BREAKING NEWS

Cabinet Breaking: Ban on transfers lifted...! Big decision in evening cabinet meeting...Read the sequence here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Cabinet Breaking : कर्मचारियों की ट्रांसफर नीति से लेकर गांवों के नामकरण तक…साय कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय यहां सिलेसिलेवार पढ़िए

रायपुर, 04 जून। Cabinet Breaking : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य हित में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में वर्ष 2025 की ट्रांसफर नीति को मंजूरी दी गई, साथ ही कुछ ग्राम पंचायतों के नाम बदलने, युवाओं और खेल को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति मिली। 1. स्थानांतरण नीति 2025 को मंजूरी छत्तीसगढ़ शासन की नई स्थानांतरण नीति के तहत: 2. ग्राम पंचायतों के नाम परिवर्तन को मंजूरी 3. राज्य में सांस्कृतिक एवं खेल विकास की दिशा में पहल 4. युवा रत्न सम्मान योजना 5. छत्तीसगढ़ किफायती जन आवास नियम, 2025 6. प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु मापदंडों में शिथिलीकरण 7. छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30 को स्वीकृति मंत्रिपरिषद की ये बैठक छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक पारदर्शिता, सांस्कृतिक उत्थान, युवाओं के प्रोत्साहन और ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। ट्रांसफर नीति में पारदर्शिता के साथ कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में रखा गया है, वहीं नए नामकरण और योजनाओं से राज्य की सांस्कृतिक पहचान और विकास दोनों को मजबूती मिलेगी।

Big Accident in MP: A truck loaded with cement overturned on an Eco car...! 9 people died on the spot
Accident, BREAKING NEWS

Big Accident in MP : 9 लोगों की मौके पर मौत…! इको कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक…यहां देखें दर्दनाक मंजर VIDEO

झाबुआ, 04 जून। Big Accident in MP : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर इलाके में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक सीमेंट से लदी वैन पर पलट गया। इस दुर्घटना में वैन में सवार 11 लोगों में से 9 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब एक ही परिवार के लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला के अनुसार, ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था। इस दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ईको वैन में 11 लोग सवार थे, जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे-ओवरब्रिज (आरओबी) को पार करते समय सीमेंट से लदा ट्रेलर-ट्रक संतुलन खो बैठा और एक वैन पर पलट गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान ईको वैन में 11 लोग सवार थे। एसपी ने बताया कि यह सभी लोग एक ही परिवार के थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

Mahtari Vandan: Good news for those deprived of Mahtari Vandan Yojana...! Forms will be filled again from 15th August...starting from this district
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Mahtari Vandan Yojna : महतारी वंदन योजना की 16वीं किश्त जारी…दिए गए Link पर क्लिक करें…राशि आपके खाते में जमा हुई है या नहीं…यहां देखें

रायपुर, 02 जून। Mahtari Vandan Yojna : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज दो तारीख को माह जून 2025 की सोलहवीं किश्त का भुगतान जारी कर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.24 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई। 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। अब तक लगातार 16 माहों में 10433.64 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। योजना से होने वाले भुगतान एवं अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ अथवा महतारी वंदन योजना का मोबाईल ऐप भी है जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है, अर्थात् लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है।  DBT इनेबल नहीं हुई तो कहां संपर्क करें महतारी वंदन योजनांतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवायें क्योंकि उनको भुगतान किये जाने पर राशि वापस हो जा रही है तथा इस हेतु उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है। यदि किसी हितग्राही को किसी प्रकार की शिकायत हो तो इस पोर्टल में शिकायत करें ऑप्शन में जाकर अपनी समस्या ऑनलाईन दर्ज कर सकती है। आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं (Mahtari Vandan Yojna) से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

Mainpuri MMS Case: 130 pornographic videos of the son of former city president of BJP Mahila Morcha go viral... Listen to what his wife said in the video
BREAKING NEWS, Politics

Mainpuri MMS Case : BJP महिला मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष के बेटे का 130 अश्लील वीडियो वायरल…सुनिए पत्नी ने क्या कहा VIDEO

मैनपुरी, 02 जून। Mainpuri MMS Case : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष सीमा गुप्ता के बेटे शुभम गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि शुभम ने शादी के बाद भी अन्य महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उन संबंधों के वीडियो जानबूझकर उसे दिखाए। पत्नी का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो शुभम ने उसे धमकाया और कहा कि उसकी मां भाजपा नेता हैं, इसलिए कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उसने यह भी आरोप लगाया कि शुभम ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, यहां तक कि एक बार सिगरेट से जलाया। इस मामले में पुलिस ने शुभम, उसकी मां और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पत्नी ने परिवार और पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज वायरल वीडियो में दिख रही दूसरी महिला ने भी शुभम की पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि बिना उसकी अनुमति के वीडियो वायरल किए गए और उसकी निजता का उल्लंघन हुआ। अब यह मामला दो पक्षीय हो गया है। शुभम गुप्ता मैनपुरी शहर में स्थित एक प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार के मालिक का छोटा भाई है। उसका परिवार शहर के प्रतिष्ठित और राजनीतिक रूप से सक्रिय परिवारों में गिना जाता है। उसकी मां भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा संगठन ने खुद को इस नेत्री से अलग कर लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महिला नेत्री अब भाजपा में नहीं हैं और उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला गंभीर है और पुलिस द्वारा दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रशासन जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी ने किया नेत्री से किनारा इस पूरे मामले में अब दो पक्ष सामने आ गए हैं- एक ओर शुभम की पत्नी के गंभीर आरोप और दूसरी ओर वीडियो में दिख रही महिला की शिकायत। पुलिस ने दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। शुभम गुप्ता मैनपुरी शहर के एक मशहूर मिष्ठान भंडार के मालिक का छोटा भाई है और उसका परिवार सामाजिक और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माना जाता है। उसकी मां भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं। हालांकि, जब यह मामला सार्वजनिक हुआ तो भाजपा संगठन ने खुद को इस पूरे प्रकरण से और संबंधित नेत्री से किनारा कर लिया। वायरल हुआ वीडियो और दूसरा मुकदमा मामला यहीं नहीं रुका। जब शुभम के अश्लील वीडियो वायरल (Mainpuri MMS Case) हुए, तो उसमें दिख रही दूसरी महिला ने भी मोर्चा खोल दिया। उसने शुभम की पत्नी और उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि बिना उसकी अनुमति के वीडियो वायरल किए गए और उसकी निजता का उल्लंघन हुआ। महिला का आरोप है कि शुभम की पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने उसका वीडियो वायरल किया है। अब यह मामला दो तरफा हो चुका है। एक ओर शुभम की पत्नी का आरोप, दूसरी ओर वीडियो में दिख रही महिला की शिकायत। पुलिस ने दोनों मुकदमों को दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया जारी है।

Prostitution Racket: Prostitution racket busted in Raipur...! 4 accused including a female broker arrested... 14 objectionable items, new and used, seized... Watch the video here
BREAKING NEWS, Crime

