रायपुर, 19 अक्टूबर। BJP Candidate : बीजेपी ने रायपुर दक्षिण सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को बीजेपी ने रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए सुनील सोनी की टिकट 2024 में काट दी गई थी। सोनी के स्थान पर रायपुर दक्षिण सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था। अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। अब इस सीट से सुनील सोनी चुनाव लड़ेगें। सोनी बीजेपी संगठन के साथ ही बृजमोहन अग्रवाल की पंसद बताया जा रहा है। सोनी रायपुर के मेयर (BJP Candidate) भी रह चुके हैं।