All

Child fell in Borewell: 150 feet deep borewell is standing in fear innocent…VIDEO
All

Child fell in Borewell : 150 फीट गहरे बोरवेल गिरा डरे सहमे खड़ा है मासूम…VIDEO

बिहार, 23 जुलाई। Child fell in Borewell : लापरवाहों की लापरवाही से बोरवेल के गड्ढे खुले रहते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो जाता है. एक ताजा मामला बिहार के नालंदा के कुल गांव से आया है, जहां खेलते-खेलते 3 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भीड़ इकट्ठा हो गई है. बच्चे को निकलाने का काम जारी है. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव में डोमन मांझी का 4 साल का बेटा शुभम कुमार खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की सूचना पर एनडीआरएफ और बचाव दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि बोरवेल 145 फीट से ज्यादा गहरा है. लेकिन बच्चा बोरवेल के बीच में फंसा है. रोशनी के जरिए बच्चा नजर आ रहा है और उसके रोने की आवाज आ रही है. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि शुभम कुमार को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है. जेसीबी की मदद से बगल में खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है. घटनास्थल पर मेडिकल टीम भी ऑक्सीजन सुविधा के साथ मौजूद है. बोरवेल में बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.बच्चे का CCTV वीडियो आया सामने बोरवेल में गिरे बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी सामने आया है. जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा है. उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही है. प्रशासन की ओर से बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा डाला गया था. हादसा लापरवाही से हुआ है. गांव के किसान ने बोरिंग के लिए बोरवेल बनवाया था. लेकिन बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए. और बोरबेल को बंद नहीं किया गया, जिसके चलते ये हादसा हो गया.

SDM Jyoti Maurya: After Jyoti Maurya, her sister-in-law's fierceness… reached the police station against her husband… lodged an FIR… see the reason by visiting the link
All

SDM Jyoti Maurya : ज्योति मोर्या के बाद उनकी जेठानी का रौद्र रूप…पति के खिलाफ पहुंची थाने…दर्ज कराई FIR… लिंक पर जाकर देखें कारण

प्रयागराज, 23 जुलाई। SDM Jyoti Maurya : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के बाद उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। अध्यापिका शुभ्रा ने जीएसटी कार्यालय में कार्यरत पति विनोद समेत ससुरालियों के खिलाफ धूमनगंज थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। शुभ्रा ने थाना में 13 जुलाई को लिखित शिकायत दी थी। इसके पहले ज्योति ने पति आलोक पर भी प्रताड़ित करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। इंटेलिजेंस अधिकारी बताकर की थी शादी कालिंदीपुरम निवासी शुभ्रा शिक्षिका हैं। आरोप है कि उनके पति जीएसटी में कार्यरत हैं, लेकिन शादी से पहले खुद को इंटेलिजेंस अधिकारी बताया था। यह भी आरोप है कि विनोद मौर्या अक्सर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। इससे परेशान शुभ्रा ने रविवार को धूमनगंज थाने में तहरीर दी है।

Justyn Vicky: Live death of popular bodybuilder while doing dangerous workout… watch VIDEO…
All

Justyn Vicky : खतरनाक वर्कआउट करते हुए पॉपुलर बॉडीबिल्डर की Live मौत…देखें VIDEO…

रायपुर, 23 जुलाई। Justyn Vicky : एक और पॉपुलर बॉडीबिल्डर का निधन हो गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की जिम में हुए एक्सीडेंट की वजह से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में जस्टिन विक्की की स्क्वाट करने के दौरान मौत हो गई. जस्टिन के गर्दन पर 210 किलोग्राम का बारबेल गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी गर्दन टूट गई. जस्टिन के दिल और फेफड़ों से जुड़ी नसें दबने से थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा 15 जुलाई को हुआ. जस्टिन विक्की अभी सिर्फ 33 साल के थे और वर्कआउट के दौरान 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी बारबेल उनकी गर्दन पर गिरी और वह वापस बैठने की स्थिति में गिर गए. जस्टिन की गर्दन की हड्डी टूटने और नसों में गंभीर दबाव के कारण विक्की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही जस्टिन ने दम तोड़ दिया. बॉडीबिल्डर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जस्टिन विक्की को पैराडाइज बाली जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते हुए दिख रहे हैं. 210 किलोग्राम वजन उठाकर स्क्वाट करने के दौरान जस्टिन सीधा खड़ा नहीं हो सके. उनका संतुलन बिगड़ गया था और वो दोबारा नीचे ही बैठ गए. देखिये वीडियो –

Netaji's Dance: 'Dirty Dance' of BJP's veteran leader… danced with bar girls… you also watch VIDEO
All

Netaji ka Dance : दिग्गज BJP नेता का ‘डर्टी डांस’…! बार बालाओं के साथ लगाए जमकर ठुमके…आप भी देख लीजिए VIDEO

बस्ती, 23 जुलाई। Netaji ka Dance : बीजेपी पार्टी हमेशा अपने चरित्र की दुहाई देती रहती है, लेकिन आज उसी पार्टी के दिग्गज नेता ने ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई उनकी ही चर्चा कर रहा है। हालांकि ये चर्चा कोई अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि ‘डर्टी एक्टिविटी’ के लिए हो रही है। हम बात कर रहे हैं बस्ती के बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की, जो एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर कुछ ऐसा काम कर दिया जिससे वे सुर्खियों में आए। दरअसल, संजय चौधरी एक जन्मदिन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे थे। वहां उन्होंने मंच पर मौजूद बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आए। उन्होंने अश्लील गानों पर बिंदास डांस किया। आपको बता दें कि संजय चौधरी की उम्र करीब 55 साल है, लेकिन बार गर्ल्स के साथ उनके डांस को देखकर कोई नहीं कहेगा कि वे एक उम्रदराज दिग्गज पार्टी के नेता हैं। अब बीजेपी नेता का बार बालाओं के साथ ठुमके लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिलाध्यक्ष ज्ञानू पांडे ने संजय चौधरी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म-संस्कार और सनातन की बात करती है। और उनके ही नेता को न उम्र का लिहाज है न ही पार्टी का। नेता शराब के नशे में मंच पर अश्लील गानों की फरमाइश करते हुए ठुमके लगवा रहे हैं। आखिर समाज में क्या संदेश जाएगा। इसलिए कांग्रेस संजय चौधरी के कृत्य की घोर निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग करती है।

Uttarkashi Cloud Burst: The cloud burst… People did not get a chance to handle it… Will be shocked to see the VIDEO
All

Uttarkashi Cloud Burst : बादल फटा…लोगों को नहीं मिला संभालने का मौका…VIDEO देख सिहर जाएंगे

देहरादून, 22 जुलाई। Uttarkashi Cloud Burst : उत्तरकाशी में शुक्रवार की रात को कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। रात करीब ढाई और तीन बजे के बीच जनपद पुरोला बडकोट के नंदगांव और उप तहसील धौंतरी क्षेत्र में बादल फटने व अतिवृष्टि होने की सूचना मिली। जिले में दो स्थानों पर बादल फटा है। बादल फटने से पुरोला और बड़कोट में भारी तबाही हुई है। पुरोला के छाड़ा खढ़ में बादल फटने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। बड़कोट के गंगनानी में भी बादल फटा है जिससे घर डूबे। कई लोगों की मौत हुई है। दोनों स्थानों पर कई घर और होटल क्षतिग्रस्त हुए। लोग बेघर हो गए। कई गाड़ियां तो अभी भी मलवे में दबी हुई है

Heavy Rain: The rain water reached Nandi Hall of Mahakal Temple…see VIDEO
All

Heavy Rain : महाकाल मंदिर के नंदी हाल तक पहुंचा बारिश का पान…देखें VIDEO

उज्जैन, 22 जुलाई। Heavy Rain : मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी है। शहर की सड़कों पर जलजमाव की बात तो आम थी लेकिन अब धार्मिक स्थलों पर भी पानी ने अव्यवस्था फैला दी है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नंदी हाल तक पानी पहुंच गया है। इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंडे-पुजारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। नंदी हाल में पानी पहुंचने के बाद सफाई कर्मचारियों को आदेश देकर जैसे-तैसे पानी को बाहर निकलवाया गया। गौरतलब है कि कुछ साल पहले मूसलाधार बारिश के चलते गर्भगृह तक पानी पहुंच गया था। इस बार भी ऐसे हालात से इनकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान समय में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 750 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर जलजमाव से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के दावे किए गए थे, लेकिन तस्वीर आपके सामने है। महाकालेश्वर मंदिर में जलजमाव से उत्पन्न हुए हालात की वजह से श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे मामले को जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर समिति ने गंभीरता से लिया है। यह बताया जा रहा है कि आने वाले समय में स्पष्ट रूप से सुधार नजर आएगा। महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से थोड़ी अव्यवस्था जरूर सामने आई है मगर भविष्य में ऐसे हालात की पुनरावृत्ति नहीं होगी

Manipur News : Arrested the main accused in the case of cruelty to women, stripped naked and ran on the streets
All

Manipur News : बड़ी खबर…! महिलाओं से दरिंदगी मामले में मुख्य आरोपी अरेस्ट… निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया था

मणिपुर, 20 जुलाई। Manipur News : मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी करते हुए वायरल हुए वीडियो के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है. पुलिस ने उसे आज सुबह थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया है.  हेरादास की उम्र 32 साल है. पुलिस ने उसकी पहचान वायरल हुए वीडियो से की है, जिसमें वह हरी टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, हेरादास ही इस मामले में मुख्य आरोपी है. वायरल हुए इस वीडियो के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.  मणिपुर में महिलाओं से हुई दरिंदगी का वायरल हुआ वीडियो चार मई का बताया जा रहा है. इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.

Gauri Shankar Temple: Good news for Shiva devotees...! Rudraksh and Bhabhuti will be distributed on this day in Gauri Shankar Temple
All

Gauri Shankar Temple : शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर…! गौरी शंकर मंदिर  में इस दिन होगा रूद्राक्ष एवं भभूति का वितरण  

गरियाबंद, 19 जुलाई। Gauri Shankar Temple : गरियाबंद गौरी शंकर मंदिर समिति की ओर से जानकारी के अनुसार सोमवती अमावस्या हरेली के पावन वर्ष पर सिध्द किये हुए रूद्राक्ष को शिवजी के प्रसाद के रूप में श्रावण के अधिक मास के प्रथम सोमवार 24 जुलाई को शिवभक्तो को निःशुल्क वितरण किया जावेगा। श्रावण मास में इस वर्ष अधिक मास पड़ने से शिव जी की आराधना का अनन्त गुना फल प्राप्त होता है। जिसका लाभ शिव भक्तो को मिलेगा दोपहर 12 बजे से गौरीशंकर मंदिर सिविल लाइन गरियाबंद में एक बार पुनः भक्तजनो की भीड़ लगेगी। इसके पूर्व शिवरात्रि के पावन पर्व पर भी प्रसाद के रूप में रूद्राक्ष एवं भभूति का निःशुल्क वितरण किया गया था। शिवभक्तो को पुनः प्रसाद के रूप मे रूद्राक्ष प्राप्त करने को इंतजार था इस समय की श्रावण मास मे मंदिर में द्वादश ज्योर्तिलिंग गौरीशंकर शिव परिवार को जल चढ़ाने और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए अपने-अपने तरह से पूजा पाठ के लिए लाईन लगी रहती है।  इस मंदिर में पूरे परिवार को एक साथ जल चढ़ाते देख लगता है शिव युग आ गया – सौरभ शिवानंद देवांगन मंदिर समिति के सदस्य सौरभ शिवानंद देवांगन ने कहा यह मंदिर अपने आप मे क्षेत्र का अनोखा मंदिर है जहां भगवान भोलेनाथ सहपरिवार द्वादश ज्योर्तिलिंग के रूप मे विराजमान है। स्थापित शिवलिंग अर्धनारेश्वर स्वरूप में है। साथ ही माता महागौरी विराजमान है। भगवान भोलेनाथ सहपरिवार विराजित होने से वहा पूजा का विशेष महत्व है जिससे भक्तगण प्रभावित रहते है। इस मंदिर में शिव जी की आराधना के रूप में प्रतिमाह अमावस्या एवं पूर्णिमा के अवसर पर नियमानुसार विशेष अभिषेक एवं हवन होता है। भगवान की श्रृंगार के पश्चात् मंदिर का दृश्य ही बदल जाता है। स्कूल मे पड़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने से पहले भोलेनाथ मे जल चढ़ाने आते है। उस समय दृश्य बच्चो की भावना (Gauri Shankar Temple) से मानो लगता है कि शिवभक्ति का युग आ गया है।

Big Accident: Big accident in Chamoli… Current spread near sewer treatment plant… Painful death of 15… Health Minister leaves
All

Big Accident : चमोली में बड़ा हादसे…सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास फैला करंट…15 की दर्दनाक मौत…स्वास्थ्य मंत्री रवाना

देहरादून 19 जुलाई। Big Accident : उत्तराखंड के चमोली से एक बड़ी खबर आ रही है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सीवर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गयी। सभी लोगों को  बुरी तरह झुलसे हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और जब कई बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर एक चौकीदार की मौत हुई थी और उसकी सूचना मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे. इसमें पुलिसकर्मी भी थे, जो पंचनामा करने के लिए वहां पहुंचे थे. तभी वहां एक लोहे की एक रेलिंग में करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आकर करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 के करीब लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो बुरी तरह झुलसे थे।

Nude Show Breaking : Big news…! Big update on 29 protesters who performed naked… Involved in many crimes like attempt to murder-robbery-assault… see details here
All

Protesters : SC-ST युवाओं का सड़क पर किया नग्न प्रदर्शन…प्रदर्शनकारियों को लिया कस्टडी में…देखें VIDEO

रायपुर, 18 जुलाई। Protesters : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने SC-ST वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। वहीं विधानसभा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोककर हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है की फर्जी जाति मामले में कार्रवाई की जाए। जिसको लेकर यह नग्न प्रदर्शन किया. नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य के विभिन्न विभागों को शिकायते मिली थी कि, गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकिय नौकरियों और राजनैतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे है। इस मामले की गम्भीरता देखते हुए सरकार नें उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी, जिसके रिर्पोट के आधार पर समान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से तत्काल हटाकर उन्हे बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।