Prostitution Racket : रायपुर में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़…! महिला दलाल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार…नए और उपयोग किए गए 14 आपत्तिजनक समान जब्त…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 01 जून। Prostitution Racket : रायपुर पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला दलाल भी शामिल है। यह कार्रवाई अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत की गई है। मुख्य आरोपी रूषा खरे, जो सरसीवा थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, बिलाईगढ़ की निवासी हैं, को इटालिया हाउस, भाटागांव स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ₹1500 नकद, उपयोग किए गए और नए कंडोम बरामद हुए। इसके अलावा, अन्य आरोपियों में धनेश्वरी मरकाम (34 वर्ष), बिंदिया सिधार (20 वर्ष), सीताबाई बरेठ (37 वर्ष) और अन्य शामिल हैं। इन सभी ने स्वीकार किया कि आरोपिया रूषा खरे उन्हें काम दिलाने और अधिक पैसे मिलने का लालच देकर रायपुर लाकर देह व्यापार में शामिल कर रही थी। रेड के दौरान पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से 1500 रुपये नगद, नए और उपयोग किए गए 14 कंडोम जब्त किए। इस पूरे मामले में अआरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रूषा खरे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने इटालिया हाउस में छापेमारी की। पांईटर को ₹1500 देकर भेजा गया, जिसने महिला दलाल उषा खरे से मुलाकात की और तीन लड़कियों की फोटो दिखाई। सौदा तय होने के बाद, पांईटर ने बाहर खड़ी पुलिस को इशारे से बुलाया। पुलिस के अंदर आते ही लड़कियां भागने लगीं, जिन्हें महिला पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि उन्हें काम दिलाने के नाम पर रायपुर लाकर देह व्यापार में शामिल किया गया था। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान रक्षक योगिता मिश्रा, महिला आरक्षक कावेरी चक्रवर्ती, आरक्षक नरेश क्षत्रिय, भुनेश्वर ठाकुर, अनिल चंद्राकर, सुनील शुक्ला, जितेंद्र साहू और कमलेश मांडवी की महत्वपूर्ण (Prostitution Racket) भूमिका रही।

Liquor Scam Accused: Liquor scam breaking...! Absconding businessman accused Vijay Bhatia arrested from Delhi for a long time... ACB bringing him to Raipur
BREAKING NEWS, Raipur

Liquor Scam Accused : शराब घोटाला ब्रेकिंग…! लंबे समय से फरार कारोबारी आरोपी विजय भाटिया को दिल्ली से किया गिरफ्तार…ACB ला रही रायपुर

रायपुर, 01 जून। Liquor Scam Accused : काफी समय से फरार चल रहे शराब घोटाले के आरोपी और पूर्व सरकार से जुड़े प्रभावशाली कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पूर्व में भिलाई निवासी रहा है। सूत्रों के अनुसार, अंदरूनी सूत्र की मुखबिरी के चलते विजय भाटिया के ठिकाने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर एसीबी (ACB) की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल विजय भाटिया को हवाई मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विजय भाटिया पर शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है।

Price of LPG Cylinder: Big Breaking...Reduction in LPG cylinder prices...! Air travel also cheaper...See the list here
BREAKING NEWS

Price of LPG Cylinder : बिग ब्रेकिंग…LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी…! हवाई यात्रा भी सस्ती…यहां देखें List

नई दिल्ली, 01 जून। Price of LPG Cylinder : आज, 1 जून 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं, जो आम आदमी से लेकर कारोबारियों तक को राहत देंगे। इन बदलावों से आम जनता और व्यवसायों को राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ नियमों पर आपत्तियां भी उठाई गई हैं, लेकिन इनका उद्देश्य व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता लाना है। 1. कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹24 की कमी तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर (Price of LPG Cylinder) की कीमत में ₹24 की कमी की घोषणा की है। अब यह सिलेंडर ₹1,723.50 में मिलेगा, जो पहले ₹1,747.50 का था। यह कदम छोटे व्यवसायों और रेस्टोरेंट्स के लिए राहत का कारण बनेगा। वहीं दूसरी ओर कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। 2. हवाई यात्रा के ईंधन (ATF) की कीमतों में 1.5% की कमी विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) की कीमतों में 1.5% की कमी की गई है। अब यह ₹90,455.47 प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे हवाई यात्रा की लागत में कमी आने की संभावना है, जिससे टिकटों की कीमतों में भी गिरावट हो सकती है। दरअसल, ऑयल मार्केट कंपनियों ने LPG Price Cut के साथ ही हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी कटौती की है। 3. महाराष्ट्र में सहकारी हाउसिंग सोसाइटियों के लिए नए नियम लागू महाराष्ट्र सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 के तहत नए नियम लागू किए गए हैं। इनमें मेंटेनेंस शुल्क की समान दर, ऑनलाइन बैठकों की कानूनी मान्यता, और पुनर्विकास प्रक्रियाओं में सुधार जैसे प्रावधान शामिल हैं। हालांकि, कुछ सोसाइटियों ने इन नियमों पर आपत्ति जताई है, लेकिन इनका उद्देश्य संचालन में पारदर्शिता और मानकीकरण लाना है। 4. डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी दिन मंगलवार और गुरुवार तक सीमित भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी दिन को मंगलवार और गुरुवार तक सीमित कर दिया है। यह कदम निवेशकों की सुरक्षा और बाजार की स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। इससे अत्यधिक सट्टेबाजी को नियंत्रित किया जा सकेगा। 5. महाराष्ट्र में सहकारी हाउसिंग सोसाइटियों के लिए नए नियम लागू महाराष्ट्र सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 के तहत नए नियम लागू किए गए हैं। इनमें मेंटेनेंस शुल्क की समान दर, ऑनलाइन बैठकों की कानूनी मान्यता, और पुनर्विकास प्रक्रियाओं में सुधार जैसे प्रावधान शामिल हैं। हालांकि, कुछ सोसाइटियों ने इन नियमों पर आपत्ति जताई है, लेकिन इनका उद्देश्य संचालन में पारदर्शिता और मानकीकरण लाना है। 6. Mutual Fund का नियम में बदलाव जून महीने के पहले दिन से म्यूचुअल फंड से जुड़ा एक नियम भी बदलने (Mutual Fund Rule Change) जा रहा है। बता दें कि मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है और यह 1 जून से प्रभावी होने वाला है। अब से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा। इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे। 7. EPFO 3.0 रोलआउट  सरकार ईपीएफओ का नया वर्जन EOFO 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है और इसे जून में ही पेश किए जाने की तैयारी है। इसके लॉन्‍च होने के बाद आपका पीएफ क्‍लेम (PF Claim) बहुत ही आसान होने वाला है और इसके साथ ही अब ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम मशीन (ATM) और यूपीआई (UPI) के जरिए पीएफ के पैसों की निकासी करने में भी सक्षम होंगे। इसके लॉन्‍च होने के बाद देश के 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 8. Credit Card से जुड़े नियम बात करें,स पांचवें बड़े बदलाव के बारे में तो ये क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आज 1 जून 2025 से आपके लिए नियम बदल रहे हैं। बैंक वेबसाइट के मुताबिक, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है। ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकती है। इसके अलावा पहली तारीख से बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है। इसे फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है। 9. आधार कार्ड सहित इनमें भी बड़े बदलाव लागू June 2025 का महीना आधार कार्ड यूजर्स से लेकर एफडी निवेशकों के लिए भी खास है। इस महीने होने वाले अन्य बदलावों पर बात करें, तो UIDAI द्वारा आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन (Free Aadhaar Update Deadline) इसकी महीने की 14 तारीख को खत्म हो रही है और फिर इस काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क चुकाना होगा। इसके अलावा कई बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में (Price of LPG Cylinder) बदलाव कर सकते हैं, क्‍योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाया है। तो वहीं UPI को लेकर NPCI ने नया नियम लागू कर रही है, जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ ‘Ultimate Beneficiary’ यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू हो सकता है।

Chattisgarh Coal Scam: Ranu-Soumya-Sameer released from jail under 6 strict conditions... All three banned from staying and appearing in Chhattisgarh... Who stayed in jail for how many days... See everything here pointwise
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Chattisgarh Coal Scam : रानू-सौम्या-समीर 6 सख्त शर्तों के साथ जेल से रिहा…तीनों को छत्तीसगढ़ में रुकने और दिखने पर लगाई पाबंदी…कौन कितने दिन जेल में रहा…यहां सबकुछ बिंदुवार देखें

रायपुर, 31 मई। Chattisgarh Coal Scam : छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लेकिन कड़ी शर्तों के साथ जमानत मिली। हालांकि, सूर्यकांत और 3 अन्य को जेल में ही रहना होगा क्योंकि उन्हें डीएमएफ घोटाले में जमानत नहीं मिली। जमानत पर रिहा होने के बाद सभी आरोपियों को छत्तीसगढ़ छोड़ना होगा, लेकिन जीएडी, कोर्ट और अन्य जांच एजेंसियों को दूसरे राज्य का पता देना अनिवार्य होगा और उसी पते पर रहना भी अनिवार्य होगा, अन्यथा जमानत खारिज हो सकती है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला परिवहन घोटाले में फंसे वरिष्ठ अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत पाने वालों में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, रजनीकांत तिवारी, वीरेन्द्र जायसवाल और संदीप नायक शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने इन सभी को सशर्त राहत देते हुए रिहा करने का आदेश दिया। ये सभी आरोपी करीब डेढ़ से दो साल (Chattisgarh Coal Scam) से अधिक समय से जेल में बंद थे। बिंदुवार जमानत की प्रमुख शर्तें कौन कितने दिन जेल में रहा सौम्या चौरसिया 2 साल 5 महीने 29 दिन जेल में रहीं।रानू साहू 1 साल 10 महीने 9 दिन जेल में रहीं।IAS समीर बिश्नोई 2 साल 7 महीने 18 दिन जेल में रहे।

Call Me Services: Health organizations protest against 'Call Me Services' in Ambedkar Hospital…! Demand to cancel the contract… watch the video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Call Me Services : अंबेडकर अस्पताल में ‘कॉल मी सर्विसेस’ के खिलाफ स्वास्थ्य संगठनों का विरोध…! ठेका निरस्त करने की मांग…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 30 मई। Call Me Services : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में कार्यरत कॉल मी सर्विसेस कंपनी के खिलाफ स्वास्थ्य संगठनों में आक्रोश फूट पड़ा है। संगठन महिला स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार, शोषण और अश्लील वीडियो बनाए जाने के गंभीर आरोपों को लेकर लामबंद हो गए हैं। आरोप है कि कंपनी का सुपरवाइजर पहले भी तीन बार जेल जा चुका है। प्रदर्शनकारी संगठनों ने कंपनी का ठेका तुरंत निरस्त करने की मांग करते हुए अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बनाया है। इसके विरोध में वे अंबेडकर अस्पताल परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।

Out of Term Promotion: Excellence in anti-Naxal operations in Bastar...! 295 policemen got out of turn promotion...see jumbo list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Out of Term Promotion : बस्तर में नक्सल विरोधी अभियानों में उत्कृष्टता…! 295 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 30 मई। Out of Term Promotion : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में तैनात 295 पुलिसकर्मियों को नक्सल विरोधी अभियानों में उनकी बहादुरी और समर्पण के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। पुलिस मुख्यालय रायपुर से 295 पुलिसकर्मियों के संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि इन जवानों ने नक्सल अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रमोशन की श्रेणियां महिला कर्मियों को भी सम्मान इस प्रमोशन में दो महिला कांस्टेबल, रेशमा कश्यप और सुनैना ठाकुर, को भी शामिल किया गया है। यह पहली बार है जब बस्तर क्षेत्र में महिला कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है, जो उनके साहस और समर्पण को दर्शाता है। मुख्यमंत्री की पहल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान में इन कर्मियों की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और सुरक्षा बलों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। नक्सलियों के लिए चेतावनी बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (Out of Term Promotion) पी. सुंदरराज ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि नक्सल आंदोलन अब कमजोर हो चुका है और नक्सलियों के पास कोई दिशा नहीं बची है। यहां देखें जंबो List