भिंड, 01 सितंबर। BIG Weapons : भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। 12 देसी कट्टों और 2 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पहले भी हथियार तस्करी के मामले में फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। दरअसल लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार तस्करी कर रहा है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
ऐसे में एसपी मनीष खत्री एवं एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद भी आरोपी को पकड़ने में ली गई। लहार थाना पुलिस एवं साइबर सेल पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी को सुंदरपुरा मोड़ से 12 अवैध देसी कट्टों एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी सोनू यादव देहात थाना क्षेत्र के दीनपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। इसी साल जनवरी में गुजरात से आए हथियार तस्करों को पुलिस ने पकड़ कर उनसे 10 देसी विदेशी हथियार जब्त किए थे। इस मामले में सोनू यादव का भी नाम था लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था।
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आखिर हथियारों की खेप कहां से आई और कहां पर खपाने की तैयारी थी।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस लगातार अवैध हथियारों (BIG Weapons) के विरुद्ध अभियान चला रही है जिससे क्राइम रेट में भी भारी गिरावट आई है।