सारंगढ़, 2 अगस्त। Bribery Patwari Suspended : सारंगढ़ के पटवारी आशीष बेहार का पिछले दिनों रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर कलेक्टर ने पटवारो को सस्पेंड का आदेश दिये हैं। वहीं पटवारी के खिलाफ एसडीएम मोनिका वर्मा ने जांच के आदेश भी दिये हैं। जानकारी के मुताबिक किसान से 1 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में पटवारी पैसा लेते दिख रहे थे।
सोशल मीडिया पर रिश्वतखोर पटवारी आशीष बेहार किसान से पावती कटवाने के नाम पर पांच हजार रूपए का रिश्वत की मांग करते नजर आ रहे हैं। बाद में मामला एक हजार रुपये में फाइनल होता है। एक हजार रूपए लेते वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की है।