Crime

Rain in CG: There will be relief from the indifference of rain…Thunderstorm alert in these areas
Crime

Barish Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय…इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो-आरेंज अलर्ट…देखें चार्ट

रायपुर 26 जुलाई। Barish Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी अगले 2-3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना है। आपको बता दें, अगले 24 घंटे के दौरान, बस्तर के कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। बस्तर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुकमा व बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 27 जुलाई के लिए छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं वहीं गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और कांकेर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश में आगामी दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है। अतः तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें।

PM in CG: Congress asked 21 questions before Prime Minister's arrival tomorrow.
Crime

PM in CG : प्रधानमंत्री का आगमन कल…आने से पहले कांग्रेस ने पूछे ये 21 सवाल…

रायपुर, 6 जुलाई। PM in CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री से 21 सवाल पूछे हैं। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, अजय साहू, ऋषभ चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित थे। शुक्ला ने कहा कि 9 साल का रिकार्ड है प्रधानमंत्री मोदी जी सवालों के उत्तर तो नहीं देते है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हम प्रधानमंत्री से इन सवालों को पूछना चाहते है। 2014 में देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया था लेकिन आपका कार्यकाल देश का सबसे बदहाल शासनकाल साबित हुआ। देश की अर्थव्यवस्था तबाह है बेरोजगारी चरम पर है, संस्थागत भ्रष्टाचार से सरकारी तंत्र कमजोर हो गया। देश की जनता को आप से इन सवालो के जवाब की अपेक्षा है। 1. 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई? 2. 7 नवंबर 2013 को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था हरेक खाते में 15 लाख आयेंगे। 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे? 3. 9 साल में विदेश से कितना कालाधन वापस आया?4 दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा?5. किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा? 6 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?7 उज्जवला के हितग्राहियों के सिलेंडर कब भरेंगे? 8 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? 9 अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर आप चुप क्यों है? 10 चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है? प्रधानमंत्री जी लाल आंख कब दिखायेंगे? 11 मणीपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है? 12 मणीपुर चुनाव के लिये हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी उसकी जांच कब करायेगी केंद्र सरकार? 13 पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 14 आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 15 छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोल का आबंटन कब होगा? 16 देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा? 17 राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा? 18 देश में प्रस्तावित रामायण सर्किट से छत्तीसगढ़ को क्यो अलग रखा गया है। 19 छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र से लंबित देनदारी विभिन्न विभागो की 55000 करोड की राशि कब तक मिलेगी? 20 छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलो के खर्च राज्य सरकार को (11000 करोड़ लगभग) माफ कब करेंगे? 21 झीरम नरसंहार की फाइल एन.आई.ए. राज्य सरकार (PM in CG) द्वारा गठित एस.आई.टी. को क्यों नहीं वापस कर रही है?

Crime, Raipur

ड्रीम इंडिया स्कूल बंद होने पर पालकों ने घेरा DEO कार्यालय

रायपुर. बगैर सूचना के अचानक ड्रीम इंडिया स्कूल को बंद करने से पालकों में आक्रोश है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पढ़ने वाले 910 बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है. स्कूल बंद होने पर पालक और बच्चों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर का घेराव किया. आरटीई के तहत बच्चों के ट्रांसफर का प्रावधान नहीं है. शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है. ऐसे में अब पालकों ने सवाल उठाया है कि उनके बच्चे अब कहां पढ़ाई करेंगे? आपको बता दें कि ड्रीम इंडिया स्कूल की बिल्डिंग में उसी व्यवस्था के साथ क्यूरो स्कूल संचालित हो रहा है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : DEOतीन अलग अलग ब्रांच को बंद किया गया है, जिससे 910 बच्चे शिक्षा से वंचित हुए हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, स्कूल बंद होने की कोई सूचना नहीं दी गई है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्चों का साल खराब न हो, इसके लिए पहले ऑप्शन उनको नियमानुसार सरकारी स्कूल का दिया जाएगा.

