Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Murder Breaking: Teacher brutally murdered with sharp weapon in Bemetara...death was done while returning on scooty
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Murder Breaking : बेमेतरा में शिक्षक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या…स्कूटी पर करते लौटते समय दिया अंजाम

बेमेतरा, 01 जुलाई। Murder Breaking : बेमेतरा के खंडसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा के पास गुरुवार दोपहर करीब 4:30 बजे शासकीय प्राथमिक स्कूल हेमाबंद के शिक्षक सतीश कुमार राय की धारदार हथियार से सरेआम हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब वो स्कूटी से घर जा रहे थे, और अचानक अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। घटना की भयावहता शिक्षक स्कूली बस्ते सहित स्कूटी पर मार्ग से लौट रहे थे, तभी ग्राम करचुवा के पास रुकवाकर अचानक धारदार हथियार से गर्दन पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे आसपास के लोगों में खौफ और इलाके में सनसनी फैल गई। कई लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। खंडसरा पुलिस चौकी को तुरंत सूचना प्राप्त करते ही मौके पर भेजा गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और जांच शुरू कर दी। स्थानीय थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है और आगे पांच से छह संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
BREAKING NEWS

Vice Presidential Elections : उपराष्ट्रपति पद चुनाव की तारीख का ऐलान…! 9 सितंबर 2025 को होगा मतदान

नई दिल्ली, 01 अगस्त। Vice Presidential Elections : चुनाव आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की, इसके मुताबिक मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हो)- 9 सितंबर, 2025 को होगा। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2025 है, नाम वापस लेने की तारीख 25 अगस्त है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम मतदान के दिन नौ सितंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा। सुनियोजित चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक मंडल की सूची अंतिम रूप में तैयार कर ली है, जिसमें लोकसभा के 542 तथा राज्यसभा के 240 सदस्य शामिल हैं। सरकार समर्थित राजग (NDA) के पास दोनों सदनों में कुल 422 सदस्य हैं, जिससे उन्हें चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। अब तक बैकग्राउंड कार्य जैसे रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति (PC मोदी), चुनाव सामग्री तैयार करना, सदस्य सूची जारी करना, आदि पूरे किए जा चुके हैं। रिक्त पद और उसके पीछे की वजह उपराष्ट्रपति पद 22 जुलाई, 2025 को निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कारण बताते हुए त्यागपत्र देने के बाद खाली हो गया। उपराष्ट्रपति का चुनाव गोपनीय मतपद्धति (Single Transferable Vote) से होगा, जिसमें निर्वाचक मंडल सदस्य प्राथमिकता के आधार पर वोट देते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि निमंत्रण, नामांकन, परिणाम, सभी प्रक्रियाएं संवैधानिक और विधिक ढाँचे के अनुसार पूरी की जाएगी। संक्षिप्त विवरण पहलू विवरण निर्वाचक मंडल लोकसभा एवं राज्यसभा (चुनावित + मनोनीत सदस्य) बहुमत स्थितियाँ NDA के पास ~422 मतदाता (बहुमत) नामांकन अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 नाम वापस लेने की तिथि 25 अगस्त 2025 संभावित मतदान दिन 9 सितंबर 2025 परिणाम घोषणा तिथि मतदान के दिन ही रिटर्निंग अधिकारी P.C. मोदी (Rajya Sabha Secretary General)

Mother Teresa School: Act of the principal of Mother Teresa School, Durg... Brutally beating a nursery student for saying 'Radhe-Radhe'... then pasted tape on his mouth VIDEO
Education

Mother Teresa School : दुर्ग के मदर टेरेसा स्कूल के प्रिंसिपल का कृत्य…’राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी छात्र की बेरहमी से पिटाई…फिर मुंह पर चिपकाया टेप…यहां देखें VIDEO

दुर्ग, 01 अगस्त। Mother Teresa School : नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर गाँव में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कोल्विन पर नर्सरी में पढ़ने वाली लगभग साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ बेदम पिटाई का आरोप लगा है। उसका अपराध? उसने ‘राधे-राधे’ शब्द बोले, जिसके बाद प्रिंसिपल ने उसे बुरी तरह पीटा और लगभग 15 मिनट तक उसके मुंह पर टेप चिपकाया। पिता ने की शिकायत बच्ची घर लौटकर रोती हुई थी और चुपचाप सो गई। जब उसके पिता प्रवीण यादव ने पोखताछ की, तो बच्ची ने डरते हुए बताया कि उसने स्कूल में ‘राधे‑राधे’ कह दिया था, जिससे प्रिंसिपल नाराज़ हो गईं और उसे डंडे से पीटा। उसके हाथ और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए। बच्ची की शिकायत के अनुसार, उसे क्रॉस करके दो टेप चिपकाए गए थे, पहला इस तरह कि वह कुछ बोल न सके, और प्राचार्य ने जोर-जोर से चीखते हुए धमकाया। पुलिस कार्रवाई और कानूनी प्रावधान शिकायत की पुष्टि के तुरंत बाद प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन को गिरफ्तार कर न्यायालय में (Mother Teresa School) पेश किया गया। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) व 299 एवं किशोर न्याय (बहाली और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत किराया, मानसिक और धार्मिक आपत्ति, बच्चों के प्रति क्रूरता के आरोप लगाए गए हैं। बजरंग दल समेत कई सामाजिक संगठनों ने थाने पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Example of Friendship: People tried to stop him but the person kept dancing in front of the funeral procession... watch the video here
National

Example of Friendship : लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन व्यक्ति ने शवयात्रा के सामने जमकर नाचता रहा…यहां देखिए VIDEO

मंदसौर/मध्य प्रदेश, 01 अगस्त। Example of Friendship : मंदसौर जिले के जवासिया गांव में कैंसर से ग्रसित 71 वर्षीय सोहनलाल जैन की मृत्यु के बाद उनकी अंतिम इच्छा पर अम्बालाल प्रजापत ने ऐसा कर दिखाया जो दिलों को छू गया। जैन ने 9 जनवरी 2021 को अपने दो दोस्तों अंबालाल और शंकरलाल को एक पत्र लिखकर कहा था कि उनकी अंतिम यात्रा में डीजे बजते हुए अर्थी के आगे नाचकर विदाई दें- कोई रोना-धोना नहीं, खुशी-खुशी विदाई देना। अंतिम इच्छा और दोस्ती का गहरा रिश्ता सोहनलाल ने पत्र में बताया, यदि मैंने गलती की हो, तो क्षमा करना… और अंतिम यात्रा में आंसू नहीं बल्कि उत्सव भावना होनी चाहिए। दोस्ती की शुरुआत गांव के प्रभात फेरी (सुबह की सैर) से हुई, दोनों पिछले कई दशकों से ज़िंदगी की हर सुबह साथ बिताते थे। जैन के निधन के बाद, 30 जुलाई को उनके अंतिम संस्कार के समय प्रजापत ने अर्थी के आगे नाचना शुरू किया, जबकि गांववालों ने इसे न करने को कहा। लेकिन उन्होंने कहा- यह मेरे दोस्त की अंतिम इच्छा थी। उन्होंने संवेदनशील आँसू भरे स्वर में कहा, मन में पीड़ा थी, लेकिन मैं दोस्ती की वचनबद्धता निभाना चाहता था। सोशल मीडिया पर वायरल इस अनूठे और दिल को छू लेने वाले दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया (Example of Friendship) पर वायरल हुआ, जिसे देखकर हजारों लोग भावुक हुए। कई यूजर्स ने इसे दोस्ती की उदाहरण बताया- एक दोस्त ने अंतिम वादा निभाया।

Relief to Commercial Users: Relief news... Commercial LPG cylinder becomes cheaper before Rakshabandhan...! See the list here
All

Relief to Commercial Users : राहत की खबर…रक्षाबंधन से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता…! यहां देखें List

नई दिल्ली, 01 अगस्त। Relief to Commercial Users : रक्षाबंधन से ठीक पहले आम लोगों के लिए भले ही राहत की खबर नहीं आई हो, लेकिन होटल-रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की है, जो आज यानी 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई है। नई कमर्शियल LPG सिलेंडर कीमतें (1 अगस्त से लागू) शहर नई कीमत (₹) पुरानी कीमत (₹) कटौती (₹) दिल्ली 1,631.50 1,665 33.50 कोलकाता 1,734.50 1,769 34.50 मुंबई 1,582.50 1,616 33.50 चेन्नई 1,789 1,823.50 34.50 कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती पूरे देशभर में लागू की गई है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतिम बार 8 अप्रैल 2025 को इनमें संशोधन हुआ था। वर्तमान कीमतें इस प्रकार हैं: शहर घरेलू सिलेंडर की कीमत (₹) दिल्ली 853 मुंबई 852.50 लखनऊ 890.50 पटना 942.50 हैदराबाद 905 गाजियाबाद 850.50 इस वर्ग को मिलेगा लाभ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस कटौती का सीधा लाभ होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, केटरिंग सेवा, और फूड इंडस्ट्री से जुड़े व्यवसायों को मिलेगा। इससे इनकी परिचालन लागत में कमी आएगी, जिससे ग्राहकों को भी परोक्ष रूप से फायदा मिल सकता है। जहाँ एक ओर आम घरेलू उपभोक्ता रक्षाबंधन पर रसोई गैस सस्ती होने की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं दूसरी ओर कमर्शियल यूज़र्स को तेल कंपनियों ने राहत दी है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कुछ राहत मिल सकती है।

Public Bus: Shameful...! A man took off his clothes and started masturbating in front of a female passenger in the bus...see what happened after that here VIDEO
Crime

Public Bus : शर्मनाक…! बस में महिला यात्री के सामने व्यक्ति कपड़े उतारकर करने लगी हस्तमैथुन…उसके बाद जो हुआ यहां देखें VIDEO

कोल्लम, 31 जुलाई। Public Bus : केरल के कोल्लम जिले में सार्वजनिक परिवहन के दौरान महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत की शर्मनाक घटना सामने आई है। कोट्टियम से कोल्लम जा रही बस में यात्रा कर रही एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसके पास बैठकर कपड़े उतारकर हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया। महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और तुरंत कोल्लम ईस्ट पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाई। वीडियो सबूत के आधार पर हुई गिरफ्तारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर ली और सोमवार को इथिक्कारा पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय सुनील कुमार, निवासी म्यलक्कड़, कोल्लम के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। बस में अन्य महिलाओं ने भी की कड़ी निंदा पीड़िता ने बताया कि बस में उस समय भीड़ थी और आरोपी उसकी बगल की सीट पर बैठा था। जब उसने विरोध किया, तब भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बस में मौजूद तीन अन्य महिलाओं ने भी आरोपी के व्यवहार की पुष्टि की और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं की सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं केरल सहित अन्य राज्यों में सामने आती रही हैं, जिससे महिलाएं आज भी बस, ट्रेन या अन्य यातायात साधनों में असहज महसूस करती हैं। पुलिस का बयान कोल्लम पुलिस ने (Public Bus) मीडिया को बताया कि वीडियो सबूत और महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है और आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Zero Tolerance in Crime: Obscenity with a woman...! Former IPS and current minister got his own secretary arrested... Strictness on zero tolerance policy
Politics

Zero Tolerance in Crime : महिला से अश्लीलता…! पूर्व IPS और मौजूदा मंत्री ने अपने ही सचिव को कराया गिरफ्तार…ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती

लखनऊ, 31 जुलाई। Zero Tolerance in Crime : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ‘ज़ीरो टॉलरेंस ऑन क्राइम’ की नीति को एक बार फिर राजनीतिक कार्यवाही में अनुकरणीय रूप में देखा गया। गुरुवार को लखनऊ में राज्य सरकार के मंत्री और पूर्व IPS अधिकारी असीम अरुण ने अपने ही निजी सचिव जय किशन सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। सचिव पर समाज कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने का आरोप है। मंत्री ने खुद पुलिस को बुलाया घटना तब हुई जब पीड़िता महिला कर्मचारी मंत्री असीम अरुण से मिलने उनके कार्यालय पहुंची और फूट-फूटकर रोते हुए अपना दर्द बयां किया। उसने आरोप लगाया कि सचिव जय किशन सिंह लगातार अभद्र टिप्पणियां और अश्लील हरकतें कर रहा था। मामला सुनते ही मंत्री ने बिना किसी देरी के सचिव को तलब किया और सामने ही पूछताछ की। जब सचिव बहाने बनाने लगा, तो असीम अरुण ने स्वयं पुलिस को कॉल कर मौके पर बुलाया। मंत्री की मौजूदगी में दर्ज हुई FIR गोमती नगर थाना प्रभारी बृजेंद्र चंद्र त्रिपाठी अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे। पीड़िता की तहरीर मंत्री की उपस्थिति में ली गई, जिसके आधार पर सचिव जय किशन सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस ने संबंधित IPC की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को शीघ्र कोर्ट में पेश किया जाएगा। कौन है आरोपी जय किशन सिंह? जय किशन सिंह समाज कल्याण विभाग में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वह मूल रूप से प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के रहने वाले हैं और वर्तमान में लखनऊ के चिनहट स्थित विक्रांत खंड में अपने परिवार के साथ रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, सचिव का व्यवहार पूर्व में भी संदिग्ध रहा है, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी महिला कर्मचारी ने खुलकर शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री असीम अरुण की कार्यशैली की सराहना पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे असीम अरुण ने राजनीति में आने से पहले भी प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई के लिए पहचान बनाई थी। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि वह अब मंत्री पद पर रहते हुए भी ‘न्याय पहले’ की नीति पर अमल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हो रही सराहना असीम अरुण की इस निडर और निष्पक्ष (Zero Tolerance in Crime) कार्रवाई की सोशल मीडिया पर व्यापक सराहना हो रही है। आम जनता से लेकर अफसरशाही तक, मंत्री के इस कदम को एक नई राजनीतिक परंपरा की शुरुआत बताया जा रहा है, जहां कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कोई मंत्री का सचिव ही क्यों न हो।

Coal Levy Scam: Accused Suryakant Tiwari will not be transferred from Raipur jail…! Court rejects plea
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Coal Levy Scam : आरोपी सूर्यकांत तिवारी को रायपुर जेल से ट्रांसफर नहीं किया जाएगा…! कोर्ट ने की अर्जी खारिज

रायपुर, 31 जुलाई। Coal Levy Scam : बहुचर्चित 570 करोड़ रुपये के कोयला लेवी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी और कथित मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी को रायपुर सेंट्रल जेल से स्थानांतरित करने की जेल प्रशासन की अर्जी को एसीबी–ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जेल मैनुअल का गंभीर उल्लंघन साबित न होने की स्थिति में किसी बंदी का ट्रांसफर उचित नहीं ठहराया जा सकता। अदालत ने कहा– ट्रांसफर के लिए पर्याप्त आधार नहीं जेल प्रशासन की ओर से दलील दी गई थी कि सूर्यकांत तिवारी का व्यवहार बार-बार अशोभनीय रहा है और वह जेल में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है। 20 जुलाई को बैरक में की गई आकस्मिक जांच का हवाला देते हुए कहा गया कि तिवारी ने जांच में सहयोग नहीं किया और जेलकर्मियों से अभद्र भाषा में बात की। हालांकि, अदालत ने इन आरोपों को प्रमाणों के अभाव में अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जब तक कोई बंदी जेल की सुरक्षा, संचालन या अनुशासन के लिए सीधा खतरा नहीं बनता, तब तक उसे अन्य जेल में स्थानांतरित करना उचित नहीं ठहराया जा सकता। कोर्ट ने दी निगरानी सख्त करने की सलाह अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि तिवारी का जेल के भीतर प्रभाव अनुशासन के लिए चुनौती बन रहा है, तो प्रशासन को चाहिए कि वह जेल परिसर में निगरानी और अनुशासन को सख्त करे, न कि स्थानांतरण का सहारा ले। कोल लेवी घोटाले का मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी पर आरोप है कि उसने कोयला परिवहन, परमिट और पीट पास के नाम पर प्रति टन 25 रुपये की अवैध वसूली का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया, जिसमें कई प्रभावशाली अधिकारी और कारोबारी शामिल थे। इस घोटाले में तिवारी के साथ-साथ, निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव सौम्या चौरसिया और IAS समीर विश्नोई भी आरोपी हैं। इनमें से कई आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिकाएं लगातार खारिज होती रही हैं। अभी रायपुर सेंट्रल जेल में ही रहेंगे तिवारी कोर्ट के फैसले के बाद अब सूर्यकांत तिवारी (Coal Levy Scam) को रायपुर सेंट्रल जेल में ही न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। जेल प्रशासन को आदेश दिया गया है कि वे अनुशासन सुनिश्चित करें और निगरानी तंत्र को और प्रभावी बनाएं।

Ex MLA's brother Jaipal Sidar's murder revealed...! Conspiracy hatched from jail...contract was given for Rs 1 lakh
Chhattisgarh, Politics

Ex MLA के भाई जयपाल सिदार की हत्या का खुलासा…! जेल से रची गई साजिश…1 लाख में दी गई थी सुपारी

रायगढ़, 31 जुलाई। Ex MLA : जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक के भाई जयपाल सिदार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या किसी आपसी विवाद या आकस्मिक घटना नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे जेल में बंद एक पुराने आरोपी शिव साहू ने रचाया था। हत्या की सुपारी 1 लाख रुपये में दी गई थी। घटना का पूरा घटनाक्रम जयपाल सिदार 7 जुलाई को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG12 BA 6453) से बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद लापता हो गए थे। अगले दिन 8 जुलाई को परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना लैलूंगा में दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की, जिसमें सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, साइबर सेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी शामिल थे। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी से खुला राज पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद तीन संदिग्धों—शुभम गुप्ता, कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार—को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में शुभम गुप्ता ने खुलासा किया कि जेल में बंद शिव साहू ने जयपाल की हत्या के लिए 1 लाख की सुपारी दी थी। शिव साहू ने पेरोल पर बाहर आकर शुभम से मुलाकात की थी और जून में हत्या की योजना बनाई गई थी। चलती कार में गला घोंटकर की हत्या 7 जुलाई को तीनों आरोपी जयपाल सिदार को कोतबा जाने के बहाने कार में बैठाकर जशपुर रोड की ओर ले गए। रास्ते में चलती कार में गमछा से गला कसकर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कार में छिपाकर आरोपी कई स्थानों पर घूमते रहे और अंततः सिसरिंगा घाटी (थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र) में फेंक दिया। मोबाइल को मैनपाट जंगल में फेंका गया और कार का नंबर प्लेट हटाकर लाखा के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया। हत्या में प्रयुक्त गमछा को जला दिया गया। पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने शव (Ex MLA) बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और हत्या की पुष्टि के बाद मामला दर्ज किया। थाना धरमजयगढ़ में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1), 238, 61(2), और 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जांच लैलूंगा थाने द्वारा जारी है। गिरफ्तार आरोपी जांच दल में शामिल अधिकारी पुलिस की तत्परता और टीम वर्क से इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझ सकी है। अब आगे आरोपियों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Transfer Breaking : इस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला सूची जारी…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 31 जुलाई। Transfer Breaking : राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किये हैं। वन विभाग में कई अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। यहां देखें List