Chhattisgarh

Nautapa 2025 from Today : Be careful...! Nautapa starts from today... see the list here
Chhattisgarh

Nautapa 2025 from Today : सावधान…! आज से नौतपा शुरू…यहां देखें List

रायपुर, 25 मई। Nautapa 2025 from Today : आज, 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है, जो 8 जून तक चलेगा। यह वह समय है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और पृथ्वी के सबसे करीब होते हैं, जिससे गर्मी अपने चरम पर होती है। ऐसे में यह अवधि सूर्य देव की पूजा और आराधना के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। वैसे तो नौतपा के शुरुआती 9 दिन सबसे गरम होते हैं, लेकिन ये 15 दिन की अवधि होती है, जिसमें सबसे अधिक भीषण गर्मी पड़ती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये नक्षत्र 15 दिन तक रहता है। पर शुरू के 9 दिन नौतपा कहलाते हैं। इन दिनों में तापमान बहुत ज्यादा होता है। नौतपा न केवल प्रकृति के ताप का संकेत है, बल्कि यह शरीर, मन और पर्यावरण को शुद्ध करने का काल भी माना गया है। धर्मशास्त्रों के अनुसार इस समय की गई तपस्या, सेवा और दान अत्यंत फलदायी होते हैं। नौतपा में सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय नौतपा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें नौतपा के दौरान सावधानियां नौतपा (Nautapa 2025 from Today) के 9 दिनों में सूर्य देव की पूजा और आराधना से जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। इन उपायों को अपनाकर आप सूर्य देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

Pre-Monsoon Entry: Pre-monsoon knocks in Chhattisgarh...! Danger of lightning across the state... See here where yellow alert has been issued
Chhattisgarh

Pre-Monsoon Entry : छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक…! प्रदेशभर में बिजली गिरने का खतरा…यहां देखें कहां-कहां जारी किया गया है येलो अलर्ट

रायपुर, 24 मई। Pre-Monsoon Entry : छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में प्री-मानसून की एंट्री हो चुकी है, जिससे राहत के साथ-साथ खतरे की घंटी भी बज चुकी है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए आगामी 7 दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्री-मानसून के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं आम होती हैं, लेकिन थोड़ी सी सतर्कता से जान-माल के नुकसान को रोका जा सकता है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट मोड पर रहते हुए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहकर ही खुद और परिवार को सुरक्षित रखें। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 23 मई को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन आने वाले दिनों में तेज गर्जना, आंधी और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। खासकर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, महासमुंद और अंबिकापुर समेत कई जिलों में यह असर अधिक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की चेतावनी प्री-मानसून की शुरुआत भले ही गर्मी से राहत दे रही हो, लेकिन इस दौरान सावधानी बरतना भी जरूरी है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर हैं। आमजन के लिए जरूरी सावधानियां

CG School Yuktiyuktkaran : Merger of schools with low student numbers...! See the list of merged schools here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IPS Breaking : केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के 11 नए पदों को दी मंजूरी…! अधिसूचना जारी यहां देखें

रायपुर, 23 मई। IPS Breaking : छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के लिए 11 नए पदों की मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार ने इन अतिरिक्त पदों की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे राज्य में पुलिस प्रशासन को और सुदृढ़ किया जाएगा। कैडर में वृद्धि की मुख्य बातें: कैडर में पदोन्नति और भर्ती इससे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पहले की तुलना में अधिक प्रमोशन के अवसर मिलेंगे। साइबर क्राइम और SIA विभागों की सृजन नए कैडर में विशेष ध्यान साइबर अपराध और राज्य जांच एजेंसी (SIA) जैसे आधुनिक अपराधों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण विभागों की स्थापना पर दिया गया है। यह कदम राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों और जटिल जांच मामलों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उठाया गया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार इन नए पदों के लिए नियुक्तियों की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करेगी, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे। केंद्र सरकार (IPS Breaking) की इस पहल से राज्य में पुलिस बल को मजबूती मिलेगी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। अधिसूचना जारी होने के बाद, राज्य सरकार इन नए पदों के लिए नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगी।

Chhattisgarh

Martyr Tribute Raipur Mana Camp : मिट्टी में मिला मगर अमर हो गया”…माना कैंप रायपुर में शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि…

रायपुर, 22 मई| Martyr Tribute Raipur Mana Camp : देश की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद जवान को आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना कैंप में अंतिम सलामी दी गई। भारी संख्या में मौजूद आम नागरिकों, जवानों और अधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि के स्वर और मौन की गूंज गौरव और ग़म के मिले-जुले माहौल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ वीर को अंतिम विदाई दी (Martyr Tribute Raipur Mana Camp)गई। माना कैंप के मैदान में तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देख हर आंख नम हो गई। “एक जवान मरता नहीं, अमर हो जाता है”, ये भावना वहां मौजूद हर व्यक्ति के हृदय में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कौन थे शहीद जवान? (यहाँ आप जवान का नाम, बटालियन, और शहादत से जुड़ी जानकारी जोड़ सकते हैं यदि आपको उपलब्ध हो। मैं इसमें मदद कर सकता (Martyr Tribute Raipur Mana Camp)हूँ यदि आप डेटा दें।) जनता की आवाज़: “उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा” स्थानिय लोगों और सैन्य अधिकारियों ने कहा कि “शहीद जवान का बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। उन्होंने जो किया है, वो हर भारतवासी के गर्व का विषय है।”

Deputy Chief Minister Vijay Sharma handed over the charge of Chairman of Minority Commission to Amarjeet Chhabra
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Deputy Chief Minister विजय शर्मा ने अमरजीत छाबड़ा को सौंपा अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन का कार्यभार

रायपुर, 22 मई। Deputy Chief Minister ने शुक्रवार को अमरजीत छाबड़ा को छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “कुछ पद ऐसे होते हैं जो व्यक्ति को सुशोभित करते हैं, लेकिन अमरजीत छाबड़ा जैसे कर्मठ और समर्पित व्यक्ति से यह पद और भी प्रतिष्ठित होगा।” अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद, अमरजीत छाबड़ा ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक नए हॉस्टल का उद्घाटन भी किया। यह हॉस्टल विशेष रूप से छात्रों और युवाओं के लिए बनाया गया है, ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस पहल से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शिक्षा और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और इसके सफल कार्यान्वयन की शुभकामनाएं दीं।

New Initiatives in ECI: Election Commission of India started 18 new initiatives...! See here
Chhattisgarh

New Initiatives in ECI : भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू की 18 नई पहलें…! यहां देखें

रायपुर, 22 मई। New Initiatives in ECI : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने देश में निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए पिछले तीन महीनों में 18 नई पहलें शुरू की हैं। इन पहलों में मतदान की सुविधा, राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी, प्रक्रियागत सुधार, और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल हैं। मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई नए दिशा-निर्देशों के तहत, एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, ऊंची इमारतों और कालोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि मतदाताओं को मतदान में कोई कठिनाई न हो। मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (RGI) डेटाबेस से सीधे प्राप्त किया जाएगा और सत्यापन के बाद अद्यतनीकरण किया जाएगा। इससे मतदाता सूची की सटीकता में वृद्धि होगी। राजनीतिक दलों की भागीदारी बढ़ाई गई निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर 4719 बैठकें आयोजित की हैं। इन बैठकों में 28 हजार से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म निर्वाचन आयोग ने ECINET नामक एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो 40 से अधिक मौजूदा ऐप्स को एकीकृत करेगा। इससे मतदाता, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दल और नागरिक समाज के सदस्य सभी चुनाव संबंधित सेवाओं तक एक ही स्थान से पहुंच सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य उपयोगकर्ता अनुभव को सरल बनाना और डेटा की सटीकता सुनिश्चित करना है। निर्वाचन कार्मिकों का सशक्तिकरण निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन कार्मिकों की क्षमता निर्माण के लिए बीएलओ (Booth Level Officers) को मानक फोटो पहचान पत्र प्रदान किए हैं और आईआईआईडीईएम (IIIDEM) में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। अब तक 3000 से अधिक बूथ स्तर पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, और अगले कुछ वर्षों में एक लाख से अधिक बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। ई-ऑफिस प्रणाली का कार्यान्वयन नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग (New Initiatives in ECI) के मुख्यालय में कार्यों में बेहतरी और कसावट के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू की गई है, साथ ही ई-ऑफिस प्रणाली का कार्यान्वयन भी शुरू हो चुका है। इससे कार्यालय कार्यों की दक्षता और पारदर्शिता में वृद्धि होगी। इन पहलों के माध्यम से निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन सुधारों से मतदाता, राजनीतिक दल और निर्वाचन अधिकारी सभी को लाभ होगा और लोकतंत्र की मजबूती में योगदान मिलेगा।

