Author name: Ek Janta Ki Awaaz

CG Education Department: Following the Supreme Court's guidelines, the Education Department has issued strict instructions for the safety of children in schools. A new system has been implemented by the Education Department to protect children from stray dogs in schools.
Chhattisgarh, Education

CG NEWS : युक्तियुक्तकरण से लौटी स्कूलों की रौनक, स्कूलों में फिर सुनाई दे रहे हिंदी अंग्रेजी के पाठ और गणित के सवालों की गूंज, चार साल तक एकल, फिर शिक्षकविहीन रहा स्कूल अब बन गया शिक्षा का केंद्र

रायपुर, 01 जुलाई। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शुरू की गई युक्तियुक्तकरण नीति अब राज्य के दूरस्थ अंचलों के गांवों के विद्यालयों में नए उत्साह का संचार कर रही है। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के पाकरगांव स्थित प्राथमिक शाला इसका जीवंत उदाहरण बन चुकी है। लंबे समय तक शिक्षकविहीन रह चुकी यह शाला अब शिक्षा की आवाज़ से गूंज रही है। पाकरगांव का यह स्कूल पहले चार वर्षों तक एकल शिक्षक के भरोसे संचालित होता रहा। बाद में शिक्षक के अन्यत्र तबादले के कारण स्कूल पूरी तरह शिक्षकविहीन हो गया। परिणामस्वरूप बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई और पालकों में भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ने लगी थी। कई बच्चों ने स्कूल आना तक बंद कर दिया था। सरकार द्वारा लागू युक्तियुक्तकरण के तहत अब पाकरगांव प्राथमिक शाला को दो शिक्षक उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी नियमित उपस्थिति से विद्यालय की गतिविधियाँ फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं। बच्चों को अब न केवल अक्षरज्ञान मिल रहा है, बल्कि हिंदी, अंग्रेजी और गणित जैसे विषयों की व्यवस्थित शिक्षा भी मिल रही है। अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण, हिंदी के पाठ, पहाड़े और गणित के सवालों के साथ कक्षा में फिर से रौनक लौट आई है। बच्चों के साथ-साथ पालकों और ग्रामवासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। विद्यालय में नियमित कक्षाएं लगने से अब पालक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए उत्साहित हैं। ग्रामवासी इस बदलाव को एक नई शुरुआत के रूप में देख रहे हैं। पाकरगांव प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष त्रिनाथ सतपथी ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण के चलते हमारे गांव के बच्चों को अब फिर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दो शिक्षकों की पदस्थापना से शाला में शिक्षा का माहौल सशक्त हुआ है और यह विद्यालय अब वास्तव में ज्ञान का केंद्र बन चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शासन प्रशासन के प्रति गांववासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। युक्तियुक्तकरण के माध्यम से न केवल शिक्षकविहीन स्कूलों को संबल मिला है, बल्कि यह नीति ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की पहुँच और गुणवत्ता को भी नई ऊंचाई दे रही है।

National

Badh Ka Asar Viral Video : बाढ़ के पानी में 3 KM तक बहा मुखिया का बेटा…पेड़ पकड़कर लटका रहा…हौसला देख सब हुए दंग…देखें VIDEO…

जमशेदपुर,1 जुलाई। Badh Ka Asar Viral Video : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शंख नदी के तेज बहाव में एक युवक पेड़ के सहारे जिंदगी से जद्दोजहद करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। नहाने के लिए बाढ़ के पानी में लगाई छलांग जानकारी के अनुसार, डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया सुरेश हेंब्रम का बेटा सुगनाथ हेंब्रम रविवार को जादू‌गोड़ा क्षेत्र के बुरुई पुल पर अपने चार दोस्तों के साथ खड़ा था। उसी दौरान सभी दोस्तों ने शंख नदी में नहाने का विचार किया और बदन के सारे कपड़े उतारकर सिर्फ हाफ पैट में नदी में कूद (Badh Ka Asar Viral Video)गए। लेकिन सुगनाथ जींस पैट और टी-शर्ट पहकर नदी में कूद गया। पानी के तेज बहाव के कारण वह तैर नहीं पाया और जादूगोड़ा से काटसाकड़ा तक लगभग तीन किलोमीटर बाढ़ के पानी में बह गया। पेड़ पकड़कर बचाई जान संयोगवश एक पेड़ सामने आ गया, जिसे पकड़कर वह काफी देर तक लटका रहा। बाद में पेड़ से लटका हुआ देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और कड़ी कोशिशों के बाद उसे बाहर (Badh Ka Asar Viral Video)निकाला। युवक की सूझबूझ और ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूलों में भरा पानी, बच्चों ने छत पर बिताई रात वहीं, आपको बता दें कि जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों को छत पर रात बितानी पड़ी। इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन और समुदाय को एकजुट होकर राहत कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। देखें वीडियो-

