Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Chhattisgarh

Illegal Spa Activities Raipur Breaking: स्पा की आड़ में संदिग्ध कारोबार…! रायपुर में एकसाथ चार दिशाओं में छापे…संचालक दबोचे…देखें Video…

रायपुर, 26 मई| Illegal Spa Activities Raipur : राजधानी रायपुर में सोमवार की शाम स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला। चार अलग-अलग दिशाओं में एकसाथ दबिश देकर पुलिस ने कई स्पा सेंटर्स में आपत्तिजनक गतिविधियों के प्रमाण जुटाए (Illegal Spa Activities Raipur)हैं। कई सेंटरों से गोपनीय वस्तुएं बरामद की गईं, जबकि संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ऑपरेशन “साइलेंट सर्ज” — बिना भनक के घेराबंदी इस गुप्त अभियान की सबसे खास बात रही कि एकसाथ चार दिशाओं में कार्यवाही कर स्पा संचालकों को कोई पूर्व जानकारी नहीं लगने दी गई। इस सरप्राइज़ रेड की अगुवाई सीएसपी स्तर के अधिकारियों ने (Illegal Spa Activities Raipur)की, जबकि महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती ने कार्यवाही को संवेदनशील और सटीक बनाया। क्या मिला छापेमारी में? कई स्थानों पर आपत्तिजनक सामग्री जब्त कार्यरत युवतियों से पूछताछ, पहचान और दस्तावेजों की जांच कई संचालक हिरासत में, पूछताछ जारी चौंकाने वाले खुलासों की संभावना स्थानीय शिकायतें बनीं जांच की वजह शहरवासियों की ओर से लगातार मिल रही गोपनीय शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्पा सेंटर्स में मसाज सेवा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना (Illegal Spa Activities Raipur)थी। इसी आशंका की पुष्टि के लिए पुलिस ने “गोपनीय निगरानी और कार्रवाई” को प्राथमिकता दी। क्या बोले अधिकारी? सीएसपी अधिकारियों ने साफ किया, “अगर जांच में आरोप पुष्ट होते (Illegal Spa Activities Raipur)हैं, तो संबंधित स्पा सेंटर्स के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे और आपराधिक धाराओं में केस दर्ज होगा।”

Chhattisgarh

CG Police Transfer 2025 : CG पुलिस में बड़ी हलचल…रायपुर में 50 अफसरों के तबादले…देखें List…

रायपुर, 26 मई। CG Police Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने रविवार देर शाम 50 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी कर पूरे विभाग को चौंका दिया। इस तबादले की खास बात यह है कि लंबे समय से एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों को हटाकर नई जगहों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई (CG Police Transfer 2025)हैं। जारी सूची में 2 निरीक्षक (इंस्पेक्टर), 3 उप निरीक्षक (एसआई), 5 प्रधान आरक्षक और 40 आरक्षक शामिल हैं।

National, Politics

Obscenity on the Expressway : नेता मनोहरलाल धाकड़ अश्लील वीडियो का बड़ा अपडेट…डिमांड पूरी न होने पर NHAI कर्मचारियों का ब्लैकमेल मामला…यहां देखें Video

मंदसौर, 26 मई। Obscenity on the Expressway : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखने वाले बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ भानपुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 285 (सार्वजनिक मार्ग में अवरोध) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। भानपुरा थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी ने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला धाकड़ की पुरानी परिचित है और उसकी पहचान हो चुकी है। वहीं, परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही सफेद कार (MP 14 CC 4782) धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में ब्लैकमेलिंग की आशंका भी जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीडियो संभवतः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हाइवे कंट्रोल रूम से लीक हुआ है। कंट्रोल रूम में उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि किसी की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, धाकड़ को उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा ने अपने राष्ट्रीय सचिव पद से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि उनकी पत्नी सोहन बाई मंदसौर जिला पंचायत की वार्ड नंबर-8 से सदस्य हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, महिला की पहचान और वायरल वीडियो के स्रोत की गहराई से जांच कर रही है। महिला सह-आरोपी की तलाश भी जारी है। पूरे मामले में गिरफ्तारियां और जांच की प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है। यह घटना न सिर्फ राजनीतिक हलकों में सनसनी का कारण बनी है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि हाइवे जैसी जगहों पर गोपनीय निगरानी फुटेज किस प्रकार लीक हो सकते हैं और उनका दुरुपयोग कैसे हो सकता है।

Murder of Father and Son: The former chief kept hitting his son with a shovel till his death...see the video of the painful scene here
Crime, National

Murder of Father Son : पूर्व प्रधान और उसके बेटे को मरते दम तक फावड़े से मारता रहा…यहां देखें दर्दनाक मौत का मंजर VIDEO

फिरोजाबाद, 26 मई। Murder of Father Son : फिरोजाबाद में नगला सिंघी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान और उसके बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शवों को कब्जे में लेकर PM के लिए भेज दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में तनाव है।बताया जा रहा है कि रविवार को वह प्रधान अपने युवा बेटे के साथ खेत की जुताई कर रहे थे, तभी आरोपी हुब्बलाल यादव अपने अन्य साथियों के साथ खेत पहुंचा। और बहस करते हुए पिता-पुत्र की हत्या कर दी। जमीनी विवाद में हत्या जनपद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र में जमीन के विवाद में सरेशाम पूर्व प्रधान एवं उसके बेटे की खेत पर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पिता एवं पुत्र बीते दिनों हुए बंटवारे के बाद में अपना खेत जोतने आए थे। इस दौरान विपक्षी अपने साथियों संग पहुंचे और हमला बोल दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पूरे मामले की जानकारी ली। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात कर दी है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गई हैं। घटना रविवार शाम साढ़े चार बजे की है। प्रेमपुर निवासी पूर्व प्रधान 55 वर्षीय अरविंद कुमार यादव पुत्र नरेंद्र सिंह अपने खेत को ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे। इस दौरान उनका बेटा नितिन (Murder of Father and Son) भी इनके साथ था। बताया जाता है कि जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जिस पर एसडीएम ने पिछले दिनों अरविंद के पक्ष में नापजोख कराई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव का हुब्बलाल यादव अपने साथियों के साथ में यहां पर पहुंचा तथा उसने खेत जुतवा रहे पिता-पुत्र पर फावड़े से हमला बोल दिया। इससे पिता एवं पुत्र खेत में ही गिर गए। मौके पर ही मौत हो गई।

National

Murder Or Suicide : पति को पकड़कर थाने ले गई पुलिस…पीछे घर पर पत्नी और बेटा-बेटी की जली हुई मिली लाश…

झालावाड़, 25 मई| Murder Or Suicide : राजस्थान के झालावाड़ जिले के कामखेड़ा क्षेत्र के सरेड़ी गांव में पति से झगड़े के बाद कमरे में आग लगने से महिला और उसके 2 मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थानाधिकारी सुनील वर्मा और पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों के शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे से कुछ देर पहले पति से हुआ था झगड़ा बता दें कि हादसे से कुछ देर पहले महिला का पति से झगड़ा हुआ था। महिला की शिकायत पर पुलिस उसके पति को पकड़कर थाने ले गई थी। इसके बाद महिला और उसके बच्चे कमरे के अंदर जली (Murder Or Suicide)हुई हालत में मिले। परिजनों ने घर में शॉट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत होना बताया। 7 साल पहले हुई थी शादी कामखेड़ा थानाधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मृतक महिला रंजीता मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी थी और 7 साल पहले सरेड़ी गांव निवासी अनिल साहू से उसकी शादी हुई थी। वहीं, अनिल अकलेरा में फल विक्रेता है। थाना अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को पति-पत्नी अनिल साहू और उसकी पत्नी रंजीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो (Murder Or Suicide)गई। इसके बाद पत्नी रंजीता ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके पति द्वारा किए जा रहे झगड़े की सूचना दी थी। इस सूचना पर कामखेड़ा थाना पुलिस ने सरेड़ी गांव पहुंचकर पति अनिल को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। एक ही चिता पर हुआ तीनों का अंतिम संस्कार पुलिस का कहना है कि उसके बाद देर रात्रि को फिर सूचना मिली कि गांव सरेड़ी में रंजीता और अनिल के घर में आग लग गई है। इसमें रंजीता और उसके दो बच्चे 4 वर्षीय बेटा स्वास्तिक तथा 2 वर्षीय बेटी श्यानी आग से झुलसकर व दम घुटने से गंभीर अवस्था में घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वापस गांव पहुंची। पुलिस ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने रंजीता और उसके दोनों बच्चों को कमरे से बाहर निकाल लिया (Murder Or Suicide)था। इसके बाद पुलिस तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर शुक्रवार दोपहर बाद में गांव में तीनों मृतकों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। हादसे या आत्महत्या? रंजीता और उसके बच्चों की मौत किसी हादसे में हुई या आत्महत्या। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक महिला के पिता का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। 

Crime

Firing On Police : अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर फायरिंग…एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत…

गाजियाबाद, 26 मई| Firing On Police : यूपी के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती देर रात अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर पथराव और फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में नोएडा पुलिस के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। मामला मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है। यहां देर रात कादिर नाम के अपराधी को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस गई थी। इसी दौरान पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस का बयान सामने आया इस मामले में डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ’25 मई को थाना मसूरी को सूचना मिली कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई (Firing On Police)है, जिसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।’ उन्होंने बताया, ‘पुलिस टीम एक वांछित अभियुक्त कादिर की गिरफ्तारी के लिए आई थी। कादिर नाहल का रहने वाला था। घटना में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा एक तहरीर प्रदान की गई है। थाना मसूरी पर तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में  अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’ गौरतलब है कि नोएडा पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करती है और अक्सर अपराधियों के साथ उसके एनकाउंटर की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पुलिसकर्मी की ही जान ले लेंगे, ये गंभीर बात (Firing On Police)है। इस मामले में ऐसा एक्शन होना चाहिए कि इन बेलगाम अपराधियों की नाक में नकेल कसी जा सके। इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या गाजियाबाद में अपराधियों के अंदर कानून का खौफ खत्म हो गया है?

Notice to BJP Leader: Dirty video of BJP District President Amar Kishore Kashyap goes viral...! Party issues notice...see what is written here
Politics

Notice to BJP Leader : भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का डर्टी Video वायरल…! पार्टी ने जारी किया नोटिस…क्या लिखा यहां देखें

गोंडा, 26 मई। Notice to BJP Leader : गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक महिला के साथ पार्टी कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने कश्यप से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह के भीतर मांगा स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अमर किशोर कश्यप और एक महिला को पार्टी कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कश्यप को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। नोटिस में इस कृत्य को पार्टी की छवि के लिए नुकसानदेह और अनुशासनहीनता बताया गया है। अमर किशोर कश्यप का बयान अमर किशोर कश्यप ने इस वीडियो को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि 12 अप्रैल को एक महिला कार्यकर्ता की तबीयत खराब हो गई थी। उन्होंने अपनी गाड़ी से उसे पार्टी कार्यालय लाकर मदद की। सीढ़ियों पर चक्कर आने पर उन्होंने उसे सहारा दिया, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष से हुई शिकायत वीडियो वायरल होने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष को गुमनाम पत्र भेजा गया है। इसमें जिलाध्यक्ष की शिकायत करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र में कहा गया कि ऐसे कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और कार्यकर्ताओं को भी ट्रोल किया जा रहा है। यह घटना पार्टी के लिए एक चुनौती बन गई है, और अब देखना होगा कि अमर किशोर कश्यप (Notice to BJP Leader) इस मामले में क्या स्पष्टीकरण पेश करते हैं।

CBSE: Education in mother tongue...! CBSE's new initiative will change the standards of primary education... see the new guidelines issued here
Education, Raipur

CBSE : मातृभाषा में शिक्षा…! प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई…? सीबीएसई की नई पहल…जारी की नई गाइडलाइन यहां देखें

रायपुर, 26 मई। CBSE : सीबीएसई ने एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसके तहत सभी संबद्ध स्कूलों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा (NCF-2023) के तहत प्राथमिक और प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर मातृभाषा या स्थानीय भाषा को माध्यम के रूप में अपनाने का निर्देश दिया गया है। यह पहल 2025-26 शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इसका उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है। CBSE के जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 3 से 11 साल तक के बच्चों यानी प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई मातृभाषा में कराई जाएगी। सर्कुलर में कहा गया है कि बच्चे अपने घर की भाषा में जल्दी और गहराई से कॉन्सेप्ट को समझ पाते हैं। मुख्य बिंदु मातृभाषा को माध्यम बनाना प्रारंभिक और प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषा या घरेलू भाषा को माध्यम के रूप में अपनाया जाएगा। कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों के लिए भी मातृभाषा में पढ़ाई की सलाह दी गई है, हालांकि यहां माध्यम बदलने का विकल्प खुला रखा गया है। यह पहल बच्चों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा (CBSE) देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करके उनकी समझ और आत्मविश्वास को मजबूत करेगी।

Death by Negligence : Wow Municipal Corporation...! A heart wrenching incident... Cleaning workers threw mud on a person sleeping under a tree... He died a painful death due to being suffocated
Accident

Death by Negligence : वाह रे नगर निगम…! दिल दहला देने वाली घटना…पेड़ के नीचे सो रहे शख्स पर सफाई कर्मियों ने फेंका कीचड़…दबने से हुई दर्दनाक मौत

बरेली, 26 मई। Death by Negligence : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवादा शेखान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसमें 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता सुनील कुमार प्रजापति की नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मौत हो गई। गुरुवार को सुनील सतीपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के पास पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे, तभी नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री के कर्मचारियों ने नाले की सफाई से निकाली गई सिल्ट से भरी ट्रॉली उनके ऊपर पलट दी। इससे सुनील मौके पर ही दबकर दम तोड़ गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि सुनील की मौत सिल्ट में दबने से दम घुटने के कारण हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर की गई, क्योंकि वह स्थान कूड़ा डालने के लिए निर्धारित नहीं था। पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री के खिलाफ लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है। इस घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे सुनील कुमार बताया जा रहा है कि सुनील कुमार सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रोज की तरह वह काम पूरा करने के बाद दोपहर में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे कि तभी वहां पर नगर निगम की टीम आती है और ट्रॉली में भरी हुई गंदगी बिना देखी ही उनके ऊपर गिरा देती है। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और लापरवाह ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों पर लगे आरोप परिवार के लोगों का आरोप (Death by Negligence) है कि इस घटना के बाद मौके पर नगर निगम के कई अधिकारी भी पहुंचे और वह पीड़ित परिवार के लोगों को ही धमकाने लगे कि ‘यह व्यक्ति यहां क्यों सो रहा था।’ घटना पर दुख जाहिर करने की बजाय निगम के अधिकारियों ने परिवार पर ही दबाव बनाया। हालांकि इस पूरे मामले में परिवार की शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

BJP District President: After leader Manohar Dhakad, now this obscene video of BJP District President has come out... watch it here
Politics

BJP District President : नेता मनोहर धाकड़ के बाद अब भाजपा जिला अध्‍यक्ष का ये अश्‍लील VIDEO आया सामने…यहां देखें

गोंडा, 25 मई। BJP District President : गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, एक जनता की आवाज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को अमर किशोर कश्यप बताया जा रहा है, जो 12 अप्रैल को एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, अमर किशोर कश्यप ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं और उन्हें चक्कर आ गया था, जिसके कारण उन्होंने उन्हें सहारा दिया। कश्यप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक दुर्भावना से इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं। गोंडा जिले में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भी अमर किशोर कश्यप को तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया था। इस समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे और उन्होंने कश्यप को शुभकामनाएं दीं। यह मामला अब पुलिस के संज्ञान में है और जांच जारी है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। महिला कार्यकर्ता का हाथ पकड़ा फ‍िर चिपक गए महिला कहती है, अध्यक्ष जी (BJP District President) मेरी तबीयत गड़बड़ है, मैं दो-चार घंटे आराम करना चाहती हूं, मुझे सहारा दे दीजिए. मैं थोड़ा आराम करके अपने घर चली जाऊंगी और यहां से 60 किलोमीटर दूर की रहने वाली हूं। इसके बाद महिला को अपने कार्यालय पर लेकर आया। मैं उसको घर ले जाना उचित नहीं समझा। ऊपर जब मैं पहुंचा तो जीने से चढ़ने के दौरान जब दूसरे जीने पर वह जाना चाहिए तो उसको चक्कर आ गया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और हमने उसका हाथ पकड़ लिया।