Protest Five Day Weekend: Federation strongly objects to the possible decision of the state government...! Opposition to ending the 5-day work week
Chhattisgarh

Protest Five Day Weekend : राज्य सरकार के संभावित निर्णय पर फेडरेशन की कड़ी आपत्ति…! 5 दिवसीय कार्य सप्ताह को समाप्त करने का विरोध

रायपुर, 22 मई। Protest Five Day Weekend : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने राज्य सरकार द्वारा सप्ताह में पांच कार्य दिवसों की कार्य संस्कृति को समाप्त कर छह दिवसीय कार्य प्रणाली लागू करने की संभावनाओं का तीव्र विरोध किया है। यह भी पढ़ें : Five Day Weekend : छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार में लागू 5 डे वीक खत्म…! इस विभाग से शुरुआत…यहां देखें आदेश Copy फेडरेशन का विरोध फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सप्ताह में पांच कार्य दिवसों की व्यवस्था कर्मचारियों और आम जनता दोनों के हित में लागू की गई थी। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने घरेलू कार्यों और पारिवारिक दायित्वों को निभाने का अवसर मिला। उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना अनुचित है कि पांच दिवसीय कार्य प्रणाली से कार्य प्रभावित हो रहा है, क्योंकि कर्मचारी देर रात तक कार्य करते हैं और विधानसभाओं के सत्रों और वर्षांत में अवकाश के दिनों में भी आठ-आठ घंटे से अधिक कार्य करते हैं। रिक्त पदों की स्थिति वर्तमान में राज्य के विभिन्न कैडरों में केवल 60% पद ही भरे हुए हैं, और यही 60% कार्मिक समस्त शासकीय योजनाओं का 100% कार्यभार वहन कर रहे हैं। नवा रायपुर सहित अन्य कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवक प्रातः 10:00 बजे कार्यालय पहुंचते हैं, और उन्हें नियमानुसार सायं 5:30 बजे तक कार्यालय छोड़ देना चाहिए, किंतु इसके उपरांत भी मंत्रालय, संचालनालय एवं अन्य कार्यालयों में देर रात तक कार्य करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को देखा जा सकता है। फेडरेशन की मांग फेडरेशन ने सरकार से यह मांग की है कि शासकीय सेवकों पर बंधुआ मजदूरों की भांति अतिरिक्त कार्यभार डालने की बजाय नियमित भर्ती कर रिक्त पदों की पूर्ति की जाए, जिससे कार्यों का निष्पादन अधिक प्रभावी रूप से हो सके। फेडरेशन ने यह भी कहा कि वर्तमान में भारत सरकार एवं अधिकांश राज्यों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य में इस व्यवस्था को केवल ‘प्रोपेगंडा’ के आधार पर समाप्त करना एक अत्यंत संवेदनहीन एवं कर्मचारी विरोधी कदम होगा। फेडरेशन (Protest Five Day Weekend) का यह स्पष्ट कहना है कि कर्मचारियों की कार्य संस्कृति में बदलाव से पहले उनके हितों और कार्य की गुणवत्ता पर विचार किया जाना चाहिए। फेडरेशन ने सरकार से अपील की है कि कर्मचारियों की कार्य संस्कृति में बदलाव से पहले उनके हितों और कार्य की गुणवत्ता पर विचार किया जाए।

Amrit Bharat Station Scheme: Inauguration of 103 redeveloped railway stations across the country...Chhattisgarh gets the gift of 5 Amrit stations...see list here
Chhattisgarh

Amrit Bharat Station Scheme : देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन…छत्तीसगढ़ को मिली 5 अमृत स्टेशनों की सौगात…यहां देखें List

रायपुर, 22 मई। Amrit Bharat Station Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख स्टेशनों का भी समावेश है। इन रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यह भारतीय रेलवे के विकास की नई संस्कृति है, जिसमें चयनित रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का समावेश प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर, रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में 6.29 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन और आधुनिकीकरण कार्य किए गए हैं। इसमें सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, चौड़ीकरण, 3900 वर्गमीटर सड़क, 3677 वर्गमीटर पर पार्किंग व्यवस्था, द्वितीय श्रेणी और उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष, छायादार प्लेटफार्म शेड, आधुनिक शौचालय, वॉटर फाउंटेन, सीसीटीवी कैमरे, रैम्प, टैक्टाइल टाइल्स, स्टेनलेस स्टील रेलिंग, स्ट्रीट लाइट्स, हाई मास्ट लाइट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, स्टेशन परिसर में सरगुजा की प्रसिद्ध सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि यह विकास कार्य स्थानीय यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र में पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना है और अमृत काल के तहत रेलवे स्टेशन का लगातार विकास किया जा रहा है। अन्य प्रमुख स्टेशनों की जानकारी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत इन स्टेशनों के आधुनिकीकरण से छत्तीसगढ़ में रेलवे यात्रा का अनुभव बेहतर होगा और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

Raipur NHMMI Hospital's license suspended... Fine imposed in the case of Bharti Devi Khemani's death in air ambulance... Cancellation notice issued
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Raipur NHMMI हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित…एयर एम्बुलेंस में भारती देवी खेमानी की मृत्यु के मामले में जुर्माना…निरस्तीकरण नोटिस जारी

रायपुर, 22 मई। Raipur NHMMI छत्तीसगढ़ के कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर NHMMI हॉस्पिटल, लालपुर का अनुज्ञा पत्र (लायसेंस) निलंबित करते हुए जुर्माना और निरस्तीकरण नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई 12 सितंबर 2024 को एयर एम्बुलेंस में भारती देवी खेमानी की मृत्यु के मामले में की गई है। मामला क्या था? मृतक भारती देवी खेमानी को 2 सितंबर 2024 को NHMMI अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद अस्पताल ने उन्हें हैदराबाद रेफर किया और एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की। परिवार से 8 लाख रुपये की अतिरिक्त वसूली की गई, जबकि एयर एम्बुलेंस में आवश्यक चिकित्सा उपकरण और डॉक्टर की उपस्थिति नहीं थी। रायपुर एयरपोर्ट पर ऑक्सीजन सप्लाई में समस्या के कारण मरीज की हालत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह लापरवाही और अवैध वसूली का मामला है। पीड़ित भारती के पति और 2 बच्चों ने इस अस्पताल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने और राज्य सरकार को मामले से अवगत कराया था।  जांच और कार्रवाई जांच कमेटी ने पाया कि अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग होम एक्ट की धारा 9(1) और अनुसूची 1 के प्रावधानों का उल्लंघन किया। अस्पताल ने बिना डॉक्टर के एयर एम्बुलेंस में मरीज को भेजा, जो कि एक्ट के तहत गंभीर लापरवाही मानी जाती है। इसलिए कलेक्टर ने अस्पताल का अनुज्ञा पत्र निलंबित करते हुए 30 दिनों का निरस्तीकरण नोटिस जारी किया है। जुर्माना और भुगतान प्रक्रिया Raipur NHMMI अस्पताल पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी।