Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Man Washing Tea Kettle Train Toilet : छी…छी…छी! ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते दिखा शख्स…Video देखते ही लोगों का दिमाग हुआ खराब…

नई दिल्ली, 26 जून। Man Washing Tea Kettle Train Toilet : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चाय विक्रेता ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कैसे यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते दिखा शख्स वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि एक चायवाला ट्रेन के गंदे टॉयलेट में केतली को उस मग से धोता है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर शौच के बाद हाथ धोने के लिए किया जाता है। वीडियो में शख्स बड़े आराम से टॉयलेट का दरवाजा खोलता (Man Washing Tea Kettle Train Toilet)है और अंदर जाकर केतली को साफ करने लगता है। यह नजारा इतना घिनौना है कि इसे देखकर किसी का भी चाय पीने का मन खत्म हो जाए। वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। फिलहाल ये वीडियो हमने @BhanuNand नाम के यूजर के अकाउंट से लिया है। जहां ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और आप ट्रेन में सफर करते हुए चाय पी लेते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए ही है।” वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। कई यूजर्स ने इसे “घिनौना” और “सेहत के साथ खिलवाड़” करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “अब से ट्रेन में चाय पीने से पहले दस बार (Man Washing Tea Kettle Train Toilet)सोचूंगा।” वहीं, कुछ लोगों ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रेनों में खानपान सेवाओं की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक स्वतंत्र जांच कमेटी बनाई जाए। रेलवे सेवा की तरफ से मिला ये जवाब एक अन्य ने यूजर ने रेलवे को टैग कर रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया। जिसका जवाब @RailwaySeva के एक्स हैंडल से दिया गया और कहा गया कि, “यह वीडियो जानबूझकर वायरल होने के इरादे से बनाया गया है। सबसे पहले, भारतीय रेलवे के अंतर्गत कोई भी आधिकारिक खानपान कर्मचारी ऐसे बर्तनों का उपयोग नहीं करता (Man Washing Tea Kettle Train Toilet)है। दिखाया गया बर्तन नया है और स्पष्ट रूप से वीडियो के उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है। दिखाए गए व्यक्ति का भारतीय रेलवे की छवि को खराब करने के उद्देश्य से अपमानजनक सामग्री बनाने का इतिहास रहा है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है, और हम आपसे आग्रह करते हैं कि ऐसी भ्रामक सामग्री को बढ़ावा न दें या प्रसारित न करें।” पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के वीडियो वायरल वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो किस ट्रेन और कब का है। इससे पहले भी रेलवे की खानपान सेवाओं को लेकर कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जैसे पैंट्री कर्मचारी द्वारा गंदे पानी से बोतलें भरना या अस्वच्छ परिस्थितियों में खाना बनाना। यह पहली बार नहीं है जब रेलवे की स्वच्छता और खानपान सेवाओं पर सवाल उठे हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें ट्रेनों में अस्वच्छता और लापरवाही के मामले सामने आए हैं।

National

Man-Leopard Fight Video : युवक ने दिखाई बहादुरी…अकेले तेंदुए से भिड़ गया…उठाकर दिया पटक…रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO…

लखीमपुर, 26 जून। Man-Leopard Fight Video : यूपी के लखीमपुर खीरी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक और तेंदुए के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। लेकिन युवक ने बहादुरी दिखाई और पीछे नहीं हटा। वह भी पूरी दम से तेंदुए से भिड़ गया। इसका अंजाम ये हुआ कि तेंदुए को भागना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है क्या है पूरा मामला? लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज में सोमवार को एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक भी पीछे नहीं हटा और पूरी दम से तेंदुए से भिड़ गया। काफी देर तक युवक और तेंदुए के बीच तनातनी होती (Man-Leopard Fight Video)रही। युवक ने पूरी दम लगाकर तेंदुए को जमीन पर पटक दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तेंदुए पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे घबराया तेंदुआ फिर मौके से भाग निकला। मिली जानकारी के मुताबिक, तेंदुए के हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं। बाद में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू में किया और उसे धौरहरा रेंज मुख्यालय ले जाया गया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है तेंदुए के बारे में रोचक तथ्य भी जानिए तेंदुए बहुत फुर्तीले होते हैं और उनकी खाल पर रोसेट (गुलाबी धब्बे) होते हैं, जो उन्हें जंगल, घास या चट्टानों में छिपने में माहिर बनाते (Man-Leopard Fight Video)हैं। वह अपने शिकार को पेड़ पर चढ़कर खा सकते हैं और अपने वजन से दोगुना वजन उठा सकते हैं। वे मुख्य रूप से रात में शिकार करते हैं और उनकी आंखें अंधेरे में 6 गुना बेहतर देख सकती हैं। एक तेंदुआ अपने क्षेत्र में 10 से 100 वर्ग किलोमीटर तक का दायरा रख सकता है। वह तैराकी में माहिर होते हैं और पानी में तैरने के साथ शिकार करने में भी कुशल होते हैं। वे 58 किमी/घंटा तक दौड़ सकते हैं और 6 मीटर तक की छलांग लगा सकते हैं।

National

Son Killed Father For Government Job : सरकारी नौकरी के लिए बेटे ने पिता को जीते जी मार दिया…पिता भी कम नहीं…खोल दी पूरे परिवार की पोल…

दरभंगा, 26 जून। Son Killed Father For Government Job : बिहार के दरभंगा में एक बेटे ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अपने पिता को जीते जी मार दिया। हालांकि, पिता भी कम नहीं थे और उन्होंने जिला कार्यालय जाकर अपने बेटे की करतूत की पोल खोल दी। इसके बाद फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप में पीड़ित के बेटे, पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरभंगा डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया (Son Killed Father For Government Job)है और अनुकंपा नियुक्ति की सिफारिश रद्द करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जीवित व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। वहीं, जिस बुजुर्ग का डेथ सर्टिफिकेट बना है, उनके परिजनों पर एक्शन होना तय है। क्या है मामला? दरभंगा में एक जीवित कर्मचारी के पुत्र ने अपने पिता को मृत बताकर सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन जब मृत बताए कर्मचारी खुद जिला कार्यालय में उपस्थित हो गए तो पूरे फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। पथ प्रमंडल दरभंगा के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विष्णु देव यादव को मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मृत दिखाया (Son Killed Father For Government Job)गया। उनके बेटे विकास कुमार यादव ने इसी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की सिफारिश करवा ली। 30 मई को हो चुकी थी अनुकंपा नियुक्ति की सिफारिश 30 मई को इस सिफारिश को जिला अनुकंपा समिति की ओर से पारित भी कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को हुई समिति की बैठक में सच्चाई सामने तब आई, जब कर्मचारी विष्णु देव यादव ने खुद उपस्थित होकर समिति के सदस्यों को यह बताया कि उनके पुत्र ने उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी के लिए आवेदन किया है| विकास और उसकी मां पर केस दर्ज करने का आदेश पिता के जिंदा रहते पिता के मौत की अफवाह फैलाकर गलत ढंग से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने और इस आधार पर अनुकंपा पर नौकरी लेने पहुंचने के मामले को दरभंगा के डीएम कौशल कुमार ने बेहद गंभीरता से लिया (Son Killed Father For Government Job)है। उन्होंने नियुक्ति की सिफारिश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस फर्जीवाड़े में शामिल सभी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए, जिसमें विकास कुमार यादव, उनकी मां शांति देवी और अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी शामिल है।

Fake Baba Arrested: Fake Baba Tarun Agarwal arrested from the holy city of Dongargarh...! Ganja, sex toys, intoxicating pills, Viagra tablets and injections found
Chhattisgarh

Fake Baba Arrested : पवित्र नगरी डोंगरगढ़ से पाखंडी बाबा तरुण अग्रवाल गिरफ्तार…! गांजा, सेक्स टॉयज, नशीली गोलियां, वियाग्रा टेबलेट और इंजेक्शन मिले

राजनांदगांव/डोंगरगढ़, 26 जून। Fake Baba Arrested : छत्तीसगढ़ के धार्मिक कस्बे डोंगरगढ़ की प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास एक आश्रम में योग और साधना की आड़ में चल रहे नशे के अड्डे का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी तरुण अग्रवाल उर्फ ‘बाबा सोनू’ (उम्र 45), जो लंबे जटाधारी, गेरुए वस्त्रों में संत का रूप धारण कर लोगों को शांति का पाठ पढ़ाता था, असल में गांजा और अवैध नशीले पदार्थों का रैकेट चला रहा था। क्या मिला छापेमारी में डोंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई में ये सब मिला। फार्महाउस में चल रहा था ये सब रात में बाहरी युवक-युवतियों का आना-जाना। रेव पार्टी जैसे माहौल की तैयारी। नशे देकर ध्यान और साधना की ट्रेनिंग। पवित्र स्थल प्रज्ञागिरी के दायरे में वासना और व्यसन का धंधा। योगगुरु का नकाब, नशे का नेटवर्क पुलिस की भूमिका और जांच डोंगरगढ़ पुलिस के एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया, ‘कुछ दिनों से बाबा के फार्महाउस में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। दबिश के दौरान गांजा और कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। आरोपी की पृष्ठभूमि और नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है।’ पुलिस की कार्रवाई बहरहाल, प्रज्ञागिरी जैसी धार्मिक और शांतिपूर्ण जगह (Fake Baba Arrested) को नशे और पाखंड का अड्डा बनाने वाला यह तथाकथित बाबा अब सलाखों के पीछे है, लेकिन पुलिस मान रही है कि उसकी संपर्क श्रृंखला और नेटवर्क अभी पूरी तरह उजागर नहीं हुआ है।

Mekahara Hospital Video: Shameful… The guard posted at Mekahara Hospital put his hand in the blouse of a sleeping woman… See the incident captured on CCTV camera here
BREAKING NEWS, Raipur

Mekahara Hospital Video : शर्मनाक…मेकाहारा अस्पताल में तैनात गार्ड ने सो रही महिला के ब्लाउज में डाला हाथ…घटना CCTV कैमरे में कैद यहां देखें

रायपुर, 26 जून। Mekahara Hospital Video : राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल परिसर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (ACI) में एक सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला से चोरी और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। क्या है पूरा मामला? अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया अस्पताल प्रबंधन (Mekahara Hospital Video) ने बताया कि गार्ड की पहचान कर ली गई है और प्रबंधन ने तुरंत प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आईसीयू जैसी संवेदनशील जगह पर ऐसी घटना होना चौंकाने वाली बात है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर पुलिस ने जब्त कर लिया है।

PMGSY Road Construction: PMGSY has become a path of corruption in Gariaband...! Road worth 65 lakhs got damaged in just 3 months... Listen to what the villagers said here in the video
Chhattisgarh

PMGSY Road Construction : गरियाबंद में PMGSY बना भ्रष्टाचार की पगडंडी…! महज 3 महीने में उखड़ी 65 लाख की सड़क…ग्रामीणों ने क्या कहा यहां सुनिए VIDEO

गरियाबंद, 26 जून। PMGSY Road Construction : गरियाबंद ब्लॉक में PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत महज 65 लाख रुपए की लागत से बनी रक्शा से कमारपारा तक की डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क चंद महीनों में ही उखड़ने लगी है। जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत बनी इस सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, ठेकेदार बाफना कंस्ट्रक्शन ने सड़क निर्माण में डामर और बजरी की कमी की, जिसके कारण सड़क जल्दी टूटने लगी। स्थानीय निवासियों ने इस निर्माण को भ्रष्टाचार कहना शुरू कर दिया है, उन्होंने प्रशासन से जवाब और कार्रवाई की मांग की है। सिस्टम का सुस्त रवैया पीएमजीएसवाई के स्थानीय अधिकारी सवालों के जवाब देने से बचते रहे, कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। कहा जा रहा है कि इंजीनियरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से ही इतना घटिया निर्माण संभव हो पाया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले देवभोग ब्लॉक में ही करीब 16 करोड़ की लागत से बनी एक अन्य सड़क भी नियमों की अनदेखी के कारण घटिया हालत में बनी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि इसमें घटिया बिटुमिन और कम गिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। ग्रामीणों की मांग: हालांकि, सरकारी योजना (PMGSY Road Construction) के तहत बनी इस सड़क का घटिया स्तर का होना और तुरंत क्षतिग्रस्त हो जाना यह स्पष्ट करता है कि हर निर्माण में पारदर्शिता, गुणवत्ता की जांच और जवाबदेही जरूरी है। गरियाबंद के ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों से भी उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

Raipur AIIMS: The condition of Raipur AIIMS is very bad in the first rain...! See the condition of waterlogging here VIDEO
Raipur

Raipur AIIMS : पहली बारिश में रायपुर AIIMS का हाल बेहाल…! यहां देखें जलभराव की स्थिति VIDEO

