Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Coward Naxalites: Cowardly act of Naxalites in Bijapur...! 2 villagers were dragged out of their homes and killed with sharp weapons
Chhattisgarh

Coward Naxalites : बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत…! 2 ग्रामीणों को उनके घरों से निकालकर धारदार हथियारों से कर दी हत्या

बीजापुर, 21 जुलाई। Coward Naxalites : बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार देर रात नक्सलियों ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में दो ग्रामीणों की तेज धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घर से निकाल कर की गई हत्या घटना 20 और 21 जुलाई की दरम्यानी रात की है, जब लगभग 4 से 5 की संख्या में नक्सली छुटवाई गांव में घुसे और दो ग्रामीणों को उनके घरों से बाहर बुलाकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55 वर्ष) और मंगलू कुरसम (50 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों इसी गांव के निवासी थे। नक्सली जंगलों में भागे, सर्च ऑपरेशन जारी हत्या को अंजाम देने के बाद नक्सली घने जंगलों की ओर फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में डर और खौफ का माहौल बना हुआ है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि, “इस हत्याकांड में करीब 4-5 अज्ञात माओवादी शामिल थे। मामले की जांच की जा रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।” नक्सली हिंसा का सिलसिला जारी बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जैसे जिले लंबे समय से नक्सली हिंसा की चपेट में हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशनों के बावजूद नक्सली गतिविधियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। यह घटना न केवल स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा पर सवाल (Coward Naxalites) उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अधिक ठोस रणनीतियों की आवश्यकता है।

Killer Adopted Son: Heartbreaking incident from Sarangarh-Bilaigarh...! Adopted son killed his elderly mother...this is how the secret was revealed
Crime

Killer Adopted Son : सारंगढ़-बिलाईगढ़ से हृदय विदारक घटना…! दत्तक पुत्र ने कर दी अपनी बुजुर्ग मां की हत्या…ऐसे खुला राज

सारंगढ़/बिलाईगढ़, 21 जुलाई। Killer Adopted Son : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया। यहां एक दत्तक पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां की हत्या की सुपारी दी। सुपारी किलरों ने बेटे और बहू की मौजूदगी में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्या है पूरा मामला? यह वारदात सरसींवा थाना क्षेत्र के पड़रीपाली गांव की है। मृतका मंझली बाई को उसके गोद लिए बेटे भजनलाल (48 वर्ष) और बहू नोनी बाई (45 वर्ष) ने योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतार दिया। भजनलाल ने पहले फर्जी तरीके से मां की जमीन अपने नाम करवा ली थी। जब मंझली बाई को इसका पता चला तो उन्होंने थाने और कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। इससे नाराज बेटे और बहू ने उसे सबक सिखाने के लिए कई बार मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। थाने में नहीं हुई कार्रवाई हत्या से एक-दो दिन पहले बुजुर्ग महिला ने थाने में बेटे-बहू की शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच, बेटे ने मां की हत्या की साजिश रची और गांव के दो युवकों को ₹40,000 की सुपारी दे दी। हत्या का वीभत्स तरीका 16 जुलाई की रात, सुपारी किलर राज कुर्रे (20 वर्ष) और साजन दास (24 वर्ष) ने भजनलाल और नोनी बाई की मौजूदगी में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन बेटे ने इस मौत को सामान्य बताकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर बेटे से कड़ी पूछताछ की। आखिरकार भजनलाल टूट गया और हत्या की साजिश कबूल कर ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला राज एएसपी निमिषा पांडेय ने बताया कि 17 जुलाई (Killer Adopted Son) की सुबह महिला की मौत की खबर गांववालों को मिली। पहले इसे सामान्य मौत माना गया लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर चोट के निशान मिले। इसके बाद पुलिस को हत्या का शक हुआ पुलिस ने महिला के बेटे 19 जुलाई को हिरासत में लिया सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। चार आरोपी गिरफ्तार

Premananda Maharaj: How important is physical and mental purity while chanting Guru Mantra...? Premananda Maharaj explained in detail... Watch the video here
Blog

Premananda Maharaj : गुरु मंत्र जपते समय शारीरिक और मानसिक शुद्धता कितनी जरूरी…? प्रेमानंद महाराज ने विस्तार से बताया…यहां देखें Video

धर्म डेस्क, 21 जुलाई। Premananda Maharaj : गुरु मंत्र के जाप में शारीरिक और मानसिक शुद्धता का बहुत महत्व है। प्रेमानंद जी के अनुसार, गुरु मंत्र का जाप करते समय शारीरिक और मानसिक रूप से शुद्ध होना आवश्यक है। प्रेमानंद जी के सुझाए कुछ मुख्‍य उपाय शरीर की शुद्धता मन की शुद्धता गुरु‑निर्देश का पालन गुप्तता का महत्व इच्छा पर संयम क्षेत्र उपाय शारीरिक शुद्धता स्नान, स्वच्छ वस्त्र, पवित्र वातावरण मानसिक शुद्धता एकाग्रता, विचारों का संयम गुरु की आज्ञा गुरुकृपा अनुसार समय, स्थान, माला का ध्यान गुप्तता मंत्र का निजी प्रयोग भक्ति‑भाव लाभ न, बल्कि प्रेम व समर्पण से जप वीडियो में प्रेमानंद जी इन बातों को गहराई से समझाते हैं, जैसे कि गुरु‑नियमानुसार जप करना कैसे प्रभावशाली बनता है और क्यों गुप्तता व समर्पण ज़रूरी हैं। ज़रूरत महसूस हो तो आप वीडियो को ध्यान से देख सकते हैं।

Unique Kanwar Yatra : Kanwar Yatra taken out with doctor's photo...! Viral on social media...devotion or propaganda...? Watch the video here
National

Unique Kanwar Yatra : डॉक्टर की फोटो लगाकर निकाली कांवड़ यात्रा…! सोशल मीडिया पर वायरल…श्रद्धा या प्रचार…? यहां देखें VIDEO

हरिद्वार, 20 जुलाई। Unique Kanwar Yatra : सावन माह के पवित्र अवसर पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक अनोखी कांवड़ यात्रा इस समय चर्चा में है। इस यात्रा में कुछ भक्तों ने एक डॉक्टर की बड़ी तस्वीर को कांवड़ पर सजाया और पूरे सम्मान के साथ यात्रा निकाली। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में इसको लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। क्या है वायरल वीडियो में? वीडियो में कुछ कांवड़िए पूरे धार्मिक माहौल में जयकारों के साथ भगवा वस्त्रों में, कांवड़ पर डॉक्टर की फ्रेम की हुई तस्वीर लेकर चलते नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर फूलों की माला भी चढ़ाई गई है, मानो किसी आस्था के प्रतीक की तरह श्रद्धा प्रकट की जा रही हो। कांवड़ पर डॉक्टर की तस्वीर देख हर कोई देखता ही रह जा रहा है और भावुक भी हो जा रहा है। जब विशाल हरिद्वार से बड़ौत के लिए कांवड़ लेकर चले तो राह में कई शिवभक्तों की नजर अनोखी कांवड़ पर पड़ी। जिस पर किसी भगवान की नहीं, एक डॉक्टर की तस्वीर थी। किसी ने पूछा तो विशाल ने मुस्कराकर कहा, ये वो हैं जिन्होंने मेरी बेटी को ज़िंदगी दी।  अगले साल से 51 लीटर जल ले जाएंगे विशाल मेरी बेटी जब पैदा हुई थी तो उसके बचने की उम्मीद नहीं थी। क्योंकि वह समय से पहले ही पैदा हो गई थी। कई डॉक्टरों ने उसके इलाज के लिए हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन डॉ. अभिनव तोमर ने हार नहीं मानी और मेरी बच्ची का इलाज किया। जिससे मेरी बच्ची ठीक हो गई। विशाल ने बताया कि इस बार डॉक्टर साहब के नाम पर 31 लीटर जल लेकर जा रहा हूं। लेकिन अगले साल 51 लीटर जल लाऊंगा। डॉक्टर साहब के नाम की कांवड़ यात्रा हर (Unique Kanwar Yatra) साल करूंगा।

