Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Reduce Medicine Cost: Government reduced the prices of 37 essential medicines...! See the jumbo list here
Chhattisgarh

Reduce Medicine Cost : आम जनता के लिए उपयोगी खबर…! सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 05 अगस्त। Reduce Medicine Cost : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा 37 आवश्यक औषधियों के मूल्य में 10–15% तक की कटौती के निर्णय का हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस जनहितैषी कदम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला है। यह निर्णय उनके दूरदर्शी और जनकल्याणकारी नेतृत्व की सशक्त अभिव्यक्ति है। इससे हृदय रोग, मधुमेह, संक्रमण, बुखार और दर्द जैसी आम लेकिन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे नागरिकों को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से यह उल्लेख किया कि जीवनरक्षक दवाएं जैसे पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, एमोक्सिसिलिन अब और अधिक सुलभ और सस्ती होंगी। छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी और ग्रामीण बहुल क्षेत्र में यह निर्णय गरीबों, श्रमिकों, किसानों, महिलाओं और वृद्ध नागरिकों के स्वास्थ्य हेतु अत्यंत लाभकारी साबित होगा। वे यह भी कहते हैं कि, सिर्फ औषधियों की कीमत घटाना ही नहीं, बल्कि आमजन के जीवन स्तर को सशक्त बनाने का भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के केंद्रों का विस्तार, आयुष्मान भारत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन, और प्राथमिक स्तर से उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। निर्णय के संभावित प्रभाव इस मूल्य कटौती की वजह से जीवनरक्षक और आम उपयोग की दवाओं की कीमतों में राहत मिलेगी जिससे जनसामान्य के स्वास्थ्य संबंधी खर्च में कमी आएगी। केंद्र की इस पहल से छत्तीसगढ़ की जनजातीय एवं ग्रामीण आबादी को प्रत्यक्ष लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री साय ने इस निर्णय को जन-जन तक सस्ती एवं गुणवत्ता आवश्यक औषधियाँ पहुचाने की दिशा में प्रधानमंत्री के संकल्प की पुष्टि बताया। 37 नियंत्रित आवश्यक औषधियों की सूची क्रमांक औषधि संयोजन / फार्मुले (प्रत्येक प्रतिक 1 यूनिट) उद्देश्य औसत मूल्य (₹) 1 Aceclofenac + Paracetamol + Trypsin Chymotrypsin सूजन/दर्द ~13–15 2 Amoxicillin + Potassium Clavulanate suspension संक्रमण ~3.3/ml 3 Cefixime + Paracetamol suspension बच्चों के एंटीबायोटिक ~1.9/ml 4 Ibuprofen + Paracetamol tablet दर्द निवारक ~1.6 5 Atorvastatin 40 mg + Clopidogrel 75 mg कार्डियोवैस्कुलर उपचार ~25.6 6 Atorvastatin + Ezetimibe tablets कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण ~19.9–30.5 7 Bilastine + Montelukast tablet एलर्जी / अस्थमा ~22.8 8 Empagliflozin + Sitagliptin + Metformin टाइप‑2 मधुमेह ~16.5 9 Diclofenac injection (प्रति ml) तीव्र सूजन / दर्द ~31.8/ml 10 Povidone-Iodine + Ornidazole ointment त्वचा संक्रमण ~4.1/gm 11 Bisoprolol Fumarate 5 mg + Telmisartan 40 mg tablet उच्च रक्तचाप नियंत्रण ~11.2 12 Bisoprolol Fumarate 2.5 mg + Telmisartan 40 mg tablet उच्च रक्तचाप नियंत्रण (न्यून) ~9.7 13 Telmisartan 80 mg + Amlodipine 5 mg + HCTZ 12.5 mg उच्च रक्तचाप – संयोजन ~15.96 14 Telmisartan 40 mg + Amlodipine 5 mg + HCTZ 12.5 mg उच्च रक्तचाप – संयोजन (कम डोज़) ~10.45 15 Ceftazidime 2 g + Avibactam 0.5 g (infusion) गंभीर संक्रमण / अस्पताल‑स्तर ~1,569.94 (प्रति vial) 16 Cholecalciferol drops विटामिन D की कमी सूची में शामिल 17–37 अन्य 35 और से अधिक फॉर्मुलेशन्स: विभिन्न डोज़ व मैनुफैक्चरर्स द्वारा Atorvastatin, Paracetamol, Metformin, दवाएं जैसे Ranitidine‑Dicyclomine‑Simethicone, अतिरिक्त संयुक्त कार्डियोलॉजिकल, एंटीबायोटिक और सूजन‑रोधी संयोजन वगैरह शामिल हैं जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रमुख उपयोग में आती हैं।

Example of Humanity: Minister Laxmi Rajwade gave an excellent example of humanity...! It went viral on social media... see here
Accident, Chhattisgarh

Example of Humanity : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी मानवता की उत्कृष्ट मिसाल…! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल…यहां देखे

रायपुर, 05अगस्त। Example of Humanity : छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाल ही में कटघोरा (कोरबा जिला) में सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। मंत्री राजवाड़े अपने गृह ग्राम वीरपुर से कटघोरा वापस लौट रही थीं, जब सुतर्रा मोड़ (कटघोरा क्षेत्र) के पास सड़क किनारे घायल बाइक सवार युवकों को देखा। उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रोकवाया और खुद घटना स्थल पर पहुंचीं। घायल युवकों की हालत देखकर उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा भेजने की व्यवस्था की। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), कोरबा को फोन कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मंत्री की मानवीय तत्परता की सराहना हो रही है। मंत्री राजवाड़े की संवेदनशीलता ये घटनाएं दिखाती हैं कि वीवीआईपी काफिले का मतलब केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर समय पर मानव सेवा करना भी हो सकता है। स्थानीय लोगों ने इसे मिशाल बताया कि ऐसी विकट घड़ी में मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।

Big Drugs Network: Heroin route from Pakistan to Raipur exposed...! 9 international smugglers arrested with heroin worth Rs 1 crore... Watch VIDEO here
Chhattisgarh, Crime

Big Drugs Network : पाकिस्तान से रायपुर तक हेरोइन रूट का पर्दाफाश…! 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 04 अगस्त। Big Drugs Network : छत्तीसगढ़ पुलिस को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क का खुलासा करते हुए पंजाब के अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। कैसे चला ऑपरेशन? पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हेरोइन की तस्करी की जा रही है।तस्कर विदेशी फोन नंबरों के जरिए नेटकॉलिंग का इस्तेमाल कर जांच एजेंसियों से बच रहे थे और वीडियो, लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से ग्राहकों को ड्रग्स पहुंचा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष टीम गठित की। टीम ने विदेशी नंबरों, बैंक खातों और लेनदेन का एनालिसिस कर सुराग जोड़ा। रेड और गिरफ्तारियां विशेष सूचना पर पुलिस ने टिकरापारा, कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान में छापा मारा, जहां तीन आरोपी पकड़े गए, लवजीत सिंह बंटी (पंजाब), सुवीत श्रीवास्तव (रायपुर) और अश्विनी चंद्राकर (रायपुर) है। इनके पास से 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनकी निशानदेही पर स्थानीय नेटवर्क से जुड़े छह और लोगों को पकड़ा गया, लक्ष्य परिफल, अनिकेत मालाधारे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल है। क्या-क्या बरामद हुआ? कानूनी कार्रवाई सभी आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में लवजीत सिंह ने कबूल किया कि माल पाकिस्तान से सप्लाई किया गया था। पुलिस का बयान पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है और इसकी आर्थिक और तकनीकी जांच जारी है।जल्द ही विदेशी स्रोतों और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय और साइबर क्राइम यूनिट को भी शामिल किया जा सकता है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।अगर आप भी नशा या ड्रग्स से जुड़ी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देना चाहते हैं, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या टोल फ्री हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

Electricity Bill: Big change in Half Electricity Bill Scheme in Chhattisgarh...! Now 50% discount on consumption up to 100 units... and complete electricity free on installing solar panel on the roof... See complete information here in one click
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Electricity Bill : छत्तीसगढ़ में हॉफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव…! अब 100 यूनिट तक की खपत पर 50% रियायत…और छत पर सोलर पैनल लगाने पर पूरी बिजली फ्री…यहां देखें एक Click में पूरी जानकारी

रायपुर, 04 अगस्त। Electricity Bill : छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना में युक्तियुक्त संशोधन करते हुए इसके दायरे को और सटीक व लक्षित बनाया है। अब 400 यूनिट की जगह 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर ही 50% रियायत दी जाएगी। इसके बावजूद, राज्य के करीब 31 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवारों को योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। कौन होंगे लाभार्थी? 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख (70%) परिवारों की खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से कम है। इनमें से 15 लाख बीपीएल परिवारों को न केवल हॉफ बिजली बिल योजना का, बल्कि 30 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का भी लाभ जारी रहेगा। यह बदलाव मध्यम वर्ग और गरीब तबकों को प्राथमिकता देने की नीति के तहत किया गया है। क्या है बदलाव? पुराने नियम नए संशोधित नियम प्रतिमाह 400 यूनिट तक की खपत पर 50% छूट अब केवल 100 यूनिट प्रतिमाह तक की खपत पर 50% छूट प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को प्रोत्साहन राज्य सरकार, केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को बिजली आत्मनिर्भरता और बिल शून्य करने के उद्देश्य से तेज़ी से लागू कर रही है। सोलर प्लांट सब्सिडी की जानकारी प्लांट क्षमता केंद्र की सब्सिडी राज्य की सब्सिडी कुल सब्सिडी 3 किलोवॉट या अधिक ₹78,000/- ₹30,000/- ₹1,08,000/- 2 किलोवॉट 75% (₹90,000/- तक) – ₹90,000/- क्या हैं फायदे? राज्य सरकार का कहना है कि यह निर्णय गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के साथ-साथ स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा राज्य की ओर बढ़ने का रणनीतिक कदम है।

News for Consumer: LPG Gas…Indane-Bharat Gas…HP Gas Important news for all cylinder consumers...! e-KYC is mandatory till 15th August...otherwise gas supply will be stopped...see online and offline rules and regulations here
National

News for Consumer : LPG गैस…Indane-Bharat Gas…HP Gas सभी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर…! 15 अगस्त तक अनिवार्य है e-KYC…अन्यथा बंद हो जाएगी गैस सप्लाई…यहां देखें ऑनलाइन और ऑफलाइन के नियम कायदे

नई दिल्ली, 04 अगस्त। News for Consumer : घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ता के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एलपीजी वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) को अनिवार्य कर दिया है। क्या है नया नियम? क्यों जरूरी है e-KYC? फर्जी गैस कनेक्शनों पर रोक लगेगी। सब्सिडी का लाभ सही लाभार्थी को मिलेगा। डिजिटल ट्रैकिंग आसान होगी। गैस वितरण प्रणाली पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी। कैसे करें e-KYC? e-KYC करने के दो तरीके हैं: किन राज्यों में हो रही शुरुआत? हालांकि यह निर्देश संपूर्ण भारत के लिए लागू है, लेकिन कुछ राज्य जैसे: इन राज्यों में पहले चरण में अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, क्योंकि यहां सब्सिडी वाले कनेक्शनों की संख्या अधिक है। क्या होगा अगर समय पर नहीं कराया e-KYC? 15 अगस्त 2025 के बाद सिलेंडर की डिलीवरी रोक दी जाएगी। सब्सिडी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी जाएगी। e-KYC पूर्ण होने के बाद ही सेवा पुनः चालू होगी।

Naga Sadhu: Tandava in the temple premises...! Naga Sadhu attacked the priest with an axe on his private parts...condition critical...watch the video here
Crime, National

Naga Sadhu : मंदिर परिसर में तांडव…! नागा साधु ने पुजारी पर फरसे से गुप्तांग पर किया जानलेवा हमला…हालत नाजुक…यहां देखें VIDEO

सीतापुर, 04 अगस्त। Naga Sadhu : जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहमहोली गांव स्थित एक प्राचीन मंदिर में रविवार को खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। नागा वेशधारी एक युवक साधु ने मंदिर के पुजारी शैलेश सिंह पर फरसे और त्रिशूल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सबसे निर्मम बात यह रही कि हमलावर ने पुजारी के गुप्तांग पर भी वार किया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। क्या हुआ मंदिर में? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागा साधु हरगांव की ओर से आया था और पुजारी के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई। बहस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और साधु ने फरसे और त्रिशूल से हमला शुरू कर दिया। घटना के समय मंदिर में मौजूद लोग डरे-सहमे तमाशबीन बने रहे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग घटना को होते देख रहे थे, मगर किसी ने भी हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं की। वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला घटना के दो दिन तक स्थानीय प्रशासन ने मामले को दबाए रखा। हालांकि, एक युवक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यह मामला सामने आया। वीडियो में पुजारी पर हथियारों से हमला होता साफ दिखाई दे रहा है। हैरत की बात यह है कि मंदिर परिसर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर शाहमहोली पुलिस चौकी स्थित है, फिर भी पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। या फिर जानबूझकर अनदेखी की गई, यह भी चर्चा का विषय है। स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है। जांच के निर्देश मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली देहात थाने को जांच और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक हमलावर साधु की शिनाख्त और गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इलाके में भय घटना के बाद से ही शाहमहोली गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और नाराजगी का माहौल है। स्थानीय लोग यह जानना चाहते हैं कि साधु के वेश (Naga Sadhu) में आया युवक कौन था, उसके पास खतरनाक हथियार कैसे आए।

Accident: Painful road accident in Gariaband...! High speed car overturned in drain...2 dead including BJYM Mandal President...all were trapped inside and kept struggling...scene of the accident was seen in the morning
Accident, Chhattisgarh

Accident : गरियाबंद में दर्दनाक सड़क हादसा…! नाले में पलटी तेज रफ्तार कार…BJYM मंडल अध्यक्ष सहित 2 की मौत…सभी अंदर ही फंस कर छटपटाते रह गए…सुबह दिखा हादसे का मंजर

गरियाबंद, 04 अगस्त। Accident : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बिलाईगढ़ से पांच युवक भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। नींद की झपकी बनी हादसे की वजह पुलिस के अनुसार, रात लगभग 2 बजे के आसपास कार चला रहे पंकज दास मानिकपुरी को नींद की झपकी आ गई। तेज रफ्तार कार एक पत्थर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए, जिससे सभी युवक अंदर ही फंस कर छटपटाते रह गए। सुबह दिखा हादसे का मंजर घटना की जानकारी सुबह करीब 5 बजे मिली, जब स्थानीय लोग शौच के लिए निकले और उन्होंने नाले में पलटी कार देखी। उन्होंने तत्काल अन्य ग्रामीणों की मदद से कार का गेट तोड़कर सभी युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक लोकेश साहू (35) और पंकज दास मानिकपुरी (38) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हादसे में घायल युवकों की पहचान राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव के रूप में हुई है। तीनों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंदिर दर्शन की यात्रा में टूटा मातम सभी युवक बिलाईगढ़ जिले के भटगांव के रहने वाले थे और भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। लेकिन यात्रा बीच रास्ते में ही त्रासदी में बदल गई। मृतक पंकज दास मानिकपुरी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे, जिनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शुरू की जांच फिंगेश्वर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है और कारणों की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया।

Supreme Court gives a shock to Bhupesh Baghel...! Anticipatory bail plea rejected... See here what the court said...?
BREAKING NEWS, Politics

Supreme Court से भूपेश बघेल को झटका…! अग्रिम जमानत याचिका खारिज…कोर्ट ने क्या कहा यहां देखें…?

रायपुर, 04 अगस्त। Supreme Court : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। गिरफ्तारी की आशंका को लेकर दाखिल अग्रिम जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने विचारार्थ स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिका को लौटा दिया और निर्देश दिया कि वे उचित फोरम यानी निचली अदालत में जाएं। क्या है मामला? भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए अग्रिम जमानत की मांग की थी। यह याचिका प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच और संभावित कार्रवाई को लेकर दायर की गई थी। पूर्व सीएम का कहना था कि राजनीतिक कारणों से उन्हें टारगेट किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, “आपको पहले निचली अदालत में जाना चाहिए। अग्रिम जमानत का पहला मंच ट्रायल कोर्ट ही है।” कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि वह सीधे सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं दे सकती, और मामले को योग्य न्यायालय में रखने की सलाह दी। अब आगे क्या? भूपेश बघेल को अब सेशन कोर्ट या हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन देना होगा। यदि वहां से राहत नहीं मिलती, तब वे पुनः सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं। राजनीतिक प्रतिक्रिया इस घटनाक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बताया है, जबकि बीजेपी नेताओं ने कहा कि “कानून सबके लिए समान है।” भूपेश बघेल का नाम पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में हुए कथित घोटालों और ईडी जांच में सामने आता रहा है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।

Major Road Accident: Bolero fell into the canal...! People in the sinking car kept struggling...11 people could not get out and died a painful death...see here
Accident

Major Road Accident : नहर में गिरी बोलेरो…! डूबती गाड़ी में सवार लोग छटपटाते रहे…बाहर नहीं निकल पाए 11 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

गोंडा/उत्तर प्रदेश, 04 अगस्त। Major Road Accident : रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुआ। बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। हादसे के बाद नहर में डूबती गाड़ी में सवार लोग छटपटाते रहे, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। फिसलन और बंद हो गए गेट हादसे के वक्त बारिश हो रही थी और नहर लबालब भरी थी। बोलेरो के गेट लॉक हो गए और चंद सेकंड में पानी से गाड़ी भर गई। नहर में गिरने के बाद बोलेरो में बैठे लोग गंभीर फंसे रह गए। अंदर से कोई बाहर नहीं निकल सका। हादसा होते देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी में कूद गए। उन्होंने बोलेरो के शीशे तोड़कर 4 लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हादसे में जिन 11 लोगों की जान गई, उनमें 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया, सौमिया। एकमात्र बची किशोरी ने बताया, “हम सभी मंदिर जा रहे थे और भजन गा रहे थे। तभी गाड़ी फिसल गई और नहर में गिर गई। उसके बाद कुछ याद नहीं, सब कुछ धुंधला हो गया।” मंदिर का आधा सफर ही तय कर पाए बोलेरो में सवार सभी लोग सिहा गांव के रहने वाले थे, जो प्रह्लाद कसौधन के परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। प्रह्लाद कसौधन गांव के मेवालाल माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक थे। सभी लोग सुबह साढ़े 9 बजे निकले थे। मंदिर गांव से करीब 50 किमी दूर है। बोलेरो ने लगभग 25 किमी ही तय किया था, तभी ये दुर्घटना हो गई। हादसे के दृश्य विचलित करने वाले घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क किनारे 11 शव पड़े हुए दिख रहे हैं। ग्रामीण उन्हें सीपीआर देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अधिकांश लोग दम तोड़ चुके थे। प्रशासन और पुलिस मौके पर घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बोलेरो को अब भी नहर से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Death of an Innocent: Sad news from Durg...Mobile took the life of an innocent...! 3 year old child was watching mobile...uncle snatched it...pea got stuck in the lungs, painful death on the spot
Accident, Chhattisgarh

Death of an Innocent : दुर्ग से दुखद खबर…मोबाइल लील गई मासूम की जान…! 3 साल का बच्चा देख रहा था मोबाइल…चाचा ने छीन…मटर जा फंसा फेफड़ों में मौके पर ही दर्दनाक मौत

दुर्ग/जामगांव, 04 अगस्त। Death of an Innocent : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। ग्राम पौहा निवासी सिद्धांत बालकिशोर रविवार को मटर खाते और मोबाइल देखते हुए अचानक गंभीर स्थिति में चला गया, जब मटर का दाना उसके फेफड़े में फंस गया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कैसे हुआ हादसा? घटना के समय मासूम सिद्धांत मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था और साथ में मटर भी खा रहा था। इस बीच, उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया, जिससे वह रोने लगा। रोते-रोते उसके मुंह में रखा मटर गलती से निगल गया, जो सीधे फेफड़ों में जाकर फंस गया। घरेलू उपाय भी नहीं लाए राहत बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने मटर निकालने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब परिजन उसे तत्काल शंकराचार्य अस्पताल लेकर निकले, मगर रास्ते में ही सिद्धांत ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में पसरा मातम मासूम की असमय मौत से ग्राम पौहा में शोक की लहर दौड़ गई है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने इस घटना को दुखद और चेतावनी देने वाली बताते हुए माता-पिता से सावधानी बरतने की अपील की है। सावधानी जरूरी इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर छोटे बच्चों को खाना खिलाते वक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है, विशेषकर जब वे मोबाइल या टीवी देखने में व्यस्त होते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, खाते समय ध्यान बंटना बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।