Crime, Raipur

सावधान! बिना फिटनेस और TAX के अब सड़कों से गुजरना पड़ेगा मंहगा

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार अब बिना फिटनेस, टैक्स और बिना दस्तावेज के चलने वाले वाहनों पर सख्ती करने की तैयारी में है. प्रदेश के विभिन्न मार्ग में अब एएनपीआर ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिससे कि बिना फिटनेस और बिना टैक्स वाले वाहनों के सड़को से गुजरने पर ऑटोमैटिक चालान होगा. अब इसका उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन सुविधाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो रहा हैं. मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकड़ो को देखकर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट कम करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण बिना फ़िटनेस के चलने वाली हैवी गाड़िया हैं. अनफिट गाड़ियो से होने वाली सड़क दुर्घटना कम करने के लिए प्रदेश में परिवहन विभाग की पहल पर विभिन्न मार्ग में एएनपीआर कैमरा लगाये जा रहे हैं. जो बिना फिटनेस और टैक्स के चलने वाले वाहनों को डिटेक्ट कर ऑटोमैटिक चालानी कार्रवाई करेगा. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में विभिन्न मार्ग पर चलने वाले ऐसे वाहनों का पता लगाने के लिए पहले चरण में 9 जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगाया है जो परिवहन विभाग के वाहन सॉफ्टवेर और ई डिटेक्शन सिस्टम से जुड़ा हुआ है. प्रथम चरण में इन स्थानों में शुरू किया गया है एएनपीआर ई-डिटेक्शन सिस्टम – महासमुंद बसना पदमपुर रोड, सराईपाली सारंगगढ़ रोड, जयराम नगर मस्तूरी रोड, रायपुर अभनपुर भरेंगाभाटा,पत्थल गांव अंबिकापुर रोड ,डोंगरगढ़ राजनांदगाँव रोड,रायगढ़ तेंदुवाभाटा,रायगढ़ सरिया, नगरी रोड। इसके बाद खनन और औद्योगिक क्षेत्रों से भी एएनपीआर कैमरे के मदद से डेटा एकत्र करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जल्द ही इन जगहों से गुजरने वाली गाड़ियो का रिकॉर्ड भी एएनपीआर सिस्टम के माध्यम से परिवहन विभाग को प्राप्त होने लगेगा. इस सिस्टम गाड़ियों की जानकारी को ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन (एएनपीआर ) कैमरा के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया जाएगा और जब कोई वाहन रोड से गुजरेगा तो उसकी तस्वीरें ली जाएंगी. जिस वाहन के पास कानूनी रूप से आवश्यक वैध दस्तावेज नहीं होंगे उसका रिकॉर्ड वाहन के डेटाबेस से प्राप्त कर लिया जाएगा और ई-डिटेक्शन पोर्टल द्वारा स्वचालित रूप से चालान किया जाएगा. चालान एसएमएस के माध्यम से वाहन स्वामी के मोबाइल में भेज दिया जाएगा और जब तक वाहन स्वामी के द्वारा उस चालान का भुगतान नहीं कर दिया जायेगा तब तक उस गाड़ी से संबंधित समस्त कार्य सभी आरटीओ में प्रतिबंधित रहेंगे. परिवहन सचिव एस प्रकाश द्वारा वाहन मालिकों से अपील की गई है कि सड़क में वाहन चलाने से पहले गाड़ी के समूर्ण आवश्यक दस्तावेज को अप-टू-डेट करा ले. सभी दस्तावेज पूर्ण होना स्वय और सड़क में चलने वाले अन्य सभी लोगो के सुरक्षा के लिये आवश्यक है. परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा वाहन स्वामियों से अपील की गई है कि वे फिटनेस, टैक्स, बीमा और पीयूसी के जुर्माने से बचने के लिए वाहन के दस्तावेज अप-टू-डेट रखें. सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की समिति (एससीसीओआरएस) की सिफारिश के बाद सरकार ने ई डिटेक्शन के क्रियान्वयन का नीतिगत निर्णय लिया है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट समिति के सचिव संजय मित्तल ने कुछ जिलों का दौरा किया था और राज्य में सड़क हादसों को कम करने के लिए शुरू किए गए सुधारात्मक उपायों की समीक्षा की थी. उन्होंने बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के चल रहे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिये थे. बता दें कि किसी वाहन को सड़क पर चलाने के लिए टैक्स पटाना, पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट (यदि परिवहन वाहन है तो), बीमा और सभी वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) जैसे वैध दस्तावेज होने अनिवार्य है तथा सभी वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. पर्सनल वाहनों के लिए फिटनेस और परमिट की आवश्यकता नहीं होती है. नमूना आंकड़ों के अनुसार, यह देखा गया है कि बहुत से वाहन बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे हैं. खासतौर से हेवी माल यान जिसमें फिटनेस अनिवार्य है, ऐसे वाहन भी बिना फिटनेस और बिना टैक्स के चलते पाये जाते है. ऐसे वाहनो से सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और इंश्योरेंस क्लेम में भी समस्या उत्पन्न होती है.

