Spread the love

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ‘जवान’ के बाद अब एक नई फिल्म को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. इस नई फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. जी हां…हाल में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘द आर्चीज’ के बाद सुहाना खान की अगली फिल्म में शाहरुख खान भी दिखाई देंगे. इतना ही नहीं सुहाना खान के नेकस्ट प्रोजेक्ट में शाहरुख खान को-प्रोड्यूसर भी होंगे…!

शाहरुख-सुहाना करेंगे साथ में स्क्रीन शेयर!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बतौर लीड होंगी. तो वहीं शाहरुख खान का एक्सटेंडेड कैमियो रोल होगा, जिस तरह से उन्होंने फिल्म डियर जिंदगी में निभाया था. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर को अभी पक्का करना बाकी है, अगर सब कुछ सही जाता है तो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के बाद शाहरुख और सिद्धार्थ का यह तीसरा कोलैब्रेशन होगा.

कास्टिंग पर काम हो गया है शुरू!
रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान और शाहरुख खान के अलावा फिल्म में एक तगड़ी कास्ट होने वाली है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर काम भी शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म को इस साल के आखिरी तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग है. बता दें, फिलहाल शाहरुख खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ को लेकर बिजी से चल रहे हैं. वहीं फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद भी ऋतिक रोशन के साथ फाइटर को लेकर बिजी हैं.