Crime

Cruel Accident Viral Video : दर्दनाक…! बारिश में पैदल जा रही युवती को कार ने ऐसे कुचला…Video देखकर कांप जाएगी रूह…

नई दिल्ली, 1 जुलाई। Cruel Accident Viral Video : देश के अनेक हिस्सों में हर रोज किसी न किसी हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं। हादसे की एक दिल दहलाने वाली घटना अब उत्तराखंड के रुड़की से सामने आई है। यहां सड़क पर पैदल जा रही एक युवती को कार ने दर्दनाक तरीके से कुचल दिया। कार की चपेट में आने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। इस पूरे हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है। कैसे हुआ हादसा? जानकारी के मुताबिक, रुड़की में ये हादसा शहर के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। यहां कार की चपेट में आने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सामने आए वीडियो में देखा गया है कि बारिश के दौरान युवती सड़क पर छाता लेकर पैदल जा रही (Cruel Accident Viral Video)थी। इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी। पहले लगा की कार उसके आगे रुक जाएगी लेकिन अचानक से कार ने गति पकड़ी और उसे कुचल दिया अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की? जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार युवती अपने ऑफिस जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। रुद्रप्रयाग में हुआ था दर्दनाक हादसा इससे पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भी दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ ले जा (Cruel Accident Viral Video)रही एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 6 हो गई है। हादसे में मृत एक शख्स का शव 150 किलोमीटर दूर हरिद्वार में मिला बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय मिनी बस में चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बस बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी।

Politics

Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav : तेज प्रताप यादव से जुड़ी बड़ी खबर…अनुष्का यादव के घर पहुंचे, बोले-मेरा पारिवारिक रिश्ता है…देखें Video…

पटना, 30 जून। Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों और गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामला ये है कि जिस लड़की (अनुष्का) के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, आज तेज प्रताप उन्हीं के घर पहुंचे। इस दौरान तेज ने अनुष्का के परिजनों से मुलाकात की। क्या है पूरा मामला? आज तेज प्रताप यादव, अनुष्का यादव के घर पहुंचे। तेज प्रताप यादव, सुबह 9 बजे अनुष्का के घर पहुंचे थे और करीब 4 बजे वहां से निकले। अनुष्का के घर से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरा पारिवारिक रिश्ता है इसलिए मिलने आया हूं। लोगों से मिलता जुलता रहता हूं। पत्रकारों ने जब तेज प्रताप से पूछा कि अनुष्का को घर कब ले जाएंगे। इस सवाल को तेज प्रताप टाल गए और गाड़ी का दरवाजा बंद कर (Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav)लिया। तेज प्रताप यादव के घर से निकलने के बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव भी दूसरी गाड़ी से उनके पीछे गए। उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। हालही में मीडिया से कहा था-  ‘हां मैंने प्यार किया‘ हालही में तेज प्रताप यादव ने इंडिया टीवी के इंटरव्यू में कबूल किया था कि वो वायरल पोस्ट, वो तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली थीं। पहली बार तेज प्रताप यादव ने कहा था कि हां मैंने प्यार किया, प्रेम तो सभी करते हैं। तेज प्रताप यादव ने इंडिया टीवी से कहा, ‘अनुष्का के साथ वाली तस्वीर मैंने ही पोस्ट की। वो मेरा पोस्ट था। पोस्ट को मैंने ही डाला था। प्रेम की कीमत चुकानी पड़ती है। प्यार किया कोई गलती नहीं की। सभी लोगों ने पोस्ट देखा है कि वो क्या था। प्रेम तो सभी करते (Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav)हैं। प्रेम किया तो किया, कुछ गलत तो नहीं किया। अब हमने क्या कुर्बानी दी, या नहीं दी, हम उस पर बात नहीं करना चाहते, अब हम बिहार पर फोकस करना चाहते हैं।’ तेज प्रताप यादव ने कहा था, ‘कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। फिर पार्टी में वापस आएंगे, जरूर आएंगे। जनता हमें आगे लेकर जाएगी। चुनाव के समय जैसी सिचुएशन होगी, देखेंगे। मेरी भूमिका जनता तय करेगी। जनता के बीच लगातार जा रहे हैं। मेरे पिता ही मेरे लिए सर्वोपरि हैं। बिहार चुनाव में लड़ेंगे। कोई किसी को दिल से बाहर नहीं कर (Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav )सकता। परिवार के लोग दिल से बाहर नहीं निकालते। दुश्मन पग-पग पर हैं। दुश्मन घर में भी हो सकते हैं। मेरे दुश्मनों को जनता जवाब देगी।’

