Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Inspection in Forest Area: IAS officer unconscious due to bee attack...! Gunner also injured
Chhattisgarh

Inspection in Forest Area : मधुमक्खियों के हमले से IAS अफसर बेहोश…! गनर भी घायल

ललितपुर, 28 मई। Inspection in Forest Area : ललितपुर के वन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान IAS अफसर कमलकांत पांडेय और उनकी टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में अफसर को गंभीर रूप से डंक लगे, जिससे वे बेहोश होकर मौके पर गिर पड़े। उन्हें बचाने दौड़े गनर पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चीफ डेवलपमेंट आफिसर आईएएस कमलकांत पांडेय टीम के साथ फारेस्ट एरिया में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान एकाएक जंगल में मधुमक्खियों के झूंड ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया। जंगल के बीचोंबीच होने कारण अफसरों भाग भी नही पाये। हालांकि उन्होंने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी घायल हो गए। इस दौरान नोडल अधिकारी, ADM राजेश श्रीवास्तव और 3 कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आनन फानन में एडीएम स्थानीय ग्रामीणों के साथ कंबल लेकर (Inspection in Forest Area) मौके पर पहुंचे। मौके पर CDO कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। CDO का मुंह मिट्टी में धंसा था। उन्हें कंबल ओढ़ाकर तुरंत चारपाई पर लादा, फिर एक किमी पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला।

Contract Scam in DMF: 6000 page charge sheet presented against 9 people including Ranu and Saumya...see point wise how much budget was given to which department for the scam
Chhattisgarh

Contract Scam in DMF : रानू और सौम्या सहित 9 के खिलाफ 6000 पन्नों की चार्जशीट पेश…बिंदुवार देखें किस विभाग को कितना बजट देकर किया था घोटाला

रायपुर, 28 मई। Contract Scam in DMF : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड (DMF) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विशेष कोर्ट में 8,021 पन्नों का आरोप पत्र पेश किया है। इसमें निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, पूर्व महिला बाल विकास अधिकारी सौम्या चौरसिया, और अन्य 16 आरोपियों के नाम शामिल हैं। जांच में यह खुलासा हुआ है कि 2021-22 और 2022-23 में ठेकेदारों ने अधिकारियों को टेंडर राशि का 40% तक कमीशन दिया, जिससे कुल घोटाले की राशि 90.48 करोड़ रुपये तक पहुंची है। घोटाले का विवरण यह घोटाला छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत का उदाहरण प्रस्तुत करता है, जहां सरकारी फंड का दुरुपयोग कर निजी लाभ कमाया गया। जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। 1. आदिवासी विकास विभाग 2. कोरबा जिला प्रशासन 3. महिला एवं बाल विकास विभाग 4. प्राइवेट ठेकेदार और एनजीओ ऑपरेटर इन विभागों और व्यक्तियों की मिलीभगत से DMF फंड का दुरुपयोग (Contract Scam in DMF) हुआ, जिससे खनन प्रभावित समुदायों के कल्याण के लिए आवंटित धन का गबन हुआ। जांच एजेंसियां इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं। इन विभागों में बजट देकर किया गया घोटाला आदिवासी विकास विभाग कोरबा काे 29.86 करोड़ रु.।खेल एंव युवा कल्याण विभाग को 27.62 करोड़ रु.।समग्र शिक्षा विभाग कोरबा को 72.26 करोड़ रुपए।महिला एंव बाल विकास विभाग 119. 39 करोड़ रु.।जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा को 110.14 करोड़ रु.।जनपद पंचायत पाली को 146.13 करोड़ रुपए।जनपद पंचायत करतला को 16.8 करोड़ रुपए।जनपद पंचायत कोरबा को 15.24 करोड़ रुपए।ठेकेदार संजय शेडे को 114.24 करोड़। ठेकेदार ऋषभ सोनी को 54.87 करोड़ठेकेदार राकेश शुक्ला को 29.58 करोड़ठेकेदार मनोज द्विवेदी को 19.11 करोड़ठेकेदार मुकेश अग्रवाल को 50.21 करोड़ठेकेदार अशोक अग्रवाल को 29.98 करोड़ठेकेदार शेंड्रे मन्नुभाई पटेल को 10 करोड़

Panchkula Suicide Case: Burari-like incident...!  7 pyres burnt together…! Towel hanging on the glass of the car… 20 crore debt and tragic end of the family… see here
National

Panchkula Suicide Case : बुराड़ी जैसा कांड…! एक साथ जली 7 चिताएं…! कार के शीशे पर लटका तौलिया…20 करोड़ का कर्ज और परिवार का दुखद अंत…यहां देखें

पंचकूला, 28 मई। Panchkula Suicide Case : सोमवार की रात पंचकूला के एक सुनसान इलाके में खड़ी मारुति अर्टिगा गाड़ी के अंदर से एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। प्रवीण मित्तल, देहरादून निवासी, गाड़ी में अपनी पत्नी, तीन मासूम बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ मृत पाए गए। सभी शव इन परिस्थितियों में पाए गए सभी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।गाड़ी अंदर से लॉक थी, एसी चालू था।पुलिस को अंदर से एक ‘सुसाइड नोट’ मिला जिसमें लिखा था – अब कोई रास्ता नहीं बचा। फर्श से अर्श की कहानी कभी करोड़पति थे प्रवीण मित्तल, फिर कैसे आई बर्बादी?हिमाचल प्रदेश के बद्दी में प्रवीण मित्तल की स्क्रैप फैक्ट्री थी।करोड़ों का टर्नओवर, शानदार जीवनशैली, सम्मानित व्यापारी वर्ग में गिनती होती थी। फर्श की हकीकत व्यापार में घाटा हुआ।बैंकों ने संपत्तियां जब्त कर लीं।करीब 15-20 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया।रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया।दोस्तों ने साथ छोड़ दिया।गिरते हुए हालात में टैक्सी चलाने लगेदेहरादून लौटे, अपनी पहचान छुपा कर टैक्सी चलाने लगे।पर कर्ज, बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च, सब दबाव बनते गए। मरने से पहले मरने से पहले प्रवीण ने कहा- एक स्थानीय निवासी ने बताया कि प्रवीण ने घटना से कुछ समय पहले उनसे कहा, हमें जाने दो, अब और नहीं सहा जाता। किसी ने मदद नहीं की। उनकी आंखों में गहरी थकान और अंतहीन निराशा थी। मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तलपत्नीतीन बच्चे सभी की उम्र 4 से 12 साल के बीचबुजुर्ग माता-पिताएक बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। सुसाइड नोट में लिखा था “मैं ही दोषी हूँ।“हमने बहुत कोशिश की, लेकिन कोई साथ नहीं आया।“बच्चों के भविष्य का बोझ अब सहन नहीं हो रहा। अब समाज से सवाल क्या व्यापार में असफल होना अपराध है?क्या रिश्तेदारों का काम सिर्फ अच्छे समय में साथ होना है?क्या मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को हम अभी भी नजरअंदाज कर सकते हैं? सीख और चेतावनी यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी मध्यम वर्गीय परिवार मानसिक दबाव और सामाजिक उपेक्षा के कारण मौत को गले लगा चुका है। हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर के सभी को चौंका दिया है. माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बेटों ने जहर खा लिया और सभी की मौत हो गई। इन लोगों ने जब ऐसा किया तो हर किसी को बुराडी केस याद आ गया, जहां एक ही घर में 11 लोगों की लाश एकसाथ मिली थी।यह मामला आज भी अनसुलझा है, लेकिन ये सिर्फ सामूहिक आत्महत्या के एक या दो केस नहीं है, बल्कि देश में ऐसे कई और केस हैं, जहां लोग सामूहिक रूप से जिंदगी की जंग हार गए। जरूरी संदेश यदि आप या कोई जानने वाला तनाव, निराशा या वित्तीय संकट से गुजर रहा है, तो अकेले न रहें। मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन (भारत सरकार) 1800-599-0019iCall (TISS) 9152987821 मदद मांगना कमजोरी नहीं, ज़िंदगी की समझदारी (Panchkula Suicide Case) है।

Expelled News: BJP President Amar Kishor Kashyap expelled from the party…! There was a ruckus over objectionable video with a female worker… see here
Politics

BJP Neta का वायरल वीडियो…! जिस महिला के साथ वायरल हुआ उनका सनसनीखेज बयान आया सामने…यहां सुनिए VIDEO

गोंडा, 28 मई। BJP Neta : गोंडा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, अमर किशोर कश्यप, हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण विवादों में घिरे हैं। इस वीडियो में उन्हें पार्टी कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के प्रसार के बाद, बीजेपी ने कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। महिला कार्यकर्ता ने साजिश का लगाया आरोप महिला कार्यकर्ता ने इस वीडियो के संबंध में गोंडा के छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह वीडियो राजनीतिक साजिश के तहत वायरल किया गया है और इसमें दिखाया गया दृश्य वास्तविकता से परे है। महिला ने स्पष्ट किया कि अमर किशोर कश्यप उनके लिए पितातुल्य हैं और वीडियो में दिखाया गया दृश्य तब का है जब वह सीढ़ियों से गिरने वाली थीं और कश्यप ने उन्हें सहारा दिया था । इस मामले में बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया ताकि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उनके और कश्यप की छवि को और नुकसान पहुंचाया गया, तो वह मानहानि का मुकदमा और महिला आयोग से संपर्क करेंगी । वहीं, अमर किशोर कश्यप (BJP Neta) ने भी वीडियो की सत्यता को नकारते हुए इसे एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उनका उद्देश्य केवल उनकी छवि को धूमिल करना है। इस पूरे प्रकरण ने पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है। बीजेपी नेतृत्व ने कश्यप से स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Rape of Innocent Girl: Nothing is more shameful than this..! A 5-year-old innocent girl was raped inside a temple... watch the soul-stirring video here
Crime

Rape of Innocent Girl : इससे शर्मनाक और कुछ नहीं..! मंदिर के अंदर 5 साल की मासूम बच्ची से रेप…आत्मा को झकझोर देने वाला VIDEO यहां देखें

आगरा, 28 मई। Rape of Innocent Girl : आगरा में एक पड़ोसी ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ मंदिर में दुष्कर्म किया। बच्ची मंदिर के बाहर खेल रही थी। पड़ोसी उसे बहला-फुसलाकर अंदर ले गया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर दादी मंदिर पहुंचीं। आरोपी दादी को धक्का देकर भाग गया। मासूम बच्ची की हालत देखकर दादी ने शोर मचाया तो लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। मासूम ने रोते हुए आपबीती बताई। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। घटना 18 मई की जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को उसी रात छोड़ दिया था। 26 मई को वीडियो सामने आने के बाद उसे फिर गिरफ्तार किया है। 9 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार बच्ची की दादी ने बताया- 18 मई की सुबह मेरी 5 साल की पोती घर के बगल बने मंदिर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला पवित्र उर्फ पम्मी उसे अंदर ले गया। यहां उसने पोती के कपड़े उतारे और उसके साथ रेप किया। पोती चीखने लगी तो उसने मुंह दबा दिया। बच्ची की चीख सुनकर मैं मंदिर के अंदर पहुंची। मुझे देखते ही वो खड़ा हो गया और मुझे धक्का देकर भाग गया। मैंने जब पोती को देखा तो उसकी हालत खराब थी। यह देखकर मैंने शोर मचाया। मेरा शोर सुनकर मौके पर आस-पास के लोग पहुंच गए। मैंने बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में बताया तो मोहल्ले के लोगों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। हम लोग पोती और आरोपी को लेकर थाने पहुंचे, यहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी युवक पवित्र उर्फ पम्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया, परिजनों ने उस दिन केवल छेड़छाड़ की घटना बताई थी। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। कल सीसीटीवी सामने आया, जिसके बाद उसको गिरफ्तार (Rape of Innocent Girl) किया गया है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी उनके घर से कुछ दूरी पर रहता है। वो मेडिकल स्टोर में काम करता है। उसकी मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है। हमने पुलिस को बताया था कि बच्ची के साथ गंदा काम किया है।

National

King Cobra Viral Video India : बेड पर लेटा था शख्स…सिरहाने आकर बैठ गया किंग कोबरा – सांस रोक देने वाला वीडियो हुआ वायरल…

उत्तराखंड, 27 मई| King Cobra Viral Video India : सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की सांसें थम जाएं। वीडियो में एक शख्स बिस्तर पर लेटा हुआ है और तभी एक किंग कोबरा, दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक, धीरे-धीरे उसकी तरफ रेंगते हुए आता है और सीधे उसके सिरहाने बैठ जाता है। कैमरे में कैद हुआ मौत का सामना: वीडियो की शुरुआत में सब कुछ शांत दिखाई देता है। शख्स आराम से लेटा है और मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा है। तभी पीछे से एक लंबा, फुफकारता हुआ किंग कोबरा आता है और बेड पर चढ़ जाता है। सांप शख्स के पैरों के पास से गुज़रते हुए उसके सिर की तरफ बढ़ता (King Cobra Viral Video India)है, और अंत में सिरहाने आकर कुंडली मारकर बैठ जाता है। फिर आता है सबसे रोमांचक और खौफनाक पल – किंग कोबरा शख्स की आंखों में आंखें डालकर देखने लगता है। इस नज़ारे के बाद शख्स की हिम्मत जवाब दे जाती है, और वह डर के मारे बिस्तर से कूदकर भाग जाता है। लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया: यह वीडियो @insidehistory नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया (King Cobra Viral Video India)है और अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स पा चुका है। एक यूज़र ने लिखा: “ये आदमी या तो बहुत बहादुर है या बिल्कुल पागल।” दूसरे ने कहा: “सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।” कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है, लेकिन ज्यादातर यूज़र्स ने इसे “रियल और बेहद खतरनाक” करार दिया। सवाल जो उठते हैं: क्या यह वीडियो वास्तविक है या एडिटेड? अगर यह असली है तो जानवरों के साथ इतना जोखिम क्यों लिया गया? क्या शख्स ने वन विभाग या रेस्क्यू टीम को (King Cobra Viral Video India)बुलाया? विशेषज्ञों की राय: वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, “किंग कोबरा बेहद खतरनाक और अप्रत्याशित जीव होता है। अगर उसे उत्तेजित किया जाए या वह खतरा महसूस करे तो एक ही फुफकार में इंसान की जान ले सकता है।” View this post on Instagram A post shared by Inside History (@insidehistory)

National

Swimming Pool Stunt Gone Wrong : एक सेकेंड की चूक और सीधा ऊपर का टिकट” – स्विमिंग पूल में खेला जा रहा मौत का खेल…वायरल Video ने उड़ाए होश…

नई दिल्ली, 27 मई| Swimming Pool Stunt Gone Wrong : गर्मियों के मौसम में जहां वाटर पार्क और स्विमिंग पूल्स सुकून देने की जगह माने जाते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो खौफनाक मंजर पेश कर रहा (Swimming pool stunt gone wrong)है। वीडियो में कुछ युवा लड़के एक विशाल वॉटर स्लाइड के मुहाने पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति स्लाइड से नीचे आता है, ये लड़के ऐन वक्त पर वहां से हट जाते हैं। वीडियो में क्या है? इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके लोग तेज़ रफ्तार से स्लाइड से फिसलते हुए नीचे पूल में गिर रहे हैं, वहीं कुछ लड़के स्लाइड के ठीक नीचे खड़े रहते हैं, जैसे ही स्लाइड से कोई आता है, ये “हीरो” बनने के चक्कर में आखिरी सेकेंड में हटते हैं। यह एक फाइनल डेस्टिनेशन जैसी मूवी का सीन लगता है, लेकिन असलियत में यह एक जिंदगी और मौत का खेल है। लोगों का गुस्सा फूटा: वीडियो पर हजारों की संख्या में व्यूज़ और कमेंट्स आ चुके (Swimming pool stunt gone wrong)हैं, लेकिन इस बार लोगों का रिएक्शन मज़ाकिया नहीं, गुस्से भरा है। एक यूज़र ने लिखा: “अगर एक बार टाइमिंग चूकी, तो सीधे यमराज मिलेंगे।” दूसरे ने कमेंट किया: “फुल मूर्खता का प्रदर्शन कर रहे हैं, किसी की जान भी जा सकती है।” एक और यूज़र ने लिखा: “कृपया इस वीडियो को सबूत बनाकर संबंधित पार्क प्रशासन पर कार्रवाई हो।” क्यों है यह खतरनाक? यह स्टंट जितना मज़ेदार दिखता है, उतना ही जानलेवा हो सकता है, क्योंकि: वॉटर स्लाइड से आने वाले व्यक्ति की रफ्तार बेहद तेज़ होती है। स्लाइड के नीचे खड़ा व्यक्ति अगर हटने में 0.5 सेकेंड भी लेट (Swimming pool stunt gone wrong)हुआ, तो टक्कर के साथ उसकी गर्दन या रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट लग सकती है। इससे आन-द-स्पॉट डेथ तक हो सकती है। कौन है जिम्मेदार? यह वीडियो उस वाटर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है: क्या पार्क के पास कोई निगरानी स्टाफ नहीं था? क्या CCTV के जरिए लोगों पर नजर नहीं रखी जा रही? क्या युवाओं के समूहों को कंट्रोल करने के लिए कोई नियम नहीं है? क्या होना चाहिए? वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई होनी (Swimming pool stunt gone wrong)चाहिए। वाटर पार्क प्रशासन पर लापरवाही का केस दर्ज हो सकता है। सभी पार्कों में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड और CCTV निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट न हों, इसकी मॉनिटरिंग होनी View this post on Instagram A post shared by SarcasmicBhai 🔥 – Raghav Behl (@sarcasmicbhaii)

National

Bike-Tractor Collision Video : महज दो सेकेंड में जिंदगी खत्म…NH-31 पर बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में युवक की मौत…CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर…

बेगूसराय, 27 मई| Bike and tractor collision video : बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने यह दिखा दिया कि सड़क पर हल्की सी असावधानी भी जिंदगी छीन सकती है। हादसा इतना तेज और खतरनाक था कि महज दो सेकेंड में एक युवक की मौत हो गई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कहां हुआ हादसा? घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले NH-31 फोरलेन पर हुई। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ केशव (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई (Bike and tractor collision video)है। वह एक कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करता था और अपने निजी काम से बेगूसराय जा रहा था। CCTV फुटेज में दिखी भयानक चूक: CCTV वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर सड़क पर आगे जा रहा था, और अभिषेक ने बाइक से ओवरटेक करने की कोशिश की। जैसे ही वह ट्रैक्टर के पास से गुजरने की कोशिश करता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह ट्रैक्टर से टकराकर गिर जाता है। हादसे के तुरंत बाद कुछ देर तक कोई मदद के लिए नहीं आता। आसपास से लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने रुककर उसकी हालत नहीं देखी। कुछ ही मिनटों बाद जब लोग पास (Bike and tractor collision video)पहुंचे और अस्पताल ले गए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार में छाया मातम, इलाक़े में शोक: अभिषेक की असामयिक मौत से चमथा गांव में शोक का माहौल है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक होनहार युवक जो अपने काम से निकला था, वो सड़क की लापरवाही का शिकार हो गया। सड़क सुरक्षा की अनदेखी भारी पड़ रही है: यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सड़क पर सतर्कता और नियमों का पालन कितना ज़रूरी है। सरकार द्वारा चलाए जा (Bike and tractor collision video)रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बावजूद लोग ओवरटेकिंग, स्पीड और सावधानी जैसे मूलभूत नियमों को नजरअंदाज करते हैं, और उसका खामियाजा जान देकर चुकाते हैं।

National

Bus theft viral video India : चलती बस में महिला के बैग से मोबाइल चोरी…CCTV में कैद हुई पूरी वारदात…

