Author name: Ek Janta Ki Awaaz

PAC Meeting: Political temperature rises in Chhattisgarh Congress PAC meeting...! Bhupesh Baghel raises questions on leadership and discipline...Voices of discontent echoed in the presence of Sachin Pilot
Chhattisgarh, Politics

PAC Meeting : छत्तीसगढ़ कांग्रेस PAC बैठक में चढ़ा सियासी तापमान…! भूपेश बघेल ने नेतृत्व और अनुशासन पर उठाए सवाल…सचिन पायलट की मौजूदगी में गूंजे असंतोष के स्वर

रायपुर, 24 जून। PAC Meeting : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की बैठक में सोमवार को भीतरू कलह खुलकर सामने आ गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सवाल दागे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह घटनाक्रम न सिर्फ पार्टी के भीतर गहरे मतभेदों को उजागर करता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस भीतर से दो ध्रुवों में बंटी हुई है। भूपेश की नाराजगी खुलकर सामने आई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में भूपेश बघेल ने प्रदेश नेतृत्व की कार्यशैली और अनुशासनहीनता पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा: “नेता प्रतिपक्ष को सरकार पर आक्रामक होना चाहिए, लेकिन वे चुप क्यों हैं?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि संगठन में अनुशासन खत्म हो चुका है और उनके खिलाफ बयान देने वाले नेताओं पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती, खासकर राजनांदगांव की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष हमला बोला। महंत-टीएस सिंहदेव की नज़दीकियां बनी टकराव की वजह कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव के बीच सरगुजा बेल्ट में बढ़ती सियासी केमिस्ट्री से भूपेश बघेल असहज हैं। महंत का यह बयान कि “अगला चुनाव टीएस बाबा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा”, बघेल को रास नहीं आया और बैठक में उनके तेवर इसी असंतोष की झलक दे रहे थे। पायलट ने अनुशासन और एकजुटता पर दिया जोर सचिन पायलट ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने वक्तव्य में संगठन में अनुशासन और एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए यह भी कहा कि: “रायपुर का नियंत्रण कमजोर हुआ है, अब दिल्ली से मैनेजमेंट हो रहा है।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पार्टी अब बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक समीक्षा करेगी, और जिलाध्यक्षों व चुनावी चेहरों को लेकर जल्द ही बड़ा बदलाव संभव है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की PAC बैठक (PAC Meeting) में उपजा असंतोष यह स्पष्ट करता है कि पार्टी एकजुट नहीं है। भूपेश बघेल और प्रदेश नेतृत्व के बीच तालमेल की कमी, तथा संगठन में अनुशासनहीनता ने कांग्रेस के सामने आंतरिक स्थिरता की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। आगामी संगठनात्मक बदलावों के जरिए पार्टी इसे कितना संभाल पाएगी, यह आने वाले समय में तय होगा।

Spying for the ISI: Shameful face... These two traitor soldiers of the army sent military information during 'Operation Sindoor'... got 2 lakh rupees in return... Security agencies of the country in shock
BREAKING NEWS, National

Spying for the ISI : शर्मनाक चेहरा…आर्मी के ये दो गद्दार जवान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भेजी सैन्य सूचनाएं…बदले में मिले 2 लाख रुपए…​​सदमे में देश की सुरक्षा एजेंसियां

अमृतसर, 24 जून। Spying for the ISI : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले भारतीय सेना के जवान गुरप्रीत सिंह और उसके साथी साहिल मसीह के मामले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। जांच में सामने आया है कि दोनों को पिछले दो महीनों में दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। यह रकम गुरप्रीत ने अपने साथी साहिल के बैंक खाते में डलवाई थी। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की भेजी सूचनाएं पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गुरप्रीत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कई सैन्य ठिकानों की संवेदनशील जानकारी आईएसआई को भेजी थी। वह जम्मू, दिल्ली कैंट और मेरठ कैंट जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में तैनात रह चुका है और वहीं से सूचनाएं लीक की गईं। आईएसआई एजेंट राणा जावेद से संपर्क दुबई के नशा तस्कर ने करवाया गुरप्रीत का संपर्क आईएसआई एजेंट राणा जावेद से गांव के दुबई में रह रहे नशा तस्कर अर्जन ने करवाया था। पुलिस ने बताया है कि अर्जन के खिलाफ जल्द ही एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया जाएगा। यह भी सामने आया है कि गुरप्रीत का पिता एक गुरुद्वारे में सेवादार है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क गिरफ्तार किए गए गुरप्रीत और साहिल फिलहाल फताहपुर जेल में बंद हैं। उन्हें कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है और मंगलवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमृतसर स्थित ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (JIC) में इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है मामला वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि यह मामला कोई एकल घटनाक्रम नहीं, बल्कि एक व्यापक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। इसी कारण देश की कई खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अमृतसर में डेरा डाले हुए हैं और इस नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं। सेना के भीतर से ही देश की सुरक्षा (Spying for the ISI) जानकारी का लीक होना गंभीर खतरे का संकेत है। जासूसी जैसे मामलों में शामिल तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जरूरी हो गई है, ताकि देश की सीमाएं और सैन्य प्रतिष्ठान हर स्थिति में सुरक्षित रहें।

Changes in the Bureaucracy: Chhattisgarh is going to get a new administrative head...! This name is at the forefront of the race... The Chief Minister's choice will decide the next Chief Secretary
Chhattisgarh

Changes in the Bureaucracy : छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है नया प्रशासनिक मुखिया…! रेस में सबसे आगे ये नाम…मुख्यमंत्री की पसंद तय करेगी अगला मुख्य सचिव

रायपुर, 24 जून। Changes in the Bureaucracy : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह में हैं। 30 जून को वे सेवानिवृत्त हो जाएंगे और इसी के साथ वे राज्य के सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्य सचिव बन जाएंगे। कार्यदिवस की दृष्टि से देखा जाए तो अब उनके कार्यकाल के केवल चार कार्य दिवस शेष हैं, मंगलवार से शुक्रवार तक, जबकि शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा। 4 साल 7 महीने का ऐतिहासिक कार्यकाल अमिताभ जैन का कार्यकाल चार साल सात महीने का रहा, जो छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक इतिहास में एक नया कीर्तिमान है। राज्य गठन के बाद 25 वर्षों में किसी भी मुख्य सचिव का इतना लंबा कार्यकाल नहीं रहा। इससे पहले विवेक ढांड का कार्यकाल 3 साल 11 महीने 20 दिन रहा था, जो वीआरएस लेकर पद छोड़ चुके थे। एक्सटेंशन की अटकलें बेबुनियाद हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ अटकलें उनके कार्यकाल बढ़ाए जाने की चल रही थीं, लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा ही नहीं गया है। लिहाजा, एक्सटेंशन की संभावनाएं समाप्त मानी जा रही हैं। अब कौन बनेगा नया मुख्य सचिव? मुख्य सचिव की दौड़ में पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारी माने जा रहे हैं: लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो दौड़ अब केवल दो नामों तक सिमट चुकी है – सुब्रत साहू (1992 बैच) और मनोज पिंगुआ (1994 बैच)। फैसला होगा ‘कंफर्ट फैक्टर’ के आधार पर ब्यूरोक्रेसी के जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिस अफसर के साथ काम करने में अधिक सहज महसूस करेंगे, वही अगला मुख्य सचिव बनेगा। अगर केंद्र सरकार से कोई नया नाम नहीं आता, तो फैसला इन्हीं दो में से एक पर होगा। सुब्रत साहू: अनुभवी लेकिन वर्तमान में हाशिये पर सुब्रत साहू के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है, लेकिन वर्तमान सरकार से दूरी उनके लिए एक कमजोर कड़ी बन सकती है। मनोज पिंगुआ: सादगी और स्वच्छ छवि की पहचान पिंगुआ की कार्यशैली और उनकी छवि उन्हें मुख्यमंत्री के लिए एक सहज और भरोसेमंद विकल्प बना सकती है। छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव को लेकर (Changes in the Bureaucracy) निर्णय 30 जून दोपहर तक सामने आने की संभावना है। फिलहाल, सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ के बीच मुकाबला नजर आ रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री किसके नाम पर मुहर लगाते हैं, अनुभवी सुब्रत साहू या भरोसेमंद मनोज पिंगुआ।

Attacked with Knife: Sensation in Gariaband...! Pedestrian attacked with knife in broad daylight on the road...see viral VIDEO here
Chhattisgarh, Crime

Attacked with Knife : गरियाबंद में सनसनी…! दिनदहाड़े बीच सड़क पर राहगीर पर चाकू से हमला…यहां देखें वायरल VIDEO

गरियाबंद, 24 जून। Attacked with Knife : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नदी मोड़ के पास दिनदहाड़े एक राहगीर पर चाकू से हमला करने की कोशिश की गई। यही नहीं, आरोपी युवक ने राहगीर की लात-घूंसों से जमकर पिटाई भी कर दी। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक राहगीर को बेरहमी से पीट रहा है और चाकू से हमला करने की भी कोशिश कर रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भय का माहौल है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में (Attacked with Knife) आक्रोश है। आम नागरिकों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना पर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पैदल यात्री पर चाकू से हमला पुलिस हिरासत में है आरोपी

Rape Followed by Murder: Shameful incident...! 4 year old innocent girl raped and murdered...put in a sack and hid in an iron box
Crime

Rape With Minor : 10 साल की बच्ची से रेप…प्राइवेट पार्ट में स्क्रू ड्राइवर डालकर दिया दर्द…गर्लफ्रेंड ने बनाया Video…

मुंबई, 24 जून। Rape With Minor : मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट के मेघवाड़ी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि दरिंदे ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में स्क्रू ड्राइवर डाला। इस दौरान उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया। मुंबई की मेघवाड़ी पुलिस ने इस मामले में 24 साल के एक युवक और उसकी 21 साल की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है| क्या है पूरा मामला? पुलिस के अनुसार, लड़की की मां एक कैटरिंग सर्विस फर्म में सुपरवाइजर के तौर पर काम करती है। वह एक चॉल में रहती है। दोनों आरोपी उसके अंडर में काम करने वाले वेटर हैं। वे मां-बेटी के साथ ही रहते हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 15 मई से 14 जून के बीच जब लड़की की मां काम पर गई थी, तब आरोपी ने बच्ची के साथ कम से कम चार बार यौन उत्पीड़न (Rape With Minor)किया। आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में स्क्रू ड्राइवर डालकर उसे दर्द दिया और उसकी गर्लफ्रेंड ने इस अत्याचार का वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल करने की दी धमकी पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने अपनी मां को इस बारे में बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। गुरुवार 19 जून को बच्ची ने अपनी मां को यौन उत्पीड़न के बारे में बताया। इसके बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज (Rape With Minor)कराई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में धारा 64(1), 64(2)(i), 77, 115, 352, 351(3), POCSO एक्ट की धारा 4, 6, 8 और 12 तथा आईटी एक्ट की धारा 66ई और 67बी के तहत मामला दर्ज किया है।

National

River Full Of Crocodiles : Boat लेकर निकला यमराज की मौसी का लड़का…! मगरमच्छों से भरी नदी में बेखौफ चलाई नाव…Video देख कांप जाएगी आत्मा…

नई दिल्ली, 24 जून। River Full Of Crocodiles : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सैकड़ों मगरमच्छों से भरी एक नदी में लकड़ी की छोटी-सी नाव लेकर बेखौफ होकर चप्पू चला रहा है। वीडियो को देखने से यह नजारा किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लग रहा। लेकिन यह हकीकत है, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ डरा भी रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 7700 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा (River Full Of Crocodiles)है, “चाहे कितना भी पैसा कोई क्यों ना दे दे, लेकिन मैं इस नदी में नाव लेकर कभी नहीं जाऊंगा।” मगरमच्छों से भरी नदी में शख्स ने चलाई नाव वायरल वीडियो में एक नदी दिख रही है, जहां पानी और दलदल से भरे कीचड़ में सैकड़ों मगरमच्छ लोट रहे हैं। वहीं, एक शख्स अपनी छोटी-सी लकड़ी की नाव पर सवार होकर नदी के बीचों-बीच चप्पू चला रहा है। नदी की सतह पर मगरमच्छों की भारी तादाद देखी जा सकती (River Full Of Crocodiles)है। जहां कुछ पानी में आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ की पूंछ पानी की सतह पर हिलती दिख रही है। वहीं, कुछ शांत पड़े हुए हैं, जैसे वे दोपहर की नींद के मजे ले रहे हों। खौफनाक नजारा देख डरे लोग वीडियो में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये थी कि नाव चला रहे शख्स को इस भयानक नजारे को देखने के बाद भी डर नहीं लग रहा है। नाव पर सवार होकर वह ऐसे चप्पू चला रहा है, जैसे यह उसका रोज का रास्ता हो और ये मगरमच्छ नहीं बत्तख हों। जैसे ही नाव मगरमच्छों के बीच से गुजरती है, मगरमच्छ इधर-उधर हटते हुए रास्ता खाली कर देते (River Full Of Crocodiles)हैं, मानो वे खुद ही उस शख्स को रास्ता दे रहे हों। यह पूरा नजारा देखने में इतना खौफनाक है कि किसी की भी सांसें थम जाएं। फिर भी, शख्स की हिम्मत और बेफिक्री देखकर लोग दंग हैं और बोल रहे हैं कि, “लग रहा है नाव चलाने वाला शख्स यमराज की मौसी का लड़का है।” वीडियो पर लोगों का रिएक्शन इस वायरल वीडियो पर बड़ी तादाद में लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं। जहां कुछ यूजर्स ने शख्स की हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने उसे बेवकूफ करार (River Full Of Crocodiles)दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आखिर ये मगरमच्छ इतने शांत क्यों हैं? ये सब खाते क्या होंगे?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह साहस नहीं, पागलपन है। एक गलती और जिंदगी खत्म।

National

Python Had Swallowed Monkeys : दो-दो बंदरों को निगल गया था अजगर…लोगों ने पेट दबाकर मुंह से निकाला बाहर…

नई दिल्ली, 24 जून। Python Had Swallowed Monkeys : अजगर अपने शिकार को अक्सर निगल जाता है, लेकिन कभी-कभी उसकी ये प्रवृत्ति उसकी ही जान पर भारी पड़ती है। हाल में कुछ ऐसी ही एक घटना का वीडियो देखने को मिला, जहाँ एक अजगर ने मौके पर मौजूद दो-दो बंदरों को अपना शिकार बनाते हुए निगल लिया, जिसके बाद अजगर की जान पर बन आई। यह देख स्थानीय युवकों ने साहस जुटाते हुए अजगर के रेस्क्यू का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पा लिया गया और दोनों मृत बंदरों को अजगर का पेट दबाकर उसके मुंह से बाहर निकाला गया| अजगर के पेट से निकाले गए दोनों मृत बंदर अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी, जो मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतने बड़े आकार का अजगर पहले कभी नहीं देखा। उत्तर प्रदेश के बागपत का मामला यह पूरा मामला बागपत जनपद के बालैनी क्षेत्र स्थित घटोली गांव के एक जंगल का बताया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव के पास से ही हिंडन नदी गुजर रही है। बारिश के दिनों में इस नदी का वाटर लेवल ऊपर जंगल तक आ जाता है, जिससे यहां रहने वाले अजगर अपना ठिकाना बदलकर रिहायशी क्षेत्रों की तरफ अपना रुख कर लेते हैं, जहां वे लोगों के घरों, खेत-खलिहानों और पेड़ों को अपना नया आशियाना बना लेते हैं। ऐसे में इन अजगरों से बच्चों और पालतू जानवरों जैसे भेड़-बकरियों और मुर्गा-मुर्गियों पर हमले का खतरा बना रहता है। एक ग्रामीण ने यह भी बताया कि पिछले 6 महीने में इस गांव में अब तक 15 से ज्यादा अजगर पकड़े गए हैं।

National

GF-BF In Maut Ka Kua : Bike की टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा युवक ने कराया मौत के कुएं की सैर…Video हुआ वायरल…

नई दिल्ली, 23 जून। GF-BF In Maut Ka Kua : मौत का कुआं वाला खेल तो आपने देखा ही होगा। पहले हर मेले या फिर सर्कस में ये खेल दिखाया जाता था, जिसमें कुछ बाइकर्स अपनी बाइक को लेकर गोल-गोल एक कुएं का चक्कर काटते रहते थे। इसी मौत के कुएं को दिखाने के लिए एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आया और उसे अपनी बाइक की टंकी पर बैठाकर ‘मौत के कुएं’ में रोमांचक सैर कराई। फिलहाल युवक और उसकी गर्लफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गर्लफ्रेंड को कराया ‘मौत के कुएं‘ की सैर इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर ‘मौत के कुएं’ में स्टंट करता नजर आ रहा है। लड़की बाइक की टंकी पर डरी सहमी बैठी हुई है, लेकिन जैसे ही उसका बॉयफ्रेंड स्टंट दिखाना शुरू करता है, वैसे ही वह थोड़ी सहज हो जाती है और मौत के कुएं में मजेदार सैर करती (GF-BF In Maut Ka Kua)है। गर्लफ्रेंड को रोमांचित होते देख युवक पूरे जोश के साथ बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाता है और कई चक्कर लगाने के बाद धीरे-धीरे बाइक को जमीन पर ले आता है। वीडियो पर लोगों का रिएक्शन इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ लोग युवक के स्टंट की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोग उसकी इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना ठहरा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह साहस नहीं, बेवकूफी (GF-BF In Maut Ka Kua)है। ऐसे स्टंट से न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है।” दूसरे ने लिखा, “ये मौत का कुआं अभी भी छोटे शहरों के दशहरा के मेले में देखने को मिल जाएगा।

Entertainment, Politics

Actress-BJP MLA Merriage Conflict : एक्ट्रेस उर्मिला ने प्यार के ‘सिंदूर’ से जीती मोहब्बत की जंग…पूर्व BJP MLA ने मान लिया दूसरी पत्नी…पढ़ें ये ‘कबूलनामा’…