National

Scuty Drive By Aunti Video: क्या आंटी को मिल पाएगा ड्राइविंग लाइसेंस…? टेस्ट के दौरान कुछ ऐसे चलाते नजर आईं स्कूटी…

नई दिल्ली, 1 जुलाई। Scuty Drive By Aunti Video : सोशल मीडिया इन दिनों हंसी के ठहाकों से गूंज रहा है और वजह है यह वायरल वीडियो, जिसमें एक महिला ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट देते नजर आ रही है। ये टेस्ट महिला ने जिस तरह से दिया उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई। फिलहाल महिला का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी ड्राइविंग “कला” का ऐसा प्रदर्शन करते दिख रही है जिसे देख लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहा और वे ठहाके मारकर हंसते नजर आए| आंटी की ड्राइविंग स्किल देख छूटी लोगों की हंसी वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए स्कूटी पर सवार है, लेकिन उनकी स्कूटी मानो कह रही हो, “बस करो, मैं थक गई हूं, अब नहीं चल सकती!” लेकिन महिला है कि उसकी बात मानने को तैयार नहीं और उस स्कूटी को जबरन चलाए जा रही (Scuty Drive By Aunti Video)है। महिला का स्कूटी पर कंट्रोल ऐसा है जैसे कोई पहली बार साइकिल चलाने की कोशिश कर रहा हो। कभी इधर, कभी उधर, और कभी तो ऐसा लगता है जैसे स्कूटी खुद तय कर रही हो कि उसे जाना कहां है। वहां मौजूद लोग तो बस यही दुआ कर रहे थे कि “बचाओ, कहीं ये आंटी हमें न ठोक दें।” सच कहें तो आंटी की यह “परफॉर्मेंस” देखकर तो यही लगता है कि लाइसेंस तो दूर, इन्हें शायद शोरूम से स्कूटी निकालने की प्रैक्टिस भी चाहिए। लोगों ने आंटी का खूब उड़ाया मजाक इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Dr_MonikaSingh_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। मोनिका ने वीडियो का कैप्शन दिया है, “वो स्त्री है…वो कुछ भी कर सकती है!” अब ये कैप्शन मजाक था या तारीफ, ये तो वही (Scuty Drive By Aunti Video)जानें, लेकिन वीडियो ने तो 10 लाख व्यूज पार कर लिए। आंटी की ये ड्राइविंग स्किल देख कमेंट सेक्शन में तो जैसे मजाक का मेला लग गया हो। एक यूजर ने लिखा, “आंटी, पैदल चल लेतीं, स्कूटी की क्या जरूरत थी?” दूसरा बोला, “मैं तो बस इंतज़ार कर रहा था कि कब आंटी कार को टक्कर मारेंगी।” एक और स्मार्ट यूजर ने दावा किया कि ये वीडियो नेपाल के किसी ड्राइविंग टेस्ट सेंटर का है। अब सच क्या है, ये तो इस वीडियो में कहीं नहीं दिख रहा।

Crime

Cruel Live-In Couple : जन्म के तुरंत बाद 2 बच्चों को मारा…फिर बैग में कंकाल लेकर पहुंचा थाने…लिव-इन कपल की खौफनाक करतूत…

त्रिशूर, 1 जुलाई। Cruel Live-In Couple : केरल के त्रिशूर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को 23 वर्षीय एक अविवाहित महिला को अपने दो नवजात शिशुओं की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला अनीषा के 25 वर्षीय पुरुष साथी बाविन को भी गिरफ्तार कर लिया, जो दो बेटों का पिता था। पुलिस ने बताया कि जोड़े की शादी नहीं हुई थी और दोनों को रविवार को हिरासत में ले लिया गया। क्या है पूरा मामला? यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब बाविन एक बैग लेकर पुडुक्कड़ पुलिस थाने पहुंचा और दावा किया कि उसमें दो शिशुओं के कंकाल हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे जब बाविन थाने पहुंचा तब वह नशे की हालत में था। उसने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में शिशुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही महिला को हिरासत में ले लिया। दफनाने के 8 महीने बाद अवशेषों को खोदकर निकाला अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि पहले बच्चे के जन्म के दौरान गर्भनाल उसके गले में लिपट जाने के कारण स्वाभाविक रूप से उसकी मृत्यु हो गई थी। ऐसा माना जाता है कि बच्चे का जन्म 2022 में हुआ (Cruel Live-In Couple)था। अधिकारियों के मुताबिक महिला ने बाद में स्वीकार किया कि जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे का गला घोंट दिया गया और शव को घर के पास एक प्लॉट में दफना दिया था। पुलिस के मुताबिक 8 महीने बाद महिला नेअवशेषों को खोदकर निकाला और उन्हें अनुष्ठान के लिए बाविन को सौंप दिया। बाविन गर्भ में पल रहे बच्चे को आवश्यक उपचार और देखभाल प्रदान करने में विफल रहा तथा हत्या की बात छिपाई। पुलिस ने इसलिए उसे मामले में सह-अभियुक्त बनाया है। 2024 में दूसरे बच्चे की हत्या की पुलिस ने बताया कि अनीषा ने 2024 में अपने रिश्ते से पैदा हुए दूसरे बच्चे की हत्या करने की बात भी कबूल कर ली (Cruel Live-In Couple)है। महिला ने स्वीकार किया कि उसने नवजात शिशु के रोने पर उसका गला घोंट दिया और शव दफनाने के लिए बाविन को दे दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक फोरेंसिक जांच में पुष्टि हुई है कि ये अवशेष दो शिशुओं के हैं। ऐसे हुआ मामले का खुलासा अनीषा और बाविन 2020 में फेसबुक के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए और इसके तुरंत बाद उनके बीच संबंध बन गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या महिला के परिवार को उसके गर्भवती होने और प्रसव की जानकारी थी। पुलिस के मुताबिक, यह मामला कपल के बीच तनाव के बाद सामने आया। बाविन को शक था कि महिला किसी और से विवाह कर सकती है, तथा उसके पास मिले दूसरे मोबाइल फोन को लेकर वह चिंतित था। इसके बाद बाविन ने बच्चों के अवशेषों के साथ पुलिस से संपर्क किया और मामला खुला।

BJP Leader: Women tied the hands and legs of the BJP leader and bathed him with mud...! Watch the video here
All

BJP Leader : महिलाओं ने BJP नेता को हाथ पैर बांधकर कीचड़ से नहलाया…! यहां देखें VIDEO

महराजगंज, 30 जून। BJP Leader : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मानसून की देरी और बारिश की कमी से परेशान लोगों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पारंपरिक मान्यता के तहत एक अनूठा उपाय अपनाया। नौतनवा क्षेत्र में महिलाओं ने भाजपा नेता और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान को कीचड़ से नहलाया, ताकि वर्षा देवता खुश हों और बारिश हो। पुरानी परंपरा, नया दृश्य स्थानीय मान्यता के अनुसार, यदि क्षेत्र में लम्बे समय तक बारिश नहीं होती तो गांव या इलाके के मुखिया को कीचड़ में लिटाकर नहलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं। इसी परंपरा के तहत ग्रामीण महिलाओं ने गुड्डू खान को हाथ-पैर बांधकर कीचड़ में लिटाया और पारंपरिक तरीके से स्नान कराया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO इस घटना का वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जहां एक ओर लोगों ने इसे लोक मान्यता और सांस्कृतिक आस्था से जोड़कर देखा, वहीं कई लोगों ने इसे अंधविश्वास और दिखावा करार दिया। मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है। गुड्डू खान ने क्या कहा? बीजेपी नेता गुड्डू खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह कोई अपमान नहीं, बल्कि जनता की आस्था और भावनाओं का सम्मान है। जब लोगों ने मुझसे यह परंपरा निभाने की बात की, तो मैंने सहर्ष स्वीकार किया।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर इससे बारिश आती है और लोगों की तकलीफें दूर होती हैं, तो ऐसा करना उनके लिए गर्व की बात है। परंपरा बनाम अंधविश्वास घटना के बाद इलाके में बहस भी तेज हो गई है। कुछ लोगों ने इसे ग्रामीण भारत (BJP Leader) की जीवित परंपराओं और प्रकृति से जुड़ी आस्था का प्रतीक बताया, तो कुछ ने कहा कि विज्ञान के युग में इस तरह की मान्यताएं समाज को पीछे ले जाती हैं। महराजगंज की यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि प्रकृति से जुड़ी लोक आस्था और वैज्ञानिक सोच के बीच संतुलन कैसे बना रहे। चाहे इसे परंपरा माना जाए या अंधविश्वास, लेकिन यह साफ है कि जनता अब भी वर्षा के लिए देवताओं और आस्था की ओर देखती है।

Cabinet Meeting Ends : Cabinet meeting...! Important decisions... see important decisions here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Cabinet Meeting Ends : कैबिनेट की बैठक…! किसानों, कर्मचारियों और निवेश के लिए अहम निर्णय…7 रिडेवलपमेंट योजनाओं को भी मंजूरी…यहां देखें सिलसिलेवार महत्वपूर्ण फैसले

रायपुर, 30 जून। Cabinet Meeting Ends : कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों, सरकारी कर्मचारियों, लॉजिस्टिक सेक्टर, निवेश और कानूनी सुधार से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में कुल 7 प्रमुख प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। अब धान के अलावा अन्य फसलों को भी मिलेगा लाभ कैबिनेट ने कृषक उन्नति योजना में बड़ा संशोधन करते हुए इसका दायरा बढ़ाया है। अब खरीफ 2025 में दलहन, तिलहन और मक्का जैसे वैकल्पिक फसलें लगाने वाले किसानों को भी आदान सहायता मिलेगी, बशर्ते उन्होंने खरीफ 2024 में धान की फसल पंजीकृत कर समर्थन मूल्य पर बेची हो। पेंशन फंड गठन को मंजूरी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के समय पेंशन दायित्वों के बेहतर प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के गठन को मंजूरी दी गई। इसके लिए पेंशन फंड विनियमन विधेयक-2025 के प्रारूप को स्वीकृति दी गई। ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड की स्थापना राज्य की राजकोषीय स्थिरता और असामान्य राजस्व उतार-चढ़ाव के प्रबंधन हेतु छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड की स्थापना के लिए विधेयक-2025 के प्रारूप को हरी झंडी दी गई। इससे आर्थिक मंदी जैसे हालात में राज्य को सुरक्षा मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 को मंजूरी लॉजिस्टिक सेक्टर के समग्र विकास और छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक हब बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 को मंजूरी दी गई। इससे निवेश, रोजगार, निर्यात अधोसंरचना और MSME को व्यापक लाभ होगा। राज्य की भंडारण क्षमता में भी वृद्धि होगी। जन विश्वास विधेयक-2025 का अनुमोदन राज्य के कुछ कानूनों के गैर-अपराधीकरण (Decriminalization) हेतु जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक-2025 को मंजूरी दी गई। इससे व्यवसायिक सुगमता, अनावश्यक मुकदमों में कमी और समय व खर्च की बचत होगी। रिडेवलपमेंट योजना के तहत 7 नई परियोजनाएं स्वीकृत राज्य के पुराने और जर्जर सरकारी भवनों व अनुपयोगी भूमि के बेहतर उपयोग के लिए 7 रिडेवलपमेंट योजनाओं को मंजूरी मिली। इसमें रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, कांकेर, महासमुंद और कोरबा की परियोजनाएं शामिल हैं। 7. पदोन्नति में न्यूनतम सेवा अवधि में छूट वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के अधिकारियों को पदोन्नति में राहत देते हुए, उच्च श्रेणी लिपिक से उप पंजीयक पद पर प्रमोशन के लिए आवश्यक 5 वर्ष की सेवा को घटाकर 2 वर्ष कर दिया गया है (एक बार के लिए)। आज की कैबिनेट बैठक छत्तीसगढ़ के किसानों, सरकारी सेवकों, निवेशकों और लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए कई सकारात्मक संकेत लेकर आई है। इन निर्णयों से राज्य के आर्थिक विकास, (Cabinet Meeting Ends) शासन व्यवस्था और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय गति आने की संभावना है।

Rationalization: Strict action against teachers who do not accept transfer after rationalization...! Salary payment will be stopped
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Extension : छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी से बड़ी खबर…! सेवानिवृत्ति से पहले मिला बड़ा तोहफा…अमिताभ जैन को केंद्र ने दिया सेवा विस्तार

रायपुर, 30 जून। Extension : छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, जिन्हें आज सेवानिवृत्त होना था, को भारत सरकार की ओर से सेवा विस्तार (Extension) मिल गया है। केंद्र सरकार ने अंतिम समय में यह निर्णय लिया, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। राजभवन में दी गई थी विदाई अचानक आया सेवा विस्तार का आदेश प्रशासनिक अनुभव बना एक्सटेंशन की वजह? क्या कहते हैं जानकार? अमिताभ जैन को सेवा विस्तार मिलना यह संकेत देता है कि केंद्र सरकार उन्हें एक भरोसेमंद और संतुलित प्रशासक के रूप में देखती है। यह फैसला जहां राज्य सरकार के प्लान में बदलाव ला सकता है, वहीं इससे आने वाले महीनों में राज्य की नीति-निर्धारण प्रक्रिया में निरंतरता बनी रहेगी।

Chief Secretaries of CG: Respect for service...! Amitabh Jain retired...Governor presented him with a state towel and a memento...Chhattisgarh has got 12 Chief Secretaries till now...Know who took charge when...See the list here
BREAKING NEWS, Raipur

Chief Secretaries of CG : सेवा का सम्मान…! अमिताभ जैन हुए सेवानिवृत्त…राज्यपाल ने किया राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट…छत्तीसगढ़ को अब तक मिले 12 मुख्य सचिव…जानिए किसने कब संभाली कमान…यहां देखें List

रायपुर, 30 जून। Chief Secretaries of CG : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज अपने सेवाकाल से औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल डेका ने अमिताभ जैन के दीर्घ प्रशासनिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके सेवाकाल को राज्य प्रशासन के लिए प्रेरणादायक बताया। अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ शासन में अपने कार्यकाल के दौरान वित्त, योजना, नगरीय विकास, और प्रशासनिक सुधार जैसे अहम विभागों में नेतृत्व किया। वे 2020 में मुख्य सचिव नियुक्त हुए थे और अपने संतुलित प्रशासन, शांत व्यवहार और नीतिगत स्पष्टता के लिए प्रशंसित रहे। राजभवन में हुई यह मुलाकात सौहार्द्र और सम्मान (Chief Secretaries of CG) के भाव के साथ संपन्न हुई, जिसमें राज्यपाल ने उनके समर्पण और निष्ठा को राज्य के लिए मूल्यवान बताया। छत्तीसगढ़ में अब तक मिले है 12 मुख्य सचिव क्रमांक नाम कार्यकाल 1 अरुण कुमार 30 अक्टूबर 2000- 31 जनवरी 2003 2 सुयोग्य कुमार मिश्रा 31 जनवरी 2003- 30 जून 2004 3 ए.के. विजयवर्गीय 1 जुलाई 2004- 7 नवंबर 2005 4 आर.पी. बगई 7 नवंबर 2005- 31 जनवरी 2007 5 शिवराज सिंह 31 जनवरी 2007- 31 जुलाई 2008 6 पी. जॉय उम्मेन 31 जुलाई 2008- 7 फरवरी 2012 7 सुनील कुमार 7 फरवरी 2012- 28 फरवरी 2014 8 विवेक ढांढ 28 फरवरी 2014- 11 जनवरी 2018 9 अजय सिंह 11 जनवरी 2018- 2 जनवरी 2019 10 सुनील कुजूर 2 जनवरी 2019- 31 अक्टूबर 2019 11 आर.पी. मंडल 31 अक्टूबर 2019- 30 नवंबर 2020 12 अमिताभ जैन 30 नवंबर 2020- 30 जून 2025