All

Heavy Rain: The rain water reached Nandi Hall of Mahakal Temple…see VIDEO
All

Heavy Rain : महाकाल मंदिर के नंदी हाल तक पहुंचा बारिश का पान…देखें VIDEO

उज्जैन, 22 जुलाई। Heavy Rain : मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी है। शहर की सड़कों पर जलजमाव की बात तो आम थी लेकिन अब धार्मिक स्थलों पर भी पानी ने अव्यवस्था फैला दी है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नंदी हाल तक पानी पहुंच गया है। इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंडे-पुजारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। नंदी हाल में पानी पहुंचने के बाद सफाई कर्मचारियों को आदेश देकर जैसे-तैसे पानी को बाहर निकलवाया गया। गौरतलब है कि कुछ साल पहले मूसलाधार बारिश के चलते गर्भगृह तक पानी पहुंच गया था। इस बार भी ऐसे हालात से इनकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान समय में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 750 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर जलजमाव से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के दावे किए गए थे, लेकिन तस्वीर आपके सामने है। महाकालेश्वर मंदिर में जलजमाव से उत्पन्न हुए हालात की वजह से श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे मामले को जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर समिति ने गंभीरता से लिया है। यह बताया जा रहा है कि आने वाले समय में स्पष्ट रूप से सुधार नजर आएगा। महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से थोड़ी अव्यवस्था जरूर सामने आई है मगर भविष्य में ऐसे हालात की पुनरावृत्ति नहीं होगी

Manipur News : Arrested the main accused in the case of cruelty to women, stripped naked and ran on the streets
All

Manipur News : बड़ी खबर…! महिलाओं से दरिंदगी मामले में मुख्य आरोपी अरेस्ट… निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया था

मणिपुर, 20 जुलाई। Manipur News : मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी करते हुए वायरल हुए वीडियो के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है. पुलिस ने उसे आज सुबह थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया है.  हेरादास की उम्र 32 साल है. पुलिस ने उसकी पहचान वायरल हुए वीडियो से की है, जिसमें वह हरी टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, हेरादास ही इस मामले में मुख्य आरोपी है. वायरल हुए इस वीडियो के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.  मणिपुर में महिलाओं से हुई दरिंदगी का वायरल हुआ वीडियो चार मई का बताया जा रहा है. इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.

Gauri Shankar Temple: Good news for Shiva devotees...! Rudraksh and Bhabhuti will be distributed on this day in Gauri Shankar Temple
All

Gauri Shankar Temple : शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर…! गौरी शंकर मंदिर  में इस दिन होगा रूद्राक्ष एवं भभूति का वितरण  

गरियाबंद, 19 जुलाई। Gauri Shankar Temple : गरियाबंद गौरी शंकर मंदिर समिति की ओर से जानकारी के अनुसार सोमवती अमावस्या हरेली के पावन वर्ष पर सिध्द किये हुए रूद्राक्ष को शिवजी के प्रसाद के रूप में श्रावण के अधिक मास के प्रथम सोमवार 24 जुलाई को शिवभक्तो को निःशुल्क वितरण किया जावेगा। श्रावण मास में इस वर्ष अधिक मास पड़ने से शिव जी की आराधना का अनन्त गुना फल प्राप्त होता है। जिसका लाभ शिव भक्तो को मिलेगा दोपहर 12 बजे से गौरीशंकर मंदिर सिविल लाइन गरियाबंद में एक बार पुनः भक्तजनो की भीड़ लगेगी। इसके पूर्व शिवरात्रि के पावन पर्व पर भी प्रसाद के रूप में रूद्राक्ष एवं भभूति का निःशुल्क वितरण किया गया था। शिवभक्तो को पुनः प्रसाद के रूप मे रूद्राक्ष प्राप्त करने को इंतजार था इस समय की श्रावण मास मे मंदिर में द्वादश ज्योर्तिलिंग गौरीशंकर शिव परिवार को जल चढ़ाने और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए अपने-अपने तरह से पूजा पाठ के लिए लाईन लगी रहती है।  इस मंदिर में पूरे परिवार को एक साथ जल चढ़ाते देख लगता है शिव युग आ गया – सौरभ शिवानंद देवांगन मंदिर समिति के सदस्य सौरभ शिवानंद देवांगन ने कहा यह मंदिर अपने आप मे क्षेत्र का अनोखा मंदिर है जहां भगवान भोलेनाथ सहपरिवार द्वादश ज्योर्तिलिंग के रूप मे विराजमान है। स्थापित शिवलिंग अर्धनारेश्वर स्वरूप में है। साथ ही माता महागौरी विराजमान है। भगवान भोलेनाथ सहपरिवार विराजित होने से वहा पूजा का विशेष महत्व है जिससे भक्तगण प्रभावित रहते है। इस मंदिर में शिव जी की आराधना के रूप में प्रतिमाह अमावस्या एवं पूर्णिमा के अवसर पर नियमानुसार विशेष अभिषेक एवं हवन होता है। भगवान की श्रृंगार के पश्चात् मंदिर का दृश्य ही बदल जाता है। स्कूल मे पड़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने से पहले भोलेनाथ मे जल चढ़ाने आते है। उस समय दृश्य बच्चो की भावना (Gauri Shankar Temple) से मानो लगता है कि शिवभक्ति का युग आ गया है।

Big Accident: Big accident in Chamoli… Current spread near sewer treatment plant… Painful death of 15… Health Minister leaves
All

Big Accident : चमोली में बड़ा हादसे…सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास फैला करंट…15 की दर्दनाक मौत…स्वास्थ्य मंत्री रवाना

देहरादून 19 जुलाई। Big Accident : उत्तराखंड के चमोली से एक बड़ी खबर आ रही है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सीवर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गयी। सभी लोगों को  बुरी तरह झुलसे हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और जब कई बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर एक चौकीदार की मौत हुई थी और उसकी सूचना मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे. इसमें पुलिसकर्मी भी थे, जो पंचनामा करने के लिए वहां पहुंचे थे. तभी वहां एक लोहे की एक रेलिंग में करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आकर करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 के करीब लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो बुरी तरह झुलसे थे।

Nude Show Breaking : Big news…! Big update on 29 protesters who performed naked… Involved in many crimes like attempt to murder-robbery-assault… see details here
All

Protesters : SC-ST युवाओं का सड़क पर किया नग्न प्रदर्शन…प्रदर्शनकारियों को लिया कस्टडी में…देखें VIDEO

रायपुर, 18 जुलाई। Protesters : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने SC-ST वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। वहीं विधानसभा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोककर हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है की फर्जी जाति मामले में कार्रवाई की जाए। जिसको लेकर यह नग्न प्रदर्शन किया. नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य के विभिन्न विभागों को शिकायते मिली थी कि, गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकिय नौकरियों और राजनैतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे है। इस मामले की गम्भीरता देखते हुए सरकार नें उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी, जिसके रिर्पोट के आधार पर समान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से तत्काल हटाकर उन्हे बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।

Love Jihad Case: 'Junaid' married as 'Rohit'... lived together for a year... now absconded with 8 lakhs... revealed like this
All

Love Jihad Case : ‘जुनैद’ ने ‘रोहित’ बनकर की शादी…सालभर साथ रहा…अब 8 लाख लेकर हुआ फरार…इस तरह हुआ खुलासा

अलवर, 16 जुलाई। Love Jihad Case : राजस्थान के अलवर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। ककराली निवासी जुनैद ने पहले खुद को हिंदू बता एक लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया बाद में दूसरे शहर में ले जाकर शादी कर ली। आरोपी ने डेढ़ साल तक लड़की के साथ दरिंदगी की और फिर छोड़ दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने करीब 8 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। इसके बाद लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए वर्ष 2022 में उसकी जान पहचान जुनैद से हुई थी। उसने खुद को हिंदू बताते हुए अपना नाम रोहित बताया। परिजनों की बीमारी का हवाला देकर करीब आठ लाख रुपए ऐंठ लिए। साथ ही दूसरे शहर में ले जाकर पीड़िता के साथ शादी कर ली। कुछ समय पहले ही जुनैद ने पीड़िता को झांसा देकर एक अन्य लड़की से निकाह कर लिया। जैसे ही इसकी जानकारी पीड़िता को लगी तो वह उसके गांव पहुंची। तब इस बात का खुलासा हुआ कि लड़का हिंदू नहीं मुसलमान है। इस दौरान गांव में जमकर हंगामा हुआ। बाद में आरोपी गांव से फरार हो गया है। पुलिस इस मामले पर अब पीड़िता के बयान के आधार पर जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Battalion of NDRF: The struggle to save the bull worth 1 crore ... Photos and VIDEO shared by the team on Twitter
All

Battalion of NDRF : 1 करोड़ की सांड को बचाने की जद्दोजहद…टीम की ट्वीटर पर शेयर की Photos और VIDEO

गाजियाबाद, 15 जुलाई। Battalion of NDRF : आपदा बचाव दलों से नोएडा में फंसे जानवरों को मदद मिली है। जिन जानवरों को जलमग्न क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया, उनमें एक ‘प्रीतम’ वंश का एक बैल भी है, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। हाल के दिनों में हुई तेज बारिश के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ गया और दिल्ली को जोड़ने वाली कई अहम सड़कों पर पानी भर गया। इस मुसीबत से इंसान तो जैसे-तैसे बच निकला लेकिन जानवर इसमें फंसे रह गए। हालांकि, आपदा बचाव दलों से नोएडा में फंसे जानवरों को मदद मिली है। जिन जानवरों को जलमग्न क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया, उनमें एक ‘प्रीतम’ वंश का एक सांड भी है, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। इसकी कीमत एक BMW X5 से भी ज्यादा है। यानी एक करोड़ रुपये है। गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 8वीं बटालियन ने मवेशियों और बकरियों को बचाने वाली टीम की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट ट्वीटर पर पोस्ट कीं और लिखा- ‘गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम ने नोएडा से 1 करोड़ की लागत वाले भारत के नंबर 1 सांड ‘प्रीतम’ सहित 3 मवेशियों को बचाया है। एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जान बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।’  टीम द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दो भैंसों को एक नाव के दोनों ओर कर्मियों द्वारा पकड़े हुए दिखाया गया है, क्योंकि यह बाढ़ के पानी से गुजर रहे हैं। नोएडा में यमुना नदी के किनारे लगभग 550 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गई है, जिससे 5,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं और आठ गांव प्रभावित हुए हैं।  रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कुत्तों, खरगोशों, बत्तखों, मुर्गा और गिनी सूअरों सहित लगभग 6,000 जानवरों को भी गुरुवार से जलमग्न क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इस साल 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली नदी का (Battalion of NDRF) जलस्तर घटकर 207.68 मीटर पर आ गया है, जो अभी भी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है।

Missing Brother: Brother missing from Balaghat found imprisoned in Lahore Jail after 5 years… Mother also went mad in sorrow… Sister's plea…?
All

Missing Brother : बालाघाट से लापता भाई 5 साल बाद लाहौर जेल में मिला कैद… मां भी गम में हो गई पागल…बहन की गुहार…?

बालाघाट, 15 जुलाई। Missing Brother : जिस भाई की उसकी बहन और पूरा परिवार मरा हुआ मानकर तलाश करना बंद कर दी थी, वह पाकिस्तान की लाहौर जेल में पिछले पांच साल से सजा काट रहा है। ये बेबस कहानी है महकेपार में रहने वालीं संघमित्रा खोब्रागढ़े के छोटे भाई की। संघमित्रा, शुक्रवार को अपने भाई की रिहाई की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं। संघमित्रा ने बताया कि उसका भाई प्रसन्नजीत रंगारी उम्र-35 वर्ष 2011 में मानसिक विक्षिप्त हो गया था। जबलपुर से बी-फार्मा की पढ़ाई लगभग पूरी कर चुका प्रसन्नजीत कुछ साल तक गांव-गांव भटकता था, रिश्तेदारों के घर आता-जाता था, लेकिन 2018 में वह लापता हो गया। जगह-जगह तलाशने के बाद उसकी कोई खबर नहीं लगी। परिवार व रिश्तेदार ये मानकर उसे भूल चुके थे कि वह मर चुका है, लेकिन दिसंबर 2021 को जम्मू में रहने वाले कुलजीत सिंह कछवाह ने फोन पर सूचना दी कि उसका भाई प्रसन्नजीत जिंदा है और पाकिस्तान की लाहौर जेल में कैद है। संघमित्रा ने बताया कि कुलजीत सिंह कछवाह वही शख्स है, जो 2021 में उसी जेल से 20 साल की सजा काटकर बाहर निकला था। खुद को कमरे में बंद रखता था प्रसन्नजीत संघमित्रा ने बताया कि ग्राम खैरलांजी में पिता लोकचंद रंगारी, मां लक्ष्मीबाई, भाई प्रसन्नजीत और वह साथ रहते थे। 12 साल पहले शादी के बाद वह तिरोड़ी के ग्राम महकेपार आ गई। गरीबी के बाद भी पिता ने प्रसन्नजीत को पढ़ाई और जबलपुर के गुरु रामदास खालसा कालेज में बी-फार्मा में दाखिला कराया। 2011 में उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी, लेकिन आखिरी समय में उसकी मानसिक हालत बिगड़ने लगी और अलग व्यवहार करने लगा। कभी कमरे में खुद को बंद कर लेता, तो कई दिनाें तक किसी से बात नहीं करता था। परेशान होकर माता-पिता ने उसे छोड़ दिया। प्रसन्नजीत यहां-वहां भटकने लगा। कुछ साल तक उसके बारे में जानकारी रहती थी, लेकिन फिर लंबे समय तक उसके बारे में कोई खोज-खबर नहीं मिली। हम सब यही सोचते थे कि वह मर चुका है और कभी नहीं लौटेगा, लेकिन वह भटकते-भटकते पाकिस्तान पहुंच गया। प्रसन्नजीत का ऐसे लगा सुराग संघमित्रा ने बताया कि दिसंबर 2011 में उसे खैरलांजी में मेडिकल दुकान चलाने वाले डेविस ने संपर्क कर बताया कि कुलजीत सिंह कछवाह नामक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी है कि प्रसन्नजीत जिंदा और पाकिस्तान की जेल में कैद है। दरअसल, कुलजीत और प्रसन्नजीत एक ही जेल में कैद थे। प्रसन्नजीत को भोपाल में रहने वाले अपने बड़े पिता सेवकराम रंगारी का फोन नंबर कंठस्थ था। बात-बात में उसने कुलजीत को वो नंबर दिया। कुलजीत ने उस पर संपर्क किया, लेकिन सेवकराम ने खराब सेहत के चलते मदद करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद कुलजीत के बेटे और भांजे ने फेसबुक में प्रसन्नजीत की प्रोफाइल खोजी और खैरलांजी के डेविस से संपर्क कर प्रसन्नजीत की खबर दी। बेटे के गम में मां की भी दिमागी हालत खराब बताया गया कि बेटे के लंबे समय तक लापता होने के कारण माता-पिता परेशान रहने लगे। ठीक परवरिश न होने के कारण माता-पिता को बालाघाट के वृद्धाश्रम लाया गया। कुछ दिन बाद लक्ष्मीबाई बेटे के गम में गुमसुम रहने लगी। दिमागी हालत दिनों-दिन खराब होने के कारण उसे वृद्धाश्रम से दोबारा खैरलांजी अपने घर भेज दिया गया। मां लक्ष्मीबाई आज गांव वालों पर निर्भर है। संघमित्रा कलेक्ट्रेट जाने से पहले विधायक गौरीशंकर बिसेन से निवेदन करने भाजपा कार्यालय पहुंचीं थी। बड़ी नौकरी की चाहत से खोया मानसिक संतुलन प्रसन्नजीत की बहन ने बताया कि भाई पढ़ाई में तेज था। आर्थिक तंगी के बीच उसने बी-फार्मा की पढ़ाई की। वह बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी करना चाहता था। जब बी-फार्मा का कोर्स खत्म होने की दहलीज पर था, तब उसकी ये चाहत तनाव में बदलती गई। धीरे-धीरे ये तनाव इतना हावी हो गया कि उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। उसके स्वभाव में बदलाव आने लगा और घर आने के बाद वह अकेले रहने लगा। बताया गया कि संघमित्रा ने डेढ़ साल पहले कलेक्टर को भाई की रिहाई के लिए गृह मंत्रालय से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी। कुलजीत से संपर्क करना प्राथमिकता: कलेक्टर कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि संघमित्रा द्वारा दी गई जानकारी की पहले हर पहलू से जांच की जाएगी। जम्मू निवासी कुलदीप नामक जिस शख्स का वह जिक्र कर रही हैं, उसके बारे में पुलिस की मदद से उसकी मोबाइल लोकेशन लेकर संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा। बताया गया कि उसका गांव पहाड़ी क्षेत्र में है इसलिए नेटवर्क की समस्या रहती है। अगर उससे संपर्क होता है और उसकी बातों में सच्चाई होगी, तो प्रसन्नजीत के दस्तावेज व अन्य जानकारी गृह मंत्रालय भेजी जाएगी। प्रसन्नजीत को भारत वापस लाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Snake Rescue: The snake was hidden in the shoes in such a way that it was impossible not only to see it, but if you do not believe then watch the VIDEO
All

Snake Rescue : सांप जूते में ऐसा छिपा था कि उसे देख पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था…यकीन नहीं होता तो देखें VIDEO

