli News: DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं- नहीं देती जो करना है कर लो

मुंगेली।Mungeli News: वन विभाग का मामला इन दिनों सुर्खियों में है जहां डीएफओ साहिबा के आदेश पर तत्काल अंडा, चिकन, मटन, साग सब्जी से लेकर जरूरत की सामग्री बंगले तक पहुंचाया गया है। जिसको लेकर अब मुंगेली वनमंडल की डीएफओ शमा फारुखी से प्रताड़ित होकर रेंजर फेकू राम लास्कर ने डीएफओ पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। रेंजर ने DFO साहिबा पर लगाए गंभीर आरोपदरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिले का है। रेंजर ने महिला DFO के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेंजर ने शिकायत में कहा है कि, वनमण्डलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी हर सप्ताह राशन का सामान रेंजर से मंगवाती है। शमा बाद में पैसा देने की बात कहकर चली जाती है। ऐसा करते हुए शमा ने गैस सिलेण्डर, साग-सब्जी, फल, अण्डा, मछली, चिकन, बकरा मीट, बिरयानी, बच्चों के लिए खिलौना सहित कुल 90 हजार रुपये का सामान लिया। इसके अलावा एक महिला को 12 हजार में मालिश के लिए भी रखा, लेकिन शमा ने पैसा नहीं दिए। हर बार शमा बाद में पैसे दे दूंगी कहकर बात टालती रही। DFO सस्पेंड कराने की देती है धमकीरेंजर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा नही रहता है। पैसों की मांग करने पर मुझे अपशब्द का प्रयोग करते हुए किसी प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही वन विभाग के बड़े अफसर पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को बोलकर सस्पेंड कराने की धमकी दी गई है। रेंजर ने शिकायत में लिखा है, कि मेरी नौकरी खत्म होने वाली है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए राशि की मांग करता हूं, लेकिन डीएफओ मुझे पैसे देने के बजाय अपशब्द कहतीं हैं। DFO ने आरोपों को बताया बेबुनियादऐसे में वनमंडल के अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी के साथ कूट रचना षड्यंत्र कर दस्तावेज तैयार करवाने का भी जिक्र शिकायत कॉपी में किया गया है। वही इसको लेकर पीड़ित रेंजर ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वनमंडल के अधिकारी शमा फारुखी के द्वारा मेरा निजी राशि गबन करने, अपशब्दों का प्रयोग करने धमकी देने, कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं डीएफओ शमा फारूकी ने बताया कि उक्त रेंजर खिलाफ विभागीय जांच चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने मुझपर झूठा आरोप लगाया है जबकि यह आरोप बेबुनियाद एंव झूठा है।

Uncategorised

UP के एक और माफिया के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर, दर्ज हैं 52 FIR, 3 करोड़ का बंगला ध्वस्त

गोरखपुर : UP के एक और माफिया के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर गरजा है. मामला गोरखपुर से जुड़ा है, जहां राकेश यादव के अवैध निर्माण पर भी जीडीए ने बुलडोजर चलाया है. माफिया राकेश यादव के करोड़ों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर गिराया जा रहा है. करीब 7000 स्क्वायर फीट में माफिया राकेश यादव के 4000 एरिया में बने अवैध निर्माण को जीडीए द्वारा गिराया जा रहा है. दरअसल माफिया राकेश यादव द्वारा अपराध से अर्जित अवैध प्रॉपर्टी को खाली कराने की कवायद में जिला प्रशासन जुटा है. एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चौरीचौरा एएसपी मानुष पारिख और जीडीए के अधिकारियों की मौजूदगी में माफिया राकेश यादव के बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखे गए घरेलू सामान को निकाला गया, जिसके बाद माफिया राकेश यादव के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है. गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया इलाके में कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि गोरखपुर जेल में बंद माफिया राकेश यादव के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि माफिया राकेश यादव पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 52 मुकदमें दर्ज हैं. दिलचस्प है कि जिले का टॉप-10 बदमाशों में माफिया राकेश यादव का नाम शामिल है. सीएम सिटी में चिन्हित अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद में जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, इसी क्रम में माफिया अजीत शाही, विनोद उपाध्याय के बाद अब माफिया राकेश यादव पर बड़ी कार्रवाई के तहत माफिया राकेश यादव के करोड़ों के अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है. फिलहाल जिले के टॉप टेन माफियाओं पर लगातार अभियान चलाकर उनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

Uncategorised

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में हताहत, 50 से अधिक लोग घायल, 5 की हालत नाजुक, गर्मी से भी बेहोश हुए कई लोग

जगन्नाथ पुरी में भारत की सबसे प्रसिद्ध रथ यात्रा निकाली जाती है। यहां देश के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं। वहीं जगन्नाथ पुरी में हताहत की खबर सामने आई है। जहां पुरी रथ यात्रा में बलभद्र के ताल ध्वज रथ खींचते समय मर्चीकोट चौक पर धक्का-मुक्की से अफरा-तफरी मच गई। इसमें 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पुरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। रथ खींचते वक़्त हुई घटनाबताया जा रहा है कि रथ खींचते समय भक्तों में धक्का-मुक्की हुई। जिसके चलते लोग नीचे गिर गए। वहीं कुछ लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। सभी घायलों को पुरी सदर मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मरीचिकोट चौराहे पर हुई। इससे पहले भी 6 घायलवहीं, इससे पहले जगन्नाथ महाप्रभु के पहंडी के दौरान प्रभु रथ पर चढ़ाते समय सीढ़ी से फिसलने के कारण 6 सेवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, इन सेवकों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सभी सेवक स्वस्थ बताया जा रहे हैं। गर्मी से भी बेहोश हुए कई लोगरथयात्रा के दौरान पुरी जगन्नाथ धाम में भीषण गर्मी का प्रकोप भी झेलना पड़ा। जिससे लोग बीमार पड़ने लगे। गर्मी के चलते कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। सेवकों द्वारा सभी को पुरी सदर अस्पताल ले जाया गया। 10 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिलविश्व प्रसिद्ध रथयात्रा देखने के लिए पूरी में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे। 10 लाख से अधिक श्रद्धालु जगन्नाथ धाम की रथयात्रा में शामिल हुए हैं।

Uncategorised

बलात्कारी बाबा : आसाराम से भी खतरनाक निकला स्वामी पूर्णानंद! नाबालिग लड़की को आश्रम में बनाया बंधक

देश में पाखंडी बाबाओं की बाढ़ सी आ गई है. ये धार्मिक चाेला ओढ़कर काली करतूत कर रहे हैं. आसाराम, राम रहीम की तरह कई बलात्कारी आज भी यौन शोषण में लिप्त हैं. आश्रम में 15 साल की नाबालिग का रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आसाराम से भी बहुत खतरनाक 64 साल के स्वामी पूर्णानंद ने मासूम को बंधक बनाकर लगातार एक साल तक दुष्कर्म करता रहा. इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की वहां से किसी भी तरह से छूटकर बाहर निकली. पूरा मामला आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित ज्ञानानंद आश्रम का आश्रम का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस लड़की को परिवार वालों ने खुद ही आश्रम में भेजा था. जहां स्वामी प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती ने नाबालिग लड़की का शारीरिक और मानसिक शोषण किया. इस संबंध में लड़की ने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस केस में आरोपी पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि 64 साल के स्वामी पूर्णानंद ने एक साल तक आश्रम में 15 साल की बच्ची को बंधक बनाकर रखा और बलात्कार करता रहा. जब बच्ची ने विरोध किया तो वह उसे जंजीर में बांध कर रखने लगा. उसे सिर्फ चावल और पानी खाने को देता. उसके नहाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. नाबालिग लड़की को बाल्टी में शौच करने को मजबूर किया गया. मासू एक साल तक आश्रम में तड़पती रही. किसी तरह वह भागकर निकली और पूरी आपबीती बताई. बंधक बनाकर लगातार करता रहा रेपमीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. दोनों की मौत के बाद वो अपनी नानी के घर रहने आ गई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही उसे ज्ञानानंद आश्रम भेज दिया गया. पिछले दो साल से वो आश्रम में रह रही थी. कुछ महीने तक सब ठीक रहा. लेकिन उसके बाद उसे परेशान किया जाने लगा. आरोप है कि पूर्णानंद सरस्वती स्वामी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसका यौन शोषण किया. पूर्णानंद स्वामी गिरफ्तारइस दौरान वो कई बार आश्रम से बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन उसे बाहर नहीं जाने दिया गया. इस तरह उसका लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया. किसी तरह जब वो आश्रम से बाहर निकली तो सीधे विजयवाड़ा पहुंची. यहां के एक थाने में उसने शिकायत दी. मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा था. इसलिए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. अब आरोपी पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बलात्कारी बाबाओं की लिस्ट लंबीबता दें कि बलात्कारी बाबाओं की लिस्ट लंबी है. लड़की का यौन शोषण करने वाला आसाराम पिछले कई सालों से जेल की सजा काट रहा है. वहीं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम ने अपने आश्रम के मुख्यालय में दो महिला शिष्यों से बलात्कार किया था. राम रहीम भी 20 साल की सजा काट रहा है. जेल जाने वाले बाबाओं में स्वामी नित्यानंद का नाम भी शामिल है. नित्यानंद पर बच्चों का अपहरण करने और अपने शिष्यों के साथ दुष्कर्म करने के भी आरोप हैं.

Uncategorised

क्या मां गंगा पर सिर्फ हिंदुओं का हक? मुस्लिम परिवार को युवकों ने घाट से भगाया, सामने आया वीडियो

हरिद्वार: देश के कई राज्यों में ​इन दिनों हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत की लहर देखने को मिल रही है। इसका ताजा उदाहरण उत्तरखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में देखने को मिला, जहां प्रसिद्ध महाराजा अग्रसेन घाट पर मुस्लिम परिवार के सदस्यों को ये कहते हुए भगा दिया कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि करोड़ों लोगों को जीवन देने वाली मां गंगा पर सिर्फ हिंदुओं का अधिकार है? फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है। सामने आए इस वीडियो में हालांकि युवक-युवतियां उस युवक से बहस करते दिख रहे हैं और एक युवक तो कह रहा है वह हर की पौड़ी पर गाड़ी चलाता है। लेकिन उन्हें बाहर भगाने वाला युवक कुछ भी सुनने से इनकार करते हुए उनसे घाट परिसर से बाहर जाने को कहता रहता है। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने घटना को संवेदनशील मानते हुए शहर क्षेत्राधिकारी जूही मनराल को मामले की जांच सौंप दी है। मामले में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और तत्कालीन हरिद्वार नगर पालिका (अब नगर निगम) के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं धर्मनगरी के लिए काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार हरिद्वार और कनखल थाना क्षेत्र में गैर हिंदू स्थाई रूप से निवास नहीं कर सकता और हर की पौड़ी क्षेत्र में गैर हिंदू का प्रवेश भी वर्जित है, लेकिन ज्वालापुर कोतवाली के तहत आने वाले महाराजा अग्रसेन घाट पर किसी भी संप्रदाय के व्यक्ति के आने-जाने और गंगा स्नान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।