Brutal Murder: Those with weak hearts should not watch this video...! Stabbed 30 times in broad daylight...brutally murderedBrutal Murder
Spread the love

नवादा, 09 दिसंबर। Brutal Murder : नवादा में शुक्रवार को एक होमगार्ड जवान के बेटे की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और फिर चाकू से उसके शरीर पर 30 बार हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान शिव नगर पोस्टमार्टम रोड मोहल्ले निवासी वासुदेव प्रसाद के 18 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। नगर थाना क्षेत्र के कदीरगंज रोड स्थित केएलएस कॉलेज की समीप दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

आरोपी फोन कर घर से बुलाया

घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक के मोबाइल पर किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया था। फोन आने के बाद राहुल घर से निकला और बुलाई गई जगह पर पहुंचा जहां उसका इंतजार कर रहे युवकों ने उसकी आंखे में मिर्ची झोंक दिया। जिससे युवक तिलमिलाने लगा. इसके बाद आरोपियों ने लगातार चाकू से हमला कर युवक को मौत की नींद सुला दिया।युवक की शरीर पर ढाई दर्जनों से ज्यादा चाकू को जख्म के निशान पड़े हैं. बताया गया कि उसे 30 बार चाकू से गोदा गया है।

मृतक की मां होमगार्ड में है सिपाही

मृतक युवक की मां सावित्री देवी होमगार्ड जवान के रूप में मंडल कारा नवादा में पदस्थापित है, जानकारी के अनुसार मृतक युवक मां बाप का इकलौता पुत्र है। मृतक की बहन प्रीति ने बताया कि दोपहर के समय राहुल खाना खा रहा था, इसी बीच किसी ने मोबाइल पर कॉल किया और फिर उस कॉल के करीब 15 मिनट बाद राहुल घर से निकला था। जिसके बाद वो घर वापस नहीं आया सिर्फ उसके मौत की खबर मिली है।

हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक कहीं बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा था और बड़ा अफसर बनना चाहता था, लेकिन अपराधियों ने उसके माता-पिता के अरमानों पर पानी फेर दिया। खैर मामला जो भी हो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक की चाकू मारकर हत्या (Brutal Murder) कर दी गयी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।