बालेश्वर, ओडिशा, 27 मई| Bus theft viral video India : ओडिशा के बालेश्वर जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने चलती बस में सफर कर रही महिला के बैग से चुपचाप मोबाइल फोन चोरी कर लिया। यह पूरी घटना बस में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। CCTV में कैद हुई चोरी की चालाकी: घटना खंतापड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो फुटेज में देखा गया कि कैसे एक महिला बड़े ही शातिर अंदाज में दूसरी महिला के बैग से मोबाइल निकालती है और उसे अपने बैग में छिपा लेती (Bus theft viral video India)है। वीडियो के सामने आने के बाद मामला गरमा गया और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। चोरी की आरोपी महिला गिरफ्तार, गिरोह की आशंका: पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई महिला ओडिशा की नहीं है और वह किसी अन्य भाषा में बात कर रही थी। हैरानी की बात यह है कि उसके साथ 5 से अधिक नाबालिग लड़के-लड़कियां भी मौजूद थे। पुलिस को शक है कि यह एक संगठित चोरी गिरोह हो सकता है जो बस अड्डों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सक्रिय रहता (Bus theft viral video India)है। गिरोह की गतिविधियां बहरागोड़ा, सोरो, नीलगिरी, शेरगढ़ और बालेश्वर जैसे क्षेत्रों में देखी गई हैं। जांच जारी, जनता से सतर्क रहने की अपील: खंतापड़ा पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क को ट्रैक करने में जुटी हुई है। पुलिस ने आम जनता से सफर के दौरान सतर्क रहने और अपने कीमती सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

National

Zomato Delivery Boy Inspiring Story : 1.25 लाख की नौकरी छोड़ बना Zomato डिलीवरी बॉय…हादसे ने छीना सब कुछ लेकिन नहीं टूटी हिम्मत…

नई दिल्ली, 27 मई| Zomato Delivery Boy Inspiring Story : कभी महीने की सैलरी ₹1.25 लाख थी। बड़ा पद, शानदार जीवन और उज्जवल भविष्य। लेकिन एक कार एक्सीडेंट ने सब कुछ बदल दिया। यह कहानी है एक ऐसे शख्स की, जो शापुरजी पल्लोनजी ग्रुप में कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर था और आज Zomato डिलीवरी बॉय बन कर मेहनत कर रहा है — न हार मानने के जज्बे के साथ। हादसे ने बदली दिशा, लेकिन नहीं डिगा इरादा: यह कहानी पुणे के श्रीपाल गांधी द्वारा LinkedIn पर शेयर की गई। श्रीपाल ने बताया कि जब उन्होंने एक दिन लंच ऑर्डर किया, तो ऑर्डर में चिप्स और कुकीज़ मिसिंग थीं। डिलीवरी बॉय ने उनकी मदद की और बातचीत के दौरान अपनी ज़िंदगी का दर्दनाक लेकिन प्रेरणादायक किस्सा बताया। एक एक्सीडेंट के कारण वह अपनी पुरानी नौकरी में वापस नहीं जा (Zomato Delivery Boy Inspiring Story)सका। लेकिन परिवार की जिम्मेदारी ने उसे टूटने नहीं दिया। उसने Zomato डिलीवरी का काम चुना और फिर अपने आत्मसम्मान और परिवार के सपनों को ज़िंदा रखा। बेटी की पढ़ाई बनी प्रेरणा: उस व्यक्ति ने कहा कि यह नौकरी उसकी बेटी की डेंटल स्टडीज के लिए पैसे जुटाने का जरिया बनी। उसने कहा, “अब मैं दिनभर मेहनत करता हूँ ताकि मेरी बेटी डॉक्टर बने। यही मेरा सपना (Zomato Delivery Boy Inspiring Story)है।” सोशल मीडिया पर झलका इमोशन: यह पोस्ट वायरल होते ही लोगों के दिलों को छू गई। हजारों लोगों ने कमेंट कर कहा: “जिंदगी जब नीचे ले जाए, तो असली हीरो वही होता है जो फिर से उठ खड़ा (Zomato Delivery Boy Inspiring Story)हो।” “इस कहानी ने मेरी आंखें नम कर दीं।” “रोल मॉडल्स अब फिल्मों में नहीं, सड़कों पर दिखते हैं।”