Jaisingh Aggarwal raised questions on party leadership by holding a press conference...now Congress took action...see LETTERJaisingh Aggarwal
Spread the love

रायपुर, 09 दिसंबर। Jaisingh Aggarwal : विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस खेमे में एक के बाद एक बयानबाजी सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बृहस्पत सिंह के बाद अब पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हार पर बड़ा बयान दिया है। जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि इस चुनाव में एकजुटता नहीं दिखी। सिर्फ एक शक्ति ने पूरे चुनाव में काम किया। जयसिंह अग्रवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि खेतों को सुरक्षित रखने के लिए बाड़ा बनाया जाता है। अगर वो बाड़ा ही खेत को खाए तो क्या होगा।

जयसिंह अग्रवाल ने इशारों ही इशारों में हार की जिम्मेदारी के लिए मुखिया की ओर इशारा किया। विधायकों के परफार्मेंस को लेकर फर्जी सर्वे पर भी उन्होंने सवाल उठाया। 2018 के विधानसभा चुनाव में जो जनादेश मिला। सरकार उसकी कद्र नहीं कर पाई। मंत्रियों को पावर नहीं मिल पाया। कुछ लोग ही सरकार चलाते रहे। मंत्रियों का जिले में प्रभाव को कम किया गया।

अधिकारियों ने भी किया बर्बाद

पूर्व मंत्री (Jaisingh Aggarwal) ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने काम में व्यवधान डाला। कोरबा में छांट-छांटकर अधिकारियों की पोस्टिंग की गई। एसपी मीणा ने कोरबा को डुबाया और कलेक्टर रानू साहू ने बर्बाद किया है। भोजराम पटेल को एक सिपाही चलाता रहा, वहीं उदय किरण ने भ्रष्टाचार के कई रिकार्ड बना दिए। कोयला चोरी और डीजल चोरी को बढ़ावा दिया। अधिकारियों की मनमानी से माहौल बिगड़ा। इससे सरकार के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी पैदा हुई। सुनियोजित ढंग से अपराध कराए गए। इससे सरकार की छवि खराब हुई और उन सबका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *