Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Historic Decision in HC: High-paid wife asks for alimony from husband... High Court's clear decision...? See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IAS आर. संगीता को सौंपा गया नई जिम्मेदारी का अतिरिक्त प्रभार…! श्याम लाल धावड़े हुए मुक्त

रायपुर, 18 अगस्त। IAS : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी आर. संगीता (बैच 2005) को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वे वर्तमान में वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग की सचिव तथा आबकारी आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत हैं। अब उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इस निर्णय के तहत, आर. संगीता को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ ही उपरोक्त दोनों संस्थाओं का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, उनके प्रभार ग्रहण करने के बाद श्याम लाल धावड़े (बैच 2008), सचिव ग्रामोद्योग विभाग को इन दोनों पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। श्याम लाल धावड़े वर्तमान में संचालक ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, तथा छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। वे केवल छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। अन्य प्रभार यथावत रहेंगे।

Digital Crop Survey: Big administrative news from Raipur...! Notice to 46 Patwaris for negligence in survey...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IED Blast : बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट…! एक जवान शहीद 3 घायल…इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

बीजापुर, 18 अगस्त। IED Blast : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है। यह घटना सोमवार को भोपालपटनम के उल्लूर जंगलों में उस वक्त हुई जब डीआरजी (District Reserve Guard) के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। सुरक्षा बलों को नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। जंगल के रास्ते में नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए IED में विस्फोट हो गया। इस हमले में डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाके से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज हमले के तुरंत बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है। आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। शहीद जवान दिनेश नाग को श्रद्धांजलि (IED Blast) दी जा रही है और राज्य सरकार की ओर से उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है।

Be Careful: This is a lesson...a family destroyed in one stroke...! 3 lives lost while trying to save each other from electric shock...mourning spread in the village
Accident

Be Careful : यह सीख है…एक झटके में उजाड़ा परिवार…! करंट की चपेट से एक-दूसरे को बचाने में गईं 3 जिंदगियां…गांव में पसरा मातम

समस्तीपुर, 18 अगस्त। Be Careful : बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन वार्ड संख्या 12 से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई है। यह हादसा गांव में बिजली व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करता है। बिजली आपूर्ति की मरम्मत करते समय हुई दुर्घटना प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांति देवी के घर में बिजली आपूर्ति बाधित थी। उनके बेटे अजित कुमार ने जब घर के पास लगे सर्विस वायर को देखा, तो पाया कि उस पर एक पेड़ की डाल लटकी हुई थी जिससे करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट के कारण ही बिजली बाधित हो रही थी। अजित जब उस डाल को हटाने गए, तो वे करंट की चपेट में आ गए। बेटे को तड़पते देख मां शांति देवी और पोता अनिल राम भी दौड़े और बांस के सहारे तार से अजित को अलग करने का प्रयास किया। लेकिन बांस टूट गया और दोनों भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शांति देवी की गोद में बैठी एक छोटी बच्ची भी करंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल बच्ची का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है। MLA ने दिया मदद का भरोसा घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अजय कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने इस हादसे को दुखद बताते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में शोक की लहर इस अचानक हुए दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है। सबक छोड़ गया यह हादसा यह घटना एक चेतावनी है कि बिजली से जुड़े कार्य बिना विशेषज्ञ और सुरक्षा उपायों के करना जानलेवा हो सकता है। लोगों से अपील की जा रही है कि बिजली संबंधी किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत बिजली विभाग या संबंधित अधिकारी को दें और स्वयं उसे ठीक करने का प्रयास न करें।

Durga Puja of Bengal: Bengali Durga Puja...! The first echo of the arrival of Maa Durga... From Mahalaya to full celebration... Completion of Pitru Paksha and beginning of Devi Paksha, complete information
Entertainment

Durga Puja of Bengal : बंगाली दुर्गा पूजा…! मां दुर्गा के आगमन की पहली गूंज…महालय से पूर्ण उत्सव तक…पितृपक्ष की पूर्णता और देवीपक्ष का शुभारंभ संपूर्ण जानकारी

धर्म डेस्क, 18 अगस्त। Durga Puja of Bengal : बंगाली संस्कृति में दुर्गा पूजा की आरंभिक गूंज को चिह्नित करने वाली महालया पर आधारित हैं। प्रतीक हैं माँ दुर्गा की पवित्र आराधना, चहुंओर व्याप्त उत्सव और पूजा के प्रारंभिक साक्ष्य। महालय क्या है? महालया हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के समापन और देवीपक्ष (दुर्गा पूजा की प्रथम पूर्व संध्या) की शुरुआत का दिन है। इस दिन को महिषासुर वध और माँ दुर्गा के पृथ्वी आगमन का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार बंगाल में विशेष रूप से सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है, एक हफ्ता पहले से ही दुर्गा पूजा की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। महालय कब मनाया जाएगा? महालया 2025 रविवार, 21 सितंबर को पड़ रहा है। पितृ पक्ष इस वर्ष 7 सितंबर से 21 सितंबर तक रहेगा, और अंतिम दिन यानी 21 सितंबर को महालय मनाया जाएगा। 2025 का पूजा महालय पर कि जाने वाली विशिष्ट परंपराएँ महिषासुर मार्दिनी एक मशहूर रेडियो प्रसारण है, जो 1931 से सुनने की परंपरावश तमाम बंगाली घरों में महालय की सुबह को परिभाषित करता है। चक्षुदान मूर्तिकार इस दिन माँ दुर्गा की आँखों को अंकित करते हैं, जिसे चक्षुदान कहते हैं, जिससे देवी की मूर्ति “जीवंत” प्रतीत होती है। पितृ तर्पण पितृ पक्ष की समाप्ति पर, नदियों या पवित्र स्थानों पर जाकर पिंडदान एवं तर्पण जैसे अनुष्ठानों का पालन किया जाता है। अन्य आध्यात्मिक कर्म परिवार में होलिया के रूप में हो या सार्वजनिक मंचों पर चंडी पाठ, भजन, लोकनृत्य, और परिवार एवं मित्रों के साथ पारंपरिक व्यंजन साझा करना आम है। बंगाल में इस दिन को “हर घर दुर्गा पूजा पहले से शुरू हो गई” जैसा अनुभव माना जाता है, शहरों में पंडालों की सजावट और आयोजन प्रारंभ हो चुके होते हैं।

Shani Amavasya: Rare coincidence... Shani Amavasya on 23rd August...! Best day to please Shani Dev... Freedom from Pitradosh and Sade Sati... See A 2 Z information here
Entertainment

Shani Amavasya : दुर्लभ संयोग…23 अगस्त को शनि अमावस्या…! शनि देव को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ दिन…पितृदोष और साढ़ेसाती से मुक्ति

धर्म डेस्क, 18 अगस्त। Shani Amavasya : सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का खास महत्व माना गया है। इस दिन लोग गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान करते हैं। अमावस्या का दिन पितरों को भी समर्पित होता है। इस तिथि पर पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। अगर अमावस्या शनिवार के दिन पड़े तो इसे शनि अमावस्या कहा जाता है। भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि 22 अगस्त को सुबह 11.55 बजे से लेकर 23 अगस्त को सुबह 11.35 बजे तक रहती है।उदया तिथि के अनुसार, मुख्य पर्व 23 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा। अमावस्या जब शनिवार को आती है तो इसे शनि अमावस्या कहा जाता है। धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी इस दिन का खास महत्व है। इस दिन शनि ग्रह से जुड़े उपाय करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के कारण मिलने वाले अशुभ प्रभावों से राहत मिल सकती है। शनि और हनुमान जी के मंत्र शनि देव मंत्र- ॐ शं शनैश्चराय नमः॥ 108 बार जप करें। हनुमान जी का बीज मंत्र ॐ हं हनुमते नमः॥ साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित व्यक्ति अवश्य जपे। पूजा विधियाँ शुभ मुहूर्त पूजा और दान कार्य शुभ समय (23 अगस्त 2025) स्नान-दान का श्रेष्ठ समय सुबह 05:45 से 08:00 बजे तक (सूर्योदय के आसपास) शनि पूजन का समय सुबह 06:00 से 08:30 बजे तक दीप दान और पीपल पूजन सूर्यास्त के बाद, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक शनि अमावस्या पर विशेष पूजा विधि

Senior BJP Leader: NDA has nominated CP Radhakrishnan for the post of Vice President...current Governor of Maharashtra
BREAKING NEWS, Politics

Senior BJP Leader : NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार…महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल

नई दिल्ली, 17 अगस्त। Senior BJP Leader : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बताया कि सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। फिलहाल राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इस नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राधाकृष्णन का अनुभव, उनकी प्रतिबद्धता और विचारधारा उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त हैं। कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को जन्मे चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने वाले कद्दावर नेता हैं। उन्होंने दो बार—1998 और 1999—कोयंबटूर से लोकसभा सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2003 से 2006 तक वे भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। उनकी पहचान एक जमीनी नेता और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रही है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 2004–2007 के दौरान उन्होंने 93 दिनों की रथ यात्रा निकाली थी। इस यात्रा का उद्देश्य था, नदी जोड़ो अभियान, आतंकवाद के विरुद्ध जनजागरण, और अस्पृश्यता का उन्मूलन। संवैधानिक पदों पर अनुभव राधाकृष्णन के पास संवैधानिक पदों का भी व्यापक अनुभव रहा है। फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक वे झारखंड के राज्यपाल रहे। मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला। मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी उनके पास था। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। संसदीय भूमिका लोकसभा सांसद रहते हुए उन्होंने वस्त्र उद्योग पर स्थायी समिति की अध्यक्षता की और वित्तीय तथा सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समितियों में सक्रिय भूमिका निभाई। शैक्षणिक पृष्ठभूमि सीपी राधाकृष्णन ने कोयम्बटूर स्थित वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री प्राप्त की है। एनडीए (Senior BJP Leader) द्वारा उनका नाम सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि उनके अनुभव और संगठन में दीर्घकालिक योगदान को देखते हुए वे एक मजबूत उम्मीदवार साबित हो सकते हैं। अब सभी की निगाहें आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हैं।

Corpse of Blue Drum: Sensational case... Strong stench was coming from the roof...! When the clothes were removed from the blue drum, the body of a young man was found... Wife and children missing
Crime

Corpse of Blue Drum : सनसनीखेज मामला…छत से आ रही थी तेज दुर्गंध…! नीले ड्रम से कपड़े हटाए तो सामने मिली युवक की लाश…पत्नी और बच्चे लापता

खैरथल/राजस्थान, 17 अगस्त। Corpse of Blue Drum : राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। कस्बे की आदर्श कॉलोनी में स्थित एक मकान की छत पर रखे नीले पानी के ड्रम में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे मकान की बुजुर्ग मालकिन मिथलेश देवी जब छत पर गईं तो उन्हें तेज दुर्गंध का एहसास हुआ। बदबू का स्रोत तलाशते हुए वह नीले ड्रम तक पहुंचीं, जहां से गंध और तेज़ हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने अपने पोते से 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। युवक की सड़ी-गली लाश बरामद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो छत पर रखे ड्रम से कपड़े हटाकर देखा गया, तो उसमें युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान हंसराज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ डेढ़ महीने पहले ही किराए पर इस मकान में रहने आया था। वह पास के ही एक ईंट भट्ठे में काम करता था। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी और तीन बच्चे पिछले दो-तीन दिनों से घर पर नहीं हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके साथ ही मकान मालिक का बेटा भी गायब है। इससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है, और हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी किशनगढ़बास डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच शुरू की गई है। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों को वैज्ञानिक ढंग से एकत्र किया जा सके। मृतक के परिवार, आसपास के लोगों और मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि मृतक की पत्नी और बच्चे कब और कैसे घर से निकले तथा हत्या के बाद संभावित आरोपी कहां फरार हुए। घटना की खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Ready-To-Eat: Women self-help groups in Raigarh started "Ready-to-Eat" production, Chief Minister and Finance Minister gave green signal to the new initiative, Chhattisgarh government's big step towards women empowerment and malnutrition eradication
Chhattisgarh

Ready-Too-Eat : रायगढ़ में महिला स्व-सहायता समूहों ने शुरू किया “रेडी-टू-ईट” उत्पादन, मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने दी नई पहल को हरी झंडी, महिला सशक्तिकरण और कुपोषण मुक्ति की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम

रायपुर, 17 अगस्त। Ready-Too-Eat : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला सशक्तिकरण और पोषण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए “रेडी-टू-ईट” (Ready-To-Eat) पूरक पोषण आहार निर्माण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को पुनः सौंपा है। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत रायगढ़ जिले से हुई है, जहां 10 महिला स्व-सहायता समूहों को अनुबंध पत्र प्रदान किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कोतरलिया में “रेडी-टू-ईट” निर्माण इकाई का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं मशीनें चलाकर निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक आहार भी सुनिश्चित करेगी। हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को ज़मीन पर उतार रही है। देशभर में 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य है, और छत्तीसगढ़ इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।” रायगढ़ जिला इस पहल का अग्रणी जिला बनकर उभरा है, जहां कुल 2709 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 10 महिला स्व-सहायता समूहों का चयन किया गया है। इन समूहों को प्रधानमंत्री फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज़ (PMFME) योजना के तहत पूंजीगत सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। रायगढ़ जिले की विभिन्न परियोजनाओं—रायगढ़ शहरी, रायगढ़ ग्रामीण, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, मुकड़ेगा, धरमजयगढ़ एवं कापू—के अंतर्गत चयनित समूहों द्वारा जल्द ही उत्पादन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसकी शुरुआत कोतरलिया ग्राम से हो चुकी है। यह पायलट प्रोजेक्ट प्रदेश के छह जिलों—बस्तर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़ और सूरजपुर—में पहले चरण में लागू किया जा रहा है। रायगढ़ पहला जिला बन गया है जहां इस योजना ने मूर्त रूप लिया है। यह पहल राज्य में महिला आर्थिक सशक्तिकरण और कुपोषण से मुक्ति की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभर रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह मॉडल शीघ्र ही पूरे प्रदेश में विस्तारित होगा।

Cabinet News: Important meeting of Vishnudev Sai Cabinet on August 19, many big decisions will be taken before the foreign tour
Chhattisgarh

Cabinet News : विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक 19 अगस्त को, विदेश दौरे से पहले लिए जाएंगे कई बड़े फैसले

रायपुर, 17 अगस्त। Cabinet News : छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक 19 अगस्त को राजधानी रायपुर में आयोजित की जाएगी। यह बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि मुख्यमंत्री 21 अगस्त को विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों की उम्मीद की जा रही है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी जानकारी उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि,”मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 19 अगस्त को कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे।“ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई निर्णय अभी नहीं हुआ है और यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। बैठक के संभावित एजेंडे में ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल मुख्यमंत्री का विदेश दौरा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को राज्य से बाहर विदेश दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरे का उद्देश्य संभावित निवेश लाना और राज्य के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना बताया जा रहा है। 19 अगस्त की यह कैबिनेट बैठक प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या कोई बड़ा ऐलान या नई नीति सामने आती है, जो मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले सरकार की दिशा को दर्शाएगी।

CG NEWS: Heavy rain in Chhattisgarh...! Till now an average of 722.0 mm rainfall has been recorded...
Chhattisgarh

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश…! अब तक औसतन 722.0 मि.मी. वर्षा दर्ज…

रायपुर, 17 अगस्त। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मॉनसून सक्रिय बना हुआ है। राज्य में 1 जून से अब तक औसतन 722.0 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यह जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त हुई है। सबसे अधिक और सबसे कम वर्षा संभागवार वर्षा विवरण बिलासपुर संभाग दुर्ग संभाग सरगुजा संभाग बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में सामान्य से अच्छी वर्षा दर्ज की जा रही है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। आम नागरिकों को मौसम विभाग की चेतावनियों और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।