Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Indians do Not Live : Do you know that not a single Indian lives in the world...? Know which country it is...!
National

Indians do Not Live : क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक भी भारतीय नहीं रहता…? जानिए वह कौन सा देश है…!

डेस्क रिपोर्टर, 25 मई। Indians do Not Live : दुनिया में भारतीयों का प्रवास लगभग हर देश में फैला हुआ है। हालांकि, कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ भारतीयों का स्थायी निवास नहीं है या बहुत कम संख्या में हैं। यहां कुछ ऐसे देशों की सूची दी जा रही है जहां भारतीयों का कोई स्थायी निवास नहीं है: 1. वेटिकन सिटी (Vatican City) वेटिकन सिटी, रोम के केंद्र में स्थित, दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र राज्य है। यह कैथोलिक चर्च का आध्यात्मिक केंद्र है और यहाँ कोई भारतीय स्थायी रूप से निवास नहीं करता। हालाँकि, भारतीय पर्यटक यहाँ आते हैं, लेकिन स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या शून्य है। 2. सैन मरीनो (San Marino) इटली के मध्य में स्थित सैन मरीनो यूरोप का एक प्राचीन गणराज्य है। यहाँ की कुल जनसंख्या लगभग 33,660 है, और यहाँ कोई भारतीय स्थायी रूप से नहीं रहता। यहाँ भारतीय पर्यटक आते हैं, लेकिन स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या नगण्य है। 3. तुवालू (Tuvalu) तुवालू, प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा द्वीप राष्ट्र है। यहाँ की कुल जनसंख्या लगभग 10,000 है, और यहाँ कोई भारतीय स्थायी रूप से नहीं रहता। यहाँ भारतीय पर्यटक आते हैं, लेकिन स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या शून्य है। 4. बुल्गारिया (Bulgaria) बुल्गारिया, दक्षिण-पूर्वी यूरोप का एक देश है, जिसकी जनसंख्या लगभग 6.95 मिलियन है। यहाँ भारतीयों का स्थायी निवास बहुत कम है, और अधिकांश भारतीय केवल पर्यटक के रूप में आते हैं। स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या नगण्य है। 5. पाकिस्तान (Pakistan) पाकिस्तान, भारत का पड़ोसी देश है, लेकिन यहाँ भारतीयों का स्थायी निवास बहुत कम है। हालाँकि, कुछ भारतीय मूल के लोग यहाँ निवास करते हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत सीमित है। यहाँ भारतीयों का प्रवास राजनीतिक और सामाजिक कारणों से सीमित है। इन देशों में भारतीयों का स्थायी निवास न होने के कारण, ये देशों में भारतीय संस्कृति और समुदाय की उपस्थिति नगण्य है। हालाँकि, ये देश भारतीय पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल हो सकते हैं, लेकिन यहां भारतीयों का स्थायी निवास बहुत कम है।

Dirty Video: Big Breaking... BJP leader Manohar Dhakad arrested...! Video of obscene act on highway went viral
Politics

Dirty Video : बिग ब्रेकिंग…BJP नेता मनोहर धाकड़ अरेस्ट…! हाईवे पर अश्लील हरकत का Video हुआ था वायरल

नई दिल्ली, 25 मई। Dirty Video : मंदसौर में वायरल हुए अश्लील वीडियो मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। धाकड़ को भानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया और मुंह पर काला कपड़ा ढककर थाने लाया गया। पुलिस ने उन्हें भानपुरा थाने में पेश किया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर मनोहर धाकड़ के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। मंदसौर जिले में BJP के नेता मनोहर लाल धाकड़ के एक आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में है। वीडियो में धाकड़ को एक महिला के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। NHAI ने तीन कर्मचारियों को हटाया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस मामले में अपने तीन कर्मचारियों को हटाया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने इस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की थी। बीजेपी ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोहर लाल धाकड़ को पार्टी से निलंबित कर दिया है और स्पष्ट किया है कि वह अब पार्टी के सदस्य नहीं हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को व्यंग्यात्मक धन्यवाद दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी ने “सड़कों को बेडरूम (Dirty Video) बना दिया है”। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी राज्य में महिला अपराधों पर सरकार की नीतियों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tej Pratap's Relation: Lalu Yadav expelled son Tej Pratap from the party for 6 years...! He had tweeted yesterday about the relationship, see here
Politics

Tej Pratap’s Relation : लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला…! रिलेशनशिप को लेकर कल ही किया था Tweet यहां देखें

नई दिल्ली, 25 मई। Tej Pratap’s Relation : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कदम तेज प्रताप द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ एक वीडियो साझा करने के बाद उठाया गया। परिवार से किया दूर बाद में उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट रिवाइज किया और बाद में कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। अब कार्रवाई करते हुए राजद प्रमुख ने कहा, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें।” लालू यादव ने कहा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है” ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है” अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी” उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।” तेजप्रताप से संबंध रखने वालों को चेतावनी राजद प्रमुख लालू यादव ने आगे कहा, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें।  लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। “ लालू प्रसाद ने इस आचरण को पार्टी और परिवार के नैतिक मूल्यों के खिलाफ बताया, जिसके कारण उन्होंने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। तेजस्वी यादव ने अपने पिता और RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव का व्यवहार “अस्वीकार्य” था। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेज प्रताप एक वयस्क हैं और अपनी निजी जिंदगी में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। तेजस्वी ने कहा, “जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त। मैं अपना काम कर रहा हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें तेज प्रताप के व्यक्तिगत जीवन के बारे में मीडिया से ही जानकारी मिली। हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने उस पोस्ट को साझा नहीं किया था। लेकिन लालू प्रसाद ने इस स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया और अपने फैसले को बरकरार रखा। यह घटनाक्रम बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जो पार्टी के आंतरिक मतभेदों और परिवारिक संबंधों की जटिलता को उजागर करता है। इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि RJD में आंतरिक मतभेद और परिवारिक विवाद गहरे हो गए हैं, जो आगामी बिहार चुनावों में पार्टी की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। पार्टी में तेजस्वी यादव को अब निर्णायक भूमिका में देखा जा रहा है, और यह घटनाएँ उनके नेतृत्व की परीक्षा भी हो सकती हैं। पहली पोस्ट में तस्वीर और ‘खुलासा’ तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक (Tej Pratap’s Relation) पर एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी और कहा था कि वह 12 वर्षों से एक रिश्ते में हैं। फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, ‘मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से रिश्ते में हैं।’

Entertainment

That Co-Star Of Sonali Bendre : सोनाली बेंद्रे का वो को-स्टार…जिसने 31 की उम्र में ले ली थी अपनी जान…गर्लफ्रेंड हुई अरेस्ट, फिर…

मुंबई, 25 मई| That Co-Star Of Sonali Bendre : फिल्मी दुनिया चकाचौंध से भरी होती है, जिसके आगे कई बार इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले सेलेब्स की खुद की जिंदगी अंधेरे में डूबने लगती है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार रहे, जिन्होंने भरी जवानी में मौत को गले लगा लिया। साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको चौंका दिया था। आज भी अभिनेता के फैंस उनके लिए न्याय मांग रहे हैं। ऐसे ही सालों पहले एक और एक्टर ने मौत को गले लगा लिया था, जिनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है। इस एक्टर ने सोनाली बेंद्रे के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अचानक उन्होंने ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको चौंका दिया कुणाल सिंह की मौत ये एक्टर हैं कुणाल सिंह, जो 90 के दशक के अंत और 2000 के शुरुआती दौर में काफी लोकप्रिय हुए। कुणाल ने सोनाली बेंद्रे के साथ अपना करियर शुरू किया, लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर आई, जिसने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए। अभिनेता की मौत के बाद उनके पिता ने दावा किया (That Co-Star Of Sonali Bendre)था कि ये कोई सुसाइड नहीं था, बल्कि कुणाल को ये कदम उठाने के लिए उकसाया गया था। कधलार धिनम से किया डेब्यू कुणाल का जन्म हरियाणा के कर्नल राजेंद्र सिंह के घर में हुआ। उन्होंने तमिल सिनेमा से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की। 1999 में सोनाली बेंद्रे के साथ ‘कधलार धिनम’ से डेब्यू किया। ये मूवी इतनी पॉपुलर हुई कि इसे मेकर्स ने हिंदी में भी डब किया और इसे ‘दिल ही दिल में’ के नाम से रिलीज किया। इस फिल्म का गाना ‘ऐ नाजनीन सुनो ना’ आज भी कल्ट माना जाता है। पहली हिट के बाद सारी फिल्में फ्लॉप हिट डेब्यू के बाद कुणाल ने कई और तमिल फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। ऐसे में उनकी कई फिल्में डब्बा बंद हो गईं। कुछ शूट हुईं, लेकिन मेकर्स इसे रिलीज करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जब कुणाल को अच्छे रोल मिलना बंद हो (That Co-Star Of Sonali Bendre)गए तो उन्होंने भी एक्टिंग छोड़ असिस्टेंड एडिटर की नौकरी पकड़ ली और फिल्म मेकिंग की ओर बढ़ चले। शादी, बच्चे और तलाक कुणाल ने अनुराधा नाम की महिला से शादी की थी, उनकी दो बेटियां हुईं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि कुणाल, अनुराधा के साथ खुश नहीं थे, क्योंकि उनकी नजदीकियां एक्ट्रेस लवीना भाटिया के साथ बढ़ रही थीं। अनुराधा को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने कुणाल को छोड़ दिया और अपने बच्चों के साथ अहमदानगर चली गईं और अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं। मौत के बाद पुलिस ने गर्लफ्रेंड को हिरासत में लिया 7 फरवरी 2008 को अचानक कुणाल की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया। अभिनेता का शव एक्ट्रेस लवीना भाटिया के मुंबई स्थित घर में लटका हुआ पाया गया। कुणाल ने मौत से कुछ घंटे पहले ही लवीना और ‘योगी’ फिल्म की टीम के साथ मुलाकात की थी, जिसमें वह काम कर रहे थे। कुणाल की मौत के बाद पुलिस ने लवीना को हिरासत में ले लिया, क्योंकि अभिनेता की मौत के समय वही उनके साथ घर में मौजूद थीं। गर्लफ्रेंड का बयान पुलिस को दिए बयान में लवीना ने बताया था कि वह 10 मिनट के लिए वॉशरूम गई थीं और जब वापस लौटीं तो देखा कि कुणाल ने खुद को फांसी लगा ली है। लवीना के खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें महीनों हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया (That Co-Star Of Sonali Bendre)था। पुलिस को मामले में कोई गड़बड़ी नहीं मिली, ऐसे में इसे आत्महत्या का केस बताया गया। हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब कुणाल ने आत्महत्या की कोशिश की थी, इससे पहले भी वह अपनी कलाई काटकर अपनी जान देने की कोशिश कर चुके थे। फिर खोला गया केस कुणाल सिंह के पिता ने दावा किया कि मामले में कोई गड़बड़ी है, उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अस्पताल से कुणाल का शव लिया, उस पर कई चोट और कट के निशान थे। उन्होंने दावा किया कि कुणाल की हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उनका कहना था कि – ‘कुणाल के दाहिने हाथ पर चोट के निशाने थे और साथ ही गर्दन पर बी। ऐसा लग रहा था जैसे कुणाल को गला घोंटने के बाद फांसी पर लटकाया गया हो।’ सीबीआई को सौंपा गया केस कुणाल के पिता का कहना था कि जब कोई घर में मौजूद था तो वो आत्महत्या कैसे कर सकता है? कर्नल सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले को 45 मिनट के अंदर आत्महत्या बता दिया और कई फैक्ट्स को नजरअंदाज किया है। उन्होंने ये भी बताया कि मौत से एक घंटे पहले ही म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने कुणाल को मैसेज करके अपने घर बुलाया था। कुणाल सिंह के पिता के दावे के बाद केस सीबीआई को सौंपा गया, लेकिन सीबीआई ने भी मामले को सुसाइड बताया था

Raipur

Chhattisgarh DGP Appointment : छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है ‘पुलिस का स्थायी मुखिया’…UPSC ने भेजा नामों का पैनल—अब फैसला सीएम के पाले में…!

रायपुर, 25 मई। Chhattisgarh DGP Appointment :  छत्तीसगढ़ पुलिस को जल्द ही अपना पूर्णकालिक महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेज दिया है। अब अंतिम निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा। यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में लंबे समय से DGP का पद पूर्णकालिक रूप से स्थायी नहीं हो सका है। कार्यवाहक व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन चलाया जा रहा था, जिससे निर्णय प्रक्रिया और रणनीतिक फैसलों पर असर पड़ रहा था। UPSC ने किन नामों को भेजा? हालांकि नामों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पैनल में छत्तीसगढ़ कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल (Chhattisgarh DGP Appointment)हैं, जो केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर प्रशासनिक अनुभव रखते हैं। DGP की नियुक्ति का प्रक्रिया UPSC द्वारा राज्य सरकार को न्यूनतम 2-3 नामों का पैनल भेजा जाता है। मुख्यमंत्री इनमें से किसी एक नाम को चयनित करते हैं। फिर गृह विभाग की अनुशंसा पर नियुक्ति का आदेश जारी किया जाता है। राजनीतिक और प्रशासनिक संकेत राज्य में कानून व्यवस्था, नक्सल नीति और पुलिस सुधार जैसे महत्वपूर्ण मामलों में स्थायी DGP की तैनाती एक मजबूत संदेश मानी जा रही (Chhattisgarh DGP Appointment)है। विशेष रूप से ऐसे वक्त में जब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नक्सली गतिविधियां फिर सक्रिय हो रही हैं, यह फैसला रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

Chhattisgarh

Raipur Rain Today : छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने बदला मिजाज…! रायपुर में सुबह से बौछारें…दोपहर में उमस…

रायपुर, 25 मई। Raipur Rain Today : मानसून के स्वागत की तैयारी से पहले ही छत्तीसगढ़ के आसमान ने अपना रंग दिखा दिया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से ही बादलों की गड़गड़ाहट और बौछारों का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 5 से 6 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। इस बार मानसून ने तय समय से एक सप्ताह पहले ही देश में दस्तक देकर मौसम विशेषज्ञों को भी चौंका दिया (Raipur Rain Today)है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को आगे बढ़ने के लिए अभी भी अनुकूल परिस्थितियाँ बनी हुई हैं। सुबह की ठंडक, दोपहर की उमस रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से हल्की बारिश और बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर होते-होते उमस ने फिर से परेशान (Raipur Rain Today)किया, जिससे मौसम का मिजाज “ठंडक से चिढ़चिढ़ाहट” में बदल गया। किन–किन जिलों में बारिश की संभावना? रायपुर दुर्ग राजनांदगांव महासमुंद बिलासपुर इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों की राय मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश मानसून पूर्व की गतिविधियों का संकेत (Raipur Rain Today)है और अगले हफ्ते से प्रदेश में मानसून की पूरी एंट्री संभव है।

Chhattisgarh

EWS Reservation Chhattisgarh : EWS आरक्षण पर छत्तीसगढ़ की चुप्पी…! हाईकोर्ट ने पूछा—कब मिलेगा आर्थिक कमजोरों को न्याय…?

बिलासपुर, 25 मई| EWS Reservation Chhattisgarh : भारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को संवैधानिक अधिकार मिलने के छह साल बाद भी छत्तीसगढ़ में इसे पूरी तरह से लागू न करने पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। यह मामला सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में एक बड़ी बहस का हिस्सा बन गया है। याचिकाकर्ता पुष्पराज सिंह व अन्य ने एडवोकेट योगेश चंद्रा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें सवाल उठाया गया कि जब केंद्र और कई अन्य राज्य EWS श्रेणी को 10% आरक्षण दे चुके हैं, तो छत्तीसगढ़ क्यों अब तक पीछे है? संविधान संशोधन और राज्य की निष्क्रियता 2019 में संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण का कानूनी अधिकार दिया गया था। इसके बाद 4 सितंबर 2019 को छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा अध्यादेश के माध्यम से 10 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना भी जारी की (EWS Reservation Chhattisgarh)थी। लेकिन अब तक राज्य में शासकीय नौकरियों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हुआ। याचिका की बिंदुवार मांगें: EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10% आरक्षण तत्काल लागू किया जाए अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी इसे सार्वजनिक रोजगार में सुनिश्चित किया जाए शासन की लापरवाही को संविधान की भावना के खिलाफ माना जाए कोर्ट की टिप्पणी और निर्देश: न्यायमूर्ति अमितेश किशोर प्रसाद की एकलपीठ ने शासन से चार सप्ताह में जवाब मांगा (EWS Reservation Chhattisgarh)है और याचिकाकर्ताओं को दो सप्ताह में प्रत्युत्तर दाखिल करने का आदेश दिया है। सवाल यह है: क्या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को संविधान संशोधन के बावजूद छत्तीसगढ़ में अब भी इंतज़ार करना पड़ेगा? क्या आरक्षण का अधिकार सिर्फ अधिसूचना तक सीमित रहेगा?

Grandma's Murder: A heart wrenching incident...! Grandson killed his grandmother and slept near her body...went to school the next morning...as if nothing had happened...
Crime

Younger Son Committed Terrible Crime : आधी रात बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी मां…छोटे से बेटे ने कर दिया भयंकर काण्ड…

मुजफ्फरपुर, 25 मई| Younger Son Committed Terrible Crime : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी मां के अवैध संबंध से नाराज होकर प्रेमी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत मे दफना दिया। आरोपी युवक अविनाश छाजन गांव का निवासी है और उसने 26 वर्षीय जीतू की हत्या कर शव को खेत में गाड़ दिया। पुलिस ने दो दिन पहले खेत से शव बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मामला तुर्की थाना क्षेत्र का है। खेत मे मिले नरकंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। सात मई से मृतक युवक लापता था। काफी खोजबीन करने पर जब कुछ पता नही चला तो मृतक की पत्नी ने 20 मई को थाने में गुमसुदगी की शिकायत दर्ज (Younger Son Committed Terrible Crime)कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। कंकाल को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।  मां और जीतू के बीच थे अवैध संबंध बताया जा रहा है कि आरोपी अविनाश की मां और जीतू के बीच पिछले कई सालों से अवैध संबंध थे। जो अविनाश के लिए मानसिक पीड़ा का कारण बन गए थे। करीब पांच साल पहले अविनाश ने अपनी मां को जीतू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा भी था। इस बात ने अविनाश को अंदर तक झकझोर दिया था। वह काफी तनाव में रहता था। जीतू के प्रति काफी आक्रोश था। पुलिस पूछताछ में अविनाश ने बताया कि अपनी मां के अवैध संबंध से वह परेशान था। 7 मई की रात मेरे घर जीतू आया था। जीतू रात 12 बजे जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहा (Younger Son Committed Terrible Crime)था। उसे रोकने का प्रयास किया,लेकिन वह नहीं माना और वही पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। मां के प्रेमी को मारकर खेत में गाड़ दिया इसके बाद जीतू घर से भागकर खेत की ओर चला गया। अविनाश ने उसका पीछा किया और दोनों के बीच खेत में मारपीट होने लगी। गुस्से में आकर अविनाश ने खेत मे रखे बांस के डंडे उठाया और जीतू के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर खेत में गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। किसी को भनक नहीं लगे इसलिए अविनाश घर गया वहां से कुदाल लेकर आया। वहीं पर गड्ढा खोदा फिर शव को खेत में ही दफना दिया और मृतक का मोबाइल तोड़कर झाड़ी में फेंक दिया। जीतू की पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत घर नहीं पहुचने पर जीतू की पत्नी ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला। जीतू की पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दो दिन पहले जीतू का शव ग्रामीणों ने (Younger Son Committed Terrible Crime)देखा। गांव वालों की सूचना पर जब पुलिस ने खेत की खुदाई की तो मिट्टी से एक पैर बाहर निकला दिखाई दिया। खुदाई के बाद शव मिला, जिसकी पहचान जीतू के कपड़ों और बेल्ट से की गई। जांच के दौरान अविनाश की भूमिका सामने आई। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुदाल और मोबाइल बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसडीपीओ अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने 20 मई को पति के लापता होने का का आवेदन सौपा था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जीतू राम का एक महिला से अवैध संबंध था। छह साल पहले भी महिला के साथ गलत हरकत करते युवक को कुछ लोगों ने पकड़ा था। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

National

Asifa Bhutto Narrowly Escaped : पाकिस्तान में राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर हमला…बाल-बाल बचीं आसीफा भुट्टो…देखें Video…

पाकिस्तान, 25 मई| Asifa Bhutto Narrowly Escaped : पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार के खिलाफ गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया, जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो जरदारी के काफिले पर उस समय  हमला हुआ जब वह कराची से नवाबशाह की ओर जा रही थीं। आसिफा का काफिला जैसे ही जमशोरो टोल प्लाज़ा के पास पहुंचा, प्रदर्शनकारियों ने उसे  बीच सड़क पर रोक (Asifa Bhutto Narrowly Escaped)लिया। प्रदर्शनकारी गुस्से में दिख रहे थे और उन्होंने लाठी-डंडों से आसिफा भुट्टो के काफिले की गाड़ियों पर अचानक हमला किया, जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हमले में आसिफा भुट्टो को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। जमशोरो और हैदराबाद पुलिस तथा आसिफा की निजी सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ के बीच से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बारे में एसएसपी ज़फर सिद्दीक़ी ने बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका और  किसी को कोई चोट नहीं आई (Asifa Bhutto Narrowly Escaped)है। उन्होंन कहा कि हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी सिंध सरकार की उस योजना से नाराज़ हैं, जिसमें कृषि भूमि को कॉर्पोरेट कंपनियों को सौंपने की बात कही गई है। साथ ही, विवादित नहर परियोजना से स्थानीय लोगों को विस्थापन का डर भी सता रहा है। जानिए कौन हैं असीफा भुट्टो? आसिफा भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और बिलावल भुट्टो की बहन हैं। आसिफा PPP (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) की सक्रिय सदस्य हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन में की है और राजनीति में सक्रिय (Asifa Bhutto Narrowly Escaped)हैं। हाल ही में उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया, जिससे विरोध बढ़ा है और उन्हें प्रदर्शनकारियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है।

National

Makeup Gone Wrong : मेकअप वाली को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी…! महिला का Video देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट…

नई दिल्ली, 25 मई| Makeup Gone Wrong : आज के समय में जितना कॉमन स्मार्ट फोन का यूज हो गया है उतना ही कॉमन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज भी हो गया है। लगभग हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिन में थोड़ा समय तो बिताता ही है। यहां तक की बच्चे भी आजकल सोशल मीडिया पर आ रहे हैं और वहां अपना टाइम पास करते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप जानते होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट होता है और फिर उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। वायरल होने वाले पोस्ट अलग-अलग होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग भी रिएक्ट करते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया है| वायरल वीडियो में क्या दिखा? जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला ब्यूटी पार्लर के अंदर बैठी हुई है। जो महिला उसका वीडियो बना रही है, वही उससे पूछती है कि उसे कैसा मेकअप चाहिए। महिला को वो फिर खुद ही बोलती है कि चलो आज हम तुम्हारा मेकअप ज्यादा ही अच्छा (Makeup Gone Wrong)करेंगे। इसके बाद वो महिला उसका मेकअप करने में लग जाती है और कुछ ही में उस औरत का मेकअप हो जाता है। मेकअप होने के बाद उस महिला के चेहरे में जमीन-आसमान का फर्क नजर आने लगता है और यही वो कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर top_commentts नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- ब्यूटी पार्लर वालों तुम्हारे लिए नरक में अलग से यमराज जी व्यवस्था करे रहेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- आपको पूरी मर्द जात का श्राप (Makeup Gone Wrong)लगेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- मेकअप वाली को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। चौथे यूजर ने लिखा- मुझे दूल्हा की चिंता हो रही है भाइयों। पांचवें यूजर ने लिखा- भगवान माफ नहीं करेंगे तुम्हें। एक अन्य यूजर ने लिखा- पाप लगेगा ऐसा करने वालों को।