Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Technology Is High : कहां पहुंच गई टेक्नोलॉजी…! बारिश में ये बाइक है बड़े काम की…अब भिंगने की कोई टेंशन नहीं…देखें Video…

नई दिल्ली, 30 जून। Technology Is High : बारिश का मौसम आते ही सड़कों पर बाइक चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। गीली सड़कें, पानी में डूबी गलियां और भीगने का डर, ये सब हर बाइक सवार की चिंता बढ़ा देते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बारिश में बाइक चलाने की सारी टेंशन को पल भर में दूर करता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाइक दिख रही है, जो बारिश में भी बिना किसी परेशानी के सड़कों पर फर्राटा भर सकती है, और बाइक सवार को भीगने की टेंशन से दूर रखती है। बारिश के लिए एकदम परफेक्ट है ये बाइक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक को बेहद खास फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है, जिसे देखते ही आप कहेंगे कि ये बाइक बारिश के लिए एकदम परफेक्ट (Technology Is High())है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक के ऊपर एक शील्ड लगी हुई है जो बाइक और बाइक सवार को पूरी तरह से कवर कर रखती है, जिससे बारिश के दिनों में बाइक सवार पर बारिश की एक बूंद तक नहीं टपक सकती। इस वीडियो में एक बाइक सवार को बारिश की बौछारों के बीच बेफिक्र होकर सड़क पर बाइक दौड़ाते देखा भी जा सकता है। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी बाइक हर शहर में होनी चाहिए, खासकर मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में, जहां बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “लगता है ये बाइक बारिश में तैर भी सकती है!” कई लोगों ने इस बाइक के ब्रांड और मॉडल के बारे में जानने की इच्छा (Technology Is High)जताई। इस वायरल वीडियो को सोशल साइट X पर डॉ. शितल यादव नाम की यूजर ने अपने X हैंडल @Sheetal2242 से शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है|

Crime

Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari : साहिबा बानो से बनी खुशी तिवारी…शादी के लिए इंद्र कुमार को जबलपुर से बुलाया कुशीनगर…फिर करा दिया मर्डर…

कुशीनगर, 30 जून। Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari : उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने शव को खोजने के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है। कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में बीते 6 जून को हाईवे के किनारे झाड़ियों में हत्या कर लाश फेंकी गई थी। पुलिस ने इस शव की पहचान कर ली है। युवक का शव मिलने के बाद सनसनीखेज सच्चाई सामने आई है| खुशी तिवारी के बुलाने पर आया था झाड़ियों में पड़ा मृतक युवक मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला इंद्र कुमार तिवारी है। जो शादी करने के लिए अपने घर जबलपुर से यहां आया (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)था। अपने परिजनों को उसने बताया था कि कुशीनगर में खुशी नाम की महिला से वह विवाह करने जा रहा है। यहां वह खुशी तिवारी के बुलाने पर आया था। जबलपुर में दर्ज की गई गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिन बाद उसका शव हाटा कोतवाली क्षेत्र में मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। पुलिस ने कहा कि NH-28 की झाड़ियों में पड़े मिले युवक के शव की पहचान करने में पुलिस का सेंट्रल पोर्टल मददगार साबित हुआ (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)है। इसी पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस हाटा कोतवाली पहुंची। लाश की पहचान की गई। जबलपुर पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। शरीर पर चाकू के कई निशान हाइवे के किनारे झाड़ियों में युवक की खून से सनी लाश मिली थी। इसके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। गले में चाकू फंसा था। बकरी चराने वाली महिलाओं ने लाश को देखा था। सूचना पर आई पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और इसकी पहचान के लिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर जिले के पुलिस से भी संपर्क किया था, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला हाईवे के किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की ओर से संचालित सेंट्रल पोर्टल बनाया गया (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)है, इस पर अज्ञात मिले लाश का फोटो, हुलिया और कपड़े का रंग समेत शरीर पर बने निशान को अपलोड किया जाता है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की हाटा पुलिस ने लाश का डिटेल अपलोड किया तो मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस लाश का हुलिया देख हाटा कोतवाली में पहुंची और इसकी शिनाख्त परिजनों की मदद से किया। युवक नाम इंद्र कुमार तिवारी है। वह मझौली थाना जबलपुर का रहने वाला था। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पास पहुंचा था इंद्र कुमार दअरसल, मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के लिए सवाल किया था। उनका कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के लिए की गई बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी के बाद वह जालसाजों के रडार पर आ गए थे। शादी के लिए जाल में फंसाया पुलिस खुलासे के अनुसार, कुशीनगर की रहने वाले जालसाजों ने इंद्र कुमार तिवारी को अपने जाल में फंसाया। इस योजना के तहत सबसे पहले साहिबा नामक मुस्लिम महिला ने खुशी तिवारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया। इसके बाद जालसाजों ने इंद्र कुमार तिवारी से संपर्क साधा। साहिबा बानो से बनी खुशी तिवारी खुशी तिवारी बनी साहिबा ने इंद्र कुमार से संपर्क करके विवाह का प्रस्ताव रखा। इंद्र कुमार तिवारी जालसाजों के बुने जाल में फंस गए और वह खुशी तिवारी बनी साहिबा के साथ विवाह करने के लिए राजी हो गए। उन्होंने अपने परिजनों को खुशी नाम की महिला के साथ शादी करने की बात बताई और अपने साथ जेवरात और कैश लेकर गोरखपुर आग गए। जहां जालसाजों ने उन्हें रिसीव किया। लूट के बाद की गई हत्या इसके बाद 6 जून को उनका शव कुशीनगर जिले हाटा कोतवाली क्षेत्र में NH 28 के किनारे झाड़ियों में मिला। यह आशंका जताई जा रही है कि इंद्र कुमार को लूटने के बाद जालसाजों ने उनकी हत्या करके उन्हें कुशीनगर जिले में लाकर फेंक दिया। खंगाली जाएगी कॉल डिटेल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि इस घटना की जांच कर रही पुलिस जल्द घटना का पूरा पर्दाफाश करेगी। युवक के कॉल डिटेल निकलकर पुलिस इस घटना में शामिल हर व्यक्ति को गिरफ्तार करेगी।

Surrendered Naxalites Killed: Brutality of Naxalites in Bijapur...! Kidnapped from home and took to the jungle...Two surrendered Naxalites were brutally murdered and their bodies were thrown on the road
National

Father Murderd Son : बारिश में बाहर जाने की जिद कर रहा था बच्चा…पिता ने सीने में उतार दिया चाकू…

नई दिल्ली, 30 जून। Father Murderd Son : राजधानी दिल्ली में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक बेटा बारिश में बाहर खेलने जाने की जिद कर रहा था। वहीं पिता ने उसे मना किया। इसके बावजूद बेटा नहीं माना। इसके बाद पिता ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। पिता ने रसोई में रखा चाकू उठाया और बेटे के सीने में चाकू मार दिया। हालांकि जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी। घटना के बाद पिता खुद अपने बेटे को लेकर अस्पताल (Father Murderd Son)भागा, लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है दिहाड़ी मजदूरी करता था पिता दरअसल, पूरा मामला दिल्ली के सागरपुर इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक बाप ने ही अपने 10 साल के मासूम बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्चा बारिश में बाहर जाना चाहता था और पिता ने मना कर दिया था। इस घटना से इलाके के लोग भी दहशत में है कि महज इतनी सी बात पर कोई पिता अपने ही बच्चे की बेरहमी से कैसे हत्या कर सकता (Father Murderd Son)है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सागरपुर इलाके में किराए के कमरे में रहता था और दिहाड़ी मजदूर का काम करता है। पत्नी की पहले ही हो गई है मौत आरोपी के 4 बच्चे हैं, जबकि पत्नी का कुछ साल पहले ही देहांत हो चुका है। रविवार को उसका 10 वर्षीय एक बच्चा बाहर खेलने को लेकर जिद्द करने लगा। बाहर बारिश हो रही थी तो पिता ने मना किया, लेकिन जब बच्चा नहीं माना तो गुस्से में पिता ने रसोई में (Father Murderd Son)रखा चाकू उठाकर बेटे की छाती में घोंप दिया। हालांकि घटना के बाद पिता तुरंत उसे उठाकर अस्पताल भागा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। वहीं अस्पताल की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा मृतक बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है

Drunk Girls: Hooliganism by drunk girls in Raipur...! Society president attacked with knife... watch VIDEO here
Raipur

Drunk Girls : रायपुर में नशेड़ी लड़कियों की गुंडागर्दी…! सोसाइटी अध्यक्ष पर चाकू से हमला…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 29 जून। Drunk Girls : छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर नशे की लत में डूबी युवतियों की हिंसा का मामला सामने आया है। विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में दो युवतियों ने सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर न केवल चाकू से हमला किया, बल्कि उनके घर और कार में जमकर तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस घटना को गंभीर आपराधिक हमला मानते हुए दोनों आरोपित युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कौन? क्या हुआ था? घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है, जहां इन युवतियों ने किसी विवाद को लेकर सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर हमला कर दिया: पुलिस की कार्रवाई समाज में आक्रोश इस घटना से स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार इन लड़कियों की हरकतों की शिकायत की गई थी, लेकिन अब जाकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। रायपुर में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और उससे जुड़ी हिंसक घटनाएं अब समाज के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नशे की गिरफ्त में आई युवा पीढ़ी किस हद तक जा सकती है।

Dirty Spiritual Gurus: Dirty acts of 'Baba' wearing the garb of religion...! He makes his devotee unconscious and sexually exploits him...VIDEO
National

Dirty Spiritual Gurus : धर्म का चोला पहने ‘बाबा’ की गंदी करतूत…! भक्त को बेहोश कर करता है अप्राकृतिक यौन शोषण…VIDEO

पुणे/पिंपरी-चिंचवड़, 29 जून। Dirty Spiritual Gurus : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें खुद को ‘दैवीय शक्ति’ वाला बताने वाला एक ढोंगी बाबा प्रसाद दादा भीमराव तामदार युवाओं के साथ धोखाधड़ी, डिजिटल जासूसी और यौन शोषण जैसे घिनौने अपराधों में गिरफ्तार किया गया है। जासूसी ऐप से करता था ‘चमत्कार’ का ढोंग प्रसाद तामदार सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स के जरिए खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता था। लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वह ‘एयरड्रॉयड किड्स’ नामक एक जासूसी ऐप को भक्तों के मोबाइल में चुपके से इंस्टॉल कर देता था। इस ऐप से उसे उनके लोकेशन, चैट, कॉल्स और मोबाइल गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल जाती थी। इसके बाद वह तथाकथित ‘चमत्कारी ज्ञान’ के जरिए भक्तों को आश्चर्यचकित करता और अपने विश्वास में ले आता। ‘जप’ के नाम पर नशीली गोली फिर यौन शोषण 🧑‍⚖️ कानून की गिरफ्त में बाबा एंड्रॉइड ऐप बना गिरफ़्तारी की वजह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब एक सतर्क पीड़ित ने फोन में एयरड्रॉयड किड्स ऐप की गतिविधियों को भांप लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद डिजिटल फोरेंसिक जांच में कई चौंकाने वाले सबूत सामने आए। पीड़ित बोले, मगर कैमरे से दूर कई पीड़ितों ने निजी तौर पर बाबा के अपराधों की पुष्टि की है, लेकिन सामाजिक शर्म और दबाव के चलते वे कैमरे के सामने आने से कतरा रहे हैं। पुलिस ने इन बयानों को केस का हिस्सा बनाया है और अब बाकी पीड़ितों की पहचान और समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है। यह मामला न केवल अंधविश्वास और डिजिटल अपराध की घातक साजिश को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे कुछ लोग ‘आध्यात्मिकता’ की आड़ में विश्वास का व्यापार करते हुए मानवता के खिलाफ अपराध करते हैं। पुलिस अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस की अपील : यदि किसी ने भी इस ढोंगी बाबा के जाल में फंसकर पीड़ा सही है, तो आकर रिपोर्ट करें, ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके।

Rajeev Bhawan: Chaos in Raipur Congress headquarters...! PCC chief Deepak Baij's iPhone-15 Pro stolen... Police engaged in investigation
Chhattisgarh, Politics

Rajeev Bhawan : रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में हड़कंप…! PCC चीफ दीपक बैज का iPhone-15 Pro चोरी…जांच में जुटी पुलिस

रायपुर, 29 जून। Rajeev Bhawan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज का महंगा iPhone-15 Pro बैठक के दौरान चोरी हो गया। यह घटना तब घटी जब बैज NSUI पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। घटना का विवरण बैठक समाप्त होने के बाद जब दीपक बैज मीडिया से बातचीत करके वापस भीतर लौटे, तो देखा कि उनका मोबाइल टेबल से गायब है। पहले तो उन्होंने खुद और फिर बैठक में मौजूद लोगों ने मिलकर काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन फोन नहीं मिला। चोरी की पुष्टि और पुलिस में शिकायत संदिग्धों की तलाश भवन के अंदर मौजूद सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। पुलिस भवन के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है ताकि चोर की पहचान हो सके। खड़गे की यात्रा से ठीक पहले हुई घटना गौरतलब है कि 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ रहे हैं। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले “किसान, जवान, संविधान” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। ऐसे में इस सुरक्षा चूक और संगठनात्मक लापरवाही को लेकर कांग्रेस खेमे में भी सवाल उठ रहे हैं। रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में हुए इस स्मार्टफोन चोरी कांड (Rajeev Bhawan) ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि एक हाई-प्रोफाइल आयोजन से पहले राजनीतिक असहजता भी पैदा कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और जल्द ही चोर तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

Masturbation: Premanand Maharaj's true and concrete discussion on masturbation...! The saint solved the problems of the young mind in simple language... You too listen carefully here VIDEO
National

Masturbation : हस्तमैथुन पर प्रेमानंद महाराज जी की सच्ची और ठोस चर्चा…! युवा मन की उलझनों को संत ने सरल भाषा में किया समाधान…आप भी यहां ध्यान से सुनिए VIDEO

वृंदावन, 29 जून। Masturbation : आज के दौर में जहां युवा वर्ग मानसिक, शारीरिक और डिजिटल व्याकुलताओं से जूझ रहा है, वहीं श्री प्रेमानंद महाराज जी ने हाल ही में अपने एक प्रवचन में ऐसा विषय उठाया जो अक्सर चुपचाप समझा जाता है, लेकिन खुलकर कहा नहीं जाता। महाराज जी ने हस्तमैथुन जैसे संवेदनशील विषय पर एक गंभीर, ईमानदार और मार्गदर्शक चर्चा कर युवाओं को न केवल चौंकाया, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक दृष्टि से सोचने पर मजबूर भी कर दिया। “जिस ऊर्जा से ब्रह्मचर्य मजबूत होता है, उसी ऊर्जा को व्यर्थ बहा रहे हो” अपने वृंदावन आश्रम में एक सत्संग के दौरान जब एक युवा ने इस विषय पर सवाल किया, तो महाराज जी ने मुस्कराते हुए कहा, “तुम जिस बात को छुपाते हो, वो तुम्हारा सबसे बड़ा बंधन बन जाती है। हां, ये सत्य है कि युवा अवस्था में शरीर की उर्जा बलवान होती है, लेकिन उसी शक्ति का नियंत्रण ही तुम्हारी आगे की सफलता और साधना की नींव बनेगी।” हस्तमैथुन: दोष नहीं, लेकिन लत है घातक महाराज जी ने स्पष्ट किया कि- युवाओं को दी 5 सूत्रों वाली साधना-संयम की राह महाराज जी ने इस विषय से जूझ रहे युवाओं को 5 महत्वपूर्ण उपाय भी बताए: “ब्रह्मचर्य कोई दमन नहीं, दिशा है” उन्होंने कहा, “शिव बनने के लिए शक्ति चाहिए। वो शक्ति भीतर से आती है, उसे सहेजना पड़ता है। जो ऊर्जा आज तुम्हें विकारों में दिख रही है, उसी से भविष्य में शांति, भक्ति और विवेक की मशाल जलेगी। बस, उसे बहाना नहीं, संभालना सीखो।” संत की वाणी में छुपी युवा मन की चिकित्सा प्रेमानंद महाराज जी की यह चर्चा केवल धार्मिक नहीं थी, मानसिक और व्यवहारिक स्तर पर गहराई से जुड़ी हुई थी। यह प्रवचन उन हज़ारों युवाओं के लिए मार्गदर्शन और संबल है, जो इस विषय को अपराध समझकर गिल्ट में जीते हैं, या लत में बह जाते हैं। महाराज जी ने दिखा दिया कि सच्ची अध्यात्मिकता (Masturbation) डर नहीं, दिशा देती है।

Shri Dham Vrindavan: A devotee came to see Premananda Maharaj ji before his death...! Emotional moments touched every heart... Listen to the video here
National

Shri Dham Vrindavan : मृत्यु से पहले प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन को आया भक्त…! भावुक क्षणों ने हर दिल छू लिया…यहां सुनिए VIDEO

वृंदावन, 29 जून। Shri Dham Vrindavan : श्रीधाम वृंदावन में एक भावुक और अत्यंत मार्मिक घटना घटी जब एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति ने अपनी अंतिम इच्छा के रूप में प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन की मांग की। परिवार की मदद से वह व्यक्ति बड़ी मुश्किल से महाराज जी के आश्रम तक पहुंचा- निस्तेज शरीर, कांपते कदम और आंखों में गहरी श्रद्धा। जैसे ही उसने महाराज जी के चरणों में सिर झुकाया, वहां उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। “मुझे अब केवल ठाकुरजी के सेवक के दर्शन चाहिए” परिजनों के अनुसार, वह व्यक्ति लंबे समय से असाध्य बीमारी से जूझ रहा था। जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया, तो उसने अपने परिवार से कहा- “अब मुझे दवाइयों की नहीं, ठाकुरजी के प्यारे संत के दर्शन की ज़रूरत है। मुझे प्रेमानंद महाराज जी के चरणों में अंतिम बार शीश झुकाना है।” महाराज जी ने अपने पास बुलाकर दिया आशीर्वाद जब आश्रम में यह सूचना पहुंची, तो प्रेमानंद महाराज जी ने स्वयं उस भक्त को अपने पास बुलाया, उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और धीरे से कहा:- तुम अब ठाकुरजी की शरण में जा रहे हो। जो भी नाम लिया है, उसी की डोरी तुम्हें बांधे रखेगी। डरो मत।” यह सुनकर वहां उपस्थित जनसमूह में सन्नाटा छा गया। भक्त के चेहरे पर एक अद्भुत शांति और तृप्ति का भाव दिखाई दिया। दर्शन के कुछ घंटे बाद हुई शांतिमय मृत्यु प्रेमानंद महाराज जी के चरणों में बैठकर आंखें मूंदे वह भक्त कुछ देर तक मंत्र जप करता रहा। उसी रात, घर लौटने के बाद उसकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि “वो जाते-जाते भी ‘राधे-राधे’ का नाम ले रहा था।” भक्तों में भावनात्मक लहर यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई, जहां हज़ारों भक्तों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “ऐसी मृत्यु सौभाग्य से ही मिलती है- संत के दर्शन और भगवान का नाम लेकर जीवन का समापन।” संतों के चरणों में मृत्यु भी मोक्ष का द्वार बनती है प्रेमानंद महाराज जी की साक्षात उपस्थिति (Shri Dham Vrindavan) और कृपा ने एक भक्त के लिए मृत्यु को भी एक परम आध्यात्मिक अनुभव बना दिया। यह घटना हमें यह स्मरण कराती है कि जब जीवन में श्रद्धा, नाम और संतों का संग होता है, तो मृत्यु भी डरावनी नहीं – बल्कि परम शांति का प्रवेशद्वार बन जाती है।

National

Age Difference Merriage : मगफिरत की दुआ मांगने की उम्र में अपनी हसरतों को पूरा करते नजर आएं चचा जान…Video देख लोगों ने खूब लिए मजे…