Snake Rescue : बरसात का मौसम चल रहा है। बहुत से सांप तो लोगों के घरों के बाहर रखे जूतो में अपना अड्डा बना लेते हैं। सांप जूते में इस तरह से छिपा बैठा था कि उसे देख पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। इसलिए जब भी जूते पहने तो उसे अच्छे से झाड़ लें। क्या पता अंदर सांप या बिच्छू ना बैठा हो! महिला ने जूते से सांप को निकाला इस वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला किसी तरह से जूते में छिपकर बैठे सांप को बाहर निकालती है। हालांकि, सांप जूते के अंदर छिपे रहने की पूरी कोशिश करता है। पहली नजर में तो लगता है कि जूता एकदम नॉर्मल है। उसके अंदर कोई भी खतरनाक चीज नहीं है। लेकिन जब महिला जूते को तेजी से झटकती है तो एक पतला सा सांप बाहर आता है। वह सांप को पूंछ से पकड़कर खींच लेती है, और अपने साथ ले जाती है। इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ है कि जूते पहनने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लेना चाहिए। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है। वीडियो को ‘स्नेक रेस्क्यूअर आरती’ (snakerescueraarti) नाम के पेज से 10 जुलाई को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा -जूते में सांप। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 11 हजार से अधिक लाइक्स और साढ़े पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा कि अब तो जूते पहनते हुए डर लगेगा। दूसरे ने लिखा कि यह कुकरी सांप (Snake Rescue) है, जो जहरीले नहीं होते। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए। यहां देखें सांप को रेस्क्यू करने का वीडियो

Unique Family: Unique record registered in the name of the family...! BIRTHDAY of 9 members falls on a single day... read full news
All

Unique Family : परिवार के नाम दर्ज अनोखा रिकॉर्ड…! एक ही दिन में पड़ता 9 सदस्यों का BIRTHDAY…पूरी खबर पढ़ें

डेस्क रिपोर्ट, 14 जुलाई। Unique Family : दुनिया का सबसे अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे परिवार की जिसमें 9 सदस्य हैं और सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस परिवार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। ऐसा नहीं है कि इस परिवार के सदस्यों का जन्मदिन अलग-अलग डेट पर हुआ है और सभी एक निश्चित दिन पर इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं, यह एक संयोग है कि परिवार के 9 सदस्यों का जन्म एक ही तारीख को हुआ है। ये बिल्कुल सच है और विश्व में यह सबसे अनोखा मामला है, इसलिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।   एक परिवार के 9 लोगों का बर्थ डे 1 अगस्त को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, पाकिस्तान के लरकाना में रहने वाले एक परिवार के 9 सदस्यों के बीच एक चीज कॉमन है और वह ये कि इन सभी लोगों का जन्म एक ही तारीख को हुई थी। इन सबका बर्थडे 1 अगस्त को पड़ता है और सभी लोग अपना जन्मदिन एक ही दिन सेलिब्रेट करते हैं। इस परिवार में आमिर अली, उनकी पत्नी खुदेजा और उनके सात बच्चे शामिल हैं। इन सात बच्चों में ससुई-सपना जुड़वां बेटियां हैं। वहीं, आमिर-अंबर और अम्मार-अहमर जुड़वां बेटे हैं। इसके अलावा उनकी एक और बेटी भी है जिसका नाम सिंधु है। इन सभी लोगों का बर्थ डे 1 अगस्त को पड़ता है। परिवार में शामिल सभी बच्चों की उम्र 19 से 30 के बीच है। हांलाकि इन सभी का जन्म अलग-अलग साल में हुआ है लेकिन महीना और तारीख सेम है। कपल की शादी की सालगिरह की तारीख भी 1 अगस्त यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी परिवार में ऐसा देखने को नहीं मिला। किसी भी परिवार में इतने सारे सदस्यों का बर्थ डे एक ही दिन हो ऐसा देखने को कभी नहीं मिला। पहले यह रिकॉर्ड USA के कमिंस परिवार के नाम था। जिनके 5 बच्चों का जन्म 1952 से लेकर 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था। इससे हटकर इस परिवार में एक और भी दिलचस्प चीज देखने को मिली। आमिर और खुदेजा की शादी की सालगिरह भी 1 अगस्त को ही पड़ता है। 1991 में उन्होंने 1 अगस्त को ही शादी की थी। उनकी सबसे बड़ी बेटी सिंधु का जन्म 1 अगस्त 1992 को हुआ था। बड़ी बेटी के जन्म के बाद कपल बहुत ही खुश और आश्चर्यचकित था। उसके बाद इस कपल के सभी बच्चों का जन्म 1 अगस्त को ही हुआ। कपल इसे अल्लाह का तोहफा मानता है। कपल ने बताया कि उनके हर बच्चे का जन्म सामान्य रूप से हुआ और खुदेजा की डिलीवरी भी समय पर हुई। ऑपरेशन वगैरह की कोई जरूरत (Unique Family) नहीं पड़ी।