Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Karni Sena's PC: Karni Sena's national president's stand point on the controversial Tomar brothers...! Said- misuse of party name...? Listen to the video here
Chhattisgarh, Politics

Karni Sena ki PC : विवादास्पद तोमर बंधुओं पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्टैंड पॉइंट…! बोले- पार्टी नाम का दुरुपयोग…? यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। Karni Sena ki PC : छत्तीसगढ़ में तोमर बंधुओं को लेकर जारी विवाद पर आज राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत ने प्रेसवार्ता कर बड़ी सफाई दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरार वीरेंद्र सिंह तोमर और उनके भाईयों से करणी सेना का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “तोमर बंधु करणी सेना का हिस्सा नहीं हैं। वे फर्जी संगठन चला रहे थे। हमारी संस्था ‘श्री राजपूत करणी सेना’ है, जो पूरी तरह स्वतंत्र और वैधानिक संगठन है। हम किसी का व्यक्तिगत विरोध या समर्थन नहीं करते। अगर कोई करणी सेना के नाम पर गलत काम करेगा, तो हम स्वयं कार्रवाई करेंगे। करणी सेना की सख्त चेतावनी महिपाल सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में कहा, तोमर बंधु अब हमारे संगठन का हिस्सा नहीं हैं। हमारी करणी सेना एक अलग संगठन है, कृपया हमें उनसे जोड़कर न देखा जाए। आप जिन लोगों को करणी सेना मान रहे हैं, वो गलत है। वीरेंद्र सिंह तोमर पर गंभीर आरोप बताया जा रहा है कि फरार चल रहे वीरेंद्र सिंह तोमर पर फर्जी संस्था चलाने और करणी सेना के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप है। उनकी गतिविधियों से असहमत होकर राष्ट्रीय करणी सेना ने उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है। छत्तीसगढ़ में जल्द होगा करणी सेना का भव्य आयोजन महिपाल सिंह ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में करणी सेना का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें संगठन की वास्तविक छवि और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। करणी सेना (Karni Sena ki PC) की इस प्रेसवार्ता ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि संगठन किसी भी प्रकार के गलत कार्य या फर्जीवाड़े को स्वीकार नहीं करेगा, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो।

Parineeti Chopra: Bollywood News...! MLA Raghav Chaddha and actress shared good news... wrote- 1+1=3... see here
Entertainment

Parineeti Chopra : बॉलीवुड न्यूज़…! MLA राघव चड्ढा और एक्ट्रेस ने शेयर की गुड न्यूज…ल‍िखा-1+1=3…यहां देखें

मुंबई, 25 अगस्त। Parineeti Chopra : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। इस प्यारी सी खबर की जानकारी खुद परिणीति ने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को दी, जिसे सुनते ही फैंस और फिल्मी जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड परिणीति ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 1+1=3, हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड रास्ते में है। अपार आशीर्वाद मिला है, शुक्रिया। पोस्ट में एक केक की फोटो थी जिस पर 1+1=3 लिखा था, साथ ही नन्हे-नन्हे पैरों के निशान बने थे। एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें परिणीति और राघव एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नज़र आ रहे हैं। कपिल शर्मा शो पर मिला था पहला हिंट हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंची इस जोड़ी ने प्रेग्नेंसी को लेकर हंसी-मजाक में हिंट दिया था। जब कपिल ने राघव से पूछा, “गुड न्यूज कब देंगे?”, तो राघव ने हंसते हुए जवाब दिया, जल्दी देंगे, आपको भी गुड न्यूज दे देंगे। परिणीति इस पर शरमाती और मुस्कुराती नजर आई थीं। दो साल बाद बनने जा रहे पेरेंट्स परिणीति और राघव की शादी 2023 में राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज़ में हुई थी। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब शादी के दो साल बाद ये कपल पेरेंटहुड की ओर कदम बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ फिल्म इंडस्ट्री, राजनीतिक गलियारे और फैंस की ओर से परिणीति और राघव को लगातार शुभकामनाएं और प्यार मिल रहा है। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम दर्शकों तक, सभी इस कपल को नए जीवन अध्याय के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। पोस्ट और वीडियो में कपल की केमिस्ट्री और खुशी साफ झलक (Parineeti Chopra) रही है। परिणीति की इस खबर ने साबित कर दिया कि स्टारडम से परे, जिंदगी में असली खुशी तब आती है जब परिवार बढ़ता है।

Teacher Recruitment Scam: These are the MLAs of the ruling party...! Fell in the mud while trying to jump and escape during ED raid...threw 2 mobiles in the pond too...still unsuccessful
Politics

Teacher Recruitment Scam : ये हैं सत्ताधारी पार्टी के विधायक…! ED की रेड में कूदकर भागने की कोशिश में कीचड़ में गिर पड़ा…2 मोबाइल को तालाब में भी फेंका…फिर भी नाकाम

मुर्शिदाबाद, 25 अगस्त। Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्मी अंदाज़ में भागे विधायक ईडी की टीम जब मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास पर तड़के छापेमारी करने पहुंची, तो विधायक दीवार कूदकर फरार होने की कोशिश करने लगे। कुछ ही दूरी पर खेत में भागते समय उन्हें ईडी अधिकारियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, “उन्हें खेत में पकड़ा गया, उस वक्त उनके कपड़े और शरीर मिट्टी से सने हुए थे। सबूत मिटाने तालाब में फेंके मोबाइल रेड के दौरान विधायक ने महत्वपूर्ण सबूत नष्ट करने की कोशिश की। उन्होंने अपने दोनों मोबाइल फोन घर के पास बने तालाब में फेंक दिए, लेकिन ईडी टीम ने तालाब से दोनों फोन बरामद कर लिए हैं। अब इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। तीन जगहों पर छापेमारी किस आधार पर हुई कार्रवाई यह रेड बिरभूम निवासी एक मुखबिर की जानकारी (Teacher Recruitment Scam) पर की गई, जिसने भर्ती घोटाले से जुड़े लेन-देन का खुलासा किया था। वही व्यक्ति ईडी की टीम को लेकर टीएमसी विधायक के घर भी गया। पहले भी हो चुकी है पूछताछ और गिरफ्तारी अप्रैल 2023 में सीबीआई ने भी जीवन कृष्ण साहा को भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया था। मई 2023 में उन्हें जमानत मिली थी। इससे पहले ईडी उनकी पत्नी और परिजनों से पूछताछ कर चुकी है। अब क्या होगा? ईडी विधायक को कोलकाता ले जा रही है, जहां उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, जबकि सीबीआई भर्ती घोटाले के आपराधिक पहलुओं की तह में जा रही है। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिर हलचल पैदा कर सकती है। टीएमसी विधायक के भागने की कोशिश और सबूत मिटाने की कोशिश ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Ex CM Birthday: Congress shows strength on Bhupesh Baghel's birthday...! Former minister Ravindra Choubey made a big statement about leadership... discussions are rife in the party... listen to the video here
Chhattisgarh, Politics

Ex CM Birthday : भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन…! पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने नेतृत्व को लेकर दिया बड़ा बयान…पार्टी में चर्चाओं का बाजार गर्म…यहां सुनिए Video

रायपुर, 25 अगस्त। Ex CM Birthday : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर रायपुर में भव्य शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने एक राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व फिर से भूपेश बघेल को सौंपा जाना चाहिए। रविंद्र चौबे का बड़ा बयान रविंद्र चौबे ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, जनता चाहती है कि भूपेश बघेल फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करें। उन्होंने आगे कहा, आने वाले समय में अगर भाजपा सरकार का कोई मुकाबला कर सकता है, तो वह सिर्फ भूपेश बघेल ही हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार बनानी है, तो सिर्फ भूपेश बघेल ही ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भूपेश बघेल के हाथ मजबूत करने होंगे। भूपेश बघेल के जन्मदिन पर इस तरह की सियासी टिप्पणी ने पार्टी के भीतर और बाहर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव 2028 की राजनीतिक जमीन तैयार करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है। शक्ति प्रदर्शन में जुटे कार्यकर्ता भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर समर्थन जताया। पार्टी कार्यालय और सार्वजनिक जगहों पर जश्न, स्वागत और पोस्टर-बैनर के ज़रिए शक्ति प्रदर्शन किया गया। बता दें कि, भूपेश बघेल, जो 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे, अब भी पार्टी के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माने जाते हैं। क्या कांग्रेस की अगली चुनावी रणनीति फिर से बघेल को आगे रखकर तैयार की जाएगी? रविंद्र चौबे का बयान इसी ओर संकेत कर रहा है।

Dead Body in Sack: Raipur Breaking..! Dead body of a youth found in a sack in Urla's Metal Park... Police arrived on information from people... Suspicion of murder... Watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Dead Body in Sack : रायपुर ब्रेकिंग..! उरला के मेटल पार्क में बोरी से मिली युवक की लाश…लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस…हत्या की आशंका…यहां देखें Video

उरला, 25 अगस्त। Dead Body in Sack : राजधानी रायपुर के उरला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है। मेटल पार्क क्षेत्र में एक बोरी से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भारी बोरी में युवक की लाश बरामद की गई। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव एक भारी बोरी में बंद हालत में मिला है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, जिसके बाद उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान की कोशिश की जा रही है। हत्या कर शव को छुपाने की कोशिश प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को बोरी में बंद कर यहां फेंका गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने, गवाहों से पूछताछ और विवादों की जांच जैसे सभी संभावित एंगल से छानबीन कर रही है। पुलिस की अपील अगर किसी व्यक्ति को हाल ही में लापता किसी युवक की जानकारी हो, या इस संदिग्ध घटना से संबंधित कोई सुराग मिले, तो कृपया उरला थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क (Dead Body in Sack) करें।

Shivnath River: Bilaspur Breaking...! Body of a woman found in suspicious condition on the river bank... Tattoo of 'Mahadev' written in trident on the right hand... Graphic style on the left hand too... See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Shivnath River : बिलासपुर ब्रेकिंग…! नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिला…दाहिने हाथ पर त्रिशूल में ‘महादेव’ लिखा टैटू…बाएं पर भी ग्राफिक स्टाइल…यहां देखें

बिलासपुर, 25 अगस्त। Shivnath River : थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवटीकारी स्थित शिवनाथ नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जिसके चलते पुलिस ने सार्वजनिक सहयोग की अपील की है। अज्ञात महिला के हुलिए अज्ञात महिला के हुलिए के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अनुमानित आयु 20 से 30 वर्ष के बीच। दाहिने हाथ पर त्रिशूल से “महादेव” लिखा टैटू अंकित है। बाएँ हाथ पर अंग्रेज़ी में ग्राफ़िक शैली में लिखा टैटू। शव की स्थिति संदिग्ध है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जानकारी देने के लिए संपर्क करें अगर किसी को भी उपरोक्त विवरण के अनुसार महिला के लापता होने या पहचान से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत निम्न नंबरों पर संपर्क करें- पुलिस ने अपील की है, कृपया मानवता के नाते इस महिला (Shivnath River) की पहचान कराने में मदद करें। किसी भी प्रकार की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न एंगल से जांच जारी है। अगर यह सूचना किसी लापता महिला से जुड़ती है, तो इससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिल सकती है।

CG CAIT: Legal conflict between former president Amar Parwani and current leadership in Chhattisgarh Chamber of Commerce… Constitution amendment dispute reaches High Court… Hearing will start soon
Business

CG CAIT : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी और वर्तमान नेतृत्व के बीच कानूनी टकराव…संविधान संशोधन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट…जल्द शुरू होगी सुनवाई

रायपुर, 25 अगस्त। CG CAIT : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में लंबे समय से चला आ रहा संविधान संशोधन विवाद अब हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। इस संवेदनशील मामले में कोर्ट ने पूर्व कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा की ओर से दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है, और जल्द ही इस पर सुनवाई शुरू होने जा रही है। क्या है पूरा मामला? विवाद की जड़ उस समय शुरू हुई जब चेंबर के चुनाव से पहले पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी और उनकी टीम की ओर से किए गए संविधान संशोधन को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने सवाल खड़े किए थे। सुंदरानी और उनके साथियों ने इस संशोधन को अवैध बताते हुए पंजीयक, फर्म एंड सोसायटी के समक्ष अपील की थी। सोसायटी ने उनकी आपत्ति स्वीकार करते हुए संविधान संशोधन को निरस्त कर दिया था, जिसके बाद पारवानी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिए गए थे और सतीश थौरानी निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। दायर याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार संविधान संशोधन को निरस्त किए जाने के खिलाफ पूर्व कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अब दो महीने बाद कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। याचिकाकर्ता गोलछा का कहना है कि, हमने जो संविधान संशोधन किया था, वह पूरी तरह वैध था। सोसायटी ने पहले उसे मान्यता दी थी लेकिन अपील में उसे खारिज कर दिया गया। हमने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर दिए हैं। गोलछा ने श्रीचंद सुंदरानी, वासु ज्योतसिंघानी व अन्य को इस मामले में पार्टी बनाया है। अन्य पक्ष बोले कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी बोले– पूर्व अध्यक्ष पारवानी और उनकी टीम ने नियमों के खिलाफ संविधान संशोधन किया था। हमने उसे चुनौती दी और फैसला हमारे पक्ष में आया। कुछ लोग चेंबर को राजनीतिक मंच बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। वर्तमान अध्यक्ष सतीश थौरानी बोले– हाईकोर्ट की तरफ से अभी तक चेंबर को कोई नोटिस नहीं मिला है। पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी- फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। क्या है आगे की राह? अब जबकि मामला हाईकोर्ट की निगरानी में आ चुका है, आने वाले दिनों में इसपर न्यायिक फैसला आने की उम्मीद है। यह निर्णय चेंबर के आगामी कार्यों और नेतृत्व पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकता है। यह मामला केवल एक संगठन का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के व्यापारिक वर्ग की पारदर्शिता और नेतृत्व की दिशा तय करने वाला है। सभी की निगाहें अब अदालत की अगली सुनवाई पर टिकी हैं।

Murder of Wife: Sensational murder from Durg district...! Wife strangled to death...accused husband surrenders
Chhattisgarh, Crime

Murder of Wife : दुर्ग जिले से सनसनीखेज हत्या…! पत्नी की गला दबाकर हत्या…आरोपी पति ने किया सरेंडर

दुर्ग, 25 अगस्त। Murder of Wife : दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज हत्या की खबर सामने आई है। मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, और फिर खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। यह घटना जिले के नेवई थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार को यह वारदात हुई। घटना का पूरा घटनाक्रम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एकल तिवारी का अपनी पत्नी दीक्षा दुबे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर एकल तिवारी ने दीक्षा का गला दबाकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी एकल तिवारी ने खुद नेवई थाने पहुंचकर सरेंडर किया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। एक साल पहले ही हुई थी शादी मृतिका दीक्षा दुबे की उम्र 20 वर्ष थी। वह राजनांदगांव के खपरी की रहने वाली थी। उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को मरोदा सेक्टर निवासी एकल तिवारी से हुई थी। दीक्षा का भाई आईटीबीपी में पदस्थ है, जबकि आरोपी एकल तिवारी फ्लोर मिल चलाने और पूजा-पाठ कराने का काम करता है। परिजनों का आरोप मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी शादी के बाद से ही दीक्षा के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता और कई बार उसे मायके भी छोड़ जाता था। समझाइश के बाद जब दीक्षा को वापस ले जाता, तो फिर से मारपीट शुरू कर देता। घटना वाले दिन भी मारपीट के बाद हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतिका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Gas Cylinder Thief: Raipur Breaking...! Gas cylinder stolen from in front of the house in broad daylight... This shocking video is rapidly going viral
Chhattisgarh, Crime

Gas Cylinder Thief : रायपुर ब्रेकिंग…! दिनदहाड़े घर के सामने से चुराया गैस सिलेंडर…तेजी से वायरल हो रहा है चौंकाने वाला ये VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। Gas Cylinder Thief : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी गाड़ी से गैस सिलेंडर चुरा लेता है। वीडियो में पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महज 30 सेकेंड के भीतर आरोपी बड़ी चालाकी से गाड़ी के पीछे रखा सिलेंडर उठाकर फरार हो जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ दिन के उजाले में हुआ, जब आस-पास लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना रायपुर की ही है या किसी और जगह की, लेकिन छत्तीसगढ़ का बताते हुए यह वीडियो वायरल किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन से इस वीडियो की सच्चाई की जांच की मांग की जा रही है।

Everyday Accident: Everyday accidents due to bad roads...! PWD, PHE and PMJSY departments are inviting death
Chhattisgarh

Everyday Accident : बदहाल सड़क से रोज दुर्घटना…! PWD, PHE और PMJSY विभाग मौत को दे रही दावत

गरियाबंद,  24 अगस्त। Everyday Accident : राजिम लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत कस्बे के ग्राम सहसपुर, मार्ग, खुटेरी से मड़वाडीह PMGSY मार्ग इन दिनों राहगीरों के लिये काल बना हुआ है। हम इसलिये कह रहे है की पिछले पांच दिनों मे इस मार्ग पर दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है किसी पैर पर चोट किसी हाँथ पर चोट किसी की माथे पर चोट किसी दिन जान को ले सकती है। घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान ग्रामीण सहसपुर लोहरसी मार्ग पर घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों के बताये अनुसार PHE विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था उस दौरान पाइप लाइन लगाने के लिये रोड को खोदा था और कामचलाऊ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया अब वही स्थान बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है और आय दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते जा रहे है, तीज त्यौहार के दिन होने से मार्ग मे आवगमन बड़ गयी है. दोपहया वाहन गिर जा रहे है। वही बात करें खुटेरी की तो हालत बद से बत्तर हो चुकी है, इस मार्ग से जाना मतलब जान हथेली मे लेना मानो जंगल मे जवान नक्सलियों से युद्ध करने जा रही हो और परिणाम किसके पक्ष में आएगा इसका कुछ नहीं कहा जा सकता कुछ इसी प्रकार इस मार्ग की स्थिति बनी हुई है। देर रात अंधेरे में जाने पर अक्सर लोग गिर जा रहे हैं और कीचड़ से लगभग हो जा रहे हैं सड़क की हालत देख लोग अब उसे मार्ग में जाने से कतरा रहे हैं। बता दे की स्मार्ट से होकर बड़े-बड़े हाइवे चलते है और इसी में स्कूली बच्चों को स्कूल भी जाना है साथ में सड़क की बधाई स्थिति कहीं ना कहीं एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। इस मार्ग से होकर बड़े आला अफसर भी गुजरते हैं किंतु वह अपनी कार मे मजे के साथ गुजर जाते हैं किंतु दो पहिया वाहन वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।