Crime, Raipur

इस दिन होगी छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा

रायपुर। व्यापम ने संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर के अंतर्गत होने वाले छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 30 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए 18 मई 2023 से 11 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 12 से 14 जून तक के त्रुटि सुधार के लिए मौका दिया गया था। अब इस भर्ती के लिए परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण यह परीक्षा 30 जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए वर्तमान पत्र में दिए गए जिले के आधार पर परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा।

Crime, Raipur

Raipur News: Swiggy ने की राजधानी के कई रेस्टारेंट से ठगी

रायपुर.Raipur News होटलों से खाना लेकर होम डिलीवरी करने वाली Swiggy के ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले की शिकायत राजधानी रायपुर के Girnar Restaurant के संचालक ने मौदहापारा थाना पुलिस से की है. सूत्रों के मुताबिक Swiggy द्वारा ऐसी ठगी राजधानी रायपुर के तमाम रेस्टॉरेंट संचालकों से की गई है और वे तमाम संचालक अब एक के बाद एक अपने थानाक्षेत्र में कंपनी के खिलाफ शिकायत और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है. गिरनार रेस्टॉरेंट के संचालक ने पुलिस से जो शिकायत की है उसके मुताबिक Swiggy और रेस्टारेंट के बीच जो कमीशन की डील हुई थी वो अलग थी, लेकिन कंपनी ने फर्जी हस्ताक्षर कर एक दूसरा एग्रीमेंट किया जिसमें 21% कमीशन काटा जा रहा था. रेस्टारेंट संचालक ने जब इसका हिसाब किया तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद ये पूरा मामला होटल एसोसिएसन तक पहुंचा और सभी होटल संचालकों ने इसकी जांच की, तो लगभग ऐसी तमाम ठगी सभी के साथ होने की जानकारी मिली है. हालांकि अब तक इस मामले में सिर्फ गिरनार होटल के संचालक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शिकायत में आनंद डेनियल, लक्ष्मीनंदन रेड्डी, लॉरेन चार्लेस, श्रीहर्षा मेजेटी, सुमेर जुनेजा, साहिल बरूवा के नाम से की गई है जो Bundl Technologies Private Limited के उच्च पदों पर पदस्थ बताए जा रहे है.

Crime, Raipur

राजधानी में बारिश से कई बस्तियां और कॉलोनियां जलमग्न,देखे तस्वीरें

राजधानी रायपुर में सोमवार के पूरे दिन और रातभर बारिश होती रही। इस वजह से कई जगहों पर जल जमाव हो गया। बोरियाखुर्द, गोकुलनगर, तेलीबांधा और पुरानी बस्ती के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने, पेड़ गिरने जैसी समस्याओं से लोगों को दो चार होना पड़ा। लोग पार्षदों को फोनकर नाराजगी जाहिर करते रहे। तेलीबांधा आनंद विहार और आनंद नगर में तो जरा सी बारिश कॉलोनी वालों के लिए आफतों का पहाड़ बन गई। किसी की गाड़ी डूब गई तो किसी का बेडरूम। लोगों के किचन, डायनिंग एरिया में नाली का पानी भर गया। घर में बदबूदार पानी में सोफा, फर्नीचर सब डूबा रहा। वजह थी आस-पास के कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स की मनमानी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास से गुजरने वाले पुराने नाले को पाटकर जमीन का सौदा कर दिया गया। वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने बताया कि जब लोगों के घरों में पानी भरा तो हमने निगम आयुक्त को इसकी जानकारी दी। वो भी मौके पर आए और इस संबंध में कार्रवाई की बात कही। हमने कुछ जगहों से JCB से नाला खुदवाकर पानी बाहर निकालने का प्रयास किया मगर बारिश की वजह से JCB भी दलदली मिट्‌टी में फंस रही थी। एक दो दिन और बारिश हुई तो परेशानी बढ़ेगी। कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स के खिलाफ शिकायत की है। मौलीपारा इलाके में भी दर्जनों मकान में पानी भर जाने से परेशानी हुई। घर की महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग सभी बाल्टियों से पानी बाहर फेंकते दिखे। पानी घर के भीतर घुसने की वजह से लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है। लगातार बारिश के बीच पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड गौरा गौरी चौक में बरगद का पुराना पेड़ टूटकर गिर गया। पार्षद और एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने निगम की टीम और सीएसईबी के अधिकारियों के साथ मिलकर पहल करते हुए पेड़ को हटवाया। यहां पेड़ गिरने की वजह से बिजली भी काफी देर तक उपलब्ध नहीं हो सकी। क्यों हो रहा जल भरावएक्सप्रेस वे बनने के बाद से जलभराव का संकट गहराने लगा। इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक्सप्रेस-वे से आनंद नगर की ओर अंडरग्राउंड सीवरेज बनाने का काम शुरू किया गया। चार महीने में सीवरेज बनकर तैयार होना था। बारिश से पहले काम पूरा हो जाता, लेकिन ठेकेदारों की लेटलतीफी की वजह से सीवरेज अब तक अधूरा है। इस वजह से आनंद नगर और आनंद विहार कॉलोनी इस साल भी जलमग्न हो गई है। इस इलाके में रहने वाले लोगों में जलभराव को लेकर काफी आक्रोश है। अंडरग्राउंड सीवरेज के लिए सड़क को काफी ज्यादा खोद दिया गया है। उसे नहीं भरने की वजह से सड़क धसकने की आशंका में लोग डरे हुए हैं। राजातालाब में भी पानीदो दिन की बारिश में राजातालाब और मौलीपारा भी इस साल भर गया है। राजातालाब की गलियां एक से डेढ़ फीट तक भर गई हैं। पानी लोगों के घरों के भीतर भी घुस गया। पानी गिरते जा रहा है और लोग सुबह से पानी फेंकने का काम कर रहे हैं। मौलीपारा क्षेत्र में भी पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर नाले के ऊपर टॉयलेट बना दिया गया है। इस वजह से पास में गुरुद्वारा परिसर और मौलीपारा इलाके में पानी भर गया है। क्या कह रहे महापौरमहापौर एजाज ढेबर ने कहा – जल विहार कॉलोनी की तीन दशक पुरानी समस्या दूर कर ली गई है। स्मार्ट ड्रेन बनने के बाद अब यहां पहले जैसी स्थिति नहीं रही। आनंद नगर और आनंद विहार में जलभराव के निदान के लिए अंडरग्राउंड ड्रेन बनाया जा रहा है। इसमें देरी को लेकर संबंधित अफसरों से जवाब लिया जाएगा। ठेकेदार की ओर से देरी होने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाएगा। झूठे वादे, जलभराव के लिए अफसर जिम्मेदार : मीनलनेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि पहली बारिश में ही शहर जलमग्न हो गया है। नालों की सफाई के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। गर्मी में जल संकट से जूझी जनता अब जलभराव से परेशान है। अफसरों की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। महापौर अफसरों से काम लेने में असफल हैं। महापौर-कमिश्नर को पत्र लिखकर जलभराव की समस्या पर चर्चा करने की मांग की गई है।

Crime, Raipur

रायपुर में खेला जाएगा World Cup 2023 का एक मैच?

रायपुरः World Cup 2023: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2023 और विश्वकप प्रतियोगिता का ब्रेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि आईसीसी की ओर से आज विश्वकप प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाहए आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिसए वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन शिरकत करेंगे। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि रायपुर में भी विश्वकप प्रतियोगिता का एक पूल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा। इस संबंध में ये भी जानकारी सामने आई थी कि स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से पत्र लिखकर रायपुर में एक मैच करवाने की मांग की थी। अब आज शेड्यूल जारी होने के बाद ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि रायपुर में विश्वकप का एक मैच होगा या नहीं। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण देरी हो गई। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा। इन शहरों में खेला जा सकता है मैचअगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैचभारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

Rain Alert Breaking: Rain became active… Jhamjham expected for 5 days
Crime, Raipur

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने 28 जून सुबह 8ः30 बजे तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार, बिलासपुर, रायगढ़, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के कुछ स्थानों में गरज -चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। 27 जून सुबह 8ः30 बजे तक यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोरिया, कोरबा, रायपुर, जांजगीर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव और बीजापुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 जून तक इन जिलों में अलर्टबिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कांकेर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Crime, Raipur

CG BREAKING: राजधानी के VIP रोड का बदला नाम, अब इस नए नाम से जाना जाएगा मार्ग

रायपुर। CG BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड का नाम बदल दिया गया है, इस मार्ग को अब नए नाम स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा. महापौर एजाज ढेबर ने इसकी घोषणा की है. यह फैसला एमआईसी की बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही MIC की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. नगर निगम रायपुर मुख्यालय में आज एमआईसी की बैठक हुई. यह बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 3 घंटे तक चली इस बैठक में 29 एजेंडों में चर्चा हुई. MIC की बैठक प्रस्तावों पर लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सरोना टीचिंग ग्राउंड मामले को लेकर दिशा निर्देश प्रस्ताव पास हुआ है. अवैध नल कनेक्शन को 100 रुपए देकर वैध करा सकते है. व्यवसाई कारण और रेसीडेंशल रेट को निर्धारण किया है. शहर के वीआईपी रोड को अब स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग से जाना जाएगा. सफाई कर्मचारी को 5 हजार से बढ़कर 10 हजार रूपए मिलेगा. अधिकारियों के पदोन्नति के मामले में चर्चा हुई है. जवाहर बाजार की 92 दुकानों को किराए से देने का प्रस्ताव पास किया गया है. खाली प्लाट को किराया कम करने प्रस्ताव पास हुआ है. महापौर एजाज ढेबर ने अवैध नल को लेकर कहा कि 1 लाख 90 हजार घर वैध है, जिनमें से निगम अभी 1 लाख घरों से पैसा लेगी.