Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Journalist Mukesh Chandrakar Murder: Big action against 5 officers in journalist Mukesh Chandrakar murder case...! 2 retired EE, 1 current EE, 1 SDO and 1 sub-engineer arrested
Chhattisgarh

Journalist Mukesh Chandrakar Murder : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में 5 अफसर पर बड़ी कार्रवाई…! 2 रिटायर्ड EE, 1 वर्तमान EE, 1 SDO और 1 सब‑इंजीनियर अरेस्ट

बीजापुर, 30 जुलाई। Journalist Mukesh Chandrakar Murder : बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितता में शामिल लोक निर्माण विभाग (PWD) के 5 अधिकारियों को बीजापुर पुलिस ने आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने इसी सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी खबर ब्रेक की थी, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।  एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने गंगालूर-मिरतुलसड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार पांच पीडब्ल्यूडी अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में शामिल 2 रिटायर्ड ईई, ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। PWD के पांच वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने पुष्टि की है कि गंगालूर‑मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितताओं में संलिप्त 5 PWD अधिकारियों को आज बुधवार को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल हैं- 2 रिटायर्ड कार्यपालन अभियंता (EEs), 1 वर्तमान कार्यपालन अभियंता (EE). 1 SDO और 1 सब‑इंजीनियर शामिल है। गिरफ्तार पांचों को न्यायिक रिमांड पर भेजा रिपोर्ट के मुताबिक गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितता में गिरफ्तार किए गए पांचों पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। न्यायिक रिमांड में पुलिस अब पांचों अधिकारियों से सड़क निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर पूछताछ कर रही है। हत्याकांड केस में SIT पेश कर चुकी है चार्जशीट गौरतलब है बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी कोर्ट के सामने अपनी चार्जशीट पेश कर चुकी है। एसआईटी ने केस डायरी सहित 1241 पन्नों का आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर मामले में सुरेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार, रितेश चंद्रकार और महेन्द्र रामटेके को आरोपी बनाया है। मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार ने बनाई थी पत्रकार की हत्या की योजना चार्जशीट में दावा किया गया है कि मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार द्वारा पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना बनाई गई थी। आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार और उनकी साथियों के द्वारा नेलसनार- मिरतूर -गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में अनियमित्ता के सम्बंध में पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा बनाया गया समाचार उनकी हत्या का मूल कारण बना। आपको बता दें कि मुकेश 1 जनवरी से लापता था और 3 जनवरी को उसका शव मिला था।

ED Raid Breaking: Simultaneous ED raid on the house and office of Mokshit-Corporation in Durg...! Case related to CGMSC scam worth crores
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ED Raid Breaking : दुर्ग में मोक्षित-कॉर्पोरेशन के घर और दफ्तर पर एक साथ ED का छापा…! करोड़ों के CGMSC घोटाले से जुड़ा मामला

दुर्ग, 30 जुलाई। ED Raid Breaking : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज सुबह दुर्ग जिले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक तीनों भाइयों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। मोक्षित के कार्यालय में भी छापे की कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जुड़े लगभग ₹411–550 करोड़ के घोटाले में एसीबी व ईओडब्ल्यू ने रायपुर, दुर्ग एवं हरियाणा में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें मोक्षित कॉर्पोरेशन के शशांक चोपड़ा के घर और कार्यालय शामिल थे। इस मामले में ₹550 करोड़ घोटाले की चार्जशीट लगभग 18,000 पन्नों की तैयार की गई, जिसमें 6 आरोपियों, मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा समेत पर आरोप तय किए गए और उन्हें 10 जून 2025 तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। ₹411 करोड़ आरोप के तहत जमानत अर्जी खारिज की गई थी, हाईकोर्ट ने इसे संगठित आर्थिक अपराध करार देते हुए कहा कि जमानत से भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। शशांक चोपड़ा को ड्रग-ट्यूब जैसी वस्तुओं को बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दर पर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया, उदाहरण के तौर पर ₹8 वालों की EDTA ट्यूब ₹2,352 में खरीदी जाना।  मोक्षित कॉर्पोरेशन (ED Raid Breaking) को फरवरी 2025 में तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था, क्योंकि कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए 789 उपकरण खराब मिले, और 215 उपकरण इंस्टॉल ही नहीं किए गए। 

Earthquake Shocks: Deadly earthquake shocks...! Buildings started shaking... ground started trembling... watch the terrifying scenes of earthquake in Russia back to back VIDEO
BREAKING NEWS

Earthquake Shocks : घातक भूकंप के झटके…! हिलने लगी इमारतें…कांपने लगी जमीन…देखें रूस में भूंकप का खौफनाक मंजर बैक टू बैक VIDEO

नई दिल्ली, 30 जुलाई। Earthquake Shocks : रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में सुबह-सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट (Tsunami Watch) जारी किया गया है। एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप (initially दर्ज था M 8.0, बाद में संशोधित M 8.7–8.8) पूरब रूस के कामचटका प्रायद्वीप से लगभग 125 किमी दूर समुंदर में महसूस किया गया, इसकी गहराई लगभग 19.3 किमी (12 मील) थी। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) और पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर (PTWC) ने इस घटना को क्षेत्र में कुछ दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप करार दिया। कामचटका एवं करील द्वीपों के आसपास–विषेष रूप से Severo‑Kurilsk में—लगभग 3–4 मीटर ऊँची लहरों से स्थानीय नुकसान की खबरें मिलीं, जैसे कि एक पोर्ट और एक किंडरगार्टन को क्षति पहुँची, पर किसी जान-माल की हानि नहीं हुई। सुनामी चेतावनी जापान: अधिकांश तटीय इलाकों में 1 मीटर तक (लगभग 3 फीट) ऊँची लहरों का अनुमान लगाया गया था। जापान की सरकार द्वारा लगभग 1.9 मिलियन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया और Fukushima परमाणु प्लांट का भी नियंत्रण में निष्कासन किया गया। हवाई (Hawaii): Tsunami Watch जारी की गई थी, कुछ क्षेत्रों में पहली लहरें लगभग 1–2 मीटर (3–6 फीट) ऊँची आ गई थीं, जैसे Midway Atoll पर मापा गया था। Honolulu में तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया था। हालांकि बाद में watch को कुछ घंटों में ही रद्द कर दिया गया, क्योंकि ऊँची लहरें नहीं आईं। गुआम: Guam के लिए भी initial watch जारी की गई, लेकिन कोई ख़राबी नहीं आई। अमेरिका के पश्चिमी तट (West Coast): कैलिफोर्निया, वाशिंगटन, ओरेगॉन, अलास्का, ब्रिटिश कोलंबिया को advisories या warnings जारी किए गए और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे। दक्षिण एवं मध्य अमेरिकी देश: पेरू, इक्वाडोर (Galápagos Islands सहित), मेक्सिको, चिली, पनामा आदि में समुद्र के स्तर में वृद्धि की सम्भावना को लेकर चेतावनी दी गई थी, हालांकि व्यापक क्षति की नहीं मिली सूचना।

Movie on Raja Raghuvanshi: Poster of the film 'Honeymoon In Shillong' based on Raja Raghuvanshi murder case released... Watch that video again here
Entertainment

Movie on Raja Raghuvanshi : राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘Honeymoon In Shillong’ का पोस्टर रिलीज…यहां फिर से देखें वो VIDEO

इंदौर, 29 जुलाई। Movie on Raja Raghuvanshi : इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आधारित फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नाम “Honeymoon In Shillong (Raja Raghuwanshi)” रखा गया है, और इसे वर्षा टीवी एंड फिल्म प्रोडक्शन, मुंबई के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म के पोस्टर में निर्देशक एसपी निम्बावत, निर्माता ए.आर. सर और कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा का नाम प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। राजा रघुवंशी के परिवार से मिली सहमति सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में फिल्म की स्क्रिप्ट और उसके प्रस्तुतिकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। परिवार को कहानी की प्रस्तुति संतोषजनक लगी और फिल्म को बनाने की औपचारिक सहमति दी गई। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी पर फिल्म बनाने के लिए छह अलग-अलग निर्देशकों ने संपर्क किया था, लेकिन अंतिम रूप से एसपी निम्बावत की स्क्रिप्ट को ही हरी झंडी दी गई। फिल्म की शूटिंग और भाषा आमिर खान भी बना सकते हैं फिल्म फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस केस पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।हालांकि, आमिर खान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल आमिर खान का फोकस अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘महाभारत’ पर है, लेकिन राजा रघुवंशी केस को लेकर भी उनकी रुचि से अटकलें तेज हो गई हैं। राजा रघुवंशी हत्याकांड की पृष्ठभूमि राजा रघुवंशी इंदौर (Movie on Raja Raghuvanshi) के एक चर्चित व्यापारी थे, जिनकी हत्या ने पूरे मध्य प्रदेश को हिला कर रख दिया था। यह मामला व्यापारिक प्रतिस्पर्धा, निजी दुश्मनी और साजिश के एंगल से जुड़ा था। जांच एजेंसियों ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की थीं, और अब भी कई तथ्य उजागर हो रहे हैं। फिल्म “Honeymoon In Shillong (Raja Raghuwanshi)” इस चर्चित केस को फिल्मी पर्दे पर लाकर उन रहस्यों और भावनात्मक पहलुओं को दिखाने की कोशिश करेगी, जिनसे जनता अब तक अनभिज्ञ थी। आरोपियों का वीडियो अंतिम बार जीवित दिखा राजा रघुवंशी

IAS Transfer: IAS officers transferred in Chhattisgarh...! New posting of 5 officers... see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का तबादला…! 5 अधिकारियों की नई पदस्थापना…यहां देखें List

रायपुर, 29 जुलाई। IAS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है। इन बदलावों के तहत विभिन्न जिलों में जिला पंचायतों और प्रशासनिक पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। यह आदेश अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक लागू रहेगा। नम्रता जैन (IAS 2019) – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा से स्थानांतरित होकर रायपुर की अपर कलेक्टर नियुक्त की गई हैं। हेमंत रमेश नंदनवार (IAS 2020) – जिला पंचायत बीजापुर के सीईओ से स्थानांतरित होकर महासमुंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं। मुकुंद ठाकुर (IAS 2020) – वर्तमान में कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में उप सचिव के रूप में पदस्थ थे, अब उन्हें सुकमा जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया गया है। नम्रता चौबे (IAS 2022) – सरायपाली (महासमुंद) की एसडीएम थीं, अब उन्हें बीजापुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। प्रखर चंद्राकर (IAS 2022) – सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, अब गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ के रूप में पदस्थ किए गए हैं।

Tuition Classes: Strict orders issued from Kawardha district...! Teachers are prohibited from running coaching institutes and tuition institutes... Read what is written in the order here...?
Chhattisgarh, Education

Tuition Classes : कवर्धा जिले से सख्त आदेश जारी…! शिक्षकों के कोचिंग और ट्यूशन संस्थान चलाने पर रोक…यहां पढ़िए आदेश में लिखा…?

कवर्धा, 29 जुलाई। Tuition Classes : कोचिंग संस्थान या ट्यूशन क्लास चलाने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इस सबंध में सभी प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठकों, शिक्षक व सहायक शिक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। अगर किसी भी शिक्षक के खिलाफ कोचिंग व ट्यूशन क्लासेस में पढ़ाने की शिकायत मिलती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। दरअसल ये आदेश कवर्धा जिले से जारी किया गया है। डीईओ कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक कवर्धा में शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के धड़ल्ले से प्राइवेट कोचिंग संस्थान चलाने की शिकायत मिल रही थी। डीईओ ने शिक्षकों के इस कृत्य को नियम विरुद्ध बताया है। डीईओ ने कहा है कि कोचिंग संस्थान चलाना केवल अपने आप को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों से मोटी रकम वसूलना है। डीईओ ने इसे अनुचित बताते हुए RTE के बाल शिक्षा अधिकार कानून (Tuition Classes) के खिलाफ बताया है। डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि अगर किसी भी शिक्षक को अशासकीय कोचिंग संस्थान से संबद्ध पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Tragic Accident: Sad news from Korba…! Well collapsed due to heavy rains… 3 people of the same family buried in the debris… Watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Tragic Accident : कोरबा से दुखद खबर…! भारी बारिश के कारण कुआं धंसा…मलबे में एक ही परिवार के 3 लोग दबे…यहां देखिए VIDEO

कोरबा, 29 जुलाई। Tragic Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में एक पुराना कुआं अचानक जमींदोज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग छेदू राम श्रीवास उम्र 65 वर्ष, कंचन बाई श्रीवास उम्र 53 वर्ष और गोविंद श्रीवास उम्र 30 वर्ष मलबे में दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के बीच तीनों सदस्य कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कुएं की जमीन धंस गई और तीनों लोग गड्ढे में समा गए। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत हो चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। गांव में मातम का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। भारी बारिश बनी हादसे की वजह प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जमीन कमजोर हो गई थी, जिससे कुएं की मिट्टी बैठ गई और यह हादसा हो गया। प्रशासन की ओर से अब आसपास के पुराने कुओं और अन्य जोखिम भरे स्थानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। कटघोरा टीआई धरम नारायण तिवारी (Tragic Accident) ने कहा कि बीती रात परिवार के लोग 10 बजे रात तक टीवी देख रहे थे और सुबह धंसे कुआं के पास उनके चप्पल तैर रहे है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा कि मलबे में धंस गए है।हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू की जा रही है।

Chairman of CREDA: Big Breaking…! Serious allegations against CREDA Chairman Bhupendra Savnani… Demand for 3% commission from vendors… CM Secretariat sought report
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Chairman of CREDA : बिग ब्रेकिंग…! क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर गंभीर आरोप…वेंडरों से 3% कमीशन की मांग…CM सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट

रायपुर, 29 जुलाई। Chairman of CREDA : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को क्रेडा के वेंडरों ने शिकायत की है कि क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी अपने निजी सहायक के माध्यम से 3% कमीशन की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर धमकी दे रहे हैं। वेंडरों ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन के निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से यह मांग की जा रही है और नहीं देने पर कार्यों की जांच कराने और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है। शिकायत की जानकारी वेंडरों ने शिकायत में बताया कि वे क्रेडा में विगत कई सालों से वेंडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी के द्वारा उनके निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से 3% कमीशन की मांग की जा रही है। सीएम सचिवालय की कार्रवाई सीएम सचिवालय ने शिकायत को गंभीरता (Chairman of CREDA) से लिया है और ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है। जबकि क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने अपने खिलाफ शिकायत को आधारहीन और फर्जी करार दिया है।

CG BJP Breaking: New faces with responsibilities...! BJP announces executive committee of 3 districts...see the list here
BREAKING NEWS, Politics

CG BJP Breaking : जिम्मेदारियों के साथ नए चेहरे…! भाजपा ने की 3 जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा…यहां देखिए List

रायपुर, 29 जुलाई। CG BJP Breaking : छत्तीसगढ़ भाजपा ने 3 जिलों में नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। जिन जिलों की कार्यकारिणी गठित की गयी है, उसमें बालोद, दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिला शामिल हैं। देखिये पूरी लिस्ट

Liquor Scam Accused: Bilaspur High Court rejects Anwar Dhebar's bail plea for the fourth time...Court calls corruption a serious economic crime
Chhattisgarh, Crime

Liquor Scam Accused : बिलासपुर हाई कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत याचिका चौथी बार की खारिज…कोर्ट ने भ्रष्टाचार को बताया गंभीर आर्थिक अपराध

बिलासपुर, 29 जुलाई। Liquor Scam Accused : छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग ₹2,000 करोड़ की शराब घोटालों की जांच के तहत प्रमुख आरोपित अनवर ढेबर को मिली जमानत याचिका को बिलासपुर हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। धारा 420, 468, 471 और 120 B के तहत दर्ज चाराज़शीट की प्रभावशीलता रोकी नहीं गई है। याचिका की मुख्य दलीलें अनवर ढेबर ने कोर्ट में दावा किया कि उन्हें 4 अप्रैल 2025 को बिना वैध सूचना व बिना पंचनामा के हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी की औपचारिक सूचना 5 अप्रैल दोपहर 2 बजे ही दी गई, पर न तो पंचनामा प्रस्तुत किया गया न मुख्य कारण बताए गए। उन्होंने तर्क दिया कि यह सुप्रीम कोर्ट व संविधान के अनुच्छेद 21 व 22 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। राज्य सरकार और अदालत का रुख राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय ने कोर्ट को बताया कि गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए की गई थी। अदालत ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी प्रक्रिया में कोई विधिक त्रुटि या संवैधानिक उल्लंघन नहीं हुआ है और याचिका को पूरी तरह खारिज कर दिया है। घोटाले का बड़ा पैमाना ED की चार्जशीट (मार्च 2025) में 22 नामजद आरोपियों का उल्लेख है, जिनमें भ्रष्टाचार से जुड़े सरकारी अधिकारी, कारोबारी और सार्वजनिक योजना प्रभावित हैं। आरोप यह है कि 2019–22 के दौरान लेन-देन में ₹2,161 करोड़ की कमीशन वसूली हुई; अनवर ढेबर इसमें प्रमुख सरगना हैं। अब तक ₹180 करोड़ की अचल संपत्ति जप्त की जा चुकी है। इसमें ₹121 करोड़ से अधिक का वितरण त्रिपाठी व अन्य आरोपितों से भी जुड़ा है। जांच में अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, सौम्या चौरसिया, कवासी लखमा आदि प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनके माध्यम से सिंडिकेट ने अवैध रूप से होलोग्राम व कमिशन लेन-देन को संचालित किया। कोर्ट का निचोड़ यह चौथी बार है जब ढेबर की हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज की गई है—जिसमें दो बार हाई कोर्ट, एक बार सुप्रीम कोर्ट, और एक बार लोअर कोर्ट शामिल है। अदालत ने टिप्पणी की कि “भ्रष्टाचार केवल अपराध नहीं, बल्कि मानवाधिकारों को कमजोर करने वाला गंभीर आर्थिक अपराध है, जिसका प्रभाव राष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।” ऐसे अपराधों में जमानत देना न्यायिक हितों के खिलाफ माना गया। सारांश बिंदु विवरण अभियुक्त अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित, अरुणपति त्रिपाठी घोटाले की राशि लगभग ₹2,000–2,161 करोड़ ₹ जमानत याचिका ना मिले चौथी बार खारिज गिरफ्तारी तिथि 4–5 अप्रैल 2025 (कानूनी प्रक्रियादेखते विचलन का दायरा) कोर्ट की टिप्पणी भ्रष्टाचार मानवाधिकारों को कमजोर करता है चाराज़शीट व संपत्ति 22 आरोपित, ₹180 करोड़ तक जप्त संपत्ति