All

All

Kedarnath Video: घोड़े की नाक में जबरदस्ती ठूंस दी ‘चरस’ भरी स‍िगरेट, सामने आया वीडियो

Kedarnath Video: हमेशा से ही उत्तराखंड का केदारनाथ श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु रहा है लेकिन कई बार वहां से भी दिल को दहला देने वाले मामले सामने आ जाते हैं. इसी कड़ी में एक बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है जब दो लोगों ने मिलकर एक बेजुबान घोड़े पर जुल्म किया है. हुआ यह कि सिगरेट में चरस मिलाकर उसे घोड़े के मुंह और नाक में ठूंसने की कोशिश की गई. यह पूरा मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मामले में एक्टिव हो गई. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है. यहां केदारनाथ में ही ऐसी क्रूरता सामने आई जब दो लोगों ने एक घोड़े को नशे के लिए चरस से भरी सिगरेट पिलाई दी. उन दोनों ने यह सब कैमरे के सामने किया है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि घोड़े की नाक में दो लोग सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सिगरेट में कथित तौर पर चरस भरी गई थी. Marijuana Cigarette:इतना ही नहीं बहुत ही जोर लगाकर ऐसा घोड़े के साथ किया जा रहा है. वीडियो में घोड़े को मुंह हटाते हुए भी देखा गया है लेकिन वे दोनों जबरदस्ती कथित गांजे के रोल को घोड़े के मुंह में डाल रहे हैं. इसके बाद उसे धुंआ भी छोड़ते हुए देखा गया है. इस दौरान वे दोनों कभी घोड़े का मुंह दबा रहे हैं तो कभी उसकी नाक दबा रहे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने बवाल काट दिया. लोगों ने सोशल मीडिया के ही माध्यम से इन घोड़ा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन संचालकों की पहचान कर रही है. यही नहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि वे इस तरह की घटना को तुरंत रिपोर्ट करें। वायरल वीडियो के जवाब में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

All

Krishna Puja Vidhi: भगवान कृष्ण की किस पूजा से कटेंगे आपके कष्ट और पूरी होंगी मनोकामनाएं

हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण एक ऐसे देवता हैं, जिन्हें पूर्णावतार माना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति जीवन से जुड़े सभी दुखों और परेशानियों को पलक झपकते दूर करने वाली मानी गई है. जिस कृष्ण का नाम जपते ही इंसान के सभी कष्ट दूर और कामनाएं पूरी हो जाती हैं, उस बंशी बजैया की पूजा के लिए सनातन पंरपरा में कई उपाय बताए गये हैं. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति कान्हा की पूजा में उनकी प्रिय चीजों को चढ़ाकर इन उपायों को करता है तो उस पर हर समय कृष्ण की कृपा बरसती है और उसे संंसार के सभी सुख प्राप्त होते हैं. सनातन परंपरा में किसी भी देवता की कृपा पाने और मनोकामना को पूरा करने के लिए उस देवता से जुड़े मंत्र का जप करने का विधान है. ऐसे में यदि आप भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं तो आपको उनकी पूजा में प्रतिदिन ‘ॐ श्रीकृष्णाय नम:’ मंत्र का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करना चाहिए. मान्यता है कि इस मंत्र का जप करते ही भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों को संकट से बचाने के लिए दौड़े चले आते हैं. कान्हा के इस मंत्र को जपने से उनके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी बहुत ज्यादा प्रिय थी, जिसके कारण वे अक्सर अपनी बांसुरी को अपने साथ लिए रहते थे. यही कारण है कि उनके भक्त उन्हें बंसी बजैया के नाम से बुलाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में उनकी प्रिय बांसुरी चढ़ाता है तो वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर उसके सारे दुख हर लेते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी की तरह मोर और उसका पंख बहुत ज्यादा प्रिय था. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा में उन्हें विशेष रूप से मोर का पंख चढ़ाता है तो उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है. मान्यता है कि यदि किसी की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो वह उससे जुड़े कष्टों से मुक्ति पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण की पूजा में चढ़ा मोरपंख अपने बिस्तर के नीचे रखकर सोए. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर व्यक्ति को अपने जीवन में शीघ्र ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि किसी देवता को उसकी प्रिय चीज का भोग लगाया जाए तो वह शीघ्र ही प्रसन्न होकर साधक पर अपनी कृपा बरसाते हैं. ऐसे में यदि आप कान्हा की कृपा चाहते हैं तो आपको उनकी पूजा में उनके प्रिय भोग यानि मक्कखन, मिश्री, चरणामृत, लड्डू आदि के साथ तुलसी पत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. यदि आपको अभी तक संतान सुख नहीं प्राप्त हो पाया है या फिर होने के बाद भी उसका सुख नहीं हासिल हो पा रहा है तो आपको भगवान श्रीकृष्ण की पूजा प्रतिदिन जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति कान्हा की पूजा में संतान गोपाल मंत्र का पाठ करता है तो उसे संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है.

All

2050 तक वैश्विक स्तर पर 1.3 अरब लोग मधुमेह से होंगे पीड़ित, अध्ययन में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: दुनिया में मधुमेह तेजी से महामारी का रूप ले रहा है. मौजूदा वक्त में इस बीमारी से वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ लोग पीड़ित हैं और अगले 30 साल में हर देश में मधुमेह पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने का अंदेशा है जो दोगुनी होकर 1.3 अरब तक पहुंच सकती है. प्रतिष्ठित स्वास्थ्य पत्रिका ‘द लैंसेट’ में प्रकाशित एक नए विश्लेषण में यह दावा किया गया है. मुख्य लेखक एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के स्कूल ऑफ मेडिसिन में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन (आईएचएमई) में मुख्य शोध विज्ञानी लियान ओंग ने कहा, ‘‘जिस गति से मधुमेह के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वह न केवल चिंताजनक है बल्कि दुनिया में प्रत्येक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए चुनौतीपूर्ण भी है.’’ शोधकर्ता ने कहा कि लगभग सभी वैश्विक मामलों में 96 प्रतिशत मामले ‘टाइप 2’ मधुमेह (टी2डी) के हैं. ओंग ने ‘ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज’ (जीबीडी) 2021 अध्ययन का इस्तेमाल किया और 1990 एवं 2021 के बीच 204 देशों में उम्र एवं लिंग के आधार पर मधुमेह के प्रसार, रोगियों की संख्या और इससे मृत्यु का अध्ययन किया तथा 2050 तक मधुमेह की स्थिति का आकलन किया. विश्लेषण के अनुसार, हालिया और सबसे अधिक व्यापक गणनाएं दिखाती हैं कि रोग की मौजूदा वैश्विक प्रसार दर 6.1 प्रतिशत है जो इसे मृत्यु एवं निशक्तता के 10 प्रमुख कारणों में से एक बनाती है. अध्ययन से यह पता चला है कि क्षेत्रीय स्तर पर यह दर उत्तर अमेरिका और पश्चिम एशिया में सबसे अधिक 9.3 प्रतिशत है जो 2050 तक बढ़कर 16.8 होने की संभावना है और लातिन अमेरिका एवं कैरेबियाई देशों में यह दर 11.3 प्रतिशत है. अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि मधुमेह के लक्षण विशेष रूप से 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में पाए गए हैं और उक्त जनसांख्यिकीय के लिए 20 प्रतिशत से अधिक की वैश्विक प्रसार दर दर्ज की गयी. क्षेत्रीय आधार पर उत्तर अफ्रीका और पश्चिम एशिया में इस आयु वर्ग में सर्वाधिक दर 39.4 प्रतिशत थी, जबकि मध्य यूरोप, पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया में यह सबसे कम 19.8 प्रतिशत थी.

All

आखिर क्या है ‘WhatsApp Pink’ का माजरा? पुलिस को…..

WhatsApp Scam Link: WhatsApp पर आए दिन नए-नए स्कैम आते हैं जिनके झांसे में अगर यूजर्स आ जाएं तो पलक झपकते ही उनका अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे ही एक स्कैम ने एक बार फिर से दस्तक दी है और ये WhatsApp Pink के नाम से हड़कंप मचा रहा है. इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इसे तैयार किया गया है. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को कोई भी जानकारी नहीं है, ऐसे में आप भी इसके झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां सकते हैं. आपके साथ ऐसा कुछ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको इस स्कैम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. क्या है WhatsApp Pink स्कैमदरअसल स्कैमर्स लोगों को एक लिंक भेजते हैं और उनसे ‘पिंक व्हाट्सएप’ डाउनलोड करने और अपने ऐप को नया रूप देने के लिए कहा जाता है. यदि वे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यूजर्स के अकाउंट से भारी रकम गायब हो सकता है. घोटाले के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, मुंबई पुलिस ने हाल ही में चेतावनी जाती है. जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को इस नए फ्रॉड के बारे में आगाह किया गया और उनसे ऐप डाउनलोड न करने या ऐसे लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया गया. मुंबई पुलिस के मुताबिक, ‘पिंक व्हाट्सएप’ प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली एक अफवाह है. मैसेज एक अपडेट पेश करने का वादा करता है जो प्लेटफ़ॉर्म के लोगो का रंग बदल देगा. इसके अलावा मैसेज में ये भी बताया गया है कि इससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्हीं झांसों में आकर लोग स्कैम में फंस जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पता होना चाहिए कि अगला कदम क्या होगा जिससे आप खुद को और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है, “अतिरिक्त फीचर्स के साथ नए पिंक लुक वाले व्हाट्सएप के बारे में हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स के बीच चल रही खबर एक अफवाह है जो दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक कर सकती है. साइबर धोखाधड़ी करने के लिए भोले-भाले उपयोगकर्ताओं को अपने जाल में फंसाने के लिए धोखेबाजों को तरह-तरह की नई तरकीबें और तरीके अपनाते देखना कोई असामान्य उदाहरण नहीं है. यह उपयोगकर्ताओं के लिए है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, सतर्क और चौकस रहें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें.”

All

क्रिकेटर से शेफ बने Suresh Raina, एम्सटरडैम में खोला इंडियन रेस्टोरेंट

क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब Suresh Raina ने एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक नया रेस्टोरेंट खोला है, जहां वे इंडियन फूड सर्व करते नजर आने वाले हैं। यह जग जाहिर है कि विश्वभर में भारतीय पकवान पसंद किए जाते हैं। अब सुरेश रैना भी गोरे लोगों को लजीज भारतीय खाने का स्वाद चखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पूर्व क्रिकेटर ने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटरडैम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोला है। उन्होंने सेशल मीडिया पर नए रेस्टोरेंट की झलक दिखाई। रेस्टोरेंट का नाम ‘RAINA’ है। फोटोज में रैना शेफ के गेटअप में नजर आ रहे हैं और वह किचन में खाना बना रहे हैं। नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर क्रिकेटर्स, सेलेब्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। क्रिकेट और कुकिंग से है प्यारसुरेश रैना का क्रिकेट और कुकिंग से प्यार किसी से छिपा नहीं है। साल 2020 में उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना ने कहा कि अब वह भारत का जायका यूरोप के लोगों को चखाना चाहते हैं। भज्जी और विराट ने किया कमेंटरेस्टोरेंट की ओपनिंग पर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि वह खाने के लिए आ रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर रैना के पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा कि जब भी वह एम्सटरडैम जाएंगे तो रेस्टोरेंट में खाना जरूर खाएंगे। दीपक चाहर, अनुभव सिंह बस्सी, कुलदीप यादव, ड्वेन ब्रावो और बॉबी देओल सहित अन्य कई हस्तियों ने कमेंट किया है।

All

Wedding News: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, दुल्हन मेहंदी लगाकर करती रही इंतजार

Wedding News: यूपी के बहराइच जिले में एक दुल्हन सजधज कर अपने होने वाले शौहर का बेसब्री से इंतजार करती रही और उसके घर वाले बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. लड़की पक्ष के लोगों के पांव तले की जमीन उस वक्त सरक गई, जब दहेज में बुलेट न पाने के कारण लड़के वालों ने बारात लाने से इंकार कर दिया. यह मामला जिले में नानपारा इलाके का है. जहां के बंजरिया गांव के रहने वाले नियामत अली ने अपनी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले श्रावस्ती जिले के बहोरवा गांव निवासी इस्माइल के साथ तय की थी. दोनों पक्षों की रजामंदी के अनुसार, बीते 20 जून को दोनों की शादी होनी थी. बुलेट नहीं मिली तो लड़के वालों ने बारात लाने से किया मनादहेज में बुलेट न मिलने के कारण अचानक लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया. वहीं लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे. लड़की वालों ने बारातियों के लिये हर तरह का इंतजाम किया. सभी मेहमानों के लिए खाना बनवाया लेकिन बाराती नहीं आए और शादी के लिये सारा साजो-सामान धरा का धरा रह गया. कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव में शादी के लिए पकवान बनना शुरू हो गए. टेंट भी लग गए लेकिन दहेज में बुलेट नहीं मिला तो श्रावस्ती से बारात नहीं आई. बीते 20 जून को आनी थी लड़की के घर बारातबता दें कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत अशरफा बंजारिया गांव निवासी तरन्नुम पुत्री नियामत अली का विवाह श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के कलंदरी गांव निवासी इस्माइल पुत्र हनीफ के साथ तय हुआ था. इसके लिए लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली. दहेज में देने के लिए बेड, अलमारी, सोफा सेट समेत अन्य सामान बनवा लिया. सभी 20 जून को बारात के आने का इंतजार करने लगे, लेकिन जैसे ही लड़की वालों को पता चला कि दहेज में बुलट न मिलने के कारण लड़के वाले बारात नहीं ला रहे तो उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया. इस मामले में पुलिस में लड़की पक्ष के लोगों ने दी थी तहरीरलाख मिन्नतों के बाद भी जब लड़के पक्ष के लोग बारात नहीं लाये तो लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस कोतवाली में तहरीर दी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की पक्ष गरीब होने की वजह से देने में असमर्थता जताया तो लड़के वालों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि इरफान अली की तरफ से तहरीर मिली है कि उनकी बेटी की शादी श्रावस्ती जिले से तय थी, लेकिन दहेज में बुलेट न दे पाने के कारण लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए. जिस मामले की जांच कर विधिक करवाही करने की बात कही है.

All

Gayatri Mantra: गायत्री मंत्र का इस तरह करें जाप, धन-संपत्ति व सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि

Gayatri Mantra: हिंदू धर्म में देवी गायत्री को वेद माता कहा जाता है. धार्मिक रूप से मां गायत्री को ब्राह्मण का सत्व माना जाता है. इसमें वर्तमान, बीता हुआ कल और आने वाले कल का समावेश है. इसी कारण से इन्हें त्रिमूर्ति के रूप में भी पूजा जाता है. कमल के फूल पर बैठी हुईं मां गायत्री धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि की ओर संकेत करती हैं. इतनी अधिक विशेषताएं होने के कारण ही मां गायत्री के मंत्र ओम् भूर्भुवः स्वः तस्यवितुर्वरेण्यं, भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात। को महामंत्र भी कहा जाता है. गायत्री मंत्र के जाप से कोई भी मनुष्य ब्रह्मा जी के काफी निकट पहुंचकर उनकी कृपा पा सकता है अर्थात ईश्वर तक पहुंचने और मन की शांति पाने का यह सबसे श्रेष्ठ और सरल उपाय है. सबसे अच्छी बात यह है कि गायत्री माता की उपासना कभी भी किसी भी स्थिति में की जा सकती है. इनकी उपासना किसी भी स्थिति में की जाए, लाभदायक ही है. Gayatri Mantra in Hindi: विधिपूर्वक आस्था और सच्ची भावना के साथ न्यूनतम कर्मकांडों के साथ की गई उपासना अत्यंत फलदायी मानी गई है. दैनंदिन पूजा में तीन माला गायत्री मंत्र का जाप आवश्यक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों के लिए तो नित्य प्रति 11 माला का जाप बताया गया है, जो ज्योतिषी गायत्री मंत्र की 11 मालाओं का जाप करते हैं, उन्हें ही ईश्वर ग्रहों की स्थिति का सही आकलन करने वाला बनाता है. ऐसे लोग ही ज्योतिष विद्वान बन पाते हैं. प्रातः नित्य कर्म स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद घर के मंदिर के सामने सुखासन अथवा पद्मासन की मुद्रा में बैठकर जाप करना चाहिए. एक बात ध्यान रखिए कि जाप करते समय उच्चारण के होठ हिलते रहने चाहिए, किंतु आवाज इतनी धीमी निकालनी चाहिए कि पास में बैठा व्यक्ति भी न सुन पाए. माला जप और मंत्रोच्चार के साथ इस तरह की भावना की जाए कि हम निरंतर पवित्र हो रहे हैं. दुर्बुद्धि के स्थान पर सद्बुद्धि का संचार हो रहा है.

All

तो यहाँ से Manoj Muntashir ने कॉपी किए Adipurush के ये डायलॉग, लेकिन पकड़े गए !

पिछले शुक्रवार को प्रभास, सैफ अली खान, और कृति सेनन की फिल्म ‘Adipurush’ ने सिनेमाघरों में रिलीज की थी। अब इससे एक हफ्ता भी गुजर चुका है, लेकिन फिल्म अब तक विवादों से बच नहीं पाई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स के बारे में बहुत हलचल है। लोग इसे नकारात्मक रिव्यू दे रहे हैं। इसके साथ ही कई बड़े स्टार्स ने भी ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं की तारीफ पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान, सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने एक पुराना वीडियो साझा करके मनोज मुंतशिर को ट्रोल किया है। आखिर कुमार विश्वास ने क्या कहा था?ऐसे में अब हम आपको बताते हैं कि कुमार विश्वास ने क्या कहा था। कुमार का ये वीडियो किसी कॉलेज इवेंट का है, जहां वो कह रहे हैं, ‘एमबीए सिखाता है कि आप मिनिमम इनपुट से मैक्सीमम आउटपुट निकालिए। हनुमान इसका अच्छा उदाहरण हैं। भगवान राम ने उन्हें भेजा कि जाओ लंका में, मेरा विजिटिंग कार्ड देकर आओ। उनकी पूंछ पर कपड़ा बांधा गया। कपड़ा किसका था रावण का, मिट्टी का तेल किसका था? जली किसकी?’ पहले भी लगा है आरोपबता दें, इस पर अब तक कुमार विश्वास की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं मनोज मुंतशिर पर ऐसे आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। उन पर इस रह के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। उनकी एक किताब ‘मेरी फतरत है मस्ताना’ मार्केट में आई थी, जिसके बाद भी उनका विरोध हुआ था और कहा गया था कि इसमें लिखी एक कविता के कुछ अंश कॉपी किए गए हैं।

All

झोपड़पट्टी के सामने Michael Jackson जैसा डांस करने लगा लड़का, गांव की लड़कियों ने भी दिखाए धांसू मूव्स

Michael Jackson : भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया की बदौलत हर कोने से लोग दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. इंटरनेट लोगों के डांस, सिंगिंग और अन्य टैलेंट दिखाने वाले वीडियो से भरा पड़ा है. हालांकि, माइकल जैक्सन की तरह नाचते युवाओं का यह वीडियो आज आपके द्वारा देखे गए सबसे अच्छे वीडियो में से एक है. माइकल जैक्सन के गाने ‘डेंजरस’ पर डांस करते लड़के के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इंटरनेट उनके डांस मूव्स और सुपर कोरियोग्राफी से बेहद प्रभावित है. माइकल जैक्सन की तरह डांस करने वाला लड़का फिर हुआ वायरलमाना जाता है कि वह लड़का कोई और नहीं बल्कि बाबा जैक्सन हैं, जिन्होंने माइकल जैक्सन के डांस मूव्स को बहुत आसानी से कॉपी करने के लिए लोकप्रियता हासिल की थी. वह पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उनके एक वीडियो ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को प्रभावित किया. अब, बाबा जैक्सन एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसर और डांसर हैं जो इंस्टाग्राम पर अपने डांस परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर करते हैं. वीडियो में एक लड़के को माइकल जैक्सन की तरह काले और सफेद रंग का सूट पहने और लड़कियों के एक ग्रुप के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. ग्रुप माइकल जैक्सन के ‘डेंजरस’ गाने पर खूबसूरती से डांस करता है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शनवीडियो को ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा, “यह लड़का खुद माइकल जैक्सन से भी ज्यादा माइकल जैक्सन है.” ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक लाख 90 हजार बार देखा जा चुका है और यह नंबर्स अब लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं. हजारों ट्विटर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में डांस ग्रुप की प्रशंसा की. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “वह बहुत अच्छे हैं, बेदाग हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह खुशियां फैला रहे हैं और बच्चों को अपने जुनून से जोड़ रहे हैं.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ब्रॉडवे परफॉर्मेंस जितना ही अच्छा है.”

All

Vastu Tips For Basement: घर में बेसमेंट बनाना शुभ होता है या अशुभ, जानिए वास्तु से जुड़ी खास बातें

Vastu Tips For Basement: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर हिस्सा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इन हिस्सों और जगहों को लेकर कुछ नियम और टिप्स बताए गए हैं। पुराने समय में महलों और किलों में तहखाने बनाए जाते थे, जिन्हें एक खास वजह से बनाया जाता था। आज के समय में भी घर या फिर व्यावसायिक स्थानों पर बेसमेंट बनाए जाते हैं। इन्हें या तो गाड़ी पार्क करने के लिए या फिर और कई कामों के लिए उपयोग किया जाता है। जगह की कमी के कारण बेसमेंट का चलन बढ़ता ही जा रहा है। बेसमेंट बनाने में वास्तु नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए, वरना इसका बुरा प्रभाव पूरे घर पर पड़ने लगता है।