नई दिल्ली, 29 जून। Age Difference Merriage : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो एक चचा जान का है जो उम्र के उस पड़ाव में हैं, जहां लोग मगफिरत की दुआ मांगने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन ये चचा अपनी जवानी के सपनों को पूरा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, 80 साल की उम्र में चचा ने 30 साल की नई-नवेली “जवान दुल्हनिया” के साथ शादी रचा ली। वीडियो देख हर कोई हैरान है और बस यही सोच रहा है कि, “चचा, आपने ये क्या कर डाला।” चचा की दूसरी जवानी या दुल्हन की “मजबूरी”? इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा जान दूल्हे की पोशाक में सजे-धजे स्टेज पर एक खूबसूरत सी दुल्हन के साथ बैठे हुए हैं, और उनके बगल में उनकी सजी-धजी दुल्हनिया शर्माते हुए नजर आ रही है। दुल्हन तो देखने में चचा जान की उम्र में उनकी बेटी से भी छोटी लग रही है। नई-नवेली दुल्हन पाकर चचा की खुशी तो ऐसी है कि मानो कोई लॉटरी जीत ली हो। वे अपनी दुल्हन के साथ बैठे-बैठे कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे (Age Difference Merriage)हैं। इस दौरान चचा के चेहरे का नूर देखते बन रहा है। चचा खुशी से फूलकर कुप्पा हुए जा रहे हैं। जैसे वे कह रहे हों, “अभी तो मैं जवान हूं!” वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लिए चटकारे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bihari.broo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स की बौछार भी कर दी। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब लोगों का शादी से मन उठ रहा है, तब चचा अपनी लाइफ सेट कर रहे हैं।” एक और ने चुटकी लेते हुए कहा, “चचा, मगफिरत की दुआ बाद में मांग लेना, अभी तो जिंदगी रंगीन करो।” कुछ लोग तो चचा से इंस्पायर भी हो रहे हैं, लेकिन ज्यादातर सिंगल लड़के गुस्से में हैं, बोले, “हमारी तो शादी नहीं हो (Age Difference Merriage)रही, और चचा 80 की उम्र में भी बाजी मार गए।” चचा की दूसरी जवानी या दुल्हन की “मजबूरी”? इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा जान दूल्हे की पोशाक में सजे-धजे स्टेज पर एक खूबसूरत सी दुल्हन के साथ बैठे हुए हैं, और उनके बगल में उनकी सजी-धजी दुल्हनिया शर्माते हुए नजर आ रही है। दुल्हन तो देखने में चचा जान की उम्र में उनकी बेटी से भी छोटी लग रही है। नई-नवेली दुल्हन पाकर चचा की खुशी तो ऐसी है कि मानो कोई लॉटरी जीत ली हो। वे अपनी दुल्हन के साथ बैठे-बैठे कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान चचा के चेहरे का नूर देखते बन रहा है। चचा खुशी से फूलकर कुप्पा हुए जा रहे हैं। जैसे वे कह रहे हों, “अभी तो मैं जवान हूं!” वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लिए चटकारे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bihari.broo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स की बौछार भी कर दी। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब लोगों का शादी से मन उठ रहा है, तब चचा अपनी लाइफ सेट कर रहे हैं।” एक और ने चुटकी लेते हुए कहा, “चचा, मगफिरत की दुआ बाद में मांग लेना, अभी तो जिंदगी रंगीन करो।” कुछ लोग तो चचा से इंस्पायर भी हो रहे हैं, लेकिन ज्यादातर सिंगल लड़के गुस्से में हैं, बोले, “हमारी तो शादी नहीं हो रही, और चचा 80 की उम्र में भी बाजी मार गए।” View this post on Instagram A post shared by Psycho Bihari (@bihari.broo)

Administrative Transfer: Major administrative surgery in Raipur Police Department...! 77 policemen transferred in bulk... see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Administrative Transfer : रायपुर पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…! 77 पुलिसकर्मियों का थोक में तबादला…यहां देखें List

रायपुर, 29 जून। Administrative Transfer : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अहम प्रशासनिक कदम सामने आया है। जिले में लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी सर्जरी करते हुए थोक में तबादले किए गए हैं। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कुल 77 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इन पदों पर हुआ तबादला 15 सब-इंस्पेक्टर (SI) 62 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI)