Breaking Team Change: Congress succeeded in making a big dent…BJP's strong leaders will take Congress membership…VIDEOBreaking Team Change
Spread the love

भोपाल, 06 अगस्त। Breaking Team Change : मप्र के विधानसभा चुनाव के पहले राजनीति में उठापटक और दलबदल का दौर तेजी से चल रहा है। कांग्रेस के निशाने पर चल रहे मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इलाके में कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब हुई है। दतिया के कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश नायक और सागर जिले की सुरखी के राजकुमार सिंह धनौरा कांग्रेस की सदस्यता ली है। इसके अलावा इन दिनों सागर के निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार धनौरा अपने साथ करीब 2000 कार्यकर्त्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

2016 में मिला था राज्यमंत्री का दर्जा

दतिया से चुनाव हारने के बाद अवधेश नायक ने फिर बीजेपी में वापसी की और 2013 और 2018 के चुनाव में टिकट की दावेदारी की। 2016 में उन्हें मप्र पाठ्यपुस्तक निगम का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था। उसके बाद से ऐसा लग रहा था कि अब नरोत्तम और नायक के बीच सुलह हो गई है और अब नायक, नरोत्तम के खिलाफ चुनाव नहीं लडेंगे। लेकिन, अब बीजेपी में टिकट की उम्मीद टूटने के बाद अवधेश नायक आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *