ED Raid Breaking: Big breaking...! ED's Raid in Raipur-Bhilai... Raids on the houses of operatives of Satta Betting AppED Raid Breaking
Spread the love

रायपुर/भिलाई, 21 अगस्त। ED Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में IT (इनकम टैक्स) के छापों के बाद अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रेड पड़ी है। ईडी की रेड पड़ते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है। ED की टीम ने राजधानी रायपुर में दो जगहों और भिलाई में एक जगह पर दबिश दी है। तीनों स्थानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह रायपुर में दो और भिलाई में एक ठिकाने पर ईडी की रेड पड़ी है। जिसमें रायपुर के अशोका रत्न स्तिथ 32 बंगला में सुनील दम्मानी-अनिल दम्मानी कारोबारी के यहां ईडी टीम पहुंची है। जिनका कारोबार शहर के हवाला कारोबारी हैं समेत सप्लाई का है। वहीं स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इसके साथ ही भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां ED का छापा पड़ा है। ये ट्रांसपोर्टर हैं और पिछले दिनों महादेव एप सट्टे में भी इनका नाम आया था।

भिलाई में सट्टा बेटिंग एप के गुर्गों के घर ईडी ने दबिश दी है। पहली बार भिलाई में ईडी महादेव बेटिंग एप से जुड़े गुर्गों के घर ईडी ने छापा मारा है। सद्दाम सिद्दीकी, सतनाम और रोहित उप्पल के ठिकानों पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की टीम ने छापा मारा है। सुपेला फरीद नगर डेरा बस्ती के पास प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद सद्दाम सिद्दीकी के घर पर टीम ने छापा मारा है।

इसके अलावा, भिलाई के शांति नगर में सतनाम और वैशाली नगर में सरगना रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल का मकान में टीम ने छापा मारा है। इन सभी के घरों पर ED की टीम (ED Raid Breaking) अल सुबह पहुँची। सूत्र की मुताबिक, कुछ ही दिनों पहले ऐसे 15 से भी ज़्यादा ऑन लाईन सटोरिया सरगनाओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। जानकारी के मुताबिक सद्दाम के पते की पुष्टि नहीं हुई है। ईडी टीम ने एक आम लोग की तरह आस-पास पूछताछ करने के बाद छापेमारी की। टीम ने सभी बड़े गुर्गों पर दबिश दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *