Spread the love

Tomato Price Increased: इस समय देशभर में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. गर्मी के मौसम की वजह से सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. इस समय टमाटर का भाव (Tomato Price) दोगुना हो गया है. खुदरा भाव में टमाटर का भाव 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसके अलावा होलसेल मार्केट में टमाटर का बाव 30-35 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 65-70 रुपये प्रति किलो हो गया है.

4 गुना बढ़ा टमाटर का भाव
अचानक हुई बारिश की वजह से सब्जियों की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. सिर्फ 20-25 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर का भाव अब मार्केट में 120 रुपये प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है. पिछले 4 से 5 दिनों के अंदर ही टमाटर का भाव 4 गुना ज्यादा बढ़ गया है. टमाटर के साथ ही कई और सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं.

क्यों आई है कीमतों में तेजी?
आपको बता दें टमाटर की कीमतों में इजाफा कई वजह से हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के मौसस में हुई देरी और ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा किसानों की खेती की तरफ कम हो रही रुचि का असर भी फसल और उसकी कीमतों पर देखने को मिल रहा है.

दिल्ली की मंडी में क्या है भाव?
दिल्ली की आजादपुर मंडी की बात की जाए तो यहां के थोक व्यापारी ने बताया है कि पिछले 2 दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है, जिसकी वजह से भी कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

टमाटर व्यापारी ने दी जानकारी
टमाटर व्यापारी अशोक गनोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हम बेंगलुरु से टमाटर ले रहे हैं. हाल ही में हुई बारिश की वजह से टमाटर के कई पेड़ खराब हो गए हैं. इस नुकसान की वजह से भी किसानों ने टमाटर की खेती करना कम कर दिया है. इसके अलावा कई किसानों ने तो टमाटर की खेती इस कारण से बंद भी कर दी है.