Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National Highway: Disturbing road accident in Rajnandgaon...! 6 youths died a painful death...see the gruesome scene here VIDEO
Accident, Chhattisgarh

National Highway : राजनांदगांव में विचलित करने वाली सड़क हादसा…! 6 युवकों की दर्दनाक मौत…यहां देखें वीभत्स दृश्य VIDEO

राजनांदगांव/बागनदी, 15 अगस्त। National Highway : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार सभी 7 युवक नागपुर की ओर से राजनांदगांव की दिशा में जा रहे थे। चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर (National Highway) पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Prostitution: Breaking news...! Prostitution under the guise of a guest house...many objectionable materials including condoms recovered during the search
National

Prostitution : ब्रेकिंग…! गेस्ट हाउस की आड़ में देहव्यापार…तलाशी में कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

वाराणसी, 15 अगस्त। Prostitution : वाराणसी SOG‑2 (Special Operations Group‑2) की टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र में दो स्पा केंद्रों पर छापे मारे, जो “स्पा” के नाम पर संचालित चल रहे थे, लेकिन वास्तव में देह व्यापार का अड्डा बन गए थे। टीम ने गोपनीयता बरतते हुए ग्राहक बनकर अंदर जाकर सक्रियता की पुष्टि की, जिसके बाद मुख्य फोर्स ने दोनों केंद्रों को घेर लिया। इस छापेमारी में कुल 13 युवक‑युवतियों को गिरफ्तार किया गया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर इलाके में दबिश दी। पुलिस को पता चला था कि पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार चल रहा है। टीम ने दबिश देकर मौके से 7 महिलाएं और 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया। तलाशी में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। छापेमारी के दौरान संचालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन SOG के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं मालिक और संचालक समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गयाहै। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Digital Crop Survey: Big administrative news from Raipur...! Notice to 46 Patwaris for negligence in survey...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

DSP Transfer Breaking : बड़ी खबर…11 DSP का तबादला किया गया…! यहां देखें List

रायपुर, 14 अगस्त। DSP Transfer Breaking : राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के कई अफसरों के तबादले किये हैं। डीएसपी को थानेवार जिम्मेदारी दी गयी है।

IFS Posting: IFS Raju Agasimani appointed as Member Secretary of Environment Protection Board...! GAD issued order
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IFS Posting : IFS राजू अगासीमनी पर्यावरण संरक्षण मंडल सदस्य सचिव नियुक्त…! GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर, 14 अगस्त। IFS Posting : IFS राजू अगासीमनी को पर्यावरण संरक्षण मंडल का मेंबर सेकरेट्री बनाया गाय है। 2006 बैच के IFS राजू अगासीमनी अभी मुख्य वन संरक्षण रायपुर के तौर पर पदस्थ थे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर 25 छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित…3 को मरणोपरांत वीरता पदक…यहां देखें List

रायपुर, 14 अगस्त। Independence Day : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट और वीरतापूर्ण सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अफसरों और जवानों को तीन अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में gallantry (वीरता), distinguished service (विशिष्ट सेवा) और meritorious service (सराहनीय सेवा) श्रेणियों में पदक प्रदान किए जाएंगे। वीरता पदक 14 पुलिसकर्मी वीरता पदक पाने वालों में राज्य के 14 बहादुर पुलिस अफसर और जवान शामिल हैं, जिन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में अदम्य साहस का प्रदर्शन किया है। इनमें तीन पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक से नवाजा जाएगा: इन वीर जवानों ने नक्सल मोर्चे पर लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इनके बलिदान को सलाम करते हुए सरकार ने इन्हें मरणोपरांत सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, सुकमा के पूर्व एसपी सुनील शर्मा को भी उनकी वीरतापूर्ण सेवाओं के लिए gallantry medal से सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 1 पुलिस अधिकारी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 10 पुलिस अधिकारी इन अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य और सेवा भावना के लिए चुना गया है: राज्य में उत्सव का माहौल इन सम्मानों की घोषणा के बाद पूरे पुलिस विभाग में गर्व और उत्साह का माहौल है। अफसरों और जवानों के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। साथ ही यह सम्मान अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा देगा। वीरों को सम्मान और समर्पित सेवकों को सराहना देने की यह परंपरा, देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छत्तीसगढ़ पुलिस के इन वीरों को हमारा नमन।

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
Chhattisgarh

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी और जवान…यहां देखें List

रायपुर, 14 अगस्त। Independence Day 2025 : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस वीरता पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, ग्यारह पुलिस अधिकारियों को पुलिस का वीरता पदक, जबकि दस अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही विशिष्ट सेवाओं के लिए जेल डीजी हिमांशु गुप्ता को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। पुलिस वीरता पदक प्राप्त करने वालों में आईपीएस सुनील शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने असाधारण साहस का परिचय दिया। इसके अलावा, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से आईपीएस प्रशांत ठाकुर, ध्रुव गुप्ता, श्वेता राजमणि, रवि कुमार कुर्रे, निरीक्षक कौशल्या भट्ट, कमलेश कुमार मिश्रा, एआईजी रोहित कुमार झा, प्लाटून कमांडर दलसिंह नामदेव, कंपनी कमांडर दिलीप कुमार सिन्हा और एएसआई सुशील कुमार वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। देखिए List

Obscene act by Lecturer: Obscene act of teacher during studies... used to do objectionable acts with girl students by closing doors and windows
BREAKING NEWS, Education

Obscene act by Lecturer : पढ़ाई के दौरान शिक्षक की अश्लील करतूत…दरवाजे-खिड़कियां बंद कर छात्राओं से करता था आपत्तिजनक हरकतें

सरायपाली/महासमुंद, 14 अगस्त। Obscene act by Lecturer : सरायपाली ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, लिमगांव में पदस्थ व्याख्याता संदीप साहू पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मामले की शिकायत के बाद सरायपाली थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। चरित्र प्रमाण पत्र को खराब करने की धमकी ग्रामीणों और पीड़ित छात्राओं के पालकों के अनुसार, आरोपी शिक्षक कक्षा में पढ़ाई के दौरान जानबूझकर दरवाजे और खिड़कियां बंद कर देता था और छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता था। विरोध करने पर वह छात्राओं को धमकी देता था कि उनके चरित्र प्रमाण पत्र को खराब कर देगा, जिससे उनका आगे का भविष्य प्रभावित हो सकता है। बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण थाने पहुंचे थाना इस घटना के सामने आने के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की पत्नी घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में रहकर पालकों पर “एक मौका और देने” की अपील करती रही और समझौते का प्रयास करती रही, ताकि मामला पुलिस तक न पहुंचे। लेकिन पीड़ितों के परिजनों ने साफ इनकार करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। सरायपाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि शिकायत और बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की मांग ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए और जेल भेजा जाए, ताकि शैक्षणिक संस्थानों में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Politics

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम में नए चेहरों को स्थान दिया गया है। बता दें कि किरण सिंहदेव की नई टीम को लेकर चर्चा कई दिनों से सरगर्म थी। जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काबिज हुए थे, तब से वे अपनी पुरानी टीम के साथ काम कर रहे हैं। इनमें से केदार कश्यप मंत्री बन गए, अनुराग सिंहदेव नई जिम्मेदारी में आ गए, संजय श्रीवास्तव को भी नई जिम्मेदारी मिल चुकी है। रामू रोहरा महापौर के तौर पर सामने आ गए हैं।

AIIMS Doctors Resign: Big news… 70 doctors resigned from Raipur and Bilaspur AIIMS
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

AIIMS Doctors Resign : बड़ी खबर…रायपुर और बिलासपुर AIIMS से 70 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली/रायपुर, 13 अगस्त। AIIMS Doctors Resign : देशभर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में डॉक्टरों के इस्तीफों और फैकल्टी की कमी की समस्या एक गंभीर विषय बन चुकी है। AIIMS से डॉक्टरों का छोड़कर जाना चिंता का विषय है। संसद में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2022 से 2024 के बीच 20 AIIMS से 429 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया। सबसे ज्यादा 52 डॉक्टरों ने दिल्ली AIIMS छोड़ा, जो कि सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के बाद ऋषिकेश AIIMS से 38, रायपुर से 35, बिलासपुर से 32 और मंगलागिरी से 30 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया. एक डॉक्टर ने बताया कि निजी क्षेत्र में वेतन AIIMS की तुलना में चार से दस गुना ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, 20 AIIMS में हर तीन में से एक फैकल्टी पद खाली है। दिल्ली AIIMS में 1,306 स्वीकृत पदों में से 462 (35%) खाली हैं।भोपाल AIIMS में 23% और भुवनेश्वर में 31% पद खाली हैं। सरकार ने सेवानिवृत्त फैकल्टी को संविदा पर रखने और विजिटिंग फैकल्टी की योजना शुरू की है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। खाली फैकल्टी पदों की स्थिति AIIMS संस्थान और इस्तीफों की संख्या AIIMS संस्थान इस्तीफों की संख्या (2022–2024) दिल्ली 52 ऋषिकेश 38 रायपुर 35 बिलासपुर 32 मंगलागिरी 30 भुवनेश्वर (कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार) 37 डॉक्टरों की कमी के पीछे क्या वजह?  डॉक्टरों की कमी के पीछे कई वजहें हैं. रायबरेली AIIMS में कर्मचारियों के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं। कैंपस के पास ग्रामीण इलाका है, जिससे कनेक्टिविटी की समस्या है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बहुत कम है क्योंकि रायबरेली टियर 3 शहर में आता है। इसके अलावा, 9 एकड़ विवादित जमीन की वजह से कैंपस की बाउंड्री वॉल नहीं बन पाई है, जिससे सुरक्षा की समस्या है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव कई डॉक्टरों का कहना है कि नए AIIMS में जरूरी सुविधाओं की कमी है. कैंपस के पास अच्छे स्कूल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं हैं. नेटवर्क की समस्या भी है, जिससे ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग करना मुश्किल है।

Triple Murder Update: After 3 murders, he took a selfie with victory sign in blood-soaked clothes...Police gave a strict message...He was paraded around the city with half his head shaved...Watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Triple Murder Update : 3 हत्या के बाद खून से सने कपड़ों में ली विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी…पुलिस ने दिया सख्त संदेश…आधा सिर मुंडाकर घुमाया शहर…यहां देखें VIDEO

धमतरी, 13 अगस्त। Triple Murder Update :  धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम भोयना के पास एक ढाबे के पास हुई विवाद के चलते तीन युवकों की निर्मम हत्या की घटना सामने आई। मृतकों की पहचान रायपुर के संतोषी नगर निवासी सुरेश हियाल (34), नितिन तांडी (32) और सेजबहार निवासी आलोक सिंह ठाकुर (28) के रूप में हुई है। घटना रात 11:30 से 12 बजे के बीच हुई। विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी हत्याकांड के बाद आरोपियों ने खून से सने कपड़ों में और विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी ली, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिससे पुलिस को उल्लेखनीय सुराग मिले। आधा सिर मुंडवाने के बाद निकाला जुलूस जिसके बाद पुलिस ने दोषियों को ‘सख्त संदेश’ देने के इरादे से मुंडन यानि आधा सिर मुंडवाने के बाद उनका सार्वजनिक जुलूस निकालने की कार्रवाई की। आरोपियों को नगर के मुख्य मार्ग पर ले जाया गया, जहाँ उन्होंने “नशा करना पाप है” जैसे नारे लगाने पड़े। आपको बता दें कि कल ढाबे पर मुफ्त का खाना खाने (Triple Murder Update) और मुफ्त की बीड़ी न मिलने पर इन आरोपियों का इरादा 5 लोगों की हत्या करने का था। लेकिन इस बदमाशों ने रायपुर के 3 युवकों की चाकू मारकर मौके पर ही हत्या कर दी। वहीं, दो स्थानीय युवक किसी तरह इन जानवरों के चंगुल से भागने में कामयाब रहे और अपनी जान बचाई।