School Teacher: Teacher's indiscriminate behavior in front of children in the class...! Teacher leaves studies in school and combs hair... watch the video here
Education

School Teacher : कक्षा में बच्चों के सामने शिक्षक का असंयमित व्यवहार…! स्कूल में पढ़ाई छोड़कर बाल संवारती शिक्षिका…यहां देखें VIDEO

बुलंदशहर, 20 जुलाई। School Teacher : जनपद के खुर्जा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय से शिक्षकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक सहायक अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कक्षा के भीतर बच्चों के सामने बालों में तेल डालकर कंघी करती हुई नजर आ रही हैं। शिक्षा विभाग में हड़कंप इस घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे कक्षा में मौजूद हैं, लेकिन शिक्षिका अध्यापन कार्य छोड़कर निजी कार्यों में व्यस्त हैं। शिक्षा के प्रति लापरवाही स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस घटना पर गंभीर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि, “शिक्षकों का यह रवैया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कक्षा में अनुशासन और शिक्षा का माहौल बनाए रखने की बजाय इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं।” जांच के आदेश, कार्रवाई की मांग मामले की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने वीडियो को संज्ञान में लिया है और तत्काल जांच के निर्देश जारी किए हैं। यदि शिक्षिका पर लगे आरोप सत्य पाए गए, तो निलंबन अथवा अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। प्रश्न खड़ा करता वीडियो यह घटना एक बार फिर इस बात पर सवाल खड़ा करती है कि, क्या सरकारी विद्यालयों में शिक्षक (School Teacher) जवाबदेही से मुक्त हैं? क्या बच्चों की शिक्षा और नैतिक विकास को गंभीरता से लिया जा रहा है?

POCSO Act Case: Very shameful...! A teacher honoured by the President and CM is accused of sexually harassing girl students...'Bad touch' on the pretext of 'check temperature'...Teacher Ashish Pandey suspended
Education

POCSO Act Case : बेहद शर्मनाक…! राष्ट्रपति और CM से सम्मानित शिक्षक पर छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोप…’टेंपरेचर चेक करो’ के बहाने ‘बैड टच’…शिक्षक आशीष पांडे निलंबित

नर्मदापुरम, 20 जुलाई। POCSO Act Case : शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली एक घटना में, जिले के एक सम्मानित शिक्षक आशीष पांडे को छात्राओं से यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि आशीष पांडे को 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और 2017 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानद्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अब उन्हीं पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगना चौंकाने वाला है। छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप करीब आधा दर्जन छात्राएं थाने पहुंचीं और महिला पुलिस अधिकारी को शिकायती आवेदन सौंपा। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक अक्सर उनके साथ अशोभनीय तरीके से छूता है और “टेंपरेचर चेक करो” जैसे बहाने बनाकर अश्लील हरकतें करता है। छात्राओं का कहना है कि जब वे विरोध करती हैं, तब भी वह जबरदस्ती करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले साल भी इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गई थी, लेकिन तब मामले को दबा दिया गया। छात्राओं की मांग है कि आरोपी शिक्षक को तुरंत निलंबित किया जाए, ताकि आगे कोई छात्रा ऐसी हरकतों का शिकार न हो। निलंबन आदेश जारी, गिरफ्तारी की मांग तेज छात्राओं की शिकायत के बाद संभागीय संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने आशीष पांडे को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों ने शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना ने शिक्षा विभाग, छात्रों और अभिभावकों के बीच निराशा और आक्रोश पैदा कर दिया है। एक अभिभावक ने कहा, “जिस शिक्षक को देश के राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला हो, वह इस तरह की हरकत करे, ये भरोसा तोड़ने वाला है।” इस पूरे मामले ने स्कूलों में बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आगे की कार्रवाई की तैयारी पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ व गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। वहीं शिक्षा विभाग भी इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की तैयारी में है।

Mass Suicide: 5 people committed suicide together...! Husband-wife and 3 children are included... a heart-wrenching incident came to light
National

Mass Suicide : एक ही साथ 5 लोगों ने की खुदकुशी…! पति-पत्नी और 3 बच्चे है शामिल…दिल दहला देने वाली घटना आई सामने 

अहमदाबाद, 20 जुलाई। Mass Suicide : एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया। दरअसल, पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद जिले का है। जहां से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को बावला क्षेत्र के एक किराए के मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। एक ही साथ 5 लोगों ने की खुदकुशी  पुलिस के अनुसार, मरने वालों की पहचान विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), बेटियां (11 और 5 वर्ष) और बेटा (8 वर्ष) के रूप में हुई है। यह परिवार मूल रूप से ढोलका का रहने वाला था और हाल ही में बावला के इस किराए के मकान में रहने आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और आत्महत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हो सका है। जांच में जुटी पुलिस  अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में परिवार के सभी सदस्यों द्वारा जहरीला तरल पीने की बात सामने आई है। फिलहाल घर की तलाशी ली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों की मदद से यह पता लगाने में जुटी है कि यह कदम उठाने की पीछे आखिर वजह क्या रही। पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं 8 जून 2025 को गुजरात के कडी कस्बे में एक दंपती ने अपने 9 साल के बेटे के साथ नर्मदा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतकों की पहचान धर्मेश पंचाल (38), उर्मिला (36), और बेटे प्रकाश (9) के रूप में हुई थी। पुलिस को कार से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें आर्थिक तंगी का जिक्र था। वहीं 13 अप्रैल 2025 को वडाली कस्बे में एक किसान परिवार (Mass Suicide) ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों का इलाज हुआ। मृतकों की पहचान विनू सागर (42) और कोकिलाबेन (40) के रूप में की गई थी। घटना के पीछे आर्थिक और पारिवारिक तनाव को वजह माना गया।

Supreme Court gives a shock to Bhupesh Baghel...! Anticipatory bail plea rejected... See here what the court said...?
Politics

CG Liquor Scam : बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED दफ्तर पहुंचे भूपेश बघेल…! यहां देखें VIDEO

रायपुर, 20 जुलाई। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल रविवार को रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंचे। वे अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने गए, जिन्हें 18 जुलाई को शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। चैतन्य इस समय 22 जुलाई तक ईडी रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है। इस दौरान भूपेश बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद रहीं। परिवार को ईडी दफ्तर में कुछ समय के लिए मिलने की अनुमति दी गई, जहां चैतन्य को एक अलग कमरे में रखा गया है। नई दिल्ली रवाना होंगे भूपेश बघेल ईडी दफ्तर में बेटे से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल आज रात नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस पूरे घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस मामले को राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में देख रही है और रणनीतिक प्रतिक्रिया की तैयारी में है। कांग्रेस का आरोप इस मामले को लेकर शनिवार, 19 जुलाई को कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “यह गिरफ्तारी कोई कानूनन प्रक्रिया नहीं, बल्कि राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।” कांग्रेस नेताओं ने यह भी दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद केंद्र सरकार अब विपक्षी नेताओं के परिवारों को निशाना बना रही है। क्या है शराब घोटाला मामला? छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार (CG Liquor Scam) में बड़े स्तर पर कथित भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) सक्रिय है। इसी कड़ी में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है। ईडी का आरोप है कि चैतन्य का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घोटाले से संबंध है, हालांकि कांग्रेस इस दावे को राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है।

Instagram Reels Viral : With what authority did he do this...? Politics heated up due to the hospital inspection 'reel' of the health minister's son... watch the video here
Politics

Instagram Reels Viral : किस अधिकार से किया ये…? स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र की अस्पताल निरीक्षण ‘रील’ से गरमाई राजनीति…यहां देखें VIDEO

