Author name: Ek Janta Ki Awaaz

New Case of Corona: Be careful... New case of Corona in Bhilai...! 59 year old woman infected... Health department active
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

New Case of Corona : सावधान…भिलाई में कोरोना का नया मामला…! 59 वर्षीय महिला संक्रमित…स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

रायपुर, 27 मई। New Case of Corona : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। 59 वर्षीय महिला की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो शहर में संक्रमण का पहला मामला है। महिला को सांस लेने में तकलीफ और हल्के बुखार की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने और उनकी टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला का इलाज भिलाई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में उसे रखा गया है। यह घटना राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि की ओर इशारा करती है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसे शीघ्रता से लागू करें।

Rationalization Breaking: Big Breaking...! CM Sai's statement on rationalization... Teacher and student ratio in Chhattisgarh...?
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Rationalization Breaking : बिग ब्रेकिंग…! युक्तियुक्तकरण पर CM साय का आया बयान…छत्तीसगढ़ में शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात…?

कानपुर, 27 मई। Rationalization Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में इस पहल की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षकों और विद्यार्थियों का अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, जहां देश में 26 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है, वहीं छत्तीसगढ़ में यह अनुपात 21 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है। शिक्षा की गुणवत्ता हो रही है प्रभावित हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात असंतुलित है। कई स्थानों पर 4-5 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है, जबकि कुछ स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की कमी है। इसलिए, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन किया जा रहा है, जहां शिक्षक की आवश्यकता है, और शीघ्र ही शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। इस पहल से शिक्षा का स्तर सुधरेगा और सभी स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षकों की व्यवस्था के साथ ही अधोसंरचना विकास पर भी काम किया जा रहा है। इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा, और ऐसे स्कूलों में भी शिक्षक मिल जाएंगे, जहां शिक्षकों की कमी की वजह से शिक्षा प्रभावित हो रही है। हालांकि, इस फैसले को लेकर शिक्षक संघों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि कुछ प्राइमरी स्कूलों में 5 क्लास के लिए सिर्फ दो ही शिक्षक रह जाएंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, पहले से 57,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली हैं, प्रमोशन नहीं हुआ है, और नई भर्ती नहीं हो रही है। पेरेंट्स एसोसिएशन का समर्थन वहीं, पेरेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि गांवों के सुनसान स्कूलों में पढ़ाई ठप थी, जबकि शहरों में शिक्षक खाली बैठ रहे थे। युक्तियुक्तकरण से हर स्कूल में कम-से-कम दो-तीन शिक्षक होंगे, मिड-डे मील और क्लासरूम की देख-रेख बेहतर होगी। कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे ‘स्कूल बंद करने की साजिश’ करार दिया है। उनका कहना है कि बिना किसी बातचीत के हजारों स्कूलों को बंद और रिक्त पदों को खत्म करना धोखाधड़ी है। दूसरी ओर, प्रदेश में शिक्षकों द्वारा युक्तियुक्तकरण के खिलाफ मंत्रालय का घेराव किए जाने की घोषणा ने शिक्षा क्षेत्र में बहस छेड़ दी है। शिक्षकों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण से उनके कार्यस्थल पर अस्थिरता पैदा हो रही है, जबकि सरकार इसे बच्चों के हित में एक ज़रूरी कदम मान रही है। इस पहल से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था (Rationalization Breaking) में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी पक्षों की सहमति और सहयोग आवश्यक है।

Fight for Parking: Deputy Director bit off the nose of Society Secretary for parking
Crime

Fight for Parking : पार्किंग के लिए डिप्टी डायरेक्टर ने सोसाइटी सचिव की चबा डाली नाक

कानपुर, 27 मई। Fight for Parking : कानपुर की रतन प्लेनेट हाईराइज सोसाइटी में पार्किंग विवाद के चलते एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी सचिव आरएस यादव को न केवल थप्पड़ मारे, बल्कि उनकी नाक भी दांतों से काट दी। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई और पीड़ित की हालत गंभीर है। आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है, और जांच जारी है। बेटी ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती सोसायटी सचिव आरएस यादव की बेटी ने रोते हुए बताया, रात डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने पापा को फोन करके कहा कि मेरी पार्किंग में किसी और की कार खड़ी है, उसे हटाओ। पापा ने कहा कि यह गाड़ी हमारी नहीं है, हम पता कर रहे हैं किसकी है, लेकिन वह गुस्से में आ गए और पापा को बाहर बुलाया। बाहर आते ही उन्होंने पापा को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इसके बाद जो हुआ वह कल्पना से परे था। जब पापा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने गुस्से में उनकी गर्दन पकड़ कर उनकी नाक को अपने दांतों से काट लिया। नाक पूरी तरह से अलग हो गई। पापा खून से लथपथ हो गए और दर्द से चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। आरोपी आराम से टहलते हुए वहां से निकल गया। अधिकारी की करतूत CCTV में कैद इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा सचिव को थप्पड़ मारते और फिर गर्दन पकड़कर नाक पर दांत गढ़ाते साफ दिख रहे हैं। जैसे ही नाक कटी, सचिव दर्द से चीखते नजर आते हैं और भागकर घर की ओर लौटते हैं। इस वीडियो में न केवल हमला साफ नजर आता है, बल्कि आरोपी की बेरहमी और बर्बरता भी खुलकर सामने आती है। घटना के बाद आरएस यादव को आनन-फानन में रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने नाक को जोड़ने से इनकार कर दिया। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी, इसलिए परिजन उन्हें दिल्ली स्थित प्लास्टिक सर्जरी सेंटर ले जाने की तैयारी में हैं। बता दें कि, आरोपी क्षितिज मिश्रा केंद्र सरकार के अधीन इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं और लंबे समय से रतन प्लेनेट सोसाइटी में रहते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि वह पहले भी सोसाइटी के अन्य सदस्यों से रुखे और दबंग अंदाज में बात करते रहे हैं। पार्किंग विवाद को लेकर पहले भी सोसाइटी (Fight for Parking) में विवाद हो चुका है।

Bomb blast in Amritsar : Bomb exploded in the hand of a young man...! The young man came with the intention of blowing up Amritsar... watch the video here
BREAKING NEWS

Bomb blast in Amritsar : युवक के हाथ में फटा बम…! अमृतसर को उड़ाने के इरादे से आया युवक…यहां देखें Video

अमृतसर, 27 मई। Bomb blast in Amritsar : अमृतसर में आज सुबह एक गंभीर धमाका हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक बम रखने के उद्देश्य से आया था, लेकिन बम उसके हाथ में ही फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना अमृतसर ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले पर जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। यह घटना उस समय हुई है जब अमृतसर और आसपास के क्षेत्रों में पहले भी कई धमाके हो चुके हैं, जिनमें से कुछ पुलिस चौकियों और मंदिरों को निशाना बनाकर किए गए थे। हालांकि, यह घटना पहले से अलग प्रतीत होती है, क्योंकि इसमें बम रखने वाले व्यक्ति के हाथ में ही धमाका हुआ। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही और जानकारी साझा करेगी।

National

Jyoti Malhotra Spy Case : पाकिस्तान के लिए जासूसी करती थी यूट्यूबर ज्योति…? फॉरेंसिक रिपोर्ट में मिले PIO लिंक…ISI की योजना में निभा रही थी अहम भूमिका…

नई दिल्ली, 26 मई| Jyoti Malhotra Spy Case : भारत की एक चर्चित ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर देशद्रोह और पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोप लगे हैं। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में नया मोड़ तब आया जब हिसार पुलिस को ज्योति के मोबाइल फोन और डिजिटल गैजेट्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त (Jyoti Malhotra Spy Case)हुई। इस रिपोर्ट ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि ज्योति के पाकिस्तान और ISI से प्रत्यक्ष संपर्क थे। 12TB डाटा से खुला राज़ हिसार पुलिस द्वारा जब्त किए गए ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से करीब 12 टेराबाइट (TB) डिजिटल डेटा रिकवर हुआ है। इस डेटा से सामने आया है कि ज्योति चार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) के संपर्क में थी, और ये बातचीत किसी ग्रुप में नहीं बल्कि सीधे 1-ऑन-1 होती थी — यानी हर बातचीत को गुप्त रखा गया। संदिग्ध मनी ट्रेल और ISI कनेक्शन फॉरेंसिक रिपोर्ट में ज्योति के खातों में संदिग्ध विदेशी फंडिंग का जिक्र है, जो उसे ISI की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए मिलता (Jyoti Malhotra Spy Case)था। पुलिस का मानना है कि उसने ISI की योजना में जानबूझकर भागीदारी की, ताकि पाकिस्तान में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट और सुविधाएं मिलती रहें। वीडियो ने खोला सुरक्षा का पर्दाफाश हाल ही में एक स्कॉटिश यूट्यूबर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में ज्योति पाकिस्तान में दिखाई दी, जहां उसके पीछे 6-7 सुरक्षाकर्मी AK-47 जैसे हथियारों के साथ चल रहे (Jyoti Malhotra Spy Case)हैं। वीडियो में ये गार्ड्स सादे कपड़ों में दिखे, लेकिन उनकी सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल वीआईपी लेवल की थी। यह सुरक्षा पाकिस्तानी गृह मंत्रालय और ISI की अनुमति से दी गई थी। ट्रैवल व्लॉगर या खुफिया सूत्र? ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल “Travel With Jo” पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों में कई लोकेशन्स से व्लॉग बनाए। पहली पाकिस्तान यात्रा के बाद ही ज्योति के फॉलोअर्स और व्यूज़ में अचानक उछाल देखा गया, जिसे अब एजेंसियां संदिग्ध मान रही हैं। गिरफ्तारी से टला बड़ा खतरा हिसार पुलिस के अनुसार ज्योति की समय रहते गिरफ्तारी से एक बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा संकट को टाल दिया गया है। उसके डिजिटल साक्ष्य इतने मजबूत (Jyoti Malhotra Spy Case)हैं कि अब उस पर यूएपीए (UAPA) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।

National

Viral Fisherman Fail Video : मछली पकड़ने गया था, खुद ही फंस गया… जाल में उलझे इस मछुआरे की किस्मत पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे…!”

नई दिल्ली, 26 मई| Viral Fisherman Fail Video : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक नया वायरल वीडियो देखने को मिलता है — कोई स्टंट करता है, कोई जुगाड़ दिखाता है तो कोई खुद ही अपनी ही प्लानिंग में फंस जाता है। इसी कड़ी में अब एक मछुआरे का फनी वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर हर कोई हंसी नहीं रोक पा रहा। क्या है वीडियो में? वीडियो में एक मछुआरा नदी किनारे मछली पकड़ने के लिए जाल डालता है। लेकिन जैसे ही वो जाल फेंकता है, जाल किसी तरह उसके पैर में उलझ जाता है और अगली ही सेकंड वो खुद पानी में गिरकर फंस जाता है! न मछली मिली, न शिकार — उल्टा खुद ही शिकार बन (Viral Fisherman Fail Video)गया। देखते ही देखते वायरल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं: एक यूजर ने लिखा: “ये तो मछली पकड़ने गया था, किस्मत ने पकड़ (Viral Fisherman Fail Video)लिया!” दूसरे ने कहा: “ब्रह्मांड का नियम है — जो दूसरों के लिए जाल बिछाता है, वही फंसता है!” सोशल मीडिया का नया फनी हीरो कुछ यूजर्स तो इस ‘मछुआरे’ को “जाल बाबा” तक कहने लगे हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लाइक्स और शेयर की बाढ़ आ गई (Viral Fisherman Fail Video)है। सीख क्या है? कभी-कभी जिन चीजों को हम साधारण समझते हैं, वही हमें गिरा देती हैं। और हां — कैमरा ऑन हो तो संभलकर ही स्टंट करना चाहिए!

National

Emmanuel Macron Viral Slap Video : वायरल थप्पड़ या प्यारा मजाक…? फ्रांस की फर्स्ट लेडी ने मैक्रों को सबके सामने मारा तमाचा…जानिए असल सच्चाई…देखें Video…

नई दिल्ली, 26 मई| Emmanuel Macron Viral Slap Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों ने सार्वजनिक रूप से तमाचा मारा। वीडियो में दोनों को वियतनाम की राजधानी हनोई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान देखा गया, और एक हल्के से ‘थपकीनुमा’ हरकत को लोगों ने “थप्पड़” समझ लिया। इसके बाद वीडियो पर मीम्स, मजेदार टिप्पणियों और तमाम अफवाहों की बाढ़ आ गई। क्या दिखा वीडियो में? वीडियो क्लिप में दिखता है कि राष्ट्रपति मैक्रों कुछ कह रहे होते हैं और उसी दौरान उनकी पत्नी ब्रिगिट मुस्कुराते हुए हल्के से उनके चेहरे को छूती (Emmanuel Macron Viral Slap Video)हैं। लेकिन इस क्लिप को कट और स्लो मोशन में दिखाकर कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इसे “थप्पड़” की तरह पेश किया। एलिसी पैलेस ने दिया स्पष्टीकरण जब बात ज्यादा फैलने लगी तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया: “यह एक निजी पल का हल्का-फुल्का मजाक था, जिसे तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। राष्ट्रपति और प्रथम महिला के बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।” सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हालांकि सच्चाई सामने आने के बाद भी सोशल मीडिया पर मीम क्रिएटर्स को जैसे खजाना मिल गया। किसी ने लिखा: “वो तमाचा नहीं, प्यार था!” एक यूज़र बोला: “ब्रिगिट मैडम का स्लैप मोमेंट, इंटरनेशनल स्टाइल!” वीडियो से क्या सबक? इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि वीडियो क्लिप्स को बिना संदर्भ के देखना कितना भ्रामक हो सकता है। फेक नरेटिव और ह्यूमर के बीच की रेखा अकसर धुंधली हो जाती है।

National

Teacher Catches Student Viral Video : लेडीज फर्स्ट कहता तो पिटाई न होती…! क्लास बंक का फनी क्लाइमैक्स वायरल…देखिए हंसी रोक पाएंगे क्या…?

नई दिल्ली,  26 मई| Teacher Catches Student Viral Video : इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर वायरल होता है जो या तो चौंकाता है या हँसाकर लोटपोट कर देता है। इस बार जो वीडियो वायरल हुआ (Teacher Catches Student Viral Video)है, उसमें क्लास बंक, मास्टरजी का गुस्सा और ‘लेडीज फर्स्ट’ का सबक तीनों एक साथ देखने को मिलते हैं। क्या है वीडियो में? वीडियो में एक स्कूल का नज़ारा है। एक लड़का दीवार के ऊपर चढ़ा हुआ है और एक लड़की उसके बराबर टीनशेड पर खड़ी है। दोनों शायद क्लास से छुपकर बाहर निकलने की तैयारी में हैं। लड़का बहादुरी दिखाता है और रस्सी पकड़कर नीचे उतरता है। लेकिन जैसे ही वह जमीन पर पहुंचता है, मास्टरजी पहले से वहां मौजूद रहते (Teacher Catches Student Viral Video)हैं — और फिर क्या, छम-छम होती है ताबड़तोड़ पिटाई। अगर कहा होता ‘लेडीज फर्स्ट‘? वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने मज़ेदार कमेंट्स की बारिश कर दी। किसी ने लिखा: “भाई पहले लड़की को उतरने देता, खुद बच जाता!” एक यूज़र बोला: “अब तो समझ आ गया लेडीज फर्स्ट क्यों ज़रूरी है!” हंसी से भरपूर सोशल मीडिया रिएक्शन वीडियो पर हज़ारों लाइक्स और शेयर हो चुके हैं। लोग इसे “2025 का सबसे मज़ेदार स्कूली पल” कह रहे हैं। ह्यूमर, हैरानी और होशियारी का यह मिक्स वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा (Teacher Catches Student Viral Video)है। View this post on Instagram A post shared by 𝗛𝘂𝗺𝗼𝘂𝗿𝘀𝗵𝘂𝘆𝗮𝗮𝗿 | 𝗔𝗹𝘁𝗮𝗮𝗳 𝗣𝗶𝗻𝗷𝗮𝗿𝗶… (@humourshubb)

National, Politics

Tej Pratap Anushka Relationship : तंत्र विद्या, हनी ट्रैप और पारिवारिक विद्रोह…लालू परिवार के ‘तेज’ ड्रामे का चौंकाने वाला खुलासा…!

पटना, 26 मई| Tej Pratap Anushka Relationship : बिहार की राजनीति में दो दिन से भूचाल आया हुआ है और केंद्र में हैं तेज प्रताप यादव, अनुष्का यादव और अब इस कहानी में नया नाम जुड़ गया है — नागेंद्र राय, जो खुद लालू प्रसाद यादव के भतीजे (Tej Pratap Anushka Relationship)हैं। नागेंद्र ने मीडिया के सामने ऐसा दावा किया है जिससे यह पारिवारिक झगड़ा अब ‘तंत्र विद्या’ और ‘हनी ट्रैप’ के आरोपों तक पहुंच गया है। क्या है नागेंद्र राय का दावा? नागेंद्र राय ने इंडिया टीवी से बात करते हुए बड़ा दावा किया कि: तेज प्रताप हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। अनुष्का यादव और उसके परिवार ने सोची-समझी साजिश के तहत तेज प्रताप को फंसाया है। अनुष्का की मां तंत्र विद्या जानती हैं और उन्होंने उसी के जरिए तेज प्रताप को अपने वश में किया। तंत्र और ट्रैप की कहानी नागेंद्र का आरोप है कि तेज प्रताप पर तंत्र-मंत्र का ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने 12 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया, जबकि अभी तक उनका ऐश्वर्या राय से तलाक भी नहीं हुआ (Tej Pratap Anushka Relationship)है। उन्होंने कहा, “तेज की शादी ऐश्वर्या से जबरन नहीं हुई थी, परिवार की सहमति से ही सब कुछ हुआ था।” पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज प्रताप तेज प्रताप द्वारा अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारने के बाद, लालू प्रसाद यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। नागेंद्र का कहना है कि, “लालू जी ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है, उन्हें पूरी सच्चाई पता नहीं है। तेज निर्दोष हैं।” ब्लैकमेलिंग और छवि ध्वस्त करने की कोशिश नागेंद्र ने आरोप लगाया कि अनुष्का और उसका परिवार तेज प्रताप को कई सालों से ब्लैकमेल कर रहा था, और उनकी शादी तुड़वाने में भी उसी परिवार का हाथ (Tej Pratap Anushka Relationship)था। “परिवार चुप रहा क्योंकि लड़की की इज्जत का सवाल था, लेकिन अब सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं,” – नागेंद्र राय।

Chhattisgarh

Raipur Journalists Protest : मेकाहारा बना अखाड़ा…! पत्रकारों से मारपीट के बाद बाउंसरों का निकाला जुलूस…गूंजा इंसाफ का ऐलान..देखें Video…

रायपुर, 26 मई| Raipur Journalists Protest : राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में पत्रकारों से बाउंसरों द्वारा की गई मारपीट ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जयस्तंभ चौक से उनका सार्वजनिक जुलूस निकालकर कड़ा संदेश दिया। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। क्या है पूरा मामला? मेकाहारा में एक चाकूबाजी के मामले की रिपोर्टिंग करने पहुंचे पत्रकारों को, बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी के संचालक वसीम और उसके साथियों ने रोकने की कोशिश (Raipur Journalists Protest)की। वसीम ने तो अस्पताल परिसर में पिस्तौल लहराई, जबकि महिला सुरक्षाकर्मियों को गेट से हटाकर पत्रकारों की ओर धकेला गया। घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन तीन घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज़ होकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। अस्पताल अधीक्षक ने मांगी माफी, मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन धरने पर बैठे पत्रकारों से मिलने पहुंचे मेकाहारा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने दुर्व्यवहार पर माफी मांगते हुए सुरक्षा एजेंसी का टेंडर रद्द करने की अनुशंसा की बात कही। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से फोन पर बात करते हुए (Raipur Journalists Protest)कहा: “ऐसे गुंडों को मिट्टी में मिला देंगे… किसी पत्रकार के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं!” पुलिस ने दिखाई सख्ती – आरोपियों का निकाला जुलूस देर रात पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार सुबह शहरभर में जुलूस निकालकर उनकी सार्वजनिक बेइज्जती की। पुलिस का यह कदम “न्यायिक जवाबदेही और अपराध के खिलाफ कठोर संदेश” माना जा रहा है।