रायपुर, 26 जून। Raipur AIIMS : राजधानी रायपुर में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। खारुन नदी सहित कई जगहों पर जलस्तर बढ़ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। नगर निगम ने जेसीबी और सफाई कार्य के जरिए पानी निकाला, लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों में जलभराव की कोई खबर नहीं आई। अब पहली बारिश से रायपुर एम्स में जलभराव का नजारा सामने आया है। महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित AIIMS में पहली बारिश ने यह स्पष्ट कर दिया कि उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं वाले संस्थानों को भी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है। जैसे कि जल निकासी, बिजली सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्था। जब आपातकालीन और शल्य चिकित्सा कक्ष जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित होती हैं तो मरीजों की जान दांव पर लग जाती है। राजधानी में मानसून की पहली बारिश का असर रायपुर के मुख्य अस्पताल एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पर भी पड़ा। बारिश के कारण अस्पताल परिसर में पानी भर गया, जिससे न सिर्फ मरीजों को बल्कि अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायपुर में जलभराव की स्थिति राजधानी के कई इलाकों जैसे प्रोफेसर कॉलोनी, तुलसी नगर, कैलाशपुर, सड्डू में जलभराव की स्थिति बन गई है, घरों और सड़कों पर पानी भर (Raipur AIIMS) गया है। वहीं गोडवाली इलाके में कुछ घरों में पानी घुस गया और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। हालांकि नगर निगम ने कई इलाकों में सफाई और पंपिंग का काम जारी रखा है। मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर AIIMS

Moscow Airport: Horrific hate attack...! Belarusian picked up a child and threw him at the airport... the innocent child is on ventilator... watch the horrific video here
Crime

Moscow Airport : खौफ़नाक नफ़रती हमला…! एयरपोर्ट पर बेलारूसी ने एक बच्चे को उठा कर फेंका…वेंटिलेटर पर है मासूम…यहां देखें भयावह VIDEO

मास्को, 26 जून। Moscow Airport : मास्को के शेरमेतिवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाल ही में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वहां मौजूद एक 31 वर्षीय बेलारूसी नागरिक ने, नशे की हालत में, दो साल के एक ईरानी मूल के बच्चे को अचानक उठाकर ज़मीन पर पटक दिया। उसके सिर और खोपड़ी को गंभीर चोटें आईं। घटना करीब रात 1 बजे आम प्रतीत क्षेत्र में कैद हुई, जिसमें शातिर तरीके से बच्चा हिंसात्मक रूप से हमला झेलता दिखाई दे रहा है। इस क्रूर हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे नफ़रत का अंधा चेहरा बता रहे हैं। घटना का पूरा विवरण बच्चे की पहचान दो साल के मासूम के रूप में हुई है, जो ईरानी मूल का बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में उसे अफगानी या रूसी नागरिक भी बताया गया है। आरोपी 31 वर्षीय बेलारूसी नागरिक है, जिसे घटना के तुरंत बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। वीडियो में आरोपी अचानक बच्चे को उठाकर बड़ी ताकत से फर्श पर पटकते हुए नजर आ रहा है, यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए स्तब्ध करने वाला था। घटना के बाद बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर की हड्डी टूट गई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि शुरुआती मेडिकल जांच में पता चला है कि आरोपी नशे की हालत में था और उसके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि मानवीय विकृति का भयावह (Moscow Airport) उदाहरण है।

Admission to Schools: Applications for admission to schools under RTE will start from July 1...! Click here to see the required documents
Education

Admission to Schools : RTE के तहत स्कूलों में प्रवेश के लिए 1 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन…! जरूरी दस्तावेज़ देखने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर, 26 जून। Admission to Schools : छत्तीसगढ़ सहित देशभर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए Right to Education (RTE) एक्ट के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है। मुख्य बातें आरटीई का उद्देश्य सुझाव

Message Summaries Launched: WhatsApp's new AI feature...! Now unread messages will be visible in one click...from its special features to how to use it...? See here
Entertainment

Message Summaries Launched : WhatsApp का नया AI फीचर…! अब एक क्लिक में दिखेंगे अनरीड मैसेज…इसके खास फीचर से लेकर कैसे करें इस्तेमाल…? यहां देखें

मथुरा, 26 जून। Message Summaries Launched : मेटा ने WhatsApp पर एक नया AI-संचालित फीचर ‘Message Summaries’ लॉन्च किया है, जो बिना पढ़े मैसेजेस को संक्षेप में (summary में) दिखाता है। यह फीचर यूजर्स को लंबे या ढेर सारे अनरीड मैसेज के बीच से जरूरी जानकारी जल्दी पहचानने में मदद करेगा। इस फीचर की खास बातें: कैसे करें इस्तेमाल? प्राइवेसी का दावा: WhatsApp का यह फीचर उन यूजर्स के (Message Summaries Launched) लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जो बिज़ी शेड्यूल में भी जरूरी मैसेज मिस नहीं करना चाहते। यह मैसेज को छांटने, समझने और तेजी से जवाब देने का एक स्मार्ट तरीका पेश करता है।