रांची, 20 जुलाई। Instagram Reels Viral : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर सियासी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला उनके बेटे कृष अंसारी से जुड़ा है, जिनका एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो गया है। वीडियो में कृष अंसारी रांची के पारस अस्पताल का ‘निरीक्षण’ करते हुए, मरीजों से बातचीत करते और अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखते नजर आ रहे हैं। रील के वायरल होते ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है। क्या है मामला? वायरल वीडियो में कृष अंसारी के साथ एक बॉडीगार्ड और कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। वे अस्पताल में घूमते हुए मरीजों की समस्याएं सुनते दिखते हैं। इसके अलावा, एक अन्य दृश्य में कृष मंत्री आवास पर आम लोगों से मिलते और उनकी समस्याएं सुनते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही सवाल उठने लगे कि मंत्री का बेटा किस अधिकार से सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहा है? विवाद के बाद पोस्ट हटाया गया विवाद बढ़ता देख कृष अंसारी ने वह वीडियो इंस्टाग्राम से हटा लिया है, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका था। विपक्ष ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बताते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है। स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बेटे का बचाव करते हुए कहा, “कृष अपने एक शिक्षक की तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल गया था। वहां कुछ आदिवासी मरीजों की मदद के उद्देश्य से वह रुका। इसमें कोई गलत बात नहीं है। यह सेवा भाव है, राजनीति नहीं।” मंत्री ने आगे कहा कि विपक्ष खासकर बीजेपी इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “अगर कोई भलाई का काम करता है, तो उसकी सराहना होनी चाहिए, आलोचना नहीं।” बीजेपी ने किया सरकार पर हमला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही करार दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि, “संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री का बेटा किसी भी सरकारी संस्था का निरीक्षण नहीं कर सकता। यह नियमों का उल्लंघन है और सत्ता के दुरुपयोग का खुला मामला है।” क्या कहता है नियम? सरकारी संस्थानों का निरीक्षण, मूल्यांकन या जनसुनवाई (Instagram Reels Viral) जैसी प्रक्रिया केवल अधिकृत सरकारी अधिकारी या निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र में आती है। बिना अधिकृत पद या आदेश के इस प्रकार की गतिविधि करना प्रशासनिक आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है।

Manager Murder: Big revelation in the murder of petrol pump manager in Raipur...! The murder knife was ordered from Flipkart...6 accused arrested
Crime

Manager Murder : रायपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या में बड़ा खुलासा…! Flipkart से मंगाया गया था मर्डर वाला चाकू…6 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 20 जुलाई। Manager Murder : राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और इसके लिए आरोपियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से चाकू मंगवाया था। इस मामले में पुलिस ने फ्लिपकार्ट और डिलीवरी सर्विस ‘इलेक्ट्रिक रन’ से जुड़े करीब आधा दर्जन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है और इससे ऑनलाइन हथियार खरीददारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, मामला 16 जुलाई की रात का है। दो युवक कुनाल तिवारी (24) और समीर टंडन (22), जो कि अभनपुर के रहने वाले हैं, बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे। उन्होंने 50 रुपए का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद मैनेजर से पैसे छीनने की कोशिश की। जब मैनेजर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पहले से मंगवाया तेजधार चाकू निकालकर उसके गले पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऑनलाइन ऑर्डर से हत्या की तैयारी पूछताछ में सामने आया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था, जो कि इलास्ट्रीक रन कोरियर के माध्यम से डिलीवर हुआ। आरोपी कुनाल तिवारी के मोबाइल से चाकू ऑर्डर करने के सबूत मिले। इतना ही नहीं, आरोपियों ने दो अन्य घातक चाकू भी फ्लिपकार्ट से मंगवाए थे। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। यही वीडियो पुलिस की जांच में अहम भूमिका निभा रहा है। लापरवाही में शामिल कंपनियों पर कार्रवाई पुलिस जांच में सामने आया कि डिलीवरी करने वाली कंपनियों (Manager Murder) के कर्मचारियों को पार्सल के बारकोड से पता था कि पैकेज में चाकू है, फिर भी उन्होंने उसे डिलीवर किया। पहले से ही रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिस्ट्रीब्यूटर्स को निर्देश जारी किए थे कि ऐसे घातक हथियारों की डिलीवरी न की जाए। बावजूद इसके, फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन के मैनेजर, डिस्ट्रीब्यूटर और कर्मचारी चेतावनी के बावजूद लापरवाही बरतते रहे। पुलिस कार्रवाई इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(बी), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल 6 कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।