Author name: Ek Janta Ki Awaaz

MLA Janak Dhruv: MLA Janak Dhruv reached the village after crossing the river Pari in heavy rain...! Villagers gave him a historic welcome
Chhattisgarh, Politics

MLA Janak Dhruv : झमाझम बारिश में पैरी नदी पार कर गांव पहुंचे विधायक…! ग्रामीणों ने किया ऐतिहासिक स्वागत…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 22 अगस्त। MLA Janak Dhruv : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने एक बार फिर अपने जनसंपर्क के अनोखे अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लिया। शुक्रवार को हो रही तेज बारिश और उफनती पैरी नदी भी उनके जनसेवा के जज़्बे को नहीं रोक सकी। उन्होंने न सिर्फ नदी को पैदल पार किया, बल्कि खुद मोटरसाइकिल चलाकर एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों से मुलाकात की। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक गांव पहुंचे विधायक को देख ग्रामीणों का चेहरा खिल उठा। बारिश के बावजूद लोगों ने आत्मीयता और गर्मजोशी से उनका गांव-गांव में ऐतिहासिक स्वागत किया। खेत-खलिहानों और स्कूलों का निरीक्षण विधायक जनक ध्रुव ने दौरे के दौरान गांव गौरघाट, देहारगुड़ा, आमागुड़ा, डोंगरीपारा, राजपुर, जाड़ापदर समेत कई अन्य ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के हालचाल लिए, खेतों में फसलों की स्थिति देखी और सरकारी संस्थानों का भी निरीक्षण किया। आईटीआई, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के सवाल पूछे और खुद भी उन्हें पढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खुद भी एक समय में खेल शिक्षक रह चुके हैं और शिक्षा के प्रति उनका विशेष लगाव है। सड़क निर्माण का आश्वासन पैरी नदी के बहाव को पार कर जब वे देहारगुड़ा से राजपुर और जाड़ापदर पहुंचे, तो वहां की दुर्गम सड़कें देख उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि देहारगुड़ा से राजपुर-जाड़ापदर मार्ग का पक्की सड़क निर्माण पीएम जनमन योजना के तहत करवाया जाएगा। जनसेवा की मिसाल जनक ध्रुव की यह यात्रा केवल एक दौरा नहीं, बल्कि जनसेवा और जमीनी हकीकत से जुड़ाव का जीवंत उदाहरण थी। इस दौरान उनके साथ सरपंच, कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण और पुलिस बल की सुरक्षा टीम भी मौजूद रही। ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के इस मौसम में जब अधिकांश नेता शहरों में सीमित रहते हैं, ऐसे में विधायक ध्रुव का इस तरह गांव पहुंचना “जनप्रतिनिधि की सच्ची परिभाषा” को दर्शाता है।

Premananda Maharaj: Muslim youth expressed his wish to donate kidney to Premananda Maharaj...! The letter went viral
Entertainment

Premananda Maharaj : मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान की इच्छा जताई…! पत्र हुआ वायरल…सुनिए VIDEO

रायपुर, 22 अगस्त। Premananda Maharaj : प्रतिष्ठित संत प्रेमानंद महाराज के प्रति एक मुस्लिम युवक की असाधारण श्रद्धा और मानवता ने दिल को छू लेने वाला संदेश दिया है। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने महाराज के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए उन्हें अपना एक किडनी दान करने की इच्छा की घोषणा एक पत्र के माध्यम से की है। यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पत्र में क्या लिखा है? आरिफ खान ने पत्र में लिखा है कि वे प्रेमानंद महाराज के प्रवचन और आचरण से गहराई से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर यह जानकर वे चिंतित हो गए कि महाराज जी की दोनों किडनियां फेल हैं। इसलिए वे आपकी सेवा में स्वेच्छा से किडनी दान करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने अधिक लिखा, आप हिंदू‑मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। ऐसे संत की समाज में मौजूदगी बेहद आवश्यक है। मैं रहूं या न रहूं, लेकिन आप जैसे संत का अस्तित्व ज़रूरी है। कृपया मेरा यह छोटा सा उपहार स्वीकार करें। एकता और मानवता का संदेश आरिफ खान द्वारा यह कदम केवल व्यक्तिगत श्रद्धा का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह धार्मिक सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता और एकता का सशक्त प्रतीक भी है। उन्होंने साफ लिखा है कि ऐसे संत समाज में नफरत के माहौल को लड़ने के लिए प्रकाश की तरह हैं, और उनकी सेवा करना एक जिम्मेदारी है। संत प्रेमानंद महाराज का सकारात्मक प्रभाव प्रेमानंद महाराज, वृंदावन के एक सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु हैं, जो संतोष, सद्भाव और एकता का संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। उनके सत्संग और प्रवचन सभी धर्मों को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। आरिफ खान चिश्ती की यह पहल एक प्रेरणादायक (Premananda Maharaj) संदेश है, जब मानवता धर्म से ऊपर उठकर प्रेरणा का स्रोत बनती है, तब समाज में सच्चा बदलाव संभव हो पाता है। उनकी इस भावना से यह स्पष्ट होता है कि व्यक्तिगत श्रद्धा और मानवता की भावना सबसे बड़ी पूंजी है।

Letter to the Governor: Breaking News...! Leader of Opposition Charan Das Mahant wrote a letter to the Governor...demanding the removal of a minister...see here who that minister is
All

Letter to the Governor : ब्रेकिंग न्यूज़…! नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र…एक मंत्री को हटाने की मांग…यहां देखें कौन है वह मंत्री

रायपुर, 22 अगस्त। Letter to the Governor : छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राज्यपाल रमेन डेका को पत्र लिखकर हाल ही में साय सरकार द्वारा किए गए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने संवैधानिक नियमों का हवाला देते हुए, एक मंत्री को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। क्या है मामला? 20 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। इस विस्तार में हरियाणा मॉडल के तर्ज पर 14 मंत्रियों को शामिल किया गया। लेकिन अब इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष का तर्क डॉ. महंत ने अपने पत्र में लिखा है, संविधान के अनुच्छेद 164(1A) के तहत किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की कुल संख्या, विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15% से अधिक नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 विधायक हैं, ऐसे में अधिकतम 13 मंत्री ही बनाए जा सकते थे, लेकिन वर्तमान में 14 मंत्री हैं, जो संविधान की अवहेलना है। राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग चरण दास महंत ने राज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप करने और एक मंत्री को पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने इसे संवैधानिक मर्यादाओं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक बताया। क्या बोले जानकार? विधि विशेषज्ञों का मानना है कि यदि नेता प्रतिपक्ष के तर्कों में दम है तो यह मुद्दा कानूनी और संवैधानिक विवाद का कारण बन सकता है। राज्यपाल इस पर क्या कदम उठाते हैं, इस पर सबकी निगाहें हैं। इस पत्र के (Letter to the Governor) बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ दल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि विपक्ष इस मुद्दे को आने वाले विधानसभा सत्र में जोर-शोर से उठाएगा।

Chaat Lounge: Raipur got the city's first chaat lounge with 100% pure vegetarian concept...! Om Ganeshya F&B Group did a grand launch
Business, Raipur

Chaat Lounge : 100% शुद्ध शाकाहारी कॉन्सेप्ट के साथ रायपुर को मिला शहर का पहला चाट लाउंज…! ओम गणेशया एफ एंड बी ग्रुप ने किया शानदार लॉन्च

रायपुर, 22 अगस्त। Chaat Lounge : देश-विदेश में अपने सफल ब्रांड्स के लिए प्रसिद्ध ओम गणेशया फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने रायपुर में अपने बहुप्रतीक्षित ‘चाट लाउंज’ का भव्य शुभारंभ किया है। देवेंद्र नगर स्थित यह आउटलेट राजधानी का पहला चाट लाउंज है, जो पारंपरिक भारतीय स्ट्रीट फूड को आधुनिक अंदाज़ और प्रीमियम गुणवत्ता के साथ परोसेगा। स्ट्रेट फ्रॉम स्ट्रीट, विद आ टच ऑफ क्लास इस नए आउटलेट का संचालन साई ईश्वरी फूड लाउंज द्वारा किया जा रहा है, जिसके फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हैं ईश्वरी देवी और कृष्णराजू राव। आउटलेट को विशेष रूप से परिवारों और युवाओं के स्वाद और अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। लॉन्च के अवसर पर ओम गणेशया एफ एंड बी प्रा. लि. के निदेशक सुमित शीतल ने कहा, हमारा उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड को एक छत के नीचे लाना है। ‘चाट लाउंज’ 100% शुद्ध शाकाहारी कॉन्सेप्ट है, जिसमें अमूल घी, मक्खन और पत्थर-पीसे मसालों का इस्तेमाल होता है। हम पाम ऑयल का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करते। ग्लोबल ब्रांड, लोकल टच रायपुर का यह नया चाट लाउंज ओम गणेशया ब्रांड्स के भारत में 24वें और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (बहरीन, कतर, मालदीव, मलेशिया) का हिस्सा बन गया है। कंपनी हर महीने एक नया आउटलेट शुरू कर रही है। मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में सितंबर में 25वां आउटलेट लॉन्च होगा और अक्टूबर में श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में ब्रांड का लोकप्रिय ‘जूस लाउंज’ खोला जाएगा। रायपुर के चाट लाउंज में मिलेगा साफ़-सुथरा, आधुनिक अनुभव चाट लाउंज का इंटीरियर युवाओं (Chaat Lounge) और परिवारों की प्राथमिकताओं के अनुरूप सजाया गया है। यहाँ ग्राहकों को स्वाद, स्वास्थ्य और सौंदर्य का संगम मिलेगा। ओम गणेशया द्वारा लाया गया ‘चाट लाउंज’ रायपुर के खाद्य प्रेमियों के लिए एक स्वादपूर्ण सौगात है। देसी स्वाद को शुद्धता और गुणवत्ता के साथ परोसने वाला यह लाउंज न केवल एक नया डाइनिंग अनुभव देगा, बल्कि रायपुर के एफ एंड बी सेक्टर को नई ऊंचाई देगा।

Syndicate Busted: Big disclosure of heroin smuggling in Raipur...! 6 accused arrested... The entire network was run by video and location sharing... Watch here
Chhattisgarh, Crime

Syndicate Busted : रायपुर में हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलासा…! 6 आरोपी गिरफ्तार…VIDEO और लोकेशन शेयरिंग से चलता था पूरा नेटवर्क…यहां देखें

रायपुर, 22 अगस्त। Syndicate Busted : रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कबीर नगर थाना क्षेत्र में हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने मुख्य तस्कर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन, 5 मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत करीब 57 लाख रुपए बताई गई है। वीडियो और लोकेशन शेयरिंग से चलता था पूरा नेटवर्क गिरोह का संचालन आधुनिक तकनीकों जैसे वीडियो कॉलिंग और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से किया जा रहा था। मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू अपने डिस्ट्रीब्यूटरों, विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के जरिये नशे का जाल फैला रहा था। गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क थाना कबीर नगर प्रकरण में 5 आरोपी जिसमें मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू- मुख्य सप्लायर, विजय मोटवानी उर्फ अमन- डिस्ट्रीब्यूटर, दिव्या जैन- नेटवर्क से जुड़ी महिला आरोपी, नितिन पटेल- मध्य प्रदेश का निवासी, तस्करी में संलिप्त और जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी- मनमोहन सिंह की पत्नी शामिल है। जबकि थाना कोतवाली प्रकरण के आरोपी भूषण शर्मा उर्फ सूरज-नेटवर्क का सक्रिय सदस्य, पहले से भी NDPS एक्ट में आरोपी है। एक साथ कई स्थानों पर की गई दबिश विशेष पुलिस टीम ने हीरापुर, जरवाय तालाब और RDA कॉलोनी में एक साथ दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। मनमोहन सिंह संधू को उसके ठिकाने से रंगे हाथों हेरोइन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पंजाब से माल मंगवाने और नेटवर्क में वितरित करने की बात कबूल की। अब तक 34 आरोपी, 1.57 करोड़ की हेरोइन जब्त रायपुर पुलिस ने इस वर्ष अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1.57 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा कबीर नगर थाना की संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय रही। वरिष्ठ अधिकारियों की रणनीतिक निगरानी इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, SSP डॉ. लाल उमेद सिंह, ASP डीआर पोर्ते और ASP क्राइम संदीप मित्तल ने किया। उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने और अंतरराज्यीय सप्लायर नेटवर्क को तोड़ने का निर्देश दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 21B, 21C, 29 और BNS की धारा 111 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर परेश पांडे, थाना प्रभारी सुनील दास, और एंटी क्राइम यूनिट व थाना कबीर नगर के कई पुलिसकर्मियों की प्रभावी और साहसी भूमिका रही।

BJP ki PC: BJP's press conference on Parliament session...! MP Santosh Pandey targeted the opposition... described the passing of 12 bills as historic... listen to the video here
Chhattisgarh, Politics

BJP ki PC : संसद सत्र पर भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस…! सांसद संतोष पांडे ने विपक्ष पर साधा निशाना…12 बिलों के पारित होने को बताया ऐतिहासिक…यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 22 अगस्त। BJP ki PC : संसद के हाल ही में संपन्न मॉनसून सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विपक्ष के विरोध-प्रदर्शनों और “वोट चोरी” जैसे आरोपों पर तीखा पलटवार किया गया। राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि संसद सत्र के दौरान सरकार ने आम जनता से जुड़े अहम मुद्दों को मजबूती से उठाया और 14 में से 12 बिल सफलतापूर्वक पारित किए गए। इकोनॉमी को मिलेगा बल सांसद संतोष पांडे ने कहा, इस सत्र में पारित नया इनकम टैक्स एक्ट भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है। आज देश में 9.19 करोड़ टैक्सपेयर्स हैं, जो अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने बताया कि इन बिलों में डिजिटल सेफ्टी, महिला सशक्तिकरण, वित्तीय सुधार और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े सामाजिक मुद्दे प्रमुख रहे। ऑनलाइन बेटिंग पर रोक को बताया समाज के लिए लाभकारी बीजेपी सांसद ने विशेष रूप से ऑनलाइन बेटिंग गेम्स पर लगाई गई रोक का उल्लेख करते हुए कहा कि, इससे समाज में सुचिता और अनुशासन आएगा। युवा पीढ़ी को जुए और लत से बचाने के लिए यह कदम ऐतिहासिक है। ‘SIR’ विवाद पर कांग्रेस को घेरा विपक्ष की संसद में भूमिका पर सवाल उठाते हुए संतोष पांडे ने कहा कि, सदन एक गरिमामयी स्थान है, जहां तर्क और मुद्दों के आधार पर संवाद होता है, लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों ने केवल हंगामा और आरोप लगाए। ‘SIR’ शब्द को लेकर जो आचरण कांग्रेस ने दिखाया, वह संसद की गरिमा के खिलाफ था। उन्होंने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण अनुशासनहीनता’ करार दिया। ‘वोट चोरी’ का आरोप विपक्ष की बौखलाहट प्रेस कॉन्फ्रेंस में संतोष पांडे ने विपक्ष के हालिया “वोट चोरी” जैसे आरोपों को “जनता को भ्रमित करने का प्रयास” बताया। उन्होंने कहा, जनता सब देख रही है। विपक्षी दल अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए ऐसे झूठ फैलाकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सत्र को बताया सफल बीजेपी ने इस प्रेस वार्ता के ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश (BJP ki PC) की कि संसद में सरकार पूरी गंभीरता से जनहित के मुद्दों पर काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल नारेबाज़ी और उकसावे की राजनीति में लगा हुआ है। संतोष पांडे ने अंत में कहा कि यह संसद सत्र विधायी प्रगति और सामाजिक सुधारों के लिए यादगार रहेगा।

Poster War: Who is the vote thief…? BJP's big attack…! Said- Rahul Gandhi and Lalu Yadav are both on bail, yet they are teaching democracy to the country… see here X
Politics, Raipur

Poster War : वोट चोर कौन…? बीजेपी का बड़ा हमला…! बोले- राहुल गांधी और लालू यादव दोनों जमानत पर हैं फिर भी देश को सिखा रहे लोकतंत्र…यहां देखें X

रायपुर, 22 अगस्त। Poster War : लोकसभा चुनावों के बाद से शुरू हुई ‘वोट चोरी’ की बहस अब और अधिक तीखी होती जा रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक पोस्टर जारी कर विपक्ष पर कड़ा हमला बोला है। पोस्टर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया गया है। पोस्टर में लिखा- जमानत पर घूम रहे हैं और वोट चोरी पर ज्ञान दे रहे हैं  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्टर में बीजेपी ने लिखा है, “राहुल गांधी और लालू यादव दोनों घोटाले करके जमानत पर हैं और देश भर को वोट चोरी का ज्ञान देते हुए घूम रहे हैं।” पोस्टर में दोनों नेताओं की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। बीजेपी का यह पोस्टर न केवल राजनीतिक हमला है बल्कि आगामी उपचुनावों और विपक्षी गठबंधन की एकजुटता पर भी एक सीधा सवाल खड़ा करता है। ‘वोट चोरी’ को लेकर विपक्ष के बयानों पर पलटवार यह पोस्टर उस समय आया है जब राहुल गांधी हाल के दिनों में लगातार चुनावी धांधली और EVM की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, लालू यादव ने भी हाल ही में एक रैली में कहा था कि “वोट हम डालते हैं, जीत कोई और जाता है।” बीजेपी ने इसे जनादेश का अपमान बताया है और कहा है कि जिन नेताओं पर खुद घोटालों के गंभीर आरोप हैं, वे लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। दोनों नेता जमानत पर क्यों? राहुल गांधी वर्ष 2023 में ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी, हालांकि बाद में उच्च न्यायालय से राहत मिली और सदस्यता बहाल हुई। मामला अभी भी न्यायिक प्रक्रिया में है। लालू यादव चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोष सिद्ध होने के बाद लालू यादव जेल की सजा काट चुके हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं। राजनीतिक रणनीति या जनभावना की जंग राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी का यह पोस्टर आगामी राज्यों में होने वाले उपचुनावों और विपक्षी एकजुटता की धार को कुंद करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर संस्थाओं के दुरुपयोग और लोकतांत्रिक संस्थाओं के कमजोर होने के आरोप लगाता रहा है, जबकि बीजेपी इसे ‘झूठ का नैरेटिव’ बताकर खारिज करती रही है।  ‘वोट चोर’ बहस से और गर्माएगी चुनावी राजनीति विपक्ष के आरोपों और सत्ता पक्ष के पलटवार के बीच आने वाले दिन राजनीतिक रूप से और अधिक गर्म होने वाले हैं। जहां एक ओर लोकतंत्र की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं की नैतिक वैधता पर बहस छिड़ गई है। देखना होगा कि जनता किस नैरेटिव पर भरोसा जताती है।

Vice President Election: Vice President Election... Interesting contest between South vs South...! BJP's trusted face or former Supreme Court judge...? See here what the statistics from 1952 till now say...? List
BREAKING NEWS, Politics

Vice President Election : उपराष्ट्रपति चुनाव…दक्षिण बनाम दक्षिण की दिलचस्प टक्कर…! BJP का भरोसेमंद चेहरा या सुप्रीम कोर्ट का पूर्व न्यायाधीश…? यहां देखें 1952 से अब तक के आंकड़े क्या कहते हैं…?

नई दिल्ली, 22 अगस्त। Vice President Election : देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद ‘उपराष्ट्रपति‘ के लिए इस बार मुकाबला न केवल राजनीतिक, बल्कि भूगोलिक रूप से भी दिलचस्प बन गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व वाले एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ नेता सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। दोनों ही प्रत्याशी दक्षिण भारत से हैं, राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी आंध्र प्रदेश से आते हैं। ऐसे में यह मुकाबला अब “दक्षिण बनाम दक्षिण” के रूप में देखा जा रहा है। 9 सितंबर को होगा मतदान और उसी दिन नतीजे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान की घोषणा की है। इसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी। किसके पास है बहुमत का आंकड़ा? उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 782 सांसद मतदान के पात्र होते हैं। जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 392 वोटों की आवश्यकता होगी। इतिहास कहता है पिछले उपराष्ट्रपति चुनावों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में रही है, उसी के उम्मीदवार ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है। 2022 में जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 74.37% वोटों के साथ हराया था — यह पिछले तीन दशकों की सबसे बड़ी जीत और विपक्ष की सबसे बड़ी हार थी। उपराष्ट्रपति चुनावों की कुछ ऐतिहासिक आंकड़े वर्ष विजेता विपक्षी उम्मीदवार वोट प्रतिशत विशेष जानकारी 1952 सर्वपल्ली राधाकृष्णन निर्विरोध – पहले उपराष्ट्रपति 1997 कृष्णकांत सुरजीत बरनाला 61.76% जनता दल प्रत्याशी 2012 हामिद अंसारी जसवंत सिंह 67.31% लगातार दूसरी बार जीते 2017 वेंकैया नायडू गोपालकृष्ण गांधी 67.89% एनडीए की जीत 2022 जगदीप धनखड़ मार्गरेट अल्वा 74.37% अब तक की सबसे बड़ी जीत अब तक 4 उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए हैं, सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1952, 1957), गोपाल स्वरूप पाठक (1969), मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1979) और शंकर दयाल शर्मा (1987)। चुनावी विश्लेषण कहता है राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार का उपराष्ट्रपति चुनाव भी पूर्ववत पैटर्न को दोहराता दिख रहा है। सत्ता पक्ष की संख्या बल के चलते विपक्ष के पास जीत की संभावना सीमित है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को उम्मीदवार बनाकर विपक्ष ने एक मजबूत नैतिक संदेश देने की कोशिश की है। निर्णायक बढ़त में एनडीए हालांकि जीत की रेखा एनडीए के पक्ष में स्पष्ट नजर आ रही है, फिर भी विपक्ष द्वारा एक प्रतिष्ठित चेहरा उतारने से यह मुकाबला सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा और विचारधारा का टकराव भी बन गया है। अब 9 सितंबर का इंतजार है, जब यह तय होगा कि देश को अगला उपराष्ट्रपति (Vice President Election) कौन मिलेगा, एक अनुभवी राजनेता या पूर्व न्यायाधीश?

Ayushman Scheme: Big update on Ayushman Scheme...! Warning to stop treatment from September 1...? Health Minister's big announcement on payment crisis... see point-wise here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Ayushman Scheme : आयुष्मान योजना पर बड़ा अपडेट…! 1 सितंबर से इलाज बंद करने की चेतावनी…? पेमेंट संकट पर स्वास्थ्य मंत्री की बड़ा ऐलान…बिंदुवार यहां देखें

रायपुर, 22 अगस्त। Ayushman Scheme : छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों के लंबित भुगतान को लेकर उठे विवाद के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि 1 सितंबर से पहले ही सभी निजी अस्पतालों को भुगतान कर दिया जाएगा, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। IMA की चेतावनी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा था कि यदि लंबित भुगतान नहीं हुआ तो 1 सितंबर से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज निजी अस्पतालों में बंद कर दिया जाएगा। इस चेतावनी के बाद राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंता गहराने लगी थी। स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मुद्दे पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “निजी अस्पतालों को 1 सितंबर तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार जुलाई महीने तक का पेमेंट अगले 2-3 दिनों में कर देगी।” उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को किसी भी स्थिति में इलाज से वंचित नहीं किया जाएगा। सरकार की तत्परता राज्य सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत कार्यरत अस्पतालों को यह भरोसा दिलाया है कि भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित बिलों की जांच और स्वीकृति जल्द पूरी की जाए ताकि भुगतान में देरी न हो। राज्य सरकार की इस घोषणा से आयुष्मान कार्ड धारकों (Ayushman Scheme) को राहत मिलने की उम्मीद है और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी। पात्रता (Eligibility) आयुष्मान कार्ड के फायदे छत्तीसगढ़ में योजना का कार्यान्वयन संपर्क और सहायता

Act of Maid: Caution...! Maid working for 10 years sprayed urine on utensils... shameful act caught on CCTV... watch video here
All

Act of Maid : सावधान…! 10 साल से काम कर रही नौकरानी ने बर्तनों पर छिड़का पेशाब…CCTV में कैद हुई शर्मनाक हरकत…यहां देखें Video

बिजनौर, 22 अगस्त। Act of Maid : बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के घर में पिछले दस वर्षों से काम कर रही महिला घरेलू सहायिका ने ऐसा कृत्य कर डाला, जिससे पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। महिला ने रसोई में रखे बर्तनों पर पेशाब छिड़क दिया, और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैसे सामने आया मामला परिवार की महिला सदस्य ने कई बार घरेलू सहायिका के अजीब व्यवहार को महसूस किया था, लेकिन किसी ठोस सबूत के अभाव में कुछ नहीं कहा। हाल ही में शक गहराने पर रसोई और आस-पास के हिस्सों में गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। कुछ दिनों बाद जब महिला रोज़ की तरह दोपहर में काम करने आई, तो वह बर्तन धोने लगी। उसी दौरान कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुआ कि उसने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर वही पेशाब रसोई में रखे धोए हुए बर्तनों पर छिड़क दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो घटना का वीडियो घर के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे अमानवीय, घिनौनी और मानसिक विकृति से जुड़ी हरकत बता रहे हैं। कई यूज़र्स ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कार्रवाई शाम को जब महिला फिर से काम पर पहुंची, तो परिवार ने उसे मौके पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला ने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन इस हरकत के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। फिलहाल, पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, इस कारण पुलिस ने प्राथमिक रूप से शांतिभंग की धारा में चालान कर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है, तो आगे की कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विश्वास पर सवाल यह घटना न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा, बल्कि घरेलू सहायकों (Act of Maid) पर बनने वाले विश्वास के ताने-बाने को भी गहरा आघात देती है। स्थानीय लोगों में इसे लेकर आक्रोश और असहजता देखी जा रही है। प्रशासन और आम जनता से अपील की जा रही है कि ऐसे मामलों में जल्दबाज़ी में कोई अफवाह न फैलाएं, और जांच पूरी होने तक तथ्यात्मक जानकारी पर ही भरोसा करें।