हरिद्वार, 24 जून। Actress-BJP MLA Merriage Conflict : प्यार में इतनी ताकत होती है कि उसे कोई हरा नहीं सकता, ऐसे ही प्यार की यह सच्ची कहानी फिल्मी ही नहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर की है। जिन्होंने ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से सच्चा प्यार किया था। लेकिन राजनीतिक मजबूरी की वजह से पूर्व विधायक इस सच्चाई को कबूल नहीं कर रहे थे। पिछले 2 साल से सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ था सुरेश राठौर ने पत्नी के रूप में किया स्वीकार उर्मिला की मांग में भरे ‘प्यार के सिन्दूर’ ने उर्मिला को जीत दिला ही दी और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उसे सार्वजानिक रूप से अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया। प्यार अंधा ही नहीं होता बल्कि उसके भीतर जिद और जीतने की शक्ति भी होती (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सहारनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्मिला को उसका हक देकर इस मामले को समाप्त कर दिया। दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची उर्मिला तस्वीर में उर्मिला सनावर के माथे पर लगी बिंदी मांग में भरे सिंदूर और मुस्कान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आज कितनी खुश है। वो एक दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची थी। यह उनकी जीत थी जिसे उन्होंने ‘प्यार से जीत’ लिया था। जिसपर राठौर परिवार ने भी मोहर लगा दी है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर पहले से शादीशुदा है। उनके इस रिश्ते को लेकर परिवार में काफी नाराजगी थी और यह मामला अखबारों और सोशल मीडिया में आने के बाद से ही विवाद का विषय बना हुआ था। पूर्व विधायक उर्मिला के रिश्ते को नकार रहे थे, जिससे उर्मिला और राठौर के बीच अनबन बनी हुई थी और पूर्व विधायक की छवि भी खराब हो रही (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)थी। अब पूर्व विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि उनके परिवार ने अब उर्मिला को अपना लिया है, अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उर्मिला के प्यार के आगे मैं झुक गया हूं। उर्मिला जीत गई है। मैं उसके साथ पूरी तरह खड़ा हूं। वो मेरे परिवार का हिस्सा है।  पूर्व विधायक ने क्या आरोप लगाया? साथ ही पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने साजिशन उर्मिला और मेरे बीच गलतफहमियां उत्पन्न करने की कोशिश की थी। लेकिन अब वो सब समझ गए हैं और उन्होंने अपना निर्णय सार्वजानिक कर दिया है। बहरहाल जो भी हो पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच अब प्यार की शमा जल गई (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)है। जो मोहब्बत की जीत की निशानी है।

Chhattisgarh, Crime

Raipur Suitcase Murder : रायपुर में सूटकेस से निकली लाश…! इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड बना ‘साइलेंट क्राइम जोन’…? पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे…यहां देखें वीभत्स Video…

रायपुर, 23 जून| Raipur Suitcase Murder :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ ऐसा चढ़ा है कि अब शव भी सूटकेस में मिलने लगे हैं। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड के पास आज सुबह एक बंद सूटकेस मिला, जिसे खोलने पर पुलिस भी सन्न रह गई — भीतर एक युवक की लाश थी। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे और नाराजगी जताई कि राजधानी में अपराधी ‘सूटकेस सिंडिकेट’ जैसा नया पैटर्न अपना रहे हैं। ‘सूटकेस मर्डर’ – यह इत्तेफाक नहीं हो सकता! घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही (Raipur Suitcase Murder)है। पुलिस को शक है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को सुनसान इलाके में ठिकाने लगाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में अपराध, नशे और संदिग्ध गतिविधियों का बोलबाला बढ़ गया है। लेकिन सुरक्षा के नाम पर जिम्मेदार विभागों की चुप्पी आम जनता के लिए असहनीय होती जा रही है। विकास उपाध्याय ने कहा:– “ये राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे बड़ा सवाल है। अपराधियों को लग रहा है कि वे कुछ भी करके बच जाएंगे। प्रशासन को अब ‘फेसबुक पोस्ट’ नहीं, फील्ड पर एक्शन दिखाना होगा।” जनता में डर, सिस्टम पर सवाल इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड जैसी जगह जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं, वहां इस तरह लाश फेंक देना यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद (Raipur Suitcase Murder)हैं। क्या यह राजधानी की ‘नई अपराध गाथा’ की शुरुआत है? क्या रायपुर अब ‘सेफ सिटी’ से ‘साइलेंट क्राइम ज़ोन’ बनता जा रहा है? पुलिस का दावा: जल्द खुलासा करेंगे पